ग्रामीण छात्रों के बीच खगोल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स की अनूठी पहल
ग्रामीण छात्रों के बीच खगोल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स की अनूठी पहल स्कूली छात्रों ने समग्र विकास परियोजना के तहत खगोल विज्ञान से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा लखनऊ, 31 जनवरी 2023: घर के आंगन और छत से खुले आकाश में तारों को निहारते हुए बच्चों के मन में बहुत से प्रश्न आते हैं। वे इनका जवाब अपने आसपास के परिवेश में ढूंढने की कोशिश करते हैं। शहरी इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे बहुत से साधन उपलब्ध हैं, जो उनके सवालों के जवाब मुहैया करा देते हैं। लेकिन ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे साधन और स्रोत थोड़ा दुर्लभ होते हैं। इसी अंतर को मिटाने के लिए लखनऊ की एनजीओ ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स ने संयुक्त रूप से समग्र विकास के नाम से जनसामान्य एवं विद्यार्थियों के लिए परियोजना प्रारम्भ की है। इस पहल के तहत ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की खगोल विज्ञान में बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सौरघड़ी, टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य का अवलोकन, खगोल विज...