शालीमार गेटवे पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन, अपनी बायोपिक '800' का प्रमोशन करने मुरलीधरन को लाइव गेंदबाजी करते देखना लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा लखनऊ, 30 सितम्बर 23, शालीमार गेटवे के शॉपर्स के लिए शनिवार का दिन एक सुखद आश्चर्य लेकर आया, जब श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अपनी आगामी तमिल बायोपिक '800' के प्रचार के लिए मॉल में पहुंचे, उनकी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 6 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। दुनिया भर में अपनी असाधारण स्पिन बॉलिंग क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले मुरलीधरन ने मॉल में शॉपर्स के लिए गेंदबाजी कर बॉलिंग एक्शन की जानकारी दी। स्पिन बॉलिंग के दिग्गज को लाइव गेंदबाजी करते देखना वहां मौजूद लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के 15 से अधिक बच्चों ने भी गेंदबाजी तकनीक सीखने के लिए क्रिकेट सुपरस्टार से टिप्स लिए। मॉल में मौजूद शॉप ओनर्स को भी इस कार्यक्रम के दौरान गेंदबाजी करने का मौका मिला और पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को मुरलीधरन के ऑटोग्राफ वाली गेंदें भी प्राप्त हुईं। डिजिटल कैटेगरी में मीट एंड ग्रीट गतिविधि के विजेताओं को भी मुरल...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408