जापान की शैक्षिक यात्रा पर जायेगा सी.एम.एस. का 10 सदस्यीय छात्र दल सावी न्यूज लखनऊ, 27 सितम्बरसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का दस सदस्यीय छात्र दल “इण्टरनेशनल स्कूल-टु-स्कूल एक्सपीरियन्स एक्सचेन्ज प्रोग्राम (आई.एस.एस.ई. )" के अन्तर्गत तीन सप्ताह की शैक्षिक यात्रा पर जापान जायेगाइस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी. एम.एस. छात्र दल जापान के छात्रों के साथ क्लास में बैठकर पढ़ाई करेंगे एवं खेलकूल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा वहाँ के परिवारों में रहकर उनकी सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू होंगेउक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी हैश्री शर्मा ने बताया कि जापान की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र दल का नेतृत्व सी.एम. एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका श्रीमती अनीता लालवानी एवं श्रीमती सबा हुसैन करेंगी जबकि छात्र दल के सदस्यों में दर्शी तिवारी, अनुप्नवी यझीनी, श्रेष्ठा वर्मा, अंकिता सिंह, प्रागी गर्ग, राम अग्रवाल, यशशिवा जायसवाल एवं ओवैज आमिर शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि “अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल-टू-स्कूल एक्सपीरियन्स एक्...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408