Posts

Showing posts with the label EDUCATION

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें - डा. जगदीश गाँधी

Image
बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें - डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे।  इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने भी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से आध्यात्मिक आलोक बिखेरा तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे

इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रा को गोल्ड मैडल

Image
इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रा को गोल्ड मैडल लखनऊ, 22 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा जैनब फातिमा ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत समेत कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने अपने मेधात्व व अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु आयोजकों ने जैनब को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अपने प्रत्येक छात्र को मातृ भाषा हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्रदान कर रहा है, साथ ही वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदा

सी.एम.एस. में ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का आयोजन 24 जनवरी को

Image
सी.एम.एस. में ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का आयोजन 24 जनवरी को लखनऊ, 22 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘तृतीय यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का आयोजन 24 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ‘इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह में अमेरिका, कुवैत, मॉरीशस, नाइजीरिया, श्रीलंका, थाईलैण्ड, यूनाइटेड अरब अमीरात एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 45 विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे लाइव द रिदम (वाद्ययंत्र संगीत), फंकी फीट (समूह नृत्य), द वर्डी म्यूज (कविता पाठ), रिमैजिका (कोलाज), प्रैक्सिनोस्कोप (वीडियो एडिटंग), पैन्टोमाइम (कोरियोग्राफी) एवं यूथ टॉक हेतु अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को इस अवसर पर पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के च

सी.एम.एस. अलीगंज में भी खुला कैम्ब्रिज सेक्शन

Image
सी.एम.एस. अलीगंज में भी खुला कैम्ब्रिज सेक्शन लखनऊ, 7 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के उपरान्त अब सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कैम्ब्रिज सेक्शन खुल गया है, जिसमें छात्रों की पढ़ाई कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम के अनुरूप होगी। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की कक्षाओं के शुभारम्भ हेतु सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि सी.एम.एस. का कैम्ब्रिज सेक्शन भावी पीढ़ी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार करने, उच्च स्तरीय रोजगार एवं जीवन के लिए तैयार करने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर  वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सी.एम.एस. के तीनों कैम्पसों के कैम्ब्रिज सेक्शन में एडमीशिन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक अभिभा

एश्वर्या ने जीता वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

Image
एश्वर्या ने जीता वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 2 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-8 की छात्रा एश्वर्या सिंह ने वन्यजीवन पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता लखनऊ प्राणि उद्यान के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को वन्यजीव संरक्षण हेतु प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपने फोटोग्राफ द्वारा जीव-जन्तुओं की विविधता को बड़े ही सुन्दर ढंग दर्शाया, साथ ही जैव-विविधता को अक्षुण्ण रखने में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनमें प्रकृति प्रेम व जागरूकता उत्पन्न करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की सुन्दर फोटोग्राफी, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. ज

सी.एम.एस. छात्र ‘सर जे.सी. बोस पपेट्री फिल्म अवार्ड’ से सम्मानित

Image
सी.एम.एस. छात्र ‘सर जे.सी. बोस पपेट्री फिल्म अवार्ड’ से सम्मानित लखनऊ, 1 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा 6 के छात्र आरूष मिश्रा ने इण्टरनेशनल पपेट्री फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विज्ञान पर आधारित सर्वश्रेष्ठ कठपुतली फिल्म हेतु प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु आरूष को ‘सर जे.सी. बोस पपेट्री फिल्म अवार्ड’ से नवाजा गया है, साथ ही ‘डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट इनोवेशन अवार्ड-2023’ हेतु नामित किया गया है। इस अवसर पर इसरो पी.आर.एल. अहमदाबाद के वैज्ञानिक डा. प्रभाकर शर्मा एवं नेशनल काउन्सिल ऑफ रिसर्च टीचर साइन्टिस्ट इंडिया के चेयरमैन श्री अंजिन बानिक समेत कई वैज्ञानिकों व विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आरूष की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। कठपुतली फिल्म प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रो

एलपीसीपीएस ने मनाया ओरिएंटेशन डे

Image
एलपीसीपीएस ने मनाया ओरिएंटेशन डे लखनऊ,गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें  मुख्य रूप से संस्थापक प्रबन्धक डाॅ0 एस पी सिंह, डायरेक्टर गरिमा सिंह, डायरेक्टर हर्षित सिंह और कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एल एस अवस्थी उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कॉलेज की तमाम योजनाओं से छात्रों को रूबरू कराया गया। डाॅ0 एसपी सिंह ने बताया कि किस तरह लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज लगातार अपनी गुणवत्ता में सुधार के नए आयाम रच रहा है, और उत्तर प्रदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज का अगला कदम नैक की ए ग्रेड कॉलेज श्रेणी में प्रवेश करना है। और हम कोरोना की चुनौती से उबर करके वापस अपनी नई रफ्तार पकड़ने के लिए कार्यरत हैं। कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एलएस अवस्थी ने कहा कि आज हमारे कॉलेज के पढ़े हुए बच्चे विश्व भर में अपनी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। और हमारा कॉलेज सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा व उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध

देश की प्रतिष्ठित ‘कैट’परीक्षा में सी.एम.एस. के तीन छात्र चयनित

Image
  देश की प्रतिष्ठित ‘ कैट ’ परीक्षा में   सी . एम . एस . के तीन छात्र चयनित लखनऊ , 14  जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने ‘ काॅमन एडमीशन टेस्ट ( कैट ) के परीक्षा परिणाम में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इन छात्रों में सी . एम . एस . राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) के छात्र कृष्ण द्विवेदी ने 97.53 परसेंटाइल एवं महेन्द्र प्रताप सिंह ने 91.08 परसेंटाइल एवं सी . एम . एस . स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र जुहैब उमर रहमान ने 92 परसेंटाइल प्राप्त कर यह उपलब्धि अर्जित की है। अब ये छात्र देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट कालेजों में एडमीशन ले सकते हैं। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने सी . एम . एस . के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सी . एम . एस . के मेधावी छात्र विद्यालय की शिक्षा पद्धति के अनुसार ‘ सर्वधर्म समभाव ’ एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को जहाँ पर रहेंगे , वहीं पर

स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ अवार्ड सी.एम.एस. छात्र को

Image
  स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट ’ अवार्ड सी . एम . एस . छात्र को लखनऊ , 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) के कक्षा -4 के प्रतिभाशाली छात्र आरूष मिश्रा को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क आॅफ साइन्स क्लब के तत्वावधान में ‘ स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट ’ के खिताब से नवाजा गया है। आरूष ने नेशनल काउन्सिल आॅफ स्टूडेन्ट्स साइन्टिस्ट इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपने ज्ञान - विज्ञान व सृजनात्मक प्रतिभा का परचम लहराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की यह प्रतियोगिता मेधावी छात्रों को अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई , जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी . एम . एस . राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) के इस प्रतिभाशाली छात्र

सी.एम.एस. के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित

Image
  सी . एम . एस . के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित लखनऊ , 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 21 मेधावी छात्रों ने अमेरिका , इंग्लैण्ड , कनाडा , आस्ट्रेलिया एवं आयरलैण्ड आदि विभिन्न देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि अधिकांश छात्रों ने एक साथ एक से अधिक विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होने का गौरव प्राप्त भी किया है। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी . एम . एस . महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा प्रकृति टंडन को अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 3,26,000 अमेरिकी डाॅलर की 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप , सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की छात्रा तान्या सम्यक को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इवांसविले द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डालर