Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

बसपा नेता चौधरी शहरयार ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

बसपा नेता चौधरी शहरयार ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में ज्वाइन की समाजवादी पार्टी आनंद सेन यादव को विधायक बनाने का लिया संकल्प रुदौली-अयोध्या,  बहुजन समाज पार्टी के नेता चौधरी शहरयार आखिरकार बसपा का दामन छोड़ दिया आज उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की अखिलेश यादव ने चौधरी शहरयार के समाजवादी पार्टी में आने पर यह विश्वास जताया की आने वाले समय में  रुदौली विधानसभा सभा में मजबूती से आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि बसपा से टिकट मिलने के बाद नामांकन के अंतिम दिन टिकट कटने से नाराज चैधरी शहरयार ने बसपा के सभी पदों से त्याग पत्र देकर गुस्से का इजहार किया था।  रुदौली नगर अध्यक्ष एहसान मोहम्मद अली, चैधरी शहरयार ने बसपा से त्यागपत्र के बाबत बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही बसपा ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। मैंने अपना नामांकन कर दिया था परंतु अंतिम क्षण पर एक दूसरे व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर मेरा नामांकन निरस्त कराया गया। इस अपमानजनक हालात से कार्यकर्ताओं और समर्

डाबर अशोकारिष्ठ महिलाओं को मतदान के अधिकार पर करेगा शिक्षित

डाबर अशोकारिष्ठ महिलाओं को मतदान के अधिकार पर करेगा शिक्षित डाबर रूमाटिल वरिष्ठ नागरिकों को देगा निःशुल्क फुट मसाज एवं पिक-ड्रॉप सेवाएं   Reporting : Arif Mukim लखनऊ। भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय निर्वाचन आयोग के सहयोग से उत्तर प्रदेश के लोगों को मतदान के बारे में जागरुक बनाने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत जहां एक ओर वरिश्ठ नागरिकों को हेल्थकेयर सपोर्ट दिया जाएगा, वहीं दूसरी ओर भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावों के दौरान मतदान के महत्व पर जागरुकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।  लोकतंत्र में मतदान नागरिकों का मूल अधिकार होता है। लोगों को मतदान के बारे में जागरुक बनाने और उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में डाबर ने दो अनूठे अभियान शुरू किए हैं- डाबर अशोकारिष्ठ सशक्त लोकतंत्र में भागीदारी और डाबर रूमाटिल - बढ़ते कदम। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ दुर्गा प्रसाद, मार्केटिंग हैड- एथिकल्स, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा,  ‘‘डाबर अशोकारिष्ठ सशक्त लोकतंत्र में भागीदारी अभियान के तहत ड

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी वेजीश्योर किया लांच

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी वेजीश्योर किया लांच शरीर में पनपने वाली बीमारियों को कम करने में भी काफी हद तक कारगर वेजीश्योर प्राकृतिक स्रोत से तैयार वेजीश्योर सब्जियों के साथ सेहत का भी रखता है ख्याल Reporting : MHU Ansari लखनऊ, जब आप कोई भी सब्जी बाजार से खरीदकर लाते हैं, तो क्या इसे अच्छे धोकर खाते हैं। अगर नहीं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि आज कल कीड़ों से सब्जियों को बचाने के लिए उन पर भारी तादाद में हानिकारक रासायनिक कीटनाशकों (पेस्टिसाइड्स) का छिड़काव किया जाता है। जिन्हें आप खाने से पहले नहीं धोते हैं, तो उसके साथ कई पेस्टिसाइड्स भी आपके पेट में पहुंच रहे हैं। हालांकि सब्जियों को गर्म या नॉर्मल पानी से धोने के बाद भी उनकी सतह से पेस्टिसाइड्स आदि दूर नहीं होते हैं। इसी को देखते हुए ह्यूमारी वेजीश्योर नाम का उत्पाद बाजार में लाई है, ये न केवल सब्जियों को पेस्टिसाइड्स, आदि से मुक्त करता है बल्कि आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है।  एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ यावर अली शाह ने बताया कि बाजार से खरीदकर जो फल सब्जियां आप घर पर ला रहे हैं, अगर उसमें आपने सतर्कता नहीं बरत

रीजेंसी हेल्थ, कानपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

 रीजेंसी हेल्थ, कानपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन REPORTING : MHU ANSARI  कानपुर,  रीजेंसी हेल्थ, कानपुर द्वारा 22 फरवरी को घाटमपुर के सरकारी अस्पताल के सामने, मूसानगर रोड, जयदेव मेडिकल स्टोर और उरई में करमेर रोड, संजीवनी क्लिनिक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं सहित 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुंह के कैंसर की जांच  की जाएगी । कैंसर की जांच उरई में डॉ फरहान अहमद तथा घाटमपुर में डॉ जितिन यादव, कैंसर सर्जन,रीजेंसी हेल्थ, कानपुर  द्वारा की जाएगी भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं; इसलिए लोगो के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता, साक्षरता और ज्ञान को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। है। उत्तर प्रदेश देश की गुटखा राजधानी के रूप में जाना जाता है और मुंह के कैंसर पर विशेष ध्यान देने और राज्य में जागरूकता की जरूरत है। अज्ञानता, भय और सामाजिक कलंक के कारण कई महिलाएं स्टेज III या IV कैंसर से पीड़ित होती हैं जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती मिथकों को दूर करना और लक्षणों के बारे में लोगों को सूचित करना और ज

अमन शांति समिति लगातार मतदान के लिए कर रही है जनता को जागरूक

अमन शांति समिति लगातार मतदान के लिए कर रही है जनता को जागरूक दुकानदारों, ठेले वालों, रिक्शा चालको, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के साथ साथ समस्त क्षेत्र वासियों को पंपलेट देकर क्षेत्र की जनता से वोट करने के लिए किया अनुरोध लखनऊ। वासियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रदेश की चर्चित सामाजिक संस्था अमन शांति समिति जनवरी से अब तक लगातार लोगों को मतदान के लिए जागरूक करती आ रही है इसी कड़ी में एक बार फिर अमन शांति समिति और उसकी पूरी टीम ने जागरूकता अभियान के तहत पुराने लखनऊ के टूरिया गंज चौराहे से होते हुए अकबरी गेट नखास और चौक चौराहे तक दुकानदारों ठेले वालों ई-रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के साथ साथ समस्त क्षेत्र वासियों को पंपलेट देकर क्षेत्र की जनता से वोट करने के लिए अनुरोध किया, अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी के साथ अमन शांति समिति की पूरी टीम ने मिलकर क्षेत्रवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया, अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, एवं अमन शांति समिति की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष फरहा रिज़वी, उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, फुरकान कुरैशी, इसराइल कुरै

सी.एम.एस. छात्रा कशिश खान को मिलेगी 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा कशिश खान को मिलेगी 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 21 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा कशिश खान ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना ने 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। कशिश को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। वर्ष 2022 में सी.एम.एस. के 50 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि व

सी.एम.एस. की नन्हीं छात्रा स्वरा मिश्रा के सशक्त अभिनय ने सभी को चौंकाया

सी.एम.एस. की नन्हीं छात्रा स्वरा मिश्रा के सशक्त अभिनय ने सभी को चौंकाया लखनऊ, 21 फरवरी। कहावत है कि पूत के पाँव पालने में ही दिखाई दे जाते हैं। इस कहावत को साकार कर दिखाया है सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की कक्षा 3 की छात्रा व नन्हीं अभिनेत्री स्वरा मिश्रा ने। स्वरा ने अपनी अभिनय क्षमता की अभूतपूर्व छाप छोड़कर राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। टी.वी. सीरियल ‘और भाई क्या चल रहा है’ में स्वरा दिन-प्रतिदिन अपनी अभिनय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक धारावाहिक के 200 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो रहे हैं। स्वरा इस सीरियल में ‘पूजा’ का रोल निभा रही है। शेड्स प्रोडक्शन के बैनर तले यह सीरियल ‘एण्ड टी.वी.’ पर प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक सायं 9.30 बजे प्रसारित हो रहा है। सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा पढ़ाई में तो अव्वल ही है, साथ ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी भी है। स्वरा ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से साबित कर दिया है कि आगे चलकर यह मेधावी छात्रा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाव

प्रदेश में ब्राह्मणों की संगठित हत्याओं की सीबीआई जांच कराना मेरी प्राथमिकता: मनोज तिवारी

प्रदेश में ब्राह्मणों की संगठित हत्याओं की सीबीआई जांच कराना मेरी प्राथमिकता: मनोज तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मनोज तिवारी के पक्ष में सभा की, मनोज तिवारी के लिए मंगा वोट, कहा प्रदेश में है जंगलराज लखनऊ पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को क्रिश्चियन समुदाय का खुला समर्थन एनएसयूआई युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस समेत अधिवक्ताओं की टोलियों ने किया घर-घर प्रचार, मिला व्यापक जनसमर्थन REPORTING : MHU ANSARI लखनऊ, 18 फरवरी 2022, लखनऊ पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने करामत मार्केट में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि योगी मोदी की सरकार की नीतियों से पूरे प्रदेश में अराजकता है बेरोजगारी अपने चरम पर है। छात्र छात्राओं की नियुक्तियां भ्रष्टाचार के घोटाले में फंस गई है । कानून के राज का हवाला देने वाली योगी सरकार में बलात्कार हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश टॉप पर पहुं

उच्चशिक्षा हेतु जर्मनी एवं अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों से सी.एम.एस. छात्र का बुलावा

उच्चशिक्षा हेतु जर्मनी एवं अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों से सी.एम.एस. छात्र का बुलावा Reporting : MHU Ansari लखनऊ, 18 फरवरी। सिटी मान्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्र ईशान राय को उच्चशिक्षा हेतु जर्मनी एवं अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों ने पढ़ने के लिए आमन्त्रित किया है। जर्मनी की टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख एवं अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने इस छात्र को पढ़़ाई का बुलावा भेजा है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ईशान ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। श्री शर्मा

कंगना राणावत ने दिखाई फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की दुनिया

कंगना राणावत ने दिखाई फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की दुनिया REPORTING : MHU ANSARI हाल ही में भारत के सबसे बड़े और सबसे फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप- बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ लॉन्च करने के बाद, स्ट्रीमिंग दिग्गज - अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने राजधानी नई दिल्ली के एक व्यस्त इलाके में इस सबसे नाटकीय और रोमांचक रियलिटी शो का पावर-पैक्ड ट्रेलर जारी किया। यह बहुप्रतीक्षित ट्रेलर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फीयरलेस होस्ट कंगना राणावत, एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी, ओटीटी क्षेत्र में हलचल मचाने वाली कॉन्टेंट की शहजादी एकता आर. कपूर और अल्ट बालाजी के सीईओ जुल्फिकार खान मौजूद थे। लॉक अप एक दिलचस्प कैप्टिव रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं - एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी। इस ट्रेलर में तेजतर्रार होस्ट कंगना राणावत एक झिलमिलाती गोल्डन ड्

ब्रैंड एंबैसडर अक्षय कुमार ने स्टिंग की कैन-डू एनर्जी को प्रदर्शित किया

  ब्रैंड एंबैसडर अक्षय कुमार ने स्टिंग की कैन-डू एनर्जी को प्रदर्शित किया स्टिंग के गर्मियों के मद्देनज़र जारी नए कैम्पे्न में अक्षय कुमार की जबर्दस्त प्रस्तुति Reporting : MHU Ansari नई दिल्ली, 17 फरवरी, 2022 :  पेप्सिको इंडिया की स्टिंग युवाओं को ताज़गी के अहसास में डुबोने के लिए अपने नए जबर्दस्त समर कैम्पेन के साथ हाजिर है, यह कैम्पे्न ब्रैंड के एनर्जी बोले तो स्टिंग मंत्रा का ही अगला चरण है। ग्राहकों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए उन्हें एनर्जी से भरपूर झटका देने के इरादे से स्टिंग ने नया टीवीसी पेश किया है जिसमें ब्रैंड एंबैसडर और सुपरस्टाकर अक्षय कुमार छाए हुए हैं। स्टिंग और अक्षय कुमार इस बार देशभर में ब्रैंड की मौजूदगी को बढ़ाने, युवाओं के साथ जुड़ने तथा दर्शकों को अपनी जिंदगी का हर लम्हो कैन डू एनर्जी के जज़्बे से भरपूर बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।  इस रोचक फिल्म में अक्षय कुमार अपने मस्ती भरे अंदाज़ में एक मार्केट में स्टिंग की बोतल खरीदते हुए दिखायी देते हैं। दुकान में उनकी खरीदारी के दौरान एकाएक जोरदार आवाज़ होती है और कैमरा उस तरफ मुड़ता है जहां एक भीमकाय गोरिल्ला अपने भा

डायलिसिस में देरी बढ़ा रहे है आईसीयू में दाखिले

डायलिसिस में देरी बढ़ा रहे है आईसीयू में दाखिले संवाददाता : एम एच यू अंसारी  लखनऊ, रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों ने उल्लेख किया है कि, कोविड मामलों में वृद्धि के कारण लोग अपने गुर्दे की जांच के लिए अस्पतालों में जाने से परहेज कर रहे हैं, जिससे गंभीर स्थिति पैदा हो रही है और लोग आईसीयू में भर्ती हो रहे हैं। कोविड 19 की तीसरी लहर के दौरान, लोग अधिक भयभीत हैं क्योंकि ओमाइक्रोन की तीव्रता अधिक संक्रामक है। किडनी की समस्या से पीड़ित या डायलिसिस के मरीज यात्रा और लोगों के संपर्क में आने से बचने के लिए अस्पताल जाने से परहेज कर रहे हैं। गुर्दे का खराब होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है, इलाज समय पर न मिलने से समस्या अधिक गंभीर हो सकती है, जिसके नतीजतन वो ज्यादा बीमार हो सकते हैं या उनकी मृत्यु भी हो सकती है। जो लोग पहले कोविड से संक्रमित हो चुके हैं बुजुर्ग लोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को अपने गुर्दे के स्वास्थ्य के बारे में और भी अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।  रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रीनल साइंसेज- डॉ दीपक दीवान ने कहा, “हमने देखा कि

एमेज़ॉन.इन पर  ‘इंडिया ओडोप बाजार’ लॉन्च करने के लिए एमेज़ॉन इंडिया ने इन्वेस्ट इंडिया और आईआईए के साथ गठबंधन किया

एमेज़ॉन.इन पर  ‘इंडिया ओडोप बाजार’ लॉन्च करने  के लिए एमेज़ॉन इंडिया ने इन्वेस्ट इंडिया और आईआईए के साथ गठबंधन किया   लखनऊ।  एमेज़ॉन इंडिया ने एमेज़ॉन.इन पर इंडिया ओडोप (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) बाजार के लॉन्च के लिए इन्वेस्ट इंडिया और इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) के साथ सहयोग की घोषणा की। इस समर्पित स्टोर फ्रंट का लोकार्पण माननीय एमएसएमई मंत्री, भारत सरकार, श्री नारायण राणे ने एक वर्चुअल समारोह में दीपक बागला, एमडी एवं सीईओ, इन्वेस्ट इंडिया; अशोक कुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आईआईए और मनीष तिवारी, कंट्री मैनेजर, इंडिया कंज़्यूमर बिज़नेस, एमेज़ॉन इंडिया की मौजूदगी में किया। इस स्टोर फ्रंट में भारत के विक्रेताओं द्वारा अद्वितीय स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इंडिया ओडोप बाजार में सभी भारतीय राज्यों के स्थानीय व्यवसायों के सैकड़ों ओडोप और जियो ग्रैफिकल इंडीकेशन (जीआई) उत्पाद मिलेंगे । इन्वेस्ट इंडिया और आईआईए के साथ इस गठबंधन द्वारा, एमेज़ॉन अपने इंडिया मार्केट प्लेस, एमेज़ॉन.इन पर क्षेत्रीय उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को जोड़ने व लॉन्च करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा

ताज की ताकत दिखाने लौट रहा है फेमिना मिस इंडिया

 ताज की ताकत दिखाने लौट रहा है फेमिना मिस इंडिया क्या आप तैयार हैं अपने सपनों को साकार करने के लिए? लखनऊ। साल का वह समय फिर से आ गया है- यानी अपनी किस्मत को दोबारा लिखने का समय! मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन में हम भारत की प्रतिभाओं को चमकने का एक और अवसर देने के लिए लौट आए हैं। हम अपने युवा मिस इंडिया उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने की बाधाओं को दूर करने के लिए प्रेरित करने में विश्वास करते हैं। हम चाहते हैं कि 'पॉवर ऑफ द क्राउन' (ताज की ताकत) सभी को प्रेरित करें। सौंदर्य दूतों की खोज में मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन अपने काम को डिजिटल मीडिया स्पेस में ले जा रहा है। डायनामिक फॉर्मेट से संचालित वीएलसीसी की प्रस्तुति फेमिना मिस इंडिया 2022 का दृष्टिकोण युवाओं को सशक्त बनाने और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के प्रतिनिधित्व करने में निहित है। अब दूसरी बार अपने वर्चुअल फॉर्मेट में प्रतियोगिता ने 28 राज्यों के प्रतिनिधियों और दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के प्रतिनिधियों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के एक प्रतिनिधि का चयन करने के लिए 14 फर

ग्रीन ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. छात्र सम्मानित

ग्रीन ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. छात्र सम्मानित लखनऊ, 16 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तीन मेधावी छात्रों आयुष आर्य, अरमान आर्य एवं समर्थ तयाल ने एनर्जी एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित ग्रीन ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस ओलम्पियाड में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तीनों मेधावी छात्रों ने सार्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का परचम लहराया है। यह ओलम्पियाड ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण, जल एवं भूजल संरक्षण आदि विषयों पर छात्रों के ज्ञान को परखने के अलावा हरी-भरी खुशहाल धरती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजको ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने तीनों मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है

ऑनलाइन राष्ट्रीय राइम एंड पोएट्री प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा

ऑनलाइन राष्ट्रीय राइम एंड पोएट्री प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा लखनऊ : एशियन किड्स और सिटी इंटरनैशनल स्कूल, बालागंज ने हाल ही में कक्षा नर्सरी से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय राइम्स एंड पोएट्री प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। भारत के विभिन्न राज्यों के छात्रों- कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, नई दिल्ली और यूपी के छात्रों ने भाग लिया और स्कूल जैसे- सिटी इंटरनेशनल स्कूल  सिटी मोंटेसरी स्कूल, एपीजे, सेठ आनंदराम जयपुरिया ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रत्येक श्रेणी से विजेताओं और 2 उपविजेता का चयन किया गया ।  परिणाम हैं:  राइम्स  श्रेणी ए: विजेता - आद्या मिश्रा- सेठ आनंदराम जयपुरिया, कानपुर फर्स्ट रनर अप अमीराह जाफरी- सिटी मोंटेसरी स्कूल-चौक, लखनऊ  दूसरा रनर अप  मानवी जालान- माउंट असीसी स्कूल, बिहार श्रेणी बी:  विजेता- शिवांशी पांडे,  सेठ आनंदराम जयपुरिया, कानपुर  फर्स्ट रनर अप- तविशी बंसल, सेठ आनंदराम जयपुरिया, कानपुर  दूसरा रनर अप  रेयान नरूला- सेठ आनंदराम जयपुरिया, कानपुर,  शायरी श्रेणी ए:  विजेता- रिदा जहीर, सेठ आनंदराम जयपुरिया, लखनऊ  फर्स्ट रनर

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी ने आज व्यापक जनसपंर्क किया

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी ने आज व्यापक जनसपंर्क किया  लखनऊ 16 फरवरी 2022      पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी ने आज व्यापक जनसपंर्क के तहत आज लेबर कॉलानी वार्ड में टिकेत राय तालाब से मीना बेकरी होते हुए दरियापुर, सुप्पा रौस, टिकैत राय तालाब कालोनी तथा बसन्त बाग आदि स्थानों तक "पदयात्रा" घर-घर दस्तक देकर स्थानीय निवासियों ने अपना समर्थन और आर्शीवाद माँग। कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने कहा आप सब के आशीर्वाद और समर्थन से प्रतिनिधित्व मिलता है तो मूलभूत जनसमस्याओं से निजात मिल सकेगा, आइए मिलकर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा बुलंद करने वाली लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूर बनने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील किया जिससे कि क्षेत्र में व्यप्त समस्याओं से निजात मिल सकेगा।      पदयात्रा कांग्रेस के लेबर कॉलानी वार्ड दिनेश कुमार दूबे, मोहम्मद इरशाद "गुड्डे नवाब", दिलीप वर्मा, मो ० फहीम, जलेश सिंह, इन्द्रीत रावत, गुफरान, तालिब अली, सैय्यद आमान, सैय्यद आमान, वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्षद के

अवध गोल्फ लीग का हुआ आगाज़, नए टैलेंट को देगा परवाज़

अवध गोल्फ लीग का हुआ आगाज़, नए टैलेंट को देगा परवाज़  अवध गोल्ड लीग में टीम जुगल किशोर नवाब्स भी ले रही है हिस्सा, टीम के ओनर हैं राजधानी के मशहूर ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर  टीम जुगल किशोर नवाब्स की कप्तानी करेंगे इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त हॉकी प्लेयर श्री विजय सिंह  लखनऊ में आयोजित होंगे आईपीएल की तर्ज पर अवध गोल्फ लीग के मुकाबले  लखनऊ 16 फरवरी, 2022: नवाबो की नगरी में कभी राजसी ठाठ-बाट का खेल माने जाने वाले गोल्फ टूर्नामेंट अवध गोल्फ लीग का शुभारंभ हुआ। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले इस गोल्फ टूर्नामेंट में 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इन टीमों में अधिकतर खिलाड़ी लखनऊ, कानपुर और आसपास के हैं। इस गोल्फ टूर्नामेंट में युवा गोल्फ प्रतिभाओं को बड़े मुकाबलों में अपने गोल्फिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।  इस टूर्नामेंट में लखनऊ की एक टीम जुगल किशोर नवाब्स के नाम से भी हैं। इस टीम के ओनर्स राजधानी के मशहूर ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर हैं। लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स की डायरेक्टर श्रीमती तान्या रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा,"ऐसे टूर्नामेंट यंग टैलेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा

सी.एम.एस. छात्रा को 22,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

  सी.एम.एस. छात्रा को 22,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप REPORTING : MHU ANSARI लखनऊ, 15 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा दिव्यांशी आर्य ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने 22,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। दिव्यांशी को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी, जिससे यह छात्रा अमेरिका के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में सुविधापूर्वक कम्प्यूटर साइन्स की पढ़ाई पूरी कर सकेगी। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।                 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लखनऊ महानगर इकाई ने किया आईटी सेल का गठन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लखनऊ महानगर इकाई ने किया आईटी सेल का गठन   REPORT : MHU ANSARI लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नगर इकाई द्वारा  दस सदस्यीय आई टी सेल टीम गठित की गयी है जिसमें मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव,शादाब सिद्दीक़ी,ताबीर अली,शहाना क़ानून,यश चतुर्वेदी हर्ष श्रीवास्तव,नग़मा फ़िरोज़,मुहम्मद कैफ़ को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जो  प्रगतिशील  समाजवादी पार्टी के विरुद्ध किसी भी तरंह की  झूठी या भ्रामक दुष्प्रचार फैलाने पर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से उसका विरोध कर उत्तर देगी।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कुछ समाचार पत्रों द्वारा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवपाल यादव जी एवं समाजवादी पार्टी के बीच दूरियाँ पैदा करने का काम कर रही है ।नगर अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद भी  टीम सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर पार्टी का पक्ष रखते हुये प्रचार प्रसार करेगी।

फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट के कलाकार लखनऊ में।

  फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट के कलाकार लखनऊ में।   Report: ARIF MUKIM 16 फरवरी 2022 लखनऊ : अभिनेता मुकेश जे भारती की आने वाली चर्चित एक्शन ड्रामा मूवी  प्यार में थोड़ा ट्विस्ट  की लांचिंग हुई। फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती और अभिनेत्री रिचा मुखर्जी की लव केमिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के हीरो मुकेश जे भारतीऔर हीरोइन माया एक दूसरे से प्यार करते हैं जबकि उसके परिवारों में रंजिश चली आ रही है ज्वाला सिंह उर्फ मिस्टर वांटेड की एंट्री के साथ मूवी में एक ट्विस्ट आता है, हर कोई मिस्टर वांटेड को ढूंढ रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव ,गोविंद नामदेव, अलका अमीन, संतोष शुक्ला सोमा राठौड़ और अर्पित सिंह, ओंकार दास , मंजू भारती निर्देशन पार्थो घोष ने किया है इस अवसर पर मुकेश जे भारती ने कहा फिल्म  में थोड़ा ट्विस्ट कि आज लांचिंग हुई है जो दर्शकों दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्म मैं एक्शन ड्रामा भरपूर रहेगा फिल्म लखनऊ के पास एक कस्बे की कहानी है । एक्टर अर्पित सिंह साउथ की कुछ फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह काफी वेब सीरीज और ऐड फिल्म कर चुके हैं। यह फिल

हार्वर्ड में हुई योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पर चर्चा

हार्वर्ड में हुई योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पर चर्चा हार्वर्ड के छात्रों ने की योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पर चर्चा योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पहुँची हॉर्वर्ड  योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलर पुस्तक लिखने वाले लेखक शान्तनु गुप्ता ने अपने अमरीका दौरे के दौरान, हार्वर्ड स्क्वायर में छात्रों के साथ योगी आदित्यनाथ पर एक विस्तृत चर्चा की। हार्वर्ड केनेडी स्कूल, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड एजुकेशन स्कूल के छात्र चर्चा में शामिल हुए। बोस्टन क्षेत्र के अन्य संस्थानों के विद्वान और छात्र भी इस चर्चा में शामिल हुए। चर्चा मुख्य रूप से दो प्रमुख विषयों के इर्द-गिर्द घूमती रही - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तहत उत्तर प्रदेश के परिवर्तन की बारीकियां और एक धार्मिक संत किसी भी राज्य के शासन में क्या अलग मूल्य जोड़ सकता है। बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रोफेसर बलराम ने लोकतंत्र के भविष्य और लोकतंत्र में एक धार्मिक शख्सियत की भूमिका के बारे में पूछा। इस पर शांतनु ने उत्तर दिया कि यद्यपि नीति निर्माण, नीति कार्यान्वयन, राजनीतिक अभियान आदि के लिए पर्याप्त विद्वता और साहित्य है, लेकिन दुनिया भ

सिडबी के सीएमडी ने किया “वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम का उद्घाटन

सिडबी के सीएमडी ने किया “वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम का उद्घाटन मछली के शल्क से कृत्रिम आभूषण बनाए जाएंगे लखनऊ, 14 फरवरी, सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सिवसुब्रमणियन रमण ने मिशन स्वावलंबन के अंतर्गत कार्य-योजना को आगे बढ़ाते हुए,  वैकल्पिक आजीविका से संबंधित मार्ग विकसित करने में महिला-उद्यमियों व  गृह उद्यमियों को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से "वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन - मछली के शल्क से कृत्रिम आभूषण और शो पीस बनाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सिडबी, इस प्रयास के अंतर्गत वैकल्पिक आजीविका से सीधे राजस्व उत्पन्न करने में 50 महिलाओं को लाभ प्रदान करेगा। कार्यक्रम के बाद,  प्रत्येक महिला द्वारा अपने अर्जित ज्ञान की आवृत्ति और तत्संबंधी ज्ञान के प्रसार के लिए प्रशिक्षक की भूमिका अदा किए जाने की उम्मीद की जाती है। सिडबी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने विभिन्न चुनौतियों का जायजा लेने और राज्य में विभिन्न मंत्रालयों, सिडबी और उसके सहयोगी और सहायक संस्थाओं, एनसीजीटीसी आदि के माध्यम से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न सहायता कार्यक्रमों के बारे में महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी

संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस पर ‘पारिवारिक एकता’ का जोरदार संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने

संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस पर ‘पारिवारिक एकता’ का जोरदार संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 55,000 छात्रों ने आज संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। सी.एम.एस. छात्रों का कहना था कि परिवार व समाज के सभी सदस्यों को प्रेम, एकता व शान्ति का संदेश देना ही वैलेन्टाइन डे का वास्तविक अर्थ है, क्योंकि इसी पारिवारिक व सामाजिक एकता हेतु संत वैलेन्टाइन ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, परन्तु कुछ स्वार्थी लोगों ने संत वैलेन्टाइन के शहीद दिवस ‘‘14 फरवरी’’को एक सस्ते मनोरंजन का विकृत रूप दे दिया है, जिससे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।             इसी कड़ी में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ का भव्य ऑनलाइन आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, आईएएस, विशेष सचिव, ट्रान्सपोर्ट, उ.प्र. शासन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता एवं सामाजिक ए

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी  मुंबई, वैलेंटाइन वीक का उत्सव मनाते हुए, आत्मा म्यूजिक ने एक बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' लॉन्च कर दिया है जो निश्चित रूप से आपके दिलों में एक हलचल मचा देने वाला गीत है। सभी युवाओं को तो यह गाना आकर्षित कर ही रह है, साथ ही ज़्यादा उम्र के लोग जो दिल से रोमांटिक हैं, उनका मन भी यह प्यारा सा गीत मोह रहा है।  कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और सी व्यू फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, यासिर देसाई की मधुर आवाज में गीत "पिया रे पिया रे" में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा को काफी खूबसूरती से लिखे गए रोमांटिक गाने में दर्शाया गया है, जिसे कमल चंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है और दिल्ली और मुंबई की प्यारी लोकेशंस पर शूट किया गया है। रियल लोकेशन्स पे फिल्माए गए गाने से इस देश के युवा जुड़ रहे हैं और न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लाखों रोमांटिक युवाओं के लिए आत्मा म्यूजिक लेबल द्वारा यह अति सुंदर गीत पेश किया गया है। तो आप इस खूबसूरत रोमांटिक गीत के साथ प्यार का त्योहार मनाएं&qu

‘फिट इण्डिया क्विज प्रतियोगिता’ में प्रदेश से 16 छात्र चयनित जिसमें सर्वाधिक 2 छात्र सी.एम.एस. के

‘फिट इण्डिया क्विज प्रतियोगिता’ में प्रदेश से 16 छात्र चयनित जिसमें सर्वाधिक 2 छात्र सी.एम.एस. के लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र आयुष यादव एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा शिवि उपाध्याय ने भारत सरकार की फिट इण्डिया क्विज प्रतियोगिता में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अब ये छात्र प्रतियोगिता के अगले राउण्ड में हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘फिट इण्डिया मिशन’ के अन्तर्गत यह क्विज प्रतियोगिता’ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित की गई, जिसके प्रथम चरण में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शाषित प्रदेशों के 360 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश से मात्र 16 छात्र चयनित हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक सी.एम.एस. के दो छात्रों ने चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।             सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने देश की इस सबसे बड़ी क्

आखिर क्यों मनाया जाता है ‘वैलेन्टाइन दिवस’

आखिर क्यों मनाया जाता है  ‘वैलेन्टाइन दिवस’ आइये समझते हैं  डॉ. जगदीश गांधी, संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ, के इस लेख से  (1) ‘वैलेन्टाइन दिवस’ रोम के पादरी संत वैलेन्टाइन को समर्पित:-                 संसार को ‘परिवार बसाने’ एवं ‘पारिवारिक एकता’ का संदेश देने वाले महान संत वैलेन्टाइन के ‘मृत्यु दिवस’ को आज भारतीय समाज में जिस ‘आधुनिक स्वरूप’ में स्वागत किया जा रहा है, उससे हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता प्रभावित हो रही है। संत वैलेन्टाइन ने तो युवा सैनिकों को विवाह करके परिवार बसाने एवं पारिवारिक एकता की प्रेरणा दी थी। इस कारण अविवाहित युवा पीढ़ी का अपने प्रेम का इजहार करने का ‘वैलेन्टाइन डे’ से कोई लेना-देना ही नहीं है। आज वैलेन्टाइन डे के नाम पर समाज पर बढ़ती हुई अनैतिकता ने हमारे समक्ष काफी असमंज्स्य तथा सामाजिक पतन की स्थिति पैदा कर रखी है। वैलेन्टाइन दिवस के बारे में ‘ऑलिया ऑफ जैकोबस’ की किताब में जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह दिन रोम के पादरी संत वैलेन्टाइन को समर्पित है। (2) विवाह के पवित्र बन्धन को ‘वैलेन्टाइन दिवस’ पूरी तरह से स्वीकारता एवं मान्यत

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा शुक्ला का चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ी

समाजवादी पार्टी की  प्रत्याशी पूजा शुक्ला का चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ी   लखनऊ , लखनऊ के फैजुल्लाहगंज चतुर्थ 172 उत्तर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की  प्रत्याशी पूजा शुक्ला की एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय नागरिक और सपा व प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखा और पूजा शुक्ला ने नागरिकों से 23 फ़रवरी 2022को मतदान करने और साइकिल पर वोट डालने कि अपील की 1  जिसमें मुख्य वक्ता सन्तराम कटियार वार्ड अध्यक्ष, मुर्तज़ा अली लखनऊ महानगर अध्यक्ष व प्रवक्ता प्रसपा, नबी अहमद प्रसपा लखनऊ जिला अध्यक्ष ,रईस अहमद वार्ड महासचिव ,गफ्फार अहमद सपा कार्यकर्ता ,ज़ाकिर अली सपा कार्यकर्ता अनीस अहमद ,मोहम्मद जावेद, जावेद और बड़ी संख्या में सपा व प्रसपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे VIDEO DEKHNE KE LIYE CLICK KAREN

समाज में महिला एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाए बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा रहेगा : लक्ष्मी एम पुरी

समाज में महिला एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाए बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा रहेगा : लक्ष्मी एम पुरी लखनऊ : सशक्त भारत की दिशा में महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाये बिना भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता। भारतवर्ष घनी आबादी वाला प्रगतिशील देश का प्रतिनिधित्व करता है। यह पूरे विश्व में लैंगिक समानता हासिल करने में सूक्ष्म एवं स्थूल स्थान रखता है। देश में महिलाओं और युवतियों को शिक्षा, कौशल और कैरियर के हर क्षेत्र में विश्वास के साथ साथ सशक्त बनाना होगा, जिससे वे आगे बड़कर किसी भी क्षेत्र में महारथ हासिल कर सकें। नारी शक्ति के आत्मनिर्भर बनने पर हमारी सरकार, हमारा समाज, देश की अर्थव्यवस्था, देश और मानवता हर क्षेत्र बड़े पैमाने पर इसका फायदा मिलेगा। 'प्रभा खेतान फाउंडेशन' (पीकेएफ) एवं 'एजुकेशन फॉर ऑल' ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित 'बेहतर कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण' विषय पर आधारित 'मुस्कान' नामक ऑनलाइन सत्र को संबोधित करते हुए सुश्री लक्ष्मी एम पुरी ने यह बातें कही।   सुश्री लक्ष्मी एम पुरी एक पूर्व आईएफएस अधिकारी और रा

शुभ मंगल में दंगल' के लॉन्च की घोषणा

शुभ मंगल में दंगल' के लॉन्च की घोषणा  लखनऊ : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले देश के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने आज एक नए शो, 'शुभ मंगल में दंगल' को लॉन्च किया है। इस शो में लोकप्रिय सितारे अदा खान और निशांत मलकानी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे। यह शो की कहानी सामाजिक दूरी के मौजूदा दौर में होने वाले एक शादी पर आधारित है, जिसमें सभी रिश्तेदार 'केवल सीमित मेहमानों की उपस्थिति' के आशय को नज़रअंदाज़ करते हैं और इसी वजह से पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो जाता है। सिक्स्थ सेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस कॉमेडी शो को रजत व्यास ने लिखा है तथा इसका निर्देशन संजीव चड्ढा ने किया है। 'शुभ मंगल में दंगल' की कहानी विश्वनाथ (निशांत मलकानी) और मिताली (अदा खान) की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, और इस जोड़े के परिवार वाले भोपाल में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुरूप पूरे धूमधाम से शादी के आयोजन की आस लगाए बैठे हैं। शहर में सामाजिक दूरी के नियम लागू हैं, जिसे देखते हुए परिवार के मुखियाओं को शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या को 50 तक सीमित रखने की ज़िम्मेदारी सौं

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नगर इकाई ने जागरूकता अभियान चलाया

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नगर इकाई ने जागरूकता अभियान चलाया  100% गठबंधन के पक्ष में करें मतदान प्रासपा नगर अध्यक्ष.. मुर्तजा अली लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नगर इकाई द्वारा 100%मतदान करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान को लेकर  नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मुर्तुजा अली के अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की बैठक की गयी जिसमें भारी तादाद में धर्म गुरुओं शिक्षण संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा ज़िम्मेदार शहरियों ने भाग लिया । बैठक की शुरुआत क़ुरआन की तिलावत और उसके अनुवाद से क़ारी अशफ़ाक अहमद नदवी ने की।वोटों की अहमियत के बारे में शेख़ महफूज उर रहमान  साहब ने तफ़सील से चर्चा की ।बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली ने सभी से अपील की कि वह अपने इलाक़े के लोगों को 23फ़रवरी को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु लोगों को जागरूक करें ।श्री मुर्तज़ा अली ने कहा कि अगर सभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो ग़लत उम्मीदवार चुनाव जीत कर आप पर हुक़ूमत करेंगे ।        बैठक को -संबोधित बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली में सभी से गठबं

उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र को पढ़ने का आमंत्रण

उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र को पढ़ने का आमंत्रण लखनऊ, 11 फरवरी। आस्ट्रेलिया के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र रूद्राक्ष अग्रवाल को उच्चशिक्षा का ऑफर दिया है। इन विश्वविद्यालयों में आस्ट्रेलिया की डेकिन यूनिवर्सिटी एवं आर.एम.आई.टी. यूनिवर्सिटी शामिल है।  इस उपलब्धि पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि रूद्राक्ष ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। वर्ष 2022 में अब तक सी.एम.एस. के 45 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिय