अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है : अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, उ.प्र. ने मेधावी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है क्योंकि स्कूल के वातावरण का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई के साथ साथ चारित्रिक उत्कृष्टता में भी अग्रणी हैं। श्री सिंह ने छात्रों को सलाह दी कि स्वयं से स्पर्धा करें, दूसरों से नहीं। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना समय की माँग है। यही भावी पीढ़ी आगे चलकर अपनी बुद्धिमत्ता व ...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408