Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला संस्कृति का प्रतीक "भारत महोत्सव-2021"

28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला संस्कृति का प्रतीक "भारत महोत्सव-2021"  भारत महोत्सव में होंगे विभिन्न प्रदेशों के  स्टॉल्स भारत टैलेंट हन्ट की रोजाना निःशुल्क प्रतियोगिताएं महिलाओं, पुरूषों व बच्चों को मिलेगा भारत हस्तशिल्प महोत्सव रत्न सम्मान लखनऊ, 30 नवम्बर  2021। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर 2021 से 14 दिसम्बर 2021 तक 15 दिवसीय "भारत महोत्सव-2021" का आयोजन कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना लखनऊ में किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने भारत महोत्सव की आयोजित प्रेसवार्ता में भारत महोत्सव स्थल पर दी। उन्होंने बताया कि भारत महोत्सव- 2021 की थीम आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम होगी। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारत महोत्सव मे 28 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु एवं 8 केन्द्र शासित प्रदेशों अण्डम

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवा कर जांचें करवाई और दवायें बटवाई

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवा कर जांचें करवाई और दवायें बटवाई लखनऊ, डालीगंज स्थित मस्जिद ए दारे हरम के मैदान में (अकरम बिरियानी के पीछे) मोहम्मद जावेद (पूर्व पार्षद) साहब की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 200 लोगों की नेत्र जांच ई सी जी जांच पी एफ टी थायराइड जांच यूरिक एसिड जांच शुगर जांच डेंगू जांच आदि हुई और मरीजों को दवाएं निशुल्क दी गई इस मौके पर फोरम के जिम्मेदार जनाब मोहम्मद मियां साहब ने कहा फोरम के बुनियादी मकसद में से एक यह भी है इंसान की खिदमत की जाए एक दूसरे की फिक्र करें खुशी और गम में एक दूसरे के साथ शरीक हो यह चीज समाज को मजबूत करती है फोरम के डॉक्टर रियाज अहमद साहब ने तमाम डॉक्टर्स(डॉ मीना पांडेय, डॉ,गुंचा खान डॉ तौसीफ अहमद डॉ महमूद हुसैन डॉ अब्दुल मजीद) फार्मासिस्ट हुसैन अहमद साजिद मलिक मोहम्मद जैद, विपिन श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव जिन्होंने अपना वक्त दिया और वह लोग जिन्होंने हर तरह से मदद की हम उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और कहां यह फोरम जिसको हजरत मौला

अशर अनीस खान का म्यूज़िकल वीडियो "कैसेट" हुआ लांच, सलमान शेख, शिवांगी राय की हार्ट टचिंग लव स्टोरी

अशर अनीस खान का म्यूज़िकल वीडियो "कैसेट" हुआ लांच, सलमान शेख, शिवांगी राय की हार्ट टचिंग लव स्टोरी अशर अनीस खान का म्यूज़िकल वीडियो "कैसेट" मुम्बई के रेड बल्ब प्रीव्यू थिएटर में शानदार ढंग से लांच किया गया। मशहूर एक्टर मॉडल सलमान शेख और डेब्यू ऎक्ट्रेस शिवांगी राय की जोड़ी पर रोमांटिक अंदाज़ में इसे फिल्माया गया है। इसके म्यूज़िक कम्पोज़र और गीतकार अशर अनीस खान है। नए म्यूजिक वीडियो कैसेट का निर्माण अशर अनीस खान ने 'सिफ़र प्रोडक्शन' के बैनर तले किया है। इस वीडियो को हंगामा आर्टिस्ट अलाउड ने रिलीज किया है। इसके वीडियो डायरेक्टर दीपांशु सैनी और सिंगर शाहिद माल्या हैं। बिल्कुल फिल्मी सांग की तरह शूट किए गए गीत को यहां आए मेहमानों और मौजूद तमाम लोगों ने खूब पसन्द किया।यहां आए सेलेब्रिटी गेस्ट्स में ऎक्ट्रेस श्वेता खंडूरी, जसवीर कौर, वंदना लालवानी वर्मा मौजूद थीं। सभी ने इस गाने की तारीफ की और सलमान शेख की परफॉर्मेंस अमेज़िंग बताई। अशर अनीस खान ने कहा कि इस गीत को एक कांसेप्ट और एक स्टोरी की तरह पेश किया गया है। मैं दर्शकों से अपील करुंगा कि इस तरह के ओरिजनल गीतों को ज्य

सी.एम.एस. ने वन्यजीवों के सहायतार्थएक लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की

सी.एम.एस. ने वन्यजीवों के सहायतार्थएक लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की लखनऊ, 27 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने वन्यजीवों के सहायतार्थ एक लाख रूपये की सहयोग राशि दान स्वरूप भेंट की है। सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने वन्यजीवों को समर्पित अग्रणी संस्था एनीमल आश्रम के प्रेसीडेन्ट श्री कमल शर्मा को एक लाख रूपये का चेक भेंट किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि बीते वर्षों में भी सी.एम.एस. विभिन्न सामाजिक कार्यों व जीव-जन्तुओं हेतु समय-समय पर समुचित सहयोग राशि भेंट करता रहा है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. ने यह सहयोग राशि एनीमल आश्रम को प्रदान की है, जो जीव-जन्तुओं की देखभाल, पालन-पोषण एवं घायल व बीमार पशुओं की चिकित्सा आदि पर व्यय की जायेगी।  सी.एम.एस. जहाँ एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सी.एम.एस. का मानना है कि सामाजिक कार्य व समाज सेवा भी शिक्षा का ही एक अभिन्न अंग है। यही कारण है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को वन्यजीव संरक्षण,

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का दूसरा दिन

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का दूसरा दिन 6 देशों के 44 विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों की  बहुमुखी प्रतिभा का दिखा अभूतपूर्व नजारा लखनऊ, 27 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ के दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया,अमेरिका, रूस, नेपाल, यू.ए.ई. एवं भारत समेत 6 देशों के 44 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक कौशल व बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। ‘फैंटज्म-2021’ का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास का अवसर उपलब्ध कराना है। ‘फैंटज्म-2021’ में आज प्रतियोगिताओं का दौर बेहद रोचक सुपर एक्टर्स (रोल प्ले) प्रतियोगिता के सजीव प्रसारण स

प्रत्येक माह होगी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक

प्रत्येक माह होगी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के राजधानी लखनऊ के 100 से अधिक संगठनों के अध्यक्षों महा मंत्रियों की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के साथ  पुलिस लाइन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने आयुक्त लखनऊ से प्रत्येक माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया बंसल ने कहा कि पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल से जो उनकी वार्ता हुई है उन्होंने बताया है कि इस के संदर्भ में पत्रक सभी जिलों में कप्तानों को जारी कर दिया गया है उसी परिपेक्ष में लखनऊ में भी सर्किल के स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठकर आयोजित होनी चाहिए ताकि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण उनके सर्किल अथवा थाने पर ही हो सके. संदीप बंसल ने लखनऊ के समस्त समाचार पत्र वितरक संघ के पदाधिकारियों के पहचान पत्र जारी करने का पत्र आयुक्त महोदय को सौंपा। व्यापारियों ने चिनहट क्षेत्र में एक पुलिस चौ

राष्ट्र को नमन के साथ पीएनबी ने मनाया संविधान दिवस

 राष्ट्र को नमन के साथ पीएनबी ने मनाया संविधान दिवस लखनऊ, भारत के संविधान के अंगीकार होने व संविधान के संस्थापक पितृपुरुषों के योगदान को याद करते हुए सम्मानित करने के लिए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आज 72 वां संविधान दिवस मनाया। आज का समारोह भारतीय संविधान के अंगीकृत होने के दिन 26 नवंबर 1949 के अवसर पर आयोजित था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभावी हुआ था। इस साल संविधान दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंग के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पीएनबी स्टाफ ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) की ओर से संवैधानिक लोकतंत्र पर आयोजित आनलाइन क्विज में हिस्सा लिया।   इस उपलक्ष्य पर कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार ने संविधान की प्रस्तावना का हिन्दी में पाठ किया जिसके उपरांत श्री विजय दुबे ने प्रस्तावना को अंग्रेजी में पढ़ा। इस समारोह में कार्यपालक निदेशक श्री कल्याण कुमार सहित बैंक के सभी शीर्ष एक्जीक्यूटिव मौजूद रहे।

दानिश अल्फ़ाज़, मुस्कान शर्मा की हिट जोड़ी का लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही आया ट्रेंडिंग में

दानिश अल्फ़ाज़, मुस्कान शर्मा की हिट जोड़ी का लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही आया ट्रेंडिंग में देसी जंक्शन द्वारा रिलीज सांग लांच पर एमएलए डॉ भारती लव्हेकर रहीं चीफ गेस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी बधाई देने पहुंचे मुंबई, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा की जोड़ी हिट मानी जाती है। दोनों ने कई वायरल गाने साथ किए हैं और अब इनका लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही ट्रेंडिंग सांग बन गया है। जी हां देसी जंक्शन के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर इस दर्द भरे सांग को रिलीज किया गया है जिसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं और यूटयूब पर यह गाना ट्रेंड भी कर रहा है। मुम्बई के सिनसिटी में आयोजित एक शानदार समारोह में दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा का ब्लॉकबस्टर गीत रफ्ता रफ्ता लांच किया गया तो यहां दानिश और मुस्कान के ढेर सारे दोस्त, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित थे। सभी ने दोनों सितारों को इतने खूबसूरत और इमोशनल गाने के लिए मुबारकबाद दी और गाना खूब सराहा। इस म्यूज़िक लांच के इवेंट पर अंधेरी वर्सोवा की एमएलए डॉ भारती लव्हेकर और कॉर्पोरेटर योगिराज खास मेहमान थे। भार

इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का भव्य उद्घाटन

इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का भव्य उद्घाटन इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को विकसित करती हैं- श्री बृजेश पाठक, कानून व न्याय मंत्री, उ.प्र. लखनऊ, 26 नवम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून व न्याय मंत्री, उ.प्र. ने किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, नेपाल, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारकर और विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभाती हैं। यह समारोह भी किशोर पीढ़ी को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों को प्रारम्भिक वर्

मैंने पहले कभी ‘पंडित’ की भूमिका नहीं निभाई- गौरव सरीन

मैंने पहले कभी ‘पंडित’ की भूमिका नहीं निभाई- गौरव सरीन हाल ही में आज़ाद चैनल पर लांच हुये शो ‘लवपंती’ लॉन्च किया है। इस शो में  अर्जुन पांड का मुख्य किरदार गौरव सरीन निभा रहे हैं।  शो में मुख्य किरदार अर्जुन को अपने पिता द्वारा तय किए गए दायरों के भीतर रहना सिखाया गया है। यहां तक कि उसके सपने भी उसके माता-पिता ने तय किए हैं और उसने उसी के अनुसार अपने जीवन को स्वीकार किया है। लवपंती की कहानी इस बारे में है कि कैसे यह आम लड़का उस स्थिति में पहुंच जाता है, जब उसे पता चलता है कि वो प्यार में है। एक पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में पले-बढ़े अर्जुन को रंजना से प्यार हो जाता है, जो एक ठाकुर परिवार की प्रगतिशील सोच वाली लड़की है। अर्जुन से उसके पिता की तरह एक मंदिर का पुजारी यानी ‘पंडित’ बनने की उम्मीद की जाती है। अर्जुन ने अपने परिवार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का लगन से पालन किया है। लेकिन वो उनके सबसे बड़े नियम को ही तोड़ देता है। उसे प्यार हो जाता है और वो अपनी पसंद की लड़की से शादी करता है, वो भी ठाकुर परिवार की लड़की से। घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ पर उनका ‘तथाकथित’ प्रेम प्रसंग खुलकर सामने आता है। गौर

फुजी फिल्म इंडिया चला रहा है टीबी जागरूकता अभियान

फुजी फिल्म इंडिया चला रहा है टीबी जागरूकता अभियान कानपुर। भारत को टीबी मुक्त बनाने के सरकार के मिशन के अनुरूप राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के सहयोग से नेवरस्टॉप : डायग्नोस्टिक देरी को कम करने के लिए स्क्रीनिंग यह अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जागरूकता बढ़ाने और क्षय रोग को खत्म करने के लिये अपने राष्ट्रीय अभियान के हिस्से के रूप में निदानकारी डायग्नोस्टिक इमेजिंग और चिकित्सा प्रणाली प्रौद्योगिकी में अग्रणी फुजी फिल्म इंडिया कानपुर पहुंच गया है। जहां “नेवरस्टॉप : स्क्रीनिंग टूरिड्यूस डायग्नोस्टिक डिलेज“ अभियान के तहत, फुजी फिल्म इंडिया का उद्देश्य टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों के बीच टीबी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करना है, जिसमें फील्ड टीम और सामुदायिक स्वयं सेवक के साथ एक एक्स-रे सुविधा व एक मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है। घातक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने और समुदायो ंको दिल्ली में टीबी उन्मूलन के लिए कदम उठाने के लिए सफलता पूर्वक प्रचार करने के बाद, वैन दादरी, उत्तर प्रदेश और उसके बाद देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी

ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल का आयोजन

ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल का  आयोजन  ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल  के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुलाई एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी  द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमंत्रित सदस्यों को भारतीय सविंधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी आगामी 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक गोमती रिवर फ्रंट गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा लखनऊ कार्निवाल , योग एन्ड एरोबिक्स प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, कोविड 19 वैक्सिनेशन शिविर, कला, परिचर्चा, चित्रकारी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेकरी कूकरी संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे मुख्य आकर्षण 2) ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल का शुभारम्भ एवं फूड कार्ट का वितरण दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। उक्त मेले में मुख्य रूप से निम्न कार्यक्रम संचालित कराये जायेंगे। ◆ योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक निःशुल्क योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  ◆ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक दिवस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आँखों की जांच का आयोजन किया जाएगा। ◆ कोविड.19

रंगबाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील पटेल का तर्क शपथ और सौगंध को अलग-2 कीजिये

रंगबाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील पटेल का तर्क शपथ और सौगंध को अलग-2 कीजिये    लखनऊ, शपथ ज्यादाता सरकार कामों में ईमानदारी दिखाने के लिए धर्म से जोड़ कर ली जाती है । सरकारी कामो के लिए ईश्वर या भगवान को आगे किया जाता है और लगातार ये झूठ व गलत काम किये जाते हैं । सौगंध सदा सच और झूठ के लिए नहीं बल्कि कर्तव्यों के पालन के लिए ली जाती है । अदालतों में व सदनों झूठ पर झूठ बोला जाता है नेता ही कसम खाता है नेता ही शपथ ही लेता है गबन पर गबन को करता है । सरकार पूर्ण रूप से संविधान के अनुसार नही चलती है न संविधान का पालन करती है किसान बिल बनाने तमान समय व पैसा बर्बाद हुआ फिर उसको क्यो निरस्त कर दिया गया कौन जिम्मेदार है ?? आरक्षण 50% से ज्यादा नही होना चाहिए का उपहास उड़ाया जा रहा है कही 60% कही 65% तक दिया जा रहा है । सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे को लागू नही किया गया । तमाम सरकारों ने संविधान का उपहास उड़ाया है । उच्चतम न्यायालय "संविधान की भावना" की व्याख्या करता है सरकार भावनाओ के साथ खिलवाड़ करतीं हैं । कार्यक्रम के पश्चात सुभाष चंद्र बोष प्रतिमा तक प

पब्लिक स्पीकिंग, स्टोरी-टेलिंग व क्विज तीनों प्रतियोगिताओं में वर्णिका ने जीते तीन गोल्ड मेडल

पब्लिक स्पीकिंग, स्टोरी-टेलिंग व क्विज तीनों प्रतियोगिताओं में वर्णिका ने जीते तीन गोल्ड मेडल लखनऊ, 24 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-1 की प्रतिभाशाली छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव ने मिशन इम्प्रूवमेन्ट फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस ऑनलाइन कम्पटीशन के अन्तर्गत वर्णिका ने पब्लिक स्पीकिंग, स्टोरी-टेलिंग व क्विज तीनों प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड मेडल एवं गायन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम कर बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। ये प्रतियोगिताएं छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान की अभिवृद्धि के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें विश्व के अनेक देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने विभ

प्रखर श्रीवास्तव व प्रियांशी गर्ग को भारत सरकार देगी चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप

प्रखर श्रीवास्तव व प्रियांशी गर्ग को भारत सरकार देगी चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप लखनऊ, 24 नवम्बर। शहर के दो मेधावी छात्रों प्रखर श्रीवास्तव एवं प्रियांशी गर्ग को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। यह दोनों ही सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्र हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत दोनों छात्रों को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2021 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रे

सस्टेनिब्लिटी टॉक्स इस्तांबुल 2021 में कपड़ा उद्योग और पर्यावरण पर अपने विचार रखेंगे यावर अली शाह

सस्टेनिब्लिटी टॉक्स इस्तांबुल 2021 में कपड़ा उद्योग और पर्यावरण पर अपने विचार रखेंगे यावर अली शाह यावर अली शाह सस्टेनिब्लिटी टॉक्स इस्तांबुल 2021 में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र व्यक्ति हैं लखनऊ 24 नवंबर 2021: तुर्की में 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्टेनिब्लिटी टॉक्स इस्तांबुल 2021 का आयोजन किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय सस्टेनिब्लिटी टॉक में मुख्य वक्ता के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व एएमए हर्बल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के सह-संस्थापक और सीईओ श्री यावर अली शाह करेंगे। इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप व एक्ज़ीबिशन में श्री यावर अली शाह समेत दुनिया भर के कई विशेषज्ञ कपड़ा उद्योग में पर्यावरणीय स्थिरता के लिए पारदर्शिता के साथ-साथ कपड़ा उद्योग के सामने आने वाली कठिन चुनौतियों के विषय मे चर्चा करेंगे। वे कपड़ा उद्योग में स्थिरता हासिल करने के लिए समाधानों पर मंथन करेंगे। सस्टेनेबिलिटी टॉक में, श्री शाह कपड़ा उद्योग से प्राकृतिक रंगों के पुनः प्रयोग करने का आग्रह करेंगे, क्योंकि इससे कपड़ा उद्योग में स्थिरता प्राप्त कर महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव किया जा सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न कं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रस्तुत करता है ‘कामना-होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना’ एक्टर्स अभिषेक रावत और चांदनी शर्मा अपने शो के बारे में बात करने और लखनऊ की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करने पहुंचे नवाबों के शहर  लखनऊ, 24 नवंबर, 2021। भारतीय समाज में बड़ी शिद्दत के साथ यह बात मानी जाती है कि जितनी लंबी चादर उतने लंबे पैर। आसान शब्दों में कहें तो अपनी क्षमता के अनुसार जिंदगी जीना। लेकिन क्या आपको एक आलीशान जिंदगी जीने की चाहत नहीं करनी चाहिए? क्या मिडिल क्लास के संस्कारों और कभी खत्म ना होने वाली इच्छाओं के बीच एक सही संतुलन बना पाना मुमकिन है? मध्यमवर्ग की इसी दुविधा, जिसमें समाज की ऊंच-नीच के कारण बहुत-से सपने कैद होकर रह जाते हैं, को बखूबी दर्शाता है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो कामना - होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना। शो की शुरुआत के एक हफ्ते में ही जिंदगी की झलक दिखाता यह ड्रामा अपनी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो दर्शकों को एक मध्यमवर्गीय दंपति - मानव और आकांक्षा के सफर पर ले जाता है, जिनकी सोच एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इस शो की दिलचस्प कहान

बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीते।

बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीते। लखनऊ 24 नवंबर, 2021: गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक (ब्राउंज़ मेडल) जीत लिए हैं। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 कंपाला शहर के एमटीएन एरेना लुगोगो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 नवंबर से 21 नवंवर तक चला। इसके पहले चरनजीत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दुबई से कांस्‍य पदक (ब्राउंज़ मेडल) जीत कर वापस लौटी थी, जिसके तुरंत बाद चरनजीत ने केरल में इंडिया के फर्स्ट पैरा मास्‍टर्स नेशनल इंडोर गेम्‍स 2021 में फिर स्‍वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) भी जीता था पैरा बैडमिंटन में। चरनजीत पटियाला की जन्‍मी; शादी के बाद दिल्‍ली में रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए परिवार के समर्थन से, लखनऊ के गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी पहुंची और वहां से आगे की शुरुआत की, पूरी तैयारी इस एकेडमी में रहकर करते हुए। इस एकेडमी ने उन्‍हें बहुत साहस दिया है और बहुत आगे बढ़ाया है हर तरह से सारी ट्रेनिंग देते हुए ताकि चरनजीत हमारे देश भारत का

मशहूर फिल्म अभिनेता पहुँचे वाहिद बिरयानी,हुआ भब्य स्वागत

मशहूर फिल्म अभिनेता पहुँचे वाहिद बिरयानी,हुआ भब्य स्वागत वाहिद की लजीज बिरियानी का जवाब नहीं:शहबाज़ खान लखनऊ।आशियाना स्थित वाहिद की मशहूर बिरियानी का आज फिल्म अभिनेता शहबाज़ खान ने लुत्फ उठाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लखनऊ तो मैं अक्सर आता रहता हूं। वाहिद बिरयानी का बड़ा नाम सुना था।आज पहली बार उसकी लज्जत चखने का मौका मिला।वाहिद  बिरयानी के लाजवाब खाने के साथ आबिद अली कुरैशी की मोहब्बत का जवाब नहीं।उन्होंने कहा कि अब  जब भी मैं लखनऊ आऊंगा वक्त निकालकर वाहिद बिरयानी का खाना जरुर खा कर जाऊंगा।उन्होने कहा कि यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि 1955 से देश के विभिन्न शहरों में और विदेश में भी वाहिद बिरयानी ने अपनी नाम रोशन किया हुआ है।इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता शहबाज़ खान को माला और शाल पहनाकर शानदार स्वागत वाहिद बिरयानी के डायरेक्टर आबिद अली कुरेशी,शाकिब कुरेशी, आकिब कुरेशी, नौशाद अहमद के द्वारा किया गया।वाहिद बिरयानी की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी उन्हें भेंट किया गया।इस मौके पर रूबरू फाउंडेशन के अध्यक्ष इरशाद राही और सचिव अज़हर हुसैन भी मौजूद थे।

मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जलशक्ति मंत्री आज से महोबा, बांदा एवं हमीरपुर जनपदों के भ्रमण पर

मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जलशक्ति मंत्री आज से महोबा, बांदा एवं हमीरपुर जनपदों के भ्रमण पर लखनऊः दिनांक: 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह आज 11 नवम्बर, 2021 को अपरान्ह से जनपद महोबा, बांदा तथा हमीरपुर के भ्रमण पर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डॉ0 महेन्द्र सिंह आज अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ से चलकर रात्रि 09ः00 बजे तक निरीक्षण भवन महोबा पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात 12 नवम्बर, 2021 को जनपद महोबा में पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी, जन-प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इसके उपरान्त दोपहर 12ः00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरान्त लहचुरा से लेकर महोबा के समस्त बांधों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 03ः00 बजे जन-प्रतिनिधियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर बैठक करेंगे। इसके उपरा

देवकली पम्प नहर जीर्णोद्धार की परियोजना हेतु 245 लाख रूपये अवमुक्त

 देवकली पम्प नहर जीर्णोद्धार की परियोजना हेतु 245 लाख रूपये अवमुक्त लखनऊः दिनांक: 11 नवम्बर, 2021,  सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा देवकली पम्प नहर जीर्णोद्धार की परियोजना हेतु प्राविधानित धनराशि 490 लाख रूपये में से 245 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद की ओर से 09 नवम्बर, 2021 को शासनादेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि विभाग द्वारा नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक आपत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य कराया जाये। बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार व्यय का प्रमाण पत्र शासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा मुख्य अभियंता को कार्यस्थल के निरीक्षण की आख्या एवं फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा परियोजना का निर्माण कार्य समय से पूरा कराने के साथ ही धनराशि व्यय करते समय शासन द्वारा समय-समय पर जारी सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। धनराशि का व्यय स्वीकृत परियोजनाओं पर ही क

कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु मोबाइल बेस एप्लीकेशन किया जा रहा है

कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु मोबाइल बेस एप्लीकेशन किया जा रहा है  तैयार मोबाइल बेस एप्लीकेशन एस0सी0वी0टी0 अटंेडंेस के नाम से होगा प्रथम चरण में 100 के करीब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की एप्लीकेशन के माध्यम से की जायेगी मॉनीटरिंग मोबाइल बेस एप्लीकेशन में एडमिन कार्यालयाध्यक्ष होगें तथा निदेशालय स्तर पर संयुक्त निदेशक सुपर एडमिन होगें 15 से 30 दिन के मध्य ट्रायल कराकर मोबाइल बेस एप्लीकेशन का अनुपालन पूर्णरूप से सुनिश्चित कराया जायेगा -विशेष सचिव/अधिशासी निदेशक-श्री हरिकेश चौरसिया लखनऊ: दिनांक: 11 नवम्बर, 2021, विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/अधिशासी निदेशक एस0सी0वी0टी0 श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि गुड गर्वेनंेस (सुशासन) सरकार व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में एस0सी0वी0टी के फील्ड व निदेशालय में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, उनके कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता लाने के लिए एक मोबाइल बेस एप्लीकेशन तैयार कराया जा रहा है। यह ऐप एस0सी0वी0टी0 अटेंडेंस के नाम से होगा। श्री चौरसिया ने बताया कि

श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा एक दिवसीय उभरते सितारे कानक्लेव-कम-एक्सपो का शुभारंभ

 श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा एक दिवसीय उभरते सितारे कानक्लेव-कम-एक्सपो का शुभारंभ देश को ग्लोबल सप्लाई चेन का बड़ा हिस्सा बनाने में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका होगी अगले तीन वर्षों में प्रदेश से तीन लाख करोड़ निर्यात का लक्ष्य साढ़े चार वर्षों में 80 से 85 लाख नई एमएसएमई की स्थापना, -श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एक्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल में 1000 नई निर्यात इकाइयां पंजीकृत इंलैण्ड कंटेनर डिपो के अलावा सी-पोर्ट तक ट्रक से माल भेजने पर भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ -डा0 नवनीत सहगल लखनऊः दिनांकः 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यहां होटल रेनेसां में आयोजित एक दिवसीय उभरते सितारे कानक्लेव-कम-एक्सपो का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि भारत देश को ग्लोबल सप्लाई चेन का बड़ा हिस्सा बनाया जाय। इस उद्देश्य को पूरा करने में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा पिछले वर्ष प्रदेश से लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया है। अगले तीन वर्षों में इसे बढ़ाकर तीन लाख करोड़ करने का लक

पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 37.735 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

 पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 37.735 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत लखनऊः दिनांकः 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला योजना अन्तर्गत स्वीकृत 192 पशुचिकित्साधिकारियों के पदो के सापेक्ष कार्यरत पशुचिकित्साधिकारियों के वेतन आदि के भुगतान हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 37.735 लाख (रूपये सैंतीस लाख तिहत्तर हजार पॉच सौ मात्र) रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि जनपद फतेहपुर, चित्रकूट, लखीमपुरखीरी, मुरादाबाद तथा गौतमबुद्धनगर के लिए स्वीकृत की गयी है। इस संबंध मंे पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए संबंधित जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए।

आर0आई0डी0एफ0-25 में नाबार्ड द्वारा अनुमोदित 71 पशुचिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 14.26 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत

आर0आई0डी0एफ0-25 में नाबार्ड द्वारा अनुमोदित 71 पशुचिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 14.26 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत लखनऊः दिनांकः 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवा तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आर0आई0डी0एफ0-25 में नाबार्ड द्वारा अनुमोदित 71 पशुचिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 1426.035 लाख रूपये (रूपये चौदह करोड़ छब्बीस लाख तीन हजार पॉच सौ मात्र) की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु द्वितीय किश्त के रूप में स्वीकृत की है। प्रत्येक पशु चिकित्सालय में निर्माण कार्य हेतु 20.085 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए संबंधित जनपदों के मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जिला योजनाओं के जनपदवार/योजनावार परिव्यय निर्धारण के उपरान्त स्वीकृत धनराशि को आवंटित परिव्यय में समायोजित कराते हुए यथावश्यकता संबंधित जनपदों की जिला योजना समिति का कार्योत्तर अनुमोदन प्राप्त किये ज

सहारनपुर में खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला एवं मण्डलीय कार्यालय के भवन निर्माण हेतु 1.96 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत

सहारनपुर में खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला एवं मण्डलीय कार्यालय के भवन निर्माण हेतु 1.96 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत लखनऊः दिनांकः 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर के ग्राम नानौता बैरून हदूद, परगना/तहसील रामपुर मनिहारन, में खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला एवं मण्डलीय कार्यालय के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 1,96,92,800 (रूपये एक करोड़ छियानवे लाख बानवे हजार आठ सौ मात्र) रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। निर्माण कार्य हेतु यू0पी0 स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि0 (यू0पी0सिडको) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ की होगी। योजना हेतु भारत सरकार के दिशा-निर्देेशों का अनुपालन सुनिश्चित किय

‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 19 नवम्बर से

 ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 19 नवम्बर से 49 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व राष्ट्राध्यक्ष करेंगे प्रतिभाग लखनऊ, 11 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आगामी 19 से 22 नवम्बर तक ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। सी.एम.एस. के 55,000 छात्रों की विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य की अपील पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 49 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभायेंगे एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था  की स्थापना पर गहन चर्चा-परिचर्चा करेंगे। सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व के एक ऐसा अकेला व असाधारण विद्यालय है जिसने पूरे विश्व के बच्चों व आने वाली पीढ़ियों के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य की चुनौती को स्वीकार किय

बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा, एनपीए घटा

बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा, एनपीए घटा लखनऊ, 11 नवंबर, बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने सितंबर 2021 को समाप्त हुए छमाही में सितंबर 2020 को समाप्त छमाही की तुलना से चार गुना शुद्ध लाभ दर्ज किया है। बैंक की ओर से जारी किए गए वित्तीय नतीजों के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर इस तिमाही का शुद्ध लाभ 24.39 फीसदी बढ़ा है जबकि सकल एनपीए घटकर 8.11 फीसदी रह गया है जो बीते साल इस अवधि में 9.14 फीसदी था।  वित्तीय परिणामों के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर डॉमेस्टिक कासा 13.01 फीसदी और इसके अनुपात में 368 आधार अंकों का सुधार देखा गया है। साल-दर-साल आधार पर परिचालन लाभ  में 5.76 फीसदी की वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2088 करोड़ रुपए हो गया है यह वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 1679 करोड़ रुपए थी। छमाही के आधार पर देखें तो इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 3296 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल 814 करोड़ रुपये था। बैंक का ग्लोबल एडवांसेस साल-दर-साल आधार पर 2.10 फीसदी बढ़कर 734033 करोड़ रुपए हो गया। साल-दर-साल आधार पर वैश्विक जमाराशियां 0.5

एजिस ने कोविड-19 के बीच हासिल की 65 परियोजनाएं

एजिस ने कोविड-19 के बीच हासिल की 65 परियोजनाएं एजिस ग्रुप के सीईओ लॉरेन्ट जरमेन का भारत दौरा सामरिक रूप से महत्वपूर्ण   लखनऊ। फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपनी एजिस ग्रुप ने पिछले एक साल में कोविड के दौरान भारत में 65 से अधिक प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं। इनमें मेट्रो रेल परियोजनाएं, जल परियोजनाएं, शहरी परियोजनाएं, स्मार्ट सिटी, राजमार्ग, बंदरगाह आदि शामिल हैं। कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स में सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट, विभिन्न राजमार्गों के लिए पीएमसी, फरीदाबाद और जयपुर स्मार्ट सिटी, प्रतिष्ठित ग्रीन हाइवे परियोजना और खासतौर पर उत्तर-पूर्वी भारत में विभिन्न ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही बांग्लादेश एवं नेपाल सहित कंपनी का विस्तार भी उल्लेखनीय है। ये सभी परियोजनाएं सामुहिक रूप से एजिस ग्रुप को मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करती हैं। देश के लिये सामरिक महत्व रखने वाली ग्रुप के सीईओ लॉरेन्ट जरमेन के भारत दौरे के बारे में जानकारी देते हुये कम्पनी ने बताया कि  भारत  में वे वरिष्ठ दिग्गजों के साथ मिलकर विशेष रणनीतियां पेश करेंगे और स्मार्ट मोबिलिटी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी क

रोपोसो ने एकता आर कपूर के साथ हाथ मिलाया

रोपोसो ने एकता आर कपूर के साथ हाथ मिलाया होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड एक’ को किया लॉन्च  लखनऊ। उद्यमी एवं एंटरटेनमेन्ट उद्योग की एकता कपूर और ग्लांस के स्वामित्व की कन्ज़्यूमर इंटरनेट कंपनी रोपोसो ने होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड ‘एक’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह ग्लांस एवं कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क की संयुक्त उद्यम कंपनी ग्लांस कलेक्टिव द्वारा लॉन्च किया गया पहला लेबल है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कन्ज़्यूमर (डी2सी) लेबल्स के निर्माण तथा उन्हें उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारत के कुछ सबसे बड़े सेलेब्रिटीज़ एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझेदारी की है। एक का कलेक्शन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं वैलनैस परम्पराओं से प्रेरित है, इसमें ऐसे सिगनेचर प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो पारम्परिक एवं आधुनिक डिज़ाइनों का बेहतरीन संयोजन हैं। इस कलेक्शन में होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस एक्सेसरीज़ जैसी कैटेगरीज़ में प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश की गई है। खरीददार के घर में सकारात्मक उर्जा लाने के  इरादे के साथ डिज़ाइन किए गए ये प्रोडक्ट्स सूदिंग मट

जनविकास महासभा ने यूपी विधानसभा के 400 विधायकों को भेजी याचिका

जनविकास महासभा ने यूपी विधानसभा के 400 विधायकों को भेजी याचिका जेवीएम ने गौतमबुद्ध नगर में जय राधा रमन एजुकेशनल सोसाइटी के बारे में विधायकों से तीन बड़े सवाल पूछे   लखनऊ। सामाजिक समानता एवं विकास के मुद्दों पर काम करने वाले लखनऊ के एक एनजीओ जनविकास महासभा ने आज यूपी विधानसभा के सभी विधायकों को याचिका भेजी है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर में एक निष्क्रिय शैक्षणिक संस्था पर सवाल उठाए हैं। इस सोसाइटी- जय राधा रमन एजुकेशन सोसाइटी को गैर कानूनी पाया गया है, इसके बोर्ड में विदेशी लोग मौजूद हैं और इस संस्थान ने 42 एकड़ ऐसी ज़मीन को घेरा हुआ है, जिसका उपयोग कॉलेज एवं उच्च शिक्षा  संस्थान के रूप में किया जाना चाहिए, हालांकि यह पिछले 4 साल से बंद और सील पड़ा हजनविकास महासभा ने शिक्षा क्षेत्र में विदेशियों के मुद्दे पर सभी दलों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं, जो भारतीय कानून एवं संविधान के खिलाफ है। जनविकास महासभा ने यह स्पष्टीकरण मांगा है कि एक शैक्षणिक परिसर तालाबंद पड़ा है, जबकि यूपी के युवा शिक्षा, कौशल एवं रोज़गार से वंचित हैं। ‘‘हैरानी की बात यह है कि यूपी सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अधिसूचित किए जान

बायजूस एक्जाम प्रेप ने जीएटीई ऑफरिंग को रिलॉन्च किया

बायजूस एक्जाम प्रेप ने जीएटीई ऑफरिंग को रिलॉन्च किया लखनऊ। एडटेक कंपनी बायजूस की एक पेशकश, बायजूस एक्जाम प्रेप ने आज जीएटीई (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट  फॉर इंजिनियरिंग) के लिये अपने मशहूर एक्जाम प्रेप में से एक के रिलॉन्च की घोषणा की है। जीएटीई राष्ट्रीय स्तर की एक अत्यंत प्रतिस्पर्द्धी परीक्षा है, जो स्टूडेंट्स को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से एमटेक करने और टॉप पीएसयू की नौकरी पाने के अवसर प्रदान करती है। परीक्षा की तैयारी के लिये एक समग्र एप्रोच की पेशकश करने के लक्ष्य से दोबारा आरम्भ किये गए इस प्रोडक्टस में एक गेट लर्निंग टैबलेट, उच्च-गुणवत्ता का रिकॉर्डेड कंटेन्ट, वीकली और सब्जेक्ट टेस्ट्स, प्रिंटेड वर्कबुक्स , पिछले साल के प्रश्नों वाली बुक्स, विषयानुसार फार्मूला नोट्स, और विशेषज्ञ फैकल्टी के मार्गदर्शन में लाइव क्लासरूम्सं और शंका निवारण के सत्र हैं। नये ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम से स्टूडेंट्स को अब परीक्षा की व्यक्तिपरक, एकीकृत और व्यापक तैयारी का साधन मिलेगा। बायजूस एक्जाम प्रेप के सीईओ, शोभित भटनागर ने कहा कि, “यह रिलॉन्च गेट के लिये बायजूस एक्जाम प्रेप के आकांक्षी स्टू

सीके बिरला हैल्थकेयर ने अपनी अत्याधुनिक बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ चेन के लॉन्च के साथ लखनऊ, प्रवेश किया

सीके बिरला हैल्थकेयर ने अपनी अत्याधुनिक बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ चेन के लॉन्च के साथ लखनऊ,  प्रवेश किया 500 करोड़ रु. से ज्यादा निवेश के साथ बिरला फर्टिलिटी की योजना अगले 5 सालों में 100 से ज्यादा क्लिनिक्स के साथ अपने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटप्रिंट का विस्तार करने की है लखनऊ 11 नवम्बर 2021: सीके बिरला हैल्थकेयर ने उत्तर प्रदेश में हजरतगंज, लखनऊ में हलवसिया कोर्ट में अपना पहला अत्याधुनिक फर्टिलिटी क्लिनिक, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ का उद्घाटन किया है। यह क्लिनिक अपने मरीजों को श्रेष्ठ सेवा, सर्वश्रेष्ठ परिणाम तथा उचित मूल्य के वादे के साथ भरोसेमंद इलाज प्रदान करेगा। यह लॉन्च दिल्ली, गुरुग्राम एवं कोलकाता में कार्यरत बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ (बीएफआई) की मौजूदा सेवाओं का विस्तार करेगा। सीके बिरला ग्रुप अपने कोलकाता, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली के अस्पतालों द्वारा 50 वर्षों से उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। अत्याधुनिक मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलॉजी की मदद से, ये अस्पताल भारत के स्वास्थ्य सेवा के परिदृश्य में कई मानक स्थापित कर चुके हैं और अनेक पहल करते हुए नेत

मिस वर्ल्ड 2021 की तैयारी में जुटी हैं श्री सैनी

मिस वर्ल्ड 2021 की तैयारी में जुटी हैं श्री सैनी मोस्टार ऐप डाउनलोड कर उनकी यात्रा में साझीदार बने  लखनऊ,10 नवम्बर 2021। मिस वर्ल्ड 2021 की तैयारी मे जुटी है मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021श्री सैनी।मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखने वाली 25 वर्षीय श्री सैनी पहली भारतीय—अमेरिकी हैं, जो मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का खिताब हासिल करने में सफल हुई हैं। उनकी कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 2019 के मिस वर्ल्ड अमेरिका के फाइनल राउंड ठीक पहले उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था और वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। उन्होंने बहादुरी के साथ रिकवर किया और 2021 में शामिल हुईं और मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का खिताब जीत इतिहास रच दिया। श्री सैनी एक पेसमेकर रोगी और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ 100 से अधिक गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ काम कर चुकी हैं।  म वह अमेरिका की ओर से ( मिस वर्ल्ड ब्यूटी 2021 ) कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि मैं न केवल 333 मिलियन अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करती हूं बल्कि दुनिया भर में 1.5 बिलियन भारतीयों का भी प्रतिनिधित्व करती हूं।  उन्होंने अपने फैन, भारत और अमेरिका के लो

प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा की महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं।

प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा की महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा है कि भाजपा ने देश की अर्थ व्यवस्था और सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर दिया है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं। आए दिन लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं। प्रो0 रामगोपाल यादव ने उक्त विचार श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इसकी अध्यक्षता श्री सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने की। श्री यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने के बाद घटाना भाजपा की चालबाजी है। खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छूने से गरीबों और मध्यम वर्ग को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। प्रोफेसर साहब ने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने जनपदों में गांव-गांव घर-घर जाकर भाजपा की कुनीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। वोटर लिस्ट में समाजवादी समर्थकों के नाम खासकर जांच लें, उनके नाम कटने न पाएं। श्री सिद्धार्थ सिंह ने बताय