Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

मेयर संयुक्ता भाटिया ने इनोवेटिव टीचर्स अवॉर्ड 2021 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए

मेयर संयुक्ता भाटिया ने इनोवेटिव टीचर्स अवॉर्ड 2021 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए लखनऊ :  सिटी इंटरनेशनल स्कूल ,बालागंज और एशियन किड्स ने  इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड का आयोजन किया। समय बदल रहा है और हम आधुनिक दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन लोग अभी भी पुराने तरह से पढ़ाते और सीखते हैं।  शिक्षा में इनोवेशन जरूरी है जो सही तकनीक का उपयोग करके छात्रों को आजीवन सीखने वाले बनने के लिए सशक्त बना सकता है जो परिवर्तन के एजेंट हैं। इनोवेशन शिक्षकों और छात्रों को कुछ नया उजागर करने के लिए सभी उपकरणों का पता लगाने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसलिए इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड का आयोजन उन शिक्षकों के लिए किया गया जो विभिन्न शैक्षिक तकनीकों, और शिक्षा सिद्धांतों पर सफलतापूर्वक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और वो अपने इनोवेटिव आइडियाज इस प्लेटफार्म पर पेश कर सकें। सिटी मोंटेसरी स्कूल, जयपुरिया, डीपीएस, बिल्लाबोंग, इंड्स वैली आदि जैसे प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रोग्राम की तीन श्रेणियां थीं- प्री प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर और सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी।  प्रतिभागियों क

एसबीआई कार्ड ने 2021 के फेस्टिव ऑफर “दमदार दस” की घोषणा की

एसबीआई कार्ड ने 2021 के फेस्टिव ऑफर “दमदार दस” की घोषणा की  लखनऊ : इस फेस्टिव सीजन में अपने कार्डधारकों की खुशियों को दोगुना करने के लिए, भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने 3 दिनों के मेगा शॉपिंग फेस्टिव ऑफर 2021  “दमदार दस” को लॉन्‍च करने की घोषणा की। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2021 से होगी। अपनी तरह के पहले ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान, एसबीआई कार्ड के रिटल कार्डधारकों को किसी भी घरेलू ई-कॉमर्स साइट से सामान खरीदने की आजादी रहेगी। उन्हें 10% का कैशबैक हासिल करने के लिए केवल एक या दो साइट्स तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईएमआई में पेमेंट करने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, यह ऑफर ऑनलाइन मर्चेंट ईएमआइ ट्रांजैक्‍शंस पर भी उपलब्ध होगा।   एसबीआई कार्ड लगातार विशेष ऑफर लाता रहता है, जिसे वह अपने उपभोक्ताओं के शॉपिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिहाज से डिजाइन करता है। “दमदार दस” फेस्टिव ऑफर 2021 के साथ, एसबीआई कार्ड इस परफॉर्मेंस को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार है। यह उपभोक्ताओं को अपनी पसंद की “किसी भी” घरेलू ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग करने

विश्व हृदय दिवस पर एयरपोर्ट स्‍टाफ को दी गई सीपीआर की ट्रेनिंग

विश्व हृदय दिवस पर एयरपोर्ट स्‍टाफ को दी गई सीपीआर की ट्रेनिंग इमरजेंसी में पैसेंजर को सीपीआर देकर जान बचाएगा एयरपोर्ट स्‍टाफ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित हुई सीपीआर ट्रेनिंग लखनऊ 29 सितंबर 2021: अपोलोमेडिक्‍स सुपर स्‍पेशियालिटी हॉस्पिटल लखनऊ व चौधरी चरण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट सहयोग से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एयरपोर्ट पर कार्डियो पल्‍मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित हुए। ये ट्रेनिंग हास्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्‍टर एयरपोर्ट के कर्मचारियों, क्रू मैंबर्स व ग्राउंट स्‍टाफ को दी गई। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ मयंक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम में स्‍टाफ को ये सिखाया गया कि अगर किसी पैसेंजर को हार्ट अटैक पड़ता है तो उसे इमरजेंसी में किस तरह से सीपीआर दिया जा सकता है। ये ट्रेनिंग एक मैनिक्‍यून पर दी गई जिसमें लाइव डेमो देकर स्‍टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वे जरूरत पड़ने सीपीआर दे सकें। कार्यक्रम का उद्घाटन अपोलो मेडिक्‍स सुपर स्‍पेशियालिटी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ मयंक सोमानी व चीफ चीफ एय

एलपीएस डायरेक्टर हर्षित सिंह को दुबई में यूथ आईकन ऑफ द ईयर अवार्ड .

एलपीएस  डायरेक्टर हर्षित सिंह को दुबई में यूथ आईकन ऑफ द ईयर अवार्ड . लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् के डायरेक्टर हर्षित सिंह को मिड- डे इंटरनेशनल एजुकेशन आईकन -2021, द दुबई एपिसोड में यूथ आईकन अवार्ड से सम्मानित किया गया l यह सम्मान उन्हें  प्रसिद्ध अभिनेत्री  उर्वशी रौतेला एवं समाजसेवी अमृता फडणवीस द्वारा दिया गया। हर्षित सिंह को यह अवार्ड उनके प्रेरणादायी शिक्षण,  कोरोना काल में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस  का प्रयोग करने एवं हज़ारों छात्रों को निर्बाध ऑनलाइन शिक्षण उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है l सम्मान प्राप्त करने के उपरांत हर्षित सिंह ने कहा कि यह अवार्ड लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् के सभी शिक्षकों, छात्रों ,अभिभावकों और विशेषकर संस्थापक प्रबंधक डॉ एस पी सिंह को समर्पित करता हूं l  हमारी संस्था का मुख्य वाक्य है," ज्ञानात् लभते  सर्वम्", अर्थात, ज्ञान से सब कुछ प्राप्त होता है l इस विचारधारा को केंद्र में रखकर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ाने में सतत प्रयासरत है l

'वंदे भारत' म्यूजिक वीडियो के साथ डॉ राज सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

'वंदे भारत' म्यूजिक वीडियो के साथ डॉ राज सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने डॉ राज सिंह द्वारा लिखी देशभक्ति गीत 'वन्दे भारत' को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम की आवाज़ में रिकॉर्ड किया। ओम मोशन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस अलबम के निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे हैं वहीं पंकज जयरथ लाइन प्रोड्यूसर हैं।  आपको बता दें कि डॉ राज सिंह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में बतौर रीजनल डायरेक्टर पदस्थ हैं। साथ ही वे साहित्य जगत से भी जुड़े हुए हैं और अब तक उनकी लिखी सौ से भी अधिक कविताएं विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं।  'वंदे भारत' म्यूजिक वीडियो के साथ डॉ राज सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।  निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गीत समर्पित कर रहे हैं। इसकी वीडियो शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी तथा अगले महीने किसी अच्छे म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज कर दी जाएगी।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आएगा छोटे व मध्यम व्यवसायों में खुशी की लहर

  अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आएगा छोटे व मध्यम व्यवसायों में खुशी की लहर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 3 अक्टूबर से शुरू होगा, प्राईम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगी, 75,000से ज्यादा स्थानीय शॉप्स इसमें हिस्सा लेंगी उत्तर प्रदेश के 91,500 से ज्यादा विक्रेता इस फेस्टिव सीज़न अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आशान्वित हैं। लाखों विक्रेताओं एवं हजारों स्थानीय शॉप्स से करें शॉपिंग: ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) 8.5 लाख से ज्यादा विक्रेताओं के साथ, अमेज़न.इन पर ग्राहकों को करोड़ों उत्पाद प्रस्तुत करेगा, जिसमें भारतीय एसएमबी एवं स्थानीय शॉप्स के अद्वितीय उत्पाद शामिल हैं।  विभिन्न श्रेणियों में लॉन्चः ग्रोसरी, फैशन एवं ब्यूटी, स्मार्टफोन, बड़े अप्लायंसेस एवं टीवी, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सहित 1000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च एवं आकर्षक ऑफरों का आनंद लीजिए। अपनी पसंदीदा भाषा में शॉपिंग करेंः उपभोक्ता इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ और हाल ही में लॉन्च की गई बंगाली एवं मराठी में से अपनी पसंद की भाषा में शॉपिंग कर सकते हैं।  हिंदी में वॉईस शॉपिंगः ग्राहक एलेक्सा द्वारा पॉवर्ड वॉईस

फ़ूडमैन विशाल के रेस्क्यूमैन की भूमिका में सम्मान

फ़ूडमैन विशाल के रेस्क्यूमैन की भूमिका में सम्मान लखनऊ, फ़ूडमैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में महामारी एवं आपदा में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रेस्क्यूमैन टाइटल हासिल किया है आपके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश जी द्वारा सम्मानित किया गया विदित है कि कोविड-19 महामारी की प्रथम लहर में रेस्क्यू मैन / फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग यूपी रोडवेज आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर 7:50 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई महामारी के दूसरे लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड- अस्पताल हज हाउस कोविड-19 अस्पताल में तीमारदारों मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निशुल्क भोजन सेवा हेतु जिम्मेदारी प्रदान की एवं आपके द्वारा जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर दवाइयां आदि उपलब्ध कराकर उनकी इस मुश्किल घड़ी में मदद करने का सराहनीय प्रयास किया गया पिछले कुछ वर्षों में आपके द्वारा शहर व आसपास झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग सड़क

कोटक महिन्द्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.50 प्रतिशत कीं

कोटक महिन्द्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.50 प्रतिशत कीं लखनऊ, 29 सितंबर, 2021ः भारत में त्यौहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लखनऊ में अपने ग्राहकों को इन त्यौहारों का तोहफा देने के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक (केएमबीएल) ने एक बार फिर होम लोन दरें घटाई हैं और इन्हें 15 बेसिस पाॅइंट्स कम कर के होम लोन दर को 6.65 प्रतिशत सालाना से 6.50’ प्रतिशत सालाना कर दिया है। तो इस तरह अब कोटक होम लोन की ब्याज दरें 6.50’ प्रतिशत सालाना से शुरु होती हैं जो लखनऊ शहर में घर खरीदने वालों के लिए सबसे अच्छी मूल्य आॅफर होंगी। ये दरें सीमित अवधि - 8 नवंबर, 2021 तक लागू रहेंगी।किसी को नया होम लोन लेना हो या किसी और बैंक से चल रहा लोन ट्रांस्फर करवाना हो, दोनों ही मामलों में ब्याज दरें 6.50’ प्रतिशत सालाना से आरंभ होती हैं। यह विशेष दर सभी ऋण राशियों के लिए उपलब्ध हैं और कर्ज़ लेने वाले के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होंगी। कोटक महिन्द्रा बैंक के प्रेसिडेंट-कंज़्यूमर असैट्स, अम्बुज चांदना ने कहा, ’’हर कोई अपना खुद का घर बनाने का सपना देखता है और त्यौहारों के इस मौसम में हम उनका यह सपना सच करने में मदद दे

एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए

एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए सभी ग्राहक वर्गों में रिकॉर्ड संख्या में नए ग्राहक हासिल किए सभी वर्गों में बेस्ट इन क्लास कार्ड के साथ क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में प्रभावकारी भूमिका में आया बैंक लखनऊ/ 29 सितंबर, 2021ः एचडीएफसी बैंक ने आज प्रतिबंध हटने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने के नए रिकॉर्ड की घोषणा की है। बैंक द्वारा ये रिकॉर्ड 21 सितंबर, 2021 को ही बना लिया गया था और उसके बाद भी बैंक ने लगातार इस सेक्टर में आक्रामक तौर पर ग्रोथ को दर्ज किया है। बैंक क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में कई सारे मजबूत उत्पादों और साझेदारियों के साथ अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को नए सिरे से मजबूत बना रहा है और इसमें नए को-क्रेडिट कार्ड्स को लॉन्च कर रहा है। बैंक ने 3 कार्ड फिर से री-लॉन्च करने की भी घोषणा की। एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया, मनीबैक$ और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचर्स और लाभों को जोड़कर, ग्राहकों के हाथों में अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है। बैंक द्वारा कई नए कार्ड प्रोडक्ट्स को क्रिएट और को-क्रिएटिंग प्रत्येक ग्रा

जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है

जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है  लखनऊ, दिल के दौरे का जोखिम मानो बढ़ते ही जा रहे हैं बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को दिल की बीमारी से खतरा है हार्ट अटैक दिल की बीमारियों में प्रमुख माना जाता है जो पूरे विश्व में तेजी से फैल रही है अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो मृत होने की भी संभावना होती है पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा और महिलाओं के लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है ।प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए dr साजिद अंसारी ने बताया की व्यस्त जीवनशैली के कारण नियमित आहार जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है दिल के दौरे के उचित विरासत में मिल सकता है वजह से अधिक मात्रा में तनाव से गुजरते हुए दिल के दौरे के जोखिम का सामना कर सकते हैं इनके अलावा एनजाइना यानी दिल में ऑक्सीजन की कमी उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्तर शरीर की निष्क्रियता और डायबिटीज दिल के दौरे की जोकिंग का कारण है दिल का दौरा पड़ने वाले लक्षण व्यक्ति विशेष विभिन्न प्रकार के होते हैं और यहां तक कि एक ही समय एक ही व्यक्ति का दि

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कस्तूरी निगम को

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कस्तूरी निगम  को लखनऊ, 29 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-11 की प्रतिभाशाली छात्रा कस्तूरी निगम ने एएसआईएससी (एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट) के तत्वावधान में जोनल स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अंग्रेजी भाषा में अपनी तर्कपूर्ण, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से निर्णायक मण्डल सहित सभी को अत्यधिक प्रभावित किया एवं प्रथम पुस्कार पर कब्जा जमाया। अपनी धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से इस छात्रा ने संकेत दिया है कि आगे चलकर उनमें देश का गौरव बढ़ाने की क्षमता विद्यमान है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कस्तूरी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।   सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार

"कम्फर्ट वॉक" के साथ रेड चीफ शूज़ पुरुषों और महिलाओं के लिए

"कम्फर्ट वॉक" के साथ रेड चीफ शूज़ पुरुषों और महिलाओं के लिए   एक और ब्रांड "कम्फर्ट वॉक" के साथ रेड चीफ शूज़ पुरुषों और महिलाओं के लिए   रेड चीफ, जो की भारतीय मार्केट में बहुत पुराना और विश्वसनीय लेदर फुटवेअर ब्रांड है,  ने हाल ही में "कम्फर्ट वॉक" के नाम से एक और फेमिली ब्रांड को लॉन्च किया है, जो सभी आयु समूहों के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है। इस अवसर पर बोलते हुए, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि, "कम्फर्ट वॉक" रेंज में न केवल फ्लिप फ्लॉप, फ्लोटर्स, सैंडल्स बल्कि इकोनॉमी रेंज के जूते पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध है । हमारी रेंज की ख़ास बात स्टाइल के साथ साथ कंफर्ट भी है ।  हमारे लक्षित उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए – हमने प्रिंट, होर्डिंग्स, रेडियो, डिजिटल और मल्टीब्रांड रिटेलर दुकानों पर ब्रांडिंग के माध्यम से "फिट है कन्फ्यूज़ किसे करें चूज़ " नामक शीर्षक वाला कैंपेन ज़ोर शोर से शुरू कर दिया है । शुरुआत में डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लॉन्च है और समय के साथ हम पूरे भारत में कम्फर

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर Dr हर लोकेश , एडिशनल प्रोफेसर एम्स को फार्मेसी रत्न से नवाजा गया

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर Dr हर लोकेश , एडिशनल प्रोफेसर एम्स को फार्मेसी रत्न से नवाजा गया  लखनऊ,सिविल अस्पताल और बलरामपुर चिकित्सालय में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।  लखनऊ विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर आज लखनऊ के सिविल चिकित्सालय में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के तत्वाधान में शहीद फार्मेसिस्टों को याद किया गया, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और रंगोली प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से फार्मेसिस्टो के महत्व को दर्शाया गया कार्यक्रम में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के नंदा, अधीक्षक डॉ एस आर सिंह , प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एच एन चौधरी, चिकित्सालय के सभी चीफ फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट, तथा इंटरन फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे ।  कोरोना काल मे मरीजों की सेवा देते हुए , शहीद हुए फार्मासिस्टों की याद कर इस वर्ष का फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया । सिविल अस्पताल में शहीदों के कार्यों के प्रति समर्पण की चर्चा करते हुए फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष सुनील यादव और वरिष्ठ फार्मसिस्ट अजय कश्यप ने, कहा कि दिवंगत फार्मासिस्टों की सेवाओं को फमसिस्ट फेडरेशन कभी भुलाने नही देगा, बल्कि प्रेरण

लखनऊ में हुआ विदेशी मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

लखनऊ में हुआ विदेशी मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में हुआ विदेशी मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट लखनऊ में पहली बार कैमरून (अफ्रीका) से आये मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर दिया नया जीवन, पत्नी ने दी अपनी किडनी  उत्तर प्रदेश बन रहा है मेडिकल टूरिज्म का हब लखनऊ 25 सितंबर 2021: अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ निरंतर नई और अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहा है और मरीजों को नया जीवन दे रहा है। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल बना है जहां विदेश से आए मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। हॉस्पिटल में कैमरून (अफ्रीका) से आए रोगी का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज और डोनर दोनों की हालत सामान्य है और वे जल्द ही अपने देश लौट जायेंगे।  अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ मयंक सोमानी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल टूरिज्म का हब बनता जा रहा है। आज न केवल देश में रहने वाले मरीज उत्तर प्रदेश में आकर अप

ट्रामा सेंटर के मरीजों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के साथियों ने जरूरत के सामान वितरण किए

ट्रामा सेंटर के मरीजों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के साथियों ने जरूरत के सामान वितरण किए  मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा है:श्री सतीश शुक्ला (एम०एस०एस०ओ०ट्रामा सेंटर) लखनऊ,ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के साथियों ने जनाब हुसैन अहमद की अगुवाई में ट्रॉमा सेंटर(किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के मरीजों में जरूरत के सामान(एक घड़ी साबुन,एक डेटॉल साबुन,डाबर आंवला तेल,एक ब्रश,पेस्ट,शैंपू और कंगी)और पयामे इंसानियत के लिटरेचर्स वितरण किए इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी साहब ने मरीजों की खैरियत पूछते  हुए कहा हम पालनहार से आप के लीये दुआ करते हैं आप जल्दी सेहत याब हो जाए और खुशी के साथ घर जाए हम आपके दर्द और तकलीफ को दूर नहीं कर सकते हैं मगर पालनहार से कहते हैं वह आपको ठीक कर दे यह तो एक बहाना है दर असल हम आपसे मिलने आए हैं मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह जो इस फोरम के सस्थापक हैं कहां करते थे अपना गम दूर करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि दूसरों के गम में शरीक हो जाओ तिमरदारों ने कहा आप लोगों को देख कर खुशी हुई इस नफ्स नफ्सी की आलम में आप लोग दूसरों की खबर लेन

'हेरिटेज ट्रेल्स, वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की शुरुआत

'हेरिटेज ट्रेल्स, वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की शुरुआत हैरिटेज ट्रेल्स, वन डिस्ट्रिक्‍ट, वन प्रोडक्‍ट' द्वारा डिस्कवरी इंडिया और उ. प्र. सरकार का स्थानीय शिल्प कला, पाक कला एंव व्यावसायिक विकास की यात्रा को प्रोत्साहित करने का सांझा प्रयास मुंबई, 25 सितंबर, 2021: डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया, उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार के सहयोग से एक असाधारण यात्रा-वृतांत - 'हेरिटेज ट्रेल्स, वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की शुरुआत करने जा रहा है। 25 सितंबर 2021 को डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी+ पर विशेष रूप से शुरू होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विविधता, एमएसएमई क्षेत्रों के लिए आजीविका सुनिश्चित करने और 'एक जिला एक उत्पाद'  (ओडीओपी) के तहत आर्थिक विकास में तेजी लाने की योजना पर प्रकाश डाला गया है। यह महत्‍वपूर्ण योजना सरकार द्वारा स्वदेशी शिल्प और कारीगरों को संरक्षित करने और एमएसएमई क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।  इस अनूठी डॉक्यूमेंट्री को लोकप्रिय टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा द्वारा होस्ट किया गया है, जो राज्य के आगरा

‘पवित्र भरोसे का सफर’ में है समाजिक संदेश- शैली प्रिया

‘पवित्र भरोसे का सफर’ में है समाजिक संदेश- शैली प्रिया शीजान मोहम्मद ने कहा- मैं बहुत खुशकिस्मत हूं लोकप्रिय शो ‘पवित्र भरोसे का सफर’ में दिखाई जा रही टेलीविजन की सबसे नई और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली जोड़ी - शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद इस दौर के यंग टैलेंट्स हैं। शैली प्रिया पटना से हैं और उनके कुछ बेहतरीन कामों में क्वींस हैं हम, वैष्णोदेवी, आपके आ जाने से, ऐ जिंदगी जैसे टीवी शोज और वेब सीरीज ‘कौन’ भी शामिल हैं जबकि मुंबई के शीजान मोहम्मद ने नजर 2, तारा फ्रॉम सतारा, जोधा अकबर, एक थी रानी एक था राजा, सिलसिला प्यार का, चंद्र नंदिनी, पृथ्वी वल्लभ जैसे शोज में शानदार काम किया है। शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद से संयुक्त रुप से हुई बातचीत के मुख्य अंश--- - पवित्र भरोसे का सफर में काम करने के लिए आपको किस बात ने प्रेरित किया? शैली प्रिया- यह शो एक युवा लड़की के संघर्ष के बारे में है। पवित्रा का किरदार इस सोच पर सवाल उठाने की कोशिश करता है कि पुरुष ये कर सकते हैं और महिलाएं सिर्फ वो सकती हैं। उसका मानना है कि महिलाओं को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे क्या करना चाहती हैं। पवित्रा इस सदियों प

ब्लूड इंडिया ने मुफ्त में हाइजीन किट्स वितरित करने के लिये कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन से साझेदारी की

ब्लूड इंडिया ने मुफ्त में हाइजीन किट्स वितरित करने के लिये कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन से साझेदारी की   कानपुर: पूरी दुनिया में 4 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के साथ बेहद जाने-माने गे सोशल नेटवर्किंग एप्प ब्लूड, ने अपने सीएसआर प्रोग्राम के तहत बिलकुल मुफ्त में हाइजीन किट वितरण अभियान शुरू किया है। ये किट्स कानपुर शहर और उसके आस-पास के इलाकों में रहने वाले कम आय वाले परिवारों को मुहैया कराये गये हैं और यह उन्हें कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद करेगा। 14 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में अभी तक हर क्षेत्र में लगभग 100 किट बाँटे जा चुके हैं। यह अभियान 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह अभियान कानपुर क्वीर वेलफेयर के अनुज कुमार पाण्डेय और मोहम्मद अहसन अंसारी के साथ सहयोग में ब्लूड इंडिया द्वारा चलाया जा रहा है। अनुज कानपुर क्षेत्र में ब्लूड इंडिया के  सिटी एम्बेसडर भी हैं।  इस किट का मकसद कोविड-19 से होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित  करना है। पर्याप्त स्वच्छता बनाये रखने के लिये, इस किट को बड़ी ही सावधानी के साथ तैयार किया गया है और इस किट में एक सैनेटाइजर, ए

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा डा. जगदीश गाँधी‘ऑनररी डॉक्टरेट’ की उपाधि से सम्मानित

 क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा डा. जगदीश गाँधी‘ऑनररी डॉक्टरेट’ की उपाधि से सम्मानित लखनऊ, 25 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, यूके,  द्वारा ऑनररी डॉक्टरेट ‘सामाजिक विज्ञान मानद उपाधि’ से सम्मानित किया गया है, जो कि लखनऊ ही नहीं अपितु सारे देश के लिए गौरव का विषय है।  डा. गाँधी के साइटेशन में कहा गया है कि ‘‘डा. जगदीश गाँधी न सिर्फ एक विश्वविख्यात शिक्षाविद् होने के साथ ही सच्चे अर्थों में एक दृष्टा हैं। आपने अपनी पत्नी डा. भारती गाँधी के साथ विश्व कल्याण की भावना से वर्ष 1959 में लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल की स्थापना की और 5 बच्चों से शुरू होकर आज यह स्कूल 55,000 छात्रों के साथ छात्र संख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय है। हालांकि मात्र सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय होना ही इसकी विशेषता नहीं है अपितु सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसका मुख्य ध्यान वैश्विक नागरिकता पर है और अपने छात्रों को विश्व नागरिक बना रहा है। यही सी.एम.एस. की मूल शैक्षिक भावना को रेखांकित करता है।  डा. गाँधी ने विश्व में एकता व श

ऑल इण्डिया निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने शुभांगी जीता प्रथम पुरस्कार

ऑल इण्डिया निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने शुभांगी जीता प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 23 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की कक्षा-10 की मेधावी छात्रा शुभांगी सिन्हा ने  ऑल इण्डिया निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता इण्डियन रोटी बैंक एवं उड़ान एजूकेशनल स्क्वॉड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने रचनात्मक व सारगर्भित लेखन की छाप छोड़ी, साथ ही साथ अशिक्षा, गरीबी, बाल श्रम आदि विभिन्न विषयों पर जागरूकता का परिचय देते हुए वैश्विक समस्याओं के समाधान हेतु विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द स्थापना का आह्वान किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने शुभांगी के वैश्विक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच एवं लेखन प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम

पर्यावरण में विशेष योगदान हेतु सी.एम.एस. शिक्षिका सम्मानित

पर्यावरण में विशेष योगदान हेतु सी.एम.एस. शिक्षिका सम्मानित लखनऊ, 23 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की शिक्षिका एवं इन्वार्यनमेन्ट कोआर्डिनेटर डा. शिक्षा त्रिपाठी को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में छात्रों व युवा पीढ़ी को जागरूक व शिक्षित करने हेतु सेन्टर फॉर इन्वार्यनमेन्ट एजूकेशन (सी.ई.ई.) एवं विप्रो अर्थियन के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। विप्रो अर्थियन एवं सेन्टर फॉर इन्वार्यनमेन्ट एजूकेशन (सी.ई.ई.) द्वारा अभी हाल ही में देश भर के चुनिंदा शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया, जिनमें कानपुर रोड कैम्पस की शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि डा. शिक्षा त्रिपाठी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने में सतत प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों से सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने ‘सस्टेनबिलिटी एवं बायोडायवर्सिटी’ पर उल्लेखनीय कार्य किया है एवं इसके माध्यम से समाज के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए में ‘रिड्यूज, रियूज
एएमए हर्बल के सीईओ यावर अली शाह बने बीआईएस के विशेष पैनल के प्रोजेक्ट लीडर व कन्वीनर लखनऊ, 23 सितंबर 2021: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ श्री यावर अली शाह को घरेलू प्राकृतिक डाई उत्पादों को प्रमाणित करने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने वाले विशेष पैनल के 'प्रोजेक्ट लीडर कम कन्वीनर' के रूप में नामित किया है। बीआईएस द्वारा गठित यह विशेष पैनल 'डाई और प्राकृतिक रंगे उत्पाद चिह्न प्रमाणन प्रोटोकॉल' पर मसौदा प्रस्ताव तैयार करेगा।  प्रस्तावित मसौदे में 'प्राकृतिक डाई पाउडर' के साथ-साथ 'वस्त्र सामग्री/प्राकृतिक रंगों से रंगे उत्पाद' दोनों ही सेगमेंट शामिल होंगे। श्री शाह लखनऊ स्थित एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो कपड़ा उद्योग और हर्बल उत्पादों के लिए प्राकृतिक रंगों के अर्क के उत्पादन में दुनिया भर की अग्रणी निर्माता और निर्यातक कंपनियों में से एक है। अपनी हालिया वर्चुअल बैठक के दौरान ब्यूरो की 'टेक्सटाइल स्पेशियलिटी केमिकल्स एंड डाईस्टफ्स सेक्शनल कमेटी' (TXD 07) ने माना कि प्रमाणन योजना वर्तमान बीआईएस 'इकोमार

रेनो ने भारत में अपनी 10वीं सालगिरह के जश्न के तहत बिल्कुल नई रेनो काइगर RXT (O) तथा क्विड MY21 लॉन्च की

रेनो ने भारत में अपनी 10वीं सालगिरह के जश्न के तहत बिल्कुल नई रेनो काइगर  RXT (O)  तथा क्विड MY21  लॉन्च की 7,50,000 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों के साथ भारत में अपने 10 गौरवशाली वर्ष मना रही है ऽ-10वीं सालगिरह का जश्न और आगामी फेस्टिव सीजन मनाने के लिए विशेष ऑफर तथा लॉयल्टी से जुड़े लाभों की घोषणा हुई लखनऊ, 23 सितंबर, 2021ः रेनो इंडिया भारत में अपने संचालन की 10वीं सालगिरह मना रही है और इस जश्न के तहत कंपनी ने लखनऊ में रेनो काइगर के नए RXT वैरिएंट तथा क्विड MY21  को लॉन्च किया। रेनो काइगर RXT एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन में 1.0ली एनर्जी इंजन के साथ उपलब्ध होगी।   ग्राहकों के पसंदीदा और प्रीमियम फीचर, जैसे कि ट्राई-ऑक्टा एलईडी प्योर विजन हेडलैम्प्स और 40.64 सेमी डायमंड कट एलॉय व्हील्स ज्यादा किफायती मूल्य पर उपलब्ध होंगे। नई काइगर आरएक्सटी (ओ) का आइकॉनिक थ्री-एलईडी फ्रंट लुक 40.64 सेमी डायमंड कट अलॉय व्हील्स और मनोहारी रेडिएंट रेड डुअल टोन कलर की बदौलत कार की शानदार डिज़ाइन को और ज्यादा उभारेगा। केबिन के भीतर हवा की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आरएक्सटी (ओ) में पीएम2.5 वाला आधुन

हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 से, सभी तैयारियां पूरी

 हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 से, सभी तैयारियां पूरी देशभर से पहुंचेगें सैकड़ों लोग, स्वागत के लिये राज्य इकाई तैयार-ऋषि त्रिवेदी लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आगामी 25 सितम्बर से षुरू हो रही है। इस बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडीजी महाराज की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक की जानकारी देते हुये हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी । संविधान सम्मत चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए बैठक में स्वागत समिति ( चुनाव समिति ) का गठन किया जाएगा । स्वागत समिति के गठन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी और निर्वाचन प्रक्रिया का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। भगवान रंगनाथ मन्दिर आश्रम, नैमिशारण्य धाम, सीतापुर में आयोजित इस बैठक उत्तर प्रदेश हिन्दू महासभा देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को भव्य और ऐति

उर्दू शायरी ने नौजावानो में में बढ़ाई देशप्रेम की भावना

उर्दू शायरी ने नौजावानो में में बढ़ाई देशप्रेम की भावना उर्दू अकादमी व फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से उर्दू शायरी में देश प्रेम और अकबर इलाहाबादी की शिक्षा नीति पर सेमिनार  प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से उर्दू शायरी में देश प्रेम और इलाहाबाद में रहकर देश की शान बनने वाले मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की शिक्षा नीतियों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। पालकी गेस्ट हाउस के सभागार में हुई उर्दू अकादमी की सेमिनार में उर्दू क्षेत्र के खास लोगो ने शिरकत की। दो सत्रों में चली सेमिनार के पहले सत्र में उर्दू शायरी में देश प्रेम विषय पर वक्ताओं ने चर्चा की। जिसकी अध्यक्षता प्रो शबनम हबीब ने की और मुख्य अतिथि के रूप में संतोष भदौरिया मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश की आज़ादी के लिए उर्दू शायरी ने ही नौजावानो में देश प्रेम का संचार किया। उर्दू अदब में बेहद खूबसूरती के साथ देश प्रेम को पिरोया गया। इस सत्र में डॉ उमैर मंज़र, डॉ अजय मालवीय, डॉ आजम अंसारी , डॉ मो अख्तर वक्त के रूप में शामिल हुए। दूसरे सत्र में इलाहाबाद को एजाज़ बख्शने वाले शायर अकबर इलाहाबादी की शिक

विश्वविद्यालय पूरा छात्र संगठन ने डीके पंत को किया सम्मानित

 विश्वविद्यालय पूरा छात्र संगठन ने डीके पंत को किया सम्मानित लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूरा छात्र संगठन ने स्थापना दिवस 27 फरवरी को हुए सम्मान समारोह की श्रृंखला में गुरुवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारी डीके पंत को सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष एवं छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू तथा जूनियर लाइब्रेरियन प्रदीप सिंह बब्बू ने डीके पंत को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर संस्था की ओर से सम्मान अर्पित किया। परिसर स्थित संगठन के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अनिल सिंह बीरू ने बताया है कि डीके पंत ने दीर्घ समय तक छात्रसंघ एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी सेवाएं दीं हैं। उन्होंने अधीक्षक, सहायक कुलसचिव एवं विशेष कार्याधिकारी के पद का कुशलता से निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त के बाद भी डीके पंत का विश्वविद्यालय के प्रति लगाव एवं स्नेह सभी के लिए प्रेरणादायी रहता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनका मार्गदर्शन विश्वविद्यालय को सदैव प्राप्त होता रहेगा।

सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ में हिंदी सप्ताह का समापन

  सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ में हिंदी सप्ताह का समापन 20 सितम्बर, 2021 , सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में 14 सितम्बर, 2021 से चल रहे हिंदी सप्ताह का समापन आज दिनांक 20 सितम्बर, 2021 को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, प्रसिद्द भोजपुरी लोकगीत गायिका मौजूद थी | वर्तमान समय में डा नीतू नवगीत भोजपुरी लोकगीतों की प्रखर स्वर बनी हुई है तथा अपने गीत के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक तो करती हीं हैं  इसके अलावा  अपने पारंपरिक तथा कर्णप्रिय गीतों के माध्यम से लोगों को सफाई अभियान एवं वोट देने के लिए भी लोगों को जागरूक भी करती हैं | डॉ. नीतू कुमारी ने हिंदी सप्ताह के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि हिंदी के प्रचार, प्रसार एवं उत्थान में भारत की विश्व में बढती ख्याति एवं आर्थिक संबंधों का भी बड़ा योगदान है। विभिन्न देशों के लोग भारत में व्यवसाय करने के लिए हिंदी को जानने एवं समझने का प्रयास करने लगे हैं ताकि सबसे अधिक भूभाग में सबसे अधिक बोली जाने वाली हिंदी भाषा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो

क्‍लेविरा टैबलेट को कोविड 19 के हल्‍के लक्षण के उपचार के लिए आयुष मंत्रालय से मिली नियामक स्‍वीकृति

क्‍लेविरा टैबलेट को कोविड 19 के हल्‍के लक्षण के उपचार के लिए आयुष मंत्रालय से मिली नियामक स्‍वीकृति  कोविड 19 के हल्‍के व मध्‍यम लक्षणों के उपचार में लाभदायक है क्‍लेविरा टैबलेट    लखनऊ 7 सितंबर, 2021:    एपेक्स लैबोरेटरीज़ प्राइवेट लिमिटेड को कोविड-19 के कम व  मध्यम लक्षणों के इलाज के रूप में ओरल एंटीवायरल क्लेविरा टैबलेट के लिए भारत सरकार-आयुष मंत्रालय की ओर से नियामक स्वीकृति मिल गई है। एपेक्स लैबोरेटरीज़ प्राइवेट लिमिटेड को इसकी एंटी-वायरल दवा क्लेविरा के लिए सीसीआरएएस (द सेंट्रल काउंसिल फ़ॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज) और आयुष मंत्रालय के द्वारा गठित 12 सदस्य। साथ ही औषधि विज्ञान विभाग एम्स के पूर्व प्रोफेसर डॉ. एस.के. मौलिक की अध्यक्षता वाली तकनीकी कमेटी, इंटर डिसिप्लिनरी टेक्निकल रिव्यू कमेटी (आईटीआरसी) में जांच के विभिन्न चरणों के माध्यम से ये अनुमति मिली है। ये दवा कोविड-19 के कम से मध्यम लक्षणों की स्थिति के लिए एक सहायक उपाय के रूप में एक अतिरिक्त सुझाव मानकर भारत सरकार (आयुष मंत्रालय) के नियामकों के अनुसार स्वीकृति दी गई है। भारत में इस तरह की यह पहली स्वीकृति मिली है। बता

उप्र: 'यूपी के अनमोल रतन' से सम्मानित हुए 40 उद्यमी, कोरोना काल में किया सहयोग

उप्र: 'यूपी के अनमोल रतन' से सम्मानित हुए 40 उद्यमी, कोरोना काल में किया सहयोग    मंत्री नारायण राणे ने युवा उद्योग पति आकाश को किया सम्मानित लखनऊ। उत्तर प्रदेश की धरती कर्मवीरों की धरती रही है। उप्र ने हमेशा से ही देश को एक दिशा दिखाई है। वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी काल में भी प्रदेश के उद्यमियों ने आगे बढ़कर न सिर्फ जरूरतमंदों के आंसू पोछे बल्कि सरकार का भी सहयोग करते हुए एक मिसाल कायम किया। उक्त उद्गार केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे ने व्यक्त किए। नारायण राणे राजधानी लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में निजी चैनल द्वारा आयोजित 'यूपी के अनमोल रतन' कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के उन 40 उद्यमियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपने कर्मचारियों को रोजगार से वंचित न करने के साथ-साथ समाज की भी सेवा की एवं कदम-कदम पर सरकार का सहयोग किया। नारायण राणे ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी से जब पूरा विश्व तबाह हो रहा था, तो भारत के ऐसे ही उद्योगपतियों ने वसुधैव कुटुंबकम की भावना को सार्थक करते

चांद साधवानी की भक्तिमय अलबम 'हरि बोल' अनूप जलोटा और दिलीप सेन के हाथों हुआ लॉन्च

चांद साधवानी की भक्तिमय अलबम 'हरि बोल' अनूप जलोटा और दिलीप सेन के हाथों हुआ लॉन्च   मुम्बई। सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर चांद साधवानी की भक्तिमय म्यूजिकल एलबम 'हरि बोल' को बॉलीवुड की विख्यात म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने लॉन्च किया है। इस गीत को भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ चांद साधवानी ने भक्ति भाव में डूबकर गाया है। डॉक्टर पुष्पा शर्मा के साथ स्वयं चांद ने इस गीत को लिखा है। अलबम के रिलीज के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन उपस्थित थे जिन्होंने अनूप जलोटा व चांद साधवानी के साथ मिलकर अलबम को रिलीज किया। इस एलबम को अनूप जलोटा के घर में फिल्माया गया है। जिसके डीओपी मुकेश शर्मा और एडिटर कैलाश दास हैं।  बतौर संगीतकार चांद साधवानी ने हिंदी फिल्म 'जाने क्यों दें यारो', मराठी फिल्म 'शॉर्टकट', बंगाली फिल्म 'स्ट्रीटलाइट', छोटो मेमसाहब व 'ट्रोई', बंगाली अलबम 'सिग्नेचर', इंडिपॉप 'सुन', अल्ट्रा बॉलीवुड द्वारा जारी अलबम 'तेरे बिन', तू ही यो था और सरिता जोशी अभिनीत हिंदी शार्ट फिल्म 'खलिश' के गीतों को सुमधुर ध

एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड का राइट्स इश्यू 23 सितंबर को खुलेगा

एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड का राइट्स इश्यू 23 सितंबर को खुलेगा लखनऊ । भारत के अग्रणी टाइल्स ब्रांड में से एक एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआईएल) 23 सितंबर को अपना राइट्स इश्यू खोलने वाली है। इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कुछ निश्चित बकाया उधारी के भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए, कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू प्रति शेयर 100 रुपये की किमत पर पेश किया गया है जो 3 सितम्बर को 166 रुपये प्रति शेयर की किमत से 40 प्रतिशत कम है. राइट्स इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। राइट्स इश्यू में राइट्स एंटाइटेलमेंट प्राप्त करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से कंपनी 9 सितंबर को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय करती है। कंपनी 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर नकद के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के 2,24,64,188 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 224.65 करोड़ रुपये है। 19:29 के

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल लॉन्च किया

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल लॉन्च किया नया फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर यूवीनैनो™  टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जो लक्जरी और सुविधा को फिर से पारिभाषित करते हैं वाराणसी 7 सितंबर 2021 : भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (एलजी) ने आज भारत में इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल लॉन्च किया है। रेफ्रिजरेटर का यह लेटेस्ट मॉडल चमकदार शीशे के ग्लास पैनल के साथ आता है, जो दो क्विक नॉक्स के साथ जगमगाता रहता है। इससे यूजर्स को फ्रिज का दरवाजा खोले बिना अंदर के कपार्टमेंट में रखे आइटम्स को देखने की इजाजत मिलती है। इससे फ्रिज की ठंडी हवा का कम नुकसान होता है और खाना लंबे समय तक तरोताजा रहता है। इंटरटेक द्वारा टेस्‍ट किए गए, इस रेफ्रिजरेटर में ठंडी हवा का नुकसान 41 फीसदी तक कम होता है। इससे रेफ्रिजरेटर की प्रभाव क्षमता और परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होती है। नये इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर में टॉप पर लार्ज फ्रिज सेक्शन और निचले हिस्से में फ्रीजर सेक्शन दिया गया है। इससे ग्राहक सुविधाजनक ढंग स