डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता लखनऊ, 31 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की दो प्रतिभाशाली छात्राओं गौरी यादव व सुषमा भारद्वाज पाठक ने काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में आयोजित जोनल डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की इन मेधावी छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा में अपनी तर्कपूर्ण, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से निर्णायक मण्डल सहित सभी को प्रभावित किया। सी.एम.एस. छात्राओं की वैश्विक सोच एवं धाराप्रवाह प्रभावशाली अभिव्यक्ति यह दिखाती है कि वह आगे चलकर देश का गौरव बढ़ाने को तत्पर है। सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408