Skip to main content

डायरेक्‍टर और ऐक्‍टर्स ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

डायरेक्‍टर और  ऐक्‍टर्स ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

  • रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज अब सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है 
  • सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ नवाबों के शहर लखनऊ में : डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया, ऐक्‍टर्स ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका अपनी सीरीज को प्रोमोट करने के लिये लखनऊ आये 

लखनऊ,, 18 अक्‍टूबर 2023 : अगर दिल्‍ली का सुल्‍तान बनना है, तो जंग बिना गोली चलाये जीतनी होगी! डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने हाल ही में अपनी सीरीज ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लॉन्‍च किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अपना भरपूर प्‍यार लुटाया। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली : असेंशन बाय अर्णब रे पुस्‍तक पर आधारित इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट ने किया है और इसके निर्देशक हैं -मिलन लुथरिया । इसे सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित किया गया है और वह इसके सह-लेखक भी हैं। इस मास-एन्‍टरटेनर सीरीज को प्रोमोट करने के लिये निर्देशक मिलन लुथरिया ने इस सीरीज के प्रतिभाशाली कलाकारों ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका के साथ नवाबों के खूबसूरत शहर लखनऊ की यात्रा की। 

यह सीरीज आपको एक ऐसे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है, जहां जिंदगी दांव पर लगी है और इस खेल को अपने पक्ष में करने के लिये आपको ताकत की जरूरत है। ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ में मौनी रॉय, विनय पाठक, निशांत दहिया, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा कर रहे हैं। 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुये डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया ने कहा, “सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ आखिरकार रिलीज हो गई है और हमें जो प्‍यार और सकारात्‍मक प्ररतिक्रियायें मिल रही है, उससे हम बेहद खुश हैं। मैंने और मेरी टीम ने ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ पर काफी कड़ी मेहनत की है, क्‍यों‍कि मैं अपनी पहली वेब सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। हमारी कोशिशें रंग लाई हैं और यह एक तरह से एक नया अध्‍याय रचने जैसा है। अपने ओटीटी डेब्‍यू के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ हाथ मिलाना एक बेमिसाल अनुभव था। लखनऊ आकर बहुत अच्‍छा लग रहा है और हमें उम्‍मीद है कि यहां के लोग दिल खोल कर हमारा स्‍वागत करेंगे और सीरीज का भरपूर आनंद उठायेंगे।”

इस सीरीज और लखनऊ की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुये ताहिर राज भसीन ने कहा, “ऐसा हर दिन नहीं होता, जब आप एक टिपिकल ‘हीरो’ का किरदार निभाते हैं, जो माचो और फ्लेमबोयंट हो और मैं खुश हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला। सबसे अच्‍छी बात तब होती है, जब आप दर्शकों को इस किरदार को स्‍वीकार करते और उससे प्‍यार करते देखते हैं। नवाबों के शहर लखनऊ आना एक रोमांचक अनुभव था और यहां आकर मुझे बहुत अच्‍छा लगा। लखनऊ में सबसे अच्‍छे कबाब मिलते हैं और यहां के लोग सबसे ज्‍यादा अच्‍छे हैं, इसलिये यहां आकर हमेशा ही बहुत खास लगता है।” 

अंजुम शर्मा ने इस सीरीज के बारे में बताते हुये कहा, “शो के रिलीज होने के साथ ही मेरा किरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मुझे बंगाली के लिये दर्शकों के प्‍यार का पता चला। वह एक खतरनाक दुनिया में मौज-मस्‍ती करने वाला और बेपरवाह लड़का है, लेकिन उसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि वह अपने वादे के लिये अपनी जान तक न्‍यौछावर कर सकता है और दर्शक उससे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। लखनऊ आकर और यहां के दर्शकों के साथ मिलकर मुझे महसूस हुआ कि बंगाली को इतना ज्‍यादा प्‍यार इसलिये मिल रहा है, क्‍योंकि हम दिल से थोड़े-बहुत बंगाली ही हैं। लखनऊ शहर की मेरे दिल में एक खास जगह है और मुझे उम्‍मीद है कि यहां के दर्शक खुले दिल से इस सीरीज को पसंद करेंगे और प्‍यार देंगे।” 

अनुप्रिया गोयनका ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुये कहा, “सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ में शंकरी देवी के किरदार ने मुझे एक बिल्‍कुल नया अवतार लेने का मौका दिया, जिसे परदे पर इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। वह एक पुराने युग से ताल्‍लुक रखती है और उस जमाने में उसकी खूबसूरती और चमक बेमिसाल है। मुझे अपना किरदार बहुत पसंद आया था, लेकिन मैं इस बात को लेकर थोड़ी चिंतित थी कि दर्शकों की इस पर क्‍या प्रतिक्रिया होगी, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे हमेशा बहुत ही नेक भूमिकाओं में देखा है। लेकिन खासतौर से लखनऊ के लोगों से मुझे जो प्‍यार और तारीफ मिली, उससे मुझे यकीन हो गया है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। मैं मिलन सर और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्‍होंने मुझे शंकरी देवी का किरदार निभाने का मौका दिया। मेरी परवरिश कानपुर में हुई है और आज लखनऊ आकर मैं पुराने दिनों में खो गई और मेरी बचपन की यादें ताजा हो गईं। अपनी सीरीज की कामयाबी को साझा करने के लिये यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” 

‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ के साथ 1960 के दशक की दिल्‍ली के सफर पर चलने के लिये हो जाइये तैयार, इस सीरीज को एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम किया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं