आल इण्डिया ‘‘इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट’’ में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम रैंक लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा सान्या श्रीवास्तव ने इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दैनिक जागरण प्रकाशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों के कक्षा 5 से 12 तक के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानने, निखारने व और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इस मेधावी छात्रा ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा, ज्ञान व सृजनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित की। सान्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के अलावा विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408