Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

उ.प्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े एमओयू प्रोजेक्ट डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत

उ.प्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े एमओयू प्रोजेक्ट डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत लखनऊ के ग्राम पिपरसंड में शुरू हुयी प्रदेश की पहली डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा परामर्श और जरूरी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना की शुरूआत आज यहां ग्राम पिपरसंड, सरोजनीनगर में हो गयी। योगी सरकार की पहल पर इस परियोजना के अन्तर्गत शुरू हुयी इस पहली डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का उद्घाटन परियोजना को तैयार कर धरातल पर लाने वाली ओब्डू ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने किया। इस मौके पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य व श्री कन्छिद सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। सीईओ संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्रामीणों तक बेहतर चिकित्सा व जरूरी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक स्थापित की जा रही है। जिसके क्रम में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरूआत आज 30 मई से उत्तर प्रदेश की राजधानी के पिपरसंड से की जा रही है। इसके उपरान्त लखनऊ के मॉल ...

माहवारी स्वच्छता दिवस

  माहवारी स्वच्छता दिवस  लखनऊ, माहवारी स्वच्छता दिवस कि दसवीं वर्षगाँठ पर सोशल स्टार्टअप पिंक शक्ति, नवाचार इन्कुबेशन सेंटर और जिजीविषा सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वास्तुकला एवं योजना संकाय में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पिंक शक्ति ऐप के हेल्थ फीचर के अनावरण के साथ गयी. पिंक शक्ति ऐप कि चीफ विज़नरी, स्निग्धा रितेश ने बताया कि इस ऐप के ज़रिये वो किशोरियों एवं महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श परदान कर रही हैं. इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अपनी माहवारी से संबधित या फिर मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं के लिए मुफ्त परामर्श प्र्राप्त कर सकती हैं. ये ऐप प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। पिंक शक्ति ऐप महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण पर केंद्रित एक वन-स्टॉप टेक सलूशन है. सोशल स्टार्टअप पिंक शक्ति एसडीजी-5 पर कार्य कर रहा है जिसके लिए उसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है.  इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं के रूप में डॉ. निधि जौहरी, एचओडी सरस्वती मेडिकल कॉलेज, श्रीमती मंजरी उपाध्याय, ...

एक्सिस बैंक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल सेल्फ-सर्विस कियोस्क का उद्घाटन किया

एक्सिस बैंक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल सेल्फ-सर्विस कियोस्क का उद्घाटन किया वाराणसी- देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने वाराणसी के प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अत्याधुनिक, सेल्फ-सर्विस कियोस्क का उद्घाटन किया। यह कियोस्क इस लिहाज से शुरू किया गया है, ताकि सभी भक्तों को मंदिर को विजिट करने के दौरान बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ श्री अमिताभ चौधरी ने वाराणसी के एसडीएम श्री शंभू शरण की उपस्थिति में कियोस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीकेश श्री. पी, रीजनल ब्रांच बैंकिंग हैड - नॉर्थ, एक्सिस बैंक, और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी मौजूद थे। कियोस्क भक्तों को मंदिर में दर्शन के लिए समय स्लॉट चुनने और अन्य उपलब्ध सेवाओं जैसे - सुगम दर्शन, विशेष पूजा, रुद्राभिषेक आदि का चयन करने में सहायता करेगा। इसके अलावा, यह पहल मंदिर अधिकारियों को निर्बाध संचालन और कतार प्रबंधन की योजना बनाने में भी मदद करेगी। भक्तों और काशी विश्वनाथ मंदिर प्राधिकरण दोनों के लिए दान प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए, एक्सिस बैंक ने पहले ही भारत बिल भुगता...

ये हिन्दी फीचर फ़िल्म, जनवादी सवालो से रुवरू करायेगी -विजय कुमार बन्धु

ये हिन्दी फीचर फ़िल्म, जनवादी सवालो से रुवरू करायेगी -विजय कुमार बन्धु बहुत जल्द अटेवा के संघर्षों को देखेगा पूरा विश्व, पुरानी पेंशन बहाली में मील का पत्थर साबित होगी ये हिन्दी फीचर फ़िल्म, जनवादी सवालो से रुवरू करायेगी -विजय कुमार बन्धु लखनऊ,  दिनांक.27.05.2024, अटेवा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी धर्मेंद्र गोयन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु NMOPS व अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पूरे देश मे चलाये जा रहे आंदोलन पर एक हिन्दी फीचर फ़िल्म बनाये जाने हेतु आज यू0पी0 प्रेस क्लब लखनऊ में शाम 4:30 बजे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस फ़िल्म का पोस्टर अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु , पूर्व सेवानिवृत अधिकारी एस एन यादव जी, चिकित्सा महासंघ के प्रदेश महासचिव श्री अशोक कुमार, लुअक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय, वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट दीपक कबीर द्वारा रिलीज किया गया। इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि आज चार राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली अटेवा के आंदोलन व संघर्ष का ही परिणाम है। आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों व कर...

टीचर्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षका ने इण्टरनेशनल प्रथम रैंक अर्जित कर बढ़ाया लखनऊ का गौरव

टीचर्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षका ने इण्टरनेशनल प्रथम रैंक अर्जित कर बढ़ाया लखनऊ का गौरव लखनऊ, 27 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल की शिक्षिका सुश्री शिल्पी अग्रवाल ने इण्टरनेशनल डिजिटल टीचर्स ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु सुश्री अग्रवाल को एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सुश्री शिल्पी अग्रवाल को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है सी.एम.एस. शिक्षिका की यह उपलब्धि डिजिटल एजूकेशन के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता का प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की विशेषता को दर्शाती है। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करने के साथ...

लखनऊ लुलु फैशन वीक 2024 का तीसरा दिन ग्लैमर और उत्कृष्टता के जश्न से भरपूर है

लखनऊ लुलु फैशन वीक 2024 का तीसरा दिन ग्लैमर और उत्कृष्टता के जश्न से भरपूर है लुलु मॉल लखनऊ में लुलु फैशन वीक 2024 का तीसरा दिन शानदार फैशन शो और मशहूर अभिनेत्री युविका चौधरी की उपस्थिति के साथ शानदार रहा। Pepe Jeans London द्वारा प्रस्तुत, Amukti और Peter England द्वारा संचालित और Louis Philippe, Croydon UK और SIN Denim के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम ने शैली और रचनात्मकता के अद्भुत मिश्रण से दर्शकों को मोहित किया।  लुलु फैशन वीक 2024 का तीसरा दिन भी आकर्षक क्षणों से भरा रहा। Pepe Jeans ने आत्मविश्वास और प्रामाणिकता से भरपूर कलेक्शन के साथ समां बांध दिया, जबकि Peter England  ने अपनी शाश्वत शैली और शिल्प कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। American Tourister ने विश्व स्तर पर यात्रियों की साहसिक भावना को दर्शाते हुए रनवे पर जीवंत ऊर्जा का संचार किया। सीनियर मॉडल्स शो ने सुर्खियां बटोरीं और यह साबित किया कि स्टाइल अपने सुरुचिपूर्ण और अनुभवी मॉडलों के साथ उम्र को पार कर जाता है। Van Heusen ने अपने परिष्कृत, समकालीन संग्रह से प्रभावित किया

लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन स्टार पावर और शानदार फैशन शो से चमचमाया

लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन स्टार पावर और शानदार फैशन शो से चमचमाया  लुलु मॉल लखनऊ में लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन उल्लेखनीय फैशन शो की श्रृंखला से जगमगा उठा, जिसमें टीवी स्टार सिम्बा नागपाल की विशेष उपस्थिति रही। Pepe Jeans London द्वारा प्रस्तुत, Amukti और पीटर Peter England द्वारा संचालित और Louis Phillipe, Croydon UK और SIN Denim के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में टॉप ब्रांडों के नवीनतम संग्रह प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने अभिनव डिजाइन और शैली के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरे दिन की मुख्य विशेषताएं: शाम को Park Avenue, Jockey, Croydon UK, VIP, SIN Denim और Amara सहित टॉप ब्रांडों के शानदार संग्रह प्रस्तुत किए गए। Park Avenue की परिष्कृत सुंदरता से लेकर Jockey के आराम और शैली के मिश्रण तक, प्रत्येक ब्रांड ने अपनी अनूठी प्रस्तुति की। Croydon UK रनवे पर त्रुटिहीन वर्कवियर लेकर आया, जबकि VIP ने अपने सदाबहार लक्ज़री सामान और सहायक उपकरण का प्रदर्शन किया। SIN Denim ने आकर्षक डिजाइनों से युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और अमारा ने भारतीय परंपरा में निहित अपने समकालीन फैश...

आचार्य देव ने बताया कब है बड़ा मंगल? जानें डेट और हनुमान जी की पूजा विधि

आचार्य देव ने बताया कब है बड़ा मंगल? जानें डेट और हनुमान जी की पूजा विधि LUCKNOW 26-5-2024: कलयुग में सबकी जिंदगी में संकट हैं और संकट को हरने के लिए  संकटमोचक हनुमान ही एक मात्र विकल्प हैं और अब उनको प्रसन्न करने वाला खास समय भी आ चुका है। इस वर्ष पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है। इसके अलावा यह 4, 11 और 18 जून को पड़ेगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह पर्व ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगवार के दिन मनाया जाता है। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की व्रत-पूजा अचूक मानी गई है। भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद चौराहों पर जगह-जगह पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन करते हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। तो आइए, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य देव से जानते हैं, बड़ा मंगल का महत्व क्या है और इस दिन हनुमान जी की पूजा कैसे करें? विशेष तौर पर बड़ा मंगल का पर्व मध्य भारत में मनाया जाता है। कुछ स्थानों पर भक्त इसे बूढ़वा मंगल के नाम से भी जानते हैं। इस दिन हुनमान जी के मंदिरों में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। कब-कब है 2024 में बड़ा मंगल ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल -  2...

लुलु फैशन वीक 2024 की शानदार उद्घाटन के साथ शुरुआत हुई

लुलु फैशन वीक 2024 की शानदार उद्घाटन के साथ शुरुआत हुई  लखनऊ, 24 मई, 2024 - लुलु फैशन वीक 2024 लुलु मॉल लखनऊ में एक शानदार शुरुआत के साथ शुरू हुआ। पेपे जीन्स लंदन द्वारा प्रस्तुत, Amukti और Peter England द्वारा संचालित और Louis Philippe, Croydon UK, व SIN Denim के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम शहर के सोशल कैलेंडर का एक आकर्षण बन गया है। महक चहल की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में ग्लैमर जोड़ दिया, जिससे शानदार फैशन शो की एक श्रृंखला के लिए मंच तैयार हो गया। मुख्य आकर्षण में Levi’s की क्लासिक अमेरिकी शैली, Tiny Girl के आकर्षक बच्चों के कपड़े, Crimsoune Club का जीवंत ग्रीष्मकालीन संग्रह और बहुत कुछ शामिल हैं। यह कार्यक्रम अगले दो दिनों तक चलेगा, जिसमें सेलेब्रिटी उपस्थिति और फैशन शो शामिल होंगे, और इसका समापन फैशन उद्योग की प्रतिभाओं का जश्न मनाने वाली फैशन अवॉर्ड नाइट में होगा।

थायराइड कैंसर एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता का विषय है

थायराइड कैंसर एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता का विषय है लखनऊ, 24 मई 2024 : थायराइड कैंसर अन्य कैंसर की अपेक्षा बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन वैश्विक स्तर पर यह एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता का विषय है। भारत में थायराइड कैंसर की घटना प्रति लाख जनसंख्या पर 5.4 है। इस आंकड़े की वजह से इस मूक खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक हो जाता है। थायराइड कैंसर के कई उपप्रकार हैं, जिनमें पैपिलरी थायराइड कैंसर सबसे प्रचलित रूप है। सुस्त, धीमी गति से बढ़ने वाले ट्यूमर से लेकर उच्च मृत्यु दर वाले आक्रामक रूपों तक थायराइड कैंसर का क्लीनिकल बिहेवियर (नैदानिक व्यवहार) व्यापक रूप से अलग-अलग होता है। थायराइड कैंसर की बारीकियों और इसके प्रबंधन को समझना सही इलाज प्रदान करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉ नीरज अग्रवाल ने थायराइड कैंसर से लड़ने के लिए जल्दी पहचान और जागरूकता के महत्व को समझाते हुए कहा, “थायराइड कैंसर किसी भी उम्र के महिला या पुरुष को हो सकता है, लेकिन कुछ जोखिम फैक्टर, जैसे लिंग, आयु, रेडियेशन एक्सपोजर, पारिवारिक इतिहास और खानपान संबंधी...

ओटीटी प्लेटफार्म पर गुल्लक-4 मनोरंजन को ऊंचाई प्रदान करेगा

ओटीटी प्लेटफार्म पर गुल्लक-4 मनोरंजन को ऊंचाई प्रदान करेगा पहला ओटीटी शो- इसने चौथे सीज़न में की दस्तक ख्यात अभिनेता श्री जमील खान ने बताया कि गुल्लक-4 में संतोष मिश्रा इस बार क्या संदेश देगे लखनऊ। 24 मई 2024, ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रिय सीरिज के चौथा भाग यानी गुल्लक-4 मनोरंजन को ऊंचाई प्रदान करेगा।लगातार तीन भागों ने दर्शकों पर जो छाप छोड़ी है, उसी क्रम को आगे ले जाए जा रहा है। यहां पर नैतिक मूल्यों की बात होंगी। वहीं गर्मी के दिनों के इस सीरिज को देखकर सुकून भी महसूस होंगा। यह बात मीडिया से चर्चा करते हुए गुल्लक-4 के ख्यात अभिनेता श्री जमील खान ने कही। जो संतोष मिश्रा का किरदार निभाते है। वे स्क्रीन पर इस नाम से ही लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि हमने सर्दियों के दौरान शूट किया था। यह मुझे मेरे गांव के दिनों की याद दिलाता है। जब हम कुर्ते पर इनर्स और स्वेटर पहनते थे। उसी तरह, गुल्लक आपको सर्दियों और वह नोस्टाल्जिक गांव के दिनों को महसूस कराएगी। ओटीटी और सिनेमा के बीच का अंतर महत्वपूर्ण है। मुझे ओटीटी बहुत पसंद है क्योंकि अब गुल्लक हमेशा के लिए दर्शकों से जुड़ा हुआ है। सिनेमा दूसरी ओर ऐ...

67 यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण सकुशल हुआ संपन्न,

67 यूपी वाहिनी एनसीसी का  वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण सकुशल हुआ संपन्न,  आज दिनांक 24 मई 2024 दिन शुक्रवार को 67 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के द्वारा सम्पन्न हुआ । 67 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल  पुनीत श्रीवास्तव , प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे पी मिश्र तथा सूबेदार मेजर रंजीत कुमार ने सुबह 10:00 बजे सर्वप्रथम ग्रुप कमांडर का बटालियन के मुख्य द्वार पर स्वागत किया तथा पायलट मार्च के साथ क्वार्टर गार्ड पर ले गए। तत्पश्चात 67 यूपी वाहिनी एनसीसी की अनुशासित गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें सम्मानित किया। इसके पश्चात बटालियन के एएनओ,जेसीओ, एनसीओ व सिविल कर्मचारियों से निरीक्षण अधिकारी का परिचय कमान अधिकारी ने करवाया। इसके बाद बटालियन के टैनिंग एनसीओ हवलदार शोभनाथ के द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम की ब्रीफिंग  बोर्ड की मदद से की गई , फिर बटालियन  के कमान अधिकारी ने ग्रुप कमांडर महोदय को बटालियन की उपलब्धियां और आगामी गतिविधयों से अपने ऑफिस के ब्रिफिंग में रूबरू कराया । तत्पश्चात मुख्य कार्या...

लखनऊ वासियों को देश के कोने कोने से आए आमों का मिलेगा मजा मैंगो

लखनऊ वासियों को देश के कोने कोने से आए आमों का मिलेगा मजा मैंगो बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला आम  मैंगो फेस्ट को बनाएंगे खास   लखनऊ  फलों के राजा आम की प्रदर्शनी का आगाज हो गया है  इस चिलचिलाती गर्मी में लखनऊवासियों के लिए राहत के आम लखनऊ में आ गए है जी हां फन रिपब्लिक मॉल में 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी 24 मई को मैंगो फेस्ट का उद्घाटन किया उनके साथ शेफ नंदिनी मोतियानी भी मौजूद रहीं। गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में पैरेंट्स के लिए बच्चों का मनोरंजन करना जरूरी हो जाता है। उनकी यह चिंता 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्ट मैंगो फेस्ट के जरिए दूर हो जाएगी जिसमें में ग्राहक आम खाएंगे और खरीदेंगे भी। इस मैंगो फेस्ट में तीस प्रकार के आमों की खास वैरायटी मौजूद है। जिसमे बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला, लंगड़ा, चौसा, थूरू, सफेदा, केसर, दशहरी इत्यादि किस्म के आम मौजूद रहेंगे। जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सकेंगे। 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस...

बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष

बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी को मानद सदस्यता से नवाजा गया लखनऊ, 23 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी को बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महाबोधि सोसाइटी द्वारा स्थानीय रिसालदास पार्क में आयोजित प्रार्थना सभा में जहाँ एक ओर विश्व एकता एवं विश्व शान्ति को जोरदार उद्घोष हुआ तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी के विश्व एकता, विश्व शान्ति, सर्वधर्म समभाव एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के प्रयासों को सराहा गया। इस अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह ने डा. भारती गाँधी मानद सदस्यता से नवाजते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं महात्मा बुद्ध की विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की शिक्षा को आगे बढ़ाने में सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रार्थना सभा में बौद्ध समाज की गणमान्य हस...

बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन

बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन लखनऊ, 24 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों ने आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) एवं ए-लेवल (कक्षा-12) की कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) ने मार्च 2024 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं।इस वर्ष, आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने 48 ।’ ग्रेड एवं 57 । ग्रेड अर्जित कर अपने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अंशिका सेठ ने 6 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, नयनतारा भाटिया ने 5 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, अर्णव अग्रवाल ने 4 ।’ ग्रेड एवं 3 । ग्रेड, उथित यादव ने 4 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड, अक्षिता श्रीवास्तव एवं खुशी सिंह ने 4 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, मुस्तफा नबी शाह ने 3 ।’ ग्रेड एवं 4 । ग्रेड, अर्जुन देव बाबर एवं अनुश्री जालान ने 3 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड अर्जित कर टॉप किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक...

एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 की मेजबानी करेगा

एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 की मेजबानी करेगा लखनऊ, उत्तर प्रदेश - एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह इंटरनेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 की मेजबानी करेगा, जो उद्योगों और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रमुख कार्यक्रम है। 15 और 16 जून 2024 को होने वाला सम्मेलन, सहयोग और विकास के अवसरों पर चर्चा करने और तलाशने के लिए दुनिया भर के उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और हितधारकों को एक साथ लाएगा।  इंटरनेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 को 40 देशों के राजदूतों की उनके दूतावासों के माध्यम से भागीदारी की पुष्टि के साथ महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है। अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी का यह अभूतपूर्व स्तर वैश्विक व्यापार और वाणिज्य के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश के बढ़ते महत्व का प्रमाण है। भाग लेने वाले देशों में एशियाई देश, बिम्सटेक देश, ब्रिक्स देश, मध्य पूर्व के देश, मध्य अफ्रीकी देश, उत्तरी अफ्रीकी देश, पूर्वी अफ्रीकी देश, पश्चिमी अफ्रीकी देश, दक्षिणी अफ्रीकी देश,...

बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष

बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी और समाजसेवी मुरलीधर आहूजा को मानद सदस्यता से नवाजा गया लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी को बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।महाबोधि सोसाइटी द्वारा स्थानीय रिसालदास पार्क में आयोजित प्रार्थना सभा में जहाँ एक ओर विश्व एकता एवं विश्व शान्ति को जोरदार उद्घोष हुआ तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी के विश्व एकता, विश्व शान्ति, सर्वधर्म समभाव एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के प्रयासों को सराहा गया। इस अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह ने डा. भारती गाँधी मानद सदस्यता से नवाजते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं महात्मा बुद्ध की विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की शिक्षा को आगे बढ़ाने में सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रार्थना सभा में बौद्ध ...

मैं सबसे पहले एक्‍टर हूँ, मैं नई भूमिकाएं और नये काम करना चाहता हूँ

मैं सबसे पहले एक्‍टर हूँ, मैं नई भूमिकाएं और नये काम करना चाहता हूँ लखनऊ, बाहुबली और माहिष्‍मती की दुनिया में कई अनसुनी, अनदेखी और बिना गवाह की घटनाएं तथा कहानियाँ हैं। डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार और ग्राफिक इंडिया ने हाल ही में भारत की सबसे चहेती फिल्‍म फ्रैंचाइज़ी हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’ की एनिमेटेड सीरीज लॉन्‍च की है। इसकी कहानी में बाहुबली और भल्‍लालदेव मिलकर महान माहिष्‍मती साम्राज्‍य और राजगद्दी को सबसे बड़े खतरे, यानि कि एक रहस्‍यमयी सेनापति रक्‍तदेव से बचाने के लिये हाथ मिलाएंगे। एक्‍टर शरद केलकर अपने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंसेस और मशहूर प्रोजेक्‍ट्स में अपनी आवाज के लिये जाने जाते हैं। प्रतिभा का धनी यह सितारा बाहुबली सीरीज में प्रभास की आवाज निभाने के लिये भी जाना जाता है। उन्‍होंने हाल ही में डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड में अपनी आवाज दी है। शरद एक वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट और ऑन-स्‍क्रीन स्‍टार होने के बीच की कश्‍मकश पर बात कर रहे हैं! इसके बारे में उन्‍होंने कहा, ‘‘मैं अच्‍छा डब कर लेता हूँ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अच्‍छी आवाज की जरूरत वाली...

फन रिपब्लिक मॉल में आज से शुरू हुआ मैंगो फेस्टिवल

फन रिपब्लिक मॉल में आज से शुरू हुआ मैंगो फेस्टिवल लखनऊ: लखनऊ के जाने माने शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल में आज से यानी 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्टिवल की धूम रहेगी। मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी आज मैंगो फेस्ट का उद्घाटन करेंगे। फन रिपब्लिक मॉल में मैंगो फेस्ट का आनंद लेंने के लिए ग्राहकों को इस मैंगो फेस्ट जाना होगा जहां उनको आमों की कई खास वैरायटी मिलेंगी। जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सकेंगे।  फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया तीन दिन तक चलने वाले इस मैंगो फेस्ट में भिन्न भिन्न प्रकार के आम मौजूद रहेंगे, इसके अलावा मॉल में कई तरह के मनोरंजनक कार्यक्रम भी होंगे, जिससे ग्राहकों का पूर्ण मनोरंजन होगा। फन रिपब्लिक मॉल को फॉलो करें https://www.instagram.com/funrepubliclucknow/

सी.एम.एस. में हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास

सी.एम.एस. में हॉबी क्लासेज से हो  रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास लखनऊ, 21 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के हॉबी क्लासेज से छात्रों का भरपूर सर्वांगीण विकास हो रहा है। इन हॉबी क्लासेज में छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत हो रहे हैं, साथ ही उनमें आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों का सशक्तीकरण हो रहा है। सी.एम.एस. अशर्फाबाद के इस समर कैम्प में छात्र-छात्रायें अपनी रूचि के अनुसार आर्ट एण्ड क्राफ्ट, गीत-संगीत, नृत्य, तैराकी, जूडो, योग एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा को नया आयाम दे रहे हैं। छात्रों के अभिभावक समर कैम्प के आयोजन से अत्यन्त प्रसन्न हैं एवं विद्यालय के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबन्धन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। समर कैम्प में प्रतिभागी छात्रों का उत्साह अपने चरम पर है गर्...

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 8 पदक जीते

 अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सी.एम.एस.  छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 8 पदक जीते लखनऊ, 21 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों ने हिन्दी ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत कुल 8 पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस ओलम्पियाड में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस के छात्र प्राची सिंह, प्रतिभा सिंह, अभिनव वर्मा एवं नेतांशा वार्ष्णेय ने गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं दक्षिता, राजशेखर अवस्थी एवं ध्रुव दीक्षित ने सिल्वर मेडल जबकि आराध्या शुक्ला ने ब्रांज मेडल जीता है। ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया, जिसमें सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी ...

लुलु मॉल लखनऊ में टीटू, क्रिस, मिस्टर बीन और फुकरे बॉयज जैसे कार्टून कैरेक्टर मचा रहे खूब धमाल

लुलु मॉल लखनऊ में टीटू, क्रिस, मिस्टर बीन और फुकरे बॉयज जैसे कार्टून कैरेक्टर मचा रहे खूब धमाल लखनऊ में पहली बार आ रहे फुकरे बॉयज और टीटू जैसे कार्टून कैरेक्टर्स   लखनऊ: लखनऊ का सबसे हैपनिंग शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने का एक शानदार मौका लेके आया है हम सभी जानते हैं गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में बच्चों के मनोरंजन का ख्याल रखना अब उनके माता पिता की जिम्मेदारी बन जाती है। वक्त की इसी नजाकत को देखते हुए लखनऊ का लुलु मॉल बच्चों के लिए कुछ ऐसा लेकर आया है जिससे माता पिता की चिंता भी दूर हो जाएगी और बच्चों का भरपूर मनोरंजन भी हो जाएगा। लुलु मॉल में 13 मई से 26 मई तक डिस्कवरी किड्स के बेहतरीन कार्टून कैरेक्टर्स मौजूद रहेंगे। जैसे टीटू, क्रिस, मिस्टर बीन और फुकरे बॉयज इत्यादि। फुकरे बॉयज और टीटू क्रिस तो लखनऊ में पहली बार शिरकत करने आ रहे तो अब तो मनोरंजन का डबल धमाल देखने को मिलेगा। टीटू, क्रिस और मिस्टर बीन 18 एवं 19 मई को जबकि फुकरे बॉयज 25 एवं 26 मई को दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा मॉल में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल और वर्क...

माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर जी समर्थन में ओ बी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण जी ने पण्डित खेड़ा में नुक्कड़ जन सभा की।

माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर जी समर्थन में ओ बी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण जी ने पण्डित खेड़ा में नुक्कड़ जन सभा की। लखनऊ 17 मई 2024 : माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर जी समर्थन में ओ बी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण जी ने पंडित खेड़ा में नुक्कड़ जन सभा की। डॉ के लक्ष्मण जी ने 10 साल के कार्यकाल को बताया। धारा 370 का जिक्र किया ,राम मंदिर मुद्दे पर जिक्र किया ,और उज्ज्वला योजना के विषय में बात करते हुए महिलाओं को सम्मान दिया इसके साथ-साथ महिला बिल पास कराया जो महिलाओं को विशेष गौरव महसूस करता है । पंडित खेड़ा क्षेत्र के पार्षद श्रीमती गीता देवी ने बताया कि पूरा परिवार हमारा पंडित खेड़ा है और हम पंडित खेड़ा के विकास के लिए तत्पर सदैव कार्य करते रहेंगे । उन्होंने  आज बच्चों को सम्मानित भी किया है जो बच्चे टॉपर की श्रेणी में 95 से ऊपर रहे उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान में नित्यानंद पटेल 95% दिलप्रीत कौर 98% एवं अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया है। कार्यक्रम संयोजक श्री संजय गुप्ता उर्फ राजा भैया  उपस्थित पार्षद श्रीमती ग...

रोबोटिक सर्जरी की मदद से निकाला तरबूज के आकार का ट्यूमर

रोबोटिक सर्जरी की मदद से निकाला तरबूज के आकार का ट्यूमर फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के डॉक्टरों ने दिया मरीज को नया जीवन फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा में रोबोटिक सर्जरी से 59 वर्षीय व्यक्ति के शरीर से सफलतापूर्वक निकाला 12x11.5x8 सेंटीमीटर आकार का विशाल एड्रेनल ट्यूमर  नोएडा, – फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा में रोबोटिक सर्जरी के ज़रिए एक 59 वर्षीय व्यक्ति के शरीर से एक बहुत बड़ा तरबूज के आकार का एड्रेनल ट्यूमर निकालने में चिकित्सकों को बड़ी सफलता मिली है। यूरोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर पीयूष वर्ष्णेय के नेतृत्व में सर्जिकल टीम ने अत्याधुनिक 'दा विंची रोबोटिक सिस्टम' की मदद से 12 x 11.5 x 8 सेंटीमीटर के बड़े ट्यूमर को मरीज के शरीर से निकाला। डॉ. वर्ष्णेय ने बताया, "मरीज में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। रूटीन अल्ट्रासाउंड के दौरान संयोग से इस ट्यूमर का पता चल गया। इसे एड्रेनल इंसिडेंटलोमा कहते हैं। जब इस तरह के ट्यूमर का आकार 4 सेंटीमीटर से बड़ा हो जाता है तो अक्सर शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की ज़रूरत पड़ती है। इस तरह के ट्यूमर में रक्त वाहिकाओं का जाल बिछा होता है और ...

आईकू ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया आईकू जेड 9 एक्स

आईकू ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया आईकू जेड 9 एक्स 2024 की पहली तिमाही में सेल्स में रहा था अग्रणी राज्य आईकू स्मार्टफोन की बिक्री का 10 प्रतिशत सिर्फ उत्तर प्रदेश से, 2024 की पहली तिमाही में यह राज्य आईकू की बिक्री वृद्धि में सबसे अधिक योगदान करने वालों में से एक पिछले 18 महीनों में आईकू जेड सीरीज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बिकने वाली सीरीज में से एक रही है, जिससे यूपी भारत के टॉप 3 राज्यों में हुआ शामिल लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए, हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने आज लखनऊ में अपना बिल्कुल नया फुल डे, फुली लोडेड स्मार्टफोन - iQOO Z9x पेश किया। ब्रांड की राज्य में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है, पिछले एक वर्ष में 12% की वृद्धि और पहली तिमाही 2024 में लगातार आईकू की कुल बिक्री में 10% का योगदान हुआ है, जो अलग अलग प्राइस रेंज में इनोवेशन के प्रति हमारी अथक प्रतिबद्धता को दर्शाता करता है। आईकू Z सीरीज़ ने लगातार उत्तर प्रदेश में प्यार और सराहना हासिल की है और पिछले 18 महीनों से यूपी में सबसे अधिक बिकने वाली सीरीज़ में से एक है, जो भारत के शीर्ष तीन राज्यों में श...

बुजुर्गों की याद में द एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप

बुजुर्गों की याद में द एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप सैकड़ों जरूरतमंदो ने कराई अपनी जांचे, मरीजों को मिली निःशुल्क दवाएं  लखनऊ।पुराने लखनऊ स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बुजुर्गो की याद में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।इस हेल्थ कैंप का सैकड़ों लोगो ने लाभ उठाया।इस मेडिकल कैंप में मरीजों को मुफ्त दवा के साथ-साथ उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया।आज के इस मेडिकल कैंप में बतौर  मुख्य अतिथि  मौलाना अहमद रजा खान (इमामे जुमा चेंनई) बतौर अतिथि मीसम रिजवी (प्रशासनिक दरगाह हज़रत अब्बास अ.स.),अब्दुल वहीद (वरिष्ठ पत्रकार), डॉ. जफर नवाब (एमबीबीएस एमएस ईएनटी)और आरिफ़ मुक़ीम  (वरिष्ठ पत्रकार) मौजूद रहे।इन सभी लोगों ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।आज के इस मेडिकल कैंप में डॉक्टर टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर महक बाक़री, डॉक्टर पर्थ गौर, डॉक्टर शादमा मजीद, डॉक्टर अशरफ, डॉ. अब्दुल कासिम,डॉक्टर सैयद आबिद जैदी, डॉ. मोहम्मद उस्मान मौजूद रहे। द एमएसजी फाउंडेशन की टीम में मुख्य रूप से आरुषि गंगवार,किसा रिजवी, ज़ैन अब्बास खान,इमरा...

सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने जनमानस में जगाया मताधिकार का अलख

सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने  जनमानस में जगाया मताधिकार का अलख लखनऊ, 17 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया और बड़े ही जोरदार तरीके से जनमानस के बीच मताधिकार का अलख जगाया। इस समारोह के माध्यम से सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के 62,000 से अधिक छात्रों के अभिभावकों व अन्य जनमानस को लोकतन्त्र के महापर्व में अधिकाधिक भागीदारी हेतु प्रेरित किया। आगामी 20 मई को लखनऊ में लोकसभा के चुनाव होने है, ऐसे में सी.एम.एस. अधिक से अधिक जनमानस को इस लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में सहभागिता हेतु प्रेरित करने के साथ ही छात्रों व युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व से अवगत करा रहा है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. के 62,000 छात्रों के अभिभावकों को व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से मतदान के महत्व से अवगत कराकर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने लखनऊ के ...

छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है। संदीप बंसल

छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है।   संदीप बंसल  लखनऊ - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज रानीगंज क्षेत्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली पदयात्रा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय  अध्यक्ष संदीप बंसल ने संपूर्ण व्यापारी समाज एवं जनता से शपथ करवाई कि मतदान वाले दिन को छुट्टी समझकर बाहर घूमने या छुट्टी नहीं मनानी है हर कीमत पर अपना अपने परिवार और अपने पड़ोसियों का वोट डलवाना है उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक इसको अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने परिवार के अलावा पड़ोसियों से भी अवश्य पूछे कि अपने मतदान किया या नहीं मतदान करना लोकतंत्र की खूबसूरती भी है आपका अधिकार भी है और नैतिक कर्तव्य भी है इसलिए इस बार लखनऊ आगामी 20 मई को नया इतिहास बनाए और सभी मोहल्ले बाजारों में शत प्रतिशत मतदान करें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री र...

आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का हुआ शुभारंभ

आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का हुआ शुभारंभ        लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर वास्तु खण्ड में स्थित आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का आज शुभारंभ हुआ..आपको बता दें कि इस नए नवेले आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी यूनिसेक्स सैलून में बहुत की आकर्षित मूल्यों पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं..तो वहीं कुशल हेयर स्टाइलिस्ट और मेकप के जानकार आपकी सेवा में होंगे..           आपको बता दें कि हेयर स्टाइलिस्ट और ब्यूटी सैलून जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को सेवा प्रदान करते हैं, उन्हें अक्सर यूनिसेक्स कहा जाता है..स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का शुभारंभ पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अरविंद भूषण पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया..तो वहीं इस ​खास मौके पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, वीएचपी के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार दुबे, क्षेत्रिय पार्षद रामकेश यादव, जानकीपुरम के सभासद सौरभ तिवारी, आरएसएस सीतापुर के जिला संयोजक गंगा समग्र, पवन मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, विकास तिवा...

बैंक आफ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 24 में हुयी 26.1 फीसदी की वृद्धि, एनपीए घटा

बैंक आफ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 24 में हुयी 26.1 फीसदी की वृद्धि, एनपीए घटा लखनऊ, 10 मई, सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024 में 17789 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो वित्त वर्ष 2023 के 14110 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.1 फीसदी अधिक है। शुक्रवार को बैंक आफ बड़ौदा ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही व वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री देबदत्त चांद ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में वैश्विक व्यवसाय 11.2 फीसदी बढ़कर 2417464 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 2.3 फीसदी बढ़कर 4886 करोड़ रुपये हो गया। रिटर्न आन असेट (आरओए) वित्त वर्ष 24 में 14 अंक बढ़कर 1.17 फीसदी जबकि रिटर्न आन इक्विटी (आरओई) 61 अंक बढ़कर 18.95 फीसदी हो गया है। उन्होंने बताया कि बैंक की लाभप्रदता को परिचालन आय में हुयी स्वस्थ वृद्धि का सहयोग मिला है जो कि वित्त वर्ष 24 में वर्ष दर वर्ष आधार पर 15,3 फीसदी बढ़कर 30965 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2024 में गैर ब्याज आय...

मिस्‍टर एण्‍ड मिसेज शमीम’ में सबा क़मर का बदलाव देखने लायक है

मिस्‍टर एण्‍ड मिसेज शमीम’ में सबा क़मर का बदलाव देखने लायक है उमैना के किरदार में सबा का बेजोड़ परफॉर्मेंस देखिये, जि़न्‍दगी के यूट्यूब चैनल पर हर मंगलवार और शुक्रवार लखनऊ,सबा क़मर ने हाल ही में पाकिस्‍तान की सबसे प्रतिभाशाली अदाकाराओं में से एक के तौर पर नाम कमाया है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान और भारत के मनोरंजन उद्योग में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। ‘हिन्‍दी मीडियम’ में स्‍वर्गीय इरफान खान के साथ वह हर किसी को पसंद आई थीं। अभी जि़न्‍दगी के यूट्यूब चैनल पर स्‍ट्रीम हो रहे शो ‘मिसेज एण्‍ड मिस्‍टर शमीम’ में उमैना की भूमिका निभाते हुए सबा ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। उनकी वर्सेटिलिटी और भावनात्‍मक गहराई ने उन्‍हें वाकई एक बेहतरीन अभिनेत्री बनाया है। सीरीज की शुरूआत में उमैना आत्‍मविश्‍वास से भरी और खरी बात करने वाली एक नौजवान है, जो अपने दिल की बात रखने से कतराती नहीं है। हालांकि, जब शो आगे बढ़ता है, तब हम उसका नाटकीय बदलाव देखते हैं। चौंका देने वाले एक ट्विस्‍ट के बाद उसे पता चलता है कि वह गर्भवती है, उसका पुराना प्रेमी उसे छोड़ चुका है और अपने परिवार ने भी उसे छोड़ दिया है...

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की स्ट्रोक यूनिट ने, 100 से अधिक IV थ्रॉम्बोलायसिस और थ्रॉम्बेक्टमी प्रक्रियाओं को लखनऊ में पहली बार सफलतापूर्वक पूरा करने के महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की स्ट्रोक यूनिट ने, 100 से अधिक IV थ्रॉम्बोलायसिस और थ्रॉम्बेक्टमी प्रक्रियाओं को लखनऊ में पहली बार सफलतापूर्वक पूरा करने के महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया लखनऊ, 10 मई, 2024: मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में स्थित स्ट्रोक यूनिट ने लखनऊ में पहली बार 100 से अधिक IV थ्रॉम्बोलायसिस और थ्रॉम्बेक्टमी प्रक्रियाएँ पूरी करने के साथ, आवश्यकता पाने वाले रोगियों को जीवन बचाने वाली तीव्र स्ट्रोक देखभाल प्रदान की है। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में स्ट्रोक यूनिट का प्रभारी और सहयोगी न्यूरोलॉजी विभाग के सहयोगी निदेशक डॉ ऋत्विज बिहारी ने भारत में स्ट्रोक के पैमाने और उपचार के चिंताजनक आंकड़ों के संदर्भ में इस उपलब्धि की महत्वता को जोर दिया। डॉ ऋत्विज ने इसका महत्व जताते हुए कहा कि भारत और विश्वभर में मौत और अक्षमता का प्रमुख कारण होने के बावजूद, स्ट्रोक के बारे में जागरूकता काम है। वैश्विक स्तर पर कम से कम 10% योग्य रोगियों को इस उपचार मिलता है, और उत्तर प्रदेश में स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां कम से कम 1% रोगियों को इस प्रकार का उपचार प्राप्त हो रहा है, और वह भी सीमित स्थानों पर। मेदांता...