Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस में निया शर्मा ने बिखेरा जलवा

लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस में निया शर्मा ने बिखेरा जलवा लखनऊ: लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, में आयोजित "लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस" मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की उपस्थिति में समाप्त हुआ। इस वेडिंग उत्सव का एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे व्यवाहिक पोशाकों की खरीदारी के लिए प्रेरित करना था। यह चार दिवसीय उत्सव 25 से 28 अक्टूबर, 2023 तक चला। यह वेंडिंग उत्सव ग्राहकों के लिए एक अविश्वशनीय अनुभव रहा। जिसमे ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पहले दिन लुलु वेडिंग उत्सव का उद्घाटन शिरोज कैफे की रूपाली और खुशबू द्वारा किया गया जिसके बाद सभी ब्रांड का शोकेस हुआ। जिसमे मीना बाजार, लिबास जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल थे। इसी तरह दूसरे दिन सिंध ब्लैकबैरी जैसे ब्रांड्स का शोकेस हुआ। निया शर्मा ने व्यवाहिक परिधानों को रैंप वॉक के जरिए बखूबी दर्शाया। इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह थी कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में प्रस्तुत किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के प्रत्येक दि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में एसएलएमजी बेवरेजेज के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में एसएलएमजी बेवरेजेज के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया कोका-कोला ब्रेवरेजेज के मैन्यूफैक्चरिंग के लिए यह अत्याधुनिक संयंत्र आर्थिक विकास में करेगा सहायता  क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर होंगे पैदा  लखनऊ, 31 अक्टूबर, 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अमेठी के पास स्थित त्रिशुंडी में एसएलएमजी बेवरेजेज प्लांट का उद्घाटन किया, जो इस क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा सदस्य श्रीमती स्मृति ईरानी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। एसएलएमजी बेवरेजेज, लधानी समूह की एक प्रमुख कंपनी है, जो भारत में कोका-कोला के लिए एक प्रमुख फ्रेंचाइजी बॉटलर है। यह अत्याधुनिक सुविधा कोका-कोला बेवरेजेज (पेय पदार्थों) के मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार है, जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक विकास और नौकरियों के अवसरों में तेजी के बढोत्तरी होगी।  अमेठी के पास त्रिशुं

छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सुलभ हुआ। वंचित क्षेत्रों तक पहुंची शिक्षा

छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सुलभ हुआ। वंचित क्षेत्रों तक पहुंची शिक्षा फिजिक्स वाला ने पूरे भारत में फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का दूसरा चरण शुरू किया। इसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। लखनऊ , 31 अक्टूबर 2023: भारत की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला के ऑफ़लाइन सेंटर्स विद्यापीठ की संख्या पूरे भारत के 50 शहरों में 74 तक पहुंच चुकी है। इनका उद्देश्य छात्रों को उनके गृहनगर के करीब ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पहुंचाना है। इससे उन्हें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम उनको आसानी से सीखने की हर सुविधा पहुंचाना चाहते हैं। पीडब्ल्यू विद्यापीठों में अपनी ऑफरिंग्स के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 10 विद्यापीठ सूचना केंद्र और 27 शहरों में 28 पाठशालाएं भी संचालित करता है, जहां हाइब्रिड कक्षाएं चलती हैं। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यू फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (पीडब्ल्यूएनसैट) के दूसरे चरण का भी शुभारंभ करेगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और जेईई या नीट के इच्छुक छ

सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 25 गोल्ड मेडल

सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 25 गोल्ड मेडल लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के प्राइमरी सेक्शन के 25 मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई। गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले इन मेधावी छात्रों में विजय लक्ष्मी, अनिका शुक्ला, सिदिका, वैदिक अग्रवाल, ईश्नवी सिंह, शिवन्या यदुवंशी, राहुल वर्मा, आराध्या पाण्डेय, शिखर सम्राट, काशवी चौहान, आदित्य प्रियंका सिंह, शांभवी सिंह, अर्णव प्रताप शाही, आव्या पवन वर्मा, अथर्व सिंह, रूद्र सिंह, मो. अदनान सिंह, विहान, शिवांश गुप्ता, समर्थ, विनायक कुशवाहा, सारांश शुक्ला, गंगा वर्मा, प्रत्यूष सिन्हा एवं विहान बंसल शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छा

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने बड़े उत्साह के साथ अपना रजत जयंती समापन समारोह मनाया

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने बड़े उत्साह के साथ अपना रजत जयंती समापन समारोह मनाया "हमें स्वयं में वो बदलाव लाना चाहिए जो हम दुनिया में देखना चाहते हैं, तभी हम अँधेरे में रौशनी की किरण फैला सकते हैं।" LUCKNOW, हरदोई रोड स्थित सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्कूल ने 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समापन समारोह बड़े ही उत्साह पूर्ण ढंग से मनाया गया, प्रशासन, शिक्षण और गैर-शिक्षण संस्थानों द्वारा शुभकामनायें भी दी गयीं। स्कूल की गायन मंडली द्वारा एक प्रार्थना गीत गाया गया। छात्रों ने समकालिक गतिविधियों के उत्तम मिश्रण द्वारा एक भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल गायन मंडली ने अपनी मधुर धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदरणीय डॉ. जेरॉल्ड जॉन मथाइस (बिशप ऑफ़ लखनऊ डाइसिस) मुख्य अतिथि थे। आदरणीय सिस्टर सबेस्टीना ओलिकल (प्रोविंशियल सुपीरियर ऑफ़ सेंट क्लेयर्स प्रोविंस), विशिष्ट अतिथि थीं और आदरणीय डॉ. एल्बर्ट डिसूज़ा (आर्च बिशप ऑफ़ आगरा) विशेष अतिथि थे। रजत जयंती समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए पूर्व और वर्तमान दो

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा  एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  लखनऊ 28 अक्टूबर 2023 , आज लखनऊ के मंडलीय ग्रामोद्दोग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण तथा शहरी बेरोजगार युवक युवतियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना पर विस्तार से चर्चा की गई ,  कार्यक्रम में केंद्र प्राचार्य श्रीमती तनूजा तथा सहायक विकास अधिकारी खादी ग्रामोद्योग लखनऊ अवधेश कुमार गौतम एवं पूर्व लीड बैंक प्रबंधक बैंक आफ इंडिया प्रशांत राठी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव  व सतीश चंद्र गुप्ता फील्ड अधिकारी एवं उद्यमियों में नवीन प्रजापति, श्रीमती रमा त्रिवेदी तथा लाभार्थी उपस्थित थे, उपस्थित वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही उक्त योजनाओं पर विस्तार से अपने अपने विचार उपस्थित जनसमूह के सामने रखे , कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती तनूजा एवं सहायक विकास अधिकारी अवधेश गौतम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कुछ बिन्दुओं पर प्रकाश डाला ;- प्रधानमंत्री रोजगा

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने बड़े उत्साह और जीवंतता के साथ अपना रजत जयंती समारोह मनाया।

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने बड़े उत्साह और जीवंतता के साथ अपना रजत जयंती समारोह मनाया। यह समारोह अभिनंदन, प्रीतिभोज और उत्सव का अवसर था। "जब अंधेरा आए तो हमें अंधेरे की निंदा नहीं करनी चाहिए बल्कि रोशनी के लिए एक दीपक जलाना चाहिए।" गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्कूल ने 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। स्कूल की गायन मंडली द्वारा सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद को दर्शाते हुए एक प्रार्थना गीत गाया गया। छात्रों ने समकालिक गतिविधियों के उत्तम मिश्रण द्वारा एक भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल गायन मंडली ने अपनी मधुर धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदरणीय डॉ. दिनेश शर्मा (उत्तर प्रदेश के माननीय पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद-राज्यसभा) मुख्य अतिथि थे। आदरणीय श्री राकेश कुमार (डी आई ओ एस लखनऊ) विशिष्ट अतिथि थे और आदरणीय डॉ. डेन्ज़िल जॉन गोडिन (पूर्व विधायक (भाजपा) उत्तर प्रदेश) विशेष अतिथि थे। रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए पूर्व और वर्तमान दोनों क्लेरियन, सिस्टर्स, अभिभावक और शुभचिंतक एकत्रित हुए। उत्साही छात्रों ने संगीतमय

27 देशों के 300 संगीतकारों की अनूठी संगीतमय प्रस्तुति से 28 अक्टूबर को रूबरू होंगे लखनऊवासी

27 देशों के 300 संगीतकारों की अनूठी संगीतमय प्रस्तुति से 28 अक्टूबर को रूबरू होंगे लखनऊवासी लखनऊ, 26 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आगामी 28 अक्टूबर, शनिवार को इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सायं 6.00 बजे से किया जा रहा है, जिसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतज्ञ एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत  करेंगे। आज यह सभी संगीतकार एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए और अपनी कला प्रतिभा से प्रेस को अवगत कराया। अब 28 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की प्रस्तुति में 200 से अधिक गायक व 100 से अधिक संगीतकार जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों को एकल व समूह गायन के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की मेजबान सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्क

सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया

सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया अक्टूबर 25, 2023, सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 को अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के उत्तरपूर्वी हिमालय क्षेत्र के अनुसन्धान केद्र के निदेशक डॉ. वी पी मिश्र समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी को 70 वे वार्षिक दिवस की शुभकामनाये देते हुए समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने कहा की राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के रूप में जन्मा यह अनुसंधान संस्थान, वैज्ञानिकों एवं शोध छात्रों की वर्षों की सघन मेहनत के बाद अपनी परिभाषा को सार्थक करने में सफल रहा है। डॉ. सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों द्वारा कुछ चुनिन्दा फसलों पर ही आश्रित रहने पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने उत्तर भारत के किसानों के द्वारा गेंहू, चावल आदि जैसी कुछ चुनिन्दा फसलों पर ही ध्यान देने का उदाहरण देत

लुलु मॉल में शुरू हुआ लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस

लुलु मॉल में शुरू हुआ लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस 25 से 28 अक्टूबर तक मचेगी "लुलु वेडिंग उत्सव की धूम  लखनऊ में पहली बार मॉल में होगी शादी मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा होंगी शो स्टॉपर लखनऊ: लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, एक वेडिंग वंडरलैंड में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि लुलु मॉल में "लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस" शुरू हो गया है, जिसमे भारतीय शादियों की भव्यता, उनकी परंपराओं और शानदार शैली दर्शाई जाएगी। यह चार दिवसीय उत्सव 25 से 28 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। यह वेंडिंग उत्सव ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में प्रस्तुत किया गया है, जो ग्राहकों को एक अद्वितीय और मनोरम अनुभव प्रदान करता है। इस भव्य कार्यक्रम का प्रत्येक दिन आपको भारतीय विवाह कि परंपराओं से मुखातिब कराएगा। इस वेडिंग उत्सव की शुरुआत 25 अक्टूबर को, "हल्दी - हाउस ऑफ यलो" जोकि आपको प्यार की मीठी मीठी सुंगध से र

विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार

विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार लखनऊ, 25 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकार  प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता को दर्शाती विधानसभा की खूबसूरती देख अभिभूत हो गये। इस अवसर पर सभी 300 विदेशी संगीतकारों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाये। इसके बाद, ये सभी विदेशी मेहमान संगीतकार बड़ा इमामबाड़ा व लखनऊ की अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखने गये। विभिन्न देशों के ये संगीतकार इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की प्रस्तुति हेतु लखनऊ पधारे हैं, जो आगामी 28 अक्टूबर, शनिवार को सायं 6.00 बजे  सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में विश्व स्तरीय संगीतमय प्रस्तुति से लखनऊवासियों को रोमांचित करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा, आस्ट्रिया, एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (ए.बी.आर.एस.एम.), लंदन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों से पधारे ये अतिथि संगीतकार आज लखनऊ भ्रमण पर निकले और बड़ा

महानगर को स्टेट आफ दी आर्ट नमः न्यूरो केयर सेंटर की सौगात

महानगर को स्टेट आफ दी आर्ट नमः न्यूरो केयर सेंटर की सौगात उत्तरी भारत का पहला अत्याधुनिक न्यूरो सेंटर अब न्यूरो और रीढ़ की हड्डी के इलाज और आपरेशन के लिए शहरवासियों को दिल्ली जैसे बडे शहरों में जाने की जरुरू नही पडेगी। रविवार को महानगर को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली। साकेत-प्रभात नगर में उत्तरी भारत का पहला अत्याधुनिक न्यरों सेंटर का शुभराम्भ किया गया। नमः न्यूरो केयर सेंटर नाम के इस चिकित्सालय का दोपहर बारह बजे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल नें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा संदीप सहगल की मौजूदगी में विधिवत फिता काट कर उदघाटन किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवालित किया। ये सेंटर स्टेट आफ दी आर्ट उत्तर भारत की पहली हाई एंड न्यूरो सर्जरी के लिए lecia provido microscope से लैस है। दस कमरों वाले इस सैटर में मरीजों के लिए आईसीयू, डे केयर, आईपीडी, ओपीडी, लेटेस्ट सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर आए सासंद राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि इस नई शुरआत के लिए डा संदीप सहगल को बधाई, शुभकामंनाए और धन्यवाद। बधाई इस बात के लिए कि इतना अच्छा सेंटर तैयार किया है। शुभकामंनाए उज्जव

उत्तराखंड के‌ खटीमा में एक और 'छोटू महाराज सिनेमा' का उद्घाटन

उत्तराखंड के‌ खटीमा में एक और 'छोटू महाराज सिनेमा' का उद्घाटन उत्तराखंड के खटीमा में डोम आकार के अनूठे 'छोटू महाराज सिनेमा' का आगाज़ उत्तराखंड के खटीमा में 'छोटू महाराज सिनेमा' ने दी दस्तक, स्थानीय लोगों में ख़ासा उत्साह खटीमा (उत्तराखंड) : देश के सबसे ख़ूबसूरत राज्यों में से एक  उत्तराखंड में अब एक और छोटू महाराज सिनेमा खुल गया है। हाल ही में राज्य के खटीमा में डोम के आकार के एक और सिनेमाघर के खुलने से स्थानीय सिने-प्रेमियों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। जुनेजा परिवार  इसे स्थानीय लोगों को समर्पित किया। खटीमा स्थित छोटू महाराज सिनेमा फ़्रेंचाइज़ी के मालिक श्री अक्षित जुनेजा ने इस अनोखे बनावट वाले सिनेमा को स्थानीय जनता को समर्पित करते हुए कहा कि खटीमा के लिए इस तरह के सिनेमाघर का निर्माण किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। के सरा सरा ग्रुप की पहचान एक नामी फ़िल्म निर्माण, वितरण व फ़िल्म प्रदर्शन कंपनी के रूप में होती है। यह एक अग्रणी 360 डिग्री मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कंपनी है जो जल्द ही देश भर में 9000 से अधिक छोटू महाराज सिनेमा खोलने का इरादा रखती है। इनमें कु

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सी.एम.एस. छात्र- डा. पूर्णिमा पाण्डेय, पूर्व कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सी.एम.एस. छात्र- डा. पूर्णिमा पाण्डेय, पूर्व कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान लखनऊ, 21 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डा. पूर्णिमा पाण्डेय, पूर्व वाइस-चांसलर, भातखण्डे संगीत संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. पाण्डेय ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। परिवार में एकता का वातावरण ही सामाजिक एकता का कारण बनता है, ऐसे में जरूरी है कि भावी पीढ़ी बड़े-बुजुर्गों की महत्ता को समझे व उन्हें सम्मान देना सीखे। डा. पाण्डेय ने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के सी.एम.एस. के प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर छात्रों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है।

यूपी के घर-घर में पहुंचेगा भारत सरकार का 'सांभर' नमक'

यूपी के घर-घर में पहुंचेगा भारत सरकार का 'सांभर' नमक' स्वास्थ्य के लिए महाअभियान एनएसीओएफ इंडिया लिमिटेड  और उसके सहयोगी आरकेजे एग्रो एण्ड फूडस प्राइवेट लिमिटेड, यू.पी. पीसीएफ की मदद से जिलों के कृषक सेवा केंद्रों से सांभर नमक का विक्रय कराएगी ''बदलता यूपी और स्वस्थ्य यूपी'' की परिकल्पना को साकार करने में मददगार होगा 'सांभर' नमक प्राकृतिक रूप से आयोडीन युक्त, 84 दुर्लभ खनिजों से युक्त 'सांभर' नमक स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर लखनऊ, 21 अक्टूबर 2023 , भारत सरकार,जन-जन के लिए उपयोगी और स्वास्थ्य को बेहतर रखने वाले ‘सांभर’ नमक की गुणवत्ता का यूपी में प्रचार-प्रसार के साथ उसकी बिक्री के महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस नमक की निर्माता हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को यूपी में कम्पनी के सांभर नमक के प्रचार प्रसार और बिक्री के लिए एनएसीओएफ इंडिया लिमिटेड और उसके सहयोगी आरकेजे एग्रो एण्ड फूडस प्राइवेट लिमिटेड से हाथ मिलाया है। इस अवसर पर हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड के सीएमडी कमोडोर कमलेश कुमार ने बताया कि एनएसीओएफ इंडिया लिमिटेड  और उसके सह

काशी ज्वैलर्स ने हयात रीजेंसी में पेश की गहनों की विशेष रेंज

काशी ज्वैलर्स ने हयात रीजेंसी में पेश की गहनों की विशेष रेंज लखनऊ, 20 अक्टूबर, 2023, अक्टूबर का महीना त्योहारों वाला होता है और उत्सव हमारे जीवन में रोशनी भर देते हैं। इस साल नवरात्र के दौरान शुक्रवार को हयात रीजेंसी में आयोजित काशी ज्वैलर्स की विशेष एग्जीबिशन और सेल से लखनऊ में चार चांद लग गए।  कानपुर के काशी ज्वैलर्स ने लखनऊ में अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में काशी ज्वैलर्स की इन हाउस फैसेलिटी में तैयार की गई डिजाइन की एक सीरीज पेश की गई, जिसमें नए पोल्की, टेम्पल, कुंदन और हीरे के आभूषण की लेटेस्ट डिजाइन शामिल हैं।  ज्वैलरी की कीमत 20,000 रुपये के बेहद ही किफायती मूल्य से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक गई। इस साल दिवाली और शादी के सीजन की खरीदारी को पूरा करने के लिए एग्जीबिशन में शानदार आभूषणों से मेल खाने वाले बेहतर ड्रेस डिजाइन भी पेश किए गए। काशी ज्वैलर्स के वीपी और पार्टनर श्री श्रेयांश कपूर ने कहा, हमने शुक्रवार को प्रदर्शनी में आभूषणों का बेहद लेटेस्ट कलेक्शन पेश किया। इसे हमारे ग्राहकों ने काफी सराहा भी है और हमें बेहतर प्रतिक्रिया भी म

एसोचैम के ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में आईडीबीआई बैंक को तीन पुरस्कार मिले

एसोचैम के ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में आईडीबीआई बैंक को तीन पुरस्कार मिले  लखनऊ 20 अक्टूबर, 2023: आईडीबीआई बैंक ने एसोचैम की ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में तीन पुरस्कार जीते हैं। यह बैंक मिड-साइज़ बैंक सेगमेंट में “सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अभियानों” में विजेता और “सर्वश्रेष्ठ जोखिम व साइबर सुरक्षा अभियानों” और “सर्वश्रेष्ठ उत्पाद/सेवा इनोवेशन” में रनर-अप रहा। ये पुरस्कार श्री अजय कुमार चौधरी, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, आरबीआई ने श्री एन.एस. विश्वनाथन, पूर्व डिप्टी गवर्नर, आरबीआई; श्री राजकिरण राय जी, चेयरमैन, एसोचैम एवं एमडी, एनएबीएफआईडी तथा बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आईडीबीआई बैंक के डीएमडी, श्री सुरेश खटनहार को दिए।

मैक्स फैशन ने नया फेस्टिव कलेक्शन पेश किया

मैक्स फैशन ने नया फेस्टिव कलेक्शन पेश किया  कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक 90 से अधिक नए स्टोर के साथ उत्तर भारत में विकास को तेज करना है  भारत में अपने सभी ग्राहकों के लिए एक विशेष उत्सव ऑफर की घोषणा की लखनऊ, 20 अक्टूबर 2023 - भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा फैशन ब्रांड मैक्स ने आज नए "मैक्स फेस्टिव कलेक्शन" की प्रस्तुति की घोषणा की। दुबई आधारित अंतरराष्ट्रीय रिटेल श्रृंखला दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए 199/- रुपये से शुरू होने वाला एक स्टाइलिश संग्रह पेश करते हुए नए रुझानों के साथ मार्ग को प्रशस्त करती है।  इस आयोजन को बहुत धूमधाम और स्टाइल के साथ मनाते हुए, भारतीय अभिनेत्री निधि शाह ने उत्कृष्ट नवीनतम सेलेस्टियल पॉप और ग्लैम संग्रह का अनावरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए, लैंडमार्क ग्रुप - मैक्स फैशन में वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग, सुश्री पल्लवी पांडे ने कहा, “इस त्योहारी सीजन में, हम अपने पसंदीदा ग्राहकों के साथ उत्सव की भावना जगाने के लिए रोमांचित हैं। इस वर्ष, हमें उत्सव के आकर्षण बिन्दु के रूप में अपनी नवीनतम कलेक्शन - 'सेलेस्टियल पॉ

राजधानी में 3 नवम्बर से होगा 20 दिवसीय अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल-2023

राजधानी में 3 नवम्बर से होगा 20 दिवसीय अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल-2023 अवधी व्यंजन संग विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूले मन मोहेंगे सम्पूर्ण अवध का हस्तशिल्प होगा आकर्षण का केन्द्र  उत्तर प्रदेश के स्टॉल्स संग होगी सरकारी विभागों की सहभागिता  मुख्य मंच पर होंगी अवध की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां  अवध टैलेंट हंट की होगी निशुल्क प्रतियोगिताएं लखनऊ, 20 अक्टूबर 2023। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 नवम्बर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक 20 दिवसीय ' अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023 ' का आयोजन सहस्वां-अर्जुनगंज, सुल्तानपुर रोड, नियर शहीद पथ लखनऊ में किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज संस्था के प्रशासनिक कार्यालय बर्लिंग्टन मॉल लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि  ' अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023 ' मे अवध के लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, भदोही, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीता

नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा को गोल्ड मेडल

नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में  सी.एम.एस. छात्रा को गोल्ड मेडल लखनऊ, 20 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-2 की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिशा श्रीवास्तव ने नोएडा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन ताईक्वाण्डो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देश भर के 5000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की इस  होनहार छात्रा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023ः

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023ः भारतीय बैडमिंटन के होनहारों की प्रतियोगिता लखनऊ, 19 अक्टूबर 2023ः बैडमिंटन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से 600 से अधिक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने 2023 में पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 7वें संस्करण में हिस्सा लिया। प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  इस प्रतियोगिता का रोमांचक समापन समारोह हुआ। यहां 8 उभरते बैडमिंटन चैंपियन अपनी-अपनी श्रेणियों में विजयी हुए। युवा बैडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन हुआ। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 वर्ग में, आभ्या दीक्षित ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सौरमी सिंह को 15-10 और 15-8 के  स्कोर से हराया। लड़कों के एकल अंडर 11 वर्ग में, दुर्जेय शार्दुल खत्री ने कंदर्प खत्री को पछाड़ते हुए 12-15, 15-5 और 15-8 के स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल की। इस बीच, बालिका एकल अंडर 11 वर्ग में, प्रियंका जयसवाल ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रिद्धि दुबे को 15-8 और 15-14 के प्रभावशाली स्कोर से हराया। लड़कों के एकल अंडर 13

जीजेसी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल- 'इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल, 2023'

जीजेसी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल- 'इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल, 2023' भारत से बाहर रहने वाले 4 करोड़ एनआरआई अब हर वर्ष आईजेएसएफ के दौरान ज्वेलरी की खरीदी के लिए भारत आ सकते हैं लखनऊ, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी), जो कि ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों को एकजुट करने वाली सर्वोच्च व्यापारिक संस्था है, ने आज लखनऊ में ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के लॉन्च की घोषणा की है। उक्त फेस्टिवल 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 22 नवंबर तक चलेगा, जिसका आयोजन देशभर के 300 शहरों में किया जाएगा। डिवाइन सॉलिटेयर्स इस आयोजन का प्रायोजक है। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से लॉन्च कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जो हंगामा, धूम 2 और फिर हेरा फेरी जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए मशहूर हैं। इस फेस्टिवल से सिर्फ बी2बी ही नहीं, बल्कि बी2सी सेगमेंट को भी लाभ पहुँचेगा। व्यवसाय विशेष के मालिक इस फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें नामांकन शुल्क का भुगतान करना होगा और उनके लिए उपलब्ध विभिन्न

इस नवरात्रि शालीमार गेटवे में शॉपिंग कर पाएं ₹2.1 लाख की बाइक जीतने का मौका

इस नवरात्रि शालीमार गेटवे में शॉपिंग कर पाएं ₹2.1 लाख की बाइक जीतने का मौका लखनऊ, शालीमार गेटवे मॉल, आलमबाग एक बार फिर अपना बहुप्रतीक्षित "शॉप एंड विन" ऑफर "नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल" के रूप में लेकर आया है। यह ऑफर शॉपर्स के लिए फेस्टिवल सीजन के उत्साह को बढ़ाने वाला। है। यह आयोजन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें शॉपर्स के लिए खरीदारी करने पर बंपर पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शॉपर्स को आने वाली 24 अक्टूबर को होने वाले मेगा ड्रॉ में शामिल लेने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। केवल ₹4499 की खरीदारी करके, शॉपर्स ₹2.1 लाख की एक नई होंडा नेस सीबी 350 जीतने का मौका हासिल कर सकते हैं शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ ने इस शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में बताया, "हम इस नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। यह सभी शॉपर्स को उनके परिवार के एक साथ आने, फेस्टिव मूड का आनंद लेने और कुछ अविश्वसनीय पुरस्कार जीतने का शानदार अवसर है। हम एक भाग्यशाली शॉपर को शानदार होंडा  नेस सीबी 350 के साथ सरप्राइज देने के लिए भी

इण्टरनेशनल मेंटल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल

इण्टरनेशनल मेंटल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में  सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल लखनऊ, 19 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र समर्थ तयाल ने सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड एक्जाम इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (क्रेस्ट) के अन्तर्गत आयोजित इण्टरनेशनल मेंटल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस ओलम्पियाड में समर्थ ने तार्किक क्षमता, गणित ज्ञान व बगैर कैलकुलेटर तेजी से गणित के सवालों के जवाब निकालकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया और दिखा दिया कि आगे चलकर यह छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। आयोजकों ने समर्थ की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्र

क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री की पुण्य तिथि मनाई गई

क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री की पुण्य तिथि मनाई गई  कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धा सुमन किए अर्पित लखनऊ।क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री की पुण्य तिथि आज मनाई गई।जिसमे समाज के कई गणमान्यों ने उपस्थित होकर उनको याद किया। इतिहास प्रसिद्ध काकोरी देश के वीर स्मृति क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री जी का जन्म 3 मार्च 1902 को वीकली जिला बुलढाणा महाराष्ट्र में हुआ था।रामकृष्ण खत्री जी का निधन 18 अक्टूबर 1996 को लखनऊ में हुआ था।यह जानकारी उनके सुपुत्र उदय खत्री ने अपने गौतम बुद्ध मार्ग आवास पर आयोजित 27 में पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दी।इस मौके पर उदय खत्री ने कहा कि भले ही रामकृष्ण खत्री जी आज  हमारे बीच नहीं है पर उनके आदर्श, पूर्ण स्मृति और यशगाथा लंबे समय तक अमर रहेंगे।इस अवसर पर मोनिका खत्री कल्पना पांडे(दीपा),उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,भाजपा नेता सुधीर हलवासिया,शिशिर मालवीय,मोहम्मद आदिल,मयूर कपूर, बबीता वर्मा,शत्रुघ्न सिंह,कृपा शंकर शर्मा,जय रामदास रस्तोगी,दिनेश सोनी,पत्रकार जितेंद्र कुमार खन्ना, आलोक सिन्

जीजेसी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल- 'इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल, 2023'

जीजेसी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल- 'इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल, 2023' भारत से बाहर रहने वाले 4 करोड़ एनआरआई अब हर वर्ष आईजेएसएफ के दौरान ज्वेलरी की खरीदी के लिए भारत आ सकते हैं लखनऊ, 18 अक्टूबर, 2023: ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी), जो कि ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों को एकजुट करने वाली सर्वोच्च व्यापारिक संस्था है, ने आज लखनऊ में ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के लॉन्च की घोषणा की है। उक्त फेस्टिवल 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 22 नवंबर तक चलेगा, जिसका आयोजन देशभर के 300 शहरों में किया जाएगा। डिवाइन सॉलिटेयर्स इस आयोजन का प्रायोजक है। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से लॉन्च कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जो हंगामा, धूम 2 और फिर हेरा फेरी जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए मशहूर हैं।  इस फेस्टिवल से सिर्फ बी2बी ही नहीं, बल्कि बी2सी सेगमेंट को भी लाभ पहुँचेगा। व्यवसाय विशेष के मालिक इस फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें नामांकन शुल्क का भुगतान करना होगा और उनके

डायरेक्‍टर और ऐक्‍टर्स ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

डायरेक्‍टर और  ऐक्‍टर्स ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज अब सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है  सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ नवाबों के शहर लखनऊ में : डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया, ऐक्‍टर्स ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका अपनी सीरीज को प्रोमोट करने के लिये लखनऊ आये  लखनऊ,, 18 अक्‍टूबर 2023 : अगर दिल्‍ली का सुल्‍तान बनना है, तो जंग बिना गोली चलाये जीतनी होगी! डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने हाल ही में अपनी सीरीज ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लॉन्‍च किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अपना भरपूर प्‍यार लुटाया। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली : असेंशन बाय अर्णब रे पुस्‍तक पर आधारित इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट ने किया है और इसके निर्देशक हैं -मिलन लुथरिया । इसे सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित किया गया है और वह इसके सह-लेखक भी हैं। इस मास-एन्‍टरटेनर सीरीज को प्रोमोट करने के लिये निर्देशक मिलन लुथरिया ने इस सीरीज के प्रतिभाशाली कलाकारों ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका