Skip to main content

Posts

Featured Post

लुलु वेडिंग उत्सव के अंतिम दिन शोस्टॉपर बन तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा

लुलु वेडिंग उत्सव के अंतिम दिन शोस्टॉपर बन तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा लुलु वेडिंग उत्सव में तेजस्वी प्रकाश ने लगाए चार चांद लखनऊ: लखनऊ का सर्वव्यापी शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, में आयोजित "लुलु वेडिंग उत्सव मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में शानदार ढंग से समाप्त हुआ। यह वेडिंग उत्सव अपने दूसरे साल में और भी भव्य शानदार होकर ग्राहकों के सामने लौटा था।  इस वेडिंग उत्सव का एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे शादी विवाह से जुड़े पारंपरिक परिधानों की खरीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें यह एहसास दिलाना था कि लुलु मॉल लखनऊवासियों के हर त्यौहार फंक्शन का ख्याल रखता है। यह चार दिवसीय उत्सव 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चला। जिसमें ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पहले साल के मुताबिक दूसरे साल लखनऊवासियों का उत्साह भी दोगुना था। लुलु वेडिंग उत्सव में सभी ब्रांड का शोकेस हुआ। जिसमे मीना बाजार, लिबास, सिंध ब्लैकबैरी इत्यादि शामिल थे। तेजस्वी प्रकाश व्यवाहिक परिधानों में शानदार लग रही थीं उन्होंने रैंप वॉक के जरिए लुलु वेडिंग उत्सव में चार चांद
Recent posts

फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एशिया की सबसे बड़ी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण किया  लखनऊ:  लखनऊ का वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल अब इतिहास में दर्ज हो गया है जी हाँ फन रिपब्लिक मॉल में दीपावली के उपलक्ष्य में 20 फ़ीट ऊंची साà' किलो वजन की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई है जोकि एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज की गई।,इस खास मौके पर एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की टीम की तरफ से प्रेमिल द्विवेदी जी भी मॉल में उपस्थित थे। लखनऊ के लिए ये गौरव की बात है कि लखनऊ के सबसे चहते मॉल ने लखनऊ को एक बार फिर सुर्ख़ियों में ला दिया है। फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने किया, इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा की फन रिपब्लिक का यह कार्य बेहद सराहनीय और लखनऊ को गौरान्वित करने वाला है मै आशा करता हूँ कि फन रिपब्लिक मॉल आगे भी ऐसे सराहनीय कार्य करता रहेगा। इसके

19 अक्टूबर तक लखनऊ में "लुलु वेडिंग उत्सव की मचेगी की धूम

19 अक्टूबर तक लखनऊ में "लुलु वेडिंग उत्सव की मचेगी की धूम मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश होंगी शो स्टॉपर लखनऊ: लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध और शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, अपने शानदार लुलु वेडिंग उत्सव को लेकर लक्योनोवासियों के बीच फिर मौजूद है। लुलु मॉल अब एक वेडिंग वंडरलैंड में बदल चुका है जिसकी वजह है लुलु मॉल में "लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस" जिसकी शुरूआत हो चुकी है। इस वेडिंग उत्सव में भारतीय शादियों की भव्यता, उनकी परंपराओं और शानदार शैली को शानदार तरीके से दर्शाया जा रहा है। यह चार दिवसीय उत्सव 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। यह वेंडिंग उत्सव ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। जिसको लखनऊवासी हमेशा याद रखेंगे। इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में ग्राहकों के सामने प्रस्तुत किया है। इस भव्य कार्यक्रम का प्रत्येक दिन आपको भारतीय विवाह की परंपराओं से रूबरू कराएगा। इस वेडिंग उत्सव की शुरुआत 16 अक्टूबर को, "हल्दी" जोकि आपको प्यार

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर नर्सेज की समस्याओ से अवगत कराया।

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर नर्सेज की समस्याओ से अवगत कराया। लखनऊ , डा०अलोक कुमार रजिस्ट्रार स्टेट मेडिकल फैकल्टी एंव नर्सिंग काउंसिल से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर नर्सेज की समस्याओ से भी अवगत कराया। अशोक कुमार ने नर्सिंग संवर्ग को कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय,मेडिकल इन्सीटयूट,मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,या प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सालय हो सभी मे रात दिन केवल  नर्सिंग संवर्ग ही 24 घन्टे 365 दिनो कार्य करता रहता है परन्तु नर्सिंग संवर्ग के बारे मे सरकार दोहरी निती अपनाती है जैसे समान कार्य समान पद नाम समान शैक्षिक अहर्यता फिर भी भत्ते अलग अलग क्यो है।  निदेशालय स्तर एंव चिकित्सालय स्तर के पदो पर प्रमोशन का ना होने से चिकित्सालय मे कार्यरत नर्सेज मे आक्रोश व्यापत है। डॉ. अलोक कुमार, रजिस्ट्रार,  उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति के  निर्वाचित सदस्यों - अशोक कुमार, डॉक्टर दीप्ती शुक्ला, नवनीत, गीतांशु वर्मा ने  औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें क्लीनिकल और

ब्लू हेवन ने यूथ आइकन राधिका मदान को ब्रांड का चेहरा बनाया

ब्लू हेवन ने यूथ आइकन राधिका मदान को ब्रांड का चेहरा बनाया  हर लुक में सरप्राइज कैम्पेन की शुरुआत हुई  लखनऊ: देशभर के युवा ग्राहकों के दिलों पर छाने वाला भारतीय ब्यूटी ब्रांड ब्लू हेवन अपने नए कैम्पेन ‘हर लुक में सरप्राइज’ लॉन्च करने को लेकर उत्साहित है। इस अभियान में बॉलीवुड की यूथ आइकन राधिका मदान ब्रांड का चेहरा बनेंगी। आज की आत्मविश्वासी और खुलकर बात करने वाली युवतियों  को ध्यान में रखकर बनाया गया यह कैम्पेन रोजमर्रा के पलों में सुंदरता को तलाशने, प्रयोग करने और उसे नया रूप देने की आजादी का जश्न मनाता है। राधिका मदान को अपना एम्बेसडर बनाकर ब्लू हेवन ब्यूटी के जरिए युवतियों को प्रेरित करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर साबित करता है। भारतभर में एक लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स और क्यू-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध ब्लू हेवन अपने अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ट्रेंडी, हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। साथ ही उसे अपनी किफायती पेशकश पर गर्व भी है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और युवा एनर्जी के लिए पहचानी जाने वाली राधिका मदान ब्लू हेवन के निरंतर नया रूप देने के सिद्धां

पारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश के सभी जनपदों में मासिक बैठक होगी- पुलिस महानिदेशक

पारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश के सभी जनपदों में मासिक बैठक होगी- पुलिस महानिदेशक  साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए कार्यशालाएं आयोजित हो संदीप बंसल  लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई संदीप बंसल ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभावी बनाए जाने पर पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया साथ ही उनसे मांग की की उत्तर प्रदेश के अभी आधे जनपदों में बैठक नहीं हो पा रही हैं उन्होंने सभी थानों में पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ अत्यंत सम्मानजनक व्यवहार किए जाने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए कार्यशालाएं आयोजित किए जाने एवं सराफा व्यापारियों को विशेष सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर मेरठ तथा बागपत जनपदों के व्यापारी प्रतिनिधियों के मामले भी पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखें  पुलिस महानिदेशक ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया की उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में व्या

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों ने जीते उपहार

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों ने जीते उपहार  लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के लिए लेकर आया है फन उत्सव फेस्टिवल जोकि 12 अक्टूबर से शुरू हो चूका है और 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे 12 से 26 अक्टूबर शॉप एंड विन के अंतर्गत तीन हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले पांच टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिल रहे हैं। जबकि 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।  फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 20 लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने  नाम किये हैं  जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि   शामिल हैं। पहले दिन मिस नेहा ने -19202 रूपए की शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया, दूसरे दिन मिस गरिमा ने 47322 शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया। यही नहीं ग्राहकों में एक्साइटमेंट इतना बढ़ा गया की अगले शॉपर ने 88803 रूपए की शॉपिंग की।  फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत