अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन,1600 में से 1460 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान
अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन,1600 में से 1460 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र यश केसरवानी ने अमेरिकन सैट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में यश ने 1600 में से 1460 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अमेरिकन सैट परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की गई थी, जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने गणित में 800 में से 790 अंक एवं एविडेन्स बेस्ड रीडिंग एण्ड राइटिंग में 800 में से 670 अंक अर्जित किये हैं। इस प्रकार यश केसरवानी ने कुल 1600 अंकों में से 1460 अंक अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम लहराया है। यश ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने सैट परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर