Skip to main content

एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड का राइट्स इश्यू 23 सितंबर को खुलेगा



एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड का राइट्स इश्यू 23 सितंबर को खुलेगा

लखनऊ । भारत के अग्रणी टाइल्स ब्रांड में से एक एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआईएल) 23 सितंबर को अपना राइट्स इश्यू खोलने वाली है। इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कुछ निश्चित बकाया उधारी के भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए, कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू प्रति शेयर 100 रुपये की किमत पर पेश किया गया है जो 3 सितम्बर को 166 रुपये प्रति शेयर की किमत से 40 प्रतिशत कम है. राइट्स इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। राइट्स इश्यू में राइट्स एंटाइटेलमेंट प्राप्त करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से कंपनी 9 सितंबर को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय करती है। कंपनी 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर नकद के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के 2,24,64,188 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 224.65 करोड़ रुपये है। 19:29 के अनुपात में पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर यह शेयर दिए जाएंगे (रिकॉर्ड तिथि के अनुसार, कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों द्वारा धारित पूर्ण रूप से प्रदत्त इक्विटी शेयर प्रत्येक 29 इक्विटी शेयरों के लिए 19 इक्विटी शेयर)। एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने यह गतिविध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कंपनी ने हाल के दिनों में कर्ज को कम करने, टाइल्स और निर्माण सामग्री के मुख्य व्यवसाय को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। कंपनी का लक्ष्य एसेट लाइट और कैपिटल लाइट बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ने का है। इश्यू की आय कंपनी की बैलेंस शीट को और मजबूत करेगी, कर्ज को कम करेगी और इसकी रणनीतिक विकास पहलों को निधि देने में मदद करेगी। इन सभी उपायों के साथ, कंपनी वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही स्टैंडअलोन आधार पर ऋण मुक्त हो सकती है। प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के शेयरधारकों ने 58.68 करोड़ रुपये तक की भागीदारी की पुष्टि की है। कुछ प्रमोटर और प्रमोटर समूह के शेयरधारकों ने यह भी संकेत दिया है कि, यदि राइट्स इश्यू अंडरसब्सक्राइब किया गया है, तो वे लागू कानूनों के अधीन, सब्सक्राइब नहीं हुए हिस्से की हिस्से या पूरी राशि को सब्सक्राइब करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। राइट्स इश्यू के बाद, कंपनी के कुल बकाया शेयर जून 2021 तक 3,42,87,446 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 5,67,51,634 इक्विटी शेयर हो जाने चाहिए। राइट्स इश्यू के लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और बीओआई मर्चेंट बैंकर्स लिमिटेड हैं।

कंपनी की योजना अगले 2-3 वर्षों में समेकित आधार पर कर्ज मुक्त होने की है। कंपनी ने अपने समग्र समेकित ऋण में लगभग 35 करोड़ रुपये की कमी की है, जिसके परिणामस्वरूप ऋण इक्विटी अनुपात में सुधार होकर 0.5 गुना से भी कम हो गया है। अगस्त 2021 में कंपनी ने टाइल्स और निर्माण सामग्री के मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी संबद्ध कंपनी - एस्ट्रोन पेपर एंड बोर्ड मिल्स लिमिटेड (एस्ट्रोन पेपर) में अपनी पूरी 18.87% हिस्सेदारी 46.94 करोड़ रुपये में बेच दी। एस्ट्रोन पेपर शेयरों की बिक्री से प्राप्त आय एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी और व्यवसाय विकास को पूरा करने के लिए उपयोग की जाएगी।

वित्त वर्ष 2021 के लिए, कंपनी ने समेकित आधार पर 57.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो  साल-दर-साल 36% की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2021 के लिए साल-दर-साल 6% की वृद्धि के साथ 1,292 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की गई थी और साल-दर-साल 16% की वृद्धि के साथ 135.95 करोड़ रुपये की एबिटा दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2021 में एबिटा मार्जिन 91 आधार अंक बढ़कर 10.5% हो गया, जबकि शुद्ध लाभ मार्जिन 100 आधार अंक बढ़कर 4.4% हो गया।

कंपनी वर्तमान में 100 से अधिक देशों में निर्यात करती है और 120 से अधिक देशों में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपने रिटेल टच पॉइंट्स को 10,000 से अधिक तक बढ़ाने का और एक्सक्लूसिव शोरूम का विस्तार कर 500 से अधिक करने का लक्ष्य रखा है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम