Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

आल इण्डिया ‘‘इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट’’ में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम रैंक

आल इण्डिया ‘‘इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट’’ में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम रैंक लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा सान्या श्रीवास्तव ने इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दैनिक जागरण प्रकाशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों के  कक्षा 5 से 12 तक के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया।  यह प्रतियोगिता छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानने, निखारने व और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इस मेधावी छात्रा ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा, ज्ञान व सृजनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित की। सान्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के अलावा विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

'कैंपस डायरीज़’ और ‘भौकाल-2’ सौ मिलियन व्यूज़ क्लब में शामिल

'कैंपस डायरीज़’ और ‘भौकाल-2’ सौ मिलियन व्यूज़ क्लब में शामिल  मुंबई। सामंतर-2, एक थी बेगम-2 और मत्स्यकांड जैसे अत्यधिक पसंद किए जा रहे शो के बाद एमएक्स प्लेयर द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई ओरिजनल सीरीज, कैंपस डायरीज़ और भौकाल 2 भी लगातार सफलताएं अर्जित करने करने में सफल हैं। यूथ ड्रामा कैम्पस डायरीज़, जो इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी, ने लॉन्च के दो हफ्तों में एमएक्स प्लेयर पर 100 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। इसके साथ ही पिछले सीजन की भारी सफलता के बाद, पिछले सप्ताह रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर भौकाल 2 को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और ये भी प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक बेहतरीन कंटेंट को मिल रही लोकप्रियता के बारे में एमएक्स प्लेयर के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा कि ‘‘हम अपने मुख्य यूजर्स पर काफी समय लगाते हैं और कंटेंट को लेकर उनकी पसंद और प्राथमिकता पर काम करते हैं। यह एक निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है और डेटा के साथ-साथ गुणात्मक विश्लेषण, दोनों के ही केन्द्र में यूजर्स रहते हैं। सामंतर 2, एक थी बेगम 2 और भौक

उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन विश्वविद्यालयों में अनुष्का को बुलावा

उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन विश्वविद्यालयों में अनुष्का को बुलावा लखनऊ, 30 जनवरी। सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा अनुष्का द्विवेदी को उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन विश्वविद्यालयों ने अपने-अपने यहाँ पढ़ने हेतु आमन्त्रित किया है। इन विश्वविद्यालयों में इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स एवं अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनुष्का ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। नये वर्ष 2022 में अब तक सी.एम.एस. के 35 से अधिक छात्रों ने अम

गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. को सर्वाधिक 12 पुरस्कारों से पुरष्कृत किया

गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. को सर्वाधिक 12 पुरस्कारों से पुरष्कृत किया लखनऊ, 30 जनवरी। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज सायं रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल को गणतन्त्र दिवस परेड के विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सर्वाधिक 12 पुरस्कारों से नवाजा। इसी कड़ी में गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित सी.एम.एस. झाँकी ‘मंगलमय है वह जगह जहाँ प्रभु महिमा गाई जाती है’ को प्रथम पुरस्कार एवं ‘चल वैजयन्ती’ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने पुरस्कार ग्रहण किया। बीटिंग द रिट्रीट’’ के उपरान्त एक अनौपचारिक वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी सारे समाज को प्रार्थना का जीवन में महत्व एवं सर्वधर्म समभाव का व्यापक संदेश देने में सफल रही है और यही हमारी असली कामयाबी है।  ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में  सी.एम.एस. को

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर चुनाव आयोग शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 10 मार्च तक के लिए पूर्ण शराबबंदी कर दें ...मुर्तुजा अली

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर चुनाव आयोग शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 10 मार्च तक के लिए पूर्ण शराबबंदी कर दें ...मुर्तुजा अली लखनऊ, 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति और शराबबंदी संयुक्त मोर्चा  ने आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर सरकार से शराबबंदी की मांग रखी है महात्मा गांधी ने अपने जीवन के रचनात्मक कार्यों में सबसे ऊपर शराबबंदी को रखी थी एक मौके पर महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अगर मुझे 1 दिन के लिए हुकूमत करने का मौका मिलेगा तो सबसे पहला काम शराबबंदी का काम करूंगा पूरे भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने सरकार से शराबबंदी की मांग रखी है और चुनाव के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब पिलाकर वोट हासिल करने के लिए कोशिश की जाती है इस सिलसिले में चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि 10 मार्च तक पूर्ण रूप से शराब बंदी कर दिया जाए जिससे कि निष्पक्ष चुनाव हो सके और चुनाव में किसी तरह की अप्रिय घटना शराब से ना हो सके इस मौके पर आशीष शर्मा मोहम्मद फिरोज संजय

अमेरिका तक पहुंची योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता

अमेरिका तक पहुंची योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता योगी आदित्यनाथ पर लिखी पुस्तक का अमेरिका टूर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी से शुरू हुआ  लखनऊ।प्रसिद्ध लेखक, शांतनु गुप्ता, जिन्होंने योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलर किताबें लिखी हैं, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी से अमेरिका का अपना पुस्तक दौरा शुरू कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वह प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी दो पुस्तकों के बारे में बात करेंगे - द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश और द मॉन्क हू बिकम चीफ़ मिनिस्टर।  जब इस दौरान शांतनु से संपर्क किया, तो लेखक ने उनके यूएसए पुस्तक दौरे के बारे में विवरण साझा किया। उन्होंने हमें बताया कि एक आध्यात्मिक संगठन ओम क्रिया योग और विश्व एनआरआई एसोसिएशन ने कई अन्य भारतीय संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त राज्य अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों/शहरों में - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, बोस्टन, वाशिंगटन डीसी, उत्तरी कैरोलिना, शिकागो, अटलांटा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, सैन डिएगो और सैन फ्रांसिस्को में पुस्तक चर्चा के बहुत से कार्यक्रम आयोजित

प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  लखनऊ, समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (46वर्ष) भारत के सबसे लम्बे कद 8 फुट 2 इंच के है। इस अवसर पर प्रतापगढ़ के  सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।

अंशिका ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काँस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया

अंशिका ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काँस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया लखनऊ, 23 जनवरी। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 की मेधावी छात्रा अंशिका रानी ने कांस्य पदक अर्जित कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप के अन्तर्गत विश्व के विभिन्न देशों के चुनिन्दा प्रतिभागी छात्रों के बीच चार दौर की कड़ी प्रतिस्पर्धा सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम राउण्ड में बहुविकल्पीय प्रश्न, द्वितीय राउण्ड में लिखित प्रश्न, तीसरे दौर में रिले राउण्ड, चौथे दौर में टीम राउण्ड की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इससे पहले, राष्ट्रीय स्तर पर तीन दौर की कड़ी प्रतियोगिता के उपरान्त भारत से मात्र 12 छात्रों को वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया था, जिसमें सी.एम.एस. की अंशिका रानी भी शामिल थीं। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में चारों दौर की प्रतियोगिताओं में अंशिका ने अपने गणित ज्ञान व मेधात्व का जोरदार परचम लहराते ह

समाजवाद के पैरोकार थे सुभाष - शिवपाल

समाजवाद के पैरोकार थे सुभाष - शिवपाल समानधर्मी हैं राष्ट्रवाद व समाजवाद- दीपक, लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समाजवाद संकल्प दिवस के रूप में  शिवपाल यादव की अध्यक्षता व दीपक मिश्र के संचालन में मनाया गया  । नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लेखों व भाषणों पर आधारित पुस्तक " हम समाजवाद चाहते हैं " का विमोचन करते हुए प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि  नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत को आज़ाद कराकर समाजवादी शासन प्रणाली स्थापित करना चाहते थे । उन्होंने हरिपुरा अधिवेशन में कहा था कि गरीबी, आर्थिक विषमता व भुखमरी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान केवल समाजवाद से ही संभव है । त्रिपुरी अधिवेशन में नेताजी बोस ने समाजवाद की अमंद बयार बहाने की खुली पैरवी की थी । आज भाजपा नेताजी जी नाम लेते हुए समाजवाद की मान्यताओं के विरुद्ध कार्य कर रही है ।  नेताजी हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाना चाहते थे, भाजपा ने हिंदी व स्वदेशी आंदोलन को कमजोर किया है । समाजवादी चिंतक व प्रसपा मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि सुभाष के जीवन दर्शन से समाजवाद व राष्ट्रवाद की प्रेर

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फ़ोरम ने सुल्तानपुर ज़िला जेल में क़ैदियों में कंबल, चप्पलें और बच्चों के गर्म कपड़े बाँटे

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फ़ोरम ने सुल्तानपुर ज़िला जेल में क़ैदियों में कंबल, चप्पलें और बच्चों के गर्म कपड़े बाँटे  दिनांक 22-01-2022 सुल्तानपुर, ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फ़ोरम की सुल्तानपुर यूनिट की तरफ़ से संस्था के कोऑर्डिनेटर श्री शफ़ीक़ चौधरी की अगुवाई में सुल्तानपुर ज़िला जेल में क़ैदियों और बच्चों को जेल अधीक्षक श्री उमेश सिंह जी के हाथों कंबल, चप्पलें और बच्चों के गर्म कपड़े बाँटे गए ।इस मौके पर श्री उमेश सिंह जी ने कहा कि वैसे तो मैंने कई संस्थाओं को देखा है पर ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम की कार्यशैली से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ ।जब मैंने संस्था को बहुत क़रीब से देखा तो जाना कि संस्था लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मदद करती रही है उन्होंने ये भी कहा कि संस्था ने ज़रूरतमंद कैदियों और बच्चों को जो कंबल और गर्म कपड़े बाँटने का काम किया है वो प्रशंसनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में अगर कोई इस प्रकार इंसानियत की सेवा करता है तो ऐसे लोगों का न सिर्फ़ हौसला बढ़ाना चाहिए बल्कि उन के काँधे से काँधा मिलाकर साथ भी चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कम्बल पाने वाले कैदियो

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी आरसीसीपीएल के मुकुटबन में नए इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की शुरुआत

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी आरसीसीपीएल के मुकुटबन में नए इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की शुरुआत  लखनऊ, मुकुटबन इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट के उद्घाटन के साथ ही बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपी बिरला समूह) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। ये बात आज यहां प्लांट के उद्घाटन के मौके पर श्री हर्ष वी लोढ़ा, चेयरमैन, एमपी बिरला समूह, ने कही। कुल 2,744 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह प्लांट कंपनी द्वारा समूह के इतिहास में सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है। इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही समूह का सीमेंट कारोबार सालाना 20 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक आरसीसीपीएल का मुकुटबन प्लांट प्रौद्योगिकी और दक्षता मानकों के मामले में भारत में सबसे एडवांस्ड सीमेंट प्लांट्स में से एक होने जा रहा है। श्री लोढ़ा ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था और भारत में सीमेंट उद्योग पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए मुकुटबन प्लांट का उद्घाटन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि “कोविड के कारण पेश आई कई सारी बाधाओं के बावजूद और ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इतनी बड़ी परियोजना क

फिल्म 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' में दिखेगा लखनऊ : विजय सिंह भदौरिया

फिल्म 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' में दिखेगा लखनऊ : विजय सिंह भदौरिया  25 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर होगी रिलीज़  लखनऊ, 22 जनवरी 2022। विवेक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' आगामी 25 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी आज होटल विजय पैराडाइज़ कुर्सी रोड लखनऊ में फिल्म के सह.निर्माता विजय सिंह भदौरिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में पूरा लखनऊ देखने को मिलेगा । इस फिल्म की शूटिंग हजरतगंज, इमामबाड़ा, चारबाग, आलमबाग, गोमती नगर, पुराना लखनऊ, बक्शी का तालाब, इटौजा सहित सीतापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है। फिल्म 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' की निर्माता मंजू भारती ने बताया कि यह फिल्म एक्शन कॉमेडी है,  जिसमें बहुत सारा मनोरंजन होगा और दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकर की फिल्म बंधु की, फिल्म नीति के अंतर्गत किया गया है। इस फिल्म में बहुत सारे कलाकार लखनऊ और आसपास के जिलों के हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में लखनऊ आगरा बनारस मुर

आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों द्वारा सी.एम.एस. छात्र को उच्चशिक्षा हेतु पढ़ाई का ऑफर

आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों द्वारा सी.एम.एस. छात्र को उच्चशिक्षा हेतु पढ़ाई का ऑफर लखनऊ, 22 जनवरी। आस्ट्रेलिया के दो प्रख्यात विश्वविद्यालयों यूनिवर्सिटी एवं मेलबर्न एवं आर.एम.आई.टी. यूनिवर्सिटी ने सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र अर्जुन टंडन को उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई का ऑफर दिया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं बहुमुखी प्रतिभा से लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। अर्जुन ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यिालय के इस प्रतिभाशाली छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष भी अभी तक 35 से अधिक छात्र विश्व के सर्वश

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट, लखनऊ को एम्बुलेंस दान की:

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट, लखनऊ को एम्बुलेंस दान की:  एक CSR पहल”  लखनऊ,  आयुष्मान आधार परियोजना के तहत, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एएचएफएल) ने 21 जनवरी 2021 को शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट, लखनऊ को अपनी सीएसआर पहल के तहत कार्यान्वयन भागीदार वाई4डी फाउंडेशन, पुणे के सहयोग से दान की गई मोबाइल एम्बुलेंस का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम के दौरान श्री आरपी द्विवेदी (आरटीओ, लखनऊ), श्री अखिलेश त्रिपाठी (निदेशक, वेलसन मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ, संदीप कुमार, आरटीओ (एन्फ़ॉर्स्मेंट) एवं श्री हृषिकेश झा (मुख्य लोक अधिकारी और प्रमुख सीएसआर, एएचएफएल), अर्चना कोली (एवीपी-एचआर, एएचएफएल) और श्री मृदुल मिश्रा (जोनल बिजनेस हेड, यूपी1, एएचएफएल), शेषांक चौहान, HR Business पार्ट्नर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अतिथि थे और श्री अभिषेक तिवारी (सचिव, वाई4डी फाउंडेशन) वाई4डी फाउंडेशन के अतिथि थे। डल झील में 6 एम्बुलेंस और एक वाटर एम्बुलेंस के अलावा, AHFL द्वारा Y4D फाउंडेशन के सहयोग से सभी स्थानों पर 8 एम्बु

डिजिटल प्रचार अभियान कार्यक्रम

डिजिटल प्रचार अभियान कार्यक्रम   लखनऊ 21 जनवरी। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने प्रदेश कार्यालय पर डिजिटल प्रचार अभियान कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि युवा रालोद के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे प्रदेश में व हर विधान सभा पर डिजिटल प्रचार के माध्यम से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के द्वारा संकल्प पत्र में किये गये सारे वादे जनता के बीच व खासकर युवाओं के बीच ले जायेंगे। श्री पटेल ने कहा कि मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा जनता के माध्यम से अपनी पार्टी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है जो प्रदेश के जनमानस ने स्वीकार किया है जिसमें युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखा गया है। संकल्प पत्र की सारी घोषणाएं सम्मिलित होंगी विशेषकर युवाओं के बारे में जो घोषणाएं की गयी हैं उन्हें पूरी निष्ठा से निभाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से भाजपा द्वारा किये जा रहे झूठ व दुष्प्रचार को भी युवा रालोद जनता के बीच उजागर करेगा। विधान सभा की हर सीट पर युवा रालोद अपने डिजिटल अभियान के माध्यम से भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं पर किये गये अत्याचार व अन्याय

वेब सीरीज ‘भौकाल- 2’

वेब सीरीज ‘भौकाल- 2’   नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित  आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स प्लेयर की हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज ‘भौकाल’ 2 ने अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से देश में हलचल मचा दी है। रियल लाइफ सिंघम - नवनीत सिकेरा का किरदार निभाने वाले मोहित रैना ने खाकी वर्दी वालों के अथक प्रयासों को नमन किया, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, खासकर महामारी के दौरान। ‘भौकाल’ 2 आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज है, जिसमें मोहित रैना वीर एसएसपी नवीन सीकेरा के रूप में नजर आते हैं, जो सेवा को खुद से ऊपर रखता है। साथ ही इसमें 2003 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की कहानी और अराजकता की गाथा का जीवंत चित्रण किया गया है। बवेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 जतिन वागले द्वारा निर्देशित है और इसमें बिदिता बाग, सिद्धांत कपूर, प्रदीप नागर, गुल्की जोशी, अजय चैधरी, रश्मि राजपूत और स्वर्गीय मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वास्तविक जीवन की

गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की झाँकी लगभग तैयार

  गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की झाँकी लगभग तैयार ‘ईश्वर की महिमा’ का गुणगान कर एकता व शांति का संदेश देगी सी.एम.एस. की झाँकी लखनऊ, 21 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में ‘मंगलमय है वह जगह जहाँ प्रभु महिमा गाई जाती है’ विषय पर एक अनूठी झाँकी प्रदर्शित करने जा रहा है। यह झाँकी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। सी.एम.एस. की यह अनूठी झाँकी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को दिखाई गई। इस अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने झाँकी के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सी.एम.एस. की यह झाँकी ‘ईश्वर की महिमा’ का गुणगान कर एकता व शांति का संदेश पूरे विश्व को देती है। इसके साथ ही यह अनूठी झाँकी ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की महान संस्कृति एवं ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ की भावनाओं से भी जनमानस को अवगत कराती है। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह झाँकी गणतन्त्र दिवस परेड में जनमानस के विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. चौक कैम्पस की छात्राओं ने झाँकी गीत

‘इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ सी.एम.एस. में 24 जनवरी को

‘इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ सी.एम.एस. में 24 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि लखनऊ, 21 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का ऑनलाइन आयोजन 24 जनवरी, सोमवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह में कुवैत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। यह शैक्षिक समारोह मुख्यतः 3 से 14 वर्ष के प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न रचनात्मक व रोचक प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों की शैक्षिक एवं सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना है। यह समारोह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनमें कुछ नया करने का जज्बा जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। सी.एम.एस. का मानना है कि जनमानस में एकता, शान्ति व सहयोग के विचारों को बढ़ावा देने एवं विचारों के आदान-प्रदान हेतु यह सर्वोत्तम समय है, जब हमें भावी पीढ़ी को नई ऊचाइयों पर पहुँचने के लिए प

अपनी आत्मा का विकास करना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य!

Article अपनी आत्मा का विकास करना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य! डॉ. जगदीश गाँधी, संस्थापक-प्रबन्धक सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा?:- विश्व में वही परिवार, समाज तथा राष्ट्र उन्नति करता है, जिनके नागरिक कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी से निरन्तर अपनी नौकरी या व्यवसाय करते हुए अपनी आत्मा का विकास करते हैं। इसके विपरीत जिन देशों के नागरिक ऐसा नहीं करते वो कही न कहीं अपने जीवन के परम उद्देश्य को ना तो समझ पाते हैं और न ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे पाते हैं। एक गीत की पंक्तियाँ हैं - एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा? अर्थात् एक झोली में सफलता तथा एक झोली में असफलता भरी है, इसके पीछे के कारण को हमें जानते हुए अपनी झोली को फूल से भरने के लिए गंभीर प्रयास करना होगा।  (2) ऐसी नौकरी तथा व्यवसाय करना चाहिए जो आध्यात्मिक संतुष्टि दे:- हमारा मानना है कि नौकरी या व्यवसाय ही आत्मा के विकास का एकमात्र उपाय है। कुछ लोग अपने कार्य-व्यवसाय से इसलिए छुट्टी नहीं लेते हैं क्यांेकि वह अपने कार्य-व्यवसाय क

अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने सफलतापूर्वक लिविंग डोनर विधि से ट्रांसप्लांट कर बचाई मरीज की जान

अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने सफलतापूर्वक लिविंग डोनर विधि से ट्रांसप्लांट कर बचाई मरीज की जान  कोरोना काल के दौरान लगातार तीसरा सफल लिवर प्रत्यारोपण लिवर डोनर और रेसिपियंट दोनों हैं स्वस्थ्य  लखनऊ 13 जनवरी 2022: अपनी स्थापना के बाद से अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ निरंतर नई और अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी से मरीजों को नया जीवनदान दे रहा है। इसी कड़ी में अपोलोमेडिक्स अब एनसीआर के बाद लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट करने वाला यूपी का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बन चुका है। अस्पताल में एक 37 वर्षीय लिवर के मरीज की लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट के जरिये जान बचाई गई, इस व्यक्ति को लिवर डोनेट उसकी पत्नी ने किया था।  अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लीवर ट्रांसप्लांट एंड एचपीबी सर्जरीज के कंसलटेंट डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि 37 वर्षीय युवक का सफल लिवर ट्रांसप्‍लांट किया गया। वे बेहद गंभीर हालत में अपोलोमेडिक्स आए थे। उन्हें लंबे समय से लिवर की बीमारी थी और पेट में पानी भरा था। इलाज में उनका लंबा खर्चा हो चुका था और वे इलाज के लिए कई अस्पताल जा चुके थे। साथ में उन्हें डायबिटीज भी थी। इस दौरान वे

विशाल रजाई वितरण प्रोग्राम का आयोजन

विशाल रजाई वितरण प्रोग्राम का आयोजन लखनऊ, दर्जी की बगिया निकट भोलानाथ कुआं चौक में पार्षद श्री अनुराग मिश्रा जी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा एक विशाल रजाई वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों को रज़ाई दिए गए,  इस मौके पर लोगों से खिताब करते हुए डॉक्टर उमंग खन्ना जी ने कहा कि  रजाई से आपकी ठंडक तो कम हो सकती है मगर दिल का दर्द को खत्म करने के लिए पयामे इंसानियत फोरम के पैगाम को सीने से लगाए तब तो आपके यहां आना मंगलमय होवा, श्री अनुराग मिश्रा जी ने कहा ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम एक ऐसा संस्था है जिस से लाभ सिर्फ लखनऊ के लोग नहीं बल्कि पूरे देश के लोग लाभ उठा रहे हैं हम आपसे अपील करते हैं जिस किसी को किसी संस्था से जुड़ना है तो वह पयामे इंसानियत फोरम से जुड़े और अपना सहयोग बढ़ाएं, इस मौके पर मौलाना मोहम्मद साजिद नदवी ने कहा हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलई ने जिस मकसद को लेकर 1974 में इस संस्था का स्थापना किया आज यह मंच देखकर ऐसा मालूम होता है हजरत मौलाना यही चाहते थे कि फोरम के जरिए देश के कोने कोने में प्रेम और भाईचा

15 विभूतियों को रत्न ए अवध सम्मान एवम 101 समाजसेवियों को छत्रपति शाहूजी महाराज सम्मान

15 विभूतियों को रत्न ए अवध सम्मान एवम  101 समाजसेवियों को छत्रपति शाहूजी महाराज सम्मान  समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों का हुआ सम्मान  नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हुआ आयोजन लखनऊ।  सामाजिक संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह  के अंतर्गत गुरुवार को  समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 विभूतियों को रत्न ए अवध सम्मान से नवाजा गया एवं समाज सेवा क्षेत्र में कार्यरत 101 समाजसेवियों को छत्रपति शाहूजी महाराज सम्मान से सम्मानित किया गया। रत्न ए अवध सम्मान से सम्मानित विभूतियों में अपर पुलिस उपायुक्त स्वेता श्रीवास्तव ,डॉ अर्चना कनौजिया वरिष्ठ चिकित्सक, अर्चना सिंह सेंटर प्रभारी वन स्टॉप सेंटर 181,विशाल सिंह फूडमैन ,वर्षा वर्मा,मनोज सिंह चौहान,मोहित सिंह चौहान,मोहित बजाज,नीमा पंत,राखी सिंह,डिंपल दत्ता,दिनेश शुक्ल, मोहम्मद सैफ आदि सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सुरेश चंद्र तिवारी विधायक कैंट,एवम एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के चतुर्वेदी पूर्व आई जी उत्तर प्रदेश पुलिस,र

हंगामा प्ले के आगामी हिंदी शो हसरतें में मशहूर एक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा नजर आएंगे

हंगामा प्ले के आगामी हिंदी शो हसरतें में मशहूर एक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा नजर आएंगे अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतें में दिखाई देंगे हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतें में पॉप्युलरएक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे लखनऊ : जैसा कि नाम से ही जाहिर है, हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतेंसच्ची मानवीय इच्छाओं और येइच्छाएंरिश्तों को किस तरह से प्रभावित करती हैं, इसपर रोशनी डालती है। इसहिंदी ओरिजिनलशो में शिल्पा तुलस्कर, सना सैय्यद, सिद्धार्थ शर्मा, आयुष आनंद और साहिल उप्पल के साथ कई प्रतिष्ठित कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। हसरतें एंथोलॉजी मेंपांच कहानियां शामिल हैं,जो उनकस्बाईमहिलाओं के सफर पर ले जाती हैं, जो अपने जीवन में कम से कम एक बार सेक्स के चरम आनंद का अहसास करना चाहती हैं। ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी शो में काम करने के लिए मशहूरमोनालिसा का कहना है, “हसरतें की हर कहानी अनूठी है और जाने-पहचानेहालात को पेशकरती ह

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विवेकानंद फाउंडेशन की हुंकार

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विवेकानंद फाउंडेशन की हुंकार लखनऊ, 12 जनवरी 2022 : कुछ राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता हासिल करने के लिए जाति और धर्म के नाम पर राजनीतिक खेल खेलना शुरू कर दिया है। राजनीतिक लाभ के लिए वेबेईमानी से आम जनता को गुमराह कर रहे हैं और साम्प्रदायिकता का इस्तेमाल भी उन्हें गुमराह करने के लिए कर रहे हैं।किसी भी तरह सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और सपा जैसे राजनीतिक दल उत्तरप्रदेश के गौरव से समझौता करने को तैयार हैं।ऐसे में विवेकानंदफाउंडेशन ने लोगों को जगाकर, उनका नेतृत्व करने का फैसला किया है। हम हर आम आदमी को उत्तर प्रदेश के वास्तविक मूल्यों और सम्मान की रक्षा करने और उनकी पहचान और स्वाभिमान को बचाने के लिए शिक्षित करना चाहते हैं। विवेकानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अमलान विश्वास ने कहा कि राज्य के मतदाताओं को ऐसे राजनीतिक दलों से सावधान रहना होगा, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए जाति और धर्म के गलत हथकंडे अपना रहे हैं. जो पार्टी हमारे किसानों को 'आतंकवादी' कह सकती है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।जिस देश में हम "जय जवा

वीरांगना नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2022 का आयोजन

वीरांगना नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2022 का आयोजन लखनऊ,वीरांगना इंडिया के संस्थापक विशाल कश्यप जी ने कहां के वो हर साल देश के अलग अलग शहरों मे इस दिन को यूवा दिवस के रूप मे मनाते है और युवाओं को स्वामी जी के आदर्श पे चलने के लिए प्रेरित करता है. अनूप खन्ना जी ने इस खूबसूरत पहल के लिए वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय संजोजिका प्रिया मिश्रा और उपाध्यक्ष प्रेरणा कपूर का धन्यवाद किया और कहां के वो हमेशा ऐसी सामाजिक मुहिम मै वीरांगना के साथ है. स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने कहा के स्वामी विवेकानंद हम सब के प्रेरणाश्रोत है और हम सबको स्वामी जी के दिखाए हुए रास्ते पर ही चलना चाहिए. वीरंगना बिहार के निर्देशक कन्हैया कुमार जी, गोरक्षनाथ मंदिर के  पुरोहित पंडित प्रवीण शास्त्री जी, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा जी और समाजसेवी संजय कश्यप जी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए. कार्यक्रम के दौरान प्रकृति सक्सेना ने नेतृत्व में 30 लोगों ने स्वैच्छिक नेत्रदान का शपथ लिया और 90 साल के कवि ने नेत्रदान के ऊपर अपना स्वरचित कविता पाठ किया. कार्यक्रम मे वीरांगना इंडिया

सी.एम.एस. छात्रा जूही वाजपेयी को 71,584 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा जूही वाजपेयी को 71,584 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 12 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा जूही वाजपेयी को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से 71,584 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की बदौलत लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। जूही ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 25 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी सी.एम.एस.

आकाश एजुकेशनल ने हिन्दी माध्यम में शुरू किया कोर्स

आकाश एजुकेशनल ने हिन्दी माध्यम में शुरू किया कोर्स उ.प्र. शिक्षा बोर्ड के छात्रों तथा एनईईटी एवं जेईई के प्रतिभागियों के लिये उठाया कदम लखनऊ । छात्रों की पढ़ाई को सहज तरीके से जारी रखने के साथ-साथ ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों को डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए, भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड के उन सभी छात्रों के लिए हिंदी माध्यम में बैच की शुरुआत की है, जो जेईई एवं एनईईटी परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं। । आकाश एजुकेशनल ने विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई है। सीबीएइई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए अंग्रेज़ी माध्यम में डिज़ाइन किए गए कोर्स के अलावा, हिंदी माध्यम में नए कोर्स की शुरुआत करना आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों को भी क्षेत्रीय भाषाओं में एनईईटी एवं जेईई के लिए शिक्षण प्रदान करने के विज़न का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का

सर्वहारा विकास पार्टी का प्रथम आधिकारिक घोषणा लखनऊ में संपन्न हुई

सर्वहारा विकास पार्टी का प्रथम आधिकारिक घोषणा लखनऊ में संपन्न हुई लखनऊ,सर्वहारा विकास पार्टी एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद में आस्था रखने वाली राजनैतिक पार्टी है, जो समता मूलक समाज के निर्माण में विश्वास रखती है। पार्टी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त समान अवसर के सिद्धांत को अपनाकर शोषित,वंचित, श्रमिक, अनुसूचित-जातियों,अनुसूचित-जन जातियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं एवम युवाओं के लिए विशेष अवसर उपलब्ध कराने हेतु दृढ़ संकल्पित रहना है। सर्वहारा विकास पार्टी समाज के खासकर श्रमिक  एवं  शोषित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेगी और उन्हें सामाजिक विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। सर्वहारा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम् डी  कर्णधार ने बताया कि सर्वहारा वर्ग मानव इतिहास में सबसे महान एवं विशाल है, विचारधारा ,राजनीति और सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से इसे क्रांतिकारी वर्ग कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी। परन्तु आज यह दिन के उजाले की तरह स्पष्ट है कि वर्तमान राजनितिक परिदृश्य में इसकी स्थिति किसी से छिपी नही है और यह महान वर्ग आज

प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित

प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित लखनऊ, 6 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु ‘लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। देश की प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ‘स्कून्यूज’ के तत्वावधान में वाराणसी में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह ‘ग्रेट इण्डियन लर्निंग अवार्ड्स’ में डा. जगदीश गाँधी को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर स्कून्यूज के संस्थापक व सी.ई.ओ. श्री रवि संतलानी ने डा. जगदीश गाँधी के सम्मान में कहा कि ‘डा. गाँधी के विचार, दृष्टिकोण, समर्पण व लगन  भारतीय शिक्षा पद्धति के पथ-प्रदर्शक हैं, जिनका अनुकरण किया जाना चाहिए।’ सम्मान समारोह में डा. जगदीश गाँधी की ओर से सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने यह सम्मान ग्रहण किया। डा. गाँधी अकेले ऐसे भारतीय शिक्षाविद् हैं जिन्हें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री एवं क्वीन्स यूनिवर्सिटी, बेलफास्ट की चांसलर हिलेरी क्लिंटन ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है। इसके अलावा, डा. गाँधी को डाक