बसपा नेता चौधरी शहरयार ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में ज्वाइन की समाजवादी पार्टी आनंद सेन यादव को विधायक बनाने का लिया संकल्प रुदौली-अयोध्या, बहुजन समाज पार्टी के नेता चौधरी शहरयार आखिरकार बसपा का दामन छोड़ दिया आज उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की अखिलेश यादव ने चौधरी शहरयार के समाजवादी पार्टी में आने पर यह विश्वास जताया की आने वाले समय में रुदौली विधानसभा सभा में मजबूती से आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि बसपा से टिकट मिलने के बाद नामांकन के अंतिम दिन टिकट कटने से नाराज चैधरी शहरयार ने बसपा के सभी पदों से त्याग पत्र देकर गुस्से का इजहार किया था। रुदौली नगर अध्यक्ष एहसान मोहम्मद अली, चैधरी शहरयार ने बसपा से त्यागपत्र के बाबत बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही बसपा ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। मैंने अपना नामांकन कर दिया था परंतु अंतिम क्षण पर एक दूसरे व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर मेरा नामांकन निरस्त कराया गया। इस अपमानजनक हालात से कार्यकर्ताओं और समर्
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408