Posts

Featured Post

डॉक्टर हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Image
डॉक्टर हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर सैकड़ों मरीजों ने दन्त रोग,नेत्र रोग और सामान्य बीमारियों का करवाया उपचार. मानव सेवा का यह कार्यक्रम आजीवन जारी रखूंगा- डॉ.आदर्श त्रिपाठी इस तरह के हेल्थ कैंप गरीब-कमजोर लोगो के लिये वरदान साबित होगा:अब्दुल वहीद लखनऊ। महंगाई के इस दौर में जहां  आम आदमी अपनी दैनिक जरूरतों की वस्तुएं जुटाने में व्यस्त है वही दूसरी ओर आकस्मिक बीमारी आ जाने पर इलाज कराने में अपने आप को असहाय महसूस करता है।उस माहौल में कुछ डॉक्टर मानव सेवा,रोग निवारण का उद्देश्य लेकर काम कर रहे हैं तो यह बहुत सराहनीय प्रयास है।समाज में चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है लखनऊ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी पिछले 12 सालों से हेल्थ कैंप के माध्यम से आम जनता को होम्योपैथिक विधा से निशुल्क परामर्श और दवाएं देने का कार्य कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर मरीजों की पैथोलॉजिकल जांचों में भी वह सहायता करते हैं। पिछले 12 सालों से उन्होंने 1107 कैंपों के माध्यम से होम्योपैथिक विधा को जन- जन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य किया है। लगभग हर रविवार को लगने वाले हेल्

नेशनल साइन्स ओलम्पियाड में सी एम एस छात्रों ने चार गोल्ड मेडल जीते

Image
नेशनल साइन्स ओलम्पियाड में सी एम एस  छात्रों ने चार गोल्ड मेडल जीते  लखनऊ, 3 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित नेशनल साइन्स ओलम्पियाड में चार गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में सिद्धि द्विवेदी, सजल गोयल, अनिकेत प्रकाश एवं सिद्धार्थ नारायण शामिल हैं जबकि आराध्या गुप्ता एवं आराध्या शर्मा ने मेडल आफ एक्सीलेन्स अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है।  शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्

'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा

Image
'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा  लखनऊ, 30 मई, 2023: जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में इसके प्रमोशन का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की और सारा ने लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा। उन्होंने शहर में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।  सारा अली खान ने कहा, "यह भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है। इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी। यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है, यह भारत की कहानी है।"   भारत की अनेकता में एकता को लेकर विक्की कौशल ने कहा, "हमारे देश

बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारे का आयोजन

Image
बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारे का आयोजन प्रसाद के रूप में सैकड़ों भक्तों को बांटा गया बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी  भंडारे में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा  लखनऊ। 30मई धार्मिक सौहार्द एवं सदभावना के त्यौहार बड़े मंगल के अवसर पर " परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिशन के कैंट रोड कैसरबाग़ स्थित कार्यालय पर *संकट मोचन बजरंग बली के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में  बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी बांटी गई।आस्था के इस पर्व पर आयोजित भण्डारे में पत्रकारों के अलावा विभिन्न धर्मो,वर्गों,पुलिस कर्मियों आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भंडारे में मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन अजीज सिद्धिकी,महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद,कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल,प्रवक्ता संजय गुप्ता,जिलाध्यक्ष डी पी शुक्ला,एन पी टी आई अध्यक्ष नजम अहसन,तौसीफ अहमद,मुर्तुजा अली,विजय गुप्ता,आरिफ़ मुकीम रईस खान,कमल शर्मा,एन आलम,शबाब नूर,गुलाम हुसैन,तनवीर स

आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक

Image
आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक लखनऊ, 30 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संगीत शिक्षकों का पाँच सदस्यीय दल आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु 15-दिवसीय यात्रा पर आस्ट्रिया जायेगा, जहाँ वे म्यूजिक कन्सर्ट में अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों का समाँ बाधेंगे। म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना होने वालों में सी.एम.एस. की पाश्चात्य संगीत शिक्षिका सुश्री जिनस येगन, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री ओस्विन मोजेस,  सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस के संगीत शिक्षक सुश्री सृष्टि पाण्डेय एवं श्री अभय सैमुअल पीटर शामिल हैं। यह इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट वियना में 6 से 19 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस संगीत महोत्सव में सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे, साथ ही सी.एम.एस. में छात्रों को प्रदान की जा रही संगीत शिक्षा का परचम भी लहरायेंगे। स

प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार

Image
प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार लखनऊ, ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए मस्ती , उत्साह तथा विभिन्न कौशल को विकसितकरने का माध्यम है | जी डी गोयंका विद्यालय का लक्ष्य हमेशा से ही छात्रों कासर्वांगीण विकास करना रहा है|अपने इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा की तरहइस बार भी विद्यालय की सुशांत गोल्फ सिटी और महानगर शाखा ने छात्रों के लिएसमर कैंप ‘फनान्ज़ा 2023’ का आयोजन किया | यह 10 दिवसीय समर कैंप 15 मईसे प्रारंभ हुआ तथा 26 मई को रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुआ | अभिभावकों, विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर के छात्रों को भी इस शिविर में सम्मिलित करने हेतुअनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया था| ताइक्वांडो, शूटिंग,स्केटिंग, लोकनृत्य, सेमी-क्लासिकल नृत्य,पाश्चात्य नृत्य,वादन कला,ललित कला, कैलीग्राफी तथा मंडाला आर्ट,साइंस इज़ फन,व्यक्तित्व विकास,फन गेम्स, इत्यादि इस शिविरकी मुख्य गतिविधियां रही | इसके साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओंके लिए कोडिंग,रोबोटिक,डिजाइन थिकिंग जैसी गतिविधियों को सम्मिलित क

मन की बात का आयोजन श्याम नगर कालोनी अमराई गांव शाहिद भगत सिंह वार्ड प्रथम मे हुआ

Image
मन की बात का आयोजन श्याम नगर कालोनी अमराई गांव शाहिद भगत सिंह वार्ड प्रथम मे हुआ            लखनऊ: आज दिनांक 28/05/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का आयोजन श्याम नगर कॉलोनी अमराई गांव शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद श्रीमती योगिता यादव जी पार्षद  प्रतिनिधि श्री अरविंद यादव जी , वार्ड अध्यक्ष श्री सर्वेश लोधी जी, मंडल मंत्री श्री अंशु कनौजिया जी, श्री प्रकाश राजपूत जी, एवं साझा  सपना कार्यकारिणी के महामंत्री श्री अविनाश वत्स जी, नंदलाल शर्मा जी सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे और और शहीद भगत सिंह पार्षद श्रीमती योगिता यादवजी का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ श्याम नगर कॉलोनी के समस्त निवासियों ने श्रीमती पार्षद जी का भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं को अवगत कराया: सीवर,रोड, बर्शात मे पानी जमा होना,मच्छरों के प्रकोप बड़ जाना।बिजली बिभाग द्वारा 35 रुपए स्क्वायर फीट वसूलना।बच्चो के खेलने के लिए पार्क न होना। पिछले वर्ष विधायक योगेश शुक्ला आए थे श्याम नगर के लिए कुछ भी नही किया । उन्होंने पूरी रोड बनाने को कहा था खोखली अश्