मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने का अभियान और तेज होगा प्रदेश के सभी प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थलों व बड़े सरकारी भवनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम 15 अक्टूबर तक शुरू करने का लक्ष्य लखनऊ: 28 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं ऐसे सरकारी भवनों जहां जनता का आवागमन अधिक होता है उन पर ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ लगाये जाने के प्रयासों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेन्टर में सम्पन्न उच्चस्तरीय बैठक में ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ शीघ्र स्थापित किये जाने के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभागों से अपेक्षा की गई है वह विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथावश्यक नये स्थलों को चिन्हित करे। शासन द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है क
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408