कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 10 पदक जीते लखनऊ, 15 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने चतुर्थ वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे कप-2025 में 4 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत कुल 10 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन एवं वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में अरहान हुसैन, याहया सुबूर, हारून एवं उजैर शेख शामिल हैं जबकि मिन्हाल हैदर, अली कैसर, सैयद इब्राहिम, मोहिसिन खान एवं सैयद आइजा ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में कुमैल हुसैन ने कांस्य पदक जीता है। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबू...
सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 15 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इससे पहले, ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का...