Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा की

पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा की वित्तीय वर्ष 2019-20 में नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश नहरों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को नीलाम करके उससे प्राप्त धनराशि को विभाग की आय का एक स्रोत बनाएं: मुख्यमंत्री ड्रिप सिंचाई के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए, इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग कृषि विभाग से समन्वय करे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जलाशयों की डीसिल्टिंग की जाए: मुख्यमंत्री लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को नीलाम करके उससे प्राप्त धनराशि को विभाग की आय का एक स्रोत बनाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्

मुख्यमंत्री ने नववर्ष सन् 2020 ई0 पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने नववर्ष सन् 2020 ई0 पर प्रदेशवासियों को हार्दिक  बधाई  दी लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नववर्ष सन् 2020 ईसवी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक  बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देष का एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने विष्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सुलभ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तथा नौजवानों की प्रगति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नवव

मा0 उच्च न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालयों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे व अन्य सुरक्षा उपकरणों के सत्यापन व जांच हेतु ई0सी0आई0एल0 फर्म नामित

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय मा0 उच्च न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालयों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे व अन्य सुरक्षा उपकरणों के सत्यापन व जांच हेतु ई0सी0आई0एल0 फर्म नामित मा0 उच्च न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालयों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे व अन्य सुरक्षा उपकरणों के सत्यापन व जांच हेतु ई0सी0आई0एल0 फर्म को नाॅमिनेशन पर नामित किया गया है, ताकि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के क्रम में मा0 उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे व अन्य सुरक्षा उपकरणों का सत्यापन व जांच समयान्तर्गत कराया जा सके।

मा0 राज्यपाल महोदय की फ्लीट में 04 अदद Mahindra Scorpio S11, 4WD BSIV वाहनों के क्रय की स्वीकृति

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय मा0 राज्यपाल महोदय की फ्लीट में 04 अदद Mahindra Scorpio S11, 4WD BSIV वाहनों के क्रय की स्वीकृति लखनऊ 31 दिसंबर I मा0 राज्यपाल महोदय की फ्लीट में 04 अदद Mahindra Scorpio S11, 4WD BSIV वाहनों के क्रय की स्वीकृति दी गई है। मा0 राज्यपाल महोदय के सुरक्षार्थ नियुक्त फ्लीट की पायलट/स्कोर्ट ड्यूटी में जनपद लखनऊ से 04 मारूति जिप्सी वाहन सम्बद्ध हैं, जबकि फ्लीट में सुरक्षा शाखा एवं राजभवन से आधुनिक वाहन लगे हुए हैं, जिस कारण पायलट/स्कोर्ट ड्यूटी में लगी मारूति जिप्सियां आवागमन के समय फ्लीट की अपेक्षित गति से चल नहीं पाती है। मा0 राज्यपाल, उत्तर प्रदेश की फ्लीट हेतु तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत 04 अदद मारूति जिप्सी निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन में 04 अदद नये स्काॅर्पियो वाहनों के क्रयार्थ 56,93,496 रुपए का व्यय भार आना सम्भावित है। उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्तावित 04 अदद स्काॅर्पियो वाहन की प्रति यूनिट लागत 14,23,374 रुपए है।

उ0प्र0 विधान परिषद सचिवालय सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2019 प्रख्यापित

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय उ0प्र0 विधान परिषद सचिवालय सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2019 प्रख्यापित उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2019 प्रख्यापित की गयी है। भारत का संविधान के अनुच्छेद 187 के खण्ड (3) के अन्तर्गत यह प्रावधान है कि माननीय सभापति, विधान परिषद के परामर्श से श्री राज्यपाल विधान परिषद के सचिवालय के कर्मचारियों की भर्ती और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्ताें के विनियमन के लिये नियम बना सकते हैं। वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय के लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही करने का अधिकार लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के स्थान पर मा0 अध्यक्ष, विधान सभा/विभागीय चयन समिति को प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ताें) (पांचवां संशोधन) नियमावली, 2010 अधिसूचना दिनांक 11 जनवरी, 2011 के माध्यम से प्रख्यापित की गयी थी। विधान परिषद सचिवालय के कार्मिकों के पदनाम, वेतन आदि विधान सभा सचिवालय के कार्मिकों के समकक

उ0प्र0 कोषागार लेखा (अराजपत्रित) सेवा नियमावली, 2019 प्रख्यापित

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय उ0प्र0 कोषागार लेखा (अराजपत्रित) सेवा नियमावली, 2019 प्रख्यापित लखनऊ I वित्त (वेतन आयोग) अनुभाग-2 द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या-वे0आ0-2-2021/दस-54(एम) 2008 टी0सी0 दिनांक 28 नवम्बर, 2011 के प्रस्तर-1 (1), (2), (3) की व्यवस्थाओं को निरस्त करते हुए उत्तर प्रदेश कोषागार लेखा (अराजपत्रित) सेवा नियमावली, 2019 प्रख्यापित की गयी है। नियमावली में सहायक लेखाकार के 939 तथा लेखाकार के 939 पद होंगे। सहायक लेखाकार के 96 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से तथा 04 प्रतिशत पद कोषागारों में नियुक्त कनिष्ठ सहायकों से प्रोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। लेखाकार के पद शत-प्रतिशत सहायक लेखाकार से पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। इन पदों के नियुक्ति प्राधिकारी जिलाधिकारी के स्थान पर निदेशक, कोषागार, उ0प्र0 को बनाया जा रहा है। सहायक लेखाकार के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक अर्हता स्नातक रखी जा रही है।

जनपद सोनभद्र की नगर पंचायत रेनुकूट का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद सोनभद्र की नगर पंचायत रेनुकूट का सीमा विस्तार जनपद सोनभद्र की नगर पंचायत रेनुकूट का सीमा विस्तार किया जाएगा। यह सीमा विस्तार नगर पंचायत की सीमा से सटे गांवों मुर्धवा एवं खाड़पाथर को नगर पंचायत रेनुकूट की सीमा में सम्मिलित कर किया जाएगा।

जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज का सीमा विस्तार जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज का सीमा विस्तार किया जाएगा। यह सीमा विस्तार नगर पंचायत से सटे गांवों जंगल बिहुली, जंगल अगही, साहबगंज, बगहीभारी, भइयाराम, तिघरा, कोल्हुआ एवं हरपुर को नगर पंचायत पीपीगंज की सीमा में सम्मिलित कर किया जाएगा।

जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत रानीगंज का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत रानीगंज का सीमा विस्तार लखनऊ 31 दिसंबर I जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत रानीगंज का सीमा विस्तार किया जाएगा। यह सीमा विस्तार नगर पंचायत से सटे गांवों कायस्थ पट्टी, संडिला, आशीपुर, बरहदा, निधीपट्टी, रूपीपुर एवं पूरेमहन्थ को नगर पंचायत रानीगंज की सीमा में सम्मिलित कर किया जाएगा।

जनपद फतेहपुर की नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद फतेहपुर की नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद का सीमा विस्तार लखनऊ 31 दिसंबर I जनपद फतेहपुर की नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद का सीमा विस्तार किया जाएगा। यह सीमा विस्तार नगर पंचायत से सटे गांवों कस्बा कोड़ा, अकबरपुर, नसीरपुर, शाहजहांपुर खालसा, शाहजहांपुर आईमा एवं इब्राहीमपुर डांडा को नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में सम्मिलित कर किया जाएगा।

नगर निगम, प्रयागराज का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय नगर निगम, प्रयागराज का सीमा विस्तार लखनऊ 31 दिसम्बर I नगर निगम, प्रयागराज की सीमा विस्तार का निर्णय हुआ है। वर्तमान में नगर निगम, प्रयागराज का क्षेत्रफल 62.64 वर्ग किमी0 है। सीमा विस्तार में नगर निगम, प्रयागराज में कुल 207 राजस्व ग्राम तथा 01 नगर पंचायत, झूंसी का कुल 292.09 वर्ग किमी0 क्षेत्रफल सम्मिलित किया जाएगा। नगर निगम, प्रयागराज के सीमा विस्तार में उत्तर दिशा में:- बृसिंहपुर अरईसपुर, महरूडीह, ग्राम हथिगहां, मलाक हरहर उपरहार, मलाक हरहर कछार, श्रंगारपुर, गद्दोंपुर, रूदापुर, मोरहूं, उपरहार, मोरहूं कछार, बेला कछार फाफामऊ, रंगपुरा, बहमलपुर, हरीरामपुर, दुआरी, रामपुर, कुरसंड, गोहरी, लेहरा, परसादपुर, मलाक चैधरी, भदरी, मलाका चतुरी, गौरा, लखनीपुर, सरायगोपाल ग्राम सम्मिलित होंगे। पूरब दिशा में:- नगर पंचायत झूंसी सहित फिरोजपुर ता0 इब्राहिमपुर, मलावां बुजुर्ग, चक जमाल सोनौटी, सोनौटी ता0 इब्राहिमपुर, बदरा, शेरडीह, असवां, चकफातमा जमीन शेरडीह, चक शेखपुर लपेटुआ, तुलापुर, गोतवां, चकजलाल, मनिकापुर, सुल्तानपुर, चक रघुनाथ, रसूलपुर ता0 इब्राहिमपुर, कशेरूआ कला, अमरसापुर

प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 19 ग्रामों/क्षेत्रों को नगर पंचायत बनाने का निर्णय

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 19 ग्रामों/क्षेत्रों को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लखनऊ I प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 19 ग्रामों/क्षेत्रों को नगर पंचायत बनाने का निर्णय हुआ है। इसके तहत जनपद प्रतापगढ़ के ग्राम कोहडौर को नगर पंचायत कोहडौर, विधान सभा क्षेत्र रानीगंज, प्रतापगढ़ स्थित पृथ्वीगंज बाजार को नगर पंचायत पृथ्वीगंज, जनपद अलीगढ़ के ग्राम पिसावा व ग्राम चण्डौस को नगर पंचायत, जनपद पीलीभीत के ग्राम पकड़िया नौगॅवा को नगर पंचायत, जनपद बलिया की ग्राम सभा नगरा को नगर पंचायत, जनपद रामपुर के ग्राम नरपतनगर दूॅदावाला को नगर पंचायत, ग्राम सभा सैफनी को नगर पंचायत, ग्राम दढ़ियाल मुस्तेहकम व दढ़ियाल एहतमाली को मिलाकर नगर पंचायत दढ़ियाल, जनपद सोनभद्र के डाला बाजार को नगर पंचायत डाला बाजार, जनपद लखनऊ के अन्तर्गत बन्थरा को नगर पंचायत बन्थरा, जनपद जौनपुर के ग्राम रामपुर को नगर पंचायत, जनपद आजमगढ़ के तहसील मुख्यालय के बाजार बूढ़नपुर को नगर पंचायत बूढ़नपुर, जनपद शाहजहांपुर के ग्राम निगोही को नगर पंचायत, जनपद कानपुर देहात के कस्बा रनिया को नगर पंचायत रनिया, जनपद सोनभद्र के कस्बा अनपरा

जनपद मथुरा के नगर पंचायत गोवर्धन का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद मथुरा के नगर पंचायत गोवर्धन का सीमा विस्तार लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिए गए:-जनपद मथुरा के नगर पंचायत गोवर्धन का सीमा विस्तार किया जाएगा। इसका सीमा विस्तार नगर पंचायत गोवर्धन के कृषिक एवं कृष्येतर क्षेत्रों को सम्मिलित करके किया जाएगा।

जनपद सहारनपुर की नगर पंचायत, रामपुर मनिहारन का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद सहारनपुर की नगर पंचायत, रामपुर मनिहारन का सीमा विस्तार लखनऊ I जनपद सहारनपुर की नगर पंचायत, रामपुर मनिहारन के सीमा विस्तार का निर्णय हुआ है। नगर पंचायत रामपुर मनिहारन की सीमा में ग्राम रामपुर मनिहारन के शेष हिस्से को सम्मिलित करते हुए सीमा विस्तार किया जाएगा।

जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत, सेवरही का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत, सेवरही का सीमा विस्तार लखनऊ I जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत, सेवरही का सीमा विस्तार किया जाएगा। नगर पंचायत, सेवरही के सीमा विस्तार में इसकी सीमा से सटे गांवों - अवदान टोला, पकड़ियार पूरबपट्टी, पकड़ियार पश्चिमपट्टी, बनरहा पूरबपट्टी, बनरहा पश्चिमपट्टी, सरगटिया करनपट्टी, सेवरही, तुर्कवलिया साहबगंज, कतौरा एवं सुमही सन्तपट्टी के क्षेत्रों को नगर पंचायत की सीमा में सम्मिलित किया जाएगा।

जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया जाएगा

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया जाएगा जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार करके उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाये जाने का निर्णय हुआ है। नगर पंचायत मंझनपुर के सीमा विस्तार में 23 ग्रामों - हाजीपुर पतौना, कोर्रई, कोरों, भड़ेसर, चक बाजापुर, डीहा सलेमपुर, असकरपुर मगरोहनी, मवई केवट, सेहिया आमद करारी, रामपुर बसोहरा, समदा, बंधवा रजबर, बगुरा, फरीदपुर, गौरा, ओसा, गौसपुर टिकरी, कोंडर, भेलखा, खोरा, मोअइयनपुर, पाता (आंशिक ग्रामीण क्षेत्र) व मंझनपुर को सम्मिलित कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद गठित की जाएगी।

नगर पालिका परिषद, बेल्हा, जनपद प्रतापगढ़ का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय नगर पालिका परिषद, बेल्हा, जनपद प्रतापगढ़ का सीमा विस्तार लखनऊ I नगर पालिका परिषद, बेल्हा, जनपद प्रतापगढ़ में 19 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए नगर पालिका का विस्तार किया जाएगा। नगर पालिका परिषद बेल्हा में रंजीतपुर चिलबिला, बेल्हाघाट बाहर (आंशिक), सोनावां (आंशिक), महुली, रूपापुर, सैयाबांध, जोगापुर, देवकली, करनपुर खास, करमचन्दा करनपुर, बलीपुर पण्डित, पूरे नरसिंहभान (आंशिक), जिरियामऊ (आंशिक), दहिलामऊ (आंशिक), पूरे ईश्वरनाथ, सगरा, पूरे केशवराय, करौंदी, जहरगों आदि ग्रामों को सम्मिलित किया जाएगा।

नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन का सीमा विस्तार नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के प्रस्ताव के क्रम में 20 राजस्व ग्रामों/क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन का सीमा विस्तार किया जाएगा। सीमा विस्तार में मकन्दपुर, ग्राम छटीकरा का आंशिक भाग, मदनपुरा बांगर, मदनपुरा खादर, सुनरख बांगर, सुनरख खादर, आटस बांगर, आटस खादर, ग्राम जैंत का आंशिक भाग, ग्राम वृन्दावन बांगर देहात भाग, वृन्दावन खादर, राजपुर बांगर तथा नौबरामद ग्राम पंचायत, राजपुर खादर, तेहरा, अल्हैपुर, जहांगीरपुर खादर का आंशिक भाग, डाॅगोली खादर का आंशिक भाग, अररूआ खादर का आंशिक भाग, पानी गांव खादर माफी का आंशिक भाग, पानी गांव खादर दाऊ गुलाब सिंह का आंशिक भाग आदि ग्रामों/क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाएगा।

दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार हेतु अनुदान राशि 5,000 रु0 से बढ़ाकर 12,000 रु0 करने का निर्णय

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार हेतु अनुदान राशि 5,000 रु0 से बढ़ाकर 12,000 रु0 करने का निर्णय लखनऊ I स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश की आजादी में दिये गये योगदान के परिप्रेक्ष्य में दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान ज्ञापित किये जाने हेतु उनके दाह संस्कार के लिये उनके आश्रितों को अनुदान के रूप में 5,000 रुपये की धनराशि दी जा रही है। मंत्रिपरिषद द्वारा मँहगाई में हो रही निरन्तर वृद्धि एवं जीवन स्तर में आये व्यापक बदलाव के दृृष्टिगत दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार हेतु उनके पात्र आश्रित को दी जा रही अनुदान राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवां-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग के चैनेज - 145.000 से चैनेज 174.100 तक मार्ग के 04-लेन हेतु चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवां-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग के चैनेज - 145.000 से चैनेज 174.100 तक मार्ग के 04-लेन हेतु चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति लखनऊ I मंत्रिपरिषद द्वारा जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवां-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-1) के चैनेज - 145.000 से चैनेज 174.100 तक मार्ग का 04-लेन हेतु चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 28.900 किमी0) की पुनरीक्षित परियोजना लागत को स्वीकृति दी गयी है। यह लागत 22537.18 लाख रुपये $ जी0एस0टी0 (नियमानुसार देय) है।

जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग किमी0 चैनेज 1.600 से 21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य की स्वीकृति

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग किमी0 चैनेज 1.600 से 21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य की स्वीकृति लखनऊ I मंत्रिपरिषद द्वारा जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग (राज्य मार्ग सं0-81) किमी0 चैनेज 1.600 से 21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण (लम्बाई 19.400 किमी0) कार्य की प्रषासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है। परियोजना की लागत 40854.25 लाख रुपये $ जी0एस0टी0 (नियमानुसार देय) है।

रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित होगी तथा प्रदेष में पर्यटन के विविध आयामों का विस्तार होगा। उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ स्थित ऐषबाग की रामलीला पूरे देषभर में प्रसिद्ध है। प्रायोजना रचना मूल्यांकन प्रभाग के परामर्ष के अनुसार जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत उच्च विषिष्टियों से सम्बन्धित फाॅल्स सीलिंग तथा अन्य कार्य कराए जाने एवं कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु समिति के गठन को अनुमोदित कर दिया गया है। जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना से इस स्थल को उच्च स्तर का बनाया जा सकेगा, जिससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित हो सकेगी

वर्ष 1984 में जनपद-कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के परिप्रेक्ष्य में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना किए जाने हेतु गठित एस0आई0टी0 को पुलिस थाना अधिसूचित किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव अनुमोदित

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय वर्ष 1984 में जनपद-कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के परिप्रेक्ष्य में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना किए जाने हेतु गठित एस0आई0टी0 को पुलिस थाना अधिसूचित किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव अनुमोदित लखनऊ मंत्रिपरिषद ने वर्ष 1984 में जनपद-कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के परिप्रेक्ष्य में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना किए जाने हेतु कार्यालय-ज्ञाप दिनांक 05 फरवरी, 2019 को गठित विषेष अनुसंधान दल (एस0आई0टी0) को पुलिस थाना अधिसूचित किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। विषेष अनुसंधान दल (एस0आई0टी0) को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 2(ध) के अन्तर्गत पुलिस थाना अधिसूचित/घोषित किए जाने से वर्ष 1984 में जनपद कानपुर नगर में हुए सिख विरोधी दंगों के परिप्रेक्ष्य में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना में शीघ्रता आएगी तथा पीड़ित पक्ष को न्याय प्राप्त होगा। वर्ष 1984 में जनपद कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के सम्बन्ध में मा0 उच्चतम न्यायालय में योजित रिट याचिका (क्रिमिनल) संख्या-45/2017 श्री मनजीत सिंह जी व अन्य बनाम भारत सरकार व अन्य में मांगे गए अनुतोष के क्रम म

प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता मूल वेतन का 20 प्रतिशत इस शर्त के साथ अनुमन्य किया गया है

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता मूल वेतन का 20 प्रतिशत इस शर्त के साथ अनुमन्य किया गया है लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उ0प्र0 में कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा षिक्षा विभाग के चिकित्सकों की भांति प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता (एन0पी0ए0) दर को पुनरीक्षित किए जाने का निर्णय, मंत्रिपरिषद ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उ0प्र0 में कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा षिक्षा विभाग के चिकित्सकों की भांति प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता (एन0पी0ए0) दर को पुनरीक्षित किए जाने का निर्णय लिया है। प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता मूल वेतन का 20 प्रतिषत इस शर्त के साथ अनुमन्य किया गया है कि मूल वेतन तथा प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता क

टीईटी अब 22 दिसम्बर के बजाय आठ जनवरी को होगी 

टीईटी अब 22 दिसम्बर के बजाय आठ जनवरी को होगी  लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019(यूपी-टीईटी) में इस बार 16 लाख 34 हजार 249 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे परीक्षा अब 22 दिसम्बर के बजाय 8 जनवरी को होगी। 22 दिसम्बर को होनी थी परीक्षा और स्थगित हो गई थी अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने यह जानकारी दी है। 

खुशखबरी,  महिला शिक्षामित्रों, महिला अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत महिला को छह माह का मातृत्व अवकाश

खुशखबरी,  महिला शिक्षामित्रों, महिला अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत महिला को छह माह का मातृत्व अवकाश लखनऊ । अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है की  प्रदेश सरकार ने महिला शिक्षामित्रों, महिला अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत महिला शिक्षिकाओं की बडी मांगपरी कर दी है। उन्हें मानदेय के साथ छह माह का मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया गया है।  इस फैसले से लगभग 70-80 हजार महिला शिक्षामित्रों को लाभ होगा। 

प्रधानमंत्री आवास पास तो हो गया,  इसी ख़ुशी मेँ अपना आशियाना उजाड़ कर बनाने मेँ जुट गया

जनपद   प्रधानमंत्री आवास पास तो हो गया,  इसी ख़ुशी मेँ अपना आशियाना उजाड़ कर बनाने मेँ जुट गया सिद्धार्थनगर , उत्तर प्रदेश : जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पंचायत उसका बाजार अंतर्गत वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर में पात्र व्यक्ति का  प्रधानमंत्री आवास पास तो गया जिसको प्रथम नगर पंचायत से मिला और इसी ख़ुशी मेँ अपना आशियाना उजाड़ कर बनाने मेँ जुट गया आवास का नीव तो बनाया लेकिन अब प्रथम किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य लटक गया जहाँ से आज पहले से बदतर स्थिति मेँ जीवन यापन करने पर मजबूर हो रहा है  आसमान के नीचे रहने पर बच्चों के साथ मजबूर है वही नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कभी फोटो के नाम पर कभी नेटवर्क के नाम पर हिलाहवाली  करते हुए नगर पालिका कर्मियों ने लाभार्थी से सुविधा शुल्क भी मांग लिया ऐसे में गरीब लाभार्थी अपने बच्चों के लिए आशियाना कैसे बनाएगा यह चिंतनीय है लाभार्थी  रुकसाना खातून पत्नी कलीम उल्लाह निवासी सुभाष नगर के नगर पंचायत उसका बाजार की रहने वाली है  लाभार्थी रुकसाना खातून अपने बच्चों को लेकर खुले आशमान के निचे रहने पर मजबूर है वही नगर पंचायत के हीलाहवाली से महिला का आवास अधर मेँ लटका हुआ

एसडीएम ने मीटिंग करके जनता को नागरिकता कानून के बारे में दी जानकारी।

जनपद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश एसडीएम ने मीटिंग करके जनता को नागरिकता कानून के बारे में दी जानकारी। सिद्धार्थनगर I जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में । नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश भर में अफवाहों का दौर चल रहे।जिसको लेकर शाशन के निर्देश पर पुरे देश मे आलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीस मीटिंग करके जनता को CAA नागरिकता कानून के बारे जानकारी दी जाए जिससे लोग अफवाहों से बचे।प्रशाशन के निर्देश पर आज सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन की अगुआई में दोनों धर्म के धर्मगुरुओ व जनता के साथ बैठक कर नागरिकता सांसोधन के बारे में जानकारी दी गई और लोगो को बताया गया कि CAA से देश के किसी भी भारतीय हिन्दू और मुस्लिम आदि को कोई प्रभाव नही पड़ेगा यह केवल तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में जिन्हें धर्म के आधार पर पड़तारित किया जाता है और वह नागरिक भारत मे शरणार्थी के रूप में रहते है उन्हें भारत में नागरिकता दी जाएगी।इस दौरान डुमरियागंज थाना व तहसील प्रशाशन मौजूद रही।इस दौरान डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि  caa को लेकर शोशल मीडिया पर जो झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है

आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए हम शारीरिक सीमाओं में बंधे रहते हैं। हमें बीमारियों तथा दुःखों को सहना

संविधान के 126वें संशोधन विधेयक-2019 के अनुसमर्थन के लिए आहूत राज्य विधान मण्डल के विशेष सत्र के तहत विधान सभा में मुख्यमंत्री का सम्बोधन

संविधान के 126वें संशोधन विधेयक-2019 के अनुसमर्थन के लिए आहूत राज्य विधान मण्डल के विशेष सत्र के तहत विधान सभा में मुख्यमंत्री का सम्बोधन लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2019, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि वर्ष 2019 कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल ने इस वर्ष विशेष सत्रों के माध्यम से राष्ट्र व समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में संविधान के 8वें संशोधन के माध्यम से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्था को 10 वर्ष के लिए बढ़ाया गया था। यह महसूस किया गया था कि इन वर्गाें का जितना अपेक्षित विकास और प्रतिनिधित्व होना चाहिए था वह नहीं हो पाया था। मुख्यमंत्री जी संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संविधान के 126वें संशोधन विधेयक-2019 के अनुसमर्थन के लिए आहूत राज्य विधान मण्डल के विशेष सत्र के तहत आज यहां विधान सभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के बाद देश के संविधान के अनुरूप प्रत्येक तबके को शासन की योजनाओं का लाभ देने, समाज और राष्ट्र में व

प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाने का लक्ष्य रखा है, इसमें उ0प्र0 की बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाने का लक्ष्य रखा है, इसमें उ0प्र0 की बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाने का लक्ष्य रखा है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक सकारात्मक कदम उठाये गये हैं। राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाने के लिए देश के सबसे बड़ी जनसंख्या के राज्य उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने निर्धारित समयावधि में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर की बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के संस्थागत वित्त विभाग तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के समन्वित प्रयासों से 01 लाख 51 हजार किसान क्रेडिट कार्डांे की ई-ल

मुख्यमंत्री ने जनपद चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री ने जनपद चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2019, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय गुरुकुल की प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ाते हुए देश और दुनिया के दिव्यांगजन को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही यह विश्वविद्यालय दिव्यांगजन की प्रतिभा का विकास कर उनको रोजगार के अवसर प्रदान कराने में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में तैत्तिरीय उपनिषद् की शिक्षाओं को आत्मसात किये जाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री जी आज जनपद चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कुलाधिपति पदक व उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को  बधाई देते हुए कहा कि वे देश, समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए निरन्तर कार्य करते रहें। प्राचीन काल से ही दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। सूरदास जी की रचनाओं को कौन नहीं जानता है। इसी प्रकार आधुनिक समय में महान वैज्

लखनऊ पधारे विदेशी बच्चों ने सीखा आग से बचने का हुनर 

लखनऊ पधारे विदेशी बच्चों ने सीखा आग से बचने का हुनर  सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में 'फायर इवैकुएशन एण्ड सेफ्टी ड्रिल' का आयोजन लखनऊ, 31 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड परिसर में आज 'फायर एण्ड इवैकुएशन ड्रिल' का आयोजन किया गया, जिसमें 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बाल प्रतिनिधियों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 13 देशों से पधारे ये बाल प्रतिभागी इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। फायर इवैकुएशन एण्ड सेफ्टी ड्रिल के अन्तर्गत सी.एम.एस. के अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री आर. घोष ने देश-विदेश से पधारे छात्रों को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी एवं उनका प्रयोग करके दिखलायाइस प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने फायर एक्सटिंगुशर एवं फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम का प्रयोग करते हुए स्वयं ही आग पर काबू पाने का सफल प्रयास किया, स

असम के साउथ सलमारा मनकाचार जिले से आये 20 छात्रों सहित दो शिक्षकों का  शैक्षिक  भ्रमण के लिये रवाना किया गया था

असम के साउथ सलमारा मनकाचार जिले से आये 20 छात्रों सहित दो शिक्षकों का  शैक्षिक  भ्रमण के लिये रवाना किया गया था दिल्ली मंे 20 एवं 21 दिसंबर 2019 को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान इन छात्रों ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों एवं स्थलों का भ्रमण किया जिसमें कुतुब मीनार, हुॅमायू का गुम्बद, लोटस टेम्पल, संसद भवन, लाल किला, इण्डिया गेट, राष्ट्रीय संग्रहालय सहित राश्ट्पति भवन शामिल हैं। इसके बाद 23 एवं 24 द िसंबर 2019 को देहरादून में प्रवास के दौरान राश्ट्ीय सैन्य अकादमी, बुद्ध मंदिर, चिड़ियाघर तथा वन षोध संस्थान का भ्रमण किया और स्टेषन के वरिश्ठ सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए। जयपुर में 26 एवं 27 दिसंबर 2019 को भ्रमण के दौरान छात्रों ने षहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों जिसमें सिटी पैलेस, जन्तर-मंतर तथा हवा महल षामिल हैं, का भ्रमण किया। इस दौरान वे राजस्थान के राज्यपाल से भी मिले। तदोपरान्त 29 एवं 30 दिसंबर 2019 को अपने आगरा प्रवास के दौरान इन छात्रों ने आगरा के ताजमहल एवं आगरा के किले का भ्रमण किया। असम वापसी से पहले उन्होंने फतेहपुर सिकरी का दौरा किया एवं पैराषूट ब्रिगेड के कमांडर से रूबरू हुए। छात्

पारांपरिक कलाओं को वैश्विक पहचान देने के लिए डिजाइन इन्स्टीट्यूट की स्थापना कराई जा रही है

पारांपरिक कलाओं को वैश्विक पहचान देने के लिए डिजाइन इन्स्टीट्यूट की स्थापना कराई जा रही है- हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री लखनऊ I विधानसभा स्थित उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कार्यालय मे आयें उ०प्र० बुनकर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अरशद जमाल ने वस्त्रोद्योग मंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र देते हुए कहा कि बुनकरों के विद्युत फ्लैट रेट में वृद्धि की जायें। इसके साथ ही बुनकरों की सब्सिडी की धनराशि में वृद्धि की जायें। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पावरलूम बुनकरों को क्लस्टर के तहत कच्चा माल से लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगी। इससे छ ोटे-छोटे कारीगरों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सस्ते लोन के लिए सिडबी एवं बैंक आफ बड़ौदा से समझौता किया गया है। बुनकरों के आर्थिक और सामाजिक सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बुनकरों के साथ संवाद स्थापित कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें। वस्त्रोद्योग मंत्री ने कहा कि पारांपरिक कलाओं को वैश्विक पहचान देने

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सम्पन्न हुई

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सम्पन्न हुई लखनऊ I विधान भवन के कक्ष सं०-15 में उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। श्री दीक्षित ने बताया कि 31 दिसम्बर को प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के प्रारम्भ में ही संसद द्वारा पारित ''संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक, 2019 के संकल्प पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। श्री अध्यक्ष ने बताया कि उक्त संकल्प पर विचार एवं पारण के अतिरिक्त विधान सभा में नियम-51, नियम-301 एवं याचिक ाओं को भी लिया जायेगा। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुरोध किया। सभी दलीय नेताओं ने अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक शैलेन्द्र यादव ललई. बहुजन समाज पार्टी के नेता लाल जी वर्मा. अपना दल (सोनेलाल) के नेता नील रतन पटेल एवं सुहेलदेव पार्टी

आईनॉक्स लाया क्राउन मॉल में लखनऊ का अपना चौथा मल्टीप्लेक्स

आईनॉक्स लाया क्राउन मॉल में लखनऊ का अपना चौथा मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स के क्राउन मॉल मल्टीप्लेक्स में 6 स्क्रीन और 1190 सीटों की  बैठने की क्षमता है आईनॉक्स, उत्तर प्रदेश राज्य में अब 44 स्क्रीन के साथ 11 मल्टीप्लेक्स  को संचालित करेगा लखनऊ, 31 दिसंबर, 2019: भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (आईनॉक्स) ने कल क्राउन मॉल में लखनऊ का अपना चौथा मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया। आईनॉक्स के नवीनतम मल्टीप्लेक्स में 6 स्क्रीन और 1190 सीटों की कुल क्षमता है जिसमें शानदार रिक्लाइनर शामिल हैं। आईनॉक्स लखनऊ शहर में पहले से तीन मल्टीप्लेक्स संचालित कर रहा है। गैलेरिया मॉल में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में 4 स्क्रीन हैं, रिवरसाइड मॉल के मल्टीप्लेक्स में 4 स्क्रीन व उमराव मॉल के मल्टीप्लेक्स में 3 स्क्रीन हैं। क्राउन मॉल के इस लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश राज्य में आईनॉक्स के अब 44 स्क्रीन के साथ कुल 11 मल्टीप्लेक्स होंगे।   क्राउन मॉल का मल्टीप्लेक्स डॉल्बी एटमॉस की लुभावनी साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा, जो कि 3 डी डिजिटल सराउंड साउंड का अनुभव देगी, जो दर्शकों को फिल्म का एक हिस्सा होने जैसा महसू

जनपदीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम दो माह में एक बार बुलाया जाए - मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार  तिवारी

जनपदीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम दो माह में एक बार बुलाया जाए - मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार  तिवारी लखनऊ । मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार  तिवारी के अंदेशानुसार प्रायः देखने में आया है कि शासन व मुख्यालय स्तर पर जनपदीय अधिकारियों को बैठकों में बार-बार बुलाया जाता है, जिससे अनावयक रूप से कार्य बाधित होता है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि शासन व विभागाध्यक्ष मुख्यालय स्तर पर होने वाली बैठकों में जनपदीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम दो माह में एक बार बुलाया जाए। इस अवधि के मध्य में आवश्यकतानुसार जनपदीय अधिकारियों से e-mail, वीडियो कान्फ्रेंस या Whatsapp के माध्यम से विभागीय समीक्षा की जाए। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाए तथा इन निर्देशों के उल्लंघन पर उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाए।

चोरो का हौसला बुलंद सरकारी ट्रांसफार्मर पे किया हाथ साफ

चोरो का हौसला बुलंद सरकारी ट्रांसफार्मर पे किया हाथ साफ जौनपुर : थाना कोतवाली अंतर्गत कटघरा मोहल्ले से विद्युत विभाग की चलती लाइन के बावजूद चोरों ने 400 केवीए का ट्रांसफार्मर पर किया हाथ साफ। लाइट रहने के बाद भी चोरों ने बड़ी सफाई से बिना सेटडाउन लिए चलती लाइन से विद्युत विभाग 400 केवीए का ट्रांसफार्मर चुरा कर चंपत हो गए। सुबह जब लोगों देखा तो चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया। विद्युत विभाग के जेई ऐ.के.यादव नईगंज से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय ट्रांसफार्मर निकाला गया होगा उस समय लाइट सेटडाउन नहीं थी चलती लाइन से तार को काट कर बगल में फेक कर ट्रांसफार्मर निकाला गया है। काटकर फेंकी गई तारों में लाइन सुबह तक चालू थी ट्रांसफार्मर चोरी की खबर के बाद विभागीय जेई के आने पर लाइट बंद किया गया। चोरों ने गांव गांव व शहरी क्षेत्रों के बाद अब सरकारी संपत्तियों को भी बनाया अपना निशाना। 

व्यापारी को घायल कर डेढ़ लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने किया लहूलुहान

व्यापारी को घायल कर डेढ़ लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने किया लहूलुहान    जौनपुर I आजमगढ़ । बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। तकादा कर लौट रहे कारोबारी को तमंचे से घायल कर डेढ़ लाख रुपये, स्कूटी, दो मोबाइल छीन लिए। घायल कारोबारी को पुलिस ने इलाज को जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी पंकज पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे थे। जौनपुर के गौराबादशाहपुर कस्बा के सत्य प्रकाश जायसवाल (48) वाशिंग पाउडर, मसाला, अगरबत्ती के कारोबारी हैं। रविवार को आजमगढ़ के  लालगंज देवगांव तकादा करने आए थे। रात में आठ बजे लौटने के दौरान देवगांव जिवली मार्ग पर पुरसुडी मोड़ निकट बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें तमंचे से गोली चलाकर घायल कर दिया। कारोबारी के कमजोर पड़ते ही बदमाश बैग में भरे डेढ़ लाख रुपये, दो मोबाइल, स्कूटी छीनकर भाग निकले। भागने से पूर्व बदमाशों ने उन्हें खाईं में धक्का दे दिया। वारदात की भनक लगते ही डायल हंड्रेड पुलिस एवं बरदह थाने के इंस्पेक्टर

बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा   मऊ : पहले प्राशिसं अध्यक्ष कृष्णानंद राय पर रिवाल्वर तानने, बाद में उस मामले में गवाह रहे विशिष्ट बीटीसी टीर्चर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राज्य सरकार से पुरस्कृत शिक्षक अंजनी कुमार सिंह को निलंबित करने आदि कई घटनाओं से क्षुब्ध शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीएसए कार्यालय से लगायत कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला तो बीएसए के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। कलेक्ट्रेट परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राज्य सरकार से पुरस्कृत अंजनी कुमार सिंह एवं शिक्षक नेता सतीश कुमार सिंह ने शिक्षक नेताओं पर रिवाल्वर तानने एवं नियम विरुद्ध अनर्गल आरोप लगा कर निलंबित किए जाने का आरोप लगाया। शिक्षक मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन का एसडीएम विजय मिश्र के समक्ष वाचन किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि रिवाल्वर तानने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करते हुए उनके द्वारा किए गए

आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण को गरजा बुलडोजर

आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण को गरजा बुलडोजर   आजमगढ़ : वाराणसी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को रफ्तार देने के लिए गुरुवार को भी रानी की सराय बाजार में बुलडोजर गरजा। मकान तोड़े जाने लगे तो लोग विरोध पर उतर आए। भारी फोर्स मौके पर मौजूद होने के कारण लोग उग्र नहीं हो सके। बाजार में अतिक्रमण की जद में आने वाले भवनों पर कार्रवाई नहीं हो पाने से चौड़ीकरण कार्य की रफ्तार सुस्त पड़ गई थी। जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण में अतिक्रमण हटाने के दौरान रानी की सराय कस्बा अंतर्गत ब्लाक के समीप बुलडोजर चलने पर आवंटित कोलोनी के भवन को तोड़ दिया गया। भवन स्वामियों का कहना था कि उनके भवन जद में नहीं है। भवनस्वामियों से लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता नंदलाल से मौके पर वार्ता करते रहे। उस दौरान प्रतिवाद भी होता रहा। हालांकि इंजीनियर उनके दावे को खारिज कर अतिक्रमण की बात पर अडिग रहे। यूबीआइ बैंक की एक शाखा की सीढ़ी भी तोड़ी गई।    

एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बैैंक लुटेरे को दबोचा

एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बैैंक लुटेरे को दबोचा   प्रयागराज । मऊआइमा इलाके में क्षेत्रीय ग्रामीण बैैंक में दिनदहाड़े लूट के बाद से फरार 50 हजार रुपये के इनामी प्रतापगढ़ के अपराधी अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया। जोनल क्राइम ब्रांच ने मऊआइमा में गिरफ्तारी के वक्त उससे नकदी और अवैध हथियार बरामद किया। मऊआइमा में मियां जी का पूरा स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैैंक की शाखा में 19 सितंबर को चार बदमाशों ने दोपहर में घुसकर फायरिंग करते हुए सवा छह लाख रुपये लूटे थे। सनसनीखेज वारदात के कुछ दिन बाद एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने भी बैैंक और घटनास्थल का मुआयना किया था। महीने भर बाद एसटीएफ ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था। वारदात में फरार एक लुटेरे प्रतापगढ़ में मांधाता इलाके के अरमान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी की जोनल क्राइम ब्रांच रविवार रात बाइक पर कहीं जा रहे अरमान को मऊआइमा इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ लिया।    

फिर टूटा तीन दुकान-मकान का ताला, लाखों का माल पार

फिर टूटा तीन दुकान-मकान का ताला, लाखों का माल पार आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र में ठंड व शीत लहरी के साथ ही चोरों का कहर जारी है। रविवार की रात को चोरों ने क्षेत्र के दो दुकानों व एक मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उठा ले गए। वहीं एक अन्य मकान में भी चोरी का प्रयास किया। सुबह जब लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो उनमें पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरियों से जहां लोग त्रस्त हैं वहीं पुलिस पस्त और जनप्रतिनिधि खामोश हैं। सरायमीर कस्बा के मोहल्ला महाजनी टोला निवासी गेना देवी पत्नी राजू गोंड की ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। रविवार की रात को चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार नगदी सहित करीब 20 हजार के कीमती सामान समेट ले गए। दूसरी चोरी अचलपुर निवासी सूबेदार यादव की नंदाव बाजार में स्थित किराने की दुकान में हुई। चोरों ने इनकी दुकान के चार शटर के ताले तोड़ कर कैश बाक्स में रखा साढ़े चार हजार रुपये नकदी उठा ले गए। दिलचस्प तो यह है जिस पांच मंजिल मकान स्थित दुकान में चोरी हुई, उसी मकान के ऊपरी हिस्से में सरायमीर थाना में तैनात तीन दरोगा भी रहते हैं। नंदाव मोड़ पर ही डाय

भेदिया निकला एआरटीओ का चालक, सिपाही सहित 19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर

भेदिया निकला एआरटीओ का चालक, सिपाही सहित 19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर   वाराणसी। टेंगरा मोड़-भीटी बाइपास पर एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्यों ने संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारियों से मिली भगत कर अवैध वसूली के कई राज उगले है। इसके आधार पर एआरटीओ के निजी चालक और सिपाही सहित 19 लोगों के खिलाफ रविवार को स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एक बार फिर इस खेल के पर्दाफाश होने से संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कसे जाने का अनुमान है। इस कार्रवाई से पूरे महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है। पूछताछ के दौरान पता चला कि भदोही से चित्रकूट बदली होने के बाद भी एआरटीओ का सिपाही सुमित राय तथा जौनपुर में तैनात सिपाही दीपक सिंह मोबाइल फोन से अवैध वसूली करने वाले गिरोह को सूचना देते रहते थे। इस काम में एआरटीओ अरुण राय के चालक जितेंद्र सिंह यादव तथा यात्रीकर अधिकारी केपी गुप्ता के निजी चालक इकबाल का भी नाम प्रकाश में आया है। जो अधिकारियों के मूवमेंट से पहले इसकी जानकारी साझा कर देते थे। बदले में वाहन स्वामी उन्हें मोटी रकम देता था। एआरटीओ (प्रवर्तन) एक

बगैर राजस्व कर्मी के पुलिस अधिकारी जमीन सम्बंधित मामलो में न जाए

बगैर राजस्व कर्मी के पुलिस अधिकारी जमीन सम्बंधित मामलो में न जाए- पुलिस अधीक्षक  जौनपुर I  अक्सर देखने में आता है कि थानों पर ही जमीन सम्बंधित मामले आपसी सुलह और रजामंदी से निपटा लिए जाते है। सूत्र बताते है कि ऐसे मामलो में पुलिस कर्मियों की दोनों ही पक्षों से चांदी रहती है। कई मामलो में सुविधा शुल्क लेकर जबरदस्ती गैर कानूनी ढंग से जमीन कब्जियाने में विभागीय मेहरबानी चर्चा का विषय बनती है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कड़े तेवर अपनाते हुए मातहतों को निर्देश जारी किया है कि जमीन सम्बन्धित किसी भी मामले  में पुलिस का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना किसी राजस्व कर्मी के नही जायेगा। जमीनी मामलो में शांति व्यस्था के लिए राजस्व विभाग द्वारा पुलिस की मांग किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष उपलब्ध करायेंगें।

सावधान! दोहरा बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

सावधान! दोहरा बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही जौनपुर: सावधान! दोहरा बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही, खाने वालों पर भी लगेगा जुर्माना , जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दोहरा बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ आन्दोलन चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि दोहरे के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि दोहरा कदापि न खाएं। जिला अभिहित अधिकारी को निर्देश दिया कि 2-2 लोगों की टीम बनाकर दोहरा बनाने तथा बेचने वालों पर छापामारी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रनाथ मिश्र को निर्देश दिया कि बनायी गयी टीमों के साथ अभियान के दौरान तालमेल बनाये रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि दोहरा खाने वालों पर रु0 300 का जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम प्रकाश को निर्देशित किया कि दोहरा खाने वालो को चिन्हितकर उनकी फोटोग्राफी करके शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाया जाय। जनपद ज

यूपी प्रेस क्लब ने मनाया "स्वागत 2020"

यूपी प्रेस क्लब ने मनाया "स्वागत 2020" लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब की ओर से स्वागत 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री पाठक ने अपने उदबोधन में पत्रकारों को हर सम्भव मदद करने की बात कही और कहा कि प्रेस क्लब हमारी विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस कारण भी मेरी प्रेस क्लब को लेकर कुछ जिम्मेदारियां होंगी जिसे पूरी करने की जरूर कोशिश की जाएगी। उन्होंने सभी पत्रकारों व उनके परिवार को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ दी।  संस्कृति कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी अनुमेहा ने भारतनाट्यम से शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से  शुरुआत की। जिसपर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद कुमारी वैष्णवी, कुमारी तान्या व कुमारी पारी ने कथक नृत्य मौला अली मौला अली...पर ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया और लोगों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुमारी वाणी त्रिवेदी ने स्वामी विवेकानंद व सरदार वल्लभ भाई पटेल पर सर्वेश द्वारा लिखी कविता सुनाई। इसके बाद कुमारी श्रेयांशी ने स्लो डांस "रघुवर तेरे राह निहारे..... घर मोरे प

भूमि IAS और भूमि ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आज कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा 

भूमि IAS और भूमि ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आज कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा  लखनऊ I भूमि IAS और भूमि ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आज पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित सहारा बाजार पर शाम 7:30 बजे से एंव हनुमान सेतु पर शाम 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा I 

जाम के झाम में लखनऊवासी

जाम के झाम में लखनऊवासी लखनऊ- जाम के झाम में लखनऊवासी, आलमबाग से मवैया चौराहे तक लगा भीषण जाम, एसएसपी के आदेश के बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नदारद, मवैया में आए दिन जाम से जनता रहती है परेशान, आलमबाग थानाक्षेत्र के मवैया में लगता भीषण जाम I

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे सपाई

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे सपाई लखनऊ  - साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे सपाई, विधान परिषद सदस्य साइकिल चला रहे, पार्टी कार्यालय से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रवाना किया, पार्टी के सभी विधायक साइकिल चला रहे, CAA, एनआरसी, एनपीआर का विरोध किया, आज साइकिल से विधानसभा जा रहे सदस्य।

नए कुलपति आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति पदभार किया ग्रहण

नए कुलपति आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति पदभार किया ग्रहण लखनऊ I नए कुलपति आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति पदभार किया ग्रहण, सूत्रानुसार: लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, ग्वालियर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर , गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, BBU के प्रोफेसर और पूर्व VC एसपी सिंह का पांच सदस्यीय नाम था।

नए साल की तैयारियों को लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क

नए साल की तैयारियों को लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क लखनऊ I नए साल की तैयारियों को लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क, नए साल पर जश्न मनाने वाले हुड़दंग इयों से निपटने के लिए पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, गोमती नगर में पुलिस ने सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में  चलाया सघन चेकिंग अभियान, गोमतीनगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अम्बेडकर उद्यान चौकी इंचार्ज ने चलाया चेकिंग अभियान मॉल में आने जाने वालों को किया चेक, वही मॉल के अंदर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए सभी गार्डों को दिए सख्त निर्देश बिना चेकिंग के अंदर ना जाने दिया जाए I

वर्ष 2019 में डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर क्षय (टी०बी०) रोग को दूर भगाने की ठानी।

वर्ष 2019 में डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर क्षय (टी०बी०) रोग को दूर भगाने की ठानी। लखनऊ I डाक विभाग दिनों-ब-दिन अपने को अद्यतन कर रहा है, चाहे वह सेवाओं का मामला हो या टेक्नालॉजी का। वर्ष 2019 में भी डाक सेवाओं में तमाम नवाचार हुए। लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में ग्रामीण डाकघरों को टेक्नोलॉजी से अद्यतन करने के लिए दर्पण सी०एस०आईं० का रोल आऊट किया गया। शहरों में लेटर बॉक्स को स्मार्ट बनाते हुए पत्र निकासी की सूचना के तात्कालिक अपडेशन के लिए 'नन्यथा' सॉफ्टवेयर की शुरुआत की गई। ग्राहकों को डाक वितरण की वास्तविक समय वितरण सूचना उपलब्ध कराने के लिए 'पोस्टमैन मोबाइल एप्प' की शुरुआत की गई। ई कामर्स के दौर में पार्सल के त्वरित वितरण के लिए लखनऊ जीपीओ व चौक प्रधान डाकघर में नोडल डिलीवरी सेंटर बनाये गए, जहाँ से शहर भर के पार्सलों का वितरण होता है। पार्सल वितरण के लिए मेकेनाइज्ड बीट बनाते हुए मारुति वैन व मोटर साइकिल का इस्तेमाल आरम्भ किया गया। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को डाय

कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक की

कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक की लखनऊ I प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनों में शामिल गिरफ्तार किए गए बेगुनाहों-पीड़ितों की कानूनी मदद करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से सरकारी तन्त्र ने अराजकता फैलायी है उसकी वजह से अनेकों निर्दोष लोग मारे गये और हजारों की संख्या में प्रदेश के नागरिकों का उत्पीड़न किया जा रह ा है श्रीमती गांधी ने कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस का यह कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक निर्दोष एवं पीड़ित परिवार एवं व्यक्ति के पक्ष में आवाज उठाए, साथ ही हर तरह की कानूनी राय एवं सहायता पार्टी प्रदान करे। कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिले में जहां-जहां भी निर्दोष नागरिकों का उत्पीड़न हुआ है उन सब जिलों में निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करेगी। कांग्रेस पार्टी यह मानती है कि प्रत्येक निर्दोष पीड़ित के साथ खड़ा होना राजनीतिक दलों क

परिवहन निगम की महिला हेल्पलाइन- ‘‘दामिनी’’ का लोकार्पण

परिवहन निगम की महिला हेल्पलाइन- ''दामिनी'' का लोकार्पण लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2019 प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, मुख्यालय में स्थित कमाण्ड सेन्टर से महिला बस यात्रियोें के लिए एक विशिष्ट हेल्पलाइन सेवा ''दामिनी'' का लोकार्पण आज किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू एवं श्री राज शेखर, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम, श्री राधेश्याम, अपर प्रबन्ध निदेशक एवं विभागीय शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अवसर पर माननीय परिवहन मंत्री जी द्वारा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम द्वारा निगम की महिला उन्मुख उनकी सोच एवं प्रयासों के लिए विशेष बधाई दी।  ''परिवहन निगम द्वारा अपने बस यात्रियों को प्रत्येक क्षण सुरक्षित एवं संरक्षित माहौल में बस यात्रा के लिए एक हेल्पलाइन सेवा का संचालन विगत एक दशक से किया जा रहा है। निगम की बसों में महिला यात्रियों की भी अच्छी संख्या होती है इसको देखते हुए तथा कमा-काजी महिलाओं को ध्याान में र