Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा सम्मानित

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा सम्मानित लखनऊ, 28 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री राजभर ने वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि, श्री इन्द्रजीत सिंह, आई.ए.एस., नगर आयुक्त, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेधावी छात्र समाज की धरोहर हैं। यही छात्र समाज के भविष्य निर्माता हैं, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात

‘विरोध’ में अपराध, रोमांस और खेल का एक अनूठा मिश्रण!

‘विरोध’ में अपराध, रोमांस और खेल का एक अनूठा मिश्रण! मुंबई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन की गंभीर दुनिया में सेट, एमएक्स प्लेयर ने अपनी मनोरंजक क्राइम थ्रिलर ‘विरोध’ के एपिसोड्स को रिलीज किया। एमएक्स ओरिजिनल सीरीज कजरी (प्रीता बख्शी) की कहानी का अनुसरण करती है, जो एक युवा खिलाड़ी है, जिसका जीवन अपने पिता और भाई की क्रूर हत्या के बाद उलटा हो जाता है। अपनी मां के साथ जीवन की बाधाओं से लड़ते हुए, कजरी खुद को अपने निर्दयी चाचा बृजभान की दया पर पाती है, जो परिवार के व्यवसाय को संभालते हैं और एक शक्तिशाली स्थानीय राजनेता के बेटे विशेष से उसकी शादी करने की योजना बनाते हैं। मोहक सीरीज राहुल दहिया द्वारा निर्देशित और निर्मित ‘विरोध’ में आशीष नेहरा, मनोज राठी, जसपाल कौर, दीपक कपूर, गीतांजलि मिश्रा, राजबीर सिंह, विक्की, भावना और सिमरन भी हैं। बृजबन की योजनाओं को धता बताते हुए, कजरी अपने हाई स्कूल जाने वाले गगन उर्फ गोगी (अभिनव रंगा) के साथ भाग जाती है, जो एक भाला फेंक उत्साही है, जो चारों ओर से हिंसा और भ्रष्टाचार से दूर एक साथ जीवन बनाने की उम्मीद करता है। लेकिन उनकी खुशी अल्पकालिक है क्य

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है  लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर  समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री पाठक ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनकी खूब हौसलाअफजाई की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व

चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बना सकती है- डा. जगदीश गाँधी

चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बना सकती है- डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ चारित्रिक उत्कृष्टता ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है।इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत कर  अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया। अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं वंदे मातरम् की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। सके उपरान्त छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण सर्व-धर्म प्रार्थन, विश्व एकता प्रार्थ

भोजन से पहले बादाम खाने से प्री-डायबिटीज वाले कुछ लोगों में ब्‍लड शुगर के स्तर में सुधार हुआ

भोजन से पहले बादाम खाने से प्री-डायबिटीज वाले कुछ लोगों में ब्‍लड शुगर के स्तर में सुधार हुआ लखनऊ, दो नए शोध अध्ययनों में सामने आई जानकारी के मुताबिक, अपनी डाइट में सामान्य रूप से बादाम को शामिल करने से डायबिटीज (मधुमेह) की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। और ज्‍यादा स्‍पष्‍ट रूप से कहा जाए तो तीन महीने तक नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने से 30 मिनट पहले बादाम खाने से (अध्ययन में शामिल) लगभग एक-चौथाई लोगों ने प्री-डायबिटीज की स्थिति को खत्म करते हुए सामान्य ब्‍लड शुगर के स्‍तर को हासिल कर लिया। यह सुधार मधुमेह की दवा जितने लेना प्रभावी साबित हुआ। ,  प्री-डायबिटीज से सामान्य ब्लड ग्लूकोज की स्थिति को हासिल करने को मधुमेह शोधकर्ता “दवाओं की कब्र” बताते हैं।  बादाम से संबंधित दो नए अध्ययन (तीन महीने की अवधि वाला दीर्घकालिक शीर्ध और तीन दिनों वाला कम अवधि वाला शोध) उपचार के शानदार तरीकों के बारे में बताते हैं। दोनों अध्ययनों में, यह इलाज नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने से 30 मिनट पहले मुट्ठी भर बादाम (20 ग्राम/0.7 औंस) का सेवन था। इस दौरान अध्ययन में शामिल सभी  प्रतिभागियों

इंटरनेशनल राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म इनड्राइव लखनऊ में विकसित हो रहा है

इंटरनेशनल राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म इनड्राइव लखनऊ में विकसित हो रहा है  लखनऊ,21 मार्च, 2023: दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक राइड पूरी होने के साथ अंतरराष्ट्रीय राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म इनड्राइव यात्रियों और ड्राइवरों को आपस में उचित किराए पर बातचीत करने की अनुमति देकर उत्तर प्रदेश में राइड-शेयरिंग इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। इनड्राइव ने 2019 में लखनऊ में अपनी सेवाएं शुरू की और तब से ग्राहकों को अपनी इंट्रासिटी और इनड्राइव सिटी टू सिटी राइड के लिए मूल्य निर्धारित करने की स्वतंत्रता दे रहा है।  इनड्राइव के राइड-हेलिंग (एपीएसी) डायरेक्टर श्री रोमन एर्मोशिन ने कहा “हमने शहर में सभी लोगों के लिए आवागमन को अधिक सुलभ बनाने के लिए लखनऊ में इनड्राइव लॉन्च किया, क्योंकि हम मानते हैं कि सभी को सुलभ और सस्ती सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार है। हम 2023 में अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यरत रहेंगे और लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। आज से, हम लखनऊ में ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।” सीमित सेवा व

‘मातृ शक्ति’ की आदर्श समाज निर्माण में अहम भूमिका- डा. जगदीश गाँधी

‘मातृ शक्ति’ की आदर्श समाज निर्माण में अहम भूमिका- डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। मातायें ही बच्चों केे अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की ऐसी अनुपम छटा बिखेरी कि बच्चों के माता-पिता व दादा-दादी, नाना-नानी अभिभूत हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विश्व संसद के माध्यम से विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके शान्ति

लखनऊ बाथम वैश्य समाज का भव्य रूप से होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

लखनऊ बाथम वैश्य समाज का भव्य रूप से  होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ            लखनऊ,बाथम वैश्य समाज् लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया निराला नगर स्थित माधव सभागार मे बाथम समाज के श्री अनूप गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री, सदस्य विधान परिषद) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन आरम्भ  हुआ कमेटी की महिलाओं द्वारा गणेश वंदना कर शुभारंभ हुआ,  संरक्षक  हरशरण लाल गुप्ता ने समाज के उत्थान हेतु कार्य करते रहने की बात कही बाथम समाज की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अनेको प्रस्तुतिया की गयी। महामंत्री मनीष गुप्ता ने बताया की मुख्य रूप से फूलों की होली,राधा कृष्ण की रासलीला,प्रतिभासाली बच्चों का सम्मान, सवाल जवाब प्रतियोगिता, महिलाओं का सम्मान,  गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, लकी ड्रा के उपरांत भोजन की सुंदर व्यवस्था की गयी। आयोजन में मुख्य संरक्षक लाल गुप्ता चेयरमैन सहकारी बैंक, लखनऊ महामंत्री मनीष गुप्ता , सुभाष गुप्ता, अजय , संजय, राजेंदर ,प्रशांत ,पीयूष , अनूप, रामू ,प्रशांत, प्रियंक, विजय,शिशिर, विकास ,शैलेंद्र  महिला अध्यक्ष रानी गुप्ता, महामंत्री शिवा गुप्ता, रूपाली गुप्ता, रजनी

रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन  दिनांक 20.03.2023 को श्री चंद्र मोहन मिश्र (IRPFS)-वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइन मंडल रिजर्व, ऐशबाग, लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया।  जिसमें एक बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, साथ ही साथ सभी बच्चों को प्रेरणा स्वरूप सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन तथा गिफ्ट बॉक्स से सम्मानित किया गया।  उक्त आयोजन को सफल बनाने मे NGO ARJ FOUNDATION से श्री जितेंद्र पांडे तथा श्री एमएचयू अंसारी साथ ही निरीक्षक श्री मोहम्मद शकील,  निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, निरीक्षक श्री राहुल श्रीवास्तव, निरीक्षक श्री अजमेर सिंह यादव, निरीक्षक श्री रंजीत सिंह, निरीक्षक श्री सुरेश कुमार, निरीक्षक श्रीमती भुवनेश्वरी, उपनिरीक्षक श्री बीएन तिवारी, उपनिरीक्षक श्री एबी जडेजा, उपनिर

सी.एम.एस. छात्र ने गोल्ड मेडल जीता

सी.एम.एस. छात्र ने गोल्ड मेडल जीता लखनऊ, 17 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस के छात्र गुरवारिस सिंह ने नेशनल एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था लर्नर्स कैप्सूल के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकालकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने गुरवारिस को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें स

नागारिक सुरक्षा कोर लखनऊ ने एक कैम्प का आयोजन

नागारिक सुरक्षा कोर लखनऊ ने एक कैम्प का आयोजन  LUCKNOW, लखनऊ, 17 मार्च 2023, दशमी के अवसर पर बावली मेला में नागारिक सुरक्षा कोर लखनऊ के तत्वावधान में डिविजन सआदतगंज की अगुवाई में वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री मनोज वर्मा और श्री सुमित मौर्य के नेतृत्व में कोठरी बंधु के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया।      नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सआदतगंज के डिप्टी डिवीजनल वार्डन हरीश चंद्रा के नेतृत्व में प्रखंड के वार्डनों ने मेले में आये हुए भक्तों की सुरक्षा हेतु फ्लैग मार्च कर हैंड माइक से प्रसारण कर जागरूक किया और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग कर खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया, मौके पर भारी भीड़ को नियंत्रण करने का कार्य भी वार्डेनो द्वारा किया गया।      पूर्व चीफ वार्डन के.के. शुक्ला, पोस्ट वार्डन अजय कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, बृजभान सिंह, के.के.शुक्ला, रामगोपाल सिंह, जितेंद्र कश्यप जीतू, संतोष सिंह, रामजी केसरवाली, विजय अरोड़ा,  दिनेश माथुर, विभोर अवस्थी, राधवेंद्र, आजुउद्दीन सिंददीकी, कमलेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, किरन राणा, मुस्तफा अहमद खां, राज कृष्ण निगम, दिलीप रावत, सुनील श

लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस “गोमती ज्ञान प्रवाह” का कल से शुरू

लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस “गोमती ज्ञान प्रवाह” का कल से शुरू  LUCKNOW, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (ITBA) लखनऊ व आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर (AIFTP) मुंबई द्वारा कल से आज लखनऊ के होटल हिल्टन गार्डन इन्, विभूति खंड, गोमती नगर में दो दिवसीय टैक्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है l कांफ्रेंस का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट श्री राजेश बिंदल जी द्वारा किया जायेगा  दो दिवसिय इस सेमिनार में 6 टेकनीकल सेशन होंगे है जिनमे आयकर व् जी.एस.टी की तमाम कानूनी पेचेदिगियों/विसंगतियो पे विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी व उसका एक प्रतिवेदन सरकार को भी भेजा जायेगा ताकि व्यापारी व् टैक्स पेयर्स को आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके l  कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संघटन, कॉर्पोरेट घराने, टैक्स प्रोफेशनल्स व करदाताओ द्वारा हिस्सा लिया जायेगा l  मीडिया समिति के चेयरमैन श्री दिलीप यशवर्धन ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन देश के विभिन्न शहरो में लगातार किये जाते है तथा व्यापारियो और करदाताओ को आ रही कानूनी व व्यवाहरिक समस्यओं को सरकार तक पहुचा कर उनका समा

35 तक मां बनने का बेहतर समय, शादी की बढ़ती उम्र बांझपन की वजह

35 तक मां बनने का बेहतर समय, शादी की बढ़ती उम्र बांझपन की वजह लखनऊ,खाने में पोषक तत्वों की कमी बनी परेशानी का सबब LUCKNOW, शादी में देरी बांझपन की बड़ी वजह बन गई है। पर, कैरियर बनाने के लिए युवक-युवतियां देरी से शादी कर रहे हैं। यही वजह है कि बांझपन के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। शादी और मां बनने की सबसे अच्छी उम्र 20 से 25 साल है। 26 से 30 साल को दूसरी अच्छी उम्र मानी जाती है। 35 की उम्र तक मां बनने का अच्छा समय है। इससे बाद गर्भधारण करने में अड़चन आती है। तमाम तरह की परेशानी घेर लेती हैं। यह बातें यूपीकॉन की आयोजक सचिव डॉ. प्रीति कुमार ने कही। आज केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में यूपीकॉन 2023 का आयोजन हुआ। लखनऊ अब्सट्रेक्टस एंड गायनकोलॉजिस्ट सोसाइटी (एलओजीएस) व गायनी एकेडमिक वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से यूपीकॉन का आयोजन हुआ। डॉ. प्रीति कुमार ने बताया कि 35 की उम्र के बाद अंडे बनने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। बांझपन के खतरों से बचने के लिए सही समय पर शादी करें।  समय पर करें इलाज गर्भधारण करने में अड़चन आ रही तो शर्म न करें। डॉ. प्रीति के मुताबि

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ समारोह रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023 में बाराबंकी से समाज सेविका शहनाज परवीन सहित विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाएं सम्मानित हुई नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोहा लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम.यू फाउंडेशन की ओर से  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को "रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023" दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. संगीता चौबे के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना से हुआ। उसके बाद हो शुभारंभ हे शुभारंभ मंगल बेला आई... पर मनमोहक प्रस्तुति हुई। अगले चरण में महिलाओं को समर्पित विशेष प्रस्तुति ओ री चिरैया... और अंत डांस मैशप से हुआ। इन प्रस्तुतियों में आद्या शुक्ला, भूमि कश्यप, काव्या यादव, शिवांगी श्रीवास्तव, सियोना पांडेय और रूद्राणी घोषाल ने नृत्य पेश कर तालियां बटोर

आकाश बायजू ने वृंदावन योजना में नया क्लासरूम सेंटर खोला

आकाश बायजू ने वृंदावन योजना में नया क्लासरूम सेंटर खोला विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष और हाईब्रिड क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जाएगा लखनऊ । टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं में भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आकाश बायजू ने वृंदावन योजना, लखनऊ में अपना नया क्लासरूम सेंटर खोला है। यह सेंटर शहर में नीट, आईआईटी जेईई, ओलिंपियाड कोचिंग और फाउंडेशन कोर्सों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। वर्तमान में देश के 24 राज्यों और केंद्रीय प्रांतों में  आकाश  बायजू के 325 सेंटर्स में यह नया सेंटर विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण प्रत्यक्ष कोचिंग सेवाएं प्रदान करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कहलों इंपोरियम -2, सेक्टर 12, वृंदावन योजना, लखनऊ के प्राईम लोकेशन पर स्थित इस विशाल कोचिंग सेंटर में 10 क्लासरूम्स हैं, और यह 1200 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष क्लासेज़ प्रदान करेगा। यह सेंटर अपने कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम्स द्वारा हाईब्रिड कोर्सों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। यह लखनऊ में आकाश बायजू का पाँचवाँ सेंटर है। वृंदावन योजना, लखनऊ के इस नए सें

'इकाई' संग हुई गर्मी की शुरुआत, पूजा प्रसाद बोलीं- खरीददारी की मचती है होड़

'इकाई' संग हुई गर्मी की शुरुआत, पूजा प्रसाद बोलीं- खरीददारी की मचती है होड़ लखनऊ। राजधानी के हयात रीजेंसी में आज इकाई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रख्यात डिजाइनर व उद्यमी रोमा अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल और राधिका अग्रवाल द्वारा एक दिवसीय खरीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राम ग्लोबल स्कूल की मुख्य शैक्षणिक सलाहकार पूजा प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि "इकाई में खरीदारी की होड़ मची रहती है। लखनऊ वासियों को गर्मी की शुरुआत करना है तो यहीं से करें।" प्रदर्शनी में डिजाइनरों ने ग्राहकों के साथ बातचीत की और उन्हें सीजन के लिए अपनी पसंद और लुक के साथ टिप्स प्रदान किए। आयोजकों ने कहा, “हम लखनऊ के लोगों के आभारी हैं हमें इतना प्यार और प्रोत्साहन दे रहा है। यह उनके अविश्वसनीय समर्थन और के कारण है असाधारण उपस्थिति है कि 'इकाई' नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। 'इकाई' आगामी डिजाइनर लेबल और ब्रांड को एक मंच प्रदान करने में सफल रहा है। ग्राहकों को इसके कलेक्शंस पर हाथ आजमाने का मौका मिला तो यह खुशी की बात थी। हम एक छत के नीचे भ

अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च

अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च   लखनऊ में अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अभिनेत्री अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल लखनऊ, 16 मार्च, 2023: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ‘‘बैरिया’’ एक दिल छू लेने वाला ट्रैक है, जिसमें प्यार और जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों का वर्णन है। यह ट्रैक अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल की मौजूदगी में लखनऊ में लॉन्च किया गया। ‘बैरिया’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और यह सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में तैयार किया गया है। ‘बैरिया’ एक विशेष रचना है, कुशल संरचना के प्रभाव से एक सरल व शक्तिशाली कहाली सुनाते हुए हमें अपनी दुआओं के महत्व और हमें मिली हर चीज़ के लिए कृतज्ञ महसूस करने की याद दिलाती है। इस म्यूज़िक वीडियो में प्रतिभाशाली गुरफतेह और आकर्षक अंगीरा के बीच एक दुखद प्रेमकहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन नवजीत बुत्तर ने किया है, और इसमें एक सरल, मध्यमवर्गीय दंपत्ति के जीवन के उतार-चढ़ावों का प्रदर्शन है, और दिखाया गया है कि वो एक दूसरे के लिए क्या-क्या त्याग करते हैं। ‘बैरिया’ के ऑडियो और विज़्युअल्स का मिश्रण उन भावनाओं का प्

लुलु मॉल में शुरू हुआ फ्लॉवर फेस्टिवल

लुलु मॉल में शुरू हुआ फ्लॉवर फेस्टिवल लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में चार दिवसीय फ्लॉवर फेस्टिवल शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग ने किया। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 16 से 19 मार्च तक चलेगा।  इस फ्लॉवर फेस्टिवल की ख़ास बात यह है कि इसमें लखनऊ की लोकल नर्सरी से पौधे मॉल लाए गए हैं। इस फ्लॉवर फेस्टिवल में नर्सरी के मालिक अपने पौधौं एवं फूलों को दर्शकों को दिखा एवं बेच भी सकेंगे। इस फ्लॉवर फेस्टिवल का एक मात्र उद्देश्य लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना और दर्शकों ग्लोबल वार्मिंग के प्रति सचेत करना होगा साथ ही दर्शक भिन्न-भिन्न तरह के पौधों एवं खुशबूदार फूलों से रूबरू हो पायेंगे। इस फ्लॉवर फेस्ट में देशी विदेशी सभी प्रकार के पौधे मौजूद हैं जैसे पोर्टुलाका, विंका (सदाबहार), सेलोसिया, ज़ीनिया, कोचिया इत्यादि । मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा यह फ्लॉवर फेस्टिवल हमारे लिए काफी खास है। इस फ्लावर फेस्टिवल के जरिये हम लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 4 द

ओपेन डे समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक

ओपेन डे समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक लखनऊ, 16 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बौद्धिक एवं कलात्मक प्रतिभा देख अभिभावक गद्गद् हो गये। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ‘ओपेन डे समारोह’ का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के दिन प्रतिदिन के जीवन में नया उत्साह व उल्लास जगाते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।ओपेन डे समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया प्रतिभागी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था जिसके माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी। इस अवसर पर छात्रों न

"Research Methodology for Beginners" का विमोचन

"Research Methodology for Beginners"  का विमोचन LUCKNOW, आज दिनांक 16 मार्च 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी  प्रोफ़ेसर(डॉ) विनीता लाल  की पुस्तक शीर्षक "Research methodology for beginners"  का विमोचन आदरणीया राज्यपाल महोदया श्रीमती  आनंदीबेन पटेल जी के कर कमलों के द्वारा राजभवन में किया गया। यह पुस्तक उन जिज्ञासु परास्नातक छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जो पीएचडी /, शोध करना चाहते हैं ।शोध हेतु मार्ग प्रशस्त करने में अत्यंत सहायक होगी।  इस गौरव पूर्ण अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रोफेसर अनुराधा तिवारी तथा अप्लाइड इकोनॉमिक्स की शोध छात्रा कुमारी मानसी उपस्थित थी।

गर्भावस्था में महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर जांचे करानी चाहिएडॉक्टर प्रीति क़ुमार

गर्भावस्था में महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर जांचे करानी चाहिएडॉक्टर प्रीति क़ुमार लखनऊ,गर्भावस्था में महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर जांचे करानी चाहिए। अफसोस की बात यह है कि महिलाएं जांच कराने में हिचकती हैं। डॉक्टर की सलाह पर जरूरी टीका व दवाएं खाने में भी हीलाहवाली करती है। नतीजतन प्रसव के साथ तमाम तरह की गंभीर समस्या हो सकती है। कई बार प्रसव के दौरान प्रसूता की सांसें भी थम जाती हैं। सेहत का खयाल रखकर इन मौतों को आसानी से कम किया जा सकता है। यह जानकारी यूपीकॉन की आयोजक सचिव डॉ. प्रीति कुमार ने दी। वह बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। डॉ. प्रीति कुमार ने बताया कि लखनऊ अब्सट्रेक्टस एंड गायनकोलॉजिस्ट सोसाइटी (एलओजीएस) की तरफ से यूपीकॉन का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों तक आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगी। डॉ. प्रीति कुमार के मुताबिक गर्भावस्था में लापरवाही की वजह से यूपी में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। मौजूदा समय में यूपी में मातृ एवं शिशु मृत्युदर 167 है। केरल में यह आंकड़ा 40 है। जबकि झारखंड में 70

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित LUCKNOW, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने आज होटल कासा, ऐशबाग़ में अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्र वंदना व राष्ट्र गीत, के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  अलाय ममता भटनागर ने सबका स्वागत किया। फूलों की होली कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही । इसके बाद नये पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया । अलाय तृप्ता कौर जुनेजा, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट, एम एस भटनागर पास्ट इंटरनेशन प्रेसिडेंट, डॉ एम एस भटनागर पास्ट प्रेसिडेंट, डी एस भटनागर इंटरनेशनल ट्रेजरर , दुर्गेश व रचना परमार्थ, मीना मेहरोत्रा, एस के निगम, इंद्रजीत कौर, प्रियंका दीक्षित, सुधीर भटनागर व संजय श्रीवास्तव इनमें  प्रमुख रहे ।  अंत में पुरस्कार वितरण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । मंच संचालन सुषमा श्रीवास्तव व मंजुला खरे ने किया ।होली क्वीन, किंग ऑफ़ कलर्स और रेनबो कपल की प्रतियोगिता बहुत की मनोरंजक रही । कीर्ति शर्मा और आराधना ने  इसका संचालन किया । भावना हेल्थ फूड्स एंड स्नैक्स, श्वेताज किचन, विश्वदर्शन एडवरटाइजिंग और हे

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ समारोह रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023 नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोहा लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम.यू फाउंडेशन की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट के सामने स्थित होटल डायमंड में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को "रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023" दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. संगीता चौबे के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना से हुआ। उसके बाद हो शुभारंभ हे शुभारंभ मंगल बेला आई... पर मनमोहक प्रस्तुति हुई। अगले चरण में महिलाओं को समर्पित विशेष प्रस्तुति ओ री चिरैया... और अंत डांस मैशप से हुआ। इन प्रस्तुतियों में आद्या शुक्ला, भूमि कश्यप, काव्या यादव, शिवांगी श्रीवास्तव, सियोना पांडेय और रूद्राणी घोषाल ने नृत्य पेश कर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अगले प्रसून में रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड

वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोनीत

वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोनीत व्यापारियों में हर्ष की लहर,लखनऊ व्यापार मंडल ने जताई आशा कि वह संगठन की नीतियों एवम संविधान के अनुसार कार्य करते हुए व्यापारी हितों के लिए कार्य करेंगे शहर की तमाम गणमान्य हस्तियों ने उन्हे पेश की मुबारकबाद पेश लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित समाजसेवी, पिछले 2 दशकों से सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन,अमन शांति समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ टुरियागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करने वाले इमरान कुरेशी को व्यापारी समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए  लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सभी पदाधिकारियों की सहमति से उनका  मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि इमरान कुरैशी लखनऊ व्यापार मंडल की नीतियों एवम संविधान के अनुसार कार्य करते हुए व्यापार मंडल को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर इमरान कुरेशी ने कहा कि समाज सेवा ही हमारा मकसद है। हमे जब भी मौका मिला हमन

दारुल उलूम अहले सुन्नत हशमत उल उलूम मे इम्तियाज अहमद कादरी को उपाध्यक्ष चुना गया

दारुल उलूम अहले सुन्नत हशमत उल उलूम मे इम्तियाज अहमद कादरी को उपाध्यक्ष चुना गया बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की एक बड़ी दीनी दरशगाह दारुल उलूम अहले सुन्नत हशमत उल उलूम रामपुर कटरा जिला बाराबंकी की प्रबंध समिति का आज इलेक्शन श्रीमान श्रीमान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें जनाब गुलाम दस्तगीर अशरफी को प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष व इम्तियाज अहमद कादरी को उपाध्यक्ष और सलीम रजा अंसारी को प्रबंधक व  इश्तियाक नूरी को कोषा अध्यक्ष  चुना गया इसके अलावा 9 सदस्य कार्यकारिणी का भी गठन हुआ इस मौके पर बहुत से लोगों ने सभी प्रबंध समिति को शुभ कामनाएं एवम मुबारकबाद दी जिसमे खानकाहे हांफिया के सज्जादा नशीन हज़रत मौलाना शुहैब क़ादरी वा नायब सज्जादा नशीन हाफिज मोहम्मद अवैस साहब, मदरसा मेरातुल उलूम के प्रबंधक जनाब सलीम कादरी व मदरसा मखदूमिया के प्रिंसिपल हाफिज मोहम्मद इरशाद  साहब जिला परिषद सदस्य कलाम प्रधान साहब, मोहम्मद कलीम प्रधान सहादतगंज व नियाज़ प्रधान रामपुर भवानीपुर वह सभी क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी

अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ से सी.एम.एस. शिक्षिकायें सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ से सी.एम.एस. शिक्षिकायें सम्मानित लखनऊ, 15 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की चार शिक्षिकाओं सुश्री शाश्वती मुखर्जी, सुश्री आँचल जेटली, सुश्री सोनल रस्तोगी एवं सुश्री दिव्या मेहता शरद ने अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ अर्जित कर विश्व में देश का का नाम रोशन किया है। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘जनरेशन ग्लोबल’ के तत्वावधान में अमेरिका, इजिप्ट, मैक्सिको, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. समेत अनेक देशों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान एवं भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रयासों हेतु इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। जनरेशन ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड दुनिया भर के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय वैश्विक मानकों पर आधारित है।सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने चारों शिक्षिकाओं को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई दी है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदि

सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन लखनऊ, 11 मार्च। शिक्षा ही मनुष्य में मानवता का संचार करती है। जब छात्रों का चारित्रिक उत्कृष्टता व जीवन मूल्यों से भरपूर सर्वांगीण विकास किया जायेगा, तभी उनमें मनुष्यता का विकास संभव है अन्यथा संस्कारविहीन शिक्षा तो अधूरी शिक्षा है, जो न तो मानवता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है और न ही छात्रों का सर्वांगीण विकास कर सकती है। यह विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ में व्यक्त किये। डा. गाँधी ने अभिभावकों व छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं भौतिक व सामाजिक क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ नैतिक व चारित्रिक रूप से भी महान बनें। ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रार्थना नृत्य, सर्व-धर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली, एक्शन गीत, समूह गान जैसे आध्

रेस्पिक्रिट 2023 का सफल आयोजन

रेस्पिक्रिट 2023 का सफल आयोजन लखनऊ. राजधानी स्थित संजीवनी अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के सहयोग से एस.आर.  चेस्ट फाउंडेशन ने अपने पहले वार्षिक शैक्षणिक सम्मेलन रेस्पिक्रिट 2023 का सफल आयोजन किया।  रेस्पिरेटरी मेडिसिन और क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में आने वाली दैनिक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करने के लिए रेस्पिक्रिट 2023 का आयोजन किया गया। रेस्पिक्रिट 2023 के दौरान व्याख्यान और वैज्ञानिक सत्रों को इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी विभाग में बुनियादी बातों से लेकर अति-आधुनिक विकास तक के विषयों पर चर्चा की गई। यह  चर्चा श्वसन सम्बंधी रोगों, फेफड़े की बीमारी और सेप्सिस के प्रबंधन में चिकित्सकों के कौशल में सुधार करने के मुद्दों पर आधारित थी। सम्मेलन में देश भर के जाने-माने चिकित्सा विशेषज्ञों और वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।  नोएडा के डॉ दीपक तलवार ने इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) के इलाज के लिए नए तय किए गए दिशानिर्देशों के विषय में चर्चा की।  कोलकाता के डॉ. राजा धर ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के प्रबंधन के नए तरीकों पर बात की, जबकि एम्स दिल्ली के डॉ. अनंत मोहन ने इंटेंसिव केयर

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं

शहीद पथ अथवा किसान पथ का नाम ‘‘सरदार पटेल मार्ग‘‘ करने की मांग

शहीद पथ अथवा किसान पथ का नाम ‘‘सरदार पटेल मार्ग‘‘ करने की मांग  दिल्ली में बने सरदार पटेल संस्थान: पटेल समाज  लोकसभा-विधानसभा चुनावों में 90 फीसदी पटेल समाज नें भाजपा को दिया था वोट लखनऊ। ‘‘विडंबना है कि लखनऊ में सरदार पटेल के नाम से कोई मार्ग नहीं है अतः लखनऊ के शहीद पथ अथवा किसान पथ का नाम ‘‘सरदार पटेल मार्ग‘‘ रखा जाये।‘‘ यह मांग रविवार को राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच द्वारा उठाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व राजनेता स्व. राम कुमार वर्मा एवं अन्य साथियों के प्रयास से सरदार पटेल की एक प्रतिमा तो लग गयी थी पर अब तक उनके नाम पर यहां कोई मार्ग नहीं बन सका। मंच की भारत सरकार से भी मांग है कि राजधानी दिल्ली में ‘सरदार पटेल संस्थान‘ की स्थापना हो। जिसमें समाज के गरीब व मेधावी छात्रों के लिए रहने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था हो। जहां देश के विभिन राज्यों से आने वाले कृषक समाज के बच्चों के रहने के लिए एक हाॅस्टल भी बनाया जाये। इस दौरान मंच के अध्यक्ष डाॅ. क्षेत्रपाल गंगवार, महामंत्री जग

‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ सी.एम.एस. छात्र टीम को

‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ सी.एम.एस. छात्र टीम को लखनऊ, 10 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्र टीम ने ‘सस्टेनबिलिटी एण्ड वेस्ट’ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ अर्जित कर लखनऊ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु सी.एम.एस. छात्र टीम को देश भर के लगभग 1200 शैक्षिक संस्थानों में से चयनित किया गया। विप्रो कम्पनी द्वारा बंगलुरू में आयोजित एक भव्य समारोह में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्रों व शिक्षिका सुश्री कविता शरन शाही को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं पचास  हजार रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में कीर्ति पटेल, अनुष्मिता राठौर, अक्षिता गुप्ता, पावी भारद्वाज एवं रश्मि शर्मा शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी शिक्षिका सुश्री कविता शरन शाही के नेतृत्व में कई महीनों तक अपने स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में जल, जैव प्रौद्योगिकी एवं वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है एवं अपने शोध एवं प्रस्तुतिकरण द्वारा जनमानस को ‘रि-साइकिल, रियूज एण्ड रिड्यूज पलूशन’ ह

इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के आठ विश्वविद्यालयों में अर्चिशा का चयन

इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के आठ विश्वविद्यालयों में अर्चिशा का चयन लखनऊ, 9 मार्च। सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा अर्चिशा जायसवाल ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के आठ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अर्चिशा को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम एवं अमेरिका की इंडियाना ब्लूमिंगटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना एवं यूनिवर्सिटी ऑफ यूटाह द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अर्चिशा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रत

भारत की कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित किया विशेष सैशन

भारत की कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित किया विशेष सैशन  लखनऊ: हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में डाबर की ओर से कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने एक विशाल जागरुकता अभियान का आयोजन किया। जिसके माध्यम से बच्चों को उनकी सेहत से जुड़े सात पहलुओं जैसे अच्छा डाइजेशन, रेस्पीरेटरी हेल्थ, मजबूत हड्डियों एवं मांसपेशियों, ताकत, स्टैमिना, और बेहतर इम्युनिटी के बारे में जागरुक किया गया। यह अभियान आज लखनऊ के बीपी हलवासिया मेमोरियल जूडो अकादमी मैं आयोजित हुआ, जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विख्यात आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर, डॉ परमेश्वर अरोरा ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्टेमिना और मजबूत इम्युनिटी के साथ-साथ बेसिक हाइजीन एवं सेहतमंद आहार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें डाबर वीटा से युक्त स्पेशल हेल्थ किट भी दी गई। इस मौके पर श्री दिनेश कुमार- मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, डाबर इंडिया लिमिटेड, अंतराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं अकाडमी के प्रमुख मुन्नवर अंजार भी मौजूद थे।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते

हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग दुवारा १२वां लैम्पलाईटिग समारोह का आयोजन किया

हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग दुवारा १२वां लैम्पलाईटिग समारोह का आयोजन किया लखनऊ उ०प्र० रन बायीं, फाउंडेशन फ़ॉर सोशल केयर के फाउंडर प्रेसिडेंट मौलाना ज़हीर अहमद सिद्दिकी फाउंडर सेक्रेटरी, तारिक़ अनवर खान एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, मोहसिन सिद्दीक़ी प्रिन्सिपल,मेराज अहमद द्वारा १२वां लैम्पलाईटिग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि एवं नवनीत अनिल दुबे असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के० जी० एम्० यू० लखनऊ को विशिष्ट अतिथि बनाया गया।                          मुख्य अतिथि ने  फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया उसके उपरांत नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा अशोक कुमार ने बताया कि आप सभी ने नर्सिंग संवर्ग का चयन कर बहुत ही उत्तम कार्य किया क्योंकि यही एक संवर्ग है जिसमें आप अपने परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदार, मित्र एवं समाज तथा देश की असली सेवा कर सकते हैं अब तो नर्सिंग के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे अवसर है जैसे आप  चाहें तो टीचिंग में या क्लिन्कल कोई भी अवसर चुन सकते हैं अब नौकरी के

स्टार नाइट अवार्ड्स में विविध हस्तियां हुई सम्मानित

स्टार नाइट अवार्ड्स में विविध हस्तियां हुई सम्मानित तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे मुख्य अतिथि लखनऊ। सोमवार को राजधानी में फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा स्टार नाईट अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। रेनेसां होटल में आयोजित इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे।बइस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से जुडी कई मशहूर हस्तियां जैसे तान्या चटर्जी को बेस्ट इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा को हेरिटेज पर्सनालिटी, रवि कपूर को बेस्ट फोटोग्राफर , सीमा मोदी को थिएटर, डॉ. संगीता चौबे को बेस्ट क्लासिकल डांसर, सेज तरफदार को इमर्जिंग एक्ट्रेस,  चंद्रशेखर वर्मा को लिटरेरी पर्सनालिटी, विभूति रमन आचार्या को यूथ पर्सनालिटी सहित अन्य को अवार्ड दिया गया। जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए सिजलिंग लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया। विभिन्न कंपनियों, उद्यमियों और सेवा प्रदाताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और संबंधित क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए स्टार नाइट अवॉर्ड एक महान मंच है।आयोजक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र पुरष्कृत

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र पुरष्कृत लखनऊ, 6 मार्च। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।यह सम्मान समारोह सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ के अवसर पर किया गया।  ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्

साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र दल जापान रवाना

साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग हेतु  सी.एम.एस. छात्र दल जापान रवाना लखनऊ, 5 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का 12 सदस्यीय छात्र दल ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना हो गया। जापान रवानगी से पूर्व सी.एम.एस. शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर छात्र दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जे.एस.टी.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। जापान रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र सदस्यों में शशांक रंजन, अनुराग सिंह, यश नेहरा, अथर्व मोहन, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, समर्थ रघुवंशी, अवी मिश्रा, शुभ शुक्ला, शिवांश मौर्या, मानस सक्सेना एवं ऐशान श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री त्रिगुणा सिंह कर रही हैं।इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र जापान के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण करंेगे एवं इस