सी.एम.एस. के मेधावी छात्र कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा सम्मानित लखनऊ, 28 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री राजभर ने वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि, श्री इन्द्रजीत सिंह, आई.ए.एस., नगर आयुक्त, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेधावी छात्र समाज की धरोहर हैं। यही छात्र समाज के भविष्य निर्माता हैं, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात ...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408