Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन,1600 में से 1460 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन,1600 में से 1460 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र यश केसरवानी ने अमेरिकन सैट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में यश ने 1600 में से 1460 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अमेरिकन सैट परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की गई थी, जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने गणित में 800 में से 790 अंक एवं एविडेन्स बेस्ड रीडिंग एण्ड राइटिंग में 800 में से 670 अंक अर्जित किये हैं। इस प्रकार यश केसरवानी ने कुल 1600 अंकों में से 1460 अंक अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम लहराया है। यश ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने सैट परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर

एयरटेल को मिला साइबर सुरक्षा सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सीईआरटी-इन इम्पेनलमेंट

एयरटेल को मिला साइबर सुरक्षा सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सीईआरटी-इन इम्पेनलमेंट भारत की अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ("एयरटेल") ने इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग सर्विसेज प्रदान करने के लिए सीईआरटी-इन इम्पेनलमेंट प्राप्त हुआ है।   लखनऊ:  एयरटेल अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को एयरटेल सिक्योर के तहत एंड-टू-एंड प्रबंधित इंफॉर्मकशन सिक्योरिटी  सर्विसेज  प्रदान करता है। यह ग्लोबल पार्टनरशिप के जरिए अत्याधुनिक सॉल्यूशंस को एयरटेल के मजबूत नेटवर्क सुरक्षा को जोड़ती है।  एयरटेल ने अत्याधुनिक सुरक्षा इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना की है, जो भारत में उन्नत प्रौद्योगिकी और  एआई / एमएल  उपकरणों के उपयोग और संभावित ऑनलाइन खतरों को कम करने के लिए सबसे अच्छे  दरों  में से दी जाने वाली सर्विस है।एंड पॉइंट प्रोटेक्शन से, ईमेल प्रोटेक्शन टू क्लाउड  डीडीओएस  प्रोटेक्शन तथा अन्य सेवाओं के लिए एयरटेल सिक्योर ने विश्व की अग्रणी कंपनियों जैसे  सिस्को , रेडवेयर, वीएमवेयर और  फोर्सपॉइंट  के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से  अबतक  सबसे वृहद सॉल्यूशन पोर्टफोलियो बनाया है।

सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया

सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया  वाराणसी, आज दिनांक 28/4/ 2021 नगर निगम स्वास्थ्य विभाग  द्वारा  सेन्टाईज कैंट विधान के लल्लापुरा, हबीबपुरा, चक्रधारी स्कूल, एटीएम, मेडिकल स्टोर मुस्लिम इण्टर कालेज, सिटी प्राईड स्कुल, एक रात मस्जिद रोड, आदि स्थानों पर  समाजवादी पार्टी मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल नगर निगम वाराणसी हारून अंसारी के नेतृत्व में उक्त क्षेत्रों के सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया और यह अपील  करते हुए हारुन अंसारी ने कहा  कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें, अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले, स्थिति बहुत दयनीय है, जिनको जिम्मेदारी जनता ने विधानसभा में भेज कर योजनाएं बनाने,  हॉस्पिटल बनाने जन सुविधाओं आम जन तक पहुंचाने के लिए निर्वाचित किया था, आज वह विधायक व कैबिनेट मंत्री आजकल सैनिटाइज करा रहे हैं, लोगों  को आवश्यकता है मेडिकल सुविधाओं  की , गरीब व्यक्ति के इलाज की आवश्यकता है, पैसे के अभाव में किसी का इलाज ना रुक जाए, ऐसी योजनाओं और गाइडलाइन की आवश्यकता है, दवा की कालाबाजारी पर तो गाइडलाइन है, फिर भी कालाबाजारी नहीं रुक रही है, Report: Prakash Nath

नियमित चेकअप और मॉनिटरिंग हार्ट वाल्व सर्जरी के बाद है महत्वपूर्ण

नियमित चेकअप और मॉनिटरिंग हार्ट वाल्व सर्जरी के बाद है महत्वपूर्ण 28 अप्रैल 2021,कानपुर : वाल्व की बीमारी तब होती है जब हृदय के वाल्व या तो वाल्वुलर स्टेनोसिस या वाल्वुलर अपर्याप्तता के कारण सही ढंग से काम नहीं करते हैं । दिल के वाल्व रोग के कुछ शारीरिक लक्षणों में धड़कन, सांस लेने में कठिनाई, थकान, सीने में दर्द, कमजोरी या नियमित गतिविधि स्तर को बनाए रखने में असमर्थता, घबराहट या बेहोशी, टखने, पैर या पेट में सूजन शामिल हैं। डॉ सईद अख्तर, कार्डियोथोरेसिक सर्जन, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कानपुर ने कहा की सर्जरी के बाद आपकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, और आप देखेंगे कि प्रत्येक दिन आप थोड़ा बेहतर महसूस करेंगे। हालांकि, अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आने के लिए ऐसे मरीजों को अपनी जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता होती है। डॉ सईद अख्तर, कार्डियोथोरेसिक सर्जन, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कानपुर ने कहा, “बड़ी संख्या में मरीज़ दिल के वाल्व रोगों से पीड़ित हैं और उनमें से आधे को सर्जरी की आवश्यकता होती है। हमारे पास न केवल कानपुर और आसपास के शहरों से बल्कि बिहार से भी मरीज

माइक्रों कंटेंमेंट जोन पर रखी जाए विशेष नजर, निगरानी समितियां और अधिक क्रियाशील होः नगर विकास मंत्री

माइक्रों कंटेंमेंट जोन पर रखी जाए विशेष नजर, निगरानी समितियां और अधिक क्रियाशील होः नगर विकास मंत्री प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों द्वारा कुल 183344 स्थलों पर करवाया गया व्यापक सैनिटाइजेशन  फ्रंट लाइन वर्कर्स व सफाई कर्मचारियों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन मा. नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने मंगलवार को कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के 11 मण्डल की  81 नगर पालिकाओं के साथ की वर्चुअल बैठक लखनऊ 28 अप्रैल 2021, मा. नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने मंगलवार को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के 11 मण्डल की 81 नगर पालिकाओं के मा. अध्यक्ष एवं आधिशासी अधिकारियों(ईओ) के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोविड 19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश भर में योजनाबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन करानेव माइक्रों कंटेंमेंट जोन पर विशेष तौर पर नजर रखने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने निगरानी समितियों को और अधिक क्रियाशील बनाने को निर्देशित किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन व वीकेंड लॉकडाउन में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जाए। फ्रंट लाइन वर्करों की सुरक्षा स

किया इंडिया ने कंपनी की नई लोगो और स्लोगन ‘मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स’ के साथ ब्रांड को दोबारा लांच किया

किया इंडिया ने  कंपनी की नई लोगो और स्लोगन ‘मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स’ के साथ ब्रांड को दोबारा लांच किया कंपनी ने अपना कॉर्पोरेट नाम ‘किया मोटर्स इंडिया’ से बदलकर ‘किया इंडिया’ करते हुए भविष्‍य के लिये टोटल ट्रांसफॉर्मेश’ का अभियान आरम्भ किया। नये ब्राण्‍ड स्लोगन “मूवमेंट दैट इंस्‍पाइर्स” से उत्पाद और सेवा विकास की भावी दिशा का संकेत मिलता है जिनका लक्ष्य ग्राहकों के साथ जुड़ाव को गहरा बनाना है किया के होम कंट्री साउथ कोरिया के बाद भारत पहला देश बना, जहां ब्रांड दोबारा लांच हो रही है नये लोगो वाले पहले उत्‍पाद, अर्थात नवीकृत सेल्‍टोस और सोनेट मई 2021 के प्रथम सप्‍ताह में लॉन्‍च होंगे  लखनऊ:  किया के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी कंपनी किया इंडिया ने आज भारत में अपने ब्रांड को दुबारा लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कदम इसके एक ऑटो निर्माता से उन्नत एवं इको-फ्रेंडली मोबिलिटी सॉल्‍यूशन प्रोवइडर प्रदाता के रूप में अपना वस्थान्तरण उजागर करने पर केन्द्रित है। भारत किया के होम कंट्री साउथ कोरिया के बाद पहला देश बन गया है, जहाँ उसका ब्रांड दोबारा लॉन्च हुआ है। दक्षिण कोरिया – किया का मुख्यालय देश-

सिंगर रवींद्र सिंह का अलबम 'दिल से कहा' इरफान खान को समर्पित

सिंगर रवींद्र सिंह का अलबम 'दिल से कहा' इरफान खान को समर्पित  मुम्बई। बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन देश विदेश में उनके चाहनेवाले उनकी कमी महसूस करते रहेंगे। प्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से दिवंगत अभिनेता की प्रेममयी स्मृति में म्यूजिक वीडियो 'दिल से कहा' रिलीज कर उन्हें मधुर श्रद्धांजलि दिया है। इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण आर विजन ने किया है। गीत में अमनदीप सिंह ने संगीत दिया है तथा वीडियो डायरेक्टर नरेश शाह हैं। इसके डीओपी सुहास राव और एडिटर इमरान हुसैन हैं। इस संगीतमय गीत को रविन्द्र ने बड़ी खूबसूरती से गाया है। इरफान एक प्रेरणादायक अभिनेता थे, फिल्मों में उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक था और सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आता था। बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी उनकी अच्छी खासी पहचान बन चुकी थी।  गायन और संगीत के प्रति रवींद्र का जुनून उनके पहले रिलीज़ हुए गीतों में भी उल्लेखनीय रूप से देखा गया है। इस बार तेजस्वी दिवंगत अभिनेता इरफान खन के लिए उनके गीत ने सभी को भावुक कर दिया है। Report : Arif Mukim

गंजेपन का काॅमन फैक्टर अनुवांशिक - डाॅ. गौरांग

गंजेपन का काॅमन फैक्टर अनुवांशिक - डाॅ. गौरांग कानपुर। देश के ख्याति प्राप्त हेयर एक्सपर्ट डाॅ. गौरांग कृष्ण का कहना है कि प्रदुषित पेयजल, खारे पानी और तनाव की वजह से हर उम्र के लोगों में बालांे की झरने और बाल संबंधी अन्य समस्यायें उत्पन्न हो रहीं हैं। इसलिये, जरुरी है कि बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना न करने के लिये तनाव, खारे पानी और प्रदूषित पेयजल से बचा जाये। बहुत ही कम समय में हेयर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाले दिल्ली के हेयर एक्सपर्ट डाॅ. गौरांग ने बताया कि गंजेपन का काॅमन फैक्टर अनुवांशिक है। अगर जन्म से गंजापन है तो इसका ट्रीटमेंट उतना सक्सेस नहीं है। लेकिन अगर किसी कारणवश उम्र बढ़ने के बाद हेयर लाॅस हुआ है तो ट्रांसप्लांट और अन्य इलाजों से गायब हुये बाल फिर से आ सकते हैं। देश-विदेश के नामचीन कई सेलेब्रेटीज का हेयर ट्रीटमेंट कर चुके डाॅ. गौरांग ने बताया कि पास्ट कोविड में भी हेयर लाॅस की समस्या में इजाफा हुआ है। कोरोना की पिछली लहर के बाद जिन मरीजों ने कोविड 19 बीमारी को मात दी है, उनके बाल कम हुय हैं। कोरोना के ऐसे मरीज रोजाना दिल्ली स्थित उनकी क्लीनिक ‘म

अपने विधायक निधि से एक करोड़़ रूपये की धनराशि दी

अपने विधायक निधि से एक करोड़़ रूपये की धनराशि दी श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने जनपद प्रतापगढ़ की विधानसभा पट्टी के राजकीय चिकित्सालयों में आॅक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से एक करोड़़ रूपये की धनराशि दी लखनऊ: 28 अप्रैल, 2021  उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने जनपद प्रतापगढ़ की विधानसभा पट्टी के राजकीय चिकित्सालयों में आॅक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से एक करोड़़ रूपये की धनराशि दी है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को 27 अप्रैल, 2021 को पत्र लिखकर अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है। श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी के दूसरे चरण के प्रकोप से पूरा देश ग्रसित है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए हर स्तर पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही है। इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए अत्यधिक संसाधन एवं धन की अवश्यकता है

इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के छः विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र चयनित

इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के छः विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र चयनित लखनऊ, 21 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र आर्यन सिंह ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है, जिनमें इंग्लैण्ड की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम एवं यूनिवर्सिटी आॅफ शेफील्ड एवं अमेरिका की पडर््यू यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस एवं यूनिवर्सिटी आॅफ मैसाचुसेट्स शामिल है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की बदौलत विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। आर्यन ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के लगभग 50 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर,,  जर्मनी आदि वि

रामनवमी पर साधु संतों की अगुवाई में यूटूब चैनल मेधज एस्ट्रो का शुभारंभ।

रामनवमी पर साधु संतों की अगुवाई में यूटूब चैनल मेधज एस्ट्रो का शुभारंभ।  डॉ समीर त्रिपाठी का नाम न्यूज़ीलैंड के मॉरवेलस बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज। देश भर से आये वीडियो संदेश भी  हुये प्रसारित  लखनऊ। कोरोना काल में ईश्वरीय भक्ति ही जनमानस में आशा की किरण जगा रही है। ऐसी ही आशा की ज्योत जगाने राम नवमीं के दिन कई प्रकांड साधु-संतों का जमावड़ा गोमती नगर के इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान के मार्श हाॅल में हुआ। इस अवसर पर डाॅ. समीर त्रिपाठी के अर्थ सहित रामचरित मानस  गायन का यू ट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर लॉन्चिंग भी की गई। मेधज टेक्नोकाॅन्सेप्ट प्रा.लि. के संस्थापक डाॅ. समीर त्रिपाठी ने इस आपदा में अवसर को पहचाना और अपने हुनर को आध्यात्म से जोड़कर भक्ति को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया। उन्होंने संपूर्ण रामचरित मानस का अर्थ सहित गायन किया जो स्वयं में एक अद्भुत कार्य है। इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान में उनको न्यूजीलैंण्ड की मॉरवेलस बुक ऑफ रिकाॅर्ड कंपनी की ओर से इसके लिए स्पॉट सर्टिफिकेट भी दिया गया। अपने पिता की इस मुहिम में पुत्री हर्षा त्रिपाठी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौ

ई0 अजय कुमार ने सैनेटाइसर,दस्ताने व मास्क किये वितरित।

ई0 अजय कुमार ने सैनेटाइसर,दस्ताने व मास्क किये वितरित। लखनऊ, आज पूर्व नौसेना अधिकारी ई0 अजय कुमार  जो कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं वी0 आई0 पी0 रोड स्तिथ शमशान घाट पर नगर निगम के 72 व सहारा ट्रस्ट के 3  कर्मचारियों को दस्ताने, सैनेटाइजर व मास्क वितरित किये।अभी तक नगर निगम के सारे कर्मचारी बिना मास्क व दस्ताने के अपनी जान जोखिम में डालकर रात - दिन जन सेवा कर रहे हैं। नगर निगम के उच्च अधिकारियों के कान पर जूं भी नही रेंग रही। लाशें निश्चित स्थान के अलावा जमीन पर भी जलाई जा रही हैं। लाशें जलाने के लिए लाइन लगी हुई है । लोग वेटिंग में हैं। इसी बीच कोई लावारिश लाश छोड़कर भी भाग गया। एक न्यूज देखकर पूर्व नौसेना अधिकारी ई0 अजय कुमार ने नगर निगम के कर्मचारियों को सहायता करने की सोची और वो अपनी टीम के साथ शमशान घाट पहुंच गए और नगर निगम के कर्मचारियों की व्यथा सुनी और उन्हे हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया। ई0 अजय कुमार ने लोंगों से प्रार्थना की कि भगवान न करे कि किसी को यहां आना पड़े परन्तु आप आते हैं तो पूजा के सामान के साथ 5 मास्क, 5 जोड़ी दस्ताने और 2

विश्वकीर्तिमान में दर्ज हुआ रामायण का अर्थ सहित गायन

विश्वकीर्तिमान में दर्ज हुआ रामायण का अर्थ सहित गायन   डॉ.समीर त्रिपाठी  ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 21 को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में होगा मेधज एस्ट्रो यू-ट्यूब  अध्यात्म चैनल का शुभारंभ लखनऊ। अपनी नई - नई सोच व कारनामो से  अपने देश को सम्मान दिलाने वाले लोगों की कमी नही है। समय समय पर प्रतिभावान लोगों ने ऐसा कर दिखाया है।इस दफा ये कारनामा डॉ.समीर त्रिपाठी ने कर दिखया है। उन्होंने अपने पिता स्व० शिवदत्त त्रिपाठी द्वारा लिखित गीता वाणी नामक पुस्तक से प्रेरित होकर भगवतगीता, शिवस्त्रोत, नारद उवाच आदि मन्त्रों को अपनी सुरीली आवाज में पिरोया है। साथ ही सम्पूर्ण रामचरितमानस को अपनी आवाज में अर्थ सहित गा कर विश्व कीर्तिमान दर्ज किया है। डॉ. समीर त्रिपाठी ने बताया कि इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक उपलब्धि को  इंडिया रिकार्डस व हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपना प्रमाण पत्र प्रदान भी कर दिया है। अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी संस्तुति मिल चुकी है । उन्होंने बताया भारतीय समाज जिस पश्चिमी सभ्यता का अन्धानुकरण करता है वही सभ्यता शांति की खोज में भारत भूमि का वरण करती है। सम्पूर्ण समाज को सही मार्गदर्श

अपनी सुरक्षा स्वयं" करें व्यापारी" -संदीप बंसल

अपनी सुरक्षा स्वयं" करें व्यापारी" -संदीप बंसल "मास्क नहीं तो सामान नहीं" अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने व्यापारी समाज से अपील की है कि उसको अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी राजधानी लखनऊ सहित तमाम महानगरों में और प्रदेश के सभी जिलों में बढ़ते हुए कोरोनावायरस से ज्यादा शिकार व्यापारी वर्ग ही हो रहा है राजधानी लखनऊ में भी 75%  करोना मरीज व्यापारी वर्ग के हैं मौते भी सबसे अधिक व्यापारी वर्ग की हो रही हैं इसलिए व्यापारी को यदि व्यापार करना है तो बहुत सावधानी से करना है वरना आने वाला समय और बहुत गंभीर होने वाला है।  अखिल के  कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश  प्रवक्ता एवं लखनऊ महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार में छंगामल चौराहे से मास्क  नहीं तो सामान नहीं के फ्लेक्स प्रत्येक दुकान पर लगाए गए और जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए छगामल चौराहे से प्रारंभ करके पांच पांच लोगों की टोलियों

विल्सन कालेज, अमेरिका द्वारा सी.एम.एस. छात्रा को 48,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

विल्सन कालेज, अमेरिका द्वारा सी.एम.एस. छात्रा को 48,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 14 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्रा पावनी चैहान को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के विल्सन कालेज द्वारा 48,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। पावनी को यह स्कॉलरशिप  चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, अमेरिकी की टेम्पल यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कनेक्टिकट ने भी इस मेधावी छात्रा को स्कॉलरशिप  के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप  के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 45 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिं

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के बाजारों मे अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के बाजारों मे अनिवार्य रूप से  फेस मास्क पहनने हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया   कोविड-19 के पुनः बढ़ रहे दुष्प्रभाव की रोक थाम हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के प्रमुख मार्गों पर एवं बाजारों मे अनिवार्य रूप से  फेस मास्क पहनने हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया I सोमवार को बर्लिंगटन चौराहे ,हुसैनगंज में संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर फेस मास वितरण करते हुए वाहन चालको/ सवारों, पैदल चल रहे लोगों, ठेले -खोमचे एवं दुकानों पर खरीदारी कर रहे लोगों एवं व्यापारियों को फेस मास्क बांटते हुए अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की अपील की  मंगलवार को पत्रकारपुरम चौराहे पर चलेगा जागरूकता अभियान फेस मास्क पहनने से काफी हद तक कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मिलेगी सहायता :संजय गुप्ता  एडीसीपी मध्य चिरंजीव सिन्हा ने व्यापारियों, ग्राहकों, राहगीरों, वाहन चालकों से कोविड-19 के बचाव के नियमों के पालन की अपील की राजधानी लखनऊ में एक बार पुनः कोविड-19 से प्रभावित होने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश

इण्टरनेशनल एबेकस प्रतियोगिता में श्रुति चैम्पियन

इण्टरनेशनल एबेकस प्रतियोगिता में श्रुति चैम्पियन लखनऊ, 4 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा श्रुति शुक्ला ने इण्टरनेशनल आॅनलाइन एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था बे्रनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित बे्रनोब्रेनफेस्ट-2021 के अन्तर्गत आयोजित की गई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कई देशों के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की इस मेधावी छात्रा ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम

आठवां सबरंग फिल्म अवार्ड 13 अप्रैल को लखनऊ में

आठवां सबरंग फिल्म अवार्ड 13 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ, 4 अप्रैल 2021: लखनऊ (4 अप्रैल) भोजपुरी पंचायत द्वारा आयोजित भोजपुरी फिल्म जगत का बहुचर्चित अवार्ड सबरंग फिल्म अवार्ड इस बार राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आम फिल्म अवार्ड से अलग इस बार अवार्ड शो से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों के विकास के लिए उठाए गए कदम पर भी चर्चा होगी। इसकी जानकारी होटल हिल्टन इन गार्डन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता मनोज टाईगर, सबरंग फिल्म अवार्ड के आयोजक कुलदीप श्रीवास्तव और इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) की एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर, यूपी कमेटी के चेयरमैन व लखनऊ चेप्टर के चेयरमैन मुकेश सिंह ने दी। इस मौके पर सबरंग के आयोजन समिति से जुड़े उदय भगत , मनीष सिंह भी मौजूद थे। कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह,भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, काजल राघवानी नि

प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी वर्षों के शोध के बाद पेश हेमो-डी

प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी वर्षों के शोध के बाद पेश हेमो-डी माईग्रेन के लिये भी ड्रग्स लैब ने न्यूरिन-एम उतारी लखनऊ। देश-दुनिया में फैली महामारी के प्रकोप बीच प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास करने के लिये वर्षों के  शोध के बाद हेमो-डी को पेश किया गया है। वहीं इसके अलावा कंपनी ने माईग्रेन के इलाज के लिए न्यूरिन-एम प्रस्तुत किया है। इन दो अनुसंधान आधारित उत्पादों का क्लिनिकल ट्रायल सीसीआरयूएम ने किया और फिर एनआरडीसी को यह तकनीक हस्तांतरित कर दी, जिसने इन उत्पादों को बनाने का लाईसेंस ड्रग्स लैब को दिया। ड्रग्स लैब ये उत्पाद लॉन्च करने वाली पहली यूनानी कंपनी है। आज यहां दो यूनानी दवाओं के पेश करने के  लिये हुये समारोह में डॉक्टर मोहम्मद सिकंदर हयात सिद्दीकी, डायरेक्टर यूनानी सर्विसेस, यूपी, डॉक्टर जमाल अख्तर, प्रिंसिपल, तकमील उत-तिब कॉलेज, लखनऊ और डॉक्टर सैयद अहमद खान, डिप्टी डायरेक्टर, सीसीआरयूएम, आयुष मंत्री, भारत सरकार थे। विशेष अतिथियों में डॉक्टर नफीस खान, डिप्टी डायरेक्टर, सीआरआईयूएम मंत्री, आयुष, भारत सरकार एवं जनाब डॉक्टर मोजिबुर रहमान, सदस्य, सीसीआईएम, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार

मौलाना यासूब अब्बास ने किया शाहनजफ और कदम रसूल का निरीक्षण

  मौलाना यासूब अब्बास ने किया शाहनजफ और कदम रसूल का निरीक्षण लखनऊ , ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने आज हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ और उसमें स्थित कदम रसूल का दौरा किया। हुआ यह कि सीवर लाइन बिछाने के नाम पर वहां पर काफी खुदाई की गई जिससे रौज़े और कदम रसूल के पीछे की दीवार पूरी तरीके से गिर गई और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए खंभे पूरी तरह से ढीले हो गए यह खबर जैसे ही लगी वैसे ही मौलाना यासूब अब्बास ने उस जगह का दौरा किया मुआयना किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इस दीवार को वापस नहीं बनाया क्या उस जगह पर सभी मुसलमान बहुत बड़ा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वहां पर हजरत अली अली अलैहिस्सलाम का रोजा है और कदम ए रसूल है यह उनके रोजे और कदम रसूल है जिन को पूरा मुसलमान मानता है उन्होंने कहा कि यह कार्य जबरदस्ती और बगैर इजाजत किया जा रहा है क्योंकि इसमें न तो एएसआई ने परमिशन दी है और ना ही ट्रस्ट की परमिशन है। Report Mohad. Kamaal

अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ0 नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वंदना सहगल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ0 नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वंदना सहगल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित- सहगल संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें-डॉ0 नवनीत सहगल लखनऊः 03 अप्रैल 2021,   अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वन्दना सहगल ने आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करें, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचे, मास्क पहनकर रखे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग (45 साल से अधिक) अपना-अपना वैक्सीनेशन करायें। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिय सभी लोग सावधानी बरते।

किसी को मास्क लगाने की सीख दी तो किसी का काटा चालान

किसी को मास्क लगाने की सीख दी तो किसी का काटा चालान चैापटियां चैराहे पर चला मास्क चेकिंग अभियान कटरा बिजन बेग चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संचालित हुआ सघन जांच अभियान लखनऊ। चैापटियां इलाके में स्थित कटरा बिजन बेग क्षेत्र के अन्तर्गत चैापटियां चैराहा समेत पूरी इलाके में आज रात्रि 7 बजे पुलिस ने मास्क को लेकर चेकिंग अभियान शुरू किया। सराय माली खां, कच्चापुल और इसके निकट इलाकों में आज कटरा बिजन बेग चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मास्क को लेकर लोगों में जागरूक फैलाने और सरकारी आदेशों का पालन कराने के लक्ष्य को लेकर संघन जांच का कार्य किया गया। एस.आई. अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबिल मो. अरशी, कांस्टेबिल अजीत कुमार सहित टीम के अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा पूरे इलाके में संख्ती के साथ वाहन चेकिंग का कार्य किया गया साथ-साथ पुलिस ने बिना मास्क गाड़ी चलाने वाले यात्रियों का चालान किया तथा कुछ को सीख देकर भी छोड़ा। चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने अपने माहततों के साथ सराय माली खां से लेकर चैापटियां, कच्चापुल तक पैदल यात्रियों को भी मास्क न लगाने पर फटकार लगायी और हिदायत

सी.ए. परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र लखनऊ टॉपर

सी.ए. परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र लखनऊ टॉपर लखनऊ, 3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र विभोर अग्रवाल ने इन्स्टीट्यूट ऑफ  चार्टड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया (आई.सी.ए.आई.) के तत्वावधान में आयोजित सी.ए. इण्टरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चार्टट एकाउन्टेन्सी के क्षेत्र में फाउण्डेशन कोर्स के उपरान्त सी.ए. इण्टरमीडिएट द्वितीय लेविल की परीक्षा है जिसमें आठ विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के उपरान्त यह छात्र अब सी.ए. की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टड एकाउन्टेन्ट (सी.ए.) बनकर समाज के नवनिर्माण में योगदान देगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विभोर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. का ये होनहार छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही आदर्श समाज की संरचना में अपना रचनात्मक योगदान देगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि विभोर कक्षा-2 से 12वीं तक सी.ए

एयरटेल ने अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट का विस्‍तार किया

एयरटेल ने अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट का विस्‍तार किया उत्‍तर प्रदेश में अपने डाटा सेंटर्स के लिये एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया वित्‍तीय वर्ष 2022 के लिये ‘Nxtra by Airtel’ का लक्ष्‍य भारत में अपने डाटा सेंटर्स की बिजली से जुड़ी 50 प्रतिशत से ज्‍यादा जरूरत की पूर्ति रिन्‍यूएबल स्रोतों से करने का है लखनऊ, 3 अप्रैल 2021: भारत का प्रमुख डिजिटल संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (‘’एयरटेल’’) अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट को तेजी से बढ़ाने के मिशन पर है। इस मिशन के तहत, एयरटेल ने 14 एमडब्‍ल्‍यूपी का एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया है। यह प्‍लांट उत्‍तर प्रदेश में इसके कोर और एज डाटा सेंटर्स की ऊर्जा से संबंधित जरूरतों को पूरा करेगा। तिलहर (शाहजहांपुर) की फैसिलिटी उन दो सोलर प्‍लांट्स में पहली है, जिन्‍हें एयरटेल द्वारा एएमपी एनर्जी के साथ भागीदारी में स्‍थापित किया जा रहा है। बेगमपुर में दूसरा प्‍लांट अगली तिमाही में चालू होने की उम्‍मीद है। इससे अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की एयरटेल की पहलों को बहुत फायदा होगा। एयरटेल ने ग्रीन एनर्जी पर आधारित समाधानों के लिये अपनी प्रतिबद्

कवि सम्मेलन व मुशायरे में शहजादे कलीम को मिला विशेष सम्मान

कवि सम्मेलन व मुशायरे में शहजादे कलीम को मिला विशेष सम्मान दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में लखनऊ के शहजादे कलीम समाजिक सेवाओं के लिए हुए सम्मानित  नई दिल्ली , प्रगतिशील साहित्यकार समिति के तत्वावधान में मशहूर कवि काशीनाथ मिश्र द्वारा लिखित ‘‘जो कुछ मुझे याद है’’ व इंटरनेशनल शायरा अना देहवी द्वारा लिखित ‘‘आबरू-ए-ग़जल’’ किताबों का लोकार्पण इंडिया हैबीटेट सेंटर में किया गया। इस मौके पर विराट कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया जिसमें देश के कई राज्यों के मशहूर कवि व शायरों ने अपने कलाम पेश किए । मंच का संचालन हरि नारायण हरि व मोईन शादाब द्वारा किया गया। इस अवसर पर जस्टिस डी-एस- त्रिपाठी, पूर्व आई ए एस धमेन्द्र देव मिश्र, पूर्व आई-पी-एस- विभूति नारायण राय, पूर्व आई-ए-एस- चंद प्रकाश पांडे, कवि राज पंडित आत्मा राम दुबे, पूर्व सांसद राजेश पांडे, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जदयू के-सी- त्यागी सहित टीम केयर इंडिया एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम खान को भी विशेष अतिथि के रूप में शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के मध्य केक काटकर काशीनाथ मिश्र जी का जन्म

अमेरिकी नागरिक को अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में मिली जीवन की नई सौगात

अमेरिकी नागरिक को अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में मिली जीवन की नई सौगात उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा देखकर आश्चर्यचकित हैं अमेरिकी नागरिक श्री मैथ्यू डेलटन  आमेरिकी अस्पतालों जैसी सुविधा से की अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ की तुलना लखनऊ, 2 अप्रैल 2021, यह अपने आप मे उत्तर प्रदेश और भारत की चिकित्सा सुविधाओं के लिए बेहद गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि एक अमेरिकी नागरिक को लखनऊ स्थित अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में जीवन की नई सौगात मिली हैं। अमेरिका निवासी श्री मैथ्यू डेलटन की अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ सफल हार्ट बाई पास सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया। अपोलोमेडिक्स के सीनियर कंसलटेंट CTVS सर्जन डॉ  विजयंत देवनराज ने बताया कि अमेरिकी निवासी - श्री मैथ्यू डेलटन अपने व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आकर रह रहे थे। उनकी छाती में  कभी-कभी हल्का दर्द बना रहता था। इसके लिए वह अपना सामान्य परिक्षण कराना चाह रहे थे। वे इसके लिए ऑनलाइन अस्पतालों की लिस्ट सर्च कर रहे थे। इसी तलाश के दौरान उन्हे अपोलोमेडिक्स अस्पताल बारे में जानकारी मिली। वे बिना समय गंवाए अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे, जहां शुरुआती जाँच मे

सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं का नया शैक्षिक सत्र 5 अप्रैल से प्रारम्भ, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

  सी . एम . एस . में प्री - प्राइमरी , प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं   का नया शैक्षिक सत्र 5 अप्रैल से प्रारम्भ , ऑनलाइन   होगी पढ़ाई लखनऊ , 2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों में प्री - प्राइमरी , प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं ( मान्टेसरी से लेकर कक्षा -8 तक ) का नया सत्र 5 अप्रैल , सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है। इस नये सत्र में मोन्टेसरी , नर्सरी , के . जी ., कक्षा 1 एवं 2 और कक्षा -3 से कक्षा -8 तक पढ़ाई 14 अप्रैल तक आॅनलाइन करायी जायेगी एवं इसके उपरान्त प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आॅफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की जायेंगी। उक्त जानकारी सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा , कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षायें कोविड मानकों के सख्त परिपालन के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आॅफलाइन चलती रहेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि छात्रों की शिक्षा लगातार सुचारू रूप से जारी रखने एवं छात्रों