Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में आज फ्री कार्डियक जांच व सीपीआर का फ्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में आज फ्री कार्डियक जांच व सीपीआर का फ्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ,  वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में मेड्यूका हार्ट क्लिनिक द्वारा निशुल्क कार्डियक जांच एवं सीपीआर का निःशुल्क प्रशिक्षण मेड्यूका हार्ट क्लिनिक के प्रांगण में किया गया। सीपीआर का अर्थ है- कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन. यह एक आपातकालीन उपचार या प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है. जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है, तब सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है. सीपीआर में, मरीज़ की छाती को दबाया जाता है और उसे मुंह से मुंह सांस दी जाती है।आज मेड्यूका हार्ट क्लिनिक के निम्न वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जन साधारण के दिल की निःशुल्क जांच सम्पन्न हुई- 1. डॉo मोहम्मद मुबीन, प्रतिष्ठित कार्डियक सर्जन, 2. डॉo सतेंद्र तिवारी, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट, आज की इस कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और यह सीखा कि सीपीआर की प्रक्रिया कैसे की जाती है और यह भी जाना कि इससे कैसे आकस्मिक परिस्थितियों में किसी की जान बचाई जा सकती है। इसी के साथ अनेकों अनेक व्यक्तियों ने अपने दिल की जांच वहां उपस्थि...

आयुष्मान कार्ड बनवाने में सिविल डिफेंस सहयोग करेगा

आयुष्मान कार्ड बनवाने में सिविल डिफेंस सहयोग करेगा लखनऊ, भारत सरकार द्वारा जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए आयुष्मान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत लाभार्थी परिवारों को लखनऊ के चिन्हित अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है। जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाते है। इसी के क्रम में उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के निर्देशानुसार अब लखनऊ के लाभार्थी परिवारों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने में सिविल डिफेंस लखनऊ सहयोग करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज डिप्टी सीएमओ विनय मिश्रा की उपस्थिति में सिविल डिफेंस लखनऊ के स्वयंसेवकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गहन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ये बताया गया कि किसी भी लाभार्थी को अस्पताल में आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए ये पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उस अस्पताल में संबंधित बीमारी के लिए आयुष्मान योजना के तहत सुविधा उपलब्ध है या नहीं। इसके बाद ही इलाज प्रारंभ कराना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर सुमित मौर्य, एडीसी मनोज वर्मा, मसर्रत जमा खान, विनय चित्रांश, स्टाफ अफसर ट...

रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को दुबई में 10वें IHW समिट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया

रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को दुबई में 10वें IHW समिट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया 27 सितम्बर 2024, लखनऊ : दुबई के हयात रीजेंसी में आयोजित 10वें इंटीग्रेटेड हेल्थ & वेलबीइंग  (IHW) समिट में रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 10वें IHW समिट में वैश्विक नेताओं और हेल्थकेयर इनोवेटर्स ने हेल्थ इक्विटी (स्वास्थ्य समानता), सस्टेंबिलिटी (स्थिरता) और मेडिकल केयर (चिकित्सा देखभाल) के भविष्य पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में महामहिम शेख जुमा बिन मकतूम अल मकतूम के कार्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और निजी सलाहकार महामहिम याकूब अल अली और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान के माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह पुरस्कार भारत में हेल्थकेयर में बदलाव लाने के लिए डॉ. कपूर के अटूट समर्पण और पिछले 28 वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्...

विद्युत उद्योग यूपी के पावर सेक्टर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार आईईईएमए

विद्युत उद्योग यूपी के पावर सेक्टर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार आईईईएमए आईईईएमए ने लॉन्च किया क्वालिटी कैंपेन, लखनऊ में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता पर फोकस  इलेक्रामा-2025 प्रदर्शनी का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 22 से 26 फरवरी के बीच लखनऊ। इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन अगले वर्ष 22 से 26 फरवरी तक इलेक्रामा इलेक्ट्रिकल शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में आयोजित करने जा रही है। आज यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंघवी ने आज यहां हुये रोड के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में गुणवत्ता के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा आज के दौर के उपभोक्ता अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं। हमारा क्वालिटी कैंपेन इस मांग को पूरा करते हुए सुनिश्चित करेगा कि हमारे निर्माता न सिर्फ स्थानीय ज़रूरतों को पूरा कर सकें बल्कि निर्यात के माध्यम से विश्वस्तरीय बाज़ार में भी अपनी मौजूदगी को सशक्त बना सकें। गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम मेक इन इंडिया में योगदान दे सकते हैं। इसी के मद्देनज़र इ...

ह्यूमन-वाइल्डलाइफ इंटरेक्शन का मानव आबादी व वन्यजीवों दोनों पर पड़ रहा असर

ह्यूमन-वाइल्डलाइफ इंटरेक्शन का मानव आबादी व वन्यजीवों दोनों पर पड़ रहा असर मानव वन्यजीव सम्पर्क पर सार्वजनिक धारणा को लेकर परिचर्चा का आयोजन लखनऊ। ह्यूमन-वाइल्डलाइफ इंटरेक्शन भारत में एक ऐसा मुद्दा है जो लगातार गंभीर होता जा रहा है, इस समस्या का असर मानव आबादी और वन्यजीवों दोनों पर पड़ रहा है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरों के विस्तार ने वन्यजीवों के रहने के प्राकृतिक स्थानों को समाप्त कर दिया है। इसकी वजह से जानवरों को खाने और रहने का सुरक्षित स्थान पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या खास तौर पर घने जंगलों वाली जगहों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में और भी गंभीर है, जहां मनुष्य और वन्यजीव एक-दूसरे के करीब रहने के लिए मजबूर हैं। यह तथ्य आज यहां महानगर स्थित हार्नर कालेज में मानव वन्यजीव सम्पर्क पर सार्वजनिक धारणा को आकार देने को लेकर हुये पैनल चर्चा में सामने आये। मीडिया के साथ हुयी इस परिचर्चा में देवव्रत सिंह, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, डॉ. सौगत साधुखान, भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे, रोहित झा, विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी, सुनील हरसाना, कोएग्जिस्टेंस कंसोर्टियम...

ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 27 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप  का आयोजन इण्डियन एसोसिएशन ऑफ ताइक्वाण्डो के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम, राजाजीपुरम में किया गया।  इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क...

उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर के खेलों को सशक्त बनाने के लिए टॉप्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के साथ साझेदारी की

उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर के खेलों को सशक्त बनाने के लिए टॉप्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के साथ साझेदारी की कानपुर/लखनऊ, 27 सितंबर 2024: भारत के अग्रणी एफएमसीजी ब्रांडों में से एक, टॉप्स के पीछे भारतीय खाद्य उत्पाद कंपनी जीडी फूड्स एमएफजी (आई) प्राइवेट लिमिटेड, यूपी प्रीमियर लीग में कानपुर सुपरस्टार्स पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए टॉप्स की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कानपुर सुपरस्टार्स का समर्थन करके, टॉप्स का उद्देश्य क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धी भावना और विकास को बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश में एक प्रसिद्ध और प्रिय उपभोक्ता ब्रांड के रूप में, टॉप्स युवाओं को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। यह पहल टॉप्स द्वारा उत्तर भारत में जमीनी स्तर के खेलों का समर्थन करने के लिए एक बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसमें दिल्ली और देहरादून की टीमों के साथ साझेदारी भी शामिल है। जी.डी. फूड्स के वाईस चेयरमैन डॉ. नितिन सेठ ...

एमवे इंडिया ने सेहतमंद भारत के लिएराष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 'सभी के लिए पौष्टिक आहार' कार्यक्रम का किया आयोजन

एमवे इंडिया ने सेहतमंद भारत के लिएराष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 'सभी के लिए पौष्टिक आहार' कार्यक्रम का किया आयोजन उत्तरी क्षेत्र में यूट्यूब लाइव सीरीज के माध्यम से 'शुरुआत से ही स्मार्ट भोजन' के लिए प्रेरित किया गया लखनऊ: एक सेहतमंद राष्ट्र के लिए नागरिकों के जीवन को बदलने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, स्वास्थ्य और कल्याण आवश्यकताओं का समर्थन करने वाली एक अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने पूरे देश में लक्षित उपायों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह मनाया। इस वर्ष के विषय "सभी के लिए पौष्टिक आहार" के साथ संरेखित, इस पहल ने दैनिक पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आहार के महत्व के बारे में समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। इन उपायों ने स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता देकर एक सेहतमंद भारत के निर्माण के कंपनी के दृष्टिकोण को मजबूत किया। संतुलित आहार, दिन की सही शुरुआत के लिए सुबह का पौष्टिक आहार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों द्वारा समर्थित आवश्यकता-आधारित पोषण संबंधी सिफारिशें और खाना पकाने की स्वस्थ युक्तियों को बढ़ावा देकर, महीने भर चलने वाली इस पहल का उद्देश्य वि...

आई-क्यू कर रहा हर साल 1 करोड़ लोगों का इलाज, दुनिया के बेस्ट आई हॉस्पिटल में जल्द हो सकता है शुमार

आई-क्यू कर रहा हर साल 1 करोड़ लोगों का इलाज, दुनिया के बेस्ट आई हॉस्पिटल में जल्द हो सकता है शुमार लखनऊ : यह महान उपलब्धि आई-क्यू द्वारा किये जा रहे विभिन्न उपचारों के जरिए हासिल हो पाई है, जिसमें रेटिना सर्जरी, रेटिना केयर, लेसिक सर्जरी, ग्लूकोमा मैनेजमेंट, आईसीएल प्रोसीजर, स्क्विंट सर्जरी, ऑकुलोप्लास्टी, ऑप्टिकल सर्विस और अन्य आंखों की देखभाल से जुड़ी अन्य समस्याएं हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और नाइजीरिया सहित विभिन्न हिस्सों के रोगी आई-क्यू के एडवांस ट्रीटमेंट के लिए यहां आ रहे हैं और उन्हें अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज दिया जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा पीड़ित मोतियाबंद सर्जरी, लेसिक प्रोसीजर और ग्लूकोमा उपचार के लिए आ रहे हैं। देश के आंखों के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक आई-क्यू सुपर-स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ने सालाना एक करोड़ से अधिक रोगियों का इलाज करके इतिहास रच दिया है। इससे पता चलता है कि Eye-Q को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचान मिली है। दुनियाभर में करोड़ों लोग आंखों से जुड़े इसके सस्ते और सुलभ इलाज का फायदा ले रहे हैं। इस ग्रुप ने स्वास्थ्य के ...

अनंत अंबानी और मरे ऑकिनक्लॉस ने मुंबई में जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम के 500वें ईवी-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।

अनंत अंबानी और मरे ऑकिनक्लॉस ने मुंबई में जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम के 500वें ईवी-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। लखनऊ: जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम के नेटवर्क में सबसे अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की हिस्सेदारी है। जिसमें 480 किलोवाट सार्वजनिक चार्जर श्रेणी शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत मुकेश अंबानी और बीपी के सीईओ मरे ऑकिनक्लॉस ने आज जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम के 500वें पल्स ईवी-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। जो कि RIL और बीपी के बीच एक ईंधन और मोबिलिटी जॉइंट वेंचर है। यह स्टेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), मुंबई में स्थित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड प्लाज़ा और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के मेहमानों को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगा। यह स्टेशन भारत में 5,000वें जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम चार्जिंग पॉइंट की स्थापना का प्रतीक भी है। जियो-ब्रिटिश पेट्रोलियम ने पिछले एक साल में अपने ईवी-चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है, जो 1,300 से बढ़कर 5,000 हो गए हैं। 95% फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के साथ, जो कि उद्योग में सबसे अधिक हैं, कंप...

सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड में CMS छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 28 पदक जीते

सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड में CMS छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 28 पदक जीते लखनऊ, 26 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्रों ने सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड (एस.ए.एस.एम.ओ.-2024) में 4 गोल्ड मेडल समेत 28 पदक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र चन्द्रिका चौहान, उत्कृष्ट मिश्रा, भाव्या तिवारी एवं तन्वी सिंह ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर 7 छात्रों ने सिल्वर मेडल जबकि 17 छात्रों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा, 12 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। इस ओलम्पियाड में विश्व के 26 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मेजबान देश सिंगापुर भी शामिल है। सिंगापुर इंटरनेशनल साइंस चैलेंज (एस.आई.एस.सी.) एक द...

वाराणसी औरंगाबाद एनएच -2 टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने रियल मैड्रिड फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश में सोशल स्पोर्ट्स स्कूल किया स्थापित

वाराणसी औरंगाबाद एनएच -2 टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने रियल मैड्रिड फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश में सोशल स्पोर्ट्स स्कूल किया स्थापित इस पहल का नेतृत्व रियल मैड्रिड फाउंडेशन द्वारा एनजीओ पार्टनर खुशी के साथ मिलकर किया जा रहा है कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 2 से 8 तक के 200 से अधिक स्कूली बच्चों को सशक्त बनाना है लैंगिक समानता सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत लड़के और लड़कियों दोनों को प्रशिक्षित किया जाएगा लखनऊ: भारत में फुटबॉल के अभ्यास के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, मैड्रिड मुख्यालय वाली ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर संपत्तियों में निवेश, विकास, संचालन और प्रबंधन में अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी रोडीज (ROADIS) के अंतर्गत आने वाली वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टोलवेज़ प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने वाराणसी में सोशल स्पोर्ट्स स्कूलों की शुरुआत की है। यह पहल रियल मैड्रिड फाउंडेशन (आरएमएफ) - प्रसिद्ध रियल मैड्रिड क्लब की शाखा जो दुनिया भर में अपने सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रबंधन करती है, और खुशी - एक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से...

सांस्कृतिक उत्सव में लोक गायन संग नृत्य ने मोह लिया दर्शकों का मन

सांस्कृतिक उत्सव में लोक गायन संग नृत्य ने मोह लिया दर्शकों का मन  लखनऊ, 25 सितंबर 2024 : उत्तर प्रदेश राज्यपाल से सम्मानित संस्था भारतीय विकास समिति लखनऊ के तत्वाधान में लोक गायन संग नृत्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर में आयोजित किया गया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक विविधता में एकता विषय पर कजरी लोक गायन की अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत देव्या गिरि महाराज, सिविल डिफेंस के एडीसी मनोज वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। लोक संगीत संग नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। भारतीय संस्कृति पर आधारित मनोरम प्रस्तुति पर कलाकारों ने ऑडिटोरियम में मौजूद सैकड़ों दर्शकों की और तालिया बटोरी। महंत देव्या गिरि महाराज ने कहा लोक विधाओं को संजोकर रखना जरूरी है। भारत में लोक गायन-संगीत, नृत्य, नाटक कला, लोक परंपराओं का बड़ा संग्रह मौजूद है जो मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है। सिविल डिफेंस के एडीसी मनोज वर्मा ने कहा ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं संस्कृति और संस्कार दोनो...

ब्रिटानिया 50-50 के ‘चीफ़ सेलेक्टर कैंपेन’ के साथ बिस्किट का बिल्कुल नया आकार डिज़ाइन करने के लिए हो जाइए तैयार

ब्रिटानिया 50-50 के ‘चीफ़ सेलेक्टर कैंपेन’ के साथ बिस्किट का बिल्कुल नया आकार डिज़ाइन करने के लिए हो जाइए तैयार लखनऊ, 24 सितंबर, 2024: क्या अपने पसंदीदा बिस्किट को देखकर कभी आपके मन में ये ख़्याल आया है, "मैं तो इसके डिज़ाइन को और भी मज़ेदार बना सकता हूँ?" अब मौका आपके हाथों में है! ब्रिटानिया 50-50 देश भर में स्नैक्स पसंद करने वाले सभी लोगों को अपनी नई पहल 'ब्रिटानिया 50-50 चीफ़ सेलेक्टर'  कैंपेन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है। यह इंटरैक्टिव कॉन्टेस्ट सचमुच बेहद रोचक होने वाला है, जिसमें आपको डिज़ाइनर बनने का मौका मिल रहा है। इस अनोखे अवसर का लाभ उठाइए और बिल्कुल नए स्वरूप वाला आईकॉनिक बिस्किट तैयार कीजिए। चाहे आपके मन में ज़िगज़ैग या स्पाइरल डिज़ाइन हो, या फिर आप लीग से हटकर एकदम अलग डिज़ाइन बनाने का सपना देख रहे हों, ये आपके लिए अपना टैलेंट दिखाने का समय है। इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट शबैंग ने तैयार किया है, जिसमें इनोवेशन में ग्राहकों को सबसे ज़्यादा अहमियत देने की ब्रिटानिया की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को कायम रखा गया है। इस फिल्म में रवि शास्त्री को एक डिजि...

देवी संस्थान द्वारा One Tara ऐप का अनावरण, ग्लोबल लर्निंग लैब कॉन्क्लेव में 100 से अधिक बच्चों को किया सम्मानित, अनौपचारिक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

देवी संस्थान द्वारा One Tara ऐप का अनावरण, ग्लोबल लर्निंग लैब कॉन्क्लेव में 100 से अधिक बच्चों को किया सम्मानित, अनौपचारिक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा लखनऊ, 25 सितंबर 2024:  पहले ग्लोबल लर्निंग लैब कॉन्क्लेव के हिस्से के रूप में आयोजित 14वें एजुकेशनल लीडरशिप समिट का भव्य समापन हुआ। इस दौरान ‘One Tara इनिशिएटिव" लॉन्च किया गया, जो एक एडटेक उपकरण है जो आम नागरिकों को आवश्यक ज्ञान, कौशल और सामग्री प्रदान करके उन्हें एक अनौपचारिक शिक्षा केंद्र खोलने के लिए सशक्त बनाता है। इस लॉन्चिंग में लखनऊ के विभिन्न झुग्गी क्षेत्रों के 100 से अधिक बच्चों की उपस्थिति ने इसे एक महत्वपूर्ण पल बना दिया। इस कार्यक्रम ने शिक्षा की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रदर्शित किया और ‘One Taraइनिशिएटिव" के माध्यम से युवा छात्रों की उपलब्धियों का भी उत्सव मनाया। इस 3 महीने के पायलट प्रोजेक्ट में 100 झुग्गी बस्तियों के बच्चे शामिल थे, जो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल शालीमार वन वर्ल्ड कैंपस, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, One Tara जवाहर नगर और उम्मीद फाउंडेशन का हिस्सा हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल 5वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 20...

दादा मियां का 117 उर्स 26 से 30 सितम्बर तक चलेगा माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा उर्स

दादा मियां का 117 उर्स 26 से 30 सितम्बर तक चलेगा माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा उर्स LUCKNOW : उर्स में दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग होंगे शामिल दादा मियां की दरगाह क़ौमी एकता और भाईचारे का मरकज है:हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह लखनऊ।हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादा मियां का पांच रोजा उर्स इस बार 26 से 30 सितंबर तक उनकी माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा। दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावली हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उर्स के इस मौके पर दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग तशरीफ़ लायेंगे।उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर जिक्र,मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा,चादरपोशी महफिले समा,आलमी सेमिनार रंगे महफिल, गुसल और संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा।इस मौके पर सज्जादा नशीन ने कहा कि दादा मियां ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी रोशनी हर तरफ बिखरी हुई है,आपने अपनी बहुत छोटी सी जिंदगी में बहुत से बड़े काम किए। जिनकी मिसाल आज के जमाने में मिलना मुमकिन नहीं है। आपका सिलसिला,सिलसिला ए  ज...

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसिस्ट की अहम भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन*

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसिस्ट की अहम भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन*  लखनऊ , डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो० जिला शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी द्वारा जारी पत्र के क्रम में एंव मा० मुख्य मंत्री महोदय के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्तमान समय में संक्रमण रोगियों की अधिक संख्या को देखते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस को अपने अपने चिकित्सालय/ इकाई में आयोजित करने के निर्देश के क्रम में बलरामपुर चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।जिसमें चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट के अहम भूमिका पर चर्चा हुई । मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार तिवारी एंव चीफ फार्मासिस्ट डी एस त्यागी ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के प्रति त्याग की भावना से सेवा करने पर जोर दिया साथ ही चिकित्सक और मरीज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में फार्मासिस्ट की ‌भूमिका पर विशेष ध्यान देने और उपबोघन पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम मे लगभग 100 लोगों ने भाग लिए जिसमें मुख्य रुप से डी पी ए के पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,सुभाष श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा सहित क ई फार्मासिस्टो ने अपने अपने विचार ...

विकसित राष्ट्रों की तर्ज पर प्रदेश में फार्मेसिस्टो की भूमिका बढ़ाने के लिए करेंगे प्रयास - अपर्णा यादव

विकसित राष्ट्रों की तर्ज पर प्रदेश में फार्मेसिस्टो की भूमिका बढ़ाने के लिए करेंगे प्रयास - अपर्णा यादव  फार्मासिस्ट फेडरेशन, खुशी फॉउण्डेशन, मेदांता अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में सेमीनार आयोजित  लखनऊ - विकसित राष्ट्रों की तर्ज पर प्रदेश में फार्मेसिस्टो की भूमिका बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रयास करेगी, जल्द ही पूरी रूपरेखा बनाकर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगी। आज विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर फार्मेसिस्ट फेडरेशन एवं खुशी फॉउण्डेशन द्वारा मेदांता हॉस्पिटल में आयोजित वैज्ञानिक सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने उक्त बाते कहीं । उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट के जिम्मे समाज को स्वस्थ रखने की बड़ी जिम्मेदारी है जो वो पूरी तरह निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट को फार्मेसी अधिकारी पदनाम दिलाने, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि  महिला आयोग  फार्मेसिस्ट फेडरेशन के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा, और दवा के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने की संस्कृ...

प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया में बच्चों में लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया में बच्चों में लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। बलरामपुर: निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पन्न हो रहे पखवारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में निफा की जिला इकाई बलरामपुर द्वारा आज स्थानीय प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया में बच्चों में लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। सभी बच्चों को पेन्सिल, कटर, रबड़, पटरी सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही बिस्किट एवं टॉफ़ी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों में कविताएं, कहानी एवं गीत सुनाए गए। इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर सहयोगी के रुप में सम्मिलित रही जिसके द्वारा सामान वितरण हेतु आवश्यक सहयोग दिया गया। स्कूल में 150 बच्चों को सामानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में निफा प्रदेश कार्यालय सचिव व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल, निफा के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, निफा के जिला कॉर्डिनेटर व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के स...

एयरटेल ने स्पैम पर कसी नकेल, स्पैम का पता लगाने के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एआई-संचालित नेटवर्क समाधान

एयरटेल ने स्पैम पर कसी नकेल, स्पैम का पता लगाने के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एआई-संचालित नेटवर्क समाधान  एआई संचालित समाधान वास्तविक समय के आधार पर दस खरब रिकॉर्ड को संसाधित करता है। हर दिन 10 करोड स्पैम कॉल और 30 लाख एसएमएस की करता है पहचान मेरठ : देश में स्पैम की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए एक अग्रणी कदम उठाते हुए, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज भारत का पहला नेटवर्क-आधारित, एआई-संचालित स्पैम डिटेक्शन समाधान लॉन्च किया, जो इसके ग्राहकों के लिए स्पैम कॉल और संदेशों की समस्या का काफी हद तक समाधान कर देगा। देश में किसी दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा अपनी तरह का यह पहला समाधान, ग्राहकों को सभी संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस के बारे में वास्तविक समय में सचेत कर देगा। यह समाधान निःशुल्क है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना किसी अनुरोध या ऐप डाउनलोड किए स्वयं सक्रिय हो जाएगा। गोपाल विट्टल, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारती एयरटेल ने कहा, “स्पैम ग्राहकों के लिए एक खतरा बन गया है। हमने इस समस्या को हल करने के लिए पिछले बारह महीनों में काफी काम किया हैं। आज उठाया जा रहा है यह कद...

देवी संस्थान द्वारा ‘ वन तारा‘ ऐप का अनावरण

देवी संस्थान द्वारा ‘ वन तारा‘ ऐप का अनावरण लखनऊ, 24 सितंबर 2024: पहले ग्लोबल लर्निंग लैब कॉन्क्लेव के हिस्से के रूप में आयोजित 14वें एजुकेशनल लीडरशिप समिट का भव्य समापन हुआ। इस दौरान ‘वन तारा इनिशिएटिव’ लॉन्च किया गया, जो एक एडटेक उपकरण है जो आम नागरिकों को आवश्यक ज्ञान कौशल और सामग्री प्रदान करके उन्हें एक अनौपचारिक शिक्षा केंद्र खोलने के लिए सशक्त बनाता है। इस लॉन्चिंग में लखनऊ के विभिन्न झुग्गी क्षेत्रों के 100 से अधिक बच्चों की उपस्थिति ने इसे एक महत्वपूर्ण पल बना दिया। इस कार्यक्रम ने शिक्षा की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रदर्शित किया और ‘वन तारा इनिशिएटिव के माध्यम से युवा छात्रों की उपलब्धियों का भी उत्सव मनाया। इस 3 महीने के पायलट प्रोजेक्ट में 100 झुग्गी बस्तियों के बच्चे शामिल थे । यह पहल स्व- श्री- जगदीश गांधी और हमारे सभी दिवंगत प्रियजनों की स्मृति में की गई है।शंभूका फाउंडेशन ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वे वन तारा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भोजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन परामर्श सत्र संवाद कौशल प्रशिक्षण आदि प्रदान करेंगे। देवी संस्थान की संस्थ...

विश्व हिन्दू महासंघ गुजरात द्वारा गणपति महोत्सव के उपलक्ष्य में महंत अवैद्यनाथ जी की दसवीं पुण्यतिथि पित्यर्थ उनकी पावन स्मृति को वंदन किया गया।

विश्व हिन्दू महासंघ गुजरात द्वारा गणपति महोत्सव के उपलक्ष्य में महंत अवैद्यनाथ जी की दसवीं पुण्यतिथि पित्यर्थ उनकी पावन स्मृति को वंदन किया गया। आस्था और समुदाय के एक भव्य उत्सव में, विश्व हिन्दू महासंघगुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन कुमठ और मीडिया प्रभारी श्री अर्नब मोइत्रा के नेतृत्व में, कोषाध्यक्ष  श्री जय करिया के सहयोग से महंत अवैद्यनाथजी की पुण्य तिथि के सम्मान में गणेश महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने भक्ति और सेवा की भावना का जश्न मनाने के लिए भक्तों और समुदाय के सदस्यों को एक साथ लाया। महंत अवैद्यनाथ जी एक राजकीय नेता एवं पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर थे। वे हिन्दू महासभा व तत्पश्चात भरतीय जनता पार्टी के सदस्य बने। अवैद्यनाथ जी 4 बार गोरखपुर से सांसद भी चुने गए। हिन्दू पुनर्जागरण तथा राम जन्मभूमि के आंदोलनों में आपकी मुख्य भूमिका रही है। उत्सव में दैनिक भोजन वितरण किया गया। 10 दिन तक चलनेवाले इस महोत्सव में करीब 2 लाख लोगों को भोजन प्रदान किया गया। सामाजिक कल्याण और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपक्रम साबित हुआ। उप...

नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में  सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 24 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की कक्षा-6 की छात्रा मानसी शर्मा ने पोलाची, तमिलनाडु में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। इस चैम्पियनशिप में मानसी ने अण्डर-14 कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज ...

ध्रुविका श्रीवास्तव ने ‘स्पेल बी स्टेट लेवल प्रतियोगिता’ में शानदार प्रदर्शन

ध्रुविका श्रीवास्तव ने ‘स्पेल बी स्टेट लेवल प्रतियोगिता’ में शानदार प्रदर्शन लखनऊ, 24 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा ध्रुविका श्रीवास्तव ने ‘स्पेल बी स्टेट लेवल प्रतियोगिता’ में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। शैक्षिक संस्था विज स्पेल बी के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ध्रुविका ने राज्य स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। ध्रुविका ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने अंग्रेजी ज्ञान, स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यह सिद्ध कर दिया निकट भविष्य में यह मेधावी छात्रों अपने ज्ञान व बहुमुखी प्रतिभा के दम पर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाने हेतु तत्पर है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस उपलब्धि हेतु ध्रुविका को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफ...

माँ शारदा स्मृति हेल्थ कैंप" में 700 से अधिक मरीजों का किया गया सफल उपचार

माँ शारदा स्मृति हेल्थ कैंप" में 700 से अधिक मरीजों का किया गया सफल उपचार 20 सितंबर 2024, ग्रेटर नोएडा: शारदा हॉस्पिटल और शारदा केयर - हेल्थसिटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित "माँ शारदा स्मृति हेल्थ कैंप" का सफल समापन हुआ। यह व्यापक हेल्थ कैंप 4 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया था। 14 दिनों तक चले इस हेल्थ कैंप में कुल 778 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें शारदा केयर - हेल्थसिटी ने 446 और शारदा हॉस्पिटल ने 332 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया। यह संख्या इस पहल की सफलता और लोगों के समर्थन को दर्शाती है। शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर और शारदा हॉस्पिटल  एवं शारदा केयर - हेल्थसिटी के चेयरमैन श्री पी. के. गुप्ता ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य सभी लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस शिविर को मिली शानदार प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि हम अपने लक्ष्य की दिशा में प्रभावी कार्य कर रहे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि हम सैकड़ों व्यक्तियों और उनके परिवारों के ज...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा के साथ लखनऊ का शनिवार बना फनीवार

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा के साथ लखनऊ का शनिवार बना फनीवार  नेटफ्लिक्स का फनीवार मेला, लखनऊ के प्रशंसकों को द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अनुभव में डुबोते हुए उन्हें गुदगुदाने और खुश करने में कामयाब रहा। लखनऊ, 21 सितंबर 2024 - यह शनिवार सचमुच फनीवार साबित हुआ, लखनऊ के लुलु मॉल में हंसी और मुस्कान की भरमार थी। इस ख़ास मौके पर, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ने दर्शकों को आश्चर्यचकित करते हुए उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात से दर्शकों की खुशी दोगुनी हो गई। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर को शाम 8 बजे शुरू हुआ, जिसमें विशेष मेहमान के रूप में फिल्म ‘जिगरा’ की कास्ट - आलिया भट्ट और वेदग रैना, साथ ही करण जौहर और निर्देशक वसन बाला शामिल हुए थे। नेटफ्लिक्स द्वारा खास तौर पर आयोजित इस फनीवार मेले ने न सिर्फ एक हंसी भरा सफर पेश किया, बल्कि यह एक पूरा मनोरंजन पैकेज साबित हुआ, जिसमें मजेदार खेल और रोमांचक इनाम भी शामिल थे। इसके अलावा, दर्शकों को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की गैंग के...

पीसीओडीस्टेग्मटाइज्ड फाउंडेशन और वंशती फर्टिलिटी ने महिला स्वास्थ्य के लिए मिलाया हाथ

पीसीओडीस्टेग्मटाइज्ड फाउंडेशन और वंशती फर्टिलिटी ने महिला स्वास्थ्य के लिए मिलाया हाथ पीसीओडी की भ्रांतियों को करेंगी दूर, महिलाओं को करेंगी जागरूकता सांस्कृतिक समारोह व एडवोकेसी के माध्यम से भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाना है उद्देश्य शी ट्रायम्फ्स: द डॉक्टर इन मेकिंग का प्रीमियर, अभया और दुनिया भर की हजारों महिला डॉक्टरों को समर्पित लखनऊ, 21 सितंबर, 2024: पीसीओडीस्टेग्मटाइज्ड (PCODestigmatised ) फाउंडेशन ने वंशती फर्टिलिटी के साथ मिलकर पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर (पीसीओडी) को लेकर समाज की भ्रांतियों को दूर करेंगी। दोनों संस्थानों ने संयुक्तरूप से पीसीओडी के कलंक को तोड़ने, जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली कार्यक्रम की मेजबानी की।  लखनऊ के ताज महल होटल में उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि अपर्णा यादव – भाजपा नेता और उपाध्यक्ष महिला आयोग, पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, और स्वामी सारंग जी, ग्लोबल पीस फाउंडेशन भी शामिल थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ...