Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

ग्रामीण छात्रों के बीच खगोल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स की अनूठी पहल

ग्रामीण छात्रों के बीच खगोल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स की अनूठी पहल स्कूली छात्रों ने समग्र विकास परियोजना के तहत खगोल विज्ञान से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा लखनऊ, 31 जनवरी 2023: घर के आंगन और छत से खुले आकाश में तारों को निहारते हुए बच्चों के मन में बहुत से प्रश्न आते हैं। वे इनका जवाब अपने आसपास के परिवेश में ढूंढने की कोशिश करते हैं। शहरी इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे बहुत से साधन उपलब्ध हैं, जो उनके सवालों के जवाब मुहैया करा देते हैं। लेकिन ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे साधन और स्रोत थोड़ा दुर्लभ होते हैं। इसी अंतर को मिटाने के लिए लखनऊ की एनजीओ ग्लोबल ग्रीन फाउण्डेशन व  मेन्टार्स एण्ड मास्टर्स ने संयुक्त रूप से समग्र विकास के नाम से जनसामान्य एवं विद्यार्थियों के लिए परियोजना प्रारम्भ की है।  इस पहल के तहत ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की खगोल विज्ञान में बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सौरघड़ी, टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य का अवलोकन, खगोल विज...

विद्यालय व अभिभावक बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें- श्री सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी, लखनऊ

विद्यालय व अभिभावक बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें- श्री सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी, लखनऊ लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे विचार व संस्कार दें। श्री गंगवार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल विश्व समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें। समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. केवल किताबी ज्ञान न देकर बच्चों को मानवीयता की शिक्षा से भी ओतप्रोत...

नोएडा, पटना एवं उत्तराखंड की टीमें सेमीफाइनल में

नोएडा, पटना एवं उत्तराखंड की टीमें सेमीफाइनल में लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ के पाँचवे दिन आज देश-विदेश की 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये, पहला क्वार्टर फाइनल मैव सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अमृतसर, पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच मे  नोएडा की ओर से सक्षम शर्मा ने 18 गेदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेली, इसके अलावा, अभिषेक भाटी ने 37 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया। अभिषेक को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, डी.ए.वी. पंजाब की टीम 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा ने 30 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार एवं डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के बीच खेला गया। जिसे  जीजीपीएस पटना ने 46 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में...

पीएनबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़ा, एनपीए घटा

पीएनबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़ा, एनपीए घटा  लखनऊ, 30 जनवरी, देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 53.04 फीसदी की वृद्धि हुयी है।  पीएनबी एमडी एवं सीईओ ने सोमवार को बैंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान करते हुए मीडिया से कहा कि बुंदेलखंड में कई परियोजनाओं में बैंक ने वित्तीय सहयोग किया है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में पीएनबी की पहुंच और भी बढ़ेगी। गोयल ने वित्तीय परिणामों का एलान करते हुए कहा कि तीसरी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 53.04 फीसदी बढ़ा हैं जबकि एनपीए घटा है।  उन्होंने जानकारी दी कि पीएनबी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक का परिचालन लाभ तीसरी तिमाही में 12.61 फीसदी बढ़कर 5716 करोड़ रुपये हो गया है। तीसरी तिमाही में बैंक का कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 17.63 फीसदी बढ़कर 9179 करोड़ रुपये हो गयी है। सकल वैश्विक अग्रिम सालाना आध...

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का चौथा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का चौथा दिन लाजबाब खेल से दर्शको का दिल जीता देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने लखनऊ, 30 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का चौथा दिन आज बेहद शानदार रहा और देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने लाजबाब खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। आई.एस.सी.एल.-2023 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड, मल्टी एक्टीविटी सेन्टर एवं पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर कुल 6 मैच खेले गये, जिनमें भारतीय खिलाड़ी छाये रहे। चौथे दिन का पहला मुकाबला आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश एवं सेंट पीटर्स कालेज, जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे की  आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश ने 5 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पार्थ रिपब्लिक ग्राउण्ड पर आज दिन का पहला मैच डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब एवं लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉ...

उच्चशिक्षा हेतु बाहिर आलम का इंग्लैण्ड के छः विश्वविद्यालयों में चयन

उच्चशिक्षा हेतु बाहिर आलम का इंग्लैण्ड के छः विश्वविद्यालयों में चयन लखनऊ, 30 जनवरी। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्र  बाहिर आलम ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के छः प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। बाहिर आलम को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, क्वीन्स बेलफास्ट यूनिवर्सिटी एवं एक्सेटर यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व क...

कपड़े के मशहूर ब्रांड जिओरडनो के नए शोरूम का हुआ शुभारंभ

कपड़े के मशहूर ब्रांड जिओरडनो के नए शोरूम का हुआ शुभारंभ  नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला और अमरनाथ मिश्रा जी ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन  शोरूम में लखनऊ की जनता को 60% तक डिस्काउंट पर मिलेंगे कपड़े :शाहिद  अली  लखनऊ। आज गोमती नगर के  सिनेपोलिस मॉल मे दुनिया का मशहूर ब्रांड GIORDAN(जिओरडनो) के नए शोरूम की ओपनिंग हुई।ओपनिंग के मौके पर लखनऊ शहर के नवाब नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला और लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।शोरूम के जिम्मेदार शाहिद अली ने बताया कि शोरूम में नए डिजाइन के कपड़े लखनऊ के लोगों को 60% डिस्काउंट में उपलब्ध कराया जाएगा।  इस मौके पर विधानसभा के विशेष सचिव अशोक कुमार,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,नजम अहसन,वामिक खान,शाहिद सिद्दीकी,लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,सपा नेता आमिर खालिद,अमित श्रीवास्तव प्रदीप सिंह बब्बू,रॉयल ग्रुप के एमडी मुरलीधर आहूजा,नदीम,श्रुति भट्टाचार्य,लखनऊ व्यापार मंडल के मनीष वर्मा ,सुहैल अल्वी,अमरनाथ, आबिद अली कुरैशी, मो.फरीद खान,अमिताभ श्रीवास्तव, देवेंद्र वर्मा,...

डॉ. अनिल कुमार को मिला बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड

डॉ. अनिल कुमार को मिला बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड लखनऊ│राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल हॉस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (इएमओ) डॉ. अनिल कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बेस्ट डॉक्टर के सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. अनिल को उनके चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन और उत्कृष्ट सेवा के चलते ये सम्मान मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें यह अवार्ड मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.पी. सिंह और डायरेक्टर डॉ. आनंद ओझा ने प्रदान किया. बताते चलें कि अस्पताल प्रशासन हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों वाले डॉक्टर को सम्मानित करता है. मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई पूरी करने वाले डॉ. अनिल को उनके शानदार चिकित्सकीय कार्य के साथ ही उनके सेवाभाव के लिए भी जाना जाता है. इसी के चलते बेस्ट डॉ. का अवार्ड उन्हें पहले भी मिल चुका है.

वन होप स्टूडियोज़ का ओशिवारा में भव्य उद्घाटन

वन होप स्टूडियोज़ का ओशिवारा में भव्य उद्घाटन मुंबई, क्रीशा खंडेलवाल, राजू, शबाना के वन होप स्टूडियोज़ का भव्य उद्घाटन  मुम्बई के ओशिवारा में किया गया जहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स के रूप में संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनील पाल, निर्देशक नीरज पाठक, लेखक निर्देशक माहरुख मिर्जा (मिर्जा ब्रदर्स), ऎक्टर अरविंद, संगीतकार व गायक गूफी, ऎक्ट्रेस आरती पुरी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस शुरुआत के मौके पर डायरेक्टर मनोज नौटियाल, अली अब्बास, अज़ीज़, अभिनेत्री सिमरन भी मौजूद रहीं। सभी ने क्रीशा, शबाना और राजू को इस स्टूडियो के लिए शुभकामनाएं दीं। यहां आए मेहमानों ने रिबन काटकर इस स्टूडियो का उद्घाटन किया। विधिवत पूजा के बाद वन होप स्टूडियोज़ की शुरुआत हुई। यहां मीडिया से बात करते हुए क्रीशा खंडेलवाल ने बताया कि वन होप स्टूडियोज मल्टीपर्पस हॉल है जिसका इस्तेमाल डांस रिहर्सल, स्क्रिप्ट नरेशन, म्युज़िक वीडियो रिहर्सल, प्ले के लिए किया जा सकता है। हमारा प्रोडक्शन हाउस भी है और हम कई प्रोजेक्ट्स इसके अंतर्गत बना रहे हैं। मैं इसके उद्घाटन पर आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे उम्मीद है कि नाम के...

‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सी.एम.एस. को सर्वाधिक 10 पुरस्कार मिले

 ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सी.एम.एस.  को सर्वाधिक 10 पुरस्कार मिले लखनऊ, 29 जनवरी। गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज यहाँ पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 10 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने सी.एम.एस. द्वारा ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना पर प्रदर्शित अनूठी झाँकी ‘ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्री राम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम’ को ‘चल वैजयन्ती’ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने प्राप्त किया। इसके अलावा, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के फ्लैग मार्च (बालक) को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है, तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की नृत्य प्रस्तुति ‘स्वर्णिम भारत’ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इसी प्रकार, सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की नृत्य प्रस्तुति ‘नया समर्थ भारत’ को द्वितीय पुरस्कार, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ‘ति...

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले  लखनऊ, 29 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ के तीसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये। आई.एस.सी.एल.-2023 के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारी क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया । आई.एस.सी.एल.-2023 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेंटर एवं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर तीन-तीन मैच समेत कुल 9 मैच खेले गये।इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में तीसरे दिन का पहला मैच आचार्य विद्यालय स्कूल, हैदराबाद एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बीच खेला गया। ए.वी.एस. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 126 रन बनाये,  जवाब में सी.एम.एस. ने 19.4 ओवरों में 130 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया।...

पिरामिड मेडिटेशन चैनल (पीएमसी) ने लॉन्च किया दुनिया का पहला आध्यात्मिक विज्ञान और जीवन शैली चैनल हिंदी में

पिरामिड मेडिटेशन चैनल (पीएमसी) ने लॉन्च किया दुनिया का पहला आध्यात्मिक विज्ञान और जीवन शैली चैनल हिंदी में  आध्यात्मिक विज्ञान और जीवन शैली पर फोकस है पीएमसी चैनल  जीवन की समस्याओं से पार पाने का बेहतरीन तरीका है आध्यात्म और ध्यान : डी आर कार्तिकेयन नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई के पूर्व निदेशक पद्मश्री डी आर कार्तिकेयन ने कहा कि आजकल लोग प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई समस्याओं से घिरे रहते हैं, यदि इसका समाधान चाहिए तो कुछ समय अपने लिए निकालना होगा। आध्यात्मम और ध्यान के बूते जीवन की अधिकतर समस्याओं का समाधान व्यक्ति खोज सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन संस्कृति सहित विज्ञान भी इस बात को स्वीकार करता है कि जैसा आप अन्न खाएंगे, वैसा ही आपका मन होगा, इसलिए सात्विक शाकाहार बनिए। यह सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ है।  पद्मश्री डीआर कार्तिकेयन राजधानी दिल्ली के साईं ऑडिटोरियम में पिरामिड मेडिटेशन चैनल (पीएमसी) के हिंदी संस्करण के लॉन्च पर बोल रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने ब्रह्मश्री पात्री जी के व्यक्तित्व और उनके कार्यां की प्रशंसा की और अपने अनुभव को साझा किया...

प्रोफ़ेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा केसरवानी का हस्तशिल्प लखनऊ महोत्सव में हुआ सम्मान

प्रोफ़ेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा  केसरवानी का  हस्तशिल्प लखनऊ महोत्सव में हुआ सम्मान  स्नेहा को यूथ आइकॉन ऑफ़ इंडिया के अवॉर्ड से नवाज़ा गया लखनऊ, आशियाना के काशीराम  स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प लखनऊ महोत्सव में कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए वही मॉडल्स ने भी अपनी प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में  कई विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें मेकअप आर्टिस्ट की फ़ील्ड में बेहतर  काम कर रही प्रोफ़ेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा केसरवानी को भी मंच पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया ,स्नेहा को इसके पहले भी कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है ,स्नेहा कई फ़ैशन शो में सेलिब्रिटीज़ का मेकअप करती हुई नज़र आती है

उन्नति फाउंडेशन ने मनाया बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस एवम बसन्त पंचमी उत्सव

उन्नति फाउंडेशन  ने मनाया बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस एवम बसन्त पंचमी  उत्सव                               लखनऊ ,"आओ मिलकर खुशियां बांटे" मुहिम के तहत उन्नति फाउंडेशन संस्था द्वारा  जानकीपुरम के पास झुग्गी झोपड़ी में बच्चो के साथ मिलकर  गणतंत्र दिवस समारोह एवम बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया जिसका प्रारंभ पूरी टीम के सदस्यों और बच्चो के साथ  राष्ट्रगान से किया गया तत्पश्चात सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की गई ।।बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए कुछ खेल के साथ उनके अंदर छुपी हुई टैलेंट को निखारने के लिए गायन और नृत्य का भी आयोजन भी किया गया जिसमें उन्नति स्टार्स की खोज भी की गई जिसमे लक्षमी,माया, अमन, किशन और गोपाल को उनके हुनर को देखते हुए चुना गया और उन विजेता बच्चो को इनाम के रूप में कॉपी ,पेंसिल और  कुछ उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया गया ।।कार्यक्रम के संयोजक सबीना और रजत ने बच्चो के हुनर को देखते हुये  वहा जाकर हुनर को निखारने की बात कही ।।एक्टर अखिलेश श्रीवास्तव जी और संगीता जी ने ब...

बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन

बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन लखनऊ, 28 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) का भव्य उद्घाटन समारोह आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल खिलाड़ियों व हजारों की संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों के बीच मुख्य अतिथि श्री राजीव शुक्ला, वाइस प्रेसीडेन्ट, बी.सी.सी.आई. ने दीप प्रज्वलित कर आई.एस.सी.एल.-2023 का विधिवत् उद्घाटन किया। आई.एस.सी.एल.-2023 के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री राजीव शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता से लखनऊ के लोगों को क्रिकेट का अनूठा अनुभव मिलेगा। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेन्ट देश को होनहार खिलाड़ी देगा। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने क...

प्रदेश सरकार द्वारा सभी बोर्डो के 1698 छात्र सम्मानित जिनमें सर्वाधिक 17 छात्र सी.एम.एस. के

प्रदेश सरकार द्वारा सभी बोर्डो के 1698 छात्र सम्मानित जिनमें सर्वाधिक 17 छात्र सी.एम.एस. के  लखनऊ, 28 जनवरी: प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के सभी बोर्डो के 1698 टॉपर छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल में आयोजित ‘मेधावी सम्मान समारोह’ में सभी शिक्षा बोर्ड के लखनऊ के कुल 149 टॉपर छात्रों को सम्मानित किया। इन 149 टॉपर छात्रों में से 24 छात्र आई.सी.एस.ई व आई.एस.सी. बोर्ड के हैं, जिनमें अकेले सी.एम.एस. के सर्वाधिक 17 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने वाले सी.एम.एस. के 17 मेधावी छात्रों में आई.एस.सी. (कक्षा-12) के 9 छात्र आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद, सिमरन सिंह, आर्यन वर्मा, समर कुमार श्रीवास्तव, देविका सप्रा, मोहम्मद कैफ खान, ओजस्व सैगल एवं आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) के 8 छात्र कनिष्का मित्तल, सरिया खान, राइना कौसर, क्षितिज नारायन, अर्चिता सिंह, शगुन सिंह, अदिति एवं अमोध अनन्त शामिल हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 99 प्रतिशत से अधि...

वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम LUCKNOW, 28-01-2023, अर्ज फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लोलाई लखनऊ के निवासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया, इस समुदायिक कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित जन सामान्य को संस्थागत  बचत  के तरीकों वा इनसे जुड़ने के तरीकों के बारे में जागरूक करते हुए, छोटी और बड़ी बचत करने के लिए प्रेरित किया गया, इस अवसर पर अर्ज फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसका उद्देश संस्थागत घरेलू बचत से होने वाले  लाभ वा तरीकों के बारे में जान सामान्य को संवेदित करना था । इस अवसर पर संस्थांके कार्यकर्ता और  पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

ठाकुरगंज स्थित एशियन किड्स प्री स्कूल में दंत जांच शिविर का आयोजन किया

ठाकुरगंज स्थित एशियन किड्स प्री स्कूल में  दंत जांच शिविर का आयोजन किया लखनऊ :  बच्चों को इस  सत्र में मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया, जिसे एक प्रमुख दंत विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति भल्ला ने संबोधित किया।   इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि दूध के दांत बच्चे की मूल्यवान संपत्ति हैं क्योंकि वे खाने, बोलने और दिखने में उनकी मदद करते हैं। "बच्चे को चबाने और बोलने के लिए दूध के दांत जरूरी होते हैं। लेकिन बच्चे के दांत एक और बहुत महत्वपूर्ण उद्देश्य पूरा करते हैं - वे बच्चों के भविष्य के स्थायी दांतों के लिए जगह बचाते हैं। एक बच्चे का दांत आमतौर पर बच्चे के मुंह में तब तक रहता है जब तक कि उसके नीचे का स्थायी दांत मसूड़ों से निकलने के लिए तैयार नहीं हो जाता है, ” डॉ भल्ला ने समझाया। अपने बच्चों की अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने में माता-पिता की भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता का ज्ञान और विश्वास बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। "माता-पिता अपने बच्चों के प्राथमिक देखभालकर्ता हैं। अगर वे चाहते हैं कि उनके बच्चे आत्मविश...

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कम्युनिटी सेंटर का किया शिलान्यास

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुस्लिम वेलफेयर  सोसाइटी की तरफ से कम्युनिटी सेंटर का किया शिलान्यास लखनऊ ,मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने पेश की मानवता की मिसाल  मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की  तरफ से लखनऊ के इंदिरा नगर अमन विहार चांदन क्षेत्र में 3000 स्क्वायर फीट जमीन कम्युनिटी सेंटर जिसका  शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा किया  गया यह जमीन मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से  कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म के होने वाले प्रोग्रामों को किया जाएगा गरीब लड़कियों की शादी भी की  करवाई जाएगी अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर प्रोग्राम्स सड़क और रोड को पे होते हैं इसको लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की  एक अच्छी पहल देखने को मिली है । लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी मुस्लिम  वेलफेयर सो सोसाइटी इसी तरहा  मानवता के कार्य करती रहेगी । इस मौके पर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य पत्रकार शाहिद सिद्दीकी का मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अंग वस्त्र देकर सराहनीय कार्य किया आभार व्यक्त किया।...

गणतन्त्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी सी.एम.एस. झाँकी

गणतन्त्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी सी.एम.एस. झाँकी लखनऊ, 25 जनवरी। ‘ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्री राम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम’ की भावना से लबरेज सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी आज जनमानस को गणतन्त्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी। एक प्रेस वार्ता में झाँकी के विभिन्न पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि यह झाँकी ‘सर्वधर्म समभाव’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की महान संस्कृति के अनुरूप मानव मात्र से प्रेम करने की प्रेरणा दे रही है एवं प्रेम, प्यार, सहयोग, सौहार्द व भाईचारा से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान कर रही है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे एक उद्देश्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को जगाकर पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना की जाये। डा. गाँधी ने कहा कि यह झाँकी जनमानस को ‘ईश्वरीय एकता’ की अवधारणा से अवगत कराती है और संदेश देती है कि सभी ध...

आई.एस.सी.एल. क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी से

आई.एस.सी.एल. क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी से लखनऊ, 25 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) के अन्तर्गत क्रिकेट मैचों को शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा जबकि स्कूली क्रिकेट के इस महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री राजीव शुक्ला करेंगे। क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा तथापि पहले दिन कुल 6 ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच खेले जायेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो में सेंट पीटर्स कालेज, दक्षिण अफ्रीका, टी.आई.एस.एस.एल. इण्टरनेशनल स्कूल्स, कोलम्बो, श्रीलंका, लीजेन्ड कम्बाइंड स्कूल, जिम्बाव्वे, इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान, डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, सुदूर पश्मिांचल एकेडमी, नेपाल, एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार, डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब, लिटिल एन्जिल...

स्वास्थ्य जांच शिविर में 170 लोगों ने लाभ उठाया

स्वास्थ्य जांच शिविर में 170 लोगों ने लाभ उठाया मिर्जापुर। स्वयंसेवी संस्था नेत्रम आई फाउंडेशन ने फ्यूजन माइक्रो फाइनेन्स के सहयोग से यहां लगाये गये स्वास्थ्य जांच षिविर में 170 लोगों ने निःषुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। षिविर में दो स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक जनरल फिजिशियन मौजूद रहे जिन्होंने ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच की और मुफ्त दवाइयां दी। ग्रामीण भारत में अभी भी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं और मेडिकल भूमिका रूप व्यवस्था की कमी है और स्थानीय निवासियों को इस कारण घर से दूर बड़े शहरों में जाना पड़ता है। फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस देश के दूर दराज इलाकों तक मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर फ्यूज़न के रीजनल मैनेजर वरुण अरोड़ा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है। देहात में लोगों को आसानी से यह सेवाएं हासिल नहीं होती इसलिए इन जांच शिविरों के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवाएं जैसी जरूरी सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आज के शिविर में 170 लोगों ने अपने स्वास्थ्य ...

कैच- 22 के स्टार कास्ट आई लखनऊ

 कैच- 22 के स्टार कास्ट आई लखनऊ  लखनऊ।अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आगामी वेब सीरीज कैच- 22 का जब फर्स्ट लुक वायरल हुआ था तथा 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। स्टार कास्ट ने आज लखनऊ में वेब सीरीज का प्रमोशन किया  प्रेस वार्ता में निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि कलाकारों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया की ऐसे लोगों को मौका दिया जाए जो बॉलीवुड में कुछ मुकाम बनाना चाहते हैं इंस्टाग्राम सेंसेशन सानिया शेख जिनके 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है उन्होंने बताया की इस वेब सीरीज से वह अपने फिल्मी कैरियर का आगाज करेंगी साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम शेज तरफदार ने बताया कि इस वेब सीरीज से उन्हें एक ऐसा रोल करने का मौका मिल रहा है जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर स्थापित करेगा वेब सीरीज के और कलाकार शालू सिंह और तबीशा ने भी अपने अपने विचारों को रखा। वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर है सनी बनी तथा क्रिएटिव डायरेक्टर है शुभम गुप्ता और मैनेजमेंट की बागडोर है कमल के हाथ। फैशन डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव इस वेब सीरीज में डिजाइनिंग और स्टाइलिंग करे...

द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन

द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन  संस्था द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्य सराहनीय: मौलाना हैदर अब्बास  लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा पुराने लखनऊ स्थित कल्बे आबिद मेमोरियल स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये गए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना हैदर अब्बास, और बतौर अतिथि अबूज़र किंतूरी मौजूद रहे। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये गए इस कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों जिनमें शीरी फातिमा, फ़हमीद फातिमा, कायनात ज़हरा, अब्बास, अबीहा फातिमा, हुमैरा, किसा फातिमा, उम्मे ज़ैनब, अलीज़ा फातिमा समन मिर्ज़ा ज़हरा फातिमा, फातिमा, अलीका फातिमा, और एस फातिमा को ईनाम भी दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना हैदर अब्बास ने कहा आज हमारे समाज के लिए सबसे ज़रूरी शिक्षा है, और द एमएसजी फाउंडेशन  द्वारा शिक्षा क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। हैदर अब्बास ने  द एमएसजी फाउंडेशन और वहां मौजूद बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ की। वही इस कार्यक्रम के सम्बोधन में अबूज़र किंतूरी...

इंदिरा आईवीएफ लखनऊ में इम्यूनोलॉजी डिपार्टमेंट का उद्घाटन

इंदिरा आईवीएफ लखनऊ में इम्यूनोलॉजी डिपार्टमेंट का उद्घाटन लखनऊ। शहर में स्थित इंदिरा आईवीएफ केन्द्र में नए इम्यूनोलॉजी डिपार्टमेंट का उद्घाटन किया गया है, जो दम्पतियों के माता-पिता बनने के मुश्किल सपने को सच करने में और अधिक मददगार साबित होगा । बार-बार गर्भपात, बिना किसी स्पष्ट कारण के निःसंतानता, कई बार आईयूआई का असफल होना और इम्प्लांटेशन और आईवीएफ का भी बार-बार असफल होना आदि समस्याओं का सामना कर रहे दम्पतियों की मदद के लिए इंदिरा आईवीएफ ने पैटर्नल लिम्फोसाइट इम्युनाइज़ेशन (पीएलआई) थैरेपी की शुरुआत की है। लखनऊ में इन्दिरा आईवीएफ के अलावा मरीजों का उपचार करने के लिए इस पद्धति की सुविधा कहीं और उपलब्ध नहीं है। हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बाहरी पदार्थों जैसे कोशिकाएं विषाणु, बैक्टेरिया, फंगी और ऐसे ही अन्य पदार्थ, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं उन्हें पहचान करके बीमारियों से लड़ती हैं। इनसे शरीर में कोई भी बीमारी पैदा न हो इसलिए यह प्रणाली उन्हें खत्म कर देती है। इसी प्रतिरक्षा प्रणाली का अध्ययन इम्यूनोलॉजी में किया जाता है। कुछ मामलों में महिला के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गर...

कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्ज़क्लुज़िव सिक्योरिटीज़ ने सामरिक क़रार की घोषणा की

कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्ज़क्लुज़िव सिक्योरिटीज़ ने सामरिक क़रार की घोषणा की लखनऊ, कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने मध्य प्रदेश की ब्रोकरेज फर्म- इंदौर स्थित अग्रणी एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी की घोषणा की है।एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के क्लाइंट्स मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में फैले हैं। इस साझेदारी के तहत कोटक सिक्योरिटीज़, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के 30000 से अधिक निवेशकों और क्लाइंट्स को कवर करेगा। यह साझेदारी कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटी दोनों के क्लाइंट्स को तकनीक उन्मुख निवेश उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर जयदीप हंसराज, एमडी एवं सीईओ, कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी के माध्यम से तकरीबन 30,000 निवेशकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने जा रहे हैं। आने वाले महीनों में हम अपने साथ नए जुड़े क्लाइंट्स को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सुगम समेकन को सुनिश्चित करेंगे। यह साझेदारी स्टाॅक मार्केट में निवेशक की यात्रा को सशक्त बनाएगी, जहां वे ढेरों फीचर्स के साथ त्वरित लेनदेन ...

सी.एम.एस. में ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. में ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का भव्य आयोजन भावी पीढी ही विश्व समाज की आधारशिला है- डा. जगदीश गाँधी,  लखनऊ, 24 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ समारोह आज बड़े ही धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भावी पीढ़ी ही विश्व समाज की आधारशिला है और यह शैक्षिक समारोह छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। हम सभी का यह दायित्व है कि नई पीढ़ी को इस प्रकार शिक्षित व मार्गदर्शन प्रदान किया जाए जिससे आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों के लिए विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई, जिनमें अमेरिका, कुवैत, मॉरीशस, नाइजीरिया, श्रीलंका, थाईलैण्ड, यूनाइटेड अरब अमीरात एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 45 विद्यालयों के छ...

कार्यकर्ता घर घर जा कर वोटरों से सम्पर्क करें -लाल जी वर्मा

कार्यकर्ता घर घर जा कर वोटरों से सम्पर्क करें -लाल जी वर्मा रुदौली विधान सभा क्षेत्र में युवाओं का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर-चौधरी शहरयार रुदौली विधान सभा क्षेत्र में हुई सपा एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन में बैठक गोरखपुर-फ़ैज़ाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के समर्थन में रुदौली विधान सभा क्षेत्र की बैठक बेगम बाग़ स्तिथ वरिष्ठ नेता  एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के कैम्प कार्यालय पर हुई जिसके चुनाव प्रभारी मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक लाल जी वर्मा रहे। लाल जी वर्मा ने रुदौली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता घर घर जा कर वोटरों से सम्पर्क करें व समाजवादी पार्टी की नीतियाँ बता कर प्रत्याशी के लिए वोट माँगे।उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार से त्रस्त है व अखिलेश यादव की प्रत्येक वर्ग के लिए विकास के दृष्टिकोण से प्रभावित है जिसे वोट में परिवर्तित करने की ज़रूरत है। पूर्व प्रत्याशी आनंद सेन यादव ने कहा की यह चुनाव भी अन्य चुनावों की तरह महत्वपूर्ण है जिसमें कार्यकर्ता पूरी मेहनत से ...

शराब बंदी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

शराब बंदी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न मुर्तजा अली को शराबबंदी संघर्ष समिति का दोबारा चुना गया अध्यक्ष लखनऊ, शराब बंदी संघर्ष समिति की मीटिंग समिति के कार्यालय में श्री आर बी लाल जी (वरिष्ठ समाजसेवी) की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री मुर्तजा अली को अध्यक्ष और श्री मिर्जा इशरत बेग को जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मिर्जा साद बेग को प्रभारी युवा प्रकोष्ठ चुना गया l मीटिंग में अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह की तिथि घोषित किया जाएगा, जनरल सेक्रेटरी मिर्जा इशरत बेग ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी के द्वारा शहर में जहां जहां धार्मिक स्थलों और स्कूल कालेज तथा अस्पतालों के पास नियमों के विरुद्ध शराब की दुकानों का संचालन किया जा रहा है उनको चिन्हित किया जा रहा है जिसको अभियान चला कर बंद करवाने का कार्य किया जाएगा जिसकी शुरुआत कपूरथला में मस्जिद के सामने संचालित शराब की दुकानों से किया जा चुका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। प्रभारी युवा प्रकोष्ठ श्री म...

उच्चशिक्षा हेतु फिनलैंड एवं नीदरलैंड के तीन विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र चयनित

उच्चशिक्षा हेतु फिनलैंड एवं नीदरलैंड के तीन विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र चयनित लखनऊ, 23 जनवरी। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र अभ्युदय सिन्हा ने फिनलैंड एवं नीदरलैंड के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है, जिसमें फिनलैंड की एल.यू.टी. यूनिवर्सिटी व हैम्क हेम यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाडल साइन्सेज एवं नीदरलैण्ड की सक्सियन यूनिवर्सिटी शामिल है। अभ्युदय इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से अपने पसंद के विश्वविद्यालय में कम्यूटर साइन्स की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा। अभ्युदय ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।वर्ष 2022 में सी....

रनवे लखनऊ फैशन वीक में बिखरा हुस्न का जलवा

रनवे लखनऊ फैशन वीक में बिखरा हुस्न का जलवा  रेनाइसेंस कैलेंडर लॉन्च लखनऊ।   राजधानी के पंच सितारा होटल हयात में आज देर शाम आयोजित सैम रेनाइसेंस कैलेंडर लॉन्च और फैशन वीक में हुस्न का जलवा बिखरा।  सौम्या साहू और सनी मिश्रा के संयोजन में हुए रनवे लखनऊ फैशन वीक  में 25 मॉडल, दस डिजाइनर ने हिस्सा लिया। राहुल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट मौजूद रही।  समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ मुकीम को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम डॉ. सताक्षी प्रेमसन, आशीष गुप्ता, मुरलीधर आहूजा, वामिक खान संजय सिंह, मोहित अरोड़ा, मेराज अंसारी, अविरल वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जेमी ऑलिवर के पिज्ज़ेरिया की लखनऊ में दस्तक

जेमी ऑलिवर के पिज्ज़ेरिया की लखनऊ में दस्तक लखनऊ, 24 जनवरी, 2023: जेमी ऑलिवर रेस्टोरेन्ट्स ग्रुप के जेमी ऑलिवर पिज्ज़ेरिया की शुरूआत भारत में 2015 में हुई थी। 50 से 60 लोगों के बैठक वाले प्रत्येक विष्वसनीय आउटलेट को नीपोलिटन पिज्ज़ा, स्वादिष्ट पेय और ताजा डेजर्ट के लिए जाना जाता है है। जेमी ऑलिवर पिज्ज़ेरिया दिल्ली/एनसीआर, चण्डीगढ़, जालन्धर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर और हैदराबाद की उपस्थिति के बाद अब 23 जनवरी, 2023 को लखनऊ, उत्तरप्रदेश में दस्तक दे रहा है। जेमी ऑलिवर का भारत में यह उन्नीसवां आउटलेट होगा। लखनऊ, उत्तरप्रदेश में पहले आउटलेट के शुभारंभ के अवसर पर डोलोमाइट रेस्टोरेंट्स, इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, जैस्पर रीड ने कहा, ’’पेरिस, टोक्यो, लंदन और विशेष रुप से लखनऊ में से जिसकी भी अनोखी खाद्य परम्परा पहले की हो, प्रत्येक शेफ इस महान परम्परा का हिस्सा बनना चाहता है। हम लखनऊ और उत्तर प्रदेश में खाने के शौकीनों को अपने अत्यन्त स्वादिष्ट पिज्ज़ा की पेशकश करने के लिए वर्षों पुरानी लखनऊ की भोजन परम्परा में शामिल होना चाहते हैं। हम जानते हैं कि लखनऊ के वासी अच्छा खाना और स्वाद पसंद करते हैं और जे...

भारत में पीआईडी के लगभग 90% मामले पकड़ में नहीं आते

भारत में पीआईडी के लगभग 90% मामले पकड़ में नहीं आते विशेषज्ञता और उन्नत नैदानिक ​​सुविधाओं की कमी है वजह अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल ने हेमाटोलॉजी फाउंडेशन के साथ मिलकर लखनऊ में “पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी अपडेट 2023” संगोष्ठी आयोजित की विशेषज्ञों ने पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी और ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हुए नवीनतम विकास पर चर्चा की, निदान और उपचार के लिए सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को अपनाने पर जोर भी दिया लखनऊ, 22 जनवरी 2023। अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल ने हेमाटोलॉजी फाउंडेशन के साथ मिलकर लखनऊ के होटल सेंट्रम में 21 जनवरी 2023 को “पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी अपडेट 2023” संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें बाल रक्त विकार एवं कैंसर विज्ञान (पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी) के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले शीर्ष चिकित्सकों ने विभिन्न केस स्टडी, तकनीक और इलाज पद्धति पर आधारित प्रेजेंटेशन दिए। संगोष्ठी में अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, “हम अनुभवी स्वास्थ्य पेशेवरों के...

फिक्की के बायोफोर्टिफिकेशन कान्फ्रेंस में भारत के पोषण परिणामों में सुधार के उपायों पर चर्चा

फिक्की के बायोफोर्टिफिकेशन कान्फ्रेंस में भारत के पोषण परिणामों में सुधार के उपायों पर चर्चा निजी और सरकारी एजेंसियों को उत्पादकता घटाये बिना कई और किस्में लाने के लिए मिलकर काम करने की आवष्यकता है: डॉ. देवेश चतुर्वेदी लखनऊ, 22 जनवरी 2023: ”कोविड के दौरान हम सबने देखा कि मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी असंतुलित आहार का सेवन कर रहे थे। निजी और सरकारी एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि उत्पादकता को कम किए बिना कई और किस्मों को सामने लाया जा सके। इसमें हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इसमें मिट्टी की सेहत भी खराब न हो।“ यह बातें अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कहीं। वह गुरूवार को फिक्की, गेन, सिंजेन्टा फाउंडेशन इंडिया और हार्वेस्ट प्लस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘बायोफोर्टिफिकेशन- ए पाथवे टू इम्प्रूव इंडियाज न्यूट्रिशनल आउटकम्स’विषय पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।  इस सम्मेलन का उद्देश्य सभी हितधारकों को कुपोषण मिटाने में बायोफोर्टिफाइड फसलों की संभावनों की रूपरेखा तैयार करने और देश में बायोफोर्टिफाइड फसलों की क्षमता...