Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

शालीमार गेटवे पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन, अपनी बायोपिक '800' का प्रमोशन करने

शालीमार गेटवे पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन, अपनी बायोपिक '800' का प्रमोशन करने मुरलीधरन को लाइव गेंदबाजी करते देखना लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा लखनऊ, 30 सितम्बर 23, शालीमार गेटवे के शॉपर्स के लिए शनिवार का दिन एक सुखद आश्चर्य लेकर आया, जब श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अपनी आगामी तमिल बायोपिक '800' के प्रचार के लिए मॉल में पहुंचे, उनकी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 6 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। दुनिया भर में अपनी असाधारण स्पिन बॉलिंग क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले मुरलीधरन ने मॉल में शॉपर्स के लिए गेंदबाजी कर बॉलिंग एक्शन की जानकारी दी। स्पिन बॉलिंग के दिग्गज को लाइव गेंदबाजी करते देखना वहां मौजूद लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के 15 से अधिक बच्चों ने भी गेंदबाजी तकनीक सीखने के लिए क्रिकेट सुपरस्टार से टिप्स लिए। मॉल में मौजूद शॉप ओनर्स को भी इस कार्यक्रम के दौरान गेंदबाजी करने का मौका मिला और पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को मुरलीधरन के ऑटोग्राफ वाली गेंदें भी प्राप्त हुईं। डिजिटल कैटेगरी में मीट एंड ग्रीट गतिविधि के विजेताओं को भी मुरल...

बेकरी में चोरी की घटना में फरार अपराधी को महानगर पुलिस ने दबोचा

बेकरी में चोरी की घटना में फरार अपराधी को महानगर पुलिस ने दबोचा लखनऊ, महानगर पुलिस ने बेकरी में चोरी करने वाले फरार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ज्ञात हो 14 अगस्त की रात बादशाह नगर स्थित हेवेन बेकरी व कैफे की दुकान में छत से टिन तोड़कर फ़रसिलिंग काट कर 15000 नगद व बेकरी आइटम चोरी की वारदात। को अंजाम दिया गया जिसमें एक संदिग्ध जनपद गोण्डा निवासी प्राइवेट सफाई कर्मी प्रदीप वाल्मीकि पुत्र दिलीप वाल्मीकि को बंधा तिराहा अकबर नगर से गिरफ्तार किया जिसने अपना जुर्म कुबूल किया अभियुक्त के पास से  800 रु0 नगद व 20 अदद टॉफी बरामद हुई जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था उसका एक साथी  अतुल वाल्मीकि पुत्र अन्नू वाल्मीकि उर्फ बबलू निवासी महारानी गंज, घोसियाना बरगवां जनपद गोण्डा अब तक फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अबु सुफियान अन्सारी,  का0 संजय पाण्डेय ।

शतरंज प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार

शतरंज प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 30 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-12 के छात्र सम्पूर्ण तिवारी ने लखनऊ रैपिड चेस टूर्नामेन्ट में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सम्पूर्ण तिवारी ने यह पुरस्कार अण्डर-15 कैटेगरी में जीता है। टूर्नामेन्ट का आयोजन हैप्पी स्क्वायर्स एकेडमी, दुबई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस उदीयमान शतरंज खिलाड़ी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, शतरंज के दंाव-पेंच, रणनीतिक क्षमता व स्मरणशक्ति के दम पर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। टूर्नामेन्ट के आयोजकों ने सम्पूर्ण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. का यह मेधावी छात्र कम समय में ही एक विख्यात शतरंज खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है एवं आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संकल्पित है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सम्पूर्ण तिव...

सी.एम.एस. छात्रा को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 30 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की छात्रा नव्या शर्मा को कैनडा के प्रतिष्ठित हंबर कालेज द्वारा 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप मिलेगी। मेधावी छात्रा नव्या को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नव्या की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, ज...

अमर बलिदानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

अमर बलिदानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित लखनऊ।स्वाधीनता संग्राम के तीन महान क्रांतिवीरों जतिन नाथ दास, मादाम भीखाई जी कामा एवं प्रीतीलता वादेदार की पावन स्मृति में आज सायकाल मेहंदी बिल्डिंग गौतम बुद्ध मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण खत्री जी के आवास पर उनके बेटे उदय खत्री ने पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में उदय खत्री ने कहा कि हमें आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है,अपने क्रांतिकारियों को याद करना और उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की बेटी कल्पना पाण्डेय दीपा, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,जितेन्द्र कुमार खन्ना,आलोक सिन्हा,आदर्श सिन्हा,ललित कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अमर शहीदों को पुष्प अर्पित किए और नमन किया।

खान-पान का उचित प्रबंध आयोजन को बना देता है और भी खास...

खान-पान का उचित प्रबंध आयोजन को बना देता है और भी खास... अवध कैटर्स अवार्ड से सम्मानित हुईं विभूतियां एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग में हुई ''कैटरिंग में करियर " पर चर्चा लखनऊ। पुराने लखनऊ के चौक स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में अवध कैटर्स एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग 2023 संपन्न हुई। यह मीटिंग उन युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक रही जो इस रोजगार में प्रवेश कर चुके है। इस दौरान अवध कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण साहनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश में समय-समय महत्वपूर्ण आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में खान-पान का उचित प्रबंध आयोजन को और भी खास बना देता है। श्री साहनी ने कहा कि आज खान-पान और संबंधित व्यवस्था उद्योग बनता जा रहा है। उन्होंने इसे कैटरिंग उद्योग कहा, जिसमें युवाओं के लिए करियर की अपार सफलताएं है ।  सचिव अजय तिख्खा ने कहा कि कैटरिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में युवक रूचि ले रहे हैं।  बता दे की पूरे प्रदेश में कार्यरत अवध कैटर्स एसोसिएशन कैटरिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है।   इस दौरा...

केजीएमयू एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सेज की नियुक्ति पूर्व की भांति लोकसेवा आयोग प्रयागराज से होगी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

केजीएमयू एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सेज की नियुक्ति  पूर्व की भांति लोकसेवा आयोग प्रयागराज से होगी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र    लखनऊ, नर्सेज भर्ती हेतु दिनांक 22/6/2023 को एक पत्र जारी किया गया जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 2023 द्वारा किए जाने की तैयारी की गई है, जबकि इससे पूर्व दिनांक 12/8/ 2021 को स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेट 2 की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गई थी, मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2015-16 में केजीएमयू द्वारा भर्ती की गई थी जिसमें बहुत  गड़बड़ियां और धांधली हुई और सरकार की बहुत किरकीरी हुई थी और माननीय राज्यपाल महोदय ने तत्काल प्रभाव से उसे रद्द कर दिया और वही भर्ती फिर लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई थी। पुनः फिर केजीएमयू द्वारा नर्सेस की भर्ती एजेन्सी एडुटेस्ट से कराने का प्रावधान शासन को भेजा जा रहा है, जिसने इसी वर्ष राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में काफी विसंगतियां और धांधली की गई थी,  जिसके कारण सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी। फिर कुछ सेंटरो पर परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा करना पड़ा...

सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ सहयोग किया

सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ सहयोग किया लखनऊ 25 सितंबर 2023: टीम इंडिया द्वारा एशिया कप 2023 जीतने के बाद आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 का जोश शिखर पर है, और पूरा देश टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहा है। इस अत्यधिक अपेक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले डिज़्नी+ हॉटस्टार ने सबके चहेते, कार्तिक आर्यन के साथ गठबंधन किया है, और इस साल अपने प्लेटफार्म पर फ्री फर्स्ट क्लास एंटरटेनमेंट के साथ टूर्नामेंट के ‘फ्री ऑन मोबाइल’ ऑफर के प्रचार के लिए अपनी एडफिल्म जारी की है! कार्तिक आर्यन अभिनीत इस फिल्म में उनके और उनके प्रशंसकों के बीच का रिश्ता एक मजाकिया और चुलबुले अंदाज में पेश किया गया है। कार्तिक अपने मौलिक स्टाइल में अपने प्रशंसकों के साथ बात करते हुए पाते हैं कि उनकी लाइमलाइट डिज़्नी+ हॉटस्टार और इस पर आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 की फ्री ऑफ़रिंग्स ने चुरा ली है, जिसमें फ्रेडी, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा कटपुटली, विक्रम जैसे प्रथम श्रेणी के मनोरंजन शामिल हैं। यह एड फिल्म इंटरनल डिज़्नी+ हॉटस्टार टीम द्वारा बनायी गई है, और इसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। इस...

जिमनास्टिक प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

जिमनास्टिक प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 25 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-5 की प्रतिभाशाली छात्रा आर्ना ओम सिंह ने डिस्ट्रिक्ट जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। आर्ना ने यह गोल्ड मेडल अण्डर-10 कैटेगरी में जीता है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के उभरते जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की होनहार खिलाड़ी अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर निकट भविष्य में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रो...

जर्मन होमियो क्लीनिक का 6 वां क्लीनिक अकबरी गेट पर खुला

जर्मन होमियो क्लीनिक का 6 वां क्लीनिक अकबरी गेट पर खुला जय प्रकाश दुबे,डॉक्टर नितीश चंद्र दुबे,अब्दुल वहीद फारूकी, कारी इम्तियाज़ अली, इमरान कुरैशी,अरशद मुर्तजा वारसी रहे मौजूद चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगो ने कराया इलाज़ डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने कहा सभी जरूरतमंद मरीजों का इलाज करना मेरी प्राथमिकता है। लखनऊ। जर्मन होमियो क्लीनिक का 6 वा क्लीनिक अकबरी गेट पर खोला गया।एरा हॉस्पिटल के नीचे क्लीनिक का भव्य शुभारंभ किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश दुबे (चाचा जी),डॉक्टर नितीश चंद्र दुबे,सहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष वहीद फारूकी,मदरसा फुरकानिया के कारी इम्तियाज़ अली, काशान ए वारिस के संरक्षक अरशद मुर्तजा वारसी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव मोहम्मद जुबेर, देवा के सचिव मोहम्मद इमरान, हसन वारसी उपस्थित रहे। इसी के साथ कार्यक्रम में आइना के अध्यक्ष अजय वर्मा,परमजीत सिंह,अतहर रज़ा, अनिल सैनी...

"मलिका 'ए' किचन" प्रतियोगिता का आयोजन

"मलिका 'ए' किचन"  प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ : आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्यवर्धक और घर पर बने खाने को बढ़ावा देना तथा पैकेट फूड से हो रहे नुकसानों की वजह से लोगों को जागरूक करना था। स्कूल के बच्चों की माताओं ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा कम समय में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक तथा स्वादिष्ट व्यंजन टिफिन में तैयार करके उसको प्रस्तुत किया। श्रीमती सदफ नियाज़ के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन को हमारी मुख्य अतिथि मिस रूचि अग्रवाल, डॉ प्रभा सिंह और डॉ दीप्ति जैन भल्ला के द्वारा पसंद किया गया तथा उन्हें "मलिका 'ए' किचन" के खिताब से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता की पहली उपविजेता श्रीमती साक्षी गुप्ता और दूसरी उपविजेता श्रीमती सामिया नौशाद रही। स्कूल प्रबंधक श्री शहाब हैदर ने बताया कि संतुलित आहार बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत जरूरी है और इस प्रोग्राम के जरिए स्कूल अभिभावको में जागरूकता पैदा करना तथा उनके विचारों को एक दूसरे के साथ साझा करना है।

माया अकेडमी एनिमेशन ने अवार्ड “क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी” सीजन 3 का आयोजन किया

माया अकेडमी एनिमेशन ने अवार्ड “क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी” सीजन 3 का आयोजन किया  लखनऊ, 23 सितम्बर 2023,  माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक (मैक) ने लखनऊ और कानपुर छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह “क्लैश ऑफ क्रिएटिविटी” सीजन-3 आयोजित किया जो कि संगीत नाटक अकैडमी गोमती नगर में हुआ | जिसका शुभारभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया |  लखनऊ  व  कानपुर के 700 छात्रों की भागीदारी में से डेढ़ सौ छात्र विजेता रहे| जिनमें विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया| प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट ऑफ थ्री डी चैलेंज, बेस्ट ऑफ विजुअल इफेक्ट चैलेंज, बेस्ट ऑफ 2 डी मूवी, बेस्ट ऑफ डीएफएम शॉर्ट मूवी और बेस्ट ऑफ थ्री डी स्क्रिप्ट दो स्क्रीन मूवी शामिल रहे| वही इस प्रतियोगिता का परिणाम 128 दिन बाद घोषित किया गया|  मैक के छात्रों को 3D एनीमेशन, वीएफएक्स मूवी निर्माण, गेमिंग, वेब, ग्राफिक डिजाइन, मीडिया और मनोरंजन के कैरियर में उच्चतम रखता है| यह एप्टेक का एक मीडिया और मनोरंजन शिक्षा ब्रांड है| माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक मैक अपने छात्र...

पहली बार एक ही छत के नीचे तैयार हुईं 500 इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं

पहली बार एक ही छत के नीचे तैयार हुईं 500 इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं लखनऊ, 23 सितंबर, 2023: देश भर में गणेशोत्सव की धूम है और वातावरण उत्सव और भक्ति से सराबोर है। उत्सव की इसी भावना को बढ़ाते हुए 23 सितंबर को शालीमार गेटवे मॉल में मिट्टी से इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए एक ही छत के नीचे 500 बच्चे एकत्र हुए। इन 500 बच्चों में से 120 बच्चे एक एनजीओ से थे, जिन्हें कलात्मक प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर मिला। इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाने की वर्कशॉप का आयोजन बच्चों को  मिट्टी का उपयोग करके गणेश मूर्तियों को तैयार करने की कला से परिचित कराने के लिए किया गया था। बच्चों ने न केवल मिट्टी के साथ  रचनात्मक प्रक्रिया सीखी, बल्कि आकर्षक गणेश कथाओं की कल्पना में भी डूबे रहे। इन बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया और मिट्टी का उपयोग करके सुंदर गणेश मूर्तियां बनाईं और उन्हें बहुत ही रचनात्मक तरीके से सजाया। बच्चों ने कला का एक नया रूप सीखा, प्रकृति के प्रति प्रेम, रीसाइक्लिंग और रियूज के महत्व को ...

गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते चार गोल्ड मेडल

गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते चार गोल्ड मेडल लखनऊ, 23 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के चार मेधावी छात्रों सिद्धि द्विवेदी, यति वर्मा, द्ववानी शुक्ला एवं अभिनव वर्मा ने एबेकस गणित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एबेकस एवं वैदिक मैथ लर्निंग संस्था ब्रेनमंत्रा के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकालकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी पाँचो छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन...

एलजी ने नया वाई फाई कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया

एलजी ने नया वाई फाई कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया लखनऊ। भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एयर कण्डीशनर ब्राण्ड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डिया ने अपने क्रांतिकारी वाई-फाई कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है। इस लांच के साथ ही निश्चित तौर पर यूजर्स का एक्सपीरिएंस बदलेगा साथ ही वे इसे अपने अनुसार कनवर्ट कर सकेंगे। साथ ही हम रेफ्रिजरेशन का अनुभव कैसे करते हैं,  इसे फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है जो एलजी थिनक्यू ऐप का उपयोग करके कहीं से भी फ्रिज में फ्रीजर सेक्शन यूजर्स को कन्वर्ट करने की अनुमति देता है। यह अत्याधुनिक उपकरण घरेलू उपकरणों में सुविधा और नियंत्रण के एक नए युग का वादा करता है। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के होम अप्लायंसेज और एयर कण्डीशनर्स के निदेशक ह्योंग सुबजी ने कहा, आज, हम एलजी वाई-फाई कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो घरेलू उपकरणों में इनोवेशन और सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होने कहा एलजी थिनक्यू ऐप के माध्यम से दूर से संचालित होने की क्षमता के साथ, यह र...

कॉटन और सिल्क फैब 2023 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई

कॉटन और सिल्क फैब 2023 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई    राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी जी ने किया उद्घाटन। बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी में साड़ी, सूट, डिजायनर वेस्टर्न और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी मौजूद लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में छह दिवसीय   कॉटन और सिल्क फैब 2023  प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि यूपी सरकार के राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। इस मौके , एमटीवी मॉडल मोहनीश सवितर, आयोजक मानस आचार्य और जावेद मकसूद उपस्थित रहे।  प्रदर्शनी के आयोजक मानस आचार्य ने बताया कि "इस कॉटन और सिल्क फैब प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी, सूट, डिजायनर वेस्टर्न और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी, कुर्ती, टॉप, खादी शर्ट, फैशन जूलरी बेड सीट, भदोही की कालीन, ज्वैलरी और ड्राई फ्रूट जैसे उत्पाद रहे।"  प्रदर...

इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा चयनित

इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा चयनित लखनऊ, 22 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा मलाइका रिजवी को इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है, जिनमें द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैण्ड, आक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन शामिल हैं। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। मलाइका ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी ...

लुलु मॉल में अखबार से बने गणपति ने सबका मन मोहा

लुलु मॉल में अखबार से बने गणपति ने सबका मन मोहा लखनऊ: लखनऊ में एक ऐसी जगह भी है जहां पर अखबार (न्यूजपेपर) के गणपति की भव्य प्रतिमा बनाई गई है यह जगह और कोई नही लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल है। लुलु मॉल में 14 फीट के गणेश भगवान की प्रतिमा लगाई गई है, यह प्रतिमा लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है, जगह-जगह गणपति विराजे हुए हैं इन्हीं जगहों में से एक है लखनऊ का सबसे पसंदीदा लुलु मॉल, जहां के एंट्री गेट पर न्यूजपेपर से बने हुए 14 फीट के गणेश भगवान की प्रतिमा लगाई गई है। लुलु मॉल में स्थापित गौरी पुत्र की इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसे अखबारों से बनाया गया है. अखबारों को लेकर उन्हें रंगा गया है. इसके बाद उन्हें खूबसूरती से मोड़कर गणेश भगवान का रूप दिया गया है। इसे लुलु मॉल के गेट नंबर एक के एंट्री गेट पर ही लगाया गया है। लोगों को यह अद्भुत प्रतिमा बहुत पसंद आ रही है। शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के गेट नंबर एक पर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक आप गणपति की इस भव्य प्रतिमा को देख सकते हैं। यह प्रतिमा 10 दिन...

अपोलोमेडिक्स के डॉक्टरों ने नेपाल से आए बच्चे के शरीर में भोजन नली का निर्माण कर दिया नया जीवन

अपोलोमेडिक्स के डॉक्टरों ने नेपाल से आए बच्चे के शरीर में भोजन नली का निर्माण कर दिया नया जीवन 8 महीने के एक बच्चे की पूरी भोजन नली का निर्माण किया लखनऊ, 22 सितम्बर 2023, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण और जटिल सर्जरी को अंजाम देते हुए 8 महीने के एक बच्चे की पूरी भोजन नली का निर्माण किया है। बच्चा नेपाल का रहने वाला है और जन्म से ही उसके शरीर में भोजन नली का निर्माण नहीं हुआ था। लगभग छह घंटे लंबे चले ऑपरेशन में, डॉक्टरों ने भोजन नली का निर्माण करने के लिए उसके पेट का उपयोग किया। यह भोजन नली बच्चे के उम्र के साथ बढ़ती जाएगी।  लड़का (नाम) नेपाल का मूल निवासी है और जन्म के तुरंत बाद उसे अपोलोमेडिक्स लखनऊ के डॉक्टरों के पास भेजा गया था। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसका रंग नीला पड़ गया था। बच्चे की मां ने उसे जो भी दूध पिलाया वह भोजन नली के अभाव में मुंह और नाक से बाहर आ गया था।  चिकित्सीय भाषा में, इस स्थिति को "प्योर एसोफेजियल एट्रेसिया" कहा जाता है। पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमें...

जेंडर ट्रांसफोरमेटिव स्कूल और ग्राम पंचायतें लाएंगी समुदाय में बदलाव |

जेंडर ट्रांसफोरमेटिव स्कूल और ग्राम पंचायतें  लाएंगी समुदाय में बदलाव | ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में हुई चर्चा | 22 सितंबर 2023. पंचकुला.समुदाय स्तर पर जेंडर से जुड़े मुद्दों को समझने और समाज में लैंगिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में ज़मीनी स्तर पर जेंडर ट्रांसफोरमेटिव स्कूलों और ग्राम पंचायतों को बढ़ावा देने के लिए ब्रेकथ्रू आज पंचकुला में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से बताया कि हालांकि अपनी व्यस्तता के चलते वो कार्यक्रम में नहीं आ पाए हैं लेकिन हरियाणा राज्य में ब्रेकथ्रू द्वारा किए गए समस्त कार्यों की प्रशंसा करते हैं और साथ ही साथ संस्था द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति(एस.एम.सी) को लेकर किए गए कार्यों की विशेष रूप से सराहना करते हैं| उन्होंने यह भी कहा कि समुदाय में बदलाव एक दिन का कार्य नहीं है यह एक सतत प्रयास का नतीजा है जिसके लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने की ज़रूरत है| कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर अतिरिक्त निदेशक मौलिक शिक्षा अधिकारी...

इंद्री बनी 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की': व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 में जीता

इंद्री बनी 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की': व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 में जीता 'बेस्ट इन शो डबल गोल्ड' का खिताब  लखनऊ 21 सितंबर 2023: भारत में पिकाडिली डिस्टिलरीज के प्रतिष्ठित घरेलू सिंगल माल्ट ब्रांड, इंद्री ने अपना नाम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की के रूप में दर्ज किया है। इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को प्रतिष्ठित व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दुनिया भर में भारतीय सिंगल माल्ट की गुणवत्ता और बढ़ती लोकप्रियता का महत्वपूर्ण प्रमाण है।  पुरस्कार जीतने की इस शानदार उपलब्धि पर बात करते हुए, पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “दुनिया भर में भारत को लेकर धारणा तेजी से बदल रही है। भारत और भारतीय सभी मोर्चों पर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, आप चाहे प्रौद्योगिकी की बात करें, व्यवसाय की, खेल की या फिर उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम उत्पादों की, भारत की प्रतिष्ठा हर क्षेत्र में बढ़ रही है। भारत सैकड़ों वर्षों से अपनी उत्तम और उत्कृष्ट गुणवत्ता और बेहतर चीजों के लिए जाना जाता था और हमे...

गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में हुई जीवंत रंगों की दिव्य सजावट

गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में हुई जीवंत रंगों की दिव्य सजावट लखनऊ, राजधानी के पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने मॉल के अंदर एक सुंदर ढंग से निर्मित गणेश प्रतिमा की स्थापना कर 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव की भव्य शुरुआत की है। इस वर्ष, फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ मॉल रंगों और फूलों की थीम पर सजावट की है।  मॉल के बीच एक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, जो जीवंत भव्यता से सुसज्जित की गई है। इस भव्य प्रतिमा की स्थापना से यहां एक शांतिपूर्ण, सुंदर और पवित्र स्थान का आभास हो रहा है।  गणपति की पवित्र प्रतिमा सुनहरे और सफेद रंग में बनाई गई है, जो धन, सुख, समृद्धि और सफलता का प्रतीक है।  इसके अतिरिक्त इसे भव्य रूप देने के लिए और भगवान गणेश के प्रति सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में, मूर्ति के पीछे एक पुष्प पृष्ठभूमि की सजावट की गई है।  मॉल में हुई आकर्षक उत्सव सजावट ने इसे फोटो क्लिक करने के लिए एक मनोरम स्थान बना दिया है। भगवान गणेश की दिव्य उपस्थिति और सजावट से यहां आने वाले शॉपर्स को अलौकिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है । फीनिक्स मिल्स ...

योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पहुँची लंदन, नेहरु सेंटर में हुआ भव्य विमोचन

योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पहुँची लंदन, नेहरु सेंटर में हुआ भव्य विमोचन  लेखक शांतनु के ग्राफिक उपन्यास अजय टू योगी आदित्यनाथ ने लंदन में मचाया धमाल लखनऊ। बेस्ट-सेलर ग्राफिक उपन्यास "अजय टू योगी आदित्यनाथ", भारत २६ शहरों व ७० विमोचनों का लम्बा सफ़र तय सात समुन्दर पार करके लंदन पहुँची। भारतीय दूतावास के नेहरु सेंटर में, नेहरु सेंटर के निदेशक आमिश त्रिपाठी, पुस्तक के लेखक शान्तनु गुप्ता, ओवर्सीज़ फ़्रेंड्स ओफ बीजेपी के कुलदीप शिखावत व सुरेश मंगलगिरी के साथ इसका भव्य विमोचन हुआ। ये किताब ऐशिया बुक ओफ रेकर्ड व ऐमज़ान बेस्ट्सेलर जैसे कई रेकर्ड बना चुकी है।  इसके पहले “अजय टू योगी आदित्यनाथ” का भव्य विमोचन दिल्ली, लखनाऊ, मेरठ, ग़ाज़ीयबाद, बुलन्दशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ज़ेवर, जलालाबाद, बहराइच, सहारनपुर, झाँसी, ललितपुर, गोरखपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, प्रयागरज, अयोध्या, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, मुज़्ज़फ़र नगर, चेन्नई, ऋषिकेश, हैदाराबाद, गुवाहाटी, बेंगलुरु और प्रयागरज जैसे २६ शहरों में हो चुका है। इन शहरों में “अजय टू योगी आदित्यनाथ” के ७० से अधिक विमोचन व बुक साइनिंग हो चुकी हैं।  ज...

लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति आएगी, गिगिल ने खोला शोरुम

लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति आएगी, गिगिल ने खोला शोरुम लखनऊ। राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति लाने के लिए कमलसंस और गिगिल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने शोरुम का उद्घाटन किया है। यहां अलग-अलग श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। दो हजार स्क्वायर फुट के शोरुम में आगंतुकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के विभिन्न मॉडलों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही टेस्ट ड्राइव, ईवी स्वामित्व, चार्जिंग के बुनियादी ढांचे और सरकारी मदद पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। गिगिल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सरबजीत सिंह ने बताया कि "गिगी" टिकाऊ परिवहन समाधानों का अग्रणी प्रदाता है, जो गतिशीलता के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। ईवी विनिर्माण के लिए हमारी 100% असेंबली लाइन "भारत" में स्थित होने पर  पर गर्व है। "गिगिल" देश भर में उपभोक्ताओं के लिए विद्युत गतिशीलता को सुलभ, व्यावहारिक और आनंददायक बनाने का प्रयास करता है।  कमलसंस के चेयरमैन नवीन चड्डा ने कहा कि हम लखनऊ के लोगों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य...

शिक्षा के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें छात्राएं

शिक्षा के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें छात्राएं  बाल निकुंज इंटर कालेज में सोक्ट व जनविकास महासभा ने आयोजित की विद्यार्थी प्रतिभा कार्यशाला   लखनऊ। विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव-2023 के अंतर्गत बाल निकुन्ज इंटर कालेज गर्ल्स विंग मोहिबुल्लापुर में विद्यार्थी प्रतिभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश एवं सामाजिक संस्था सोसायटी आफ करियर टेक्नॉलॉजी (सोक्ट) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में छात्राओं को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया गया और उन्हें बताया गया कि आगामी दिसंबर में आयोजित विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के मंच पर सभी छात्राएं जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहे, वह नि:शुल्क आमंत्रित हैं यह मंच विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही बनाया गया है। इस मौके पर जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, बाल निकुंज स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एच. एन. जयसवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती भगवती भण्डारी, सीनियर सेक्सन इंचार्ज नवल पाण्डेय, जूनियर सेक्शन इंचार्ज योगेंद्र सिंह, प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती अंजू निगम, जनविकास महासभा क...

स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स

स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स  डेव फिलोनी ने बताया कि कैसे दर्शकों को स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स के पूर्व ज्ञान की कोई जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखें लखनऊ 21 सितंबर 2023: दर्शकों को दूर गैलेक्सी की सैर का मज़ा कराने के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार अपनी नई सीरीज़, स्टार वार्स: अहसोका के साथ अपनी स्टार वार्स लाइब्रेरी में एक रोमांचक एडिशन लेकर आया है। लुकासफिल्म की इस ओरिजिनल लाइव-एक्शन सीरीज़ में लेखक और निर्माता डेव फिलोनी, फैंस के पसंदीदा चरित्र अहसोका तानो को एक बार फिर से वापस ला रहे हैं। अहसोका तानो का किरदार प्रतिभाशाली रोसारियो डॉसन ने निभाया है। वह पूर्व जेडी नाइट और पडावन से लेकर महान अनाकिन स्काईवॉकर तक के अपने रोल को एक नए अंदाज में दोहरा रही हैं। साम्राज्य के पतन के बाद की कहानी को बताते हुए, स्टार वार्स: अहसोका गैलेक्सी की कहानी में एक नए अध्याय को शुरु करती है। अपने साप्ताहिक नए एपिसोड के साथ इस सीरीज में पूरी कहानी अहसोका तानो के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें वह एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रही है,...

ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी- पेप्पर ग्रुप ने लखनऊ में पेप्पर मनी ड्रीम्स कार्ड लॉन्च किया है

ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी- पेप्पर ग्रुप ने लखनऊ में पेप्पर मनी ड्रीम्स कार्ड लॉन्च किया है पेप्पर मनी ड्रीम्स कार्ड प्रसिद्ध रीजनल ब्रांड्स के लेन-देन पर प्रतिफल प्रदान करेगा, जिनमें स्काईलॉर्ड्स, बिग डैडी, ओक्सलैंड, करीम आदि शामिल हैं प्रत्येक लेन-देन पर यह कार्ड एक प्रतिशत कैशबैक भी प्रदान करेगा  अपने प्रीपेड प्रोडक्ट के साथ मुंबई स्थित फिनटेक की योजना आगामी 12 महीनों में भारत के 10 उभरते शहरों में अपना विस्तार करने और लगभग 10 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की है लखनऊ,21 सितंबर,2023: लखनऊ को अपने अवधी व्यंजनों और प्रसिद्ध ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग की गई चिकन कढ़ाई के काम के लिए विशेष पहचान प्राप्त है। ऐसे में, इसने भारत के पहले उन शहरों में से एक के रूप में जगह बनाई है, जिन्होंने लोकप्रिय ब्रांड्स पर ग्राहकों को उनके दैनिक खर्चों पर पुरस्कृत करने के लिए अपना स्वयं का प्रीपेड कार्ड तैयार किया है। प्रमुख फिनटेक- पेप्पर मनी इंडिया अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए लखनऊ जैसे उभरते शहरों में सहज पर्सनल फाइनेंस प्रोडक्ट्स निर्मित करने पर आधारित है। अब इसने अपने पहले प्रोडक्ट- रु...

ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा स्तुति को

ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का  प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा स्तुति को लखनऊ, 21 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा स्तुति साहू ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। स्तुति द्वारा बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया।  निर्णायक मण्डल ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस प्रकार की ...

लुलु मॉल में शुरू हुआ डेनिम फेस्ट

लुलु मॉल में शुरू हुआ डेनिम फेस्ट लखनऊ: लखनऊ के सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में लुलु डेनिम फेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। यह फेस्ट ग्यारह सितंबर से चौबीस सितंबर तक चलेगा। मॉल के प्रतिष्ठित ब्रांड लुलु फैशन स्टोर, लेवाइस, बींग ह्यूमन, गैप, किलर, फ्लाइंग मशीन, वैन हुसैन, लुईस फिलिप जैसे तमाम ब्रांड बेहतरीन ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। ग्यारह सितंबर से शुरू हुए इस डेनिम फेस्ट में सोलह और सत्रह सितंबर को जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर लुलु मॉल ने एक विशेष वर्क शॉप का भी आयोजन कराया था, जिसमे ग्राहकों ने डेनिम की नई ड्रेस खरीदी और उसपे अपने मन मुताबिक कस्टमाइजेशन भी कराया। इस बेहतरीन दिन की शाम और भी सुहानी हो गई जब ग्राहकों को एक दमदार बैंड परफॉर्मेंस देखने को मिली। जिसको ग्राहकों ने खूब एंजॉय किया। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर कहा कि लुलु डेनिम फेस्ट अपने आप में एक अनोखा फेस्ट है। जिसमे देश विदेश के बड़े नामचीन ब्रांड बेहतरीन ऑफर्स दे रहे हैं। जिससे ग्राहक अपनी मनपसंद डेनिम घर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा लुलु मॉल अपने ग्राहकों की हर जरूरत का...

ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीती गोल्ड ट्राफी

ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीती गोल्ड ट्राफी लखनऊ, 19 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्राओं ने कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में बालिका वर्ग की गोल्ड ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। टूर्नामेन्ट का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया, टूर्नामेन्ट में गोल्ड मेडल अर्जित करने सी.एम.एस. की दो छात्राओं सुचिस्मिता शर्मा एवं वैश्णवी सिंह को उनकी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा हेतु राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया है। तो वहीं दूसरी आराध्या सिंह एवं हर्षिता पाण्डेय ने सिल्वर मेडल जबकि वैष्णवी गुसैन, नित्या प्रकाश एवं स्तशा शुक्ला ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार, बालक वर्ग में अभिनव यादव ने सिल्वर मेडल जबकि लारैब सिद्दीकी, अरूष सिंह एवं क्षितिज बजाज ने ब्रांज मेडल जीता। इस प्रकार, सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेन्ट में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 6 ब्रंाज मेडल जीतकर अपनी अभूतपूर्व ख...

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्र को 32,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्र को  32,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 19 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के छात्र नीलांश अग्रवाल को आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ने 32,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। नीलांश को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात...

ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम का हुआ शुभारंभ

ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम का हुआ शुभारंभ  बच्चियों की शादी का घरेलू सामान बहुत ही कम पर होगा उपलब्ध  लखनऊ। शादियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में हर मां-बाप चाहे वह अमीर हो या ग़रीब अपनी बेटी को मान-सम्मान और इज्ज़त के साथ रुख़सत करना चाहता है।शादियों में अक्सर लोग अपनी बच्चियों को कुछ घर की ज़रूरत का सामान देकर विदा करते हैं मगर लगातार सामानों की बढ़ती हुई कीमत मां बाप को परेशान कर देती है।लेकिन अब परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि लखनऊ के टुरिया गंज क्षेत्र में समाजसेवी इमरान कुरेशी, हमज़ा,अबूज़र,रिज़वान और गुफरान ने मिलकर बच्चियों की शादी में आसानी से घर की ज़रूरत का सामान कम कीमत में खरीद सके। इसके लिए ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के साथ साथ देवा शरीफ़ के काशान्न ए वारिस के संरक्षक अरशद मुर्तजा वारसी,सचिव मोहम्मद इमरान, अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास,पश्चिम विधायक अरमान खान,मध्य विधायक रविदास मेहरोत्रा सभासद राहुल मिश्रा,पू...

फूलबाग युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा उत्सव-2023 का आयोजन

फूलबाग युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा उत्सव-2023 का आयोजन लखनऊ, 19 सितम्बर 2023, श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर फूलबाग युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा उत्सव-2023 का आयोजन फूलबाग में आयोजित किया गया। श्री गणेश पूजा के उपरांत पूजा पंडाल में चंदायन-3 विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ग्रुप-"ए" प्रथम संस्कृति टंडन, द्वितीय हामिद मिर्ज़ा, तृतीय अंशिका कश्यप, ग्रुप-"बी" प्रथम आदित्य शुक्ला, द्वितीय जोया फातिमा, तृतीय प्राची कन्नौजिया को स्मृति-चिन्ह और प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।      पूजा समिति के आयोजक एवं अध्यक्ष रुपेश मण्डल, सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह, स्वाति टंडन, पूर्णिमा पाठक, गौतम भट्टाचार्य, वैशाली, कुमारी निशा सिंह, राथिन चक्रवती, अमित टंडन, दीया रॉय चौधरी, रतन विश्वास आदि मौजूद रहे।

एटीएस ग्रीन्स 1 ने लीग के सारे मैच जीत कर जीवीपीएल के फाइनल में जगह सुनिश्चित की

एटीएस ग्रीन्स 1 ने लीग के सारे मैच जीत कर जीवीपीएल के फाइनल में जगह सुनिश्चित की लखनऊ । जीवीएलपी टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार एटीएस ग्रीन्स 1 फाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी। नोएडा में खेले जा रहे इस टुर्नामेट में एटीएस ग्रीन्स 1 के कप्तान दिनेश नायर के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग के सभी मैच में जितने में सफल रही। एटीएस ग्रीन्स के आइकॉनिक खिलाड़ी श्री अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा फाइनल तक का हमारा सफर शानदार रहा. हमारी टीम के प्रत्येक सदस्य के समर्पण के बिना यह संभव नहीं होता, खास कर के टीम के युवा खिलाड़ियों जिन्होने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। हम चैंपियनशिप के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना जारी रखेंगे। गेल विहार प्रीमियम लीग के आयोजक और गेल विहार टीम के स्टार ऑलराउंडर श्री सौरभ गुप्ता, जो अपना आखिरी जीवीपीएल खेल रहे हैं, एटीएस टीम को बधाई देते हुए कहा एटीएस ग्रीन्स 1 के लिए फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा है,  उनके कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। एटीएस टीम के उप कप्तान श्री अंकित गुप्ता ने सौरभ को पुरस्कृत करते हुए कहा ...

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब सी.एम.एस. छात्र को

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब सी.एम.एस. छात्र को लखनऊ, 18 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा 12 के छात्र पियूष त्रिपाठी ने हिन्दी साहित्य महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन एक स्थानीय विद्यालय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग के अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्र ने विषय के विपक्ष में अपने विचार रखते हुए तार्किक क्षमता, आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति की क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर शानदार सफलता अर्जित की। निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. छात्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पियूष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे...

एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी पेश किया

एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी पेश किया लखनऊ, 18 सितंबर 2023: विस्तृत समाधान प्रदाता, एचटेक ने आज भारत में ऑनर90 5जी का लॉन्च किए जाने की घोषणा की। इसमें एआई वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग का अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में आज की हमेशा सक्रिय रहने वाली जनरेशन को व्यक्तिगत अनुभव देने के लिये अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों एक ही डिवाइस में दिये गये हैं। इस लॉन्च के बारे में एचटेक के सीईओ, श्री माधव शेठ ने कहा, “एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर परिवेश के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं को अग्रणी टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहते हुए ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं। ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का उपयोग करके हम ऑनर 90 5जी के साथ भारत में अपना पहला स्मार्टफ...