Skip to main content

रिपोसे मैट्रेस ने मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में उतारा

रिपोसे मैट्रेस ने मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में उतारा

  • रिपोसे मैट्रेस प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली मैट्रेस निर्माता कंपनियों में से एक है

लखनऊ, 19 जुलाई, 2022, रिपोसे मैट्रेस प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली मैट्रेस निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना नवंबर 2012 में हुई थी और इसके कारखाने कोयंबटूर, पुणे तथा मेरठ में स्थित हैं। पूरे भारत में 400 कर्मचारियों और देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए 1,500 डीलरों के नेटवर्क के साथ, रिपोसे ने पिछले वित्त-वर्ष में 103 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

रिपोसे ने स्प्रिंग मैट्रेस के निर्माण के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, और बीते वर्षों में कंपनी ने अपने उत्पादों के प्रस्ताव में कॉयर तथा फोम मैट्रेस को भी शामिल किया है। कंपनी को मैट्रेस के क्षेत्र में हमेशा अपनी नई खोज के लिए जाना जाता है, तथा उनके कई उत्पाद बेहद खास हैं जिन्हें बाजार में उच्च वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।  

श्री बालाजी वी., सीएमओ, रिपोसे मैट्रेस ने कहा, "रिपोसे फिलहाल मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय बाजार के ग्राहकों को अपने उत्पाद उपलब्ध करा रहा है, और धीरे-धीरे उत्तर भारत के नए क्षेत्रों में भी कंपनी का विस्तार हो रहा है। हमने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अपनी मौजूदगी दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। हम इन राज्यों में कम से कम 200 नए डीलरों को अपने साथ जोड़ेंगे, जिन्हें मेरठ में हमारे कारखाने से उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। अब हम ओड़िशा के भुवनेश्वर या पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक और कारखाना स्थापित करने पर सक्रियतापूर्वक विचार कर रहे हैं। पिछले वित्त-वर्ष में हमारा कारोबार 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, और हमारा उद्देश्य अपने टर्नओवर को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये तक पहुँचाना है।

उन्होंने आगे कहा, “हमने डांस के सुपरस्टार, प्रभु देवा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पूरे देश में उनकी फैन फॉलोइंग है और रिपोसे ने उनके कद का उपयोग करके राष्ट्रीय स्तर के मैट्रेस ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। हाल ही में हमने टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों की एक सीरीज शुरू की है, जिसमें वे नजर आ रहे हैं।" 

कंपनी अपने अभिनव प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए और ‘वेक अप टू फ्रेश आइडियाज’ के अपने ब्रांड के मूल सिद्धांत के अनुरूप, और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रिपोसे अब अपने मैट्रेस की श्रृंखला में बिल्कुल नए उत्पाद – स्मार्टग्रिड मैट्रेस की पेशकश के लिए तैयार है।

इस मौके पर श्री रवि पंडित, वीपी-सेल्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट, रिपोसे मैट्रेस, ने कहा, "स्मार्टग्रिड मैट्रेस रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित की गई तकनीक पर आधारित है। यह मैट्रेस हाइपर-इलास्टिक पॉलिमर से बना है, जिसमें मैटेरियल साइंस तथा स्लीप साइंस की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है। यह कम्फर्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला 

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम