Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

जापान की शैक्षिक यात्रा पर जायेगा सी.एम.एस. का 10 सदस्यीय छात्र दल

जापान की शैक्षिक यात्रा पर जायेगा सी.एम.एस. का 10 सदस्यीय छात्र दल सावी न्यूज लखनऊ, 27 सितम्बरसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का दस सदस्यीय छात्र दल “इण्टरनेशनल स्कूल-टु-स्कूल एक्सपीरियन्स एक्सचेन्ज प्रोग्राम (आई.एस.एस.ई. )" के अन्तर्गत तीन सप्ताह की शैक्षिक यात्रा पर जापान जायेगाइस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी. एम.एस. छात्र दल जापान के छात्रों के साथ क्लास में बैठकर पढ़ाई करेंगे एवं खेलकूल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा वहाँ के परिवारों में रहकर उनकी सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू होंगेउक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी हैश्री शर्मा ने बताया कि जापान की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र दल का नेतृत्व सी.एम. एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका श्रीमती अनीता लालवानी एवं श्रीमती सबा हुसैन करेंगी जबकि छात्र दल के सदस्यों में दर्शी तिवारी, अनुप्नवी यझीनी, श्रेष्ठा वर्मा, अंकिता सिंह, प्रागी गर्ग, राम अग्रवाल, यशशिवा जायसवाल एवं ओवैज आमिर शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि “अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल-टू-स्कूल एक्सपीरियन्स एक्

सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन में नेशनल सी.आई.एस.सी.ई. क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन

सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन में नेशनल सी.आई.एस.सी.ई. क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन सावी न्यूज़ लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा में चार दिवसीय द्वितीय नेशनल सी.आई. एस.सी.ई. क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड में किया जा रहा है। काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में 27 से 30 सितम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड शाखा में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के सी.आई.एस.सी.ई. स्कूलों के छात्र भाग लेंगेइस क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन आज प्रातः मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. के संस्थापक तथा प्रख्यात् शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी व डा. (श्रीमती) भारती गांधी, डा. जी. इमेनुएल, चेयरमैन, सी.आई.एस.सी.ई., रिचर्ड एलिस, एजुकेशन ऑफिसर एवं ऑब्जर्वर ऑफ द अण्डर-19 सी.आई.एस.सी.ई. क्रिकेट टूर्नामेन्ट, नई दिल्ली, श्री कार्तिकेयन रवि, स्पॉटर ऑफ द्वितीय नेशनल अण्डर-19 सी.आई.एस.सी.ई., क्रिकेट टूर्नामेन्ट, नई दिल्ली तथा सी.एम.एस. कानपुर

विगत ढाई वर्ष में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है

विगत ढाई वर्ष में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है, भ्रष्टाचार पर भी ऐसा ही नियंत्रण होना चाहिए : मुख्यमंत्री सावी न्यूज़ लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार की क्राइम और करप्शन पर जीरो टाॅलरेन्स की मंशा स्पष्ट है। विगत ढाई वर्ष में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। ऐसा ही नियंत्रण भ्रष्टाचार पर भी होना चाहिए। इसके लिए पूरी सख्ती से कार्यवाही की आवश्यकता है। यही पुलिस प्रशासन के सम्बन्ध में पर्सेप्शन का आधार भी बनेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से थाने में जिस प्रकार का व्यवहार होगा उसी से पुलिस के प्रति सामान्यजन में छवि बनेगी। इसके दृष्टिगत थानों में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस में पब्लिक के प्रति संवेदनशीलता का भाव आवश्यक है। वर्तमान में प्रोफेशनल पुलिसिंग की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशकों की बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार दोनों मोर्चाें पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जोन स्तर पर ए0डी0जी0 स्तर के सीनियर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 हिन्दी संस्थान में युग प्रवर्तक महायोगी गोरखनाथ पर केन्द्रित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 हिन्दी संस्थान में युग प्रवर्तक महायोगी गोरखनाथ पर केन्द्रित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ एक महान सिद्ध योगी एवं विद्वान मनीषी थे। योग साधना और तपस्या में तत्पर होकर उन्होंने जनमानस में योग ज्ञान के प्रति प्रगाढ़ अभिरुचि उत्पन्न की थी। आमजन के आध्यात्मिक उन्नयन के उद्देश्य से गुरु गोरखनाथ जी ने संस्कृत और लोकभाषा में योगपरक साहित्य का सृजन किया था। मुख्यमंत्री जी आज यहां उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान में युग प्रवर्तक महायोगी गोरखनाथ पर केन्द्रित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए महायोगी गोरखनाथ जी ने योग को आवश्यक बताया था। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। तन-मन को स्वस्थ रखने एवं सुखानुभूति के साथ जीवन-यापन का 'योग' अमोघ मंत्र है। स्वस्थ जीवन के लिए शुद्धि अत्यन्त आवश्यक है। यह शुद्धि आन्तरिक एवं वाह्य दोनों होनी चाहिए। शिवावतार महायोगी गुरु

पब्लिक रिलेशन व कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

कैवल्य कम्युनिकेशन के विशाल मिश्र टाइम्स पावर आईकॉन्स नार्थ 2019 से सम्मानित     पब्लिक रिलेशन व कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान   सावी न्यूज़ लखनऊ। टाइम्स पावर आइकॉन्स नार्थ 2019 के आयोजन में कैवल्य कम्युनिकेशन के फाउंडर व सीईओ विशाल मिश्र को पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन क्षेत्र में चुना गया। टाइम्स समूह द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड अदाकारा नुसरत भरूचा ने विशाल मिश्र को टाइम्स पावर आइकॉन नार्थ 2019 की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया। आयोजन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी मौजूद थे। टाइम्स पावर आईकॉन्स नॉर्थ 2019 में विभिन्न क्षेत्रों एजुकेशन, वेलनेस, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया गया।   कैवल्य कम्युनिकेशन के फाउंडर व सीईओ विशाल मिश्र ने कहा कि मैं मुझे इस अवार्ड के लिए नामित करने और मुझे चुनने के लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। अवार्ड हमेशा खुशी देते हैं। साथ ही मेरा मानना है कि यह आपको और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपको अपने काम के प्रति और जिम्मेदार बनाता है।

आइटेल ने भारत में 5 करोड़ से अधिक उपभोक्‍ताओं का आंकड़ा पार किया

आइटेल ने भारत में 5 करोड़ से अधिक उपभोक्‍ताओं का आंकड़ा पार किया नए ए46 स्मार्टफोन की खरीद पर उपभोक्ताओं के लिए लॉन्‍च किये कुछ विशेष फेस्टिव सीजन ऑफर सावी न्यूज़ लखनऊ | आइटेल के उपभोक्ताओं की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गयी है जो इसकी बढ़ती मज़बूती का प्रमाण है। कंपनी ने भारत में बेहद मज़बूत डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क के साथ अपने परिचालन के महज तीन सालों में यह उपलब्धि हासिल की है जिसे ग्राहकों को सबसे किफायती दामों में शानदार सर्विस सपोर्ट एवं बेजोड़ उत्‍पाद अनुभव मुहैया कराने का सहयोग प्राप्‍त है। इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आइटेल ने अपने पारखी उपभोक्ताओं के लिए कुछ मैजिकल ऑफर्स पेश किये हैं। उपभोक्ता अब 2जीबी+16जीबी से अपग्रेड किये गये 2जीबी+32जीबी वाला नया ए46 फोन उसी कीमत पर,  यानी 4,999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक स्मार्टफोन की खरीद पर प्रत्येक उपभोक्ता को ओराइमो ईयरफोन और प्रोटेक्टिव सिलिकॉन बैक कवर मुफ्त मिलेगा। ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, अरिजीत तालापात्रा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,  “ट्रांसियॉन के लिए व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से भारत

जब बड़ी होंगी आशाएं तभी पूरे होंगे सपने

जब बड़ी होंगी आशाएं तभी पूरे होंगे सपने बदलाव की कहानियों को ब्रेकथ्रू ने दिलाई आवाज़ सावी न्यूज़ लखनऊ। लड़कियों के बारे में हम जब भी सोचते है तो क्यों छोटी- छोटी तादात में सोचते हैं,18 साल की उम्र में शादी क्यों हमारी बच्चियों के लिए गोल पोस्ट बन जाता है? इस पर हम सब को सोचने की जरूरत है। अब सपनों को छोटा करने और उम्मीदों को कम करने का वक्त चला गया अब समय है बड़ी सी आशा का, अनंत उम्मीदों का, जो हमने देखा है इन किशोरियों और किशोरों के लिए। हम चाहते हैं, वह भी बड़े सपने देखे और उनको पूरा करने के लिए काम करें यह कहना है ब्रेकथ्रू की सीईओ और कार्यकारी अध्यक्ष सोहिनी भट्टाचार्य का, वह बड़ी सी आशा-सपनों की कोई सीमा नहीं कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा किया गया था। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षाग्रह में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा आज हो या कल वह तभी बेहतर होगा जब हम किशोरियों और किशोरों को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही आगे बढ़ने के लिए समान अवसर देंगे। उन्होंने आगे कहा हमें उनको बड़े सपने देखन

गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को सावी न्यूज लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा लवप्रीत ने अन्तर–विद्यालयी एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने सुमधुर गायन का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। शर्मा ने बताया कि सी. एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान व

प्रख्यात साहित्यकार प. हरि ओम शर्मा 'हरि की 17वीं पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का भव्य विमोचन

युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में सक्षम है 'जज्बात, जुनून, जन्नत' प्रख्यात साहित्यकार प. हरि ओम शर्मा 'हरि की 17वीं पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का भव्य विमोचन सावी न्यूज़ लखनऊप्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' द्वारा लिखित 17वीं पुस्तक एवं उर्दू भाषा में प्रकाशित पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का भव्य विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ। उल्लासपूर्ण माहौल व तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का विमोचन किया। समारोह का शुभारम्भ पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' के पूज्य माता-पिता एवं पुस्तक के मार्गदर्शक श्री मिहीलाल शर्मा व श्रीमती रेशम देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर लखनऊ के ख्यातिप्राप्त लेखकों, साहित्यकारों, शिक्ष समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया, साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं की च

योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ली। सावी न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी राजापुर स्थित कैंट हाईस्कूल में स्थापित बाढ़ राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितांे से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से उनका हाल जाना तथा प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की पड़ताल भी की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि बाढ़ पीडितों को पर्याप्त राहत सामग्री, भोजन, पानी आदि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। मुख्यमंत्री जी कैंट हाईस्कूल से निकलकर ममफोर्ड स्थित सेंट जोसफ गल्र्स काॅलेज पहुंचे। वहां पर भी उन्होंने बाढ़ पीडितों से मिलकर उनका हाल जाना। पीड़ितांे का हाल जानने के दौरान मुख्यमंत्री जी को जानकारी हुई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्ताव पास किए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्ताव पास किए सावी न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्ताव पास किए, जिसमें मुख्य रूप से वाणिज्य संस्थानों का रजिस्ट्रेशन आसान हुआ, जौनपुर मेडिकल कॉलेज ऑटोनॉमस, बलरामपुर में अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज। खादी पर 25 परसेंट की विशेष छूट। मंत्री वेतन भत्ता नियमावली में संशोधन, अब सभी मंत्री देंगे अपना इनकम टैक्स । स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं का ऑडिट निशुल्क किया गया। सचिवालय विधाई विभाग नियमावली में संशोधन, मक्का क्रय नीति का प्रस्ताव खरीफ विपणन नीति के तहत, प्रदेश के सात नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने हेतु राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के प्रस्ताव का अनुमोदन। जौनपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति दी गई प्रधानाचार्य सहित शैक्षणिक नियुक्तियों के चयन और अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों हेतु सोसाइटी गठन का निर्णय लिया गया। कैबिनेट के बाद कुछ मित्रों से मुलाकात भी की

"एयरटेल की लाडली" कार्यक्रम के तहत अपने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को बांटी साइकिले।

एयरटेल ने "एयरटेल की लाडली" कार्यक्रम के तहत अपने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को बांटी साइकिले। उत्तर प्रदेश (पूर्व) क्षेत्र में 167 लाडलियों का सम्मान नयी साइकिलें देकर किया गया, सभी विजेताओं ने एयरटेल की इस पहल की सराहना की। सावी न्यूज़ लखनऊ:- "एयरटेल की लाडली" पहल के तहत बालिकाओं को सशक्त व सक्षम बनाने के साथ साथ स्वतंत्रत रूप से अपना भविष्य चुनने के लिए प्रेरित करते हुए एयरटेल ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) के 5 क्षेत्रों में अपने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को 167 साइकिले बांटी। शैलेन्द्र सिंह, सीईओ - उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, भारती एयरटेल द्वारा इस अवसर पर सभी विजेताओं को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में साइकिल बांटी। साइकिल पाने वालों में  - विधी अग्रवाल (8th ), मुस्कान बानो (7th), मानवी मौर्य (4th), विदुषी जैन (6th ), शालू  वर्मा (3rd),  दिब्यांशी  शुक्ला (6th), अंजलि नाग (बी .कॉम - प्रथम वर्ष ), इशिका जायसवाल (6th) , माही नाग (7th), अनन्या श्रीवास्तव (4th), दिव्यांशी गुप्ता (5th), प्रसांश  (3rd), मनाल  इकबाल (5th), श्रेया शुक्ला (11th), मुस्क

उत्तर प्रदेश के आम लोग बदल सकते हैं अपनी ज़िंदगी

उत्तर प्रदेश के आम लोग बदल सकते हैं अपनी ज़िंदगी और वीमेट शॉर्ट वीडियो ऐप के जरिए 10 लाख से भी ज्यादा कमा सकेंगे, छोटे वीडियो बनाकर पैसे कमाना अब रोजगार का नया चलन बना वीमेट शॉर्ट वीडियो ऐप के जरिए अपने फोन में मौजूद स्टिकर्स और टेम्प्लेट की मदद से बनाएं अपना वीडियो; हर रोज जीतें इनाम और नगद राशि कमाएं वीमेट पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिभाशाली लोगों को खोजकर उन्हें 10 लाख रुपए से भी ज्यादा इनाम दे रहा  है सावी न्यूज़ लखनऊ:  अब उत्तर प्रदेश के लोग अपनी प्रतिभा और रुचि का इस्तेमाल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, वो भी घर बैठे। प्रमुख शॉर्ट वीडियो ऐप वीमेट ने आज लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित एक इवेंट में ''वीमेट पर लखपति-वीडियो बनाओ, लखपति बन जाओ'' कैंपेन की भारत में शुरुआत की। ''वीमेट पर लखपति-वीडियो बनाओ, लखपति बन जाओ'' कैंपेन का मकसद स्थानीय प्रतिभाओं/कलाकारों की तलाश करके उन्हें ये सिखाना है कि किस तरह से वो अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अधिक से अधिक लोग उनके बनाए गए वीडियो देखें। साथ ही लोगों की वीमेट पर बनाए अपने शॉर्ट व

शासन-प्रशासन को विश्वसनीयता का प्रतीक बनाना चुनौतीपूर्ण: मुख्यमंत्री

शासन-प्रशासन को विश्वसनीयता का प्रतीक बनाना चुनौतीपूर्ण: मुख्यमंत्री सावी न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि शासन-प्रशासन को विश्वसनीयता का प्रतीक बनाया जाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। लोकतंत्र की कसौटी पर खरा उतरने के लिए 'मंथन' जैसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने आई0आई0एम0, लखनऊ की निदेशक प्रो0 अर्चना शुक्ला से एक उपयोगी कार्यक्रम तैयार करने का आग्रह किया था। इसी क्रम में 'मंथन' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री जी आज आई0आई0एम0,  लखनऊ में 'मंथन' कार्यक्रम के अंतिम चरण 'मंथन-3' से पूर्व अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 'मंथन' कार्यक्रम के जरिए से राज्य सरकार से जुड़ने के लिए आई0आई0एम0, लखनऊ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि शासन के विभागों और विभिन्न सब कमेटियों के माध्यम से यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने साबित किया है कि शासन-प्रशासन संचालित करने वाले अच्छे छात्र भी हो सकते हंै। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के लिए कौतूहल और आश्च

आजादी के बाद अर्थ जगत के लिए अब तक का सबसे साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय: मुख्यमंत्री

आजादी के बाद अर्थ जगत के लिए अब तक का सबसे साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय: मुख्यमंत्री सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने काॅर्पाेरेट टैक्स कम करने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों से भारत, विश्व में निवेश के सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित होगा। इससे उत्तर प्रदेश को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि केन्द्र सरकार की यह पहल वर्ष-2024 तक देश को 5 ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था बनाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने में सहायक होगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी 01 ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री जी आज आई0आई0एम0, लखनऊ में अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक कदम पर आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने प्रेस काॅन्फ्रेन्स को आई0आई0एम0, लखनऊ में चल रहे कार्यक्रम 'मंथन-3' क

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव-2019

मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव-2019 के अन्तर्गत कम्बोडिया की प्रस्तुति का अवलोकन किया सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, गोमतीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव-2019 में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित कम्बोडिया देश की प्रस्तुति का अवलोकन किया। इस प्रस्तुति में रामायण विशेषकर लव-कुश प्रसंग का चित्रण नृत्य नाटिका के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा  सहित कई मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, निदेशक संस्कृति एवं सूचना श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अन्तर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के अन्तर्गत फिजी की प्रस्तुति में दिखाया गया कि जब अंगे्रजी शासन में गिरमिटिया भारत से गए, तब उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनकी समृद्धशाली भारतीय संस्कृति, धार्मिक विरासत, पारम्परिक लोकसंगीत, लोकगीत, महाकाव्यों में रामायण और भगवत्गीता, जो कि हमारी सबसे कीमती ध

महिंद्रा ने पेश किए नए और आकर्षक ऑफर

त्योहारी सीजन में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने पेश किए नए और आकर्षक ऑफर बीएस-4 डीजल वाहन खरीदने के लिए यही है सबसे अच्छा समय सावी न्यूज़ लखनऊ 20.7 बिलियन यूएस डॉलर के महिंद्रा समूह के एक हिस्से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमडीएम लिमिटेड) ने आज उत्तर प्रदेश में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स की घोषणा की। इन ऑफर्स में नकदी के लाभ के साथ-साथ अन्य एक्सक्लूसिव डील भी शामिल हैं जो भावी ग्राहकों को महिंद्रा व्हीकल का गौरवशाली मालिक बनने का मौका देगा। इसके अतिरिक्त, महिंद्रा ने कहा कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 वाहनों का स्टैंडर्ड लागू होने से पहले, बीएस-4 डीजल वाहनों को खरीदने का यह सबसे अच्छा समय है। मेक और मॉडल के आधार पर, डीजल वेरिएंट के खरीदार एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज से लेकर कई लाभ उठा सकते हैं। इसमें पर्सनल और कमर्शियल डीजल वाहनों की श्रेणी शामिल होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट राजन वढेरा ने इस अवसर पर कहा, 'उत्तर प्रदेश हमेशा से महिंद्रा वाहनों के लिए बहुत सहायक रहा है। आज महिंद्रा के वाहनों की

लीड एक्ट्रेस यशा रुघानी ने किया 'नवाबों के शहर का दौरा

मुस्कान' शो की लीड एक्ट्रेस यशा रुघानी ने किया 'नवाबों के शहर का दौरा सितम्बर महीने में इस शो ने पूरे किए 400 एपिसोड्स सावी न्यूज़ लखनऊ स्टार भारत का लोकप्रिय शो 'मुस्कान' एक लड़की के जीवन में आनेवाले संघर्ष और उसके बीच आनेवाली बाधाओं पर आधारित  है। यह शो महिला सशक्तिकरण और सभी बाधाओं के बीच आवश्यक शिक्षा को प्रोत्साहन देने पर ज़ोर देता है। एक स्ट्रांग सोशल मैसेज होने के साथ-साथ इस शो में एक रोमांटिक जोड़ी की कहानी को भी बयां किया गया है। जहां रौनक और मुस्कान के बीच बढ़ते प्यार और पति-पत्नी के बीच आवश्यक समझ को भी दर्शाती है। हाल ही में इस शो ने अपने 400 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। शो का करेंट ट्रैक इस वक्त मुस्कान की बाधाओं पर केंद्रित है जो हरियाणा के एक गांव में अगवा करके ले जाई गई है, जहाँ पुरुष के प्रभुत्व को बढ़ावा दिया गया है। अगर शो के मौजूदा  ट्रैक पर गौर करें तो अभी रौनक और मुस्कान के प्यार में और नज़दीकियां बढ़ रही हैं। ऐसे में मुस्कान का पति होने के नाते क्या रौनक अपनी पत्नी को पुरुष प्रधान गाँव और उनके समक्ष आने वाली हर बाधा से मुक्ति दिला पाएंगे ? आत्

एक ही नम्बर प्लेट लगी दो मारुति वैन UP 32 5835

एक ही नम्बर प्लेट लगी दो मारुति वैन UP 32 5835, दोनों मालिक गए जेल  सावी न्यूज़ महमूदाबाद ,सीतापुर एक ही नम्बर प्लेट लगी मारुति वैन UP 32 5835 दोनों गाड़ी के मालिक में पाटनर शिप में काम हो रहा था कुछ समय पहले जहीर खान की वैन 5835 में आग लग गई थी तो जहीर खान ने अपनी गाड़ी के कागज अपने पाटनर गुफरान को दे दिये नम्बर प्लेट जो गड़ी जली थी उसकी नम्बर प्लेट लगा दी बाद में  जहीर ने अपनी गाड़ी बनवा ली तो पाटनर से कागज वापस ले लिए ,लेकिन नम्बर प्लेट नही बदली ,गाड़ी कई दिनों से सड़क पर चल रही थी ,आज अचानक रामकुंडा चौराहे के पास बीआरसी स्कूल गेट के आमने सामने खड़ी पाई गई ,जिसकी सूचना बजरग दल के पदादिकारी क्रतार्थ मिश्रा ने कोतवाली वा विक्रांत ने फोन दुआरा पत्रकारों को सूचना दी तुरन्त पुलिस वा पत्रकार मौके पर पहुँच गये ,गाड़ी के दोनों मालिक को बुलाया ,गडियो को थाने ले गए जहाँ दोनों ने अपनी गाड़ी के कागज दिखाये,जिसमे 1 गाड़ी के कागज सही दिखे दूसरी के दूसरे नम्बर ,दोनों गाड़ी मालिक को थाने में रोक लिया है विवेचना करने के बाद धारा 420,467,468,471 लगा कर दोनों को जेल भेज दिया।  

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के 20 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये

उत्तर प्रदेश सरकार ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के 20 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये सावी न्यूज़ लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मऊ की विधानसभा क्षेत्र घोसी मंे 51 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 114 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' ग्रामीण व शहरी के 20 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं एक शिशु का अन्न प्राशन संस्कार कराया तथा पोषण मिशन के स्टाॅलांे का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था के लिए जनपद आजमगढ़ मंे विश्वविद्यालय तथा हवाई कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत प्रत्येक पात्र किसान को 06 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता देकर अन्नदाता सुखीभव की उक्ति को साकार किया जा रहा है। बीमारी की स्थिति में गरीब परिवारों को 05 लाख

इंडिया-चाइना हेल्थकेयर समिट का आयोजन

इंडिया-चाइना हेल्थकेयर समिट का आयोजन चाइनीज हेल्थ केयर इंडस्ट्री के 25 प्रतिनिधि हुये शामिल सावी न्यूज़ लखनऊ । अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आज इंडिया-चाइना हेल्थकेयर समिट का आयोजन हुआ। चाइना सरकार द्वारा स्थापित चाइनीज हेल्थ केयर इंडस्ट्री के 25 शीर्ष अधिकारियों ने अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लखनऊ का दौरा किया।  प्रतिनिधिमंडल उन तीन अस्पतालों से कार्यशैली की जानकारी लेने के लिए भारत आए जिन्होंने शहरों में स्वास्थ्य गुणवत्ता के उच्च मानकों को पूरा करने के सफल मॉडल बनाए हैं और अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल उन सफल अस्पतालों में से एक है जो चीनी सरकार और प्रतिनिधिमंडल की जिज्ञासा को आकर्षित करने में कामयाब रहा और इस दौरे के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल द्वारा चयन किया गया उत्तर भारत का एकमात्र अस्पताल है। माइंडरे के मैनेजिंग डायरेक्टर और इस मिशन के चीफ डीन ज़ेंग, ने कहा “हम निजी स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव करने और भारत में निजी स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश  के लिए तत्पर हैं,  हम भारत और चीनी सरकार के सहयोग के साथ निजी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं।  हम इस तथ्य से

प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ व कटान के पीड़ितों को 12 घंटे के अंदर मुआवजा दें: मुख्यमंत्री

प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ व कटान के पीड़ितों को 12 घंटे के अंदर मुआवजा दें: मुख्यमंत्री सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बलिया के दूबेछपरा में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री का वितरण किए जाने के साथ ताजा भोजन और स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्हें किसी प्रक ार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सहायता के लिए प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री तैयार रखी जाए। बाढ़ पीड़ितों को ताजा भोजन और स्वच्छ पेयजल के साथ दवाओं और आवागमन के लिए पर्याप्त नौकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुओं के लिए चारा और उनकी चिकित्सा संबंधी तैयारी भी पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए।

लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने ध्वज दिखाकर किया मैराथन को रवाना

एसबीआई ग्रुप ने लखनऊ में तीसरे संस्करण एस बी आई ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाई एसबीआई के लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने ध्वज दिखाकर किया मैराथन को रवाना मेजर जनरल परवेश पुरी, जीओसी एमयूपीएसऐ, फिल्म अभिनेता, निर्माता और उद्यमी सुनील शेट्टी और वेंकटेश प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, बोलिंग कोच भारतीय टीम, अध्यक्ष ने अपनी मौजूदगी से बढाई कार्यक्रम की गरिमा लखनऊ में इस मैराथन में 3500 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा। 5 किलोमीटर मैराथन मंे शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में रखे गए बीज, ताकि मैराथन के बाद वे कर सकें वृक्षारोपण  स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को दिए गए आॅर्गेनिक टी-शर्ट। सावी न्यूज़ लखनऊ - 15 सितंबर, 2019ः हमारी भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और बेहतर जीवन के लिए जुनून का जश्न मनाने के लिए देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एसबीआई ग्रीन मैराथन के तीसरे संस्करण के साथ फिर वापसी की है। एसबीआई के लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर 3500 से अधिक उत्साही धावकों की इस मैराथन को रवाना किया। मेजर जनरल परवेश पुरी, जी

व्यवसाय का चेहरा बदल रहा ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज ’ का डिजिटल समाधान 

ग्रैब लॉयल्टी' ने छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को दिया डिजिटल प्रबन्धन का तोहफा   व्यवसाय का चेहरा बदल रहा 'ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज ' का डिजिटल समाधान  सावी न्यूज़ लखनऊ। 'ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' ने छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को उनके व्यवसाय में तरक्की करने और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने में मदद करने के लिए कई नवीन तकनीकी समाधानों का तोहफा दिया है।  कम्पनी की तरक्की से आह्लादित निदेशक मिलिन्द शाद्रा और ध्रुव शुक्ला ने बताया कि अगस्त, 2016 में छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में प्रतिस्पर्धा करने में मदद करने के वृहत्तर उद्देश्य के साथ शुरू किये गये 'ग्रैब लॉयल्टी' मिशन ने बड़ी संख्या में अपने प्रयोक्ताओं को, उनकी व्यावसायिक गतिविधियों के प्रबन्धन में मदद की है। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर रहे उद्यमों के साथ 'ग्रैब लायल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' की यह सहभागिता लगातार बढ़ रही है और तीन साल की एक छोटी-सी अवधि में एक नये स्तर पर पहुंच चुकी है।  शाद्रा औ

पर्युषण पर्व की समाप्ति पर निकली श्री जी की शोभायात्रा

पर्युषण पर्व की समाप्ति पर निकली श्री जी की शोभायात्रा सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर जैन मंदिर में चल रहे दस दिवसी विधान वा विश्व शांति महायज्ञ पूर्ण आहुति के बाद श्री जी का भव्य जलूस मंदिर जी से श्री  जी को रथ में विराजमान किया गया ,इसके पशचात जलूस का उद्घाटन अमर जैन के कर कमलों दुआरा सम्पन हुआ, बेंड बाज ,डी जे की थाप पर भक्ति ,डाँडिया करते हुऐ नगर भृमड करते हुऐ ,जैन बाग पहुची जहाँ श्री जी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर पूजन,अभिषेक हुआ,पुनः जलूस जैन मंदिर के लिए प्रस्थान कर दिया  जलूस में सबसे ज्यादा जोश महिलाओं में दिखा जब पानी बरसने से भीगने के बाउजूद  भी महिलाओं के पैर थिरकना बन्द नही हुऐ ,पूरे रास्ते भक्ति करते हुए नजर आयी, नीरज जैन,अनुज जैन, पुष्पेंद्र जैन, राजेश जैन,बॉबी जैन पूजन के प्रमुख पात्र बने, मध्यप्रदेश से पधारे विधानाचार्य रविन्द्र जैन ने अपनी किर्याओं से सम्पूर्ण कराया

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट यूपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव का  सफल आयोजन किया गया

डा0 दिनेश शर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग द्वारा आज यहाँ इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित "यूपी स्टार्टअप कान्क्लेव"  के  समापन -समारोह पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया  उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट यूपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव का  सफल आयोजन किया गया सावी न्यूज़ लखनऊ,  लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग और लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट यूपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव का  सफल आयोजन किया गया, देश भर सबसे बेहतरीन स्टार्टअप्स ने लिया भाग, प्रदेश में एक हजार करोड़ रूपये से  उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फण्ड की स्थापना की जा रही है। डा0 दिनेश शर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग द्वारा आज यहाँ इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित "यूपी स्टार्टअप कान्क्लेव"  के  समापन -समारोह पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए दिनांक 12 सितम्बर 2019 को मथुरा दौरे में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प देने

पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का विमोचन 24 सितम्बर को

प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' द्वारा लिखित 17वीं पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का भव्य विमोचन समारोह पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का विमोचन 24 सितम्बर को सावी न्यूज लखनऊ, 13 सितम्बरप्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा 'हरि द्वारा लिखित 17वीं पुस्तक 'जज्बात, जुनून, जन्नत' का भव्य विमोचन समारोह एवं पुस्तक परिचर्चा आगामी 24 सितम्बर, मंगलवार को अपरान्हः 3.00 बजे लखनऊ पुस्तक मेला के साँस्कृतिक पाण्डाल में किया जा रहा हैउर्दू भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक के भव्य विमोचन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैयह जानकारी विमोचन समारोह के संयोजक श्री राजेन्द्र चौरसिया ने दी है। श्री चौरसिया ने बताया कि विमोचन समारोह में लखनऊ के ख्यातिप्राप्त लेखक, साहित्यकार, शिक्षाविद्, समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारी आदि पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे एवं पुस्तक विमोचन के उपरान्त आयोजित पुस्तक परिचर्चा में इस प्रेरणादायी पुस्तक के विभिन्न पहलुओं से पाठकों को अवगत करायेंगे। संयोजक विमोचन समारोह समिति राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पुस्तक 'जज्बात, जुनून

इण्डिया स्कूल रैंकिंग में सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस लखनऊ व प्रदेश में नं. 1

एजुकेशन वर्ल्ड – इण्डिया स्कूल रैंकिंग में सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस लखनऊ व प्रदेश में नं. 1 सावी न्यूज लखनऊ, 13 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिंग-2019-20 में उत्तर प्रदेश का नं.1 एवं लखनऊ का नं. 1 विद्यालय चुने जाने का दोहरा कीर्तिमान बनाया हैइस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को देश भर के प्रख्यात विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षाविदों व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगासी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि शैक्षिक पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड के तत्वावधान में आयोजित एक सर्वेक्षण में देश भर के 1000 से अधिक आई.एस.सी. बोर्ड से मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों को शैक्षिक उत्कृष्टता, लीडरशिप/ मैनेजमेन्ट, ऐकेडमिक रेप्यूटेशन, फैकल्टी कम्पीटेन्स, लीडरशिप क्वालिटी, स्पोर्टस एजुकेशन आदि 14 मानकों पर आँका गया, जिनमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने पूरे प्रदेश में नं.1 विद्यालय होने का गौरव प्राप्त किया है। मुख्य जन-सम्पर्क अधि

भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है  -अखिलेश यादव

भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है  -अखिलेश यादव सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करने, मंहगाई कम करने, भुखमरी और बेरोजगारी रोकने का काम करना चाहिए पर वह हर चीज रामपुर में खोज रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चैपट है। युवा बेकारी में भटक रहा है। -अखिलेश यादव सावी न्यूज़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज लखनऊ से रामपुर जाते हुए रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता उनके जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। हर ओर जन सैलाब दिखाई पड़ रहा था। रामपुर प्रस्थान से पूर्व उन्होंने मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर जिला बरेली में पूर्व विधायक स्व0 सियाराम सागर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री यादव आज रामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। कल वे मोहम्मद आजम खां से मिलने के अलावा कई प्रतिनिधिमण्डलों से भी मिलेंगे। वे जौहर विश्वविद्यालय भी जाएंगे।        अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पता नहीं वह किस बात का बदला ले रही है। सरकार को

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद्  की जोरदार जीत का जस्न 

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद्  की जोरदार जीत का जस्न     सावी न्यूज़ महमूदाबाद ,सीतापुर        दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद्  की जोरदार जीत होने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महमूदाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।और आतिशबाजी भी की। भारत माता की जय व वन्दे मातरम का उदघोष किया गया तथा  नारे लगाए कह दो उन गद्दारो से जीत गए हजारों से।       जिला सह संयोजक रितेश सिंह ने कहा ये जीत सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह वीर सावरकर जैसे वीर क्रांतिकारीयो के अपमान का बदला जो एन0एस0यू0आई0 के 3 पदों पर हार के रूप में मिला है। इस मौके पर पूर्व जिला संगठन मंत्री वैभव सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप कश्यप जी,नगर मंत्री पैतेपुर प्रिंस मौर्य, मृत्युंजय सिंह,निखिल सिंह,अमरेंद्र वर्मा अतुल वंश गुप्ता आनंद वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।