Skip to main content

Posts

Featured Post

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का किया उद्घाटन वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 17 मार्च, 2025: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की अत्याधुनिक शाखा का उद्घाटन किया। यह एक उल्लेखनीय मान्यता वाला तीर्थ स्थल है और बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। एचडीएफसी बैंक की यह वाराणसी जिले में बैंक की 31वीं शाखा है। इस शाखा से प्रतिदिन मंदिर में आने वाले बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। एचडीएफसी बैंक के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शाखा बैंकिंग प्रमुख श्री मुस्कान सिंह ने इस ब्रांच के उद्घाटन के बाद टिप्पणी करते हुए कहा, "एचडीएफसी बैंक ने हमेशा ग्राहकों की सुविधा को आधारशिला रखने में विश्वास किया है। यह मंदिर अपने मजबूत आध्यात्मिक महत्व के कारण दुनिया भर से बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करता है। बैंक अपने ग्राहक केंद्रित वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से एक मजबूत बैंकिंग अनुभव को सक्षम करते हुए निर्बाध बैं...
Recent posts

शिया सुन्नी दोनों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार....

शिया सुन्नी दोनों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार.... लखनऊ,पीस एजुकेशनल चैप्टर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार इंदिरा नगर में किया गया जिसमें शिया समुदाय के बड़े मौलाना ने हिस्सा लिया जिसमें मौलाना सैफ अब्बास साहब, मौलाना सिब्ते नूरी मौलाना, अब्बास राजा साहब हरियाणवी, मोहम्मद इबाद मोहम्मद जाफ़र ,वफा अब्बास,  चौधरी शादाब कुरेशी, बब्बू भाई वरिष्ठ पत्रकार राजा हुसैन रिजवी साहब इंजीनियर तंजीम अफसर जाफरी साहब  सुन्नी समुदाय की तरफ से मस्जिद अजहर अली के सदर खालिद इस्लाम, साहब वरिष्ठ समाजसेवी शहजादे कलीम, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जुबेर, शेखअफजल, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अफ़ाक़ , मोइनुद्दीन सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, खुर्शीद सिद्दीकी, फहद ,ताबीर अली, मोहम्मद कैफ, मस्जिद के इमाम और ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे  राष्ट्रीय लोकदल के  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल और इंजीनियर  तंजीम अफसर जाफरी ने सभी का स्वागत किया मुर्तजा अली ने आखिरी में सभी का आने का शुक्रिया अदा किया और इस मौके पर यह देखा गया की एक तरफ रोहित अग्रवाल सभी का स्वागत कर रहे हैं दूसरी त...

बिलाली मस्जिद में 30 पारे की तराबी मुक्कमल हुई

बिलाली मस्जिद में 30 पारे की तराबी मुक्कमल हुई  नेकी और इबादत का महीना है रमजान: कारी मुबीन  लखनऊ, 17 मार्च 2025। रमज़ान के पाक माह में नज़ीराबाद की बिलाली मस्जिद में विगत 15 दिनों से चल रही 30 पारे की तराबी हाफ़िज़ मोइद अहमद ने मुक्कमल करायी। इस मौके पर कारी मुबीन और कारी शफीक ने अपने बयान में कहा कि रमजान इबादत का पाक महीना है, इस माह में अल्लाह ने नेकियों को अपनाने और बुराइयों से बचने की हिदायत दी है। हमें बिना किसी भेदभाव के हर जरुरतमंद की मदद को हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह ऐसा महीना है जिसमें हर बंदे को अल्लाह के बताये गये नेक रास्ते पर चलना चाहिए।  इस अवसर पर मौलाना अनस और मौलाना हस्सन सहित अन्य साइम मौजूद थे। तराबी मुक्कमल होने पर  लोगों को तबर्रुक का वितरण किया गया।

जश्न-ए-रंग 2025: रंगों, संगीत और एकजुटता का एक शानदार उत्सव

जश्न-ए-रंग 2025: रंगों, संगीत और एकजुटता का एक शानदार उत्सव लखनऊ,  – रंगों का त्योहार होली, अंसल गोल्फ सिटी के विवियाना ग्रीन्स में भव्य आयोजन जश्न-ए-रंग 2025 के दौरान बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। शाम जीवंत रंगों, मधुर संगीत, ऊर्जावान नृत्य और उत्सव के व्यंजनों का एक आदर्श मिश्रण थी, जिसने सदस्यों और मेहमानों को एक अविस्मरणीय रात के लिए एक साथ ला खड़ा किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश वरंजनी, सचिव अमन तलवार, उपाध्यक्ष सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष अमित टंडन, अतुल अग्रवाल, आदर्श गर्ग और कई अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने उत्सव को वास्तव में शानदार बनाने में योगदान दिया। समन्वयक सक्षम और कनिका, विक्की और मनीषा, रवि और देविना, तथा पुनीत और राधिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक होली के व्यंजन जैसे भव्य गुझिया, रोमांचक वाटर बैलून गेम और जीवंत डांस फ्लोर का आनंद लिया गया। मेहमानों ने शानदार भोजन और प्रीमियम ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठाया, जिससे रात और भी ज़्यादा मज़ेदार हो गई। उत्साह को और बढ़ाते हुए, कई पुरस्कार जीते गए, जिससे उपस्थित लोगों में प्रतिस्पर्धा क...

आयुष्मान भारत योजना में खामियों में सुधार हेतु एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक।

आयुष्मान भारत योजना में खामियों में सुधार हेतु एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक। अगामी 18 मार्च को होगी अगली बैठक जिसमे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सौंपेंगे ज्ञापन। लखनऊ 12 मार्च 2025: आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सभागार मे लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालक जो की सरकार के आयुष्मान योजना से जुड़े है एक़ जुट होकर एक़ सभा का आयोजन किया l आयुष्मान योजना सरकार की एक़ सफल योजना है जिसमे करोड़ो लाभार्थी जो अपना ईलाज के लिए सक्षम नहीं है उनको सरकार की तरफ से निःशुल्क सुविधा मिलती है और इसके लिए सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया है पर समस्या ये है की प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा नियम के अनुसार ईलाज करने के बाद भी समय पर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिससे हॉस्पिटल संचालक को संचालन मे दिक्कते आ रही है l आज इस समस्या को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालको के द्वारा पहली बैठक थी l मीटिंग के दौरान एसोसिएशन का नाम और कार्यकारणी के कुछ सदस्यो का चुनाव भी किया गया जिसमे अध्यक्ष के लिए डॉ नीरज मिश्रा,  सचिव के लिए डॉ श्वेता श्रीवास्तवा,  कोषाध्यक्ष के लिए डॉ इरफ़ान खान और संयुक्त सचिव के पद क...

'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी

'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी मुम्बई, धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त स्टंट और रोमांचक मुकाबलों से भरी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर देती है! ऐसी फिल्में अपने दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़, यादगार किरदारों और हल्के-फुल्के हास्य के साथ दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती हैं। 'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जैक क्वैड मुख्य किरदार नाथन केन के रूप में नजर आएंगे, और यह फिल्म अभी से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इस फिल्म में जैक को सबसे ज्यादा क्या पसंद आया? जवाब है- पुरानी क्लासिक एक्शन फिल्में! जैक क्वैड ने बताया कि उन्हें एक्शन फिल्मों से इतना लगाव क्यों है और इस जबरदस्त किरदार ने उन्हें कैसे आकर्षित किया। "नाथन केन का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं बचपन से ही एक्शन फिल्मों का बड़ा फैन रहा हूँ, खासकर 80 और 90 के दशक की मजेदार एक्शन फिल्में हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं। जब ये फिल्में सही ढंग से बनाई जाती हैं, तो मुझे बे...

सोनी लिव ने जारी किया चमक 2 : द कंक्‍लूज़न का ट्रेलर

सोनी लिव ने जारी किया चमक 2 : द कंक्‍लूज़न का ट्रेलर  लखनऊ। संगीत की धुनें फिर से गूंजेंगी, सस्पेंस और भी गहरा होगा और रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा! सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘चमक 2 : द कंक्लूज़न’ 4 अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रही है। यह सीजन संगीत, रहस्य और बदले की ज़बरदस्त कहानी को पेश करेगा। रोहित जुगराज द्वारा लिखित और निर्देशित इस वेब सीरीज़ ने अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है। देखिए ‘चमक 2: द कंक्‍लूज़न’, 4 अप्रैल से सिर्फ़ सोनी लिव पर!  तीज़ा सूर पर कब्जे की जंग अब अपने आखिरी पड़ाव पर है! काला को अपने पिता की मौत का सच पता चल चुका है और अब वह बदले की आग में जल रहा है। प्रताप देओल और गुरु देओल से यह आखिरी टकराव उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला साबित होगा। परिवार की इज्जत बचाने के लिए काला किसी भी हद तक जाने को तैयार है। तनाव अपने चरम पर है और दांव पर सबकुछ लगा है—क्या काला अपने माता-पिता का बदला ले पाएगा और अपने पिता की विरासत को दोबारा कायम कर पाएगा?  निर्माता और निर्देशक रोहित जुगराज ने कहा, "स...