Posts

Showing posts with the label CRIME

सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबा को दौड़ाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी

सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबा को दौड़ाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गोसाईंगंज I गोसाईंगंज के टिकनियामऊ निवासी स्वर्गीय गुरु प्रसाद की पत्नी गुलाबा की गांव के दबंग सुधारी से पुरानी रंजिश चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार देर रात सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबाको दौड़ाया। गांवके बीच में कुएं के पास उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी।  फिर उसका शव कंधे परलाद कर लेकर भाग निकला। देर रात पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।  इसके बादशवको कंधे पर लादकर आम के बाग की ओर भाग गया। आसपास के लोगों ने इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को आम की बाग से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कुएं के पास काफी खून फैला हुआ था। जमीन पर फैले खून का पीछा करती हुई पुलिस बाग में पहुंची।

अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई

अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई लखनऊ Iअकील ने मृतक आयुष के पिता श्रवण साहू की भी हत्या करवा दी थी17 अक्टूबर 2013 को श्रवण ने ही अपने बेटे आयुष की हत्या की नामजद एफआईआर थाना ठाकुरगंजमें दर्ज कराई थी  ठाकुरगंज के चर्चित आयुष हत्याकाण्ड में अभियुक्त अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आयुष हत्याकांड का मामला तब और चर्चित होगया था । एडीजे आनंद प्रकाश सिंह ने अकील को आयुष की हत्या व उसके दोस्तों पर कातिलाना हमला करने का दोषी पाया। अदालत ने उस पर एक लाख छह हजार 500 का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, इस मामले के दूसरे अभियुक्त अजीम उफ बाबू को जानमाल की धमकी में दोषी करार देते हुए उसे एक साल की सजा व पांच हजार के जुर्माना से दंडित किया है

16 दिसबंर को उन्नाव की निर्भया को तीस हजारी कोर्ट ने ठहराया दोषी

16 दिसबंर को उन्नाव की निर्भया को तीस हजारी कोर्ट ने ठहराया दोषी बिग ब्रेकिंग  उन्नाव रेप मामला कुलदीप सिंह सेंगर को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, तीसहजारी कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को नाबालिग पीड़िता से रेप और अपरहण के मामले में दोषी करार दिया, 16 दिसबंर को उन्नाव की निर्भया को तीस हजारी कोर्ट ने ठहराया दोषी, 19 को सजा सुनायेगी कोर्ट, पास्को एक्ट में दोषी करार दिये गये विधायक