मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा की
पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा की वित्तीय वर्ष 2019-20 में नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश नहरों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को नीलाम करके उससे प्राप्त धनराशि को विभाग की आय का एक स्रोत बनाएं: मुख्यमंत्री ड्रिप सिंचाई के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए, इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग कृषि विभाग से समन्वय करे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जलाशयों की डीसिल्टिंग की जाए: मुख्यमंत्री लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को नीलाम करके उससे प्राप्त धनराशि को विभाग की आय का एक स्रोत बनाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्