Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

तीन दिवसीय शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय वीडियोग्राफ़ी, शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया था। यह एक्सपो 6 सितंबर से शुरू हुआ था और आज संपन्न हो गया है। एक्सपो में क्या क्या था?-इस एक्सपो में वीडियोग्राफ़ी, शाइनेज, और मीडिया से जुड़ी कई कंपनियों और उत्पादों का प्रदर्शन हुआ है। यहाँ पर विभिन्न प्रकार के वीडियोग्राफ़ी उपकरणों, शाइनेज उत्पादों, और मीडिया से जुड़े सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा, कई कंपनियों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए अपने स्टॉल लगाए थे। उप मुख्यमंत्री के उद्घाटन से एक्सपो को मिला महत्व,-उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उद्घाटन से यह एक्सपो और भी महत्वपूर्ण हो गया है। उनकी उपस्थिति से एक्सपो को एक नई दिशा मिली और यह एक्सपो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छा मौका बन गया अपने राज्य की प्रतिभा और उत्पादों को देखने का। एक्सपो के दौरान क्या क्या हुआ? इस एक्सपो के दौरान, वीडि

किसी व्यापारी का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न नहीं होने देंगे -जिलाधिकारी लखनऊ

किसी व्यापारी का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न नहीं होने देंगे -जिलाधिकारी लखनऊ लखनऊ -व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की घटना को दुखद बताते हुए उसमें व्यापारी पर दर्ज की गई FIR पर अपना विरोध जताया और कहा कि यह एक दुर्घटना है इस दुर्घटना में व्यापारी को दोषी करार दिया जाना उचित नहीं है ।      संदीप बंसल ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण हो या नगर निगम हो या अन्य विभाग हो इस दुर्घटना की आड़ में व्यापारियों का कतई उत्पीड़न या शोषण करने का प्रयास न करें जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी विभाग व्यापारी का उत्पीड़न शोषण नहीं कर पाएगा और अगर कोई इस प्रकार की घटना होती है तो उसकी सीधी जानकारी उनको दें या अपने संगठन को दें और जहां तक प्राथमिक दर्ज करने की बात है तो वह तो कोई भी यदि आप्राकृतिक घटना होती है या मौत होती है तो उस पर सदैव प्राथमिक की दर्ज होती ही है जो कि आगे जांच का विषय है  जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि प्रथम दृष्टि या जो साक्ष्य सामने आ रहे हैं उनसे यह दुर्घटना लग रही है जिसमे ट्रक की टक्कर से पिलर ध्वस्त हुआ और पिलर के ध्वस्त होने

एकजुट हो मंसूरी समाज,तभी मिलेगी कामयाबी-जावेद इकबाल

एकजुट हो मंसूरी समाज,तभी मिलेगी कामयाबी-जावेद इकबाल  लखनऊ 9 सितंबर 2024। मुस्लिमो  में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी समाज की होने बाद भी हमारे समाज को वह मुकाम नही मिल  पाया है जिसके हम हकदार  है जिसका मुख्य कारण यह है कि  हम एकजुट नही है, हमसे बहुत कम आबादी वाले नेता एकजुट होकर कई बार मुख्यमंत्री तक बन चुके है। इसके अलावा हमारे समाज मे तालीम की बहुत कमी है,तालीम ही हर कामयाबी की कुंजी है इसलिए एक रोटी कम खाये लेकिन अपने बच्चो को बेहतर तालीम जरूर दे। यह बात आज जमीअतुल मंसूर दिल्ली प्रदेश  द्वारा  रियल व्यू पब्लिक स्कूल ,मंसूरी चौक, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट 2 पर  आयोजित मंसूरी कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी ने कही ।  पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि जमीअतुल मंसूर, मंसूरी समाज के लोगो जागरूक करने के लिए पूरे देशभर में काम कर रहा है । प्रोग्राम के संयोजक  इंजीनियर मो रफीक मंसूरी ने बताया आज के प्रोगाम जावेद इकबाल मंसूरी के अलावा  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय महासचिव शहजाद मंसूरी  जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अकबरपुर से वाया अशरफपुर लखनऊ तक शुरू की बस सेवा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अकबरपुर से वाया अशरफपुर लखनऊ तक शुरू की बस सेवा अम्बेडकर नगर 9 सितम्बर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां,अमसिन, बंदन पुर गोसाईगंज होते हुए लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू की। जिसका शुभारंभ कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशरफपुर बरवां से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने किया।प्रदीप सिंह ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह को धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों की यह मांग योगी जी की सरकार ने पूरा किया।उन्होंने कहा कि इस नई बस सेवा से तीन क्षेत्र के लोगों कटेहरी विधानसभा क्षेत्र,अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र और गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। बब्बू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के हर उस काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जो जनता की मूल जरूरत से जुड़ा हुआ है।बब्बू ने कहा कि योगी जी की प्रेरणा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रतिबद्धता से क्षेत्रीय लोगों द्वारा वर्षों की यह मांग पूरी हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के

फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 में फूड और बेकरी बिजनेस शुरू करने वालों के लिए उद्योग के विशेषज्ञों से मिलने का खास मौका

फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 में फूड और बेकरी बिजनेस शुरू करने वालों के लिए उद्योग के विशेषज्ञों से मिलने का खास मौका एक्सपो में बेकरी उपकरण, पैकेजिंग सॉल्यूशन और फूड आइटम्स का होगा व्यापक प्रदर्शन लखनऊ, 9 सितंबर 2024: राजधानी में बहुप्रतीक्षित फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 का आयोजन आगामी 13-15 सितंबर 2024 को अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में किया जाएगाफूड सेक्टर का यह प्रमुख बीटूबी इवेंट, एसजी फूडीज़ इंफोटेक एलएलपी और फूड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट के आयोजन की जानकारी सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। यह एक्सपो बेकरी उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का केंद्र बनेगा, जहां बेकरी मशीनरी और उपकरणों के निर्माताओं के साथ-साथ पैकेजिंग सामग्री के आपूर्तिकर्ता भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग के पेशेवरों को एक ही जगह पर नई बेकरी तकनीकें, पैकेजिंग के आधुनिक समाधान और कई तरह के खाद्य उत्पाद देखने को मिलेंगे। यह खासकर उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो अपना बेकरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या उसे बढ़ाना चाहते हैं। यह

मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से होने वाली शादियों की ज़ोरदार तैय्यारियाँ-‐मुर्तज़ा अली

मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से होने वाली शादियों की ज़ोरदार तैय्यारियाँ-‐मुर्तज़ा अली  लखनऊ, मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से मस्जिद में निकाह कराने के उद्देश्य को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर रविवार 2024 को जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में होने वाले सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में में 114 इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम की अध्यक्षता में बैठक की गयी ।कमेटी के सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि  इस बार आठ जोड़ो का निकाह कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें हर बार की तंरह इस बार भी दुल्हा-दुल्हन को कपड़ों सहित ज़रूरत का सारा सामान देकर विदा किया जायेगा ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि इन शादियों को लेकर पचास शादी का आकड़ा पूरा हो जायेगा ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि  पचास शादी का आकड़ा छूने पर शहर के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ।चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम ने इस शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक टीम का गठन किया है जिसम

सी.एम.एस. छात्रों का एच.सी.एल. अखिल भारतीय “इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स“ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सी.एम.एस. छात्रों का एच.सी.एल. अखिल भारतीय “इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स“ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन लखनऊ, 9 सितंबरः सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), गोमती नगर कैम्पस की कक्षा 8 की छात्रा तृषा वर्मा और कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अन्वेषिका शुक्ला ने एचसीएल ग्रुप द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एचसीएल जिग्सॉ 5.0, इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स प्रोग्राम में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 21वीं सदी के कौशलों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और पूरे भारत के युवाओं को उनके सीखने और समझने के स्तर के आधार पर जटिल समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित करना है, जो न केवल उनकी बौद्धिक क्षमता को निखारता है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करता है। एचसीएल जिग्सॉ 2024 में देशभर के 1,400 स्कूलों के 1.30 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के सात छात्रों - तृषा वर्मा (गोमती नगर प्रथम कैम्पस), व्याप्ति (गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्ब्रिज सेक्शन), दिव्या शर्मा और निशांत कुमार (गोमती नगर एक्सटेंशन), प्रखर (महानगर कैम्पस), और तेज प्रताप सिंह और अन्वेषिका शुक्ला (

चार दिवसीय मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का शानदार समापन

 चार दिवसीय मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का शानदार समापन लखनऊ, 9 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर, उ.प्र. ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस ने ओवरऑल रनरअप ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले, ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ के चौथे व अन्तिम दिन आज भूटान, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान व कम्प्यूटर के महत्व को उजागर करने के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द के महत्व को उजागर किया। मैकफेयर-2024 का समापन एथेनियन थिएटरिक्स (नाटक) के फाइनल राउंड के साथ सम्पन्न हो गया।  मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़

वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने, मनाया तीसरा स्थापना दिवस

वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने, मनाया तीसरा स्थापना दिवस लखनऊ,एवोक इंडिया फाऊंडेशन द्वारा "अलख" (वंचित बच्चों के होम स्कूल) के स्थापना दिवस एवं अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया "उजालों का संसार" आईआईटी रुड़की एलुमनी, कबीर पीस मिशन एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से मनाए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुश्री सुचिता चतुर्वेदी, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने  दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि 8 सितम्बर 21 को दस बच्चों से आरंभ किये गए अलख में आज 150 से अधिक बच्चे पंजीकृत किये हैं | मुख्य अतिथि सुश्री डॉ सुचिता चतुर्वेदी  ने अपने संबोधन द्वारा बाल आयोग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में चारित्रिक पतन हुआ है जिससे बच्चों के समक्ष सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है, उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन किया और एवोक इंडिया फाउंडेशन कि इस पहल को सराहा | उन्होंने  संस्कृत भाषा का विकास  बच्चों में निहित करने पर जोर द

जरूरतमंदो के लिए द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

जरूरतमंदो के लिए द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर  कैंप में लगभग 200 लोगों को दी गई मुफ्त दवा  लखनऊ। द मदद सहयोग गाइडेंस संस्था की तरफ से मिनी इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन हॉल राजाजीपुरम में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में लगभग 200  लोगों को मुफ्त दवा दी गई साथ ही उनका चेकअप भी किया गया। द मदद सहयोग गाइडेंस के द्वारा अब तक मेडिकल कैंपों के द्वारा 13563 से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है।  फाउंडेशन द्वारा आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।मेडिकल कैम्प में बतौर मुख्य मुख्य अथिति ऋषिका गुप्ता (एमबीबीएस केजीएमयू ), गौरी सांवरिया (पार्षद राजाजी पुरम), शिवपाल सांवरिया पूर्व पार्षद राजाजीपुरम मौजूद रहे। सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग किया। सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी की तरफ से मुख्तार अहमद सेक्रेटरी, मोहसिन खान अध्यक्ष, बिलाल खान ट्रेजरार, पूजा तिवारी कोच, आलिम खान कोच, सत्यम श्रीवास्तव कोच, आशीष सिंह कोच मौजूद रहे।   डॉक्टर टीम मे डॉ. मोहम्मद ज़ैद, डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. मारिया परवीन, डॉ. ज़ोया जमील, डॉ

नवरात्री स्पेशल कॉटन सिल्क फैब प्रदर्शनी 2024

नवरात्री स्पेशल कॉटन सिल्क फैब प्रदर्शनी  2024 लखनऊ : भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रतीक्षित कॉटन और सिल्क फैब-2024 प्रदर्शनी पूरे भारत से मास्टर 100 बुनकरों द्धारा बनाए गए एथनिक और पारंपरिक सिल्क, कॉटन हैंडलूम उत्पादों का एक भव्य शो का आज कैसर बाग बारादरी में दस दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के कर कमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात राज्यमंत्री को बुके देकर अयोजक मानस आचार्या ने स्वागत किया इस मौके पर जावेद मक़सूद टी वी अभिनेता मोहनीश मौजूद रहे   कैसरबाग बारादरी में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते  माननीय राज्य मंत्री ने कहा यह एक सराहनीय प्रयास है कि एक ही छत के नीचे प्रदेश के विभिन्न राज्यो के उत्पाद लखनऊ वासियों को किफायती दामों में उपलब्ध होते है समय-समय पर ऐसे आयोजनों को लेकर आने वाले प्रदर्शनी के आयोजक मानस आचार्या को बधाई भी दी । इस प्रदर्शनी मी विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों से उत्पाद के बारे में जानकारी ली प्रदर्शनी में आये उत्पाद अपने आप मे अलग पहचान रखते है। जिसमे कि सिल्क साड़ी I सूट I ड्रेस मटीरियल I स्टोल | दुपट्टे कुर्ती I शुद्ध और संभावित सिल्क |  ट

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में सिविल डिफेंस भी सहयोग में आगे आया

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में सिविल डिफेंस भी सहयोग में आगे आया लखनऊ, 8 सितंबर 2024. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग के ढहने से दर्जनों लोगों के फंसे होने की सूचना और हादसे में रेस्क्यू के लिए पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस टीम के साथ साथ सिविल डिफेंस टीम भी राहत बचाव कार्य में देर रात तक जुटी रही। रेस्क्यू कर दो दर्जन से ज्यादा घायल लोग और आठ मृत निकाले गए।        राष्ट्रपति पदक से अलंकृत लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने बताया कि लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के आदेशानुसार बड़ी संख्या में स्वयंसेवक आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल मोर्चा संभाल लिया था। थोड़ी देर बाद स्वयं मनोज वर्मा अपने साथी सहायक उपनियंत्रक मुकेश कुमार व स्टाफ अफसर चीफ ऋतुराज रस्तोगी के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। अपने सीनियरो को अपने बीच पाकर स्वयंसेवकों ने दुगने उत्साह से कार्य करना शुरू कर दिया।       स्वयंसेवकों ने घटनास्थल पर उपस्थित भीड़ को रोकने का कार्य तेजी से शुरू किया, उसके बाद रेस्क्यू वाहन और एंबुलेंस को बिना रोकटोक आने जाने क

फोटोजर्नलिस्ट विजय कुमार 'पिंटू' के निधन पर शोक सभा का आयोजन

फोटोजर्नलिस्ट विजय कुमार 'पिंटू' के निधन पर शोक सभा का आयोजन प्रेस क्लब में शोक सभा सम्पन्न, सैकड़ों पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की लखनऊ। प्रसिद्ध फोटोजॉर्नलिस्ट विजय कुमार 'पिंटू' के निधन पर पत्रकार समुदाय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।उनकी याद में यूपी प्रेस क्लब,लखनऊ में शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें उनके सभी साथी पत्रकार और चाहने वाले सम्मिलित हुए। विजय कुमार 'पिंटू', जिन्हें पत्रकारिता जगत में उनकी उत्कृष्ट फोटोग्राफी और सच्ची पत्रकारिता के लिए जाना जाता था,अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके असमय निधन ने पत्रकारिता जगत को गहरे शोक में डाल दिया है।  शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी साथी पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल देने की अपील की।"ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें," इस संदेश के साथ समस्त पत्रकार समुदाय ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और सहारा देने की कामना की।श्रद्धांजलि

सिक्कों से बनी दुनिया के सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का फीनिक्स यूनाइटेड मॉल लखनऊ में हुआ अनावरण

सिक्कों से बनी दुनिया के सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का फीनिक्स यूनाइटेड मॉल लखनऊ में हुआ अनावरण लखनऊ, 7 सितंबर: फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, लखनऊ ने इस गणेश चतुर्थी पर एक अनूठा और विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला आयोजन किया। इस अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी गणेश जी की मूर्ति का अनावरण किया गया, जिसे सिक्कों से बनाया गया है। यह आयोजन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने की ओर अग्रसर है। इस मूर्ति की विशेषता इसकी विशालता और बारीकी है। गणेश जी की मूर्ति की लंबाई 15 फीट, ऊंचाई 8 फीट और गहराई 5 फीट है, जिसका वजन 400 किलोग्राम से अधिक है। इसमें ₹1,00,000 से अधिक के विभिन्न मूल्य वाले के सिक्कों का उपयोग किया गया है। फीनिक्स मॉल के सीनियर सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, “हमने हमेशा कुछ खास करने की कोशिश की है, और इस बार हम एक ऐसा कुछ करना चाहते थे जो न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय हो। हम आशा करते हैं कि यह अनोखी गणेश जी की मूर्ति लोगों को प्रेरित करेगी और इस गणेश चतुर्थी को और भी खास बनाएगी।” इस आयोजन ने न केवल भक्तों बल्कि आम जनता का भी ध्यान आकर्षित किया, और

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े को लेकर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने बैठक ली

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े को लेकर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने बैठक ली लखनऊ. राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 7 - 9 को अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण , लखनऊ मंडल , लखनऊ डॉo जी पी गुप्ता महोदय ने अपने कार्यालय में समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को नेत्रदान से जुड़ी सभी अहम जानकारियां देते हुए नेत्रदान का संकल्प लिया ।कार्यालय के सभी लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जिसके क्रम में कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ( कुल १६ लोग ) ने नेत्रदान करने हेतु डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज , मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर , गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के तरफ से नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के निर्धारित फार्म पर रजिस्टर्ड किया ।  सर्वेश पाटिल (नेत्र परीक्षण अधिकारी) कार्यालय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ ने बताया कि राष्ट्रिय नेत्रदान पखवाड़े कोलेकर आम जनता को प्रौत्साहित किया जा रहा हैं.

आस्ट्रेलिया इण्डिया यूथ डायलॉग में साझा मुद्दों पर हुयी चर्चा

आस्ट्रेलिया इण्डिया यूथ डायलॉग में साझा मुद्दों पर हुयी चर्चा दोनों देशों के युवा लीडर्स सिडनी यूनीवर्सिटी में हुए एकत्रित लखनऊ। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने और मजबूती प्रदान करने के लिये आयोजित हुये आस्ट्रेलिया इण्डिया यूथ डायलॉग कार्यक्रम में दोनों देशों के युवा लीडर्स एकत्रित हुये और विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के साझा मुद्दों पर चर्चा की। राजनीति, खेल, विज्ञान, चिकित्सा, अर्थशास्त्र, मीडिया, कला जैसे अन्य व्यापक क्षेत्रों से जुड़े भारत और आस्ट्रेलिया के डेलीगेट्स में शामिल युवा सदस्यों को सिडनी यूनिवर्सिटी में हुये इस डायलॉग के समापन कार्यक्रमों के एक प्रमुख प्रायोजक और मेजबान होने के नाते यूनीवर्सिटी ने रचनात्मकता, नेतृत्व और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के विषयों का पता लगाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म दिया। वाइस चांसलर तथा प्रेसिडेंट प्रोफेसर मार्क स्कॉट ने बताया कि यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच साझेदारी को मज़बूत करने का बड़ा ही कीमती मौका था उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग दोनों देशों के उभरते लीडर्स को विचारों के आदान-प्रदान करने, स्थायी संबं

58 अवार्ड्स जीतने वाली फिल्म "नवरस कथा कोलाज" का ट्रेलर लॉन्च, पीएम मोदी को किया आमंत्रित

58 अवार्ड्स जीतने वाली फिल्म "नवरस कथा कोलाज" का ट्रेलर लॉन्च, पीएम मोदी को किया आमंत्रित  प्रवीण हिंगोनिया ने 9 किरदार निभाकर कमल हासन और संजीव कुमार को ट्रिब्यूट पेश किया मुम्बई। 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड विनिंग निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एसकेएच पटेल की अपकमिंग हिंदी फीचर फिल्म "नवरस कथा कोलाज" का अद्भुत ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टुडियो में भव्य रूप से लॉंच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी मौजूद थे। सामाजिक फ़िल्म "नवरस कथा कोलाज" के निर्माता निर्देशक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह यह फ़िल्म देखें। साथ ही 18 अक्टूबर 2024 को देश की जनता से भी इस पिक्चर को सिनेमाघरों में देखने की अपील की। इस फ़िल्म में कई सामाजिक और महिलाओं के मुद्दे दर्शाए गए हैं।  लेखक, निर्देशक और ऎक्टर प्रवीण हिंगोनिया ने इस फ़िल्म में 9 चुनौती भरे किरदार निभाकर कमल हासन और संजीव कुमार को ट्रिब्यूट पेश किया है। फिल्म 'नया दिन नई रात' में महान ऎक्टर संजीव कुमार ने 9 रोल जबकि कमल हासन ने फिल्म दशावतारम में

मैकफेयर इण्टरनेशनल में दिखा विज्ञान, गणित एवं कला का अद्भुद संगम

मैकफेयर इण्टरनेशनल में दिखा विज्ञान, गणित एवं कला का अद्भुद संगम लखनऊ, 7 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर फेस्टिवल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मित्रता व आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया। मैकफेयर के दूसरे दिन आज भूटान, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की पधारी छात्र टीमों ने वाद-विवाद, साइंस क्विज, ग्रुप डिस्कशन, वाद-विवाद, साइंस कैरेक्टर स्पीक, साइंस ओलम्पिाड, पॉवर प्वाइंट, मैक-रोबो रेस, साइंस ड्रामा, साइंस मॉड्यूल डिस्प्ले, मैथ्स क्विज़ एवं साइंस फिक्शन राइटिंग प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व वैज्ञानिक प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।  साथ ही विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, अंग्रेजी और कला के अद्भुद संगम से दर्शकों का मन लुभाया।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स

इण्टरनेशनल मैकफेयर-2024 का भव्य उद्घाटन

इण्टरनेशनल मैकफेयर-2024 का भव्य उद्घाटन लखनऊ, 6 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर ने दीप प्रज्वलित कर मैकफेयर इण्टरनेशनल का विधिवत् उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जे.पी.एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर, विज्ञान व गणित विषयों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है इसलिए आज यह जरूरी है कि, विश्व के महानतम वैज्ञानिक अपने ज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, विकास, रचनात्मक कार्यो, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लिए करें, और आज यहाँ आप लोगों के बीच में आकर मेरा विश्वास भी और अधिक मजबूत हो गया है, कि आने वाले समय में विश्व का भविष्य हमारे बाल वैज्ञानिकों के सुरक्षित हाथों में है। 

"प्रकाशनार्थ"समाज के चतुर्मुखी उत्थान के लिए करेंगे हर सम्भव प्रयास-डॉ अनूप श्रीवास्तव

"प्रकाशनार्थ"समाज के चतुर्मुखी उत्थान के लिए करेंगे हर सम्भव प्रयास-डॉ अनूप श्रीवास्तव राजधानी  लखनऊ के लाटूश रोड स्थित कायस्थ पाठशाला में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव पहुँचे जहां उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की  बैठक में पहुँचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत मेम्बर इंचार्ज  आनन्द श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष  शेखर कुमार ने अन्ग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व पगड़ी भेंट कर किया   डाक्टर ए के श्रीवास्तव ने समाज के चतुर्मुखी उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करने का का वादा किया, मेम्बर इंचार्ज  आनन्द श्रीवास्तव  ने भी हर समय कायस्थ समाज के उत्थान के लिए अपनी उपलब्धता के साथ साथ आगामी 3 दिसम्बर को कायस्थ समागम को सफल बनाने का संकल्प लिया साथ ही कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  शेखर कुमार ने बैठक में कहा कि समाज मे राजनीतिक चेतना जागृत करने के साथ साथ चिकित्सा, स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से सहयोग करने का काम करेंगे इसी क्रम में बैठक में आये  एस के श्रीवास्तव  ने समाज के साथ हो रहे लगातार पतन पर चिंता जाहिर की   इस समारोह में श्री डी एस श्रीवास्तव, अ

प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का ताज सिटी सेंटर में अनावरण किया

प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का ताज सिटी सेंटर में अनावरण किया  अपनी नई पुस्तक 'ए वंडरलैंड ऑफ वर्ड्स' का विमोचन भी किया लखनऊ : अपने मधुर शब्दों के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोलकाता के एक होटल में अपनी नई पुस्तक "ए वंडरलैंड ऑफ वर्ड्स: अराउंड द वर्ड इन 101 एसेज" को पढ़ते हुए अपनी बुद्धि और ज्ञान के साथ मधुर बातों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोलकाता में कई दिनों की भारी बारिश के बाद जब सुनहरे दिन की शुरुआत हुई, इस सुहाने मौसम में थरूर ने अपने सूक्ष्म हास्यपूर्ण अंदाज से पुस्तक प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपनी पुस्तक में अपने आकर्षक शब्दों और वाक्पटु प्रस्तुतिकरण से एक ऐसा चित्र खींचा, जो बिल्कुल भी 'राजनीतिक' नहीं है। इस कार्यक्रम के दौरान, 68 वर्षीय श्री थरूर ने न्यू टाउन में स्थित ताज सिटी सेंटर में कोलकाता की सुप्रसिद्ध गैर-लाभकारी ट्रस्ट प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का अनावरण भी किया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद श्री थरूर ने कहा, "प्रभा खेतान फाउंडेशन एक ऐसा संगठन है, जिसके साथ मैं कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं।&

डॉo आदर्श कुमार त्रिपाठी को मिला अंडमान–निकोबार द्वीपसमूह में सम्मान

डॉo आदर्श कुमार त्रिपाठी को मिला अंडमान–निकोबार द्वीपसमूह में सम्मान लखनऊ : राजधानी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी को के एच एल ग्रुप के द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में उनके द्वारा किए गए होम्योपैथी में विशेष योगदान व उनके द्वारा लगाए गए फ्री मेडिकल कैंप से हुई समाज सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी ने अपने इस सम्मान को सभी शुभचिंतकों व उनसे जुड़े लोगो को समर्पित करते हुए कहा कि सभी स्वजनों की सुभेक्षाओं का ही परिणाम है कि मुझे  मुझे अंडमान निकोबार दीप समूह में सेमिनार में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आप लोगों  के प्यार आशीर्वाद  से चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए मेरे विशेष योगदान के लिए मुझे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान (होम्योपैथी)से सम्मानित किया गया।मैं हृदय से आप सभी का आभारी हूं।वहीं डॉक्टर त्रिपाठी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जो सुंदरता देखी उसके बारे में बताते हुए कहा कि  कार्यक्रम के पश्चात सौभाग्य से अंडमान निकोबार दीप समूह की अलग-अलग दीप खंडो में अलग-अलग विविधताओं का अवलोकन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ इसी दौरान

पीएनबी क्रेडिट कार्ड ने पेश किया ज़ोमैटो और ब्लिंकिट यूज़र्स के लिए रोमांचक ऑफर्स

पीएनबी क्रेडिट कार्ड ने पेश किया ज़ोमैटो और ब्लिंकिट यूज़र्स के लिए रोमांचक ऑफर्स   लखनऊ 06 सितंबर 2024: देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, ने जोमैटो और व्लिंकिट के साथ साझेदारी करते हुए पीएनबी क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए विशिष्ट आफरों का एलान किया है। ये विशेष ऑफर्स ग्राहकों के लिए डाइनिंग और फ़ूड डिलीवरी के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो उनके पसंदीदा भोजन का आनंद लेते समय बचत और सुविधा प्रदान करते हैं। · जोमैटो फ़ूड डिलीवरी: 299 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पर 100 रुपये तक की 15% छूट का आनंद लें। यह ऑफ़र 30 सितंबर 2024 तक प्रति कार्ड प्रति माह दो बार मान्य है। · जोमैटो डाइनिंग: 2,000 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पर 500 रुपये तक की 10% छूट का लाभ उठाएँ। यह ऑफर 30 सितंबर 2024 तक हर महीने हर कार्ड पर एक बार के लिए वैध है। · ब्लिंकिट डिलीवरी: 699 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पर 250 रुपये तक की 15% छूट का आनंद लें। यह ऑफर 30 सितंबर 2024 तक हर महीने हर कार्ड पर एक बार के लिए वैध है।

वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025: भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग मैटेरियल एक्सपो यशोभूमि, नई दिल्ली में 13-16 अप्रैल 2025 को उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार

वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025: भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग मैटेरियल एक्सपो यशोभूमि, नई दिल्ली में 13-16 अप्रैल 2025 को उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार *मथुरा:* अत्यधिक प्रतीक्षित वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025—भारत का सबसे बड़ा और प्रभावशाली बिल्डिंग मैटेरियल एक्सपो—यशोभूमि, नई दिल्ली में 13 से 16 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी होंगे, जो इस आयोजन को भारत के निर्माण सामग्री उद्योग के लिए एक गेम-चेंजर के रूप में प्रस्तुत करेंगे। यह एक्सपो भारत सरकार के अगले पांच वर्षों के विज़न का समर्थन करेगा, जिसमें स्थिरता, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा, किफायती आवास और डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो तेजी से बढ़ते 240 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हार्डवेयर और निर्माण सामग्री बाजार के संदर्भ में होगा। इस एक्सपो में 50,000 वर्ग मीटर के विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र में 150,000 से अधिक घरेलू आगंतुक, 600+ प्रदर्शक और 100+ देशों के 2,000+ अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है। मोरबी में इस आयोजन की शुरुआत, जहां सुनील शेट्टी उपस्थित थे

पारम्परिक कारीगरों के उत्थान के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ओम सरन प्राइवेट आई टी आई लखनऊ में हुवा भव्य उद्घाटन

पारम्परिक कारीगरों के उत्थान के  लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का  ओम सरन प्राइवेट आई टी आई लखनऊ  में हुवा  भव्य उद्घाटन  लखनऊ। 6 सितम्बर 2024 : पारम्परिक कारीगरों के उत्थान हेतु उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र एवं उद्यमिता विकास केंद्र की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत आज दिनांक 6 सितम्बर  2024  को ओम सरन प्राइवेट आई टी आई मटियारी चौराहा लखनऊ में मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री योगेश शुक्ला, बी के टी विधानसभा क्षेत्र एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री हरीश अवस्थी पार्षद एवं उद्योग विभाग की श्रीमती कंचन सुबोध संयुक्त आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ, श्री मनोज चौरसिया उपायुक्त लखनऊ एवं श्रीमती तनूजा प्राचार्य मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ और ओम शरण आईटीआई के प्रबंधक डा. वेद प्रकाश सिंह प्रबंधक एवं  प्रधानाचार्य जीवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक योगेश शुक्ला बी के टी विधानसभा द्वारा फीता काट कर दीप प्रज्जवलन कर किया गया , उद्घाटन अवसर पर  विधायक जी द्वारा उपस्थित लाभार्थियो

पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में लखनऊ शहर में उभरते हुए खिलाड़ियों का दबदबा रहा

पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में लखनऊ शहर में उभरते हुए खिलाड़ियों का दबदबा रहा लखनऊ : पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के 8वें संस्करण में 600  के हर कोने से आए लखनऊ से ज्यादा युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस बहुप्रतीक्षित खेल स्पर्धा का आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक रोमांचक फिनाले के साथ समापन हुआ, जिसमें 9 उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीत हासिल की।  दर्शकों को विभिन्न आयु समूहों में असाधारण खेल देखने को मिला। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 9 श्रेणी में ओनीश खंडेलवाल ने आर्यवीर सिंह 15-11 और 15-11 के स्कोर पर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 में किमाया सिंह ने स्प्रिहा राव गौतम को  15-10 और 15-8 के स्कोर के साथ हराया।  बॉयज़ सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में सुमय त्रिपाठी, अक्षत शुक्ला को हराकर विजयी रहे 15-8 और 15-11 के स्कोर के साथ, वहीं गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में  लाव्या अनिका पटेल ने सानवी कुमार को 15-12 और 15-11 के स्कोर के साथ बाहर का रास्ता दिखाया। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में शार्दुल खत्री ने एक रोमांचक मैच म

उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की पहली बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की पहली बैठक संपन्न  पत्रकारों की पेंशन,चिकित्सा सुविधा एवं आवासीय समस्याओं को लेकर हुईं गंभीर चर्चा दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट को दी गई श्रद्धांजलि लखनऊ।उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की पहली परिचात्मक बैठक समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानभवन प्रेस रूम में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और संगठन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसमें पत्रकारों को पेंशन, चिकित्सा सुविधा, आवासीय समस्याओं को जल्द से जल्द लागू कराने के लिए रणनीति तैयार करने पर बात की गई। बैठक के अंत में दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट विजय उर्फ पिंटू की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में विजय के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर विचार करते हुए।यह निर्णय लिया गया कि सभी कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा,ताकि उनके परिवार को उचित आर्थिक मदद दिलाई जा सके।इसके अलावा बैठक में यह तय किया गया कि हर 15 दिन में समिति की बैठक और साल में एक बार आम सभा आयोजित की

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 'एलिवेट' की शुरुआत की इंडस्ट्री में अपने तरह का पहला, क्रांतिकारी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 'एलिवेट' की शुरुआत की इंडस्ट्री में अपने तरह का पहला, क्रांतिकारी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट एआई से संचालित, 'एलिवेट' ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड प्लान के साथ सशक्त बनाता है- लखनऊ, 5 सितम्बर, 2024: भारत में अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अपने क्रांतिकारी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, 'एलिवेट' के लॉन्च की घोषणा की है। एआई से संचालित अपनी तरह का पहला हेल्थ प्रोडक्ट लेटेस्ट सुविधाओं और ऐड-ऑन से भरा हुआ है, जो गतिशील जीवनशैली, अनचाही मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति और इलाज में खर्च की बढ़ती लागत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार समाधान प्रदान करता है। कंपनी द्वारा किया गया यह यह महत्वपूर्ण लॉन्च अपने ग्राहकों को अनूठा मूल्य प्रदान करने वाली इंश्योरेंस इंडस्ट्री में तेजी से प्रगति के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इनफिनिट एश्योरेंस : यह जम्प-स्टार्ट ऐड-ऑन अस्थमा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर हाइपरलिपिडेमिया और मोटापे जैसी पहले से मौजूद बीमारियों से पीड़ित लोगों को 3 साल की वे

देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत लखनऊ, 5 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ का भव्य उद्घाटन कल 6 सितम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानुपर रोड ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग, उ.प्र. द्वारा किया जायेगा।  इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 में प्रतिभाग हेतु नेपाल, श्रीलंका, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं, जो विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराने के साथ ही विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व बन्धुत्व का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर देश

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में धूम धाम से मना शिक्षक दिवस

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में धूम धाम से मना शिक्षक दिवस लखनऊ: बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, बीकेटी, लखनऊ में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें एस आर परिवार के शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए। इस समारोह के एस आर ग्रुप के संस्थापक सदस्य विधान परिषद  माननीय श्री पवन सिंह चौहान जी ने शिक्षकों कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान भी उपस्थित रहीं। माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा, "जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ पूर्व छात्रों ने उनके जन्मदिन को मनाने के लिए उनसे संपर्क किया। इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे जन्मदिन को मनाने के बजाय, यह मेरा सौभाग्य होगा यदि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।' तब से भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि नव युवकों की ऊर्जा के दिशा-निर्धारण में शिक्षक और शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। सुष्मिता सिंह जी ने कहा क

जीएसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा हुआ आचार्य देवो भव अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन

जीएसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा हुआ आचार्य देवो भव अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना जी ने किया शिक्षकों, पत्रकारों और आचार्यों को किया सम्मानित दिल्ली,..जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित 'आचार्य देवो भव:2 अवार्ड्स 2024 ' का आठवां संस्करण भव्यता के साथ ए○स○के क्लाइड होटल गाजियाबाद में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देश और विदेश से आए 100 से अधिक शिक्षक पत्रकार आचार्यों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से निरंतर हो रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में उत्कर्ष कार्य करने वाले शिक्षकों पत्रकारों और समाज सेवकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देना है। पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश के रफ्तार मीडिया के ब्यूरो हेड शाहिद सिद्दीकी को आचार्य देवो भव अवार्ड्स 2024 प्रख्यात अभिनेता मुकेश खन्ना जी द्वारा सम्मानित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मुकेश खन्ना जी ने शिरकत की, जिन्होंने महाभारत में भीष्म पितामह की यादगार भूमिका निभाई थी और भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के र

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार ने ताज़ा खबर सीजन 2 का टीज़र जारी किया, यह शो 27 सितंबर 2024 को रिलीज हो रहा है

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार ने ताज़ा खबर सीजन 2 का टीज़र जारी किया, यह शो 27 सितंबर 2024 को रिलीज हो रहा है ~रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित ताज़ा खबर सीजन 2 की स्‍ट्रीमिंग 27 सितंबर 2024 से डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगी। मुंबई, : जब मौत को एकदम करीब से देखोगे तो पूरी लाइफ का हाईलाइट दिख जाएगा। आगामी एक्‍शन-ड्रामा हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ताज़ा खबर में वस्‍या की किस्‍मत एक नया मोड़ लेने वाली है और फिर उसके नये सफर की शुरूआत होगी। किस्‍मत वस्‍या की जिन्‍दगी को बदलकर रख देती है और वह अपनी रहस्‍यमयी शक्ति से सबको चौंकाने के लिए तैयार है। वह अपने प्रियजनों से सम्‍बंध तोड़कर अपनी जिन्‍दगी को दांव पर लगा देता है। बहु प्रतीक्षित सीरीज में से एक ताज़ा खबर सीजन 2 वापस आ गया है और 27 सितंबर 2024 से सिर्फ डिज्‍नी + हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले रोहित राज और भुवन बम द्वारा निर्मित इस सीरीज के निर्देशक हैं हिमांक गौड़ और इसे हुसैन और अब्‍बास दलाल की जोड़ी ने लिखा है। इसमें सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन

ज़िम्मेदारी के साथ ला रहे नवीनीकरण: कौशल आधारित गेमिंग के लिए ज़ूपी का दृष्टिकोण

ज़िम्मेदारी के साथ ला रहे नवीनीकरण: कौशल आधारित गेमिंग के लिए ज़ूपी  का दृष्टिकोण  लखनऊः भारत 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है, इस बीच ऑनलाईन गेमिंग सेक्टर अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करने वाले मुख्य कारक के रूप में उभरा है। एक अनुमान के अनुसार 3.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 442 मिलियन गेमर्स के साथ यह चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग मार्केट है।  विकास को बढ़ावा देने वाले कई कारकों जैसे बेहतर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, किफ़ायती होते स्मार्टफोन आदि के चलते पिछले दशक के दौरान गेमिंग उद्योग तेज़ी से विकसित हुआ है, यहां तक कि महानगरों और टियर 1 शहरों के दायरे से बाहर भी गेमिंग की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है।  ज़ूपी कौशल -आधारित ऑनलाईन गेम्स में अग्रणी है, जो सबसे बड़े कौशल आधारित ऑनलाईन लूडो प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। ज़ूपी का मानना है कि भारत के लिए आर्थिक विकास के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक गौरव को भी बरक़रार रखना मायने रखता है, और इसी के मद्देनज़र ज़ूपी भारतीय गेम्स को आधुनिक नवीनीकरण के साथ बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।  भारत के