Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम व  द्वितीय पुरस्कार सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता लखनऊ, 31 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की दो प्रतिभाशाली छात्राओं गौरी यादव व सुषमा भारद्वाज पाठक ने काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में आयोजित जोनल डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की इन मेधावी छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा में अपनी तर्कपूर्ण, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से निर्णायक मण्डल सहित सभी को प्रभावित किया। सी.एम.एस. छात्राओं की वैश्विक सोच एवं धाराप्रवाह प्रभावशाली अभिव्यक्ति यह दिखाती है कि वह आगे चलकर देश का गौरव बढ़ाने को तत्पर है। सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़

रेडियो कार्यक्रम में सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सराहा

रेडियो कार्यक्रम में सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सराहा लखनऊ, जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो द्वारा प्रसारण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रेडियो कार्यक्रम में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने सजीव रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारी लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सी.एम.एस. छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एम. छात्र अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा से लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी सी.एम.एस. स्टूडियो से सजीव कार्यक्रम में भाग लिया तथापि इस दौरान सी.एम.एस. छात्रों ने मेयर श्रीमती भाटिया से अपने अपने सवाल पूछे और जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने अपने सवालों में पर्यावरण की चुनौती, लखनऊ को स्वच्छता मिशन में पहले स्थान दिलवाने. के अलावा मेयर से उनके व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों के बारे में भी प्रश्न किये। इससे पहले, सजीव रेडिया कार्यक्रम का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी से सम

व्यापारी जोड़ो "सदस्यता अभियान"

व्यापारी जोड़ो "सदस्यता अभियान" अर्थव्यवस्था को मजबूत करना व्यापार मंडल का दायित्व - संदीप बंसल लखनऊ *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र सदर में व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए  कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने का काम व्यापार मंडल का है व्यापार मंडल व्यापारियों को एकजुट करने की संस्था है और इस संस्था को अपने एकजुट व्यापारियों के माध्यम से राष्ट्रहित में अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाना है और प्रत्येक व्यापारी उद्यमी के मन में यही भाव जगाना है कि यह देश विश्व में पहले पायदान पर आएगा और व्यापारी समाज ही इसको लेकर आएगा संदीप बंसल ने कहा व्यापारी वर्ग इस देश को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा उसका प्रयास होगा कि उद्योग और व्यापार के मार्ग के विकास की जो भी बाधाएं हैं उनको सरकारों तक पहुंचा कर उनका निराकरण कराया जाए और व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से मुक्त कराया जाए इसीलिए व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गतिशीलता के साथ चलाया

अवध कला विकास संस्थान के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव

अवध कला विकास संस्थान के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव लखनऊ 30 जुलाई 2022 , अवध कला विकास संस्थान के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव के तहत आज मायापुरम, आलमनगर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर सावन के गीत गाए।      महिलाओं के उत्थान हेतु संस्थान की अध्यक्ष मनोरमा जी, प्रबंधक/सचिव प्रीति श्रीवास्तव एवं कोरोना वॉरियर्स/सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह ने महिलाओं के स्वालंबन पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक उत्थान तभी संभव है जब सभी महिलाएं समूह में एकत्रित होकर प्रशिक्षण लेंगे तो रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।      मौके पर संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती रीता राय, श्रीमती सीमा सिंह, रिदम श्रीवास्तव, चांदनी वर्मा, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती रेनू, श्रीमती वंदना श्रीमती सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

राइटर एंड डायरेक्टर कुलदीप कौशिक अपनी फिल्म नार का सुर की टीम के साथ राजधानी पहुंचे

राइटर एंड डायरेक्टर कुलदीप कौशिक अपनी फिल्म नार का सुर की टीम के साथ राजधानी पहुंचे नारी शक्ति पर आधारित है नार का सुरः निर्देशक, कुलदीप कौशिक 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म लखनऊ, 30 जुलाई 2022: लेखक और भारतीय फिल्म निर्देशक कुलदीप कौशिक की फिल्म 'नार का सुर' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता ललित परिमू, अभिनेत्री मन्नत सिंह, दीक्षा मान, पूजा वर्मा, शेयरन वर्मा, अक्षिता गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व रितु सिंह, राजधानी लखनऊ की किरन लता भारती और ज्ञानेश उपाध्याय, शशांक प्रजापति, शिखर पांडेय, राजकुमार अमृत जुनेजा, बंटी वर्मा, देवंजन गुहा, सोमनाथ भोवाल, सूर्यकांत, विकास शर्मा व संजय शर्मा, सेकेंड कैमरा यूनिट मैन लखनऊ के विकास बाबू, कास्टिंग डायरेक्टर विवेक यादव के साथ टीम लखनऊ पहुंची। फिल्म नारी शक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें गांव की औरतों को रोजमर्रा के कार्यों की जिम्मेदारी को उठाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपुर, मथुरा, प्रयागराज समेत दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, बिहार, कश्मीर व अन्य कई राज्यों से युवा चेहरों बड़े परदे पर अभिनय करने का मौका मिला है। निर्द

फैनटाइगर ने पंजाबी सुपरस्टार सुनंदा शर्मा के साथ म्युजिक एनएफटी लॉन्च किया

फैनटाइगर ने पंजाबी सुपरस्टार सुनंदा शर्मा के साथ म्युजिक एनएफटी लॉन्च किया कानपुर । फैनटाइगर, भारत का पहला एनएफटी म्युजिक मार्केट प्लेस की ओर से पंजाबी प्रसिद्ध पंजाबी गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा के साथ अपना पहला म्युजिक एनएफटी लॉन्च किया। एनएफटी का शुभारंभ पंजाबी संगीत उद्योग के लिए एक अहम अवसर है क्यों कि सुनंदा शर्मा एनएफटी के रूप में 9-9 माशुका गीत जारी करने वाली पहली महिला पंजाबी गायिका बन गई हैं। यह गीत गायक, संगीतकार और गीतकार की कड़ी मेहनत का परिणाम है। फैनटाइगर की दृषिट फैन समुदाय की शक्ति को बढ़ावा देना और संगीत मूल्य श्रृंखला को विकसित करना है। बाजार में पहले से ही 150,000 से अधिक उत्साही लोगों की दिलचस्पी है जो मंच पर पहले संगीत एनएफटी के लान्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तुरंत प्रभाव से सुनंदा ने अपने नए गीत, 9-9 माशुका के लिए प्रतीक्षा सूची खोल दी है, ताकि प्रशंसक अपने संगीत एनएफटी में निवेश करने के लिए फैनटाइगर डॉट कॉम पर अपना स्थान आरक्षित कर सकें, जो उन्हें गाने के आंशिक स्वामित्व, रॉयलटी आय को खरीदने की अनुमति देगा और सुनंदा शर्मा के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत

आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर की टेक्नोलॉजी, कोविड -19 वायरस को डीएक्टिवेट करने में प्रभावी

आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी  कानपुर की टेक्नोलॉजी, कोविड -19 वायरस को डीएक्टिवेट करने में प्रभावी लखनऊ : अब यह स्पष्ट हो चुका है कि हमें कोविड-19 वायरस के साथ ही जीना है। यानी यह वायरस हमेशा हमारे साथ रहने वाला है। शिकागो यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक रिसर्च की, इसमें पता चला है कि भारत दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों में से एक है। इस रिसर्च में यह भी साबित हुआ है कि वायु प्रदूषण के कारण भारतीय लोग अपने जीवन के 5 से 10 साल पहले ही अपनी जान गवां रहे हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन से पता चला है कि वायु प्रदूषण और कोविड-19 का कॉम्बिनेशन अधिक गंभीर और खतरनाक हो सकता है। जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। ऐसे में हम सभी लोगों को अपने आस-पास की हवा में मौजूद कोविड-19 जैसे कीटाणुओं और प्रदूषण के खिलाफ डटकर सामना करना है। आईआईटी  बॉम्बे और आईआईटी कानपुर की एक टेक्नोलॉजी,  वायु प्रदूषण और कोविड-19 दोनों के खिलाफ कारगर साबित हुई है। सीएसआईआर-आईएमटेक (CSIR IMTECH) में "एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी

वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया लखनऊ, वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सको डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर प्रचुर अग्रवाल, डॉक्टर जयदीप चंद्रा  एवं डॉक्टर नीरू मित्तल ने जन साधारण को हेपेटाइटिस की जानकारी दी एवं इसके कारणो और निवरणो की चर्चा की गयी। इस अवसर पर लगभग १०० से अधिक व्यक्तियो ने भाग लिया एवं इस विषय पार अपनी जानकारी बढ़ाई।  आज विश्व हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष में लगभग ८० व्यक्तियो की नि:शुल्क हेपेटाइटिस की जाँच की गयी।  आज इस अवसर पर वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल के सी ॰ई ॰ओ॰ आशुतोष सोती ने बताया की आज से आगामी एक सप्ताह तक वेलसन मेडीसिटी  में हेपेटाइटिस वैक्सीन नि:शुल्क लगायी जयगी। जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण वेलसन हॉस्पिटल के स्वागत पटल पर प्रातः १० बजे से ३ बजे तक करा कर यह लाभ उठा सकते है।

पॉलिटिकल-गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'रंगबाज़

पॉलिटिकल-गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'रंगबाज़ डर की राजनीति' के प्रोमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह  लखनऊ में ही हुई है सीरीज की शूटिंग, 29 जुलाई 2022 से ZEE5 पर होगा प्रीमियर लखनऊ , जुलाई 2022: भारत का सबसे बड़ा घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 अपनी बेस्ट फ्रेंचाइजी, रंगबाज के एक और सीजन के साथ वापसी कर रहा है। यह ZEE5 के शानदार गैंगस्टर ड्रामा का तीसरा सीजन है। इससे पहले, दो अलग-अलग पर्सनालिटीज पर आधारित दो सीजन बन चुके हैं जो बेहद सफल रहे थे। चाहे स्टोरीलाइन हो, इंटेंस ड्रामा हो या फिर बेहतरीन कास्ट, रंगबाज़ दर्शकों को इंप्रेस करने में हमेशा सफल रहा है। इसका एक अलग ही फैन बेस है। और अब अपने तीसरे सीज़न, रंगबाज़ - डर की राजनीति के साथ, ZEE5 मनोरंजन को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए तैयार है! सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित, 'रंगबाज़: डर की राजनीति' को नवदीप सिंह (एनएच 10 और मनोरमा सिक्स फीट अंडर फेम) लीड कर रहे हैं। सीरीज का प्रीमियर 29 जुलाई को होने वाला है। विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, राजेश तैलंग, गीतांजलि कु

मेदांता अस्पताल लखनऊ ने साँस में ली जाने वाली नाइट्रिक ऑक्साइड तकनीक से एक नवजात की जान बचाई

मेदांता अस्पताल लखनऊ ने साँस में ली जाने वाली नाइट्रिक ऑक्साइड तकनीक से एक नवजात की जान बचाई लखनऊ में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लखनऊ जुलाई 2022: मेदांता अस्पताल लखनऊ ने इनहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड थेरेपी से एक नवजात की जान बचाई, बच्चा गंभीर हाइपोक्सिक श्वसन विफलता से पीड़ित था और डॉक्टर वेंटिलेशन से बाहर निकलने में असमर्थ थे। इस तरह का मामला राज्य में पहला है। जहां हाइपोक्सिक श्वसन विफलता के लिए iNO का उपयोग किया गया था.   मेदांता अस्पताल के नियोनेटल यूनिट के हेड और सीनियर कंसल्टेंट, डॉ आकाश पंडिता ने कहा, “एक आउटबोर्न नियोनेट को मेदांता की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की एनआईसीयू टीम के सामने चुनौती यह थी कि उसके फेफड़े खराब थे, फेफड़ों में दबाव भी बहुत अधिक था। उन्हें जल्द ही इनहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड पर रखा गया, जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ और ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई। इस प्रक्रिया में करीब 4-6 घंटे का समय लगा। बच्चा अब ठीक हो रहा है।" आईएनओ की यह थेरेपी पुरानी फेफड़ों की बीमारी (बीपीडी) की रोकथाम में भी मदद करेगी।"देर से समय स

इमामी ने पेश किया मसालों का नया ब्रांड – ‘मंत्रा’

इमामी ने पेश किया मसालों का नया ब्रांड – ‘मंत्रा’ लखनऊ, : विविधीकृत व्यावसायिक समूह, इमामी ग्रुप की ब्रांडेड खाद्य निर्माण इकाई इमामी एग्रोटेक लिमिटेड, ने आज मंत्रा स्पाइसेस के राष्ट्रव्यापी लॉन्च के घोषणा की। मंत्रा मसाले व्यापक रूप से प्रचलित इमामी हेल्‍दी ऐंड टेस्टी ब्रांड के तहत पेश किये गए।  मसाले शुद्ध, बारीकी से पिसे हुए और खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसालों की विस्तृत रेंज पेश करते हैं। राजस्थान में जयपुर स्थित आधुनिक फैक्ट्री में इन मसालों का क्रायोजेनिक ग्राइडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बनाया जाता है, जहाँ इन मसालों को जीरो से -50 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर पीसा जाता है। इससे इन मसालों में कुदरती तेल कम से कम 95% तक मौजूद रहते हैं, जिससे बेहतर रंग, स्वाद और सुगंध मिलती है। आज मार्केट में उपलब्ध मसालों को एक परंपरागत प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए पीसा जाता है, जिसमें 70 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी होती है, जिससे इनमें 40% तक ही आवश्यक तेल रह पाते हैं।   इस ब्रांड को मसालों की बेहतरीन गुणवत्ता के लिए इंटरनैशनल टेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ ब्रूसेल्स (यूरोप) से सुपीरियर टेस्ट अवॉर्

टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन

टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन उद्योग जगत में पहली आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकल के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में किया प्रवेश  टीवीएस रोनिन, टीवीएस मोटर की ओर से पहली प्रीमियम लाईफस्टाइल पेशकश है जो मोटरसाइक्लिंग की दुनिया में अपना अलग सेगमेन्ट बनाएगी टीवीएस रोनिनः उन राइडरों के लिए स्टाइल, आरामदायक राइड और टेक्नेालॉजी का बेहतरीन संयोजन है जो अनस्क्रिप्टेड अंदाज़ से ज़िंदगी जीना चाहते हैं टीवीएस रोनिन किसी भी अन्य मोटरसाइकल से कहीं बढ़कर है जो विश्वस्तरीय मर्चेन्डाइज़ एवं एक्सेसरीज़, एक कॉन्फीगरेटर और समर्पित एक्सपीरिएंस प्रोग्राम के साथ विशिष्ट इकोे-सिस्टम पेश करेगी    लखनऊ, जुलाई, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज लखनऊ में उद्योग जगत की पहली ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल- टीवीएस रोनिन के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में प्रवेश करने की घोषणा की है। आधुनिक रूप से डिज़ाइन की गई टीवीएस रोनिन एक लाईफस्टाइल स्टेटमेन्ट है जो आज के दौर के आधुनिक राइडरों से प्रेरित है। टीवीएस रोनिन को स्टा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भूख से लड़ने के लिए समर्थन का विस्तार किया

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भूख से लड़ने के लिए समर्थन का विस्तार किया लखनऊ। भारत के अग्रणी उपभोक्ता टिकाऊ ब्रांड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी में, माननीय कमिश्नर श्रीमती रोशन जैकब की उपस्थिति में लखनऊ में 2500 छात्रों के मिड डे भोजन के लिए योगदान दिया। भारत के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, एलजी समुदाय को हर संभव पहलू में मदद करने के लिए सार्थक सीएसआर में योगदान करना जारी रखता है। इस साल, एलजी ने पोषण और उनके शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारत में 33,334 छात्रों के मिड डे भोजन का समर्थन करके भूख के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने का संकल्प लिया है। संजय सिंह, मार्किटिंग मैनेजर लखनऊ और अक्ष्यपात्रा के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, अशोक धर, जरनल मैनेजर, एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने कहा हम भारत की सरकार और नागरिकों की मदद करने और समर्थन करने में विश्वास करते हैं और उसी के अनुसार अपने सीएसआर प्रयासों को पूरा कर रहे हैं। एलजी इंडिया भूख के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देकर अक्षय पात्र

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा लखनऊ, जुलाई 2022, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के वित्तीय परिणामों को आज मंजूरी दी। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 32.02 फीसदी का सुधार हुआ है वहीं  शुद्ध ब्याज आय में सालाना पर 8.11 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जहां शुद्ध लाभ 1181 करोड़ रुपये रहा था वहीं इस साल की पहली तिमाही में यह 158 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक की कासा जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 8.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अंत तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार  9,92,774 करोड़ है। यूनियन बैंक के अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 12.95 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि जमा राशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 9.27 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस साल 30 जून तक बैंक का कुल कारोबार ` 17,21,409 करोड़ है। बै

आया सावन झूम के' कार्यक्रम में महिलाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा, जमकर की मस्ती

आया सावन झूम के' कार्यक्रम में महिलाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा, जमकर की मस्ती कुर्सी रोड स्थित रॉयल अयोजनम होटल में हुआ आयोजन। पुरुषों ने भी रैम्प पर मिलाए कदम ताल सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित हुई हस्तियां लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित रॉयल आयोजनम में 'आया सावन झूम के' गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। सावन व बॉलीवुड के गीतों पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के साथ पुरुषों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सावन पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान व पुरुषों ने ब्लू ड्रेस के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोक गायिका कुसुम वर्मा ने चंदन सा बदन चंचल चितवन... गीत सुना कर अपनी आवाज का जादू चलाया। ओम सिंह ने यह शाम मस्तानी मदहोश किए जाए...  और अंकित मिश्रा ने मेरे नैना सावन भादो... से सावन की मस्ती का एहसास कराया। रश्मि सिंह व रीता सिंह ने भी अपने गीतों से लोगों मनोरंजन किया। इसके अलावा कवित्री सुधा राज, राजभवन में तैनात इंस्पेक्टर व कवि कुलदीप सिंह व अनुपमा श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर लोगों की त

व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान प्रारंभ

व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान प्रारंभ  प्रत्येक व्यापारी को संगठन से जोड़ना इस अभियान का लक्ष्य - संदीप बंसल लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित अटल चौराहे पर छंगामल के प्रभात गर्ग को सदस्य बनाकर किया उसके पश्चात संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने बंसल के नेतृत्व में हजरतगंज के सभी व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया।  संदीप बंसल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यापारी को संगठन से जुड़ना और व्यापारी एकजुटता मजबूत करना यही इस अभियान का लक्ष्य है वास्तव में उत्तर प्रदेश देश का सिरमौर है सबसे बड़ी आबादी होने के कारण उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी प्रथम पायदान पर होनी चाहिए।  इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं का भी एकत्रीकरण किया जाएगा और उसको प्रदेश एवं केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। संदीप बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी जनपदों को सदस्यता का न्यूनतम लक्ष्य द

विराट कोहली के हमशक्ल की फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" का ट्रेलर और म्युज़िक हुआ लांच

विराट कोहली के हमशक्ल की फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" का ट्रेलर और म्युज़िक हुआ लांच  अमित मिश्रा, यश मेहता, राजपाल यादव स्टारर फ़िल्म के फंक्शन में एहसान कुरैशी, दिलीप सेन, सुनील पाल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी रहे उपस्थित  मुंबई, क्रिकेट और बॉलीवुड का काफी गहरा और पुराना कनेक्शन रहा है। कपिल देव, धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई खिलाड़ियों पर फिल्मे बनकर हिट हुई हैं। अब एक फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसका कनेक्शन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से है। दरअसल इस फ़िल्म के हीरो अमित मिश्रा देखने में एकदम विराट कोहली की तरह नज़र आते हैं। उनका लुक, बॉडी लैंगुएज सब कुछ विराट कोहली जैसा है। फ़िल्म में यश मेहता ने भी काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है। निर्माता कपिल पूरी, तरु पूरी, विशाल मेहता और यश मेहता की फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" का ट्रेलर और म्युज़िक लांच मुम्बई के रेड बल्ब में भव्य रूप से किया गया जहां फ़िल्म की पूरी टीम के साथ कई सितारे गेस्ट के रूप में मौजूद रहे और मीडिया की भी भारी संख्या देखने को मिली। निर्देशक अमन सागर की इस फ़िल्म के इस फंक्शन

सफलता का शार्टकट नहीं है, बस परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है : डा. नवनीत सहगल, आई.ए.एस.

सफलता का शार्टकट नहीं है, बस परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है : डा. नवनीत सहगल, आई.ए.एस. लखनऊ, 25 जुलाई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आज एक भव्य समारोह में अपने उन मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जिन्होंने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा की नेशनल मेरिट लिस्ट के प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थान पर कब्जा जमाकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धन ने घोषणा की है कि आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यालय के 59 छात्रों को 64 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा, जिनमें प्रथम नेशनल रैंक अर्जित करने वाले 5 छात्रों को 2-2 लाख रूपये एवं शेष 54 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि डा. नवनीत सहगल, आई.ए.एस., एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सहगल ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों की यह उपलब्धि लखनऊ के लिए गौरव की बात है, ज

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर खुलेगा

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में   ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर  खुलेगा देवकाली रोड पर 3500 स्क्वायर फीट का स्टोर का शुभारंभ करने के लिए अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर लखनऊ / अयोध्या, जुलाई 25, 2022:  ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ने अपना पहला फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह स्टोर अयोध्या में देवकाली रोड पर खुलेगा। इसके लिए अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री महेश अग्रवाल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वर्तमान में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के कंपनी ओन्ड एंड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर्स गोरखपुर, देवरिया, पडरौना, बस्ती, आजमगढ़ व बलिया में स्थित हैं। इस अनुबंध पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री वैभव सराफ ने कहा,"“मुझे खुशी है कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के विस्तार के लिए जिस फ्रैंचाइज़ी मॉडल के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, वह अब मूर्त रूप ले रहे हैं। हम अपना पहला फ्रैंचाइज़ी स्टोर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में खोलने जा रहे हैं। इसके लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

आई.एस.सी. की नेशनल मेरिट के प्रथम 3 स्थानों पर सी.एम.एस. के 13 छात्र

आई.एस.सी. की नेशनल मेरिट के प्रथम 3 स्थानों पर सी.एम.एस. के 13 छात्र सी.एम.एस. के 23 छात्रों ने अर्जित किये 99 प्रतिशत से अधिक अंक लखनऊ, 24 जुलाई। आई.एस.सी. (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा-2022 की नेशनल मेरिट में सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) के 13 मेधावी छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस वर्ष सी.एम.एस. के 4 छात्र नेशनल मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे हैं, जिन्होंने सर्वाधिक 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराया है। इन नेशनल टॉपर छात्रों में सी.एम.एस. के आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद एवं सिमरन सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार, 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सी.एम.एस. के 5 छात्र नेशनल मेरिट में द्वितीय स्थान पर रहे हैं, जिनमें आर्यन वर्मा, समर कुमार श्रीवास्तव, देविका सपरा, मोहम्मद कैफ खान एवं ओजस्व सैगल शामिल हैं जबकि 4 छात्रों नमन मिश्रा, भाविका श्रीवास्तव, नीलांजना प्रकाश एवं आस्था ने 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है। इस वर्ष, सी.एम.एस. के 23 छात्रों ने 99 प्

एनपीटीआई की ब्रांड एंबेसडर बनी लखनऊ की नीमा पंत

एनपीटीआई की ब्रांड एंबेसडर बनी लखनऊ की नीमा पंत न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने इस खास मौके पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का भी किया स्वागत  लखनऊ। न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एनपीटीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजम अहसन ने लखनऊ के हुसैनगंज स्थित अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे मिसेज यूनिवर्स (2019) "नीमा पंत" को न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया(NPTI)का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।संगठन के चेयरमैन सुशील दुबे ने नीमा पंत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का पत्र जारी किया।इस कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की, साथ ही संगठन के अध्यक्ष नजम अहसन ने सभी का स्वागत किया, साथ ही बुके और फूलों की माला से उनका सम्मान भी किया। दरअसल "नीमा पंत" ने 2019 में मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल किया था।नीमा पंत मिसेज यूनिवर्स के साथ साथ एक बेहतरीन शायरा भी हैं।उन्होंने मंच पर बड़ी सादगी से अपनी बात रखते हुए सभी का इस्तकबाल किया।विशेष तौर पर एनपीटी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजम अहसन को धन्यवाद दिया।उसके अलावा कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य हस्तियों क

इण्टरनेशनल गणित कम्पटीशन में सी.एम.एस. के पाँच छात्रों ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक

इण्टरनेशनल गणित कम्पटीशन में सी.एम.एस. के पाँच छात्रों ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक लखनऊ, 23 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के पाँच मेधावी छात्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इन छात्रों में अविरत अग्रवाल, श्रेया सिंह,  जय वर्मा, मंशा विज एवं प्रखर वार्ष्णेय शामिल हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत आयोजित हुई। आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान व प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया तथापि इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन पाँचों

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में लखनऊ का कुंवर ग्लोबल स्कूल चमका

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में लखनऊ का कुंवर ग्लोबल स्कूल चमका  लखनऊ, 23 जुलाई 2022 - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई ने शुक्रवार को पहले 12वीं का परिणाम जारी किया और फिर 10वीं का। दसवीं के परिणामों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुंवर ग्लोबल स्कूल की मान्या केडिया ने अंग्रेजी में 98%, हिंदी में 97%, गणित में 99%, विज्ञान में 100%, सामाजिक विज्ञान में 98% और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 99% अंकों के साथ टॉप किया। मान्या ने कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए औसतन 98.5% स्कोर किया। राजेश सिंह, चेयरमैन कुंवर ग्लोबल स्कूल ने मान्या को बधाई देते हुए कहा की यह उनके एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल के लिए गौरव का क्षण है, उन्होंने स्कूल के बाकी छात्र-छात्राओं को मान्या से प्रेरणा लेने की बात भी कहीं। वहीं कुंवर ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों और मान्या के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

शमशेरा की टीम ने प्रशंसकों से मुलाकात और अभिवादन के लिए फीनिक्स पलासियो का दौरा किया

शमशेरा की टीम ने प्रशंसकों से मुलाकात और अभिवादन के लिए फीनिक्स पलासियो का दौरा किया वन अवध सेंटर स्थित सिनेपोलिस में की प्रेस वार्ता लखनऊ, 22 जुलाई, 2022: मल्टी स्टारर फिल्म, शमशेरा की टीम अपने प्रशंसकों मिलने के लिए राजधानी के सबसे पॉश मॉल फीनिक्स पलासियो पहुंची। अपने मनपसंद कलाकारों को देखकर प्रशंसको में भारी उत्साह दिखा। फ़िल्म शुक्रवार 22 जुलाई को रिलीज हो रही है।  अभिनेता संजय दत्त, रणबीर कपूर, वाणी कपूर और निर्देशक करण मल्होत्रा ​​सहित टीम ने गुरुवार शाम फीनिक्स पलासियो मॉल का दौरा किया और शमशेरा के बारे में बात की जिसमें रणबीर जीवन के सर्वोत्कृष्ट हिंदी फिल्म नायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि संजय दत्त पाशविक शक्ति वाले एक निर्दयी विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पूर्व शमशेरा के इन अभिनेताओं व निर्देशक ने वन अवध सेंटर में फिल्म के विषय में प्रेस वार्ता की। फ़िल्म में मुख्य भूमिका के साथ डबल रोल में नजर आने वाले रणबीर कपूर ने प्रेस वार्ता में कहा कि, "जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब हमें अंदाजा भी नहीं था कि फ़िल्म किस लेवल की होगी। लेकिन बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स के साथ तैयार  फाइ

एएमए हर्बल अमेजिंगफार्म्स के माध्यम से नील की खेती को देगा बढ़ावा

एएमए हर्बल अमेजिंगफार्म्स के माध्यम से नील की खेती को देगा बढ़ावा लखनऊ, 22 जुलाई, 2022: राजधानी स्थित विश्व की अग्रणी हर्बल डाई उत्पादक एएमए हर्बल ने अमेजिंगफार्म्स के माध्यम से नील यानि इंडिगो की खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की है। इसके तहत एएमए हर्बल सतत विकास के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए डाई इंडस्ट्री में प्रयोग किये जाने वाले कृषि उत्पादों का उत्पादन करेगी। एएमए हर्बल ने हाल ही डेनिम इंडस्ट्री में रंगाई के लिए प्रयोग की जाने वाली इंडिगो डाई के लिए नील की खेती की शुरुआत की। नील की फसल की किसानों के एक समूह ने राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके के प्रयोग के तौर पर बुवाई की थी। नील की फसल के परिणाम बेहद उत्साहजनक रहे और किसानों ने इसे नियमित तौर पर उगाने का फैसला लिया है। श्री हम्ज़ा ज़ैदी, वाईस प्रेसिडेंट, सस्टेनेबल बिजनेस अपॉर्चुनिटीज, एएमए हर्बल ने बताया, "इंडिगो या नील का वैज्ञानिक नाम इंडिगोफेरा टिंक्‍टोरिया है। इस फसल की खास बात यह है कि इसकी एक वर्ष में दो बार कटाई की जा सकती है। साथ ही इस फसल के लगाने से खेत की मिट्टी अधिक उपजाऊ होती है।" श्री जैदी ने बताया ,"अमर

पानी बचाओ मार्च

पानी बचाओ  मार्च  लखनऊ, 22 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने आज एक विशाल मार्च निकालकर बड़े ही जोरदार तरीके से जनमानस को जल-सरंक्षण हेतु प्रेरित किया एवं जल के महत्व को विस्तार से बताया। छात्रों के इस मार्च का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती शमीम सिंह ने किया। जनमानस ने सी.एम.एस. छात्रों की इस मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. छात्रों ने नारे लगाते हुए एवं हाथों में बैनर-पोस्टर आदि लेकर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में घूम-घूमकर जनमानस को जल संरक्षण के प्रति सचेत किया और पेयजल की सीमित उपलब्धता, जल प्रदूषण, जल की बर्बादी आदि विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। सी.एम.एस. छात्रों ने ‘सेव वाटर’, ‘प्रिजर्व वाटर, प्रिजर्व लाइफ’, ‘पानी बहुमूल्य नहीं अमूल्य है’, ‘पेयजल असीमित नहीं, सीमित है’ आदि नारे लगाते हुए जल संरक्षण का अलख जगाया और स्वयं भी जल संरक्षण का संकल्प लिया। इससे पहले, जल संरक्षण मार्च का शुभारम्भ करते हुए सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती शमीम सिंह ने कहा

स्नेहा को मिली 64,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

स्नेहा को मिली 64,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 22 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा स्नेहा सिंह को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की टिफिन यूनिवर्सिटी द्वारा 64,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। स्नेहा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। स्नेहा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापा

सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर) का भव्य ऑनलाइन आयोजन

सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर) का भव्य ऑनलाइन आयोजन लखनऊ, 19 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर)’ में अमेरिका में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। इस एल्युमनाई मीट में सी.एम.एस. के 40 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस ऑनलाइन सम्मेलन में आयोजन ओपनिंग प्लेनरी सेशन, ब्रेकआउट सेशन एवं क्लोजिंग प्लेनरी सेशन के अन्तर्गत परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र एवं क्लाउड इंजीनियरिंग, वाशिंगटन के डायरेक्टर श्री राजशेखर शुक्ला ,लाइफस्टाइल इण्टरनेशनल प्राइवेट लिम

पीएनबी और असम रायफल्स ने पीएनबी रक्षक प्लस योजना के लिए करार पर हस्ताक्षर किया

पीएनबी और असम रायफल्स ने पीएनबी रक्षक प्लस योजना के लिए करार पर हस्ताक्षर किया पीएनबी अपनी प्रमुख योजना पीएनबी रक्षक प्लस के तहत अर्धसैनिक बलों को दे रही है व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा व वायु दुर्घटना बीमा  जुलाई 19, 2022: सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने देश के सबसे पुराने अर्धसैनिक बल असम रायफ्ल्स के साथ बैंक की प्रमुख योजना पीएनबी रक्षक प्लस के तहत रक्षा कर्मियों को विशेष तौर पर तैयार किए गए उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना में अन्य चीजों के साथ ही सैन्य बलों, केंद्रीय पुलिस सैन्य बलों, राज्य पुलिस बलों, मेट्रो पुलिस में सेवारत, सेवानिवृत्त व प्रशिक्षुओं के साथ ही सेवानिवृत्त पेंशनर रक्षा कर्मियों के लिए वैयक्तिक दुर्घटना बीमा व वायु दुर्घटना बीमा शामिल है। इस समझौता ज्ञापन पर आज कर्नल पी.एस सिंह, कर्नल (ए), हेडक्वार्टस, असम रायफल्स महानिदेशालय और पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक, श्री सुनील सोनी के बीच असम रायफल्स के मुख्यालय शिलांग में हस्ताक्षर किए गए। पीएनबी रक्षक प्लस के खास पहलुओं को रेखांकित करते हु

रिपोसे मैट्रेस ने मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में उतारा

रिपोसे मैट्रेस ने मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में उतारा रिपोसे मैट्रेस प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली मैट्रेस निर्माता कंपनियों में से एक है लखनऊ, 19 जुलाई, 2022, रिपोसे मैट्रेस प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली मैट्रेस निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना नवंबर 2012 में हुई थी और इसके कारखाने कोयंबटूर, पुणे तथा मेरठ में स्थित हैं। पूरे भारत में 400 कर्मचारियों और देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए 1,500 डीलरों के नेटवर्क के साथ, रिपोसे ने पिछले वित्त-वर्ष में 103 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। रिपोसे ने स्प्रिंग मैट्रेस के निर्माण के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, और बीते वर्षों में कंपनी ने अपने उत्पादों के प्रस्ताव में कॉयर तथा फोम मैट्रेस को भी शामिल किया है। कंपनी को मैट्रेस के क्षेत्र में हमेशा अपनी नई खोज के लिए जाना जाता है, तथा उनके कई उत्पाद बेहद खास हैं जिन्हें बाजार में उच्च वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।   श्री बालाजी वी., सीएमओ, रिपोसे मैट्रेस ने कहा, "रिपोसे फिलहाल मुख्य

एलजी ने भारत में अपनी 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर गेम-शिफ्टिंग तकनीक पेश की

एलजी ने भारत में अपनी 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर गेम-शिफ्टिंग तकनीक पेश की वाराणसी, 19 जुलाई , 2022: भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने बहुप्रतीक्षित 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के उपलब्धता की घोषणा की। सीईएस 2022 में, इस ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई, यह नए उत्पाद बेहद शानदार इमर्सिव दृश्यों के साथ अविश्वसनीय सीमलेस एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। 2022 ओएलईडी लाइनअप के अंदर सबसे विस्तृत सीरीज़ पेश की गई है, इसमें 246 सेमी (97)  के दुनिया के सबसे बड़े ओएलईडी टीवी1 से लेकर दुनिया का सबसे पहला 106 सेमी (42)  का ओएलईडी टीवी शामिल है, जो छोटे कमरे के लिए एकदम सही है और हर गेम खेलने वाले व्यक्ति के लिए आदर्श है क्योंकि गेम खेलते वक्त वह टीवी के करीब रहना चाहता है। इसके अलावा, एलजी अपनी सी2 सीरीज़ में 'एलडी ओएलईडी इवो' को भी पेश कर रहा है।    महामारी ने उपभोक्ताओं की टीवी देखने की आदतों को काफी हद तक बदल दिया है। ज्यादातर उपभोक्ता अपने घर से ही उच्च क्वालिटी का कंट

जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ को पहुंचाएगा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान हर जरूरतमंद तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ को पहुंचाएगा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान: दिनेश कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने दी अभियान की जानकारी लखनऊ। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के माघ्यम से केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का ना सिर्फ प्रचार प्रसार किया जाएगा बल्कि इन योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो को इसका लाभ भी दिलाया जाएगा। संगठन के माध्यम से यह अभियान देश के सभी प्रान्तों में चलाया जाएगा। उक्त विचार लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री जनकल्याणरी योजना जागरूकता अभियान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक की उपस्थिति में व्यक्त किये।  पत्रकार वार्ता को संबोधित को करते हुए प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश मे कई सरकारें बनी, आर्थिक व मानव संसाधनों का प्रयोग

वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया

वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया लखनऊ, 18 जुलाई, 2022: वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। यह दिल्ली एनसीआर के बाहर पहला स्टोर है, जो भारतीय राज्य, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर में फंक्शनल और हाई-क्वालिटी क्लोदिंग के लाइफवियर कॉन्सेप्ट की पेशकश करता है। 9,265 वर्ग फुट में फैला यह नया स्टोर, लखनऊ शहर में ग्राहकों को खरीदारी के नए अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा मौजूद रहीं। लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित यूनिक्लो, भारत में ब्रांड का सातवां स्टोर है, जो इस तेजी से बढ़ते मार्केट में अपने योजनाबद्ध विस्तार की तरफ कदम बढ़ा रहा है। तोमोहिको सेई, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूनिक्लो इंडिया ने कहा, "मौजूदा माह जुलाई, भारत में UNIQLO.com की पहली सालगिरह का प्रतीक है और हम एक नए मार्केट, लखनऊ में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ इसकी खुशी मनाने के लिए बेहद रोमांचित हैं। हम लखनऊ स्थित ग्राहकों को सर्विस देने और उनके दैनिक जीवन