Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

भाईचारे का संदेश देता उर्दू नाटक ‘उमराव जान’

भाईचारे का संदेश देता उर्दू नाटक ‘उमराव जान’ समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों को मिला बेग़म हजरत महल अवार्ड लखनऊ 29 मार्च। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिऐशन एवं फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एस. एन. लाल लिखित व वामिक खान और एस.के.प्रसाद द्वारा निर्देशित उर्दू नाटक उमराव जान का मंचन वृन्दावन कालोनी स्थित होटल आँरनेट में किया गया।  द्वीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये सर्वप्रथम समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों डा. संगीता चैबे (भरतनाट्यम), श्रुती सिंह, विधि अग्रवाल , कृतिका मल्होत्रा (शिक्षा), पाॅलोमी शुक्ला, रिची सिंह (लेखन), सुल्ताना राव, दिशा बाजपेई, सीमा मोदी (फिल्म), अनुपमा राग, प्रियंका बाजपेई, कुसुम वर्मा (गायन), गरिमा (वूमन बाइक राइडर), डा.विनीता द्विवेदी (चिकित्सा), सबीहा अहमद, मीनाक्षी त्रिपाठी, रज़िया नवाज, श्वेता बाजपेई, कनक रेखा चैहान, शिखा सिंह (समाज सेवा) को बेग़म हजरत महल अवार्ड के तहत अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले प्रसून में नाटक उमराव जान की कहानी को ड्रामें की शक्ल में पेश कर उमराव के संवाद “लानत है तुम लोगों पर जिस मंदिर मस्जिद में मोह

नई नाट्य प्रस्तुतियां समाज की नई चुनौतियों का समाधान तलाशे

नई नाट्य प्रस्तुतियां समाज की नई चुनौतियों का समाधान तलाशे विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर हुई चर्चा और गब्बर कोरोना नाटक का हुआ प्रदर्शन           लखनऊ । विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 26 मार्च को निराला नगर के ज्वाला प्रसाद भवन में परिचर्चा हुई। परिचर्चा में वक्ताओं ने समाज की नई चुनौतियों पर नाट्य प्रस्तुतियां का आवाह्न किया। इस अवसर पर लोकप्रिय बाल कलाकार अंशिका त्यागी एवं अभिनव त्यागी  ने नाटक “गब्बर कोरोना” लघु नाटक भी पेश किया। उसमें उन्होंने आमजन को प्रेरित किया कि वह अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाए और दो गज की दूरी, मास्क और हाथ धोते रहने के नियमों का पालन सख्ती से करें।       परिचर्चा में लोकप्रिय रंगकर्मी तमाल बोस ने बताया कि इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने साल 1961 में यह घोषणा की थी कि हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1962 में पहला अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था जबकि साल 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था। उन्होंने कहा भरतमुनि का नाट्य शास्त्र वर्

अग्रवाल समाज ने किया ठंडी होलिका का पूजन

अग्रवाल समाज ने किया ठंडी होलिका का पूजन समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में पूजी गयी कंडो की होलिका डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में तैयार गोबर के कंडों की होलिका का पूजन हुआ होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना की गई       लखनऊ। अग्रवाल समाज ने रविवार को परंपरा के अनुसार ठंडी होलिका का पूजन दोपहर में किया। डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में बने कंडों से तैयार होलिका के समक्ष यह पूजन किया गया। समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना भी की गई वयोवृद्ध चन्द्रलता के अनुसार सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ ठंडी होली में गंगाजल, रोली, चावल, पुष्प और होली के पकवान अर्पित करने की भी परंपरा है। इसके साथ ही होलिका को कच्चा सूत और कलावा भी लपेटा गया। इस साल चूंकि कोरोना का प्रकोप अधिक है इसलिए सभी ने राष्ट्र हित और कोरोना के भस्म होने की विशेष प्रार्थना भी की। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, अलका बंसल, अभय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रह

लोक निर्माण विभाग ने 4 सालों में किये उल्लेखनीय कार्य

 लोक निर्माण विभाग ने 4 सालों में किये उल्लेखनीय कार्य लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्ग निर्देशन में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों व पुलों के क्षेत्र में जहां उल्लेखनीय कार्य किये हैं, वहीं नयी तकनीक का इस्तेमाल करके निर्माण लागत में बचत की गयी है और कम लागत में अच्छी और मजबूत सड़कें बनाने का काम किया गया है। यही नहीं, आधुनिक व नवीन तकनीक के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किये गये हैं। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन तकनीक का इस्तेमाल करके खपत सामग्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी लायी गयी है और लागत में लगभग रू0 1200 करोड़ तक की बचत की गयी तथा 15.4 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लायी गयी। ग्रामीण जनता को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जहां ग्रामीण सम्पर्क मार्गों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, वहीं ग्रामीणों को शहरों जैसी सड़कें उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश की गयी है। शहरों, कस्बों व भीड़भाड़ वाले उन क्षेत्रों में जहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, व

अधिकारी जन समस्याओं का त्वरित गति से करें निस्तारण -श्री केशव प्रसाद मौर्य

अधिकारी जन समस्याओं का त्वरित गति से करें निस्तारण -श्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुनी जन समस्याएं दिव्यांगों के बीच खुद चलकर पहंुचे उपमुख्यमंत्री लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैम्प कार्यालय-7 कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनके समुचित निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियेे। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की तथा समस्याओं को पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न लोगों की समस्याएं उनसे सीधे रू-ब-रू होते हुए सुनी व उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाय। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकत

संशोधित मूल्याकंन कार्यक्रम अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कराये जाने के निर्देश -मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी

संशोधित मूल्याकंन कार्यक्रम अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कराये जाने के निर्देश -मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को’ बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के परीक्षाओं का जो कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश की अवधि में सम्पन्न कराने की बात की गयी है, उसको संशोधित करते हुए मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश के बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कराए जाने के आदेश निर्गत करने के निर्देश दिए है।

ओवर बिलिंग की शिकायतें दूर कर, एकमुश्त समाधान योजना का पहुंचाएं अधिक से अधिक लोगों को लाभ

 ओवर बिलिंग की शिकायतें दूर कर, एकमुश्त समाधान योजना का पहुंचाएं अधिक से अधिक लोगों को लाभ 31 जनवरी तक के बकाये पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी के सिर्फ 09 दिन शेष विभाग डोर नॉक कर लाभ लेने के लिए बकायेदारों को करें प्रेरित ओवर बिलिंग की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण, सभी डक् डिसकॉम करें सुनिश्चित लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा óोत मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू उपभोक्ता (स्डट-1) व निजी नलकूप उपभोक्ता (स्डट-5) को 31 जनवरी, 2021 तक के बकाये पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने का यह अंतिम अवसर है। सिर्फ 09 दिन (31मार्च) शेष हैं। उपभोक्ता आज ही पंजीकरण करायें और 31 मार्च तक पूरा बकाया जमा कर ब्याज माफी का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की मांग पर उन्हें ब्याज में छूट दिये जाने की इस योजना की तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी गयी है। कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत 01 मार्च, 2021 को की गयी थी। 31 मार्च, 2021 तक पंजीकरण कराने व तय समय में बिलों का भुगतान करने वा

एस.सी.पी. योजना के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की मानक के अनुरूप वांछित कार्यशालाओं, थ्योरी कक्षों व अन्य निर्माण कार्यों हेतु 357.55 लाख रूपये स्वीकृत

एस.सी.पी. योजना के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की मानक के अनुरूप वांछित कार्यशालाओं, थ्योरी कक्षों व अन्य निर्माण कार्यों हेतु 357.55 लाख रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, प्रदेश सरकार ने एस.सी.पी. योजना के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की मानक के अनुरूप वांछित कार्यशालाओं, थ्योरी कक्षों व अन्य निर्माण कार्यों हेतु 357.55 लाख रूपये स्वीकृत कर दिये है। इस सम्बन्ध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा आवश्यक शासनादेश भी जारी किया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार राजकीय आईटीआई जमुनहा, श्रावस्ती, राजकीय आईटीआई फतेहपुर, बाराबंकी, राजकीय आईटीआई मुसाफिरखाना, अमेठी, राजकीय आईटीआई गंगेश्ररी, अमरोहा तथा राजकीय आईटीआई लीलापुर ब्लॉक बैतालपुर, देवरिया में एस.सी.पी. योजना के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की मानक के अनुरूप वांछित कार्यशालाओं, थ्योरी कक्षों व अन्य निर्माण कार्यों हेतु कुल 357.55 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।

राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि 271.20 लाख रूपये स्वीकृत

राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि 271.20 लाख रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, प्रदेश सरकार ने राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि 271.20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश भी जारी किया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर के भवन निर्माण हेतु 1071.20 लाख की धनराशि का प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिसके सापेक्ष में 800 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में स्वीकृत कर दी गयी थी। इस प्रकार अब शेष धनराशि 271.20 लाख रूपये भी जारी कर दिये गये है।

शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु 16 लाख 40 हजार रूपये स्वीकृत

शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु 16 लाख 40 हजार रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, प्रदेश सरकार द्वारा शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु 16 लाख 40 हजार रूपये स्वीकृत किये है। इस सम्बन्ध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर अनुदान हेतु प्रावधानित बजट से वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (महिला/आवासीय) के निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 31 लाख 68 हजार रूपये स्वीकृत

नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (महिला/आवासीय) के निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 31 लाख 68 हजार रूपये स्वीकृत मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से मानसिक मंदित दिव्यांगजनों को आश्रय देने के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलम्बी बनाया जा रहा लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, प्रदेश सरकार ने नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (महिला/आवासीय) जनपद लखनऊ के  निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 31 लाख 68 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से मानसिक मंदित दिव्यांगजनों को प्रवेश देकर उन्हें आश्रय  प्रदान किया जाता है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलम्बी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर का 35वां दीक्षांत सम्पन्न

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर का 35वां दीक्षांत सम्पन्न विद्यार्थी परिवार, समाज तथा राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों को समझें पारंपरिक, व्यावसायिक और शैक्षणिक पाठ्यक्रमांे के अलावा कई नए पाठ्यक्रम शुरू मिशन शक्ति, स्वावलम्बन तथा आत्मनिर्भर समाज की संकल्पना को सार्थक करें- श्रीमती आनंदीबेन पटेल लखनऊः 22 मार्च, 2021, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के 35वें दीक्षान्त समारोह में 54 मेधावी छात्र-छात्राओं को 88 पदक प्रदान किये जबकि एक लाख 90 हजार 207 छात्र-छात्राओं को उपाधियों दी गयी। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे परिवार के प्रति, समाज के प्रति तथा राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं तथा विद्यार्थी विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान का उचित प्रयोग करके समाज में अपने चारित्रिक गुणों को उजागर कर अपनी एक अलग तथा महत्वपूर्ण पहचान बनायें और अपने विश्वविद्यालय एवं संपूर्ण राष्ट्र का मान बढ़ायें। राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने

यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत् उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक धीरज साहू जी ने निर्देश दिये

यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत् उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक धीरज साहू जी ने निर्देश दिये लखनऊ  22 मार्च 2021 , होली का पर्व दिनांक-29.03.2021 को मनाया जायेगा। इस पर्व में एवं इसके पूर्व अथवा उसकी समाप्ति के तुरन्त पश्चात् यात्रियों का आवागमन अत्याधिक बढ़ जाता है। इस बढ़े हुए आवागमन का लाभ लेने के लिए तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत् उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक धीरज साहू जी ने निर्देश दिये कि दिनांक-25.03.2021 से दिनांक 03.04.2021 तक की अवधि में अधिक से अधिक बसें संचालित की जाये। इस अवधि में निगम के बस संचालन में अधिकतम वृद्धि तथा आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की जाती है। इस संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी:- दिल्ली से मुरादाबाद-बरेली होते हुये पूर्वी क्षेत्र के स्थानों के लिये गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली क्षेत्र के संचालन का वर्तमान प्रतिबन्ध शिथिल किया जाता है। दिल्ली से अलीगढ़-कानपुर होते हुये पूर्वी क्षेत्र के लिये अलीगढ़, गाजियाबाद, आगरा व इटावा क्षेत्र के लिये संचाल

रीजनल मैथमेटिकल ओलम्पियाड में सी.एम.एस. के चार छात्र चयनित

रीजनल मैथमेटिकल ओलम्पियाड में  सी.एम.एस. के चार छात्र चयनित लखनऊ, 22 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के चार मेधावी छात्रों अतुल पाण्डेय, नमन मिश्रा, प्रेरक अग्रवाल एवं उज्जवल शर्मा ने रीजनल मैथमेटिकल ओलम्पियाड में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता होमी भाभा सेन्टर फाॅर साइन्स एजूकेशन (एच.बी.सी.एस.ई.) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित होकर सी.एम.एस. छात्रों ने एक बार फिर से अपने मेधात्व का परचम लहराया है। अब ये छात्र इण्डियन नेशनल मैथमेटिकल ओलम्पियाड (आई.एन.एम.ओ.) में प्रतिभाग करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी व विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को दिया है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एव

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ मास्टर प्रिंटर्स के तत्वाधान में लखनऊ प्रिंटर्स एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ मास्टर प्रिंटर्स के तत्वाधान में लखनऊ प्रिंटर्स एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस लखनऊ। लखनऊ प्रिंटर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी हिमांशु मिश्र ने बताया कि प्रिंटिंग उद्योग में प्रयोग होने वाले कच्चे माल के मूल्यों हुई बेतहाशा वृद्वि और सरकार द्वारा इस उद्योग को संकट के समय राहत न देने के विरोधस्वरूप एआईएफएमपी के आवाहन पर लखनऊ प्रिंटर्स एसोसियेशन द्वारा 22 मार्च 2021 को काला दिवस के रूप में मनाया गया। कोविड के कारण बहुत से उद्योग धंधे प्रभावित हुये है। जिनमें सबसे ज्यादा झटका प्रिंटिग और पैकेजिंग उद्योग को लगा है। इसी मुद्दे का लेकर 17 मार्च 20121 को एआईएफएमपी से संबद्ध एसोसिएशन के अध्यक्षों की आपातकालीन बैठक की गई। जिसमें कच्चे माल जैसे कागज, प्लेट और रसायन आदि की कीमतों में वृद्धि की निंदा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा ने कहा कि  डिब्बों के लिये प्रमुख घटक के रूप में उपयोग होने वाला क्राफ्ट पेपर, कार्डबोर्ड बाॅक्स, व्हाइट पेपर और आर्ट पेपर आदि में 40 प्रतिशतकी वृद्धि हुई है जो कि असामान्य है एवं इस वृद्धि का कोई उचित कारण भी नहीं है और इसके बाद भी कागजों

मा. नगर विकास मंत्री ने मिशन नारी शक्ति के तहत महिलाओं को किया सम्मानित

मा. नगर विकास मंत्री ने मिशन नारी शक्ति के तहत महिलाओं को किया सम्मानित महिलाओं को सम्मानित कर बोले माननीय नगर विकास मंत्री, ' महिला सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित लखनऊ, 22 मार्च 21, प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने का अवसर पर आवास विकास कन्वेंशन सेंटर इंदिरा नगर में मिशन नारी शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय नगर विकास शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवम गरीब उन्मूलन विभाग मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने की। कार्यक्रम में  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देश की बेटियों के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया। माननीय नगर विकास मंत्री जी और माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने हस्ताक्षर किया।  कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना, कन्या सुमंगल योजना, प्रगति आव्हान स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित एवम संचालित स्टाल लगाए

बीएल एग्रो के डीलर्स का वार्षिक सम्मेलन बरेली में आयोजित

बीएल एग्रो के डीलर्स का वार्षिक सम्मेलन बरेली में आयोजित 50 साल पुरानी कंपनी के इस सम्मेलन में उससे संबद्ध और साझेदार हुए शामिल कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक हनी सिंह और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने समां बांधा बरेली, उत्तर प्रदेश, 22 मार्च, 2021: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित भारत की प्रमुख खाद्य तेल और खाद्य उत्पाद कंपनी बीएल एग्रो लिमिटेड ने आज अपने डीलर्स का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। बरेली के पर्साखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी के परिसर में आयोजित इस भव्य सम्मेलन में उसके डीलर्स, संबद्ध लोगों, साझेदारों, सहायकों और अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। यह आयोजन कंपनी से जुड़े और कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण भागीदार रहे डीलर्स को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस शानदार शाम को बॉलीवुड के जाने-माने गायक हनी सिंह और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने अपनी प्रस्तुतियों से और मनोरम कर दिया। उपस्थित लोगों ने पूरे समय इनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया। 50 साल पुरानी कंपनी बीएल एग्रो अपना प्रसार कर रही है और इसके लिए और साझेदार तलाश रही है। कंपनी ने कार्यक्रम

वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में उत्‍तर प्रदेश में MSMEs को निरंतर सशक्‍त कर रहा है अमेजन

बिजनेस सभी व्‍यावसायिक खरीद जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में उत्‍तर प्रदेश में MSMEs को निरंतर  सशक्‍त  कर रहा है  अमेजन नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा और वाराणसी सहित अन्‍य जगह के उपभोक्‍ता अपने अप्रत्‍यक्ष व्‍यावसायिक खर्च के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में अमेजन बिजनेस का उठा रहे हैं फायदा लखनऊ, 22 मार्च, 2021:  अमेजन बिजनेस का लक्ष्‍य विशिष्‍ट व्‍यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी शीर्ष श्रेणियों में 20 करोड़ से अधिक जीएसटी सक्षम उत्‍पादों के साथ एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में एमएसएमई को सशक्‍त बनाना है। आज, अमेजन बिजनेस ने उन कुछ खास बातों को साझा किया है कि कैसे राज्‍य में अमेजन बिजनेस उपभोक्‍ता विभिन्‍न श्रेणियों में उत्‍पादों के विस्‍तृत चयन तक लगातार अपनी पहुंच बना रहे हैं, खरीदारी पर कैसे बड़ी बचत कर रहे हैं और कैसे अपने ओवरऑल लाभ को बेहतर बना रहे हैं।   पिछले साल, अमेजन बिजनेस ने अपने उपभोक्‍ता आधार में महत्‍वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है, भारत में वार्षिक आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है और विशेषरूप से कोविड-19 महामारी के कारण उत्‍पन्‍न परिच

महिला दिवस माह के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत हुआ सम्मान समारोह

महिला दिवस माह के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत हुआ सम्मान समारोह पुरुषों के क्षेत्र में धाक जमाने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान         लखनऊ 22 मार्च। नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला माह का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में माह के चौथे सोमवार 22 मार्च को उन महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने पुरुषों के क्षेत्र में अपना नाम अर्जित किया है। यह आयोजन निराला नगर के जे.सी.गेस्ट हाउस में हुआ।            समता कुमारी 16 जनवरी 2010 से चारबाग रेलवे स्टेशन में बतौर लोको पायलेट गुड्स पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिविजन से अपना कार्य दक्षता पूर्वक संभाल रही हैं। आलमबाग निवासी समता ने बताया कि वह लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश की पहली लोको पायलेट हैं और देश की पांचवी महिला होने का गौरव भी उन्हें हासिल है। संध्या गुप्ता लखनऊ के एनइआर में बतौर लोको पायलेट शंटर अपनी सेवाएं दे रही हैं। ग्लाइडर पाइलेट प्रीति एम.शाह लखनऊ की पहली और उत्तर प्रदेश की तीसरी पैरा सैलिस्ट है। उन्होंने साल 1995 में लखनऊ यह कीर्तिमान स्थापित किया। इस क्रम में उन्होंने 1996 में हवाई जहाज से पैराशूट से छलांग भी लगायी।

हैवल्स ने लांच किया स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन

हैवल्स ने लांच किया स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन भारत का पहला एयर प्यूरिफाइंग सीलिंग फैन, 3-स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ राष्ट्रीय, 22 मार्च 2021: भारत की जानीमानी तकनीक में अग्रणी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स एवं कंज़्यूमर ड्यूरेबल कंपनी हैवल्स इंडिया लिमिटेड देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर से लैस सीलिंग फैन पेश किया है। इस तकनीक के वजह से यह पंखा PM 2.5 और PM 10 प्रदूषकों का VOC फिल्ट्रेशन कर सकता है और लग-भग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर डिलिवरी रेट से हवा देता है। देश का पहला एयर प्यूरिफाइंग सीलिंग फैन स्टैल्थ प्यूरो एयर का लक्ष्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है ताकि इस अतिव्यस्त जिंदगी में ग्राहकों की सेहत सही रहे। स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन की कीमत है MOP Rs 15,000. हैवल्स की ब्रांड फिलोसोफी है ’मेकिंग अ डिफरेंस’ और इस पर चलते हुए कंपनी ने सीलिंग फैन श्रेणी में बहुत से अभिनव उत्पाद प्रस्तुत किए हैं और इस बार भी कंपनी ने एक ऐसा पंखा पेश किया है जो न केवल हवा देता है बल्कि साथ ही उसे साफ भी करता है। इसके अतिरिक्त, इस पंखे में HEPA फिल्टर व ऐक्टिवेटेड कार्बन

मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम

मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम यहियागंज बिहारी जी मंदिर में होली के अवसर पर जुटे खाटू श्याम बाबा के भक्तगण       लखनऊ। होली के अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भक्तगण रविवार 21 मार्च को यहियागंज बिहारी जी के मंदिर में जुटे। महिला मंडली की ओर से आयोजित दिव्य होली में खाटू बाबा का आलौकिक श्रंगार देखते ही बना। भक्तों की ओर से मिष्ठान, फल आदि से युक्त छप्पन भोग, नाचते-गाते हुए अर्पित किया गया। इस अवसर पर परिसर हारे के सहारे के जयकारे लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया को आमंत्रित किया गया था।       फागु की मस्ती बाबा श्याम के संग नाम से आयोजित इस यादगार आयोजन में महिला मंडली की ओर से एक से बढ़कर एक भजन भी गाये गए। बे सहारो के सहारा दीनों के तुम नाथ हो, मेरे सर पे हाथ तेरा, मैं बड़ी मस्ती में हूं बाबा तूने पकड़ा हाथ मेरा भजन पर सभी सोलह श्रंगार कर के आयीं हुई श्याब बाबा की सखियां झूम उठी। इस अवसर पर सुप्रिया अग्रवाल, आयुषी, रेखा, संगीता, विनीता, एकता, शीनू, गुजा सहित अन्य ने भजनों का देर शाम तक आनंद लिया। संयोजिका मंडल में शामिल सुप्रिया अग्रवाल ने कहा कि बाबा का गुणगा

डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सी.एम.एस. छात्र सम्मानित

डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सी.एम.एस. छात्र सम्मानित लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के दो मेधावी छात्रों क्षितिज कैथल एवं सभ्यता चैधरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ‘डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है, जो कि सी.एम.एस. परिवार के लिए गौरव की बात है। इस अवार्ड के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रों को उच्चशिक्षा हेतु एकमुश्त नगद धनराशि प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2020 में शानदार सफलता के आधार पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। जहाँ एक ओर क्षितिज कैथल ने आई.एस.सी.

वॉलीबॉल के बालक वर्ग में एलसीसी की टीम चैंपियन

वॉलीबॉल के बालक वर्ग में एलसीसी की टीम चैंपियन स्पीरियल 2021 के दूसरे दिन हुए विभिन्न खेलों के मुकाबले लखनऊ। आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के खेल प्रांगण में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव स्पीरियल-2021 के दूसरे दिन हुई क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीबाल की स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले हुए। इसमें वॉलीबॉल के बालक वर्ग में एलसीसी की टीम फाइनल में जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। बालक वर्ग में एलसीसी और केकेसी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसे एलसीसी टीम ने जीत लिया। क्रिकेट में जयपुरिया टीम, सेंट्रल एकेडमी, एसआर ग्लोबल अैर एसआर मेमोरियल ने जीत दर्ज की।क्रिकेट में जयपुरिया ने आईआईएसई को 18 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जयपुरिया की टीम ने 95 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आईआईएसई टीम 4 विकेट खोकर महज 74 रन पर आल आउट हो गई। दूसरे मैच में सेंट्रल एकेडमी ने ब्राइट वे को 35 रन से हराया। सेंट्रल एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 112 रन बनाये। जवाब में ब्राइट वे महज 77 रन बनाकर आउट हो गई तीसरे मुकाबले में एसआर ग्लोबल ने नेशनल इंटर कालेज को 22 रन से और एसआर मेमोरियल  ने एचएएल को 16 रन से हरा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई मीटिंग

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई मीटिंग लखनऊ (प्रदेश कार्यालय) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के निर्देशानुसार माननीय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जर्रार हुसैन साहब की अध्यक्षता व यासिर हयात प्रदेश सचिव यासिर हयात के कुशल संचालन में मीटिंग शुरू हुई जिसमें मुख्य रूप से पंचायत चुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव पर रणनीति तय हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन साहब ने संगठन की मज़बूती पर जोर देते हुए संगठन काम न कर पाने के कारण दर्जनों लोगों को पद मुक्त करते हुए नये लोगों को संगठन में मौका देने पर आम सहमति बनी जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रमुख महासचिव ग्यासुल हक़ साहब प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद खान साहब प्रदेश कोषाध्यक्ष बदरुल हसन साहब प्रदेश महासचिव फरहान शकील प्रदेश महासचिव अबरार आलम खान साहब ,प्रदेश महासचिव इमरान सिद्दीकी , प्रदेश सचिव जावेद अली साहब, सईक सिद्दीकी साहब,मुफ्ती जुनैद नदवी साहब समेत पूरे प्रदेश से सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपने विचार रखे और 2022 के विधा

लखनऊ में लॉन्च किया‘डैडीकूल’ अभियान

लखनऊ में लॉन्च किया‘डैडीकूल’ अभियान एचसीएल फाउंडेशन और   सेसमे वर्कशॉप- इंडिया ट्रस्ट ने बच्चों के आरम्भिक विकास और शिक्षा में पिता की भूमिका को लेकर लखनऊ में लॉन्च किया‘डैडीकूल’ अभियान • बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा और समग्र विकास में पिता की भूमिका के सकारात्मक जुड़ाव को बेहतर बनाने का अभियान लखनऊ, एचसीएल फाउंडेशन, भारत में एचसीएल टेक्नोलॉजीज  की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी शाखा और सेसमे वर्कशॉप– इंडिया ट्रस्ट, गैर लाभकारी मीडिया और शैक्षणिक संगठन, जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के मनपसन्द टीवी शो सेसमे स्ट्रीट के लिए मशहूर है, ने आज एक नए और अपने तरह के अनूठे अभियान ‘डैडी कूल’को उत्तर  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉन्च  किया। ‘डैडी कूल’ अभियान बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और समग्र विकास में पिता के सकारात्मक जुड़ाव को बेहतर करने पर केंद्रित है, इसके लिए पिताओं की भूमिका पर आधारित रेडियो, विडियो एवं सोशल मीडिया कंटेंट विकसित किया जा रहा है, जो पिताओं को विभिन्न तरीकों से अपने अपने बच्चों की ज़िन्दगी में जुड़ने के तरीकों को अपनाने और उनके फायदों के बारे में जागरूक और प्रेरित करेगा। यह

चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

चित्रकला प्रतियोगिता का  प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-4 की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा सान्वी डे ने अन्तर-विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने 6 से 12 वर्ष के छात्रों की सब-जूनियर आयु वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेकर रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी रचनात्मकता सोच व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन करने के साथ ही महिला सशक्तीकरण का जोरदार उद्घोष किया। अपनी प्रथम पुरष्कृत कलाकृति के माध्यम से सान्वी ने संदेश दिया कि प्रत्येक बालिका को शिक्षित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि सर्वांगीण शिक्षा ही समाज में रचनात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम है। सान्वी की बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा

स्पीरियल 2021 के पहले दिन हुए विभिन्न खेलों के मुकाबले

स्पीरियल 2021 के पहले दिन हुए विभिन्न खेलों के मुकाबले लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज और एचएएल ने  आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के खेल प्रांगण में चल रहे स्पीरियल 2021 के पहले दिन क्रिकेट के मुकाबलों में जीत दर्ज की। स्पीरियल 2021 के पहले दिन वालीबॉल और बैडमिंटन के भी मुकाबले हुए जिसमें वॉलीबाल और केकेसी गर्ल्स और केकेसी की टीम ने जीत दर्ज की। क्रिकेट में पहले मैच में मुकाबला नेशनल पीजी कॉलेज ने सिटी लॉ कालेज को आठ विकेट से मात दी। सिटी लॉ कॉलेज की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन बनाए। जवाब में नेशनल पीजी कॉलेज की टीम ने ८ विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में एचएएल ने रासफिल अकादमी को 8 आठ विकेट से हराया। तीसरे मैच में एसआर मेमोरियल ने मॉडर्न स्कूल को नौ विकेट से हराया। एक अन्य मैच में बोहरा इंस्टीट्यूट ने बीएनसीईटी को मात दी।वॉलीबाल में पहले मैच में केकेसी गर्ल्स ने नवयुग गर्ल्स कॉलेज को और एलसीसी ने केकेसी को मात दी। बैडमिंटन के बालक एकल वर्ग में दीपक ने विवेक को तथा वरदान ने जैद को मात दी। बालिका एकल में रोहिनी ने शुभा को, विशाखा ने अशिता को, वैशाली ने नेहा को, तृप्ति ने रानी को, मधु ने भा

एशियन किड्स, ठाकुरगंज में राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया गया

एशियन किड्स, ठाकुरगंज में राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया गया लखनऊ : कंक्रीट और सेल फोन विकिरण के व्यापक उपयोग ने गौरैया के साथ-साथ शहरी आवास में अन्य सामान्य वनस्पतियों और जीवों को प्रभावित किया है और यह पर्यावरण के खतरों को बढ़ाने के बारे में मनुष्यों को सख्त चेतावनी है।  20 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है, पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और गौरैया के संरक्षण का संदेश देने के लिए, जो अन्य आम पक्षियों की तुलना में तेजी से गायब हो रहे हैं।  एशियन किड्स ने गौरैया के महत्व और उन्हें बचाने की आवश्यकता के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया। बच्चों ने हैंड बोर्ड हाथ में लेकर सेव स्पैरो के स्लोगन बोलते हुए गौरैया के संरक्षण का संदेश दिया।  बच्चों ने मजेदार और आकर्षक गतिविधियों स्पैरो कलरिंग और पेस्टिंग में पार्टिसिपेट किया  जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण का संदेश था और उन्हें संवादात्मक तरीके से विलुप्त होने से बचाने की आवश्यकता बताई।   बच्चों ने गौरैया बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने

अज़ान और समाज में फैली ग़लत फ़हमियां

अज़ान और समाज में फैली ग़लत फ़हमियां  अज़ान और नमाज़ के सम्बन्ध में अनभिज्ञता के कारण हमारे समाज में बड़ी ग़लतफ़हमियां पाई जाती हैं। यह बात उस समय और अधिक दुखद होजाती है, जब बिना सही जानकारी के इस्लाम की इस पवित्र एंव कल्याणकारी उपासना के सम्बन्ध में निंसकोच अनुचित टीका-टिप्पणी तक कर दी जाती है। कुछ लोगों को इससे नींद में खलल पड़ती है। हालांकि अज़ान 2से 5 मिनट में खत्म भी हो जाती है। बहुत से लोग अज्ञानतावश यह समझते हैं कि अज़ान में अकबर बादशाह को पुकारा जाता है। आज बहुत सी समस्याओं का मूल कारण एक-दूसरे के  बारे में सही जानकारी का न होना है। अधिक संसाधन  उपलब्ध होते हुए भी हम सभ्य और शिक्षित कहे जाने वाले लोग परस्पर एक-दूसरे के सम्बन्ध में अनजान ही बने हुए हैं। कई बार गांवों में जाने का इत्तिफ़ाक़ होता है भौर होते ही मंदिरों से भजनों की आवाज़ आती है। कुछ भजन तो इतने अच्छे ईश्वर की वंदना पर आधारित होते हैं। जो कानों में रस घोल देते हैं। कुछ मुस्लिमों को उस में इस लिए दिलचस्पी नहीं होती कि यह हिन्दुओं के लिए हैं । और हिन्दुओं के मंदिर से गाये जा रहे हैं। हम भाषाओं में ऐसे बंट गये और बांट

प्रदेश सरकार के कार्यकाल के सफलतम 04 वर्ष पूर्ण

प्रदेश सरकार के कार्यकाल के सफलतम 04 वर्ष पूर्ण  मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जनसभा को सम्बोधित किया प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मूल मंत्र के साथ कार्य किया गया, जिससे राज्य में उत्पन्न शांति और विकास की लहर ने प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल दी उ0प्र0 भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, गंगा, यमुना का प्रदेश: मुख्यमंत्री राज्य सरकार के अथक प्रयासों से उ0प्र0 अब बीमारू राज्य से विकसित, सक्षम और समर्थ राज्य में परिवर्तित हो गया है उ0प्र0 अब देश की दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 लाख लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराकर उ0प्र0 पूरे देश में प्रथम स्थान पर राज्य सरकार द्वारा विगत चार वर्षाें के दौरान 1.21 लाख गांवों का विद्युतीकरण कराया गया  1.38 करोड़ गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किये गये पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड, गंगा तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे चालू होने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी औ

कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए -केशव प्रसाद मौर्य

कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए -केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन का लगवाया टीका लखनऊ, दिनांकः 20 मार्च, 2021, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ के डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविल अस्पताल में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के क्रम में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाईं। श्री मौर्य ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित हैं। टीकाकरण अभियान में लगे सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से आभार  व्यक्त करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनमानस से अपील की, कि वह कोरोना वैक्सीन निर्भय होकर लगवाएं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व भारत को कोरोना मुक्त करने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है, इससे कहीं कोई खतरा नहीं है।   इस दौरान श्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।

श्रम मंत्री श्री मौर्य सिद्धार्थनगर में सरकार के विकास कार्यों को प्रस्तुत किया

श्रम मंत्री श्री मौर्य सिद्धार्थनगर में सरकार के विकास कार्यों को प्रस्तुत किया केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा पूर्व सरकार में 17.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी, जबकि इस समय 4.1 प्रतिशत रह गई सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल विश्व में फैला रहा अपनी खुशबू, काला नमक चावल की मांग देश-विदेश में बढ़ी -श्री स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ, दिनांकः 20 मार्च, 2021, उ0प्र0 सरकार के  04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व सरकार द्वारा 04 वर्ष में किये गये विकास कार्यो, उपलब्धियों आदि के बारे में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नित नई ऊँचाईयों का प्राप्त कर रहा है। केन

भारत के लिए बने नए माउंटेन ड्यू आइस™ ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया

भारत के लिए बने नए माउंटेन ड्यू आइस™ ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया " हर चुनौती होगी पार, बस चहिए जीतने की आग और ठंडा दिमाग " नए कैंपन में ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन दिखाई देंगे लखनऊ 20 मार्च, 2021: पेप्सिको इंडिया ने गर्मियों के मौसम के लिए ताज़गी से भरपूर और नींबू के रस वाले फिज़ी पेय, नए माउंटेन ड्यू आइस™ का भारत में पहला टीवी कैंपेन लॉन्च किया है। इस नए समर कैंपन में बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन दिखाई देंगे। यह कैंपेन जीतने की आग और ठंडा दिमाग रखने की बात कहता है। यह लोगों को प्रेरित करता है कि रोमांच की भावना को अपनाएं और जीतने की मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ अपने डर पर काबू पाने के लिए दिमाग को शांत रखें। ‘मेड फॉर इंडिया’ माउंटेन ड्यू आइस™ को भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया है। पेय पदार्थों की श्रेणी में पेप्सिको इंडिया द्वारा किए जा रहे इनोवेशन के मामले में भी यह बहुत अहम पड़ाव है। पहली बार आ रहा माउंटेन ड्यू आइस™ कैंपेन ड्यू के दर्शन को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। फिल्म की शुरुआत में ऋतिक रोशन बाइक स्टंट के ज़रिए विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बारे म