Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र ‘स्टेट चैम्पियन’

मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र ‘स्टेट चैम्पियन’ लखनऊ, 31 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा 8 के छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय एबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में ‘स्टेट चैम्पियन’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ मेन्टल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस - यूपी चैप्टर) के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के 29 जिलों के 1100 से अधिक  छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने महज 8 मिनट में 200 सवालों के सटीक जवाब निकालकर गणित में अपनी महारत सिद्ध करने के साथ ही बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कार्तिकेय की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैंपियन्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने विभिन्न अवधि के लिए रिटेल सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में 125 आधार अंकों तक की वृद्धि की

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने विभिन्न अवधि के लिए रिटेल सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में 125 आधार अंकों तक की वृद्धि की छोटी अवधि की जमाओं पर अधिक ध्यान देकर, उच्च ब्याज दरों से जमाकर्ताओं को लाभ होगा, साथ ही, एनआईएम की बचत भी होगी। लखनऊ 29 दिसंबर, 2023: भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने आज एनआरओ मीयादी जमा सहित घरेलू रिटेल सावधि जमा पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों से 125 आधार अंकों तक की वृद्धि की घोषणा की, जो 29 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगी। ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होंगी। दरों में वृद्धि काफी हद तक छोटी अवधि की परिपक्वता जमा श्रेणी, विशेष रूप से 1 वर्ष से कम अवधि की जमाओं पर केंद्रित है। छोटी अवधि की परिपक्वता अवधि में ब्याज दरों में वृद्धि से न केवल जमाकर्ताओं को बहुत लाभ होगा जो कम परिपक्वता के लिए जमा रखते हैं, बल्कि जमा की समग्र लागत को संतुलित और अनुकूलित करने और अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) की बचत के बैंक के उद्देश्य में भी योगदान देंगे। यह बैंक की छोटी अवधि की रिटेल मीयादी जमाओं में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कार्

झूठ हैं जिस रिश्ते का आधार, कैसा होगा उनमें सच्चा प्यार?

झूठ हैं जिस रिश्ते का आधार, कैसा होगा उनमें सच्चा प्यार? झूठ में उलझी एक प्रेम कहानी: कलर्स पेश करता है 2024 की पहली प्रेम कहानी ‘मेरा बलम थानेदार’ लखनऊ , 29 दिसंबर 2023: जबकि प्रभावशाली लॉन्च के उल्लेखनीय साल का समापन हो गया है, कलर्स एक और रोमांचक प्रेम कहानी, ‘मेरा बलम थानेदार’ के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार है। सामाजिक बदलाव लाने, भावनाओं को जगाने, और ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ियों को अमर बनाने वाली असाधारण कहानियों के साथ प्यार को सेलिब्रेट के समृद्ध इतिहास के साथ, कलर्स ने विपरीत विचारधारा वाले दो व्यक्तियों की इस अनूठी प्रेम कहानी के साथ विविध विषयों को पेश करने की अपनी परंपरा जारी रखी है। इस शो में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी क्रमशः वीर प्रताप सिंह और बुलबुल राजावत की भूमिका में हैं, और एक जोड़े की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है जिनकी शादी एक झूठ पर आधारित है, जिसके कारण उनके रिश्ते की नींव ढह सकती है। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘मेरा बलम थानेदार’ का प्रीमियर 3 जनवरी को होगा और हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा। राजस्थान की सुरम्य पृ

कुकरी के क्षेत्र में लखनऊ की नीलिमा कपूर को भारत गौरव रत्न श्री सम्मान

कुकरी के क्षेत्र में लखनऊ की नीलिमा कपूर को भारत गौरव रत्न श्री सम्मान लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की नीलिमा कपूर को कुकरी कंसलटेंट एण्ड सेलिब्रिटी शेफ के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये भारत गौरव रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रमाणित यह सम्मान भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद ने यहां अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया। इस मौके पर कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी में सम्मानित होने वाली श्रीमती नीलिमा कपूर की पाक कला क्षेत्र में उल्लेखनीय यात्रा पर प्रकाश डाला गया। इस उपलब्धि से लखनऊ का मान बढ़ाने वाली श्रीमती कपूर बीते 40 से अधिक वर्षों से लखनऊ में प्रेरक शक्ति के रूप में कपूर्स कुक एण्ड बेक इंस्टीट्यूट में कुकरी और बेकरी में प्रशिक्षण दे रही है। इसके अलावा उनकी विशेषज्ञता उनके संस्थान से परे फैली हुई है, जिसमें प्रमुख रसोई उपकरण कंपनियों के लिए परामर्श, शीर्ष प्रकाशनों में कॉलम, विश्वविद्यालयों में कार्यशालाएं और एक न्यायाधीश और सेलिब्रिटी शेफ के रूप में भूमिकाएं शामिल हैं। कई पुरस्कारो

सी.एम.एस. छात्र ने जीती रीजनल चैम्पियन ट्राफी

सी.एम.एस. छात्र ने जीती रीजनल चैम्पियन ट्राफी लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-4 के छात्र आर्यन प्रकाश जौहर ने रीजनल लेविल एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आर्यन की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने तार्किक एवं विश्लेषणात्मक प्रतिभा के दम पर एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रीजनल चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व चैम्पियनशिप ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के

"छात्र सशक्तिकरण में अग्रणी: क्रैक-ईडी का वार्षिक डेटा उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्शाता है"

"छात्र सशक्तिकरण में अग्रणी: क्रैक-ईडी का वार्षिक डेटा उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्शाता है" अगले वित्त वर्ष 24-25 में 100 करोड़ रन रेट का आंकड़ा छूने की उम्मीद है नई दिल्ली। क्रैक-ईडी, गतिविधि-आधारित और सलाहकार-नेतृत्व वाली शिक्षा के माध्यम से दुनिया भर में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित अग्रणी मंच, ने पिछले वर्ष के दौरान छात्रों के कौशल उन्नयन में उल्लेखनीय रुझानों को प्रदर्शित करने वाला व्यापक डेटा जारी किया है। पाठ्यक्रम की प्राथमिकताओं में गहराई से जाने परहमने पाया की, 70% छात्र साक्षात्कार तैयारी पाठ्यक्रम में अपस्किलहुए, शेष 30% छात्रों ने विविध पाठ्यक्रमों में गहरी रुचि प्रदर्शित की। हमने छात्रों प्राथमिकताओं को विभाजित किया, जिसमें 18% ने "सेक्टर-वार पाठ्यक्रम", 9% ने "कौशल पाठ्यक्रम", 2% ने फर्स्ट टाइम मैनेजर और 1% ने एस्पाइरिंग सीईओ पाठ्यक्रम चुना, जो कौशल अधिग्रहण के व्यापक स्पेक्ट्रम को रेखांकित करता है। सफल प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने के लिए क्रैक-ईडी की प्रतिबद्धता 111 कॉलेजों के साथ साझेदारी से प्रमाणित होती है, जबकि 550 संस्थानों के

वरुण सूद डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के ‘कर्मा कॉलिंग’ में अहान

वरुण सूद डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के ‘कर्मा कॉलिंग’ में अहान कोठारी के अपने किरदार से सबको आकर्षित करेंगे लखनऊ, इंद्राणी कोठारी का फिजूलखर्च करने वाला बेटा अहान कोठारी उसकी आँखों का तारा भी है।अहान तड़क-भड़क वाला तो है पर वह संवेदनशील भी है और अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स कर्मा कॉलिंग में अहान अपनी सादगी और स्‍टाइल से आपका दिल जीतने आ रहा है। हैण्‍डसम हंक वरुण सूद द्वारा अभिनीत अहान अलीबाग सोसायटी का एक अटूट हिस्‍सा है। वह चकाचौंध, ग्‍लैमर, धोखेबाजी और बेवफाई की दुनिया का भी हिस्‍सा है। वह अपने परिवार की विरासत और अपने दिल की आवाज के बीच फंसा है।आर.ए.टी. फिल्‍म्‍स द्वारा निर्मित इस सीरीज को भारत के लिये अडाप्‍ट करके रुचि नारायण ने निर्देशित किया है। यह सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 26 जनवरी, 2024 को रिलीज हो रही है।अपने किरदार के बारे में वरुण सूद ने कहा, ‘’कर्मा कॉलिंग’ के साथ मैं अपना सीरीज डेब्‍यू कर रहा हूँ। जब मैं पेपर पर पहली बार अहान कोठारी से मिला, तब तुरंत उससे जुड़ गया था। मुझे उसके प्रति स्‍वाभाविक रूप से संवेदना हुई, क्‍योंकि मुझे उसकी शख्सियत बहुत कुछ म

सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा ‘वार्षिक समारोह’का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा ‘वार्षिक समारोह’का भव्य आयोजन लखनऊ, 28 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में  नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक समारोह का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुश्री अपर्णा कुमार, आई.पी.एस., इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, पीएसी, सेन्ट्रल जोन, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सुश्री अपर्णा कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए, क्योंकि प्रेममय व ईश्वरमय वातावरण में बच्चों का संतुलित विकास बहुत तेजी से होता है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्

झूलों संग ऊँट और हाथी एवं घुड़सवारी होगी आकर्षण का केंद्र

झूलों संग ऊँट और हाथी एवं घुड़सवारी होगी आकर्षण का केंद्र भारत हस्तशिल्प महोत्सव 20 जनवरी से 2024 से 5 फरवरी 2024 तक कांशीराम स्मृति उपवन लखनऊ में होगा। घर घर पधारो राम की थीम पर समर्पित होगा भारत हस्तशिल्प महोत्सव उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा ओ डी ओ पी विपणन योजना अन्तर्गत भारत हस्तशिल्प महोत्सव को राज्य स्तरीय श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। केंद्र सरकार के बत्र मंत्रालय हैण्डीक्राफ्ट, पर्यटन, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना और नाबार्ड के होंगे स्टाल कश्मीरी, गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, साउथ इन्डियन संग अवधी- मुग्लई व्यंजनों का मिलेगा स्वाद ऑटोमोबाइल, बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों की गतिविधियों से लाभान्वित होंगे दर्शक मुख्य मंच पर होगी अनेक राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लखनऊ, 28 दिसम्बर 2023। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 20 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक 17 दिवसीय 'भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2024' का आयोजन कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना लखनऊ में होगा। उक्त के सबंध में आज सेक्टर-ओ पोस्टल ग्राउन्ड, निकट केद्रीय विद्यालय अलीगंज में प्रगति पर्या

खुद को समाज से जोड़ें, फिर समाज जुड़ेगा - पूर्व न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी

खुद को समाज से जोड़ें, फिर समाज जुड़ेगा - पूर्व न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी दो दिवसीय हरिश्चंद्र वंशीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू. लखनऊ। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को दो दिवसीय हरिश्चंद्र वंशीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन वक्ताओं ने समाज के उत्थान को लेकर विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी। कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां सामाजिक मुद्दों पर पैनल डिसकशन किया गया तो वहीं युवा प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आनंद की अनुभूति कराई। सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र में महाराजा हरिश्चंद्र की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी ने कहा, समाज के उत्थान के लिए अच्छे विचारों को साकार रूप देने की जरूरत है। लेकिन पहले खुद को समाज में जोड़ें, फिर समाज आपसे जुड़ेगा। जो व्यक्ति समाज के उत्थान में अपना सहयोग देता है उसी का नाम इतिहास में दर्ज होता है। समाज उत्थान के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग अपनी आय का कुछ अंश सम

अजय अग्रवाल को भोपाल में मिला डायनामिक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स

अजय अग्रवाल को भोपाल में मिला डायनामिक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स लखनऊ , 27 दिसम्बर 2023। लखनऊ के सफल व्यवसायी शीला एड मेकर्स के प्रमुख अजय अग्रवाल को भारत के अग्रणी सर्च इंजन, जस्टडायल ने भोपाल में डायनामिक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया। विदित हो कि अजय अग्रवाल ने शीला एड मेकर्स के माध्यम से समस्त प्रचार प्रसार सामग्री के छोटे से छोटे विभिन्न कारीगरों को उनके जीवन यापन को गति प्रदान की है और लखनऊ ही नही वरन सम्पूर्ण भारत सहित देश-विदेश में कम से कम समय में राष्ट्रीय ध्वज टी शर्ट, कैप,झंडे,मफलर, के अलावा समस्त चुनाव प्रचार- प्रसार  की सामग्री उप्लब्ध कराते हैं। ज्ञातत्व  हो की शीला एड मेकर्स लखनऊ के डालीगंज स्थित एक प्रतिष्ठान है जो की पिछले 35 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में कार्यरत है।

पीठाधीश्वर तुलसी महराज ने मनाया मां तुलसी दिवस

पीठाधीश्वर तुलसी महराज ने मनाया मां तुलसी दिवस   लखनऊ - मां तुलसी दिवस पर वृंदावन धाम के महराज और मां तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी महराज जी के द्वारा द फते अंशल सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में धूमधाम से अनुष्ठानपूर्वक मां तुलसी दिवस मनाया। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ मां तुलसी की पूजा अर्चना की और दीप प्रज्ज्वलित कर समवेत स्वरों में आरती उतारी। यहां श्रद्धालुओं द्वारा सजायी दीपमालिका से दीपावली सरीखा सुंदर दृश्य उपस्थित हो गया। श्रद्धालुओं ने यहां मोरी तुलसी के हर हर पात..... और जय जय जय तुलसी माता जैसे गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महाराज जी ने यहां श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए सभी में प्रसाद वितरित कराया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

सी.एम.एस. अलीगंज द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन लखनऊ, 27 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों ने फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। नन्हें-मुन्हें छात्रों की अभूतपूर्व खेल प्रतिभा देखकर अभिभावक खुशी से गद्गद् हो गये। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री आत्म प्रकाश, आई.ओ.एफ.एस., डायरेक्टर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, रीजनल सेंटर, लखनऊ, ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री प्रकाश ने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही खेलकूद में भी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों की खेल प्रतिभा को अवश्य ही प्रोत्साहित करें। खेल समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व श

सी.एम.एस. छात्रों ने पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को बाँटे बारह सौ कंबल

सी.एम.एस. छात्रों ने पॉकेटमनी के रूपयों से  जरूरतमंदों को बाँटे बारह सौ कंबल लखनऊ, 27 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को बारह सौ से अधिक कंबल वितरण कर एक सामाजिक-मानवीय कार्य की मिसाल पेश की है। कंबल वितरण के इस पुनीत कार्य सी.एम.एस. के रेडियो कार्यक्रम ‘सी.एम.एस. विश्व वाइस’ व सामाजिक संस्था एहसास लखनऊ ने भी अपना सहयोग दिया। इस पुनीत कार्य के द्वारा सी.एम.एस. छात्रों ने सिद्ध कर दिया कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, कड़ाके की ठंड में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली।  सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रति वर्ष चलाये जाने वाले कम्बल वितरण कार्यक्रम में इस वर्ष  1200 कम्बलों का वितरण सी.एम.एस. छात्रों ने किया। कम

सैंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी से की मुलाकात

सैंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी से की मुलाकात लखनऊ। भाजपा नेता सय्यद ताहिर रज्जा रिज़वी  के नेतृत्व में सैंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल लखनऊ की प्रधानचार्य सिस्टर विनीता जोसफ एवं सैंट फ्रांसिस स्कूल रामपुर की प्रधानचार्य सिस्टर नीरा तथा सिस्टर हिलडा आदि प्रतिनिधि मण्डल दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक राज्य मंत्री  उत्तर प्रदेश से मिला।जिसका मुख्य  उददेश्य  लड़कियों को पढ़ने से  न रोक जाया इसके लिए किस प्रकार अभिभावकों को जागरूक किया जाए  एवं होने वाले बोर्ड एग्जाम के बारे में चर्चा की गई। दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

क्रिसमस दिवस

क्रिसमस दिवस आइये, अपने परिवार की तरह अपने पड़ोसी को भी प्यार करें! - डा0  जगदीश  गांधी,  शिक्षाक्षाविद् एवं संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) इस धरती का परमपिता परमात्मा एक है:- क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में 25 दिसम्बर को मनाया जाने वाला पर्व है। आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों में एक दूसरे को उपहार देना, चर्च मंे प्रार्थना समारोह और विभिन्न सजावट करना शामिल है। इस सजावट के प्रदर्शन में क्रिसमस का पेड़, रंग-बिरंगी रोशनियाँ, जन्म के झाँकी और हॉली आदि शामिल हैं। सांता क्लॉज को (जिसे क्रिसमस का पिता भी कहा जाता है) क्रिसमस पर बच्चों के लिए तोहफे लाते हैं। क्रिसमस को सभी ईसाई लोगों सहित गैर-ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष तथा सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं। क्रिसमस के दौरान उपहारों का आदान प्रदान, सजावट और छुट्टी के दौरान पिकनिक के कारण यह संसार का एक बड़ा महोत्सव बन गया है। ईशु की महिमा का गुणगान करने के लिए कुछ पंक्तियां इस प्रकार हैं - ‘‘तेरी है ज़मीं तेरा आसमा, तू बड़ा मेहरबान, तू बक्शीस कर, सभी का है तू, सभी तेरे, खुदा मेरे तू बक्शीस कर’’, ‘‘व

लखनऊ की प्रीती सौरभ बनी मिसेज़ उत्तर प्रदेश

लखनऊ की प्रीती सौरभ  बनी मिसेज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ। रंग बिरंगी रोशनी और संगीत की धुनों पर लहराते कदमों की ताल पर गृहणियों का हौसला हर किसी को चौंका रहा था। क्योंकि कल तक परिवार और सामाजिक दायित्वों को बुलंदी पर ले जाने वाली महिलाएं आज रैंप पर अपना जलवा बिखेर रही थीं। उनके हौसले और जुनून ने आज फिर यह साबित कर दिया कि लगन और परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मौका था सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ़ वर्चु सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले का । मिसेज़ उत्तर प्रदेश द्वारा हॉलीडे इन होटल में आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 350 महिलाओं ने ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जिसमें से 18 महिलाएं सेमीफाइनल राउंड के लिए चुनी गई।और ग्रैंड फिनाले में 14  प्रतिभागियों को स्थान मिला। समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी  ऋतु सुहास थी। विशिष्ट अतिथि  नोयोनिता लोध, पूर्व मिस इंडिया 2014 और गौरव प्रकाश थे।  प्रतियोगिता में लखनऊ  की प्रीती सौरभ  मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ़ वर्चु सीजन 3 की विजेता चुनी गई, लखनऊ की दीप्ती जोशी फर्स्ट रनर अप बनी और लखनऊ की

24 दिसम्बर में लगेगा यू पी महोत्सव 2023-24

24 दिसम्बर में लगेगा यू पी महोत्सव 2023-24 उत्तर प्रदेश सहित 24 राज्यों के स्टॉल्स संग होगी सरकारी विभागों की महभागिता यू. पी. टैलेंट हंट की होगी निशुल्क प्रतियोगिताएं लखनऊ, 23 दिसम्बर 2023। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में कल 24 दिसम्बर 2023 से 9 जनवरी 2024 तक 15 दिवसीय यू.पी. महोत्सव 2023-24' का आयोजन सेक्टर-ओ, पोस्टल ग्राउन्ड, निकट केन्द्रीय विद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ' यू.पी. महोत्सव 2023-24' में धर्म और कर्म को सर्वोपरि मानते हुए महोत्सव का आरंभ श्री हरी कीर्तन की समाप्ति के उपरान्त मांय 4:30 बजे से किया जाएगा। पूरा परिवेश भक्तिमय हो इसके लिए महोत्सव का सम्पूर्ण परिसर चन्दन से निर्मित धूपवनियों की सुगंध में सुरभित होगा। विनोद सिंह ने बताया कि 'यू.पी. महोत्सव' में लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, भदोही, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सी

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह  का भव्य आयोजन लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर जनरल, यूआईडीएआई, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं।  समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके अलावा, विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों जैसे प्रार्थना नृत्य, स्वागत गान, समूह गायन, लघु नाटिका, कव्वाली एवं विभिन्न लोकनृत्यों को अभिभावकों ने खूब सराहा। समारोह का खास आकर्षण रहा कि ‘विश्व संसद’ के शानदार प्रदर्शन को भी सभी ने

सी.एम.एस. आनन्द नगर के वार्षिक खेलकूद समारोह में छात्रों ने दिखाई अभूतपूर्व खेल प्रतिभा

सी.एम.एस. आनन्द नगर के वार्षिक खेलकूद समारोह में छात्रों ने दिखाई अभूतपूर्व खेल प्रतिभा लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा उ.प्र. होम गार्डस ग्राउण्ड, आनन्द नगर, लखनऊ में आज बड़े ही भव्य स्तर पर ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. मुकेश कुमार सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, सर्व शिक्षा अभियान, उ.प्र. ने खेल ध्वज फहराकर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया जबकि श्री अतुल अग्निहोत्री, प्रेसीडेन्ट, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ लखनऊ एवं असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, पीएसी, सीतापुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डा. मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल भावना से खेलना महत्वपूर्ण है। जो खेल में उत्कृष्ट होते हैं, वे जिन्दगी में भी सफल होते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पू

उत्तर प्रदेश एमएसएमई और खुदरा एक्सपो.23 का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश एमएसएमई और खुदरा एक्सपो.23 का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन लखनऊ, 23 दिसंबर 2023: आज प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने दयाल कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश एमएसएमई और खुदरा एक्सपो.23 का शुभारंभ किया। इसमें 75 प्रदर्शनकर्ताएं अपने व्यापार और उत्पादों का प्रदर्शन कर रही थीं। पाठक  ने बताया कि यूपी सरकार कैसे एमएसएमई को समर्थन प्रदान कर रही है और युवा उद्यमियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कैसे लाभान्वित कर सकते हैं।मुकेश बहादुर सिंह, इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन ने यूपी में एमएसएमई व्यापार को प्रोत्साहित करने और इसके बड़े बाजार का लाभ उठाने के लिए अपने विचार साझा किए। अनुराग पांडेय, 'गेट ए फ्रैंचाइज' के सहसंस्थापक ने बताया कि एक्सपो ने 3 वर्षों में कैसे विकसित हुआ है और इसने 200+ उद्यमियों को बनाया है। प्रांशु चौरासिया, चेतन श्रीवास्तव, कमल किशोर और अन्य कई महत्वपूर्ण व्यापारी भी इस एक्सपो में भाग लेने में सक्रिय रूप से शामिल थे।यह एक्सपो 2 दिनों के लिए है और पहले दिन लगभग 4000 लोगों ने उपस्थिति दी।

डिज़नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट का पहला फिक्‍शन शो ‘शोटाइम’ 2024 में रिलीज होगा

डिज़नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट का पहला फिक्‍शन शो ‘शोटाइम’ 2024 में रिलीज होगा धर्मेटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुमित रॉय द्वारा रचित ‘शोटाइम’ के शोरनर मिहिर देसाई है और इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें आपको कैमरे के पीछे की अनदेखी दुनिया दिखाई जाएगी मुंबई, लाइट्स, कैमरा, एक्‍शन, और भी बहुत कुछ! बॉलीवुड में पर्दे के पीछे की हलचलों को जानने के लिये तैयार हो जाइये, जहाँ सपने बुने जाते हैं और सुपरस्‍टार बनाये जाते हैं। डिज़नी+ हॉटस्‍टार ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ उनकी पहली फिक्‍शनल सीरीज शोटाइम के लिये भागीदारी की है। यह सिनेमा की दुनिया में विरासत और महत्‍वाकांक्षा की एक बेजोड़ कहानी है। शोटाइम में आप देखेंगे कि कई मिलियन डॉलर की बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के पीछे की हकीकत क्‍या है। वहाँ परिवारवाद और ताकत की होड़ क्‍यों अपने चरम पर रहती है। सुमित रॉय द्वारा निर्मित इसके शोरनर मिहिर देसाई हैं। इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें प्रतिभावान इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ राजीव खण्‍डेलवाल और श्

शालीमार गेटवे मॉल क्रिसमस के फेस्टिव सीजन में शॉपर्स के लिए लेकर आया "शॉप एंड विन" ऑफर

शालीमार गेटवे मॉल क्रिसमस के फेस्टिव सीजन में शॉपर्स के लिए लेकर आया "शॉप एंड विन" ऑफर लखनऊ, 23 दिसंबर, 2023: लखनऊ का फेवरिट शॉपिंग डेस्टिनेशन शालीमार गेटवे मॉल क्रिसमस के फेस्टिव सीजन में शॉपर्स के लिए खास ऑफर और सजावट के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉल ने 18 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक चलने वाले "शॉप एंड विन" ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत 2000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले शॉपर्स को लकी ड्रॉ के जरिए मॉल के प्रसिद्ध फैशन ब्रांड्स से 5000 रुपये मूल्य का फैशन वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, मॉल क्रिसमस के फेस्टिव सीज़न को यादगार बनाने के लिए बच्चो को एक जादुई क्रिसमस अनुभव देने के लिए भी तैयार है। मॉल को 23 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर, 2023 तक बच्चो के लिए विंटर वंडरलैंड थीम पर मनमोहक सजावट से सजाया गया है। इस दौरान मॉल में विभिन्न आयु वर्ग के लिए आकर्षक वर्कशॉप्स की एक श्रृंखला भी आयोजित की गई है। विंटर वंडरलैंड वर्कशॉप्स में शामिल होने वाले शॉपर्स क्ले के सैंटा क्लॉज और स्नोमैन बनाने, क्राफ्ट मेकिंग, क्रिसमस ट्री सजावट और क्रिसमस कैप सजावट जैसे वर्

बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने किया सिल्क फैब प्रदर्शिनी का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने किया सिल्क फैब प्रदर्शिनी का उद्घाटन बारादरी में नौ  दिवसीय प्रदर्शनी में सिल्क साड़ी, सूट, कुर्तास एंड कुर्ती, स्टोल्स, तुषार सिल्क और शांतिपुर सिल्क  मौजूद। लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में नौ  दिवसीय   सिल्क फैब 2023  प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन शनिवार  को बॉलिवुड की अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खुशहाली का माहौल बना रहता है।  मैं लखनऊ की हूं यहां आकर बहुत अछा लगता हैं । यह बहुत ही अच्छी प्रदर्शिनी लगी हैं । देश भर का हुनर आपको एक मंच पे देखनो को मिलता हैं  इस मौके , एमटीवी मॉडल मोहनीश सवितर, आयोजक मानस आचार्य और जावेद मकसूद उपस्थित रहे।  प्रदर्शनी के ओर्गानिज़र मानस आचार्य ने बताया कि "इस  सिल्क फैब प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी, सूट, स्टोल्स , ड्रेस मैटेरियल, दुपट्टा,और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी, कुर्ती, टॉप, खादी शर्ट, फैशन जूलरी बेड सी

शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा हरी-भरी खुशहाल धरती का अलख जगाया सी.एम.एस. छात्रों ने

शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा हरी-भरी खुशहाल धरती का अलख जगाया सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 18 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का ‘ओपेन डे समारोह’ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप देने के साथ ही  एकता, शान्ति व सौहार्द से परिपूर्ण हरी-भरी खुशहाल धरती का अलख जगाया। सी.आई.एस.वी. ओपेन डे समारोह का शुभारम्भ सर्वधर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का अलख जगाया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. केवल किताबी ज्ञान न देकर बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा से भी ओतप्रोत कर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है।

शालीमार कॉर्प ने पेश किया रियल एस्टेट का नायाब प्रोजेक्ट शालीमार स्काई गार्डन

शालीमार कॉर्प ने पेश किया रियल एस्टेट का नायाब प्रोजेक्ट शालीमार स्काई गार्डन लखनऊ, 18 दिसंबर, 2023: आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र में दशकों से सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट ब्रांड शालीमार ग्रुप, गोमती नगर के विभूति खंड में शालीमार स्काई गार्डन के साथ भव्यता का नया आयाम लिखने जा रहा है। जो ग्राहक अपने लिए एक्सक्लूसिव की तलाश में रहते हैं, उनकी तलाश को पूरा करता यह प्रोजेक्ट 1.5 किलोमीटर के दायरे में सबसे ऊंचा प्रोजेक्ट है, जिसमें 22 मंजिले दो टावर हैं, जो जमीन से 186 मीटर की ऊंचाई पर एक स्काई ब्रिज के माध्यम से जुड़े हुए हैं। शालीमार कॉर्प के होलटाइम चेयरमैन, श्री खालिद मसूद ने कहा, "शालीमार स्काई गार्डन में भविष्य के हिसाब से तैयार की गई योजनाबद्ध रेजिडेंशियल यूनिट्स अपार्टमेंट के अंदर और बाहर दोनों जगह खुशनुमा एहसास देने के लिए तैयार की गई हैं। यह रहने के लिए विशाल और आरामदायक जगह प्रदान करती हैं। हम शालीमार स्काई गार्डन को घर खरीदारों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह प्रोजेक्ट शालीमार ग्रुप की विरासत का अभिन्न अंग है। हमें उम्मीद है कि विभूति खंड में यह रेजिडेंशि

ऎक्ट्रेस आकांक्षा के म्युज़िक वीडियो "नॉट माइन" के ग्रैंड लॉन्च पर कई हस्तियां पहुंचीं

ऎक्ट्रेस आकांक्षा के म्युज़िक वीडियो "नॉट माइन" के ग्रैंड लॉन्च पर कई हस्तियां पहुंचीं  मुम्बई, ऎक्ट्रेस आकांक्षा (Akansha Lazraus) का पहला म्युज़िक वीडियो "नॉट माइन" मुम्बई के इम्मोरटल क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस ग्रैंड लॉन्च पर आदिल खान दुर्रानी, ईशान मसीह, क्रुणाल अमीन सहित कई हस्तियां पहुंचीं। यहां आए सभी मेहमानों ने आकांक्षा के सॉन्ग की प्रशंसा की और इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बेहतरीन केक काटकर अल्बम के निर्माता एमके ज़ला का बर्थडे भी मनाया गया। हार्ड रॉक बीट्स द्वारा प्रस्तुत इस हार्ट ब्रेक सॉन्ग के निर्माता एमके ज़ला हैं जबकि ओए कुणाल ने इसका संगीत देने के साथ साथ गीत भी लिखा है। सिंगर सिमर कौर और निर्देशक अरमान सिंह हैं।  अभिनेत्री आकांक्षा जब इस म्युज़िक वीडियो के लॉन्च इवेंट पर हाजिर हुईं तो आतिशबाजी के साथ उनकी जबरदस्त एंट्री हुई। इस अवसर पर कई मेहमान और आकांक्षा की फ्रेंड्स शामिल हुईं। आदिल दुर्रानी, ईशान मसीह के अलावा दिव्या द्विवेदी, नताशा माझी, प्रीति चावला, अलीना सेन, ऎक्टर अजीत पंडित, निकिता कौशिक, गहना वशिष्ठ, कायनात खान, म

विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड नेक्स्ट जनरेशन तकनीकी व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बिज़नेस मे परिवर्तन लाएगी

विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड नेक्स्ट जनरेशन तकनीकी व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बिज़नेस मे परिवर्तन लाएगी कंपनी ड्रोन, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, एआई और रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में कदम रख रही है अहमदाबाद । कन्सलटेंसी और टर्नकी समाधान प्रदान करनेवाली अहमदाबाद स्थित विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने  नेक्स्ट जनरेशन तकनीकी व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ संचालन मे परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ड्रोन, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, एआई और रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में कदम रख रही है। कंपनी ने पहले ही ड्रोन और ईवी बिजनेस पर काम शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इसे बड़ा बनाने का लक्ष्य है। सितंबर 2023 में, कंपनी ने विवांता ड्रोन रिसर्च सेंटर तंजानिया लिमिटेड (वीडीआरसीटीएल) के साथ इन-प्रिंसिपल एमओयु किया था। विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड असेंबली लाइन के साथ-साथ ड्रोन के अनुसंधान एवं विकास के लिए वीडीआरसीटीएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी को अफ़्रीकी महाद्वीप से बड़े व्यावसायिक अवसर

सड़को पर ही उतर कर प्राप्त होगा राजनैतिक हकः गिरीश सांघी

सड़को पर ही उतर कर प्राप्त होगा राजनैतिक हकः गिरीश सांघी वैश्य समाज कारोबार ही नहीं हर क्षेत्र में है अग्रणीः हलवासिया लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उ0प्र0 के तत्वाधान में 54 वैश्य उपवर्गो का जमावड़ा वैश्य संकल्प रैली के रूप में चारबाग रेलवे स्टेडियम में हुआ। पच्चीस हजार वैश्य सड़कों और मैदान पर अपना अधिकार लेने के लिए उतरे, वैश्य समाज की हुंकार से हिला लखनऊ अगर हम अपने हक की लड़ाई के लिए सामने आयेंगे तो ही राजनैतिक सशक्तिकरण को प्राप्त कर सकते हैं। अब राजनैतिक हक सड़कों पर ही उतर कर प्राप्त होगा। वोटो की चोट से ही आप अपनी उपस्थििति दर्ज करा सकतें है हर नौजवान के 18 वर्ष का होने पर वोटर बनाया जाना चाहिए अब अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करेगा। हर विधान सभा से वैश्य समाज के लोग चुनाव लड़ने को सामने आये, बिना लड़े लोकतंत्र में राजनैतिक अधिकार नहीं मिलते। देश के आर्थिक संरचना के सजग प्रहरी होने के बावजूद हमें राजनीति में हाशिये पर ढ़केलने की साजिश रची जा रही है। संसद में पहुंचने के लिए सड़को पर आन्दोलन करना होगा उक्त बातें वैश्य समाज को जागरूक करते हुए रा

आर्थोपेडिक इलाज में तकनीकी प्रगति को अपनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ आईओए कॉन्फ्रेंस 2023 का समापन

आर्थोपेडिक इलाज में तकनीकी प्रगति को अपनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ आईओए कॉन्फ्रेंस 2023 का समापन लखनऊ, 17 दिसम्बर. 68वां वार्षिक इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) आईओए कॉन्फ्रेंस 2023 का सफल आयोजन एकाना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने ऑर्थोपेडिक इलाज में अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग के संभावित लाभों पर प्रकाश डाला और ऑर्थोपेडिक रोगियों के इलाज को बेहतर करने की प्रतिबद्धता दर्शायी। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से लगभग 7000 ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया और नवीन विचारों को साझा किया।  साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस में भारत और दुनिया भर के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा संगोष्ठी, केस चर्चाएं और निर्देशात्मक व्याख्यान शामिल थे।  सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों के बीच विचारों के आदान प्रदान को सुलभ बनाना, आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हुए नवीनतम अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पर ज्ञान साझा करना रहा। अंतिम दिन के एजेंडे में वैज्ञानिक विचार-विमर्श, समापन समारोह और आम सभा की बैठक शामिल थी।  इन सत्रों के दौरान, आईओए ने बड़े राज्यों के लिए आईओए प्रेसिडेंट

एशियन किड्स ठाकुरगंज में फ़ैशन शो का आयोजन किया गया

एशियन किड्स ठाकुरगंज में फ़ैशन शो का आयोजन किया गया लखनऊ : ठाकुरगंज स्थित एशियन किड्स में छोटे बच्चों को अपना मॉडलिंग टैलेंट दिखाने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए फैशन शो अयोजित किया गया। नन्हे प्रतिस्पर्धाओं ने विभिन्न विषयों पर जैसे जंगल, फास्ट फूड, सार्क तथा अन्य पर अपने बाहरी दृष्टिकोण से दर्शकों का मन मोह लिया। जज सुश्री सपना गंगलानी और सुश्री लुबना क्षितिज ने सबसे अच्छे प्रतिभागियों के नाम घोषित किये। प्रबंधक शहाब हैदर ने कहा कि छोटी आयु से बच्चों के विकास पर ज़ोर देना चाहिए और स्कूल अलग-अलग सहपाठ्यचर्या गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक वर्ष अयोजित करता है जिसमें बच्चों को कौशल और ज्ञान से समर्थ किया जा सके जो तेजी से बदलती दुनिया में कामयाबी के लिए बहुत जरूरी है ।