Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

लुलु मॉल में खुला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

लुलु मॉल में खुला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लखनऊ: लखनऊ का सुप्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल ग्राहकों कि हर जरूरतों का ख्याल रखता है इसी क्रम में मॉल में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हुई है, यह सुविधा एक साथ चार चार्जिंग प्वाइंट के साथ ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगी। जोकि शहीद पथ पर फ़ोर व्हीलर से यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और उनकी यात्रा को सुगम बनाने का काम करेगा। यह चार्जिंग स्टेशन लुलु मॉल के बेसमेंट पार्किंग में स्थित है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन डीएफओ (आईएफएस) मि. रवि कुमार सिंह ने किया। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर कहा कि मॉल के बेसमेंट में स्थित चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं जिनमें 4 वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। जिसमे सुपरफास्ट चार्जिंग के लिए 60 किलोवाट डीसी सीसीएस-2, तेज़ चार्जिंग के लिए 30 किलोवाट डीसी सीसीएस-2, फास्ट चार्जिंग के लिए 25 किलोवाट डीसी सीसीएस-2 और सामान्य चार्जिंग के लिए 7.4kW एसी टाइप-2 मौजूद हैं। हमे उम्

उ.प्र. सरकार के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक परियोजना शामिल

उ.प्र. सरकार के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक परियोजना शामिल स्वास्थ्य सचिव ने परियोजना की समीक्षा की, पूरे प्रोजेक्ट में होगा दस हजार करोड़ से अधिक का निवेश लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के होने जा रहे ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में स्वास्थ्य सेक्टर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना को शामिल किया गया है। इस पूरी परियोजना के माध्यम राज्य में दस हजार से अधिक का निवेश होगा और 19 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। इस परियोजना को लेकर स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी जा चुकी है। .प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का कार्य 18 जनपदों में प्रगति के साथ  ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। जिसकी बागडोर ओब्डू ग्रुप को सौंप गई है। कंपनी के सीईओ संजय कुमार के नेतृत्व वाले ग्रुप में एक कंपनी ओब्डू डिजिटल हेल्थ केयर प्रिवेट लिमिटेट है.जो  सरकारी नीति का अनुपालन करते हुये  डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक को धरातल पर उतरने का कार्य कर रही है जिस की रिपोर्ट समय समय पर सरकार के आला पदाधकारियों  भी ले

डा. जगदीश गाँधी की ‘स्मृति प्रार्थना सभा’ सी.एम.एस. में 4 फरवरी को

डा. जगदीश गाँधी की ‘स्मृति प्रार्थना सभा’ सी.एम.एस. में 4 फरवरी को लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् स्वर्गीय डा. जगदीश गाँधी की ‘स्मृति  प्रार्थना सभा’ का विशाल आयोजन आगामी 4 फरवरी 2024, रविवार को प्रातः 11 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के पुरोधा एवं भावी पीढ़ी के प्रणेता डा. जगदीश गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व को इस अवसर पर याद किया जायेगा। विगत 22 जनवरी को प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ समाधि प्रदान की गई तथापि लखनऊ समेत देश-विदेश के प्रबुद्ध वर्ग ने डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि अर्पित की। आपका पूरा जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा। इसी उद्देश्य हेतु डा. जगदीश गाँधी ने विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये। डा. जगदीश गाँधी ंकी स्मृति में आयोजित इस वृहद प्रार्थना सभा में देश-विदेश की प्रख्यात हस्ति

बीटिंग द रिट्रीट समारोह में सी.एम.एस. को सर्वाधिक 11 पुरस्कार मिले

बीटिंग द रिट्रीट  समारोह में सी.एम.एस. को सर्वाधिक 11 पुरस्कार मिले लखनऊ, 29 जनवरी। गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज यहाँ पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 11 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं  सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने अपनी छात्र टीमों के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में  सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ब्रास बैण्ड प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सी.एम.एस. कानपुर रोड को ही सर्वश्रेष्ठ बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ साँस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, बालकों के बेस्ट मार्च हेतु सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस

एस आर ग्रुप के छात्रों का कमाल

एस आर ग्रुप के छात्रों का कमाल LUCKNOW : बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों ने IIT BHU की 'काशी यात्रा' में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में, छात्रों ने समूह गायन, रैप बैटल, स्केचिंग, रैम्प वॉक, नृत्य समूह, और कविता आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समूह गायन में, 'एस आर ग्रुप' ने अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले स्थान (स्वर्ण) प्राप्त किया, जिसके साथ ही उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला। रैप बैटल में भी ' एस आर ग्रुप' ने कॉलेज को गौरवान्वित करते हुए तीसरे स्थान (कांस्य) हासिल किया। रैम्प वॉक में  एस आर ग्रुप' के 6 छात्रों ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन करके फाइनल तक पहुँचा।इस शानदार प्रदर्शन के बाद, संस्थान के चेयरमैन, एमएलसी पवन सिंह चौहान जी ने छात्रों को उपहारों से सम्मानित किया, और कॉलेज का नाम रोशन करने पर बधाई दी। इसके साथ ही, छात्रों को अपने पसंदीदा क्षेत्रों में प्रशिक्षण को और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के वाईस चेयरमैन , श्री पियूष सिंह चौहान जी ने भी छात्रों को सराहा और कहा कि सभी छात्रों न

इस वर्ष किसान मेला 30-31 जनवरी को होगा

इस वर्ष किसान मेला 30-31 जनवरी को होगा  LUCKNOW : वै.औ.अ.प.- केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) में आयोजित होने वाले किसान मेले के सम्बन्ध में शनिवार को प्रेस वार्ता हुई। वार्ता में संस्थान निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बताया कि इस वर्ष किसान मेला 30-31 जनवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथी के रूप मे माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आना संभावित है।  निदेशक ने बताया कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धी कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है। इस वर्ष मेले मे भारत के लगभग 21 राज्यों से 5000 से अधिक किसानों, 500 महिला उद्यमियों, सगंध कंपनियों के प्रतिनिधी एवं 15 अन्य शोध संस्थान, सरकारी तथा गैरसरकारी समीतियों के सदस्य भी भाग लेंगे। डॉ त्रिवेदी ने आगे बताया की किसान मेले में हर साल की भाँति विज्ञानिक-उद्योग-किसान-संवाद, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रय, उन्नत पौध किस्मों, तकनीकों एवं उत्पादों का प्रदर्शन तथा विकसित कृषकोन्मुखी तकनीकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस वर्ष किसान मेले में किसानों एवं उद्यम

लेखिका नंदिता पांडे की एक परिवर्तनकारी पुस्तक "ए टू जेड ऑफ पर्सनल ब्रांडिंग" लखनऊ में लॉन्च

लेखिका नंदिता पांडे की एक परिवर्तनकारी पुस्तक "ए टू जेड ऑफ पर्सनल ब्रांडिंग" लखनऊ में लॉन्च  लखनऊ। आज शनिवार लखनऊ के हजरतगंज स्थित यूनिवर्सल बुक सेलर्स में पुस्तक"ए टू ज़ेड ऑफ़ पर्सनल ब्रांडिंग" का भव्य लॉन्च हुआ, जो कि व्यावहारिक और निपुण लेखिका नंदिता पांडे द्वारा लिखी गई पुस्तक है। पुस्तक के विमोचन में  राघव प्रकाश, मानव प्रकाश, नंदिता पांडेय,दिया बैजल सहित सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। यह आयोजन कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों, उद्यमियों और व्यक्तिगत ब्रांडिंग की जटिलताओं का पता लगाने के लिए उत्सुक पाठकों को एक साथ लाया। 23 साल के विविध अनुभव वाली अनुभवी पेशेवर नंदिता पांडे ने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी से एक सफल उद्यमी बनने तक की अपनी यात्रा का खुलासा इस पुस्तक में किया है। "ए टू ज़ेड" व्यक्तिगत ब्रांडिंग के क्षेत्र में उनके व्यापक शोध और अनुभवों की परिणति है। इसकी कल्पना व्यक्तिगत ब्रांडिंग से जुड़े मिथकों को संबोधित करने की आवश्यकता से की गई थी, जो अक्सर इसे केवल आत्म-प्रचार और सोशल मीडिया मार्केटिंग के साथ जोड़ देता है। पुस्तक में नंदिता ने ब्रांडिंग, स्व-सहा

जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हज़रतगंज टेडर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हज़रतगंज टेडर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस  कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हुआ झंडारोहण समारोह देश भक्ति के तरानों से गूंजा हजरतगंज धर्म गुरुओं ने देश की  खुशहाली और एकता अखंडता के लिए की दुआ  लखनऊ। हजरतगंज में गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।कई धर्मगुरुओं की मौजूदगी में जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस का उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस कि तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,हरपाल सिंह जग्गी,पंडित कृष्ण मोहन आचार्य,विनोद पंजाबी,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,एम एल सी पवन सिंह चौहान,मनोज मिश्रा सहित कई धर्मगुरूओं की मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस खास मौके पर धर्म गुरुओं ने देश की  खुशहाली और एकता अखंडता के लिए दुआ भी की।समारोह में पूरा हजरतगंज देश भक्ति के तरानों से गूंज गया। झंडारोहण कार्यक्रम में जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर

द एमएसजी फाउंडेशन ने गरीब बच्चों साथ मनाया गणतन्त्र दिवस

द एमएसजी फाउंडेशन ने गरीब बच्चों साथ मनाया गणतन्त्र दिवस द एमएसजी फाउंडेशन ने गरीब बच्चों में बांटी खुशियां लखनऊ। द मदद  सहयोग गाइडेंस (एमएसजी) फाउंडेशन द्वारा राजाजी पुरम में स्थित जयपुरिया स्कूल के पास गणतन्त्र दिवस के मौके पर  कार्यक्रम का आयोजन किया। गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नूरी फातिमा, (सोशल मीडिया इंफ्लूंसर) श्रीमती एकता खत्री (महिला सेना ट्रस्ट में प्रबंध ट्रस्टी) बतौर अतिथि विशाल द्विवेदी (यू ट्यूब ट्रेवल ब्लॉगर और समाज सेवी) इरम ज़हरा ज़ैदी (बॉम्बे किचन फुखेट थाईलैण् ) और शमी हैदर ( आईबीआईएस ग्रुप प्रा. लि.)  उपस्थित रहे। द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में ग़रीब बच्चों की शिक्षा सामग्री दी गयी और साथ ही खाने पीने की भी वस्तुएं उपलब्ध करायीं गयीं।  नूरी फातिमा ने गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा ये पल हमारे लिए यादगार रहेंगे क्योनी आजका यह कार्यक्रम हम देश के उन बच्चों के साथ मन रहे हैं जो देश का बी भविष्य हैं। एकता खत्री ने गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम क

कलर्स डांस महोत्सव का एक और ब्लॉकबस्टर सीज़न वापस लेकर आया है

कलर्स डांस महोत्सव का एक और ब्लॉकबस्टर सीज़न वापस लेकर आया है  लखनऊ , 27 जनवरी, 2024: डांस के उल्लासपूर्ण ब्रह्मांड में, महानता को बस मूव्स से नहीं मापा जाता है, यह डांस के प्रति रोमांचक दीवानगी से जगमगाती है। ‘बिग बॉस’ के अभूतपूर्व सीज़न के बाद, कलर्स अब डांस के प्रति जुनून का जश्न मना रहा है, और यह 3 फरवरी 2024 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी ‘डांस दीवाने’ को वापस लाएगा। पिछले सीज़न में विभिन्न डांस फॉर्म्स को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने और ‘अब हर एज को मिलेगा स्टेज’ मंत्र के साथ अपनी समावेशिता का समर्थन करने के बाद, यह सीज़न अल्टीमेट डांस दीवाने के प्रतिष्ठित खिताब हेतु प्रतिस्पर्धा करने के लिए तीन पीढ़ियों की नई प्रतिभाओं का स्वागत करता है। सदाबहार माधुरी दीक्षित नेने इस सीज़न में जज के सिंहासन पर फिर से आसीन होंगी, साथ ही एक नया और रोमांचक ट्विस्ट जोड़ते हुए, बॉलीवुड के प्रिय अन्ना, सुनील शेट्टी ने जजों के पैनल में अपनी शुरुआत करते हुए, शो में नया आयाम जोड़ेंगे। यह मंच और भी अधिक जीवंत होने वाला है क्योंकि देश की पसंदीदा लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इस डांस महो

फैबइंडिया द्वारा प्रस्तुत कोट द बिग स्प्रिंग और कोट के साथ वसंत का हार्दिक स्वागत कीजिए

फैबइंडिया द्वारा प्रस्तुत कोट द बिग स्प्रिंग और कोट के साथ वसंत का हार्दिक स्वागत कीजिए लखनऊ : वसंत का सीज़न अब कुछ ही दिनों दूर है! इस अवसर पर, फैबइंडिया ने फैशन और लाइफस्टाइल के प्रेमियों के लिए :द बिग स्प्रिंग कोट ; कलेक्शन लॉन्च किया है। इस उत्सव में, आप स्टाइल, शिल्प, और सस्टेनेबलिटी, तीनों का आनंद उठा सकते हैं। यह पेशकश पारंपरिक हस्तशिल्प और उचित मूल्यवर्धित उत्पादों का मिलन है। 9 जनवरी 2024 से 350 से अधिक फैबइंडिया स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, आप इन्हें फैब इंडिया ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।बिग स्प्रिंग कोट कलेक्शन एक अद्वितीय संगम है जहाँ पारंपरिक परिधान और सौम्यता का मिलन होता है। इस श्रृंखला में संरक्षित और स्थायी वस्त्र न केवल वसंत के उत्साह को जीवंत करते हैं, बल्कि यह फैबइंडिया के द्वारा प्रस्तुत फैशन और कला की श्रेष्ठता का प्रतीक भी है।चाहे आपको ऑफिस के लिए एक नया लुक चाहिए, किसी अद्वितीय अवसर में उपस्थित होना हो, या फिर किसी विशेष अवसर के लिए तैयारी करनी हो, फैब इंडिया की इस नई पेशकश से आपकी हर मांग और आवश्यकता का समाधान मिलेगा।बिग स्प्रिंग कोट कलेक्श

दंत सम्वर्ग पीएमएस एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन में सरकारी चिकित्सकों ने उठाई मांगें

दंत सम्वर्ग पीएमएस एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन में सरकारी चिकित्सकों ने उठाई मांगें  पुरानी पेंशन बहाली, रिटायरमेंट आयु, वीआरएस और दंत सम्वर्ग चिकित्सकों की मांगे उठी पीएमएस ऑफिसर्स रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रथम प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन में दंत सम्वर्ग पीएमएस एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन में सरकारी चिकित्सकों ने उठाई मांगें  लखनऊ। प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज ऑफिसर्स रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन दंत सम्वर्ग उत्तर प्रदेश द्वारा दोपहर में राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में वार्ता तथा उसके बाद एक निजी होटल में प्रथम प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। पीएमएस ऑफिसर्स रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री डॉ आर के सैनी ने मांगों को लेकर कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाली, रिटायरमेंट आयु बढ़ाने के फैसले को वापस लिया जाए, वीआरएस का प्रावधान लागू किया जाए, पीएमएस एसोसिएशन के चुनाव करवाए जाए, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एसोसिएशन लगातार आवाज उ

इण्डियन स्टेटिस्टिकल सर्विस में सी.एम.एस. छात्रा अग्रिमा रस्तोगी को अखिल भारतीय चतुर्थ रैंक

इण्डियन स्टेटिस्टिकल सर्विस में सी.एम.एस. छात्रा  अग्रिमा रस्तोगी को अखिल भारतीय चतुर्थ रैंक लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की छात्रा अग्रिमा रस्तोगी ने इण्डियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (आई.एस.एस.) परीक्षा में अखिल भारतीय चतुर्थ रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यू.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित हुई। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों के साथ ही विद्यालय के शान्तिपूर्ण वातावरण को दिया है। आई.एस.एस. भारत सरकार की सेन्ट्रल सिविल सर्विसेज के अन्तर्गत आने वाली सिविल सर्विस है, जिसमें यू.पी.एस.सी. परीक्षा के माध्यम से पदों की भर्ती की जाती है। इस अत्यन्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा में चयन हेतु अत्यन्त उच्च स्तरीय प्रतिभा, ज्ञान व मेधात्व की आवश्यकता होती है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अग्रिमा की इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।   अग्रिमा ने केजी से लेकर 12वीं तक की अपनी सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा सी.एम.एस. चौक कैम्पस से प्राप

कर्पूरी ठाकुर जी की ही तरह गरीब के घर में पले-बढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें भारत रत्न देने का निर्णय लिया: अमित शाह

कर्पूरी ठाकुर जी की ही तरह गरीब के घर में पले-बढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें भारत रत्न देने का निर्णय लिया: अमित शाह नई दिल्ली,  : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने  जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि, ‘कर्पूरी ठाकुर की ही तरह गरीब के घर में पले-बढ़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें भारत रत्न देने का निर्णय लिया।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला अभूतपूर्व और सराहनीय है। पहले सिर्फ परिवार के करीबी नेताओं का ही सम्मान होता था, मोदी जी ने जननायकों को सम्मानित करने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर मोदी जी ने संविधान के मूल मंत्र ‘सबको न्याय, सबको समान अधिकार’ को सम्मानित करने का काम किया है। इस फैसले से करोड़ों गरीब युवाओं के मन में कुछ भी बन सकने की आशा पैदा होगी। कर्पूरी ठाकुर अपने स्वभाव, अपने कर्म, अपनी सिद्धांतप्रियता, अपनी सादगी, अपनी सरलता और गरीबों-वंच

गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की झाँकी तैयार

  गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की झाँकी तैयार ‘विश्व एकता व वसुधैव कुटुम्बकम’ का अलख जगायेगी सी.एम.एस. की झाँकी लखनऊ, 25 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’ थीम पर एक अनूठी झाँकी प्रदर्शित करने जा रहा है। यह झाँकी तैयार होकर रवीन्द्रालय, चारबाग पर खड़ी है। सी.एम.एस. की यह अनूठी झाँकी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को दिखाई गई। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. की यह प्रेरणादायी झाँकी भारतीय संविधान में समाहित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का संदेश देने के साथ ही एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द पर आधारित विश्व व्यवस्था का आह्वान करेगी। यह झाँकी जनमानस को अनेकता में एकता, सर्वधर्म समभाव एवं विद्यालय को समाज का प्रकाश स्तम्भ के रूप में प्रदर्शित कर उच्च जीवन मूल्यों का अनुसरण करने की प्रेरणा दे रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे संदे

गणतंत्र दिवस परेड 2024 में आकर्षण का केंद्र बनेगी नमो भारत

गणतंत्र दिवस परेड 2024 में आकर्षण का केंद्र बनेगी नमो भारत लखनऊ: नमो भारत, इस वर्ष आयोजित होने वाले 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में आकर्षण का केंद्र बनने जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश की झांकी में दिखेगी इसकी झलक। विकसित भारत: समृद्ध विरासत की थीम पर बनी उत्तर प्रदेश की झांकी में देश का गौरव बढ़ाने वाली परियोजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इसमें आरआरटीएस के साहिबाबाद स्टेशन और इस स्टेशन से निकलती नमो भारत ट्रेन को प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक बेहद मनोरम और दिलों को छू जाने वाला क्षण होगा, जब दुनिया के अलग-अलग कोनों से हिंदुस्तानी इस झांकी के जरिए देश की पहली नमो भारत ट्रेन द्वारा परिवहन के क्षेत्र में लाई जाने वाली क्रांति को महसूस करेंगे। उल्लेखनीय है कि देश का पहला आरआरटीएस कॉरिडोर दिल्ली को पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से तीव्र रफ्तार पर जोड़ने की दिशा में तेजी से विकसित किया जा रहा है। इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है, जिसे नमो भारत ट्रेन महज एक घंटे से भी कम समय में तय करेगी। माननीय प्रधानमंत्री ने अक्तूबर 2023 में आरआरटीएस के प्राथमिक खंड (साहिबाबाद से दुहाई) पर नमो भारत ट

इंडेल मनी लिमिटेड ने 200 करोड़ रुपये के सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के पब्लिक इश्यू का किया ऐलान

इंडेल मनी लिमिटेड ने 200 करोड़ रुपये के सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के पब्लिक इश्यू का किया ऐलान लखनऊ, 24 जनवरी, 2024:गोल्ड लोन सेक्टर की तेजी से उभरती नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल इंडेल मनी लिमिटेड नेचौथे सिक्योर्ड एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है. इस इश्यू के तहत 1,000 रुपये अंकित मूल्य वाले एनसीडी जारी किए जाएंगे. इंडेल मनी लिमिटेड एक ऐसी एनबीएफसी है जो डिपॉजिट स्वीकार नहीं करती है. यह इश्यू 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी, 2024 (सोमवार) को बंद होगा. (निर्धारित तारीख से पहले ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में इश्यू को जल्दी बंद करने का विकल्प भी होगा.) इंडेल मनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव होल टाइम डायरेक्टर उमेश मोहनन ने कहा, “हम ने ऐसी कारोबारी रणनीति तैयार की है जिसके जरिए हम अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का इस्तेमाल गोल्ड लोन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को बेहतर करने और अपनी मौजूदगी के विस्तार के लिए करेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बा

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डा. जगदीश गाँधी का अन्तिम संस्कार

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डा. जगदीश गाँधी का अन्तिम संस्कार लखनऊ, 24 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा. जगदीश गाँधी आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गये। बहाई समाधि स्थल पर  डा. जगदीश गाँधी को राजकीय सम्मान दिया गया एवं इसके उपरान्त बहाई धार्मिक रीति-नीति के अनुसार अन्तिम संस्कार हुआ। इस अवसर पर डा. गाँधी की पवित्र आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ हुआ, जिसमें हिंदू धर्म से पं. हरि प्रसाद मिश्रा, इस्लाम धर्म से श्री एस. के. आब्दी, सिख धर्म से श्री राजेन्द्र सिंह बग्गा, ईसाई धर्म से फादर राजेश डिसूजा, बौद्ध धर्म से भंते शील रतन, जैन धर्म से श्री शैलेन्द्र जैन एवं बहाई धर्म से श्री अमन मोहाजिर ने प्रार्थना की। डा. जगदीश गाँधी की पत्नी डा. भारती गाँधी, पुत्र श्री विनय गाँधी, पुत्री डा. सुनीता गाँधी, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रो. नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, कार्यकर्ता, शिक्षक व अधिकारीगण डा. जगदीश गाँधी की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए और अ

लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया (एलसीआई) दो दिवसीय द गिव कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा

लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया (एलसीआई) दो दिवसीय द गिव कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा सामुदायिक सेवाओं में कॉरपोरेट्स और एनजीओ के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए 27 और 28 जनवरी, 2024 को मुंबई में, गिव कॉन्क्लेव ए सर्विस एक्सपो सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने और जश्न मनाने के लिए भागीदारी के साथ एक मंच के रूप में कार्य करता है। नई दिल्ली/मुंबई  लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया (एलसीआई) एक सामाजिक संगठन 27-28 जनवरी, 2024 को मुंबई में स्वयंसेवक नेतृत्व की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करने और प्रदर्शित करने के लिए दो दिवसीय 'द गिव कॉन्क्लेव' की मेजबानी कर रहा है, कार्यक्रम की विशेषताएं 49 कॉरपोरेट्स और गैर सरकारी संगठनों के योगदान के साथ 156 लायंस परियोजनाएं। ये परियोजनाएँ संयुक्त राष्ट्र के सभी सतत विकास लक्ष्यों को कवर करती हैं। अपनी सम्मानित अतिथि सूची के लिए उल्लेखनीय, यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों नेताओं की उपस्थिति को आकर्षित करता है। विविध दर्शकों को आकर्षित करते हुए, इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक आगंतुकों के स्वागत की उम्मीद है। 27 और 28 जनवरी 2024 को दो महत्वपूर्ण दिनों के लि

यूपी में निवेश के नए द्वार खोलेगा UPITEX

यूपी में निवेश के नए द्वार खोलेगा UPITEX यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में भाग लेंगे 300 से ज्यादा एग्जीबीटर्स लखनऊ, 23 जनवरी 2024: उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास को गति  देने और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के एक ठोस प्रयास के तहत पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) का यूपी चैप्टर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 25 जनवरी से 29 जनवरी तक लखनऊ के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। यूपीआईटीईएक्स बीटूसी बिजनेस को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए अहम अवसर भी देगा। यहां बिजनेस को विविध दर्शकों और उपभोक्ताओं तक सीधी पहुंच बनाने का अद्भुत अवसर भी मिलेगा। भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक में विकास के नए रास्ते तलाशने वाले बिजनेस इस एक्सपो का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के जीवंत बाजार में प्रवेश करने के इच्छुक बीटूसी उद्यमों के लिए यह एक्सपो एक रणनीतिक कदम हो सकता है। यहां उद्यमों को अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स तो पेश करने का मौका मिलेगा ही साथ ही संभावित ग्राहकों से जु

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी  को नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित    लखनऊ, 23 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस का विशाल सभागार आज सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रेरक व्यक्तित्व, उनकी स्मृतियों एवं जनमानस की भावनाओं के अतिरेक से भावविभोर रहा, जहाँ हजारों की संख्या में लखनऊवासियों ने नम आँखों डा. जगदीश गाँधी को भावभीनी श्रंद्धान्जलि अर्पित की।  उनका पार्थिक शरीर आज अन्तिम दर्शन हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस में रखा गया। लखनऊ की तमाम मूर्धन्य हस्तियों के साथ ही छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के विशाल जनसमुदाय ने नम आँखों से डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को संजोया और परमपिता परमात्मा से उनकी पवित्र आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। डा. जगदीश गाँधी की पत्नी डा. भारती गाँधी, पुत्र श्री विनय गाँधी, पुत्री डा. सुनीता गाँधी, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रो. नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं, कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में लखनऊ के जनमानस ने डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि

यश तेजवानी को 1,89,120 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

यश तेजवानी को 1,89,120 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 17 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र यश तेजवानी को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित एल्बियन कालेज द्वारा 1,89,120 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। यश ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।  वर्ष 2023 में सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्स

ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अयोध्‍या में 2 मिलियन से ज्‍यादा भक्‍तों की यात्रा के लिये 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं

ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अयोध्‍या में 2 मिलियन से ज्‍यादा भक्‍तों की यात्रा के लिये 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं हर महीने टेलपाइप का 600 टन से ज्‍यादा उत्‍सर्जन बचाकर अयोध्‍या को पर्यावरण के अनुकूल एक पर्यटन केन्‍द्र में बदला जाएगा अयोध्या, 16 जनवरी 2024:- ग्रीनसेल मोबिलिटी एक अग्रणी इलेक्ट्रिक यातायात समाधान प्रदाता कंपनी है। कंपनी को यह घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है कि डायरेक्‍टर ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट ने उसे राम मंदिर के महत्‍वपूर्ण प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह के लिये अयोध्‍या में 150 इंट्रा-सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिये एक भागीदार के तौर पर चुना है। बसों का यह फ्लीट जनवरी के मध्‍य से लेकर फरवरी के अंत तक अयोध्‍या के भीतर लगभग 2 मिलियन भक्‍तों को अंत:शहरी परिवहन सेवा प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें समारोह का दिन और उसके आस-पास के दिन शामिल हैं। यह तीर्थयात्रियों और भक्‍तों के लिये एक महत्‍वपूर्ण समय होगा। ग्रीनसेल मोबिलिटी एक कंपनी के तौर पर संवहनीय परिवहन में आगे है। इस आयोजन के दौरान सार्वजनिक परिवहन की आवश्‍यकता में लाखों यात्रियों को अपनी बसें प्रदान करने पर कंपनी सम्

व्यापारी महाकुंभ -24 से व्यापारियों को मिलेगी राजनीतिक ताकत

व्यापारी महाकुंभ -24 से व्यापारियों को मिलेगी राजनीतिक ताकत  28 को व्यापारी महाकुंभ में जुटेंगे प्रदेशभर से व्यापारी:अनुप शुक्ला  लखनऊ। मंगलवार को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गोमती होटल हजरतगंज लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला का जोरदार स्वागत हुआ।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला ने बताया कि आज व्यापारी परेशान है ऑन लाइन शॉपिंग से सभी का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का उत्पीड़न बड़ रहा है और व्यापारियों की हत्या और उनके साथ लूट की घटनाएं भी हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन घटनाओं और समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल व्यापारी आयोग गठन बीमा जी एस टी को दो स्लैब में लाने मंडी शुल्क समाप्ति व्यापारियों का प्रतिशत के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदाटी समेत अन्य प्रमुख मांगों को पूरा किया जाए। डा अनुप शुक्ला ने बताया कि इन्हीं मांगों को उठाने के लिए व्यापारी महाकुंभ 2024 का आयोजन 28 जनवरी को सहकारिता भवन विधानसभा मार्ग लखनऊ में किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के सभी जनपदों के व्यापारी नेता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी म

राष्ट्रीय यूवा पुरस्कार २०२४ , नासिक में हुए संपन्न

राष्ट्रीय यूवा पुरस्कार २०२४ , नासिक में हुए संपन्न  नासिक, : २७ वें राष्ट्रीय महोत्सव के ४थे दिन देश भर से आये १५ युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार माननीय राज्यमंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय श्री निशीथ प्रमानिक के हाथों युवाओं सम्मानित हुआ। इस दौरान युवा मंत्रालय की डायरेक्टर माननीय श्रीमती वनिता सूद, माननीय विभागीय आयुक्त श्री राधाकृष्ण गमे और महाराष्ट्र के माननीय खेल आयुक्त डॉ.सुहास दिवसे मौजूद रहे। नासिक शहर में आयोजन हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान आयोजित राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवाओं के नाम कुछ इस प्रकार है : श्री अधि दैव (१७),  गुरुग्राम, हरियाणा, श्री अंकित सिंह, छत्तरपुर, मध्य प्रदेश,  श्री बिसाठी भरत , अनंतपुरम, आंध्र प्रदेश, श्री केवल किशोरभाई पावरा (२७) बोटाद, गुजरात,  सूश्री पल्लवी ठाकुर (२६), पठानकोट, पंजाब, श्री प्रभात फोगाट (२५), झज्जर, हरियाणा श्री राम बाबू शर्मा (२८), जयपुर, राजस्थान,  श्री रोहित कुमार (२९), चंडीगढ़, सुश्री साक्षी आनंद (२६), पटना, बिहार,  श्री सम्राट बसाक (२८), धलाई, त्रिपुरा,  श्री स

आई-क्यू हॉस्पिटल्स के 17 साल पूरे, अब तक 6 लाख से अधिक सफल सर्जरी,

आई-क्यू हॉस्पिटल्स के 17 साल पूरे, अब तक 6 लाख से अधिक सफल सर्जरी,  7.5 मिलियन मरीजों का बेहतर उपचार लखनऊ : हाई क्वालिटी आई केयर सर्विस देने वाले आई-क्यू हॉस्पिटल्स ने अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस लंबे समय में आई-क्यू हॉस्पिटल ने 75 लाख रोगियों का बेहतर तरीके से इलाज किया है जो कि गर्व की बात है। इतना ही नहीं, इसने 6 लाख से अधिक आईज सर्जरी भी की हैं। ब्रांड अपनी इस उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहा है कि वह राष्ट्र की दृष्टि को बदलेगा। यह तथ्य समझते हुए कि नई तकनीकों और इलाजों के साथ बहुत से लोग समय पर सर्जरी और सही निदान के साथ अपनी दृष्टि को पुनः प्राप्त कर सकते हैं, आई-क्यू ने भारत में सभी सामाजिक स्तरों पर इस बड़े क्रांति की शुरुआत की है। आई-क्यू के चार राज्यों और 29 शहरों में सेंटर चल रहे हैं। इससे साबित होता है कि नेत्र देखभाल के क्षेत्र में यह ब्रांड तेजी से आगे की और बढ़ रहा और बढ़िया सेवाएं दे रहा है। कंपनी का नेट प्रमोटर स्कोर (एनपीएस) 80 है, जिससे पता चलता है कि कंपनी ग्राहक संतुष्टि के प्रति अपने प्रतिबद्धता को प्रमोट करती है, जो उन व्यक्तियों के सकारात्मक अनुभवों को दर्शाती है जि

रिलायन्स फाउण्डेशन टीचर अवार्ड सी.एम.एस. शिक्षिका को

रिलायन्स फाउण्डेशन टीचर अवार्ड  सी.एम.एस. शिक्षिका को लखनऊ, 16 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की शिक्षिका सुश्री शहाना हुसैन को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘रिलायन्स फाउण्डेशन टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया है। सुश्री शहाना ने सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अद्वितीय प्रदर्शन कर यह सम्मान अर्जित किया है। यह जानकारी सुश्री शहाना ने वर्तमान दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए अपनी शिक्षण पद्धति में सृजनात्मकता व नवीनता को प्रमुखता से अपनाया है और नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सुश्री शहाना को उनकी सफलता हेतु हार्दिक बधाई दी है। सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षको

बलरामपुर अस्पताल में गरमागरम खिचड़ी व चाय का वितरण

बलरामपुर अस्पताल में गरमागरम खिचड़ी व चाय का वितरण LUCKNOW. वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला मंडल की ओर से मकर संक्रांति पर्व की पूर्व संध्या पर आज बलरामपुर अस्पताल में गरमागरम खिचड़ी व चाय का वितरण किया तथा जरूरत मंद लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने बताया कि हम संस्था द्वारा विगत दस वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर करते रहते हैं। इस अवसर पर हिंदू महिला मंडल की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय, सदस्य बबिता चौरसिया, पत्रकार अर्चना कश्यप तथा राजू यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। वितरण करते हुए सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए ,  

मुख्यमंत्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को किया रवाना

मुख्यमंत्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को किया रवाना एयरकंडीशंड ई-बसों से गणमान्य जनों, तीर्थयात्रियों तथा आम जनता को मिलेगी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा अयोध्या में ई-बसों से ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन को बढ़ावा   अयोध्या । अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 इलैक्ट्रिक बसों (ई-बसों) को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ज़ीरो-कार्बन पब्लिक मोबिलिटी पहल के अंतर्गत, अयोध्याधाम बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ये ई-बसें अयोध्या पहुंचने वाले गणमान्य जनों, तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के लिए शहर में आवागमन हेतु सार्वजिनक परिवहन की पर्यावरण अनुकूल एवं आरामदायक सुविधा प्रदान करेंगी। उल्लेखनीय है कि इन ई-बसों से शहर को प्रदूषण मुक्त रखने तथा ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अंतर्गत, भारत में ई-बसों के अग्रणी निर्माता पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी इंडिया के पास राज्य में ई-बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है। इस मौके पर

लखनऊ में होगी संजय मिश्रा की फिल्म अंतिम फाँसी की शूटिंग

लखनऊ में होगी संजय मिश्रा की फिल्म अंतिम फाँसी की शूटिंग रिश्तों एहसासों से परिपूर्ण फिल्म होगी अंतिम फाँसी  लखनऊ:  फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में लखनऊ बॉलीवुड के पसंदीदा शहरों में से एक है, वर्तमान दिनों में कोई न कोई सितारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ की तरफ अपना रुख कर रहा है, इसी क्रम में अगला नाम है फिल्म अंतिम फाँसी का जिसकी शूटिंग भी जल्द लखनऊ, बाराबंकी, मलिहाबाद में शुरू होने वाली है। कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी माह के अंत में लखनऊ से शुरू होगी और लगभग एक माह तक चलेगी।बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके संजय मिश्रा इस फिल्म में मुख्य किरदार अदा करेंगे जबकि उनके साथ बॉलीवुड की मंझी हुई अदाकारा जरीना वहाब भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि यह किरदार बहुत ही गम्भीरता और गहराई में डूबा हुआ किरदार है और किसी भी एक्टर के लिए इस तरह के किरदार को निभाना अपने आप में गर्व की बात है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अरविंद कुमार पांडेय हैं जबकि इसको प्रोड्यूस सूरज सूर्य मिश्रा और शालू मिश्रा

गणतन्त्र दिवस परेड में ‘विश्व एकता व वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देगी सी.एम.एस. की झाँकी

गणतन्त्र दिवस परेड में ‘विश्व एकता व वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देगी सी.एम.एस. की झाँकी लखनऊ, 14 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित होने वाली अपनी अद्भुत झाँकी के माध्यम से ‘विश्व एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश जनमानस को देने जा रहा है। ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’ विषय पर आधारित सी.एम.एस. की यह प्रेरणादायी झाँकी जनमानस को देश के प्राचीन साँस्कृतिक दर्शन व भारतीय संविधान में समाहित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से तो अवगत करायेगी ही, साथ ही एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द पर आधारित विश्व व्यवस्था का आह्वान भी करेगी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की यह झाँकी समस्त जनमानस को अनेकता में एकता, सर्वधर्म समभाव एवं विद्यालय को समाज का प्रकाश स्तम्भ के रूप में प्रदर्शित कर उच्च जीवन मूल्यों का अनुसरण करने की प्रेरणा देगी। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की झाँकी पाँच भागों में हैं और सभी भाग एक अनूठे ढंग से विश्व एकता का संदेश दे रहे हैं। झाँकी के प्

मुख्यमंत्री करेंगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को रवाना

मुख्यमंत्री करेंगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को रवाना एयरकंडीशंड ई-बसों से गणमान्य जनों, तीर्थयात्रियों तथा आम जनता को मिलेगी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा, अयोध्या में ई-बसों से ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन को बढ़ावा अयोध्या। अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 इलैक्ट्रिक बसों (ई-बसों) को इस पावन नगरी में यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराने की योजना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, ज़ीरो-कार्बन पब्लिक मोबिलिटी पहल के अंतर्गत, 14 जनवरी, 2024 को अयोध्याधाम बस स्टैंड से इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  ये ई-बसें अयोध्या पहुंचने वाले गणमान्य जनों, तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के लिए शहर में आवागमन हेतु सार्वजिनक परिवहन की पर्यावरण अनुकूल एवं आरामदायक सुविधा प्रदान करेंगी। उल्लेखनीय है कि इन ई-बसों से शहर को प्रदूषण मुक्त रखने तथा ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अंतर्गत, भारत में ई-बसों के अग्रणी निर