Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन लखनऊ, 30 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा रूखसार ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। रूखसार को इंग्लैण्ड के किंग्स कालेज, लंदन, राॅयल हाॅलोवे यूनिवर्सिटी, लंदन, क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी आॅफ ग्लासगो द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है।             सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 91 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनक

ऐंकर, एंटरटेनर कैरेक्टर आर्टिस्ट अतुल शर्मा ने नेहा कक्कड़ की वेडिंग को बनाया यादगार

ऐंकर, एंटरटेनर कैरेक्टर आर्टिस्ट अतुल शर्मा ने नेहा कक्कड़ की वेडिंग को बनाया यादगार जाने माने ऐंकर, एंटरटेनर कैरेक्टर आर्टिस्ट अतुल शर्मा ने साल को सबसे बेहतरीन और खास वेडिंग को होस्ट किया। यह वेडिंग थी बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ की, जिन्होंने रोहनप्रीत के साथ दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट एरो सिटी मे सात फेरे लिए और अपनी जिंदगी के नये अध्याय का शुभारंभ किया. सितारो की महफिल से गुलजार ये शादी अपने आप मे खास थी, इस वेडिंग को और खास बनाया अतुल शर्मा की होस्टिंग ने जिसने इस वेडिंग में चार चांद लगा दिये, उर्वशी रौतला, टोनी कक्कड़, जैज मानक जैसी कई मशहूर हस्तियों ने इस वेडिंग में पहुंच कर दूल्हा दुल्हन को बधाई दी । अतुल शर्मा भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बेहतरीन एंकर-एंटरटेनर होने के साथ-साथ एक ऑल-राउंड शो होस्ट, एंकर और पब्लिक स्पीकर भी हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग से लेकर राइमिंग तक सब दर्शकों को लुभाता है, इनकी होस्टिग किसी भी इवेंट, पार्टी को यादगार बनाने के लिए काफी है, दस साल का एक्सपीरियंस होने के साथ ५०० से भी अधिक नेशनल- इंटरनेशनल कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव इनके ट

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,लोहिया अस्पताल मार्केट की नई कार्यकारिणी गठित 

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,लोहिया अस्पताल मार्केट की नई कार्यकारिणी गठित  उमाकांत गुप्ता अध्यक्ष *मानस रस्तोगी  वरिष्ठ महामंत्री* वीरेंद्र सिंह महामंत्री सचिन साहू कोषाध्यक्ष  चुने गए  *वर्तमान समय व्यापारियों के लिए चुनौती भरा :संजय गुप्ता * संगठन को मजबूत करने में जुटे पदाधिकारी :संजय गुप्ता *नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा  "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,लोहिया अस्पताल मार्केट" की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए लोहिया अस्पताल मार्केट के व्यापारियों की शुक्रवार को लोहिया अस्पताल एल्डिको शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में संगठन के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे की उपस्थिति में बैठक हुई I बैठक में "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लोहिया मार्केट अस्पताल" की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पद उमाकांत गुप्ता  उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती शालिनी रस्तोगी, मनोज कुशवाहा, वरिष्ठ महामंत्री पद पर मानस रस्तोगी, महामंत्री पद पर वीरेंद्र सिंह (विक्की), कोषाध्यक्ष पद पर सचिन साहू, संगठन मंत्री पद हेत

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण राज्य परिषद में सदस्य नामित

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण राज्य परिषद में सदस्य नामित लखनऊः दिनांक 29 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 में विहित प्राविधानों के अनुसार राज्य परिषद का गठन 28 अप्रैल, 2017 द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गठित राज्य परिषद में गैर सरकारी संगठनों के 02 प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकŸाा के 03 प्रतिनिधि एवं पेंशनर संगम के 02 प्रतिनिधि हेतु व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार सम्यक विचारोपन्त गैर सरकारी संगठनों के 02 प्रतिनिधि में से 01 सदस्य श्री श्यामलाल सिंह अध्यक्ष वरिष्ठ नागारिक महा समिति उ0प्र0, सामाजिक कार्यकर्ता के 03 प्रतिनिधि में सत्यदेव तिवारी, संयुक्त सचिव अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ, मेजर श्री वी0 के0 खरे मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट, श्री वी0के0 शुक्ला अध्यक्ष भावना, तथा पेंशनर संगम के 02 प्रतिनिधि में श्री महेन्द्र कुमार सेवानिवृत्त आई0ए0एस0, श्री एन0पी0 त्रिपाठी संयोजक संयुक्त पंेशनर समन्वय समिति को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

प्रदेश सरकार शीघ्र ही पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या 05 लाख करेगी 

प्रदेश सरकार शीघ्र ही पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या 05 लाख करेगी  प्रदेश में सरकारी नौकरियों में विशेष अभियान चलाकर रिक्त पदों को भरा जा रहा है  प्रदेश सरकार संस्थाओं तथा बैंकांे में संचालित स्वरोजगार योजना के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही 80 प्रतिशत तक उद्योग चालू, जिसमें 52 लाख से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे है डैडम् एक्ट में परिवर्तन कर नये उद्योग लगाने वाले लोगों को 72 घंटे के अंदर उद्योग लगाने की दी जा रही है मंजूरी  आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आजतक लगभग 5.81 लाख नई डैडम् इकाईयों को रू0 15,534 करोड रूपये के ऋण वितरित सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले प्रदेश में 35.26 लाख कंुतल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है जो कि पिछले वर्ष 7.53 लाख कंुतल से लगभग 05 गुना अधिक है -श्री नवनीत सहगल प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,54,450 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में अब तक कुल 1,44,31,272 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में प

मुख्यमंत्री ने नीट-2020 की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर टाॅप करने वालीं कु0 आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने नीट-2020 की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर टाॅप करने वालीं कु0 आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया ‘नीट-2020’ परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालीं जनपद कुशीनगर की कु0 आकांक्षा सिंह प्रदेश की सभी बालिकाओं के लिए एक रोल माॅडल: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कु0 आकांक्षा सिंह की यू0जी0 की पूरी पढ़ाई के खर्च सहित फूडिंग व लाॅजिंग की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की कु0 आकांक्षा सिंह के घर तक जाने वाली सड़क को ठीक कराने के निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कु0 आकांक्षा सिंह को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रखने के सम्बन्ध में ‘नीट’ को पत्र लिखने के निर्देश दिए राज्य सरकार कु0 आकांक्षा सिंह को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार द्वारा जनपद कुशीनगर में मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जा रही जनपद कुशीनगर में न्यूरो सर्जन की आवश्यकता के दृष्टिगत कु0 आकांक्षा सिंह न्यूरो सर्जन के रूप में लोगों की सेवा करना चाहती हैं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान संचालित कु0 आकांक्ष

आईएफडब्ल्यूजे के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

आईएफडब्ल्यूजे के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित लखनऊ, 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारो ने श्रमजीवी पत्रकारों के देशव्यापी शीर्ष संगठन आईएफडब्ल्यूजे का 70 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकारगण यूनियन भवन (यूपी प्रेस क्लब) में एकत्र हुए। एक विचार गोष्ठी के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में आईएफडब्ल्यूजेयू की प्रदेश इकाई यूपीडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री प्रेमकान्त तिवारी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष परवेज अहमद एवं महामंत्री के विश्वदेव राव सहित कई वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बोलते हुए यूपीडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि 1950 में स्थापित आईएफडब्ल्यूजे आजाद भारत का ट्रेंड यूनियन के रूप में रजिस्टर्ड पहला श्रमजीवी पत्रकार संगठन बना। इस संगठन ने निरंतर पत्रकारो के हित मे संघर्ष किया। संगठन ने पत्रकारों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आदि भी समय समय पर तत्कालीन सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित करवाई। संगठन की प्रदेश इकाई ने ही यूपी प्रे

इंडियन एजुटेक स्टार्टअप 'बड़ा बिजनेस' ने लॉकडाउन में रचा इतिहास: 6 महीने में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडियन एजुटेक स्टार्टअप 'बड़ा बिजनेस' ने लॉकडाउन में रचा इतिहास: 6 महीने में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड 'बड़ा बिजनेस' बिजनेस से सम्बंधित स्किल ट्रेनिंग कोर्स प्रदान करता है। यह दुनिया की पहली कंपनी है जिसके नाम 5 गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोविड-19 महामारी के बाद से डिजिटल लर्निंग और अपस्किलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए यह  स्टार्टअप कई सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अप्रैल और सितम्बर के बीच ऑनलाइन बिजनेस लर्निंग लेशन में 5 रिकॉर्ड बने। इन ऑनलाइन लेशंस को एक साथ 1 करोड़ लोगों ने देखा। बड़ा बिजनेस हाल के महीनो में बहुत ज्यादा विकसित हो गया है। कंपनी के 1 लाख पेड सब्स्क्राइबर हो गए हैं।  29 अक्टूबर 2020 Lucknow: इंडियन एजुटेक स्टार्टअप बड़ा बिजनेस ने लॉकडाउन में इतिहास रचकर दुनिया की पहली कंपनी बन गयी है जिसने ऑनलाइन ट्रेनिंग में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है। ये सभी रिकॉर्ड बड़ा बिजनेस द्वारा कोविड महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में एक के बाद एक बने। बड़ा बिजनेस ने भारतीय MSMEs और ट्रेनिंग देने और उन्हें इस संकट से उबारने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी।  यह रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन बिजनेस लर्नि

कोरोना से जंग में हम भी संग सीज़न फर्स्ट के रिजल्ट जारी

कोरोना से जंग में हम भी संग सीज़न फर्स्ट के रिजल्ट जारी  कनिका शर्मा ने पहला,पहल श्रीवास्तव ने दूसरा एवं इशिता सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से अयोजित हुआ ऑनलाइन शो लखनऊ । बच्चो में  संस्कृति,शिक्षा,जागरूकता एवं कलात्मकता फैलाने के उद्देश्य से सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शनसं की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता कोरोना से जंग में हम भी संग है के सीजन फर्स्ट के रिजल्ट सोमवार को जारी हुए। प्रथम स्थान पर कनिका शर्मा,दूसरा स्थान पर पहल श्रीवास्तव एवं तीसरे स्थान पर इशिता सिंह रहीं। इन तीनो के अतिरिक्त छह को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट दिए गए। शॉर्टलिस्ट हुए राध्या सिंह,वंशिका श्रीवास्तव,काव्या चतुर्वेदी,यथार्थ सिंह कार्की,शाम्भवी शुक्ला,गुनीत चावला के पोस्टर ने भी सराहना पाई । कोरोनाक़ाल को देखते हुए आयोजन के विजेताओं को पुरुस्कार अलग अलग दिन दिए जा रहे है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की थीम कोरोना से बचाव एवं उपाय थी। इसके अंतर्गत तीन से नौ वर्ष तक के बच्चो को पारंपरिक ड्रेस में कोरोना जागरूकता से जुड़े पोस्टर के साथ फ़ोटो होन

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद स्वनिधि योजना की तीनों श्रेणियों के क्रियान्वयन और उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर 2.59 लाख से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरण का उत्तर प्रदेश केंद्र की पी.एम. स्वनिधि योजना में प्रथम स्थान पर है लखनऊ: 27 अक्टूबर, 2020: आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 अक्टूबर को पीएम स्वनिधि योजना के उत्तर प्रदेश से जुड़े लाभार्थियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे.  स्वनिधि योजना भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, उत्तर प्रदेश ने इस योजना की सभी तीन श्रेणियों (ऋण के लिए आवेदन, अनुमति और संवितरण) में पहला स्थान प्राप्त किया है। आदरणीय  प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। इस अवसर पर माननीय श्री आशुतोष टण्डन ''गोपाल जी'' विभागीय मंत्री, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, माननीय श्री महेश चन्द्र गुप्ता, राज्य मं

एयरटेल ने 1 अरब डॉलर के भारतीय क्लाउड संचार बाजार में एयरटेल आईक्यू के साथ प्रवेश किया

एयरटेल ने 1 अरब डॉलर के भारतीय क्लाउड संचार बाजार में एयरटेल आईक्यू के साथ प्रवेश किया एयरटेल आईक्यू से क्लाउड पर निर्बाध एवं सुरक्षित संचार के जरिये कारोबार को ग्राहकों से गहराई से जोड़ने में मदद मिलेगी स्विगी, अरबन कंपनी, जस्टडायल, हैवेल्स शुरूआती ग्राहकों में शामिल लखनऊ, 27 अक्तूबर, 2020: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज एयरटेल आईक्यू की लांचिंग के साथ तेजी से बढ़ते क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा।   एक क्लाउड आधारित ओम्नी-चैनल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म एयरटेल आईक्यू से ब्रांडों को समय पर एवं सुरक्षित संचार के जरिये ग्राहकों पर गहरी पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई ग्राहक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खाने का ऑर्डर देता है और अपने ऑर्डर की स्थिति जानने के लिए डिलीवरी एजेंट को फोन करता है तो यह पूरा संचार एयरटेल आईक्यू पर निर्बाध रूप और सुरक्षित ढंग से संचालित होता दिखाई देगा। यह पूरा संचार कूट भाषा में होगा और सभी मोबाइलध्टेलीफोन नंबर ढके होंगे।   भारत के एंटरप्राइस कम्युनिकेशन सेगमेंट में पासा पलटने वाले एयरटेल आईक्यू में विभिन्न चैनलों के लि

ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल

ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल लखनऊ, 27 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-3 के मेधावी छात्र ईशू ने शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लेविल इण्टर-स्कूल आॅनलाइन कम्पटीशन ‘ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड-2020’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में देश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने विभिन्न विषयों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मैडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।             शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित व

इंग्लैण्ड के क्वीन मेरी विश्वविद्यालय में सी.एम.एस. छात्र का चयन

इंग्लैण्ड के क्वीन मेरी विश्वविद्यालय में सी.एम.एस. छात्र का चयन लखनऊ, 27 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र चिरायुस दत्त सिंह ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के क्वीन मेरी विश्वविद्यालय में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि ंविभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में खरीददारी कर पाएं बेशकीमती  उपहार, बनाएं अपनी दिवाली को यादगार

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में  खरीददारी  कर पाएं बेशकीमती    उपहार ,  बनाएं अपनी दिवाली को यादगार लखनऊ ,  27 अक्टूबर 2020 ,  जैसे-जैसे दिवाली का त्यौहार निकट आ रहा है, लखनऊ का फीनिक्स यूनाइटेड मॉल अपने ग्राहकों के लिए इसे यादगार और रोमांचक बनाने के लिए कई ऑफर्स और उपहारों के साथ तैयार है। फिनिक्स यूनाइटेड का संकल्प है कि इस दिवाली उसके ग्राहकों को आनंदमय अनुभव मिले। 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ग्राहक फीनिक्स यूनाइटेड के किसी भी ब्रांड की रु.3500 की खरीदारी पर दुबई में छुट्टी बिताने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें रु.19999 या इससे अधिक की खरीदारी पर आगरा मैरियट द्वारा एक आरामदायक वैकेशन जीतने का अवसर भी मिल सकता है। दिवाली और फिनिक्स यूनाइटेड की तैयारियों के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, फिनिक्स यूनाइटेड के  सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, "हमारे लिए दीपावली हमेशा से साल का सबसे पसंदीदा समय रहा है। फीनिक्स यूनाइटेड इस त्योहारी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और हमारे अनूठे ऑफर्स के साथ ग्राहकों को उल्लास और सकारात्मकता का अनुभव मिलेगा। फीनिक्स यूनाइटेड में हम हमेशा

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजयदशमी की दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजयदशमी की दी शुभकामनाएं लखनऊ: दिनांक: 25.10.2020 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरा के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार हमें सत्य, धर्म व सन्मार्ग पर चलने हेतु पे्ररित करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा है कि इस पुनीत अवसर पर हम सब देशवासी व प्रदेशवासी मानवीय मूल्यों की रक्षा व समाज सेवा का संकल्प लें। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व को कोविड-19 के प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाए।

खादी को और ज्यादा मशहूर करने के लिए हर साल खादी फैशन शो का आयोजन

खादी को और ज्यादा मशहूर करने के लिए हर साल खादी फैशन शो का आयोजन शादी एवं विवाह में खादी के परिधान लोगों की पसंद बन चुके-अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल ने प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों एवं निफ्ट रायबरेली से तैयार कराये गये खादी के माडॅर्न परिधानों की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ लखनऊ: दिनांक: 25.10.2020 अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि खादी को और ज्यादा मशहूर करने के लिए हर साल खादी फैशन शो का आयोजन किया जाता रहा है।  इसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये स्टायलिस खादी परिधानों का प्रदर्शन किया गया है। इससे लोकल फाॅर वोकल विजन को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब शादी एवं विवाहों में खादी के परिधान लोगों की पसंद बन चुके हैं।       डा0 सहगल ने यह बात आज खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों एवं निफ्ट रायबरेली से तैयार कराये गये खादी के माॅडर्न परिधानों की बिक्री हेतु आयोजित प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर कही । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में युवा पीढ़ी को आकर्षित करने हेतु निफ्ट के छात्रों

राज्यपाल ने विजय दशमी पर्व की बधाई दी

राज्यपाल ने विजय दशमी पर्व की बधाई दी लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विजय दशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व ‘विजय दशमी’ का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए कि सत्य के मार्ग का अनुसरण करते हुए बुराई से दूर रहें। राज्यपाल ने अपील की है कि सभी लोग आपसी प्रेम, शांति और भाईचारे के वातावरण में पर्व मनायें। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सामूहिक आयोजन एवं भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

नबी सल्ल0 की पैरवी में ही कामयाबी की कुंजी है: मौलाना जफरुद्दीन दारूल उलूम फरंगी महल में आॅन लाइन जलसे का सिलसिला जारी

नबी सल्ल0 की पैरवी में ही कामयाबी की कुंजी है: मौलाना जफरुद्दीन दारूल उलूम फरंगी महल में आॅन लाइन जलसे का सिलसिला जारी लखनऊ,  25 अक्तूबर। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अन्र्तगत दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल की जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में 12 दिवसीय ‘‘जलसा सीरतुन्नबी स0 व सीरत-ए-सहाबा रजि और तहफ्फुजे शरीअत’’ के जलसे कोविड-19 के प्रोटोकाल को देखते हुए किसी भी प्रकार की भीड़ जमा न करने की वजह से आन लाइन ही रिले किये जा रहे हैं। इस अवसर पर छेठे जलसे को सम्बोधन करते हुए मौलाना जफरुद्दीन नदवी ने कहा कि रसूल पाक सल्ल0 की पैरवी करने में ही दुनिया व आखिरत की कामयाबी है। आप सल्ल0 से दीन सीख कर आप सल्ल0 के सच्चे और अच्छे सहाबाक्राम रजि0 ने पूरी दुनिया में दीन-ए-इस्लाम का प्रचार व प्रसार किया। उन्होने कहा कि रसूल पाक सल्ल0 रहमतुललिलआलमीन हैं। आप सल्ल0 हर मोमिन के लिए रौशनी का एैसा मीनार हैं जिसकी नूरानी किरणें कयामत तक जिन्दगी के हर पहलू को रौशन करती रहेंगी। मौलाना ने कहा कि रसूल-ए-पाक सल्ल0 बहुत ही अच्छे अखलाक़ वाले थे।  हम सब को रसूल-ए-पाक सल्ल0 की सीरत पर अमल करते हुए अपने अखलाक़ सही करना

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हमें सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है मुख्यमंत्री ने विजयादशमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था। सम्पूर्ण भारत में यह पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे। नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा परुषोत्तम

मा0 प्रधानमंत्री जी 27 अक्टूबर, 2020 को उ0प्र0 में लगभग 03 लाख ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों आदि से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण करेंगे 

मा0 प्रधानमंत्री जी 27 अक्टूबर, 2020 को उ0प्र0 में लगभग 03 लाख ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों आदि से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण करेंगे   मुख्यमंत्री जी द्वारा निरन्तर धान खरीद की समीक्षा की जा रही है मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले 12 क्रय केन्द्रों के प्रभारियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी 02 वरिष्ठ पी0सी0एस0 अधिकारी को निलम्बित किया गया है संबधित जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि वह किसानों को धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले प्रदेश सरकार मिशन रोजगार पर काम कर रही है आयोग के साथ बैठक करके भर्ती की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है  पूर्णतया पारदर्शिता से पूरी नियमानुसार भर्ती हो इसका अनुपालन  कराया जा रहा है मिशन शक्ति के अन्तर्गत पहले चरण में प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है अगले चरण में तहसीलों एवं विकास खण्डों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना कराई जा रही है औद्योगिक ग

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में खरीददारी कर पाएं बेशकीमती उपहार, बनाएं अपनी दिवाली को यादगार

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में खरीददारी कर पाएं बेशकीमती उपहार, बनाएं अपनी दिवाली को यादगार लखनऊ, 24 अक्टूबर 2020, जैसे-जैसे दिवाली का त्यौहार निकट आ रहा है, लखनऊ का फीनिक्स यूनाइटेड मॉल अपने ग्राहकों के लिए इसे यादगार और रोमांचक बनाने के लिए कई ऑफर्स और उपहारों के साथ तैयार है। फिनिक्स यूनाइटेड का संकल्प है कि इस दिवाली उसके ग्राहकों को आनंदमय अनुभव मिले। 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ग्राहक फीनिक्स यूनाइटेड के किसी भी ब्रांड की रु.3500 की खरीदारी पर दुबई में छुट्टी बिताने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें रु.19999 या इससे अधिक की खरीदारी पर आगरा मैरियट द्वारा एक आरामदायक वैकेशन जीतने का अवसर भी मिल सकता है।   दिवाली और फिनिक्स यूनाइटेड की तैयारियों के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, फिनिक्स यूनाइटेड के  सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, "हमारे लिए दीपावली हमेशा से साल का सबसे पसंदीदा समय रहा है। फीनिक्स यूनाइटेड इस त्योहारी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और हमारे अनूठे ऑफर्स के साथ ग्राहकों को उल्लास और सकारात्मकता का अनुभव मिलेगा। फीनिक्स यूनाइटेड में हम हमेशा अपने ग्रा

युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन और ट्रेंड समकालीन होना चाहिए

युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन और ट्रेंड समकालीन होना चाहिए LUCKNOW, 23 OCT, 2020, वेबिनार की श्रृंखला में फिक्की द्वारा यूपी और ईपीसीएच के साथ संयुक्त रूप से आयोजित वर्चुअल एग्जिबिशन 2020 के लिए तीसरा सत्र आयोजित किया गया था. सत्र का विषय था, "वैश्विक पहुंच के लिए सतत डिजाइन दृष्टिकोण का महत्व और ओडीओपी उत्पादों के भविष्य के रुझान और डिजाइन." उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त आयुक्त , निर्यात, श्री पवन अग्रवाल  ने वेबिनार के वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा, “लोग वास्तव में बहुत उत्साही हैं और मुझे विभिन्न खरीदारों और विक्रेताओं से कई फोन आते हैं और वे इस आभासी मेले का का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते हैं. फिक्की को इस प्रयास को उसी जोश और प्रयास के साथ बड़े हित में जारी रखा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 उत्पादों की पहचान की है. प्रत्येक जिले का अपना अनूठा उत्पाद है. सरकार ने प्रौद्योगिकी की मदद से ओडीओपी उत्पादों के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के लिए कारीगरों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. इससे कारीगरों को अपने उत्पादों की अच्छी कीमत पाने में मदद मिलेगी.” विशाल त्रिपा

इण्टरनेशनल मीडिया कान्फ्रेन्स का ऑनलाइन आयोजन सी.एम.एस. में 30 अक्टूबर को

इण्टरनेशनल मीडिया कान्फ्रेन्स का ऑनलाइन आयोजन सी.एम.एस. में 30 अक्टूबर को लखनऊ, 23 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा 12वें अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आॅनलाइन आयोजन आगामी 30 अक्टूबर 2020, शुक्रवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन ‘इन्श्योरिंग जेण्डर जस्टिस’ अर्थात लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण व सम-सामयिक विषय पर आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद् आदि समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने, लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने एवं महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे तथापि लैंगिक स्तर पर व्याप्त सामाजिक विसंगतियों के निराकरण पर मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका को उजागर करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस सामयिक सम्मेलन के कुछ प्रमुख वक्ताओं में श्री प्रभु चावला, एडीटोरियल डायरेक्टर, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, श्री शशि शेखर, एडीटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान, श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, श्री राहुल महाजन, हेड

नवजात शिशु के कपड़े और स्वच्छता किट वितरित किए

नवजात शिशु के कपड़े और स्वच्छता किट वितरित किए लखनऊ, 23 OCT 2020 , नवरात्रि के अवसर पर आज रक्त्पुरक चैरिटेबल फ़ाउंडेशन एवं पोलिसिघर (लखनऊ) ने नवजात शिशु के कपड़े और स्वच्छता किट वितरित किए  , जो नवजात शिशुओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ और मिशन शक्ति के तहत वीराना अवंती बाई अस्पताल में बाटें गए। एसआईसी डॉ। सुधा वर्मा और सीएमएस डॉ। सीमा श्रीवास्तव ने स्वागत किया वार्ड में मरीजों को किट वितरित की । ट्रस्टी बलराज ढिल्लों ने आने वाले भविष्य में बताया कि इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की गतिविधियों को और अधिक किया जाएगा ताकि बालिकाओं को बचाया जा सके डॉ। वंदना मौर्य गरिमा ढिल्लों (ट्रस्टी) और वार्ड सिस्टर्स भी वहाँ मौजूद थीं ।

ओडीओपी के ऑनलाइन मेले में खरीदारी करके अपनी दिवाली को अधिक रोमांचक और सुरक्षित बनाएं

ओडीओपी के ऑनलाइन मेले में खरीदारी करके अपनी दिवाली को अधिक रोमांचक और सुरक्षित बनाएं लखनऊ २३ अक्टूबर २०२०. इस दिवाली उत्तर प्रदेश सरकार ने 19-25 अक्टूबर 2020 से फिक्की और ईएचसीपी के साथ ऑनलाइन मेला आयोजित किया है। यह ऑनलाइन मेला खरीदारों को सीधे कारीगर या निर्माता से सस्ती कीमतों पर पारंपरिक और अनन्य ODOP उत्पाद खरीदने का अवसर देता है। प्रदर्शनी में घर की सजावट के सामान जैसे सुंदर कैंडल, गुलदस्ते, क्रॉकरी, पर्दे और विंड चाइम्स बहुत ही उचित कीमतों पर हैं। बाजारों को भीड़भाड़ से  सुरक्षित बनाने के लिए यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल है, इसके बाद भी आप अपने घरों में सुरक्षित रहकर मॉल का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। बस क्लिक करें और https://vs.ficci.com/odop रजिस्टर करें। ऑनलाइन मेला 19 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ, इस मेले के दौरान हर दिन कारीगरों और आगंतुकों के लिए वेबिनार का आयोजन हो रहा है। वेबिनार के लिए आज का विषय "कारीगरों को सशक्त बनाना और ओडीओपी उत्पादों का ब्रांड मूल्य बढ़ाना” था। उत्तर प्रदेश सरकार में सहायक आयुक्त उद्योग, सुश्री दीक्षा सिंह ने वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा, “यह म

ऑनलाइन निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ

ऑनलाइन निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ आत्मरक्षा हेतु आॅनलाइन मार्शल आर्ट का धारावाहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ लखनऊः दिनांक 23.10.2020 प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप संपादित होने वाले क्रियाकलापों की श्रृंख्ला में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की सम्मिलित सहभागिता के परिणाम स्वरूप मिशन शक्ति कार्यक्रम अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में त्वरित रूप से अग्रसर हो रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व दिवसों की भांति अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। जिसमें अभिभावकों द्वारा पुत्र-पुत्री के मध्य भेद न करते हुये संतानों को नैतिक मूल्य से संपृक्त व अनुशासित करने की प्रतिज्ञा एवं छात्रों द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान व अवसर के प्रति सर्वतोभावेन प्रतिबद्धता की शपथ ली गयी। आॅनलाइन व्याख्यानमालाओं का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत नारी के स्वास्थ्य व पोषण उन

मा0 मुख्यमंत्री जी ने मिशन रोजगार के अंतर्गत सभी विभागों/आयोग को भी निर्देश दिये है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायी जाये

मा0 मुख्यमंत्री जी ने मिशन रोजगार के अंतर्गत सभी विभागों/आयोग को भी निर्देश दिये है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायी जाये मा0 मुख्यमंत्री जी ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 3317 एल-टी ग्रेड शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये गत दिनों 31,077 बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये गये मा0 मुख्यमंत्री जी ने आज महिला हेल्प डेस्क शुभारंभ किया प्रदेश में 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी उद्योग और निजी क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन की प्रक्रिया जारी प्रदेश में विद्यमान 4.35 लाख इकाईयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत रू0 10,744 करोड के ऋण स्वीेकृत कर वितरित किये जा रहे हैं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आजतक 5.76 लाख नई डैडम् इकाईयों को रू0 15,484 करोड के ऋण वितरण किया गया मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले धान क्रय में कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कारवाई की जा रही है लापरवाही के चलते 02 वर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 23 अक्टूबर, 2020 को गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर में पूजा-अर्चना करते हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 23 अक्टूबर, 2020 को गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर में पूजा-अर्चना करते हुए। गोरखपुर 23 OCT. 2020, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 23 अक्टूबर, 2020 को गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर में पूजा-अर्चना करते हुए।  

मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक महाअष्टमी एवं महानवमी पर भक्तगण कन्या पूजन करते हैं नवरात्रि नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल  डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील लखनऊ: 23 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं। इनके अनंत रूप हैं। आदिशक्ति प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि में माँ के इन नौ रूप का पूजन श्रद्धा एवं भक्तिभाव से किया जाता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक है। इसी

वोडाफोन आइडिया और नासकॉम फाउंडेशन ने भारत में महिला सुरक्षा के लिए एक ऐप-आधारित समाधान "माय अंबर" लॉन्च किया है

वोडाफोन आइडिया और नासकॉम फाउंडेशन ने भारत में महिला सुरक्षा के लिए एक ऐप-आधारित समाधान "माय अंबर" लॉन्च किया है नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2020। नासकॉम फाउंडेशन, सेफ्टी ट्रस्ट, और यूएन वुमन के साथ मिलकर वोडाफोन आईडिया लिमिटेड की सीएसआर विंग वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन ने आज 'माय अंबर' (माई स्काई) ऐप के लांच की घोषणा की, जो विशेष रूप से भारत में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए डिज़ाइन और विकसित किया गया समाधान है। 'कनेक्टिंग फॉर गुड प्रोग्राम ’के तहत विकसित किए गए माय अंबर ऐप का उद्देश्य महिलाओं को अपने खिलाफ होने वाली हिंसा को समझने और उसका विरोध करने में मदद करना है।माय अंबर ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है। यह न केवल महिलाओं को देश भर में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों और सेवा प्रदाताओं की जानकारी देता है, बल्कि उन्हें स्टेप-बाय-स्टेप रिस्क असेसमेंट टूल के जरिए उनकी वर्तमान स्थिति से निपटने के विभिन्न तरीकों बताकर उनका मार्गदर्शन भी करता है। इसकी व्यापक सेवा निर्देशिका भी उन्हें सिर्फ एक क्लिक पर कानूनी और परामर्श सेवाओं तक पहुंचने में मदद करती है। माय अंबर ऐ

हुजूर पाक सल्ल0 और सहाबाक्राम रजि0 ने पूरी दुनिया को अमन व सलामती का पैगाम दियाः मौलाना खालिद रशीद

हुजूर पाक सल्ल0 और सहाबाक्राम रजि0 ने पूरी दुनिया को अमन व सलामती का पैगाम दियाः मौलाना खालिद रशीद 24 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक हफ्ता-ए-रहमत का एहतिमाम किया जाए लखनऊ, 23 अक्तूबर। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अन्र्तगत दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल की जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में 12 दिवसीय ‘‘सीरतुन्नबी व सीरत-ए-सहाबा रजि0 और तहफ्फुज-ए-शरीअत’’ के जलसे कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के कारण किसी भी तरह की भीड़ जमा न करने की वजह से यह 12 दिवसीय जलसे आॅन लाइन ही रिले किये जा रहे हैं। पाॅचवें जलसे को सम्बोधित करते हुए इमाम ईदगाह व काजी-ए-शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने कहा कि नबी पाक सल्ल0 की जिन्दगी तमाम इंसानों के लिए नमूना है। आप सल्ल0 सारे जहानों के लिए रहमत बनाकर भ्ेाजे गए। आप सल्ल0 ने पूरी दुनिया को तौहीद व रिसालत, अमन व सलामती, रहमत व मुहब्बत, रवादारी, हमदर्दी और एकता का पैगाम दिया। सहाबाक्राम रजि0 की जमाअत इस्लाम से पहले जिहालत व गुमराही की जिन्दगी गुजार रही थी। आप सल्ल0 की तरबियत से वह दुनिया के लिए उदाहरण वाली जमाअत बन गयी। मौलाना फरंगी महल