Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने का अभियान और तेज होगा

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने का अभियान और तेज होगा प्रदेश के सभी प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थलों व बड़े सरकारी भवनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम 15 अक्टूबर तक शुरू करने का लक्ष्य लखनऊ: 28 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं ऐसे सरकारी भवनों जहां जनता का आवागमन अधिक होता है उन पर ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ लगाये जाने के प्रयासों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेन्टर में सम्पन्न उच्चस्तरीय बैठक में ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ शीघ्र स्थापित किये जाने के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभागों से अपेक्षा की गई है वह विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथावश्यक नये स्थलों को चिन्हित करे। शासन द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है क

पीएम किसान योजना के लाभार्थियांे को केसीसी कार्ड से आच्छादित करने के लिए चलाये जाय अभियान - जिलाधिकारी

पीएम किसान योजना के लाभार्थियांे को केसीसी कार्ड से आच्छादित करने के लिए चलाये जाय अभियान - जिलाधिकारी बहराइच 28 सितम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा लीड बैंक प्रबन्धक तथा समस्त बैंको के जिला समन्वयकों को निर्देश दिये गये है कि अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषको को अभियान चलाकर किसान के्रडिट कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जाय। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर अवशेष किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के लिए शिविर लगाये जाए जिसमें राजस्व विभाग सहित कृषि, पंचायतीराज तथा ग्राम विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। शिविरों के आयोजन के समय कोविड-19 के दृष्टिगत सभी सुरक्षा प्रोटोकाल का यथा शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन, माक्स का प्रयोग का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये। पीएम किसान लाभार्थियो की सूची के अनुसार ऐसे सभी लाभार्थियों जिनके पास केसीसी नहीं है कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क कर सरलीकरण फार्म भरवाकर सम्बन्धित बैंक शाखा में जमा कराये जहां से वे पीएम किसान

आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई

आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई   समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने श्री भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन करते हुए कहा है कि आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले भगत सिंह हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं। वे एक अध्ययनशील विचारक, लेखक भी थे। भारत में समाजवाद के वे पहले व्याख्याता थे। काकोरी काण्ड और बाद में केन्द्रीय असेम्बली में बम का धमाका करने से ब्रिटिश साम्राज्य उनके खून की प्यासी हो गई थी। 23 मार्च 1931 को उन्हें फांसी दे दी गई। भगत सिंह देश के युवाओं के लिए आज भी प्रतीक पुरूष बने हुए हैं।    प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह ने फ्रांस, आयरलैण्ड, रूस की क्रांतियों का अध्ययन कर लिया था। वे भारत माता के सच्चे क्रांतिकारी सपूत थे।  प्रदेश कार्यालय

खेल की जीवन पर्यंत सेवा के लिए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का सम्मान

खेल की जीवन पर्यंत सेवा के लिए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का सम्मान लखनऊ।  दिनांक: 28 सितम्बर, 2020 I पिछले 42 साल से खेल के प्रमोशन के लिए कार्यरत डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपना जीवन प्रदेश में खेल के विकास के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए काफी बड़ी पहल की। अपनी खेल यात्रा में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव के पद पर 25 साल और उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर 35 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।   इस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री.विराज सागर दास ने उनके सम्मान में रविवार 27 सितम्बर को होटल र्फाच्यून पार्क बीबीडी में एक सम्मान भोज का आयोजन किया। श्री विराज सागर दास ने अपने बधाई संदेश में खेल में योगदान के लिए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय के निष्काम खेल जगत की सेवा की सराहना की।   सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव श्री राजीव मेहता ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को बधाई दी और कहा कि आपका जीवनं खेल के विकास के लिए समर्पित

किसान आयोग के गठन, नारी सुरक्षा को मुद्दा बनायेगी हिन्दू महासभा

किसान आयोग के गठन, नारी सुरक्षा को मुद्दा बनायेगी हिन्दू महासभा कार्यसमिति की बैठक में महिलाओं को चुनाव में पचास फीसदी टिकट देने का निर्णय लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की यहां हुयी बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में किसान आयोग के गठन, नारी सुरक्षा, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने सहित कई मुद्दों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। यहां कुर्सी रोड स्थित त्रिवेदी टॉवर में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य एवम् प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुयी बैठक में पृथक अवध राज्य निर्माण का भी संकल्प लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि राश्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा सन 2012 से पूर्वी उत्तर प्रदेश को पृथक अवध राज्य बनाने का अभियान चला रही है । अभियान में अयोध्या को अवध प्रांत की राजधानी घोषित करने की मांग भी शामिल है। हिन्दू महासभा प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने अपने संबोधन में बैठक में संगठनात्मक विस्तार और विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों से संबंधित चार प्रस्ताव प्रस्त

आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’  मनाया गया।

आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’  मनाया गया। लखनऊ 28 सितम्बर 2020 । भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’  मनाया गया।        जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, बभनान, करनैलगंज जरवलरोड़, बुढ़वल, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर, आनन्दनगर, नौतनवाॅ, मसकनवाॅ, महमूदाबाद अवध, एवं बहराइच स्टेशनांे पर नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी। रेल कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा से सम्बंधित यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी लाउन्ज, विश्रामगृह, दिव्यांग प्रसाधन केन्द्र एवं अन्य महिला एवं पुरूष प्रसाधन स्थलों की साफ-सफाई की गयी। संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में प्रसाधनों की ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। स्टेशनों पर सीवेज पाइपों की जाॅच की गयी तथा लीक

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में दो पुस्तकों का किया विमोचन 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में दो पुस्तकों का किया विमोचन  लखनऊ: 28 सितम्बर, 2020  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ की प्राचार्या प्रो0 अनुराधा तिवारी का स्मृति संकलन ‘कलरव’ तथा डाॅ0 भाष्कर शर्मा के काव्य संकलन ‘संधान’ का विमोचन किया। प्रो0 अनुराधा तिवारी द्वारा संकलित पुस्तक ‘कलरव’ में कालेज की छात्राओं की अभिव्यक्ति एवं अनुभूति का लेखों और काव्यों के माध्यम से प्रदर्शन है। इसी प्रकार डाॅ0 भाष्कर शर्मा के काव्य संकलन ‘संधान’ राष्ट्रीय चेतना, मानवीय संवेदना और बेटियों की वेदना के संसार को समेटे हुए है। 

राज्यपाल के समक्ष जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का वीडियोे कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण

राज्यपाल के समक्ष जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का वीडियोे कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण पोषण अभियान का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे- राज्यपाल  लखनऊ: 28 सितम्बर, 2020  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे पोषण अभियान का लाभ सभी लाभार्थियों तक हर हालत में पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर पूरी पारदर्शिता के साथ स्थानीय स्तर पर मेरिट के आधार पर नियुक्ति करें, जिससे न्यायालय को दखल करने का मौका न मिले और नियुक्ति बाधित न होने पाये। राज्यपाल ने आज यहां राजभवन से जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा वीडियोे कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाने एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने आदि के संबंध में दिए जा रहे प्रस्तुतीकरण के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा सबका सहयोग लेकर जो कार्य किया जा रहा है, उसका प्रस्तुतीकरण सराहनीय है, लेकिन इसका प्रतिफल आप लोगों को एक साल बाद दिखायी देगा। उन्ह

फीनिक्स लेकर आया लिवन्यू फैशन ट्रेंड्स

फीनिक्स लेकर आया लिवन्यू फैशन ट्रेंड्स 16 दिवसीय  फेस्टिवल 26 सितंबर से शुरू हुआ और 11 अक्टूबर 2020 तक चलेगा कोविड-19 से बचने के लिए सभी एहतियाती नियमों का हो रहा पालन लखनऊ, 28 सितंबर 2020 फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, अपने ग्राहकों के लिए लिवन्यू फैशन ट्रेंड्स द्वारा रोमांचक ऑफर एवं उपहारों के साथ लौट आया है। फ़ीनिक्स यूनाइटेड के सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “फीनिक्स यूनाइटेड में हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों के  शॉपिंग अनुभव को सुखद बनाना है, इसी विचारधारा के अंतर्गत लिवन्यू फैशन ट्रेंड्स के माध्यम से हम लेकर आये है आपके लिए रोमांचक ऑफर और उपहार। इस फेस्टिवल के दौरान, फीनिक्स यूनाइटेड में किसी भी ब्रांड पर 3500 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहक को सुनिश्चित वाउचर के अलावा शानदार ऑफर जीतने का मौका मिल सकता है।”   श्री सरीन ने आगे बताया कि, “कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए हम मॉल में सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। नो मास्क नो एंट्री रूल के साथ आपके फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप भी मॉल में एंट्री से पहले होनी अनिवार्य है। हमने प्रवेश दवार पर स

जशने मखदूम अशरफ का इनेकाद किया गया

जशने मखदूम अशरफ का इनेकाद किया गया लखनऊ, सितम्बर 2020  जियाउन नबी कमिटी के तत्वाधान में डॉक्टर एस एस अशरफ के मकान गुले सिमना, ख्वाजा कॉलोनी, एकता नगर, बालागंज, लखनऊ में जशने मखदूम अशरफ का इनेकाद किया गया। जिस में कोविड 19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल करते हुए प्रोग्राम को कामयाबी के साथ चलाया गया। प्रोग्राम का आग़ाज़ तिलावते कुरान पाक से जनाब कारी अनवर साहेब ने किया। मालूम हो कि 28 मुहर्रमुल हराम हजरत मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर समनानी रहमतुल्ला एलैह किछौछा शरीफ के विसाल का दिन है जिस में लाखों की तादाद में मुल्क और बैरून मुल्क से जायरीन उर्स पाक में शिरकत करने के लिए किछौछा शरीफ आते हैं और फायूजो बरकात से माला माल होते हैं। प्रोग्राम में मखदूम अशरफ के मरातीब, फजाएल और आप की संवाहे उमरी, खानवाद अशर्फियां किछौछ शरीफ के मर्तबे के ताल्लुक से इमाम खतीब सुन्नी बिलाली मस्जिद हजरत मौलाना अशरफ हुसैन साहेब ने तफसील से अपने खयालात का इजहार किया।बिलखुसूस खानवादे अशर्फियां किछौछा शरीफ की हजरत अब्दुल रज्जाक नूरूल ऐन, और हजरत सैयद ना गौसपाक रजीo से सिलसिले  को तफसीली तौर पर बयान किया। इस मौक

13 अक्टूबर तक विभिन्न माध्यमों से होगा कर्मचारियों का जागरण चलेगा जनजागरूकता अभियान

13 अक्टूबर तक विभिन्न माध्यमों से होगा कर्मचारियों का जागरण चलेगा जनजागरूकता अभियान *राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की हाईकमान की बैठक में लिया गया निर्णय । लखनऊ द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में निजीकरण, 50 साल की उम्र अथवा 30 साल की सेवा पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति किए जाने के शिगूफा को लेकर प्रदेश के राज्य कर्मचारी विभिन्न कार्यालयों में संपर्क कर 13 अक्टूबर तक लगातार जन जागरण करेंगे इस बीच कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें सोशल मीडिया द्वारा भी कर्मचारियों की बात कहे जाने हेतु जागरूक किया जाएगा । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आज हुई बैठक इसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत ने किया ।  बैठक में इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा परिषद के संगठन प्रमुख केके सचान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, डॉ पी के सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ तिवारी आदि उपस्थित थे निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जनपदों में 14 अक्टूबर को सोशल डिस्टेंसिंग और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर

एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन को जागरूक पसंद बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन को जागरूक पसंद बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया पोषण, फिटनेस और स्वस्थ जीवन के महत्व से जुड़ीं जागरूकता फैलाने के लिए वर्चुअल गतिविधियों और सत्रों की एक आकर्षक श्रंखला का आयोजन किया   लखनऊ, 26 सितम्बर 2020 स्वस्थ रहने के लिए पोषण के महत्व को उजागर करने के प्रयास में देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया। समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाने और इसे जन आंदोलन में परिवर्तित करने की घोषणा के अनुरूप थे। प्रयासों का उद्देश्य एक नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ मिलकर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और एक संतुलित पोषण सेवन को प्रोत्साहित करना है, जिससे कि लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके।   एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अजय खन्ना ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज स्वास्थ्य और कल्याण ने स्वस्थ जीवन एवं मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जागरूकता और प्रशंसा में वृद्धि के साथ बाकी सभी चीजो

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मियों को समान कार्य समान वेतन देने की मांग की

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मियों को समान कार्य समान वेतन देने की मांग की भारत सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी शासनादेश की भांति प्रदेश में भी व्यवस्था लागू हो लखनऊ,  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मियों के लिए समान कार्य-समान वेतन का सिद्धांत अपनाते हुए संविदा, आउटसोर्सिंग के लिए तैयार हों रहे स्थाई नीति को प्रख्यापित किए जाने की मांग की । परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशों के क्रम में भारत सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी शासनादेश संख्या  49014/1/2017 दिनांक 4 सितंबर 19 के अनुसार जिन कर्मियों के कार्य स्थाई कर्मियों के समान है, उनका दैनिक मानदेय स्थाई कर्मियों के मानदेय के एक माह के 30वे भाग के बराबर करते हुए 8 घंटे का महंगाई भत्ता भी निर्धारित किये जाने के आदेश जारी किए गए है एवं न्यायालय के आदेशों का परिपालन करने के निर्देश दिए गए है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से समान कार्य समान वेतन की मांग की है। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर 2018 को संपन्

20 साल;12 सीजन; कौन बनेगा करोड़पति कर रहा है एक जोरदार वापसी

20 साल;12 सीजन; कौन बनेगा करोड़पति कर रहा है एक जोरदार वापसी 28 सितंबर से शुरू हो रहा यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा India, September 2020: देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन के लिए तैयार हो जाइए! अपनी शानदार सफलता और जबर्दस्त लोकप्रियता के दो दशकों का जश्न मनाते हुए केबीसी ने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की धारा बदली, बल्कि इसने ज्ञान की शक्ति को बड़े स्वरूप में भी दिखाया। इस महामारी के बीच यह शो अपने 12वें सीजन में दोगुने संदेश के साथ बड़े और बेहतर स्वरूप में लौटा है, साथ ही सभी प्रतिभागियों और दर्शकों में यह हौसला जगा रहा है कि वे सेटबैक को एक बड़े कमबैक की सीढ़ी मानकर आगे बढ़ें। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना और सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 28 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। केबीसी सीजन 12 के लिए पहली बार किए गए डिजिटल ऑडिशन को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद, देशभ

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का सघन दौरा

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का सघन दौरा रामपुर व बुलन्दशहर में रू0 231 करोड़ की 76 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास सड़कों के निर्माण से गांवों का हो रहा बहुमुखी विकास देश की खुशहाली का रास्ता गांवों और खेतों से होकर गुजरता है -केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद रामपुर व बुलन्दशहर का सघन दौरा किया। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत उन्होने जहां, प्रदेश की खुशहाली के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला, वहीं वर्तमान परिदृश्य मंे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, नौजवानों व किसानों के हित में लिये गये महत्वाकांक्षी निर्णयों की भी चर्चा की। यही नहीं श्री मौर्य ने जनपद रामपुर व बुलन्दशहर में रू0 231 करोड़ की 76 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। उन्होने जनपद रामपुर में कोसी नदी पर लालपुर पुल के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की शुरूवात करते हुये कहा कि इस पुल को रू0 44 करोड़ की पुनरीक्षित लागत से पूरा किया जायेगा। इस दौरान राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री श्री कपिलदेव अ

चिकित्सा शिक्षा विभाग में श्रीमती शुभ्रा सक्सेना सतर्कता अधिकारी नामित

चिकित्सा शिक्षा विभाग में श्रीमती शुभ्रा सक्सेना सतर्कता अधिकारी नामित लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020 उत्तर प्रदेश सरकार ने पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की दिशा में भ्रष्टाचार निरोधक कार्यवाही तथा विभागीय सतर्कता सुदृढ़ किये जाने हेतु विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, श्रीमती शुभ्रा सक्सेना को विभागीय सतर्कता अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में डा0 रजनीश दुबे पदेन मुख्य सतर्कता अधिकारी भी है। प्रशासन में भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं विभागीय सतर्कता को सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सतर्कता अधिकारियों एवं सतर्कता अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्बन्ध में सतर्कता अनुभाग द्वारा सचिवालय स्तर पर विभागीय प्रमुख सचिव एवं सचिव द्वारा संयुक्त सचिव या उससे उच्चतर अधिकारी को सतर्कता अधिकारी नामित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में चिकित्सा शिक्षा विभाग में श्री मुकेश मेश्राम को सतर्कता अधिकारी नामित किया गया था।

प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्विद्यालय, प्रयागराज के प्रथम फेज के भवन निर्माण हेतु 05 करोड़ (पांच करोड़) रुपए स्वीकृत

प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्विद्यालय, प्रयागराज के प्रथम फेज के भवन निर्माण हेतु 05 करोड़ (पांच करोड़) रुपए स्वीकृत लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रथम फेज के भवन निर्माण हेतु प्राविधानित 25 करोड़ रुपए के सापेक्ष 05 करोड़ (पांच करोड़) रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में 15 सितम्बर 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की द्विरावृत्ती रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 203 करोड़ रूपये स्वीकृत

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 203 करोड़ रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020       उत्तर प्रदेश शासन ने ग्राम विकास के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 20347.91667 लाख (रू0 दो अरब तीन करोड़ सैंतालिस लाख इक्यानवे हजार छः सौ सड़सठ मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। योजना में 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश की व्यवस्था है।       इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि धनराशि का आहरण एवं व्यय योजना विषयक गाइड लाइन तथा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए। इसके अलावा स्वीकृत की गयी धनराशि के विरूद्ध निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्त होने व धनराशि के सदुपयोग का परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास/मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का होगा।

आलू किसानों के लिए आलू बीज वितरण/विक्रय की दरें निर्धारित

आलू किसानों के लिए आलू बीज वितरण/विक्रय की दरें निर्धारित आलू किसान प्रमाणित गुणवत्तायुक्त बीज के उत्पादन सेउत्पादकता में वृद्धि कर सकेंगे आलू बीज उत्पादन की टैगिंग कराने पर किसानों को 25 हजार रू0 प्रति हेक्टेयर अनुदान की व्यवस्था -श्रीराम चैहान लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020       उत्तर प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीराम चैहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने आलू किसानों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु आलू बीज वितरण/विक्रय की दरें तय कर दी हैं। निर्धारित दरों पर प्रदेश के किसान अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू का बीज उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है इस प्रकार उत्तर प्रदेश मेें आलू के गुणवत्ता युक्त बीज की कमी की पूर्ति आसानी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के आलू कृषक अपने जिले के उद्यान अधिकारी से मिलकर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त करके अपने निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं। उद्यान रा

जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 सरकारी नलकूपों की मरम्मत आदि के लिए 01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त

जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 सरकारी नलकूपों की मरम्मत आदि के लिए 01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त सीतापुर की उमरापुर पम्प नहर के आधुनिकीकरण हेतु 34 लाख रुपये स्वीकृत  लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020      सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन चालू वित्तीय वर्ष में जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 राजकीय नलकूपों की पुनस्र्थापना/पक्के गूलों के जीर्णोद्धार एवं उपकरणों के प्रतिस्थापन की परियोजना हेतु अनुमोदित लागत 4 करोड़ 83 लाख 35 हजार रुपये के सापेक्ष 1 करोड़ रुपये व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त की गयी है। इस संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा 21 सितम्बर, 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में जनपद सीतापुर की उमरापुर पम्प नहर के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु अनुमोदित लागत के 37,11,000 रुपये के सापेक्ष 34 लाख रुपये व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त की गयी है। इस हेतु आज 23 सितम्बर, 2020 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0, में श्री सन्तराज यादव सभापति एवं श्री कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0, में श्री सन्तराज यादव सभापति एवं श्री कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020 उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 23 सितम्बर 2020 को उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के सभापति व उप सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न हुयी, जिसमें श्री सन्तराज यादव सभापति व श्री कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि प्रबन्ध कमेटी के सभी 14 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बैंक के नव निर्वाचित सभापति, उप सभापति एवं प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यांे द्वारा सहकारिता मंत्री जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। मंत्री जी ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये उन्हे बधाई दी और बैंक को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। श्री वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं कृषकों के आर्

खनन सम्बन्धी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की जा रही है संचालित

खनन सम्बन्धी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की जा रही है संचालित यूपी माइन मित्र पोर्टल के माध्यम से समस्त सेवाओं को किया गया है आॅनलाईन -डाॅ0 रोशन जैकब लखनऊ, 24 सितम्बर 2020 निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा और प्रतिबद्धताओं के अनुरूप खनन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत यू0पी0 माइन मित्र पोर्टल के माध्यम से समस्त सेवाओं को आॅनलाईन किया गया है। जनता के हित में खनन सेवाओं में पारदर्शिता, सूचिता व स्वच्छता लाने के लिये ‘‘माइन मित्र’’ की स्वीकार्यता बढ़ाने की हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं और काफी हद तक इसमें सफलता भी हासिल हुयी है। डाॅ0 जैकब ने बताया कि यू0पी0डेस्को द्वारा नामित डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी तकनीकी संस्था मार्गसाॅफ्ट टेक्नालाॅजी के साथ मिलकर खनन से सम्बन्धित समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एक आसान एकल खिड़की व्यवस्था विकसित की गयी है। व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, त्वरित अनुमोदन एवं यथा आवश्यकता अनुज्ञा पत्र निर्गत करने क

प्रान्तीय हज समिति को 25 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृत

प्रान्तीय हज समिति को 25 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृत लखनऊ: 24 सितंबर 2020 चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रान्तीय हज समिति को सहायता दिये जाने हेतु प्रावधानित 100 लाख रुपये को चार समान तिमाही किश्तों में अर्थात प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख रु0 की धनराशि कतिपय शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन स्वीकृत कर सचिव कार्यपालक अधिकारी राज्य हज समिति उ0प्र0 के निबर्तन पर रखे जाने कीे स्वीकृत प्रदान की गई हैं। इस संबंध में 21 सितम्बर 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में मंथन कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित मंत्रिपरिषद की उपसमिति की हुयी बैठक

श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में मंथन कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित मंत्रिपरिषद की उपसमिति की हुयी बैठक लखनऊ: 24 सितंबर 2020 प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में मंथन कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित मंत्रिपरिषद की उपसमिति की आज यहां योजना भवन में बैठक हुयी। आज की बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन, आवास एवं शहरी नियोजन व नगर विकास विभागों ने अपने-अपने विभागों की आगामी कार्य योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। समिति की बैठक के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री डा0 सिद्धार्थनाथ सिंह, नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन, जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह एवं आवास राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव भी उपस्थित थे। बैठक के क्रम में उपसचिव ने कल (मंगलवार) लोक निर्माण विभाग, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स, परिवहन एवं राजस्व विभागों के साथ मंथन किया था। उपसमिति ने आज विभागों में नए इनोवेशन एवं व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने पर मंथन किया। समिति ने 12 माह, 24 माह, 36 माह एवं 5 साल में विभागों की कार्ययोजनाओं के बारे में चर्चा की। समिति के अध

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इस शुक्रवार इंटरनेशनल शो करने वाली शीना चावला हॉर्न ओके  प्लीज के फेसबुक पेज पर जुड़ेगी शीना चावला ने देश विदेश में कई लाइव शो करती है उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया वो इस लाइव सेशन के दौरान अपने सफर के बारे में चर्चा करेगी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करेगी इसके साथ वो जनता के सवालों के जवाब भी देगी ये लाइव सेशन एक घण्टे के करीब होगा जिसमें वो अपने पसंदीदा गानो के साथ साथ लोगो के पसंद के गाने को भी लोगो के सामने रखेगी शीना चावला ने बताया वो इस लाइव सेशन को ले कर बहुत खुश है क्योंकि लाइव सेशन में वो जनता के सामने अपनी बेबाक राय रख सकती है लॉक डाउन में जनता जनार्धन से जुड़ने का ये एक बहुत अच्छा प्रयास है  टीम के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे ने बताया लॉक डाउन में हॉर्न ओके प्लीज इवेंट ने बहुत से लाइव शो किये जिसमे आम जनता को अपने पसंदीदा कलाकार से बात करना का मौका मिलता है जो लोगो को काफी पसंद आता है टीम के अन्य सदस्य सौरभ जैसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह ,

मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी ने 'अपोलोमेडिक्स कोविड अस्पताल' का उद्घाटन किया

मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी ने 'अपोलोमेडिक्स कोविड अस्पताल' का उद्घाटन किया कोविड यूनिट को 5 दिनों के भीतर हाई-एंड वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर के तहत बनाया गया कोविड यूनिट में वेंटिलेटर्स की सुविधा के साथ ही गंभीर रूप से बीमार कोविड रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी ने आज लखनऊ में जर्मन हैंगर के तहत निर्मित 'अपोलोमेडिक्स कोविड ​​अस्पताल' का उद्घाटन किया। लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक प्रकाश भी उद्धघाटन के दौरान मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “कोरोना महामारी के बीच लोगों की जान बचा रहे डॉक्टर्स फ़्रंट लाइन योद्धा के रूप में सामने आये हैं। ठीक उसी प्रकार अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, लखनऊ ने केवल 5 दिनों में पूरी तरह से एक विकसित कोविड अस्पताल बना डाला, जो की एक साहसी कदम है और अत्यंत ही सराहनीय हैं। बुनियादी ढांचा अत्यंत ही अद्भुत है जो की एक हाई-एंड वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर के तहत बनाया गया है तथा गंभीर रूप से बीमार कोविड रोगि

फिल्म मै मुलायम के गीत ‘‘ये है मुलायम‘‘ की लांचिंग

फिल्म मै मुलायम के गीत ‘‘ये है मुलायम‘‘ की लांचिंग फिल्म की स्टार कास्ट मौजूदगी में हुआ गीत लांच पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म जल्दी आएगी रूपहले पर्दे पर लखनऊ 24 सितंबर । एम एस फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म मै मुलायम के दूसरे गाने की लॉन्चिंग लखनऊ में की गई । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव की जीवनी पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार अमित सेठीे ने निभाया है उन्होंने अपने सशक्त अभिनय से एक महान राजनेता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को अभिनीत किया है यह फिल्म जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है । लखनऊ के होटल रेडिसन में फिल्म मैं मुलायम के दूसरे गीत की लॉन्चिंग हुई । गीत ‘‘ये है मुलायम‘‘ लीड एक्टर अमित सेठी, एक्ट्रेस सना अमीन शेख , सुप्रिया कर्णिक निर्देशक सुवेंदु राज घोष, निर्माता मीना सेठी मोंडल की उपस्थिति में लॉन्च किया गया । गाने को नवराज हंस ने गाया है और म्यूजिक डायरेक्टर बॉब हैं। गीत मुलायम सिंह जी की वीरता को सलाम करता है। यह बहुत प्रेरणादायक और प्रेरक है। मजबूत संगीत आपको एक पकड़ पाने के लिए प्रेरित करता है और अपने लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए खुद पर

ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया ।

ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया । आज दिनांक 24-09-2020 को ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने लखनऊ महानगर चौकी में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की बाज़ी लगाकर भी अपने कर्तव्यों को पूरा करने वाले पुलिस कर्मियों ( कोरोना योद्धाओं ) के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया और कोरोना काल में बेहतरीन काम के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया ।  इस मौक़े पर सुश्री प्राची सिंह ( आई0 पी0 एस0) ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस वक्त पूरे देश के लोग कोरोना महामारी की वजह से अपने घरों में बंद था , उस वक़्त पुलिस डिपार्टमेंट के लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए  अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे साथ ही कानून व्यवस्था भी बरकरार रखे हुए थे । आज भी जब सभी लोग अपनी सामान्य जीवन शैली की ओर लौट रहे हैं किसी ने अगर हमारे योगदान की ओर ध्यान दिया और हमारा धन्यवाद किया तो वो सिर्फ ऑल इंडिया पयाम-ए-इन्सानियत फोरम ही है। इस तरह के सम्मान से कार्यरत पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ता है । इस मौके पर उन्होंने संस्था के इस क़दम की तारीफ करते हुए आगे भी संस्था के साथ काम करने की इ

सहकारिता मंत्री का आगमन 25 सितम्बर को  

सहकारिता मंत्री का आगमन 25 सितम्बर को   बहराइच 24 सितम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 25 सितम्बर 2020 को अपरान्ह 02ः15 बजे थाना जरवलरोड अन्तर्गत ग्राम बम्भौरा में रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के आवास, अपरान्ह 02ः45 बजे ग्राम करमुल्लापुर में सुधीर सिंह के आवास पर जायेगें तथा 03ः20 बजे कैसरगंज बाजार में उप जिलाधिकारी कैसरगंज द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेगें। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 04ः10 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम अख्तियारापुर में रणवीर सिंह मुन्ना भैया जी के आवास पर तथा सायं 05 बजे थाना रानीपुर अन्तर्गत ग्राम दहौरा में स्व. कुवर जयंकर सिंह के तेरहवी कार्यक्रम में सम्मलित होने के पश्चात् रात्रि 10ः15 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुचंकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री वर्मा 26 एवं 27 सितम्बर 2020 को सुविधा अनुसार स्थानीय भ्रमण, अवस्थान एवं रात्रि विश्राम के उपरान्त श्री वर्मा 28 सितम्बर 2020 को प्रातः 09ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। यह जानकारी देते हुए प्रभारी

मुख्यमंत्री ने जनपद फर्रुखाबाद में बोरवेल के सफाई कार्य में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री ने जनपद फर्रुखाबाद में बोरवेल के सफाई कार्य में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश हादसे में घायल मजदूरों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराएं लखनऊ: 24 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद फर्रुखाबाद में बोरवेल के सफाई कार्य में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हादसे में घायल मजदूरों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आई0सी0यू0 के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आई0सी0यू0 के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिए जिन जनपदों में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 100 या उससे अधिक कोविड-19 के केसेज मिले वहां संक्रमण के नियंत्रण के लिए कारगर रणनीति अपनाई जाए इन जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाएं, प्रत्येक नोडल अधिकारी के साथ विशेष सचिव स्तर का अधिकारी भी तैनात होगा हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए मेडिकल टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 द्वारा तथा शेष जांचें रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से की जाएं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के सम्बन्ध में प्रवर्तन कार्यवाही को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय रहंे कोविड-19 के उपचार सम्बन्धी औषधियों, टेस्टिंग किट्स तथा बचाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पर्याप्त एवं सुचारु व्यवस्था बनाए रखी जाए, स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय की जरूरतों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन कार्य को निरन्तरता प्रदान किए जाने

सी.एम.एस. छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार

सी.एम.एस. छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 20 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र सात्विक श्रीवास्तव ने अन्तर-विद्यालयी स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक-साहित्यिक संस्था ‘योग्यपीठ’ के तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजित की गई, जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने बड़े आत्मविश्वास से कथा वाचन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।             श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध

आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सी.एम.एस. से सर्वाधिक 303 छात्रों ने चयनित होकर बनाया रिकार्ड

आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सी.एम.एस. से सर्वाधिक 303 छात्रों ने चयनित होकर बनाया रिकार्ड 175 छात्रों के 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक जबकि 21 छात्रों के 99 परसेन्टाइल से अधिक लखनऊ, 20 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने ‘आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। इस वर्ष सी.एम.एस. के सर्वाधिक 303 छात्र ‘आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में चयनित हुए हैं जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। इसके अलावा, सी.एम.एस. के 175 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित किये हैं जबकि 21 छात्रों के 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में चयनित सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता के लिए सी.एम.एस. शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।             सी.एम.एस. के जिन 21 छात्रों ने 99 परसेन्टाइटल से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय के गौरवमयी इतिहास में नया आयाम जोड़ा है, उनमें श्रेयांस सिंह (99.86 परसेन्टाइल), आयुष कुमार द्विवेदी (9

अशोक बाजपेयी ने सदन में उठाया बच्चों की फीस माफी का मुद्दा, बार एसोसिएशन ने जताया आभार।

अशोक बाजपेयी ने सदन में उठाया बच्चों की फीस माफी का मुद्दा, बार एसोसिएशन ने जताया आभार। कोरोना काल में स्कूल और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की फीस माफी का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने संसद सत्र के दौरान शुक्रवार को इस मसले को जोर शोर से उठाया था। अशोक वाजपेयी ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है। निजी क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों की नौकरियां छिनी हैं। व्यापार तथा उद्योग प्रभावित हुए हैं। अल्प आय वर्ग और कामगारों के बच्चे सरकारी और निजी क्षत्र के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे। निजी क्षेत्र के स्कूल कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव छात्रों व अभिभावकों पर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक महत्व के इस अविलंबनीय विषय की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से मांग करता हूँ कि गरीब बच्चों की कोरोनकाल की फीस माफ करने या वैकल्पिक अदायगी की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सांसद अशोक बाजपेयी का जताया आभार राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी द्वारा

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के 19 छात्रों को 76 लाख रूपये की स्कालरशिप

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के 19 छात्रों को 76 लाख रूपये की स्कालरशिप   लखनऊ, 18 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर के 19 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 76 लाख रूपये की स्कालरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कालरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस स्कालरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80,000/- रूपये अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।  सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2020 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टाॅप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कालरशिप हेतु चयनित किया गया है।             श्री शर्मा ने बताया कि स्कालरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में आदर्श ग

न्यूयार्क एकेडमी ऑफ साइन्सेज, अमेरिका की जूनियर एकेडमी में सी.एम.एस. छात्र चयनित

न्यूयार्क एकेडमी ऑफ साइन्सेज , अमेरिका  की जूनियर एकेडमी में सी . एम . एस . छात्र चयनित लखनऊ, 18 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र आरव प्रताप सिंह ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, उत्कृष्ट ज्ञान-विज्ञान व रचनात्मक सोच के बलबूते दुनिया की अत्यन्त प्रतिष्ठित न्यूयार्क एकेडमी आॅफ साइन्सेज, अमेरिका की जूनियर एकेडमी में चयनित होकर सी.एम.एस. का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। इस एकेडमी के छात्र नासा के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में अनुसंधान के कायों में अपनी भूमिका निभाते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे सी.एम.एस. परिवार को आरव की इस सफलता पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान कर उन्हें विश्व नागरिक बना रहा है और यही कारण है कि आज सी.एम.एस. छात्र सारी दुनिया में उच्च पदों पर प्रतिष्ठित होकर विश्व मानवता की सेवा कर रहे है

एचडीएफसी बैंक ने वीडियो केवाईसी सुविधा लॉन्च की

एचडीएफसी बैंक ने वीडियो केवाईसी सुविधा लॉन्च की वीडियो केवाईसी के साथ ग्राहक ऑनलाईन सुरक्षित रूप से फुल केवाईसी ऑल बेनेफिट अकाउंट शीघ्रता से खोल सकेंगे   मुंबई, 18 सितंबर, 2020। आज एचडीएफसी बैंक ने वीडियो केवाईसी (नो योर कस्टमर) सेवा लॉन्च की। पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद, एचडीएफसी बैंक ने अनुमति-आधारित वीडियो केवाईसी सुविधा स्थापित कर दी। यह सुविधा सतर्क व सुरक्षित वातावरण में खाता खुलवाने की प्रक्रिया के दौरान ग्राहक की पहचान सुनिश्चित करने की वैकल्पिक विधि प्रदान करेगी। वीडियो केवाईसी की सेवा एक एजाईल पॉड्स (चुस्त समूह) का परिणाम है, जिसमें ब्रांच बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग एवं रिटेल एस्सेट की टीमें मिलकर काम करेंगी। एचडीएफसी बैंक में ग्राहकों के लिए नए उत्पादों व सेवाओं के लिए अनेक एजाईल पॉड्स काम कर रहे हैं। यह बैंक में सामरिक परियोजनाओं के लिए विभिन्न टीमों की क्षमता व योग्यता का उपयोग करने के वन बैंक विज़न के अनुरूप है। वीडियो केवाईसी की सुविधा अभी बचत एवं निगम वेतन खातों तथा व्यक्तिगत ऋण के लिए शुरू की गई है तथा अन्य उत्पादों के लिए इसे चरणबद्ध रूप से शुरू किया ज

23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला

23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला लखनऊ-18 सितम्बर 2020,     सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (04)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 23.09.2020 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर रिक्ति के सापेक्ष आवेदन करना अनिवार्य है। 1. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- कल्याणी सोलर पाॅवर, पद-69, पदनाम- मल्टीटास्किंग एजूकेटिव/सोलर इनहैन्सर एजूकेटिव/आई0टी0 वर्कर/एच0आर0 जेनरेलिस्ट/फील्ड कोर्डिनेटर अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला,

समस्त शासकीय भवनों में एक वर्ष के भीतर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की जाये

समस्त शासकीय भवनों में एक वर्ष के भीतर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की जाये लखनऊ-18 सितम्बर 2020,       मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री मनीष बँसल ने बताया कि प्रदेश में गिरते भूजल स्तर के दृष्टिगत स्थानीय आवश्यकताओं एवं भूगर्भ जल परिस्थितयों के अनुरूप उ0प्र0 भूगर्भ जल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम 2019 दिनंाक 02 अक्टूबर, 2019 से प्रदेश में प्रभावी हो चुका है। इस अधिनियम में किये गये प्राविधानों के क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यो को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। इसी क्रम में मा0 जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह जी द्वारा एक अभियान चलाकर प्रदेश में सभी समस्त जनपदों के शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना सुनिश्चित किए जाने विषयक निर्देश दिये गये है। प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों यथा-शासकीय विद्यालयों, चिकित्सालयों, सरकारी कार्यालयों/आवासीय भवनों, शासकीय उपक्रमों/निगमों, मेडिकल कालेज, शासकीय निकायों आदि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रण

04 अक्टूबर 2020 को आयोजित Civil Services (Preliminary) Exam-2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देश 

04 अक्टूबर 2020 को आयोजित Civil Services (Preliminary) Exam-2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देश  लखनऊ-18 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने समस्त अपर जिलाधिकारी लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त(पूर्वी/पश्चिमी/मध्य/उत्तरी/दक्षिणी/ग्रामीण) लखनऊ, नगर मैजिस्ट्रेट/समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ को दिनांक 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित Civil Services (Preliminary) Exam-2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर बाहर भी धारा-144 लगा दी जाये। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारण यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाईल फोन एवं आईटी गजेस्ट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्ध है। इस हेतु परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश स्थलों पर 05 पुलिस कर्मी 03 पुरूष दो महिला) अभ्यर्थियों की