Skip to main content

Posts

Featured Post

तीन दिवसीय शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय वीडियोग्राफ़ी, शाइनेज एक्सपो और मीडिया एक्सपो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया था। यह एक्सपो 6 सितंबर से शुरू हुआ था और आज संपन्न हो गया है। एक्सपो में क्या क्या था?-इस एक्सपो में वीडियोग्राफ़ी, शाइनेज, और मीडिया से जुड़ी कई कंपनियों और उत्पादों का प्रदर्शन हुआ है। यहाँ पर विभिन्न प्रकार के वीडियोग्राफ़ी उपकरणों, शाइनेज उत्पादों, और मीडिया से जुड़े सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा, कई कंपनियों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए अपने स्टॉल लगाए थे। उप मुख्यमंत्री के उद्घाटन से एक्सपो को मिला महत्व,-उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उद्घाटन से यह एक्सपो और भी महत्वपूर्ण हो गया है। उनकी उपस्थिति से एक्सपो को एक नई दिशा मिली और यह एक्सपो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छा मौका बन गया अपने राज्य की प्रतिभा और उत्पादों को देखने का। एक्सपो के दौरान क्या क्या हुआ? इस एक्सपो के दौरान, वीडि
Recent posts

किसी व्यापारी का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न नहीं होने देंगे -जिलाधिकारी लखनऊ

किसी व्यापारी का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न नहीं होने देंगे -जिलाधिकारी लखनऊ लखनऊ -व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की घटना को दुखद बताते हुए उसमें व्यापारी पर दर्ज की गई FIR पर अपना विरोध जताया और कहा कि यह एक दुर्घटना है इस दुर्घटना में व्यापारी को दोषी करार दिया जाना उचित नहीं है ।      संदीप बंसल ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण हो या नगर निगम हो या अन्य विभाग हो इस दुर्घटना की आड़ में व्यापारियों का कतई उत्पीड़न या शोषण करने का प्रयास न करें जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी विभाग व्यापारी का उत्पीड़न शोषण नहीं कर पाएगा और अगर कोई इस प्रकार की घटना होती है तो उसकी सीधी जानकारी उनको दें या अपने संगठन को दें और जहां तक प्राथमिक दर्ज करने की बात है तो वह तो कोई भी यदि आप्राकृतिक घटना होती है या मौत होती है तो उस पर सदैव प्राथमिक की दर्ज होती ही है जो कि आगे जांच का विषय है  जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि प्रथम दृष्टि या जो साक्ष्य सामने आ रहे हैं उनसे यह दुर्घटना लग रही है जिसमे ट्रक की टक्कर से पिलर ध्वस्त हुआ और पिलर के ध्वस्त होने

एकजुट हो मंसूरी समाज,तभी मिलेगी कामयाबी-जावेद इकबाल

एकजुट हो मंसूरी समाज,तभी मिलेगी कामयाबी-जावेद इकबाल  लखनऊ 9 सितंबर 2024। मुस्लिमो  में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी समाज की होने बाद भी हमारे समाज को वह मुकाम नही मिल  पाया है जिसके हम हकदार  है जिसका मुख्य कारण यह है कि  हम एकजुट नही है, हमसे बहुत कम आबादी वाले नेता एकजुट होकर कई बार मुख्यमंत्री तक बन चुके है। इसके अलावा हमारे समाज मे तालीम की बहुत कमी है,तालीम ही हर कामयाबी की कुंजी है इसलिए एक रोटी कम खाये लेकिन अपने बच्चो को बेहतर तालीम जरूर दे। यह बात आज जमीअतुल मंसूर दिल्ली प्रदेश  द्वारा  रियल व्यू पब्लिक स्कूल ,मंसूरी चौक, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट 2 पर  आयोजित मंसूरी कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी ने कही ।  पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि जमीअतुल मंसूर, मंसूरी समाज के लोगो जागरूक करने के लिए पूरे देशभर में काम कर रहा है । प्रोग्राम के संयोजक  इंजीनियर मो रफीक मंसूरी ने बताया आज के प्रोगाम जावेद इकबाल मंसूरी के अलावा  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय महासचिव शहजाद मंसूरी  जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अकबरपुर से वाया अशरफपुर लखनऊ तक शुरू की बस सेवा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अकबरपुर से वाया अशरफपुर लखनऊ तक शुरू की बस सेवा अम्बेडकर नगर 9 सितम्बर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां,अमसिन, बंदन पुर गोसाईगंज होते हुए लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू की। जिसका शुभारंभ कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशरफपुर बरवां से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने किया।प्रदीप सिंह ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह को धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों की यह मांग योगी जी की सरकार ने पूरा किया।उन्होंने कहा कि इस नई बस सेवा से तीन क्षेत्र के लोगों कटेहरी विधानसभा क्षेत्र,अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र और गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। बब्बू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के हर उस काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जो जनता की मूल जरूरत से जुड़ा हुआ है।बब्बू ने कहा कि योगी जी की प्रेरणा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रतिबद्धता से क्षेत्रीय लोगों द्वारा वर्षों की यह मांग पूरी हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के

फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 में फूड और बेकरी बिजनेस शुरू करने वालों के लिए उद्योग के विशेषज्ञों से मिलने का खास मौका

फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 में फूड और बेकरी बिजनेस शुरू करने वालों के लिए उद्योग के विशेषज्ञों से मिलने का खास मौका एक्सपो में बेकरी उपकरण, पैकेजिंग सॉल्यूशन और फूड आइटम्स का होगा व्यापक प्रदर्शन लखनऊ, 9 सितंबर 2024: राजधानी में बहुप्रतीक्षित फूड एंड बेकरी एक्सपो 2024 का आयोजन आगामी 13-15 सितंबर 2024 को अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में किया जाएगाफूड सेक्टर का यह प्रमुख बीटूबी इवेंट, एसजी फूडीज़ इंफोटेक एलएलपी और फूड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट के आयोजन की जानकारी सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। यह एक्सपो बेकरी उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का केंद्र बनेगा, जहां बेकरी मशीनरी और उपकरणों के निर्माताओं के साथ-साथ पैकेजिंग सामग्री के आपूर्तिकर्ता भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग के पेशेवरों को एक ही जगह पर नई बेकरी तकनीकें, पैकेजिंग के आधुनिक समाधान और कई तरह के खाद्य उत्पाद देखने को मिलेंगे। यह खासकर उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो अपना बेकरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या उसे बढ़ाना चाहते हैं। यह

मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से होने वाली शादियों की ज़ोरदार तैय्यारियाँ-‐मुर्तज़ा अली

मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से होने वाली शादियों की ज़ोरदार तैय्यारियाँ-‐मुर्तज़ा अली  लखनऊ, मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से मस्जिद में निकाह कराने के उद्देश्य को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर रविवार 2024 को जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में होने वाले सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में में 114 इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम की अध्यक्षता में बैठक की गयी ।कमेटी के सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि  इस बार आठ जोड़ो का निकाह कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें हर बार की तंरह इस बार भी दुल्हा-दुल्हन को कपड़ों सहित ज़रूरत का सारा सामान देकर विदा किया जायेगा ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि इन शादियों को लेकर पचास शादी का आकड़ा पूरा हो जायेगा ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि  पचास शादी का आकड़ा छूने पर शहर के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ।चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम ने इस शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक टीम का गठन किया है जिसम

सी.एम.एस. छात्रों का एच.सी.एल. अखिल भारतीय “इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स“ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सी.एम.एस. छात्रों का एच.सी.एल. अखिल भारतीय “इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स“ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन लखनऊ, 9 सितंबरः सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), गोमती नगर कैम्पस की कक्षा 8 की छात्रा तृषा वर्मा और कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अन्वेषिका शुक्ला ने एचसीएल ग्रुप द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एचसीएल जिग्सॉ 5.0, इंडिया यंग प्रॉब्लम सॉल्वर्स प्रोग्राम में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 21वीं सदी के कौशलों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और पूरे भारत के युवाओं को उनके सीखने और समझने के स्तर के आधार पर जटिल समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित करना है, जो न केवल उनकी बौद्धिक क्षमता को निखारता है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करता है। एचसीएल जिग्सॉ 2024 में देशभर के 1,400 स्कूलों के 1.30 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के सात छात्रों - तृषा वर्मा (गोमती नगर प्रथम कैम्पस), व्याप्ति (गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्ब्रिज सेक्शन), दिव्या शर्मा और निशांत कुमार (गोमती नगर एक्सटेंशन), प्रखर (महानगर कैम्पस), और तेज प्रताप सिंह और अन्वेषिका शुक्ला (