Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें - डा. जगदीश गाँधी

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें - डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे।  इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने भी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से आध्यात्मिक आलोक बिखेरा तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे

मुंबई हीरोज के लिए लकी साबित हुआ बिली 247 डॉट न्यूज़,सोहेल खान और रितेश देशमुख ने की तारीफ

मुंबई हीरोज के लिए लकी साबित हुआ बिली 247 डॉट न्यूज़,सोहेल खान और रितेश देशमुख ने की तारीफ  मुम्बई,सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में मुंबई हीरोज पर सबकी नजर है, जो इस लीग में बॉलीवुड के कलाकारों से सजी एक धाकड़ टीम है। इस टीम की कप्तानी सलमान खान के भाई सोहेल खान कर रहे हैं, जिनकी टीम के साथ और बिली 247 डॉट न्यूज़ का साथ आना मुंबई हीरोज के लिए लकी साबित हो रहा है। मुंबई हीरोज की जर्सी पर बिली 247 डॉट न्यूज़ का प्रिंट साफ देखा जा सकता है। बिली 247 डॉट न्यूज़ मुंबई हीरोज को स्पॉन्सर कर रही है, जहां सबसे फास्टेस्ट क्रिकेट न्यूज आता है और बॉल बाय बॉल का अपडेट होता है। अब यह मुंबई हीरोज के साथ ही जुड़ चुका है। क्रिकेट न्यूज के लिए सबसे फास्ट और बेस्ट ऐप है।   इसको लेकर मुंबई हीरोज के कप्तान सोहेल खान ने कहा कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में हर बार की तरह इस बार भी मुंबई हीरोज एक महत्वपूर्ण टीम है जिसके साथ बिली 247 डॉट न्यूज़ का जुड़ना एक सकारात्मक पहल है। इसका हम सभी को आगे बढ़कर स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिली 247 डॉट न्यूज़ को हमने दुनिया भर के स्पोर्ट्स इवेंट को कवर करते देखा है

सीएसआईआर- एनबीआरआई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

सीएसआईआर- एनबीआरआई  में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस लखनऊ, फ़रवरी 28, 2023, सीएसआईआर– एनबीआरआई, लखनऊ ने आज संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भी मनाया गया | इस अवसर पर पद्म भूषण डॉ. राजेंद्र सिंह परोदा, संस्थापक अध्यक्ष, ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज, नई दिल्ली;  भूतपूर्व महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं भूतपूर्व सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारत सरकार समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे | डॉ. परोदा ने 'हमारी कृषि जैव विविधता का प्रबंधन' विषय पर प्रो. के. एन. कौल स्मृति व्याख्यान प्रस्तुत किया|  इस वर्ष के विज्ञान दिवस का थीम ‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’ था। पद्मभूषण प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल एक महान भारतीय वनस्पतिशास्त्री, प्रकृतिप्रेमी एवं सफल कृषि वैज्ञानिक थे जिनको बागवानी, वन्यजीव, पेड़ पौधों से काफी लगाव था। प्रो. कौल ने ही वर्ष 1948 में लखनऊ में राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान की स्थापना की थी जो वर्ष 1953 में सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के रूप में परिवर्तित हुआ |  कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल

पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 27 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-9 की प्रतिभाशाली छात्रा इंशा खान ने अन्तर-विद्यालयी पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता ट्रू आब्जर्विंग इण्डिया के तत्वावधान में ‘लिल चित्रकार पेन्टिंग प्रतियोगिता’ के अन्तर्गत सम्पन्न हुई, जिसमें सी.एम.एस. छात्रा ने प्रकृति प्रदत्त पृथ्वी को सजाने-संवारने व हरा-भरा रखने की अपनी कल्पना को रंगों तथा ब्रुश के संयोजन से व्यक्त कर निर्णायक मण्डल अत्यधिक प्रभावित किया एवं प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. छात्रा ने अपनी सन्देशपरक कलाकृति के माध्यम से प्रकृति के सौन्दर्य से परिचित कराने के साथ ही विश्व में बढ़ रही हथियारों की घातक दौड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए एकता व शान्ति का संदेश दिया। आयोजकों ने इंशा को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा

प0 श्रीराम बाजपेयी जी की कांस्य मूर्ति का हुआ अनावरण

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित प0 श्रीराम बाजपेयी जी की कांस्य मूर्ति का हुआ अनावरण  हरदोई। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित प0 श्रीराम बाजपेयी जी की कांस्य मूर्ति का अनावरण विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बी0 के0 दुबे जी द्वारा किया गया। प्रति वर्ष  विश्व चिंतन दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्काउटिंग के जनक वेडेन पावेल व उनकी पत्नी ऑलिव वेडेन पावेल का जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर भारत मे स्काउटिंग के जनक प0 श्रीराम बाजपेई, की मूर्ति को  हरदोई जिले के स्काउट भवन के प्रांगण में जन सहयोग से स्थापित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ जी, उपाध्यक्ष सोने लाल मिश्रा जी, जिला कमिश्नर स्काउट अवधेश त्रिपाठी जी, जिला कमिश्नर गाइड गायत्री जी, जिला आयुक्त गीता शुक्ला, सचिव राजेश तिवारी जी, रमेश चन्द्र वर्मा, पंकज वर्मा, अलका गुप्ता,  चेतना शुक्ला, अतुलकान्त कुशवाहा, आशीष सिंह, विपिन त्रिपाठी सहित भारत

सेहतमंद खाने और परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए मुट्ठी भर बादाम ज़रूरी है

सेहतमंद खाने और परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए मुट्ठी भर बादाम ज़रूरी है लखनऊ, 23 फरवरी, 2023: ग्राहकों को ध्यान से खाने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से, आलमंड बोर्ड ऑफ़ कैलिफोर्निया ने आज 'सावधानीपूर्वक खाने को प्राथमिकता देना: पूरे पारिवारिक स्वास्थ्य के लिए नया मंत्र' के बारे में एक सेशन का आयोजन किया। इस सेशन में हुई चर्चा हमारे और हमारे  परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए स्वस्थ भोजन खाने के महत्व पर केंद्रित थी। इस सेशन को आरजे समरीन द्वारा संचालित किया गया जिसमे जानी-मानी पूर्व एशियाई खिलाड़ी, तारुका श्रीवास्तव, साथ ही नेहा रंगलानी, इंटीग्रेटिव नूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच भी शामिल थी।  हम जिस मॉडर्न जीवनशैली में रहते हैं, उसमें हम अक्सर लोगों को गलत तरीके से खाते हुए देखते है, ये काम के तनाव के कारण कभी-कभी खाने के तरीके के कारण, कभी-कभी खाने के पैटर्न के कारण देखते हैं, और कभी-कभी यह आदतन होता है। जब कुछ व्यंजनों या अवसरों की बात आती है तो मिठाई और चीनी-आधारित खाने की चीज़ो जिसमे ढेर सारी कैलोरी होती है इनका सेवन भी एक रूटीन बन जा

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार  सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (तृतीय कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्रा आशना सिंह ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सामाजिक-साँस्कृतिक संस्था ‘मुनाल’ के तत्वावधान में गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें नगर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिर्स्धा के बीच आशना सिंह ने प्रथम पुरस्कार अपनी नृत्य प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने आशना की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सार्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें

जिला ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों को 6 गोल्ड मेडल

जिला ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों को 6 गोल्ड मेडल लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर-जनपदीय ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में 6 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रंाज मेडल समेत कुल 18 मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस के छात्र-छात्राओं रूद्र यदुवंशी, प्रियांशु यादव, अदिति यादव, परी त्रिपाठी, आदित्री सिंह एवं दर्श पटेल ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है जबकि शौर्य, रवि सिद्धार्थ, कृतिका, किंजल, परी त्रिपाठी ने सिल्वर मेडल एवं वेदांत, भाविक साहू, आध्या चंदाना, अक्षित, आशुतोष बाजपेयी, अंश भारती एवं आर्यन कुमार ने कांस्य पदक जीता है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्व

सी.एम.एस. छात्रा को 96,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा को 96,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित हॉफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी द्वारा 96,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। समृद्धि को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। समृद्धि ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 55 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्

सपा नेता चौधरी शहरयार ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप का किया ज़ोरदार स्वागत

सपा नेता चौधरी शहरयार ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप का किया ज़ोरदार स्वागत लखनऊ।समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय अरविंद सिंह 'गोप' का स्वागत रुदौली विधान सभा में पार्टी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार द्वारा बेगम बाग स्तिथ कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर अरविंद सिंह 'गोप' ने कहा की  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो विश्वास मुझपर किया है उसपर खरा उतरूँगा ।उन्होंने कहा की भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग त्रस्त हैं।महंगाई,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच चुका है।अब समाजवादी पार्टी ही विकल्प है।आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी का परचम लहरायेगा।उन्होंने कहा कि रुदौली से उनका रिश्ता बहुत पुराना है व यहाँ से उन्हें हमेशा स्नेह मिलता रहा है। चौधरी शहरयार ने अपने सम्बोधन में कहा की अरविंद सिंह 'गोप' को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो सम्मान दिया है वह उनकी पार्टी के प्रति लगन व निष्ठा का फल है।उनके मनोनय पर

CMS छात्रा आदित्रि को गोल्ड मेडल,काव्या मिश्रा व कार्तिकेय मौर्या को मेडल ऑफ डिस्टिंशन का खिताब

CMS छात्रा आदित्रि को गोल्ड मेडल,काव्या मिश्रा व कार्तिकेय मौर्या को मेडल ऑफ डिस्टिंशन का खिताब लखनऊ, 20 फरवरी। साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज ओलम्पियाड में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के तीन मेधावी छात्रों आदित्रि जैन, काव्या मिश्रा एवं कार्तिकेय मौर्या ने शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन छात्रों ने कक्षा-4 की छात्रा आदित्रि जैन ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि काव्या मिश्रा को मेडल ऑफ डिस्टिंशन व 500 रूपये का आकर्षक उपहार एवं कार्तिकेय मौर्या को मेडल ऑफ डिस्टिंशन से नवाजा गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है इस इण्टरनेशनल जी.के. ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न विषयों के उत्कृष्ट ज्ञान, देश-दुनिया की नवीनतम जानकारियों, तार्किक क्षमता एवं मेधात्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोल्ड मेडल व डिस्टिंशन अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्र

दर्शकों को रोमांचित करने के लिए जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है.... इंडियन फैशन लीग

दर्शकों को रोमांचित करने के लिए जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है.... इंडियन फैशन लीग लखनऊ, इंडियन फैशन लीग एक नया शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा । इंडियन फैशन लीग एक अनूठा शो है जिसमें सोनिया अरोड़ा समेत 32 प्रतिभागी होंगे जिन्हें नई तरह के टास्क करने को दिए जायेंगे। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। इंडियन फैशन लीग के प्रतिभागियों में सोशल मीडिया , फिल्म और समाज में कुछ अलग काम करने वाले होंगे जो एक साथ रह कर अलग अलग टास्क आदि करेंगे ।इस शो में सभी प्रतिभागियों को अलग अलग टास्क को करते हुए अपने आप को अपने कला कौशल को साबित करना होगा।इंडियन फैशन लीग के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया स्टार सोनिया अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की इस शो को लेकर वे काफी उत्साहित हैं तथा कुछ नया करके दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगी । सोनिया अरोड़ा एक सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं । इससे पूर्व सोनिया अरोड़ा कई  म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी हैं । इंडियन फैशन लीग के बारे में जानकारी द

गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर  गोमती नगर उजरियाव गाँव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।  शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और  खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की। यह कैंप सुबह 10:00 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन  अख्तर वही डॉक्टर जया पांडे टीम से आए हुए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच की। आ

सलाम लखनऊ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

सलाम लखनऊ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन कला,साहित्य,संस्कृति, शिक्षा,संगीत, समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़ी विभूतियां हुई फक्र ए अवध और अवध गौरव सम्मान से सम्मानित लखनऊ।राजधानी की चर्चित सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ आईना ए सकाफ़त दी मिरर आफ कल्चर सोसाइटी ने फख्र ए अवध एवं अवध गौरव सम्मान समारोह में पेश की इंसानियत और गंगा जमुनी तहज़ीब की शानदार मिसाल।इस सम्मान समारोह की मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में इस्लाहुल मुस्लिमीन के इंचार्ज बिलाल नूरानी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा,शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलशन भारती, मदरसा इरफानिया के मैनेजर कारी इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक मिश्रा, समाजसेवी अब्दुल वहीद,होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उमंग खन्ना, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी, कथक गुरु डॉ रुचि खरे, वरिष्ठ समाजसेवी मारूफ खान शफी खान,शबी हैदर, डॉ सलीम अहमद, मो आरिफ,इमरान कुरेशी पीरज़ादा शेख राशिद अली मिनाई,मो अली साहिल, डॉ अनीस अम्मार नगरानी, आसिम ज़हीर रफीक अहमद पूर्व सभासद,पत्रकार जुबेर अहमद, नजम हसन, मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान के बाद फख्र ए अव

‘राष्ट्रीय टीचिंग कोशिएंट’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

‘राष्ट्रीय टीचिंग कोशिएंट’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम लखनऊ, 19 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की सात शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका सुश्री नैन्सी निगम ने मिडिल स्कूल इंग्लिश, सुश्री निदा मोइद, सुश्री श्रेया त्रिपाठी एवं सुश्री शिखा जोशी ने मिडिल स्कूल गणित, सुश्री दीक्षा शुक्ला ने मिडिल स्कूल साइन्स, सुश्री भावना ने मिडिल स्कूल हिन्दी एवं सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव ने मिडिल स्कूल साइन्स व सेकेण्डरी स्कूल बॉयलॉजी में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण प्

अपने शो ‘मैत्री‘ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख

अपने शो ‘मैत्री‘ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख लखनऊ, 16 फरवरी 2023: देश भर के दर्शकों का दिल छू लेने वालीं कई कहानियां दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया शो ‘मैत्री‘ लाॅन्च किया है। प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा-बसा यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) का सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं। बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता रहा है, मगर यूं लगता है जैसे उनकी दोस्ती के लिए ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा है। आज किस्मत के एक अजीब मोड़ पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं।  शो की लीड एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इस दिलचस्प शो को प्रमोट करने आज लखनऊ पहुंची। शनशाइन प्रोडक्शन्स और टैल ए टेल मीडिया के निर्माण में बना ‘मैत्री‘ हर रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। श्रेनु का किरदार मैत्री एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है। उसकी सादगी में ही उसकी सुंदरता बसती है। उसमें बच्चों-सी मासूमियत और जबर्दस्त उत्साह है, जो अपने आसपास के लोगों को भी खुशी से भर देती है। उसका स्वभाव     ऐसा है कि वो एक साथ बहुत-स

जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा इंडियन फैशन लीग

जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा इंडियन फैशन लीग लखनऊ। इंडियन फैशन लीग एक नया शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा । इंडियन फैशन लीग एक अनूठा शो है जिसमें 32 प्रतिभागी होंगे जिन्हें नई तरह के टास्क करने को दिए जायेंगे जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा । इंडियन फैशन लीग के प्रतिभागियों में सोशल मीडिया , फिल्म और समाज में कुछ अलग काम करने वाले होंगे जो एक साथ रह कर अलग अलग टास्क आदि करेंगे । आज लखनऊ ने इंडियन फैशन लीग के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया स्टार आकृति अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की इस शो को लेकर वे काफी उत्साहित हैं तथा कुछ नया करके दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगी । आकृति अग्रवाल एक सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं । इससे पूर्व आकृति अग्रवाल कई वेब सीरीज और म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी हैं । इंडियन फैशन लीग के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इंडियन फैशन लीग अपनी तरह का एक अलग शो होगा जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे

क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र टीम को

क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र टीम को लखनऊ, 16 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्रों ताशवी सिंह, फियोना अबीर सिंह एवं अमोल गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम ने पर्यावरण एवं वन्य जीवन पर आधारित अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता रोटरी एलाइट क्लब, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयो के छात्रों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्र टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने न सिर्फ पर्यावरण एवं वन्य जीवन से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया अपितु स्वच्छ पर्यावरण एवं घटते वन्य क्षेत्र के कारण पड़ने वाले दुष्प्रभाव का भी संदेश दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गा

उत्तर प्रदेश के चार लाख छात्रों के शिक्षा परिणामों को बेहतर बनाने का लीड का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के चार लाख छात्रों के शिक्षा परिणामों को बेहतर बनाने का लीड का लक्ष्य बरेली। भारत का सबसे बड़ा स्कूल एडटेक यूनिकॉर्न लीड उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा परिणामों को बेहतर बनाते हुए छात्रों में आत्मविश्वास निर्माण कर रहा है। अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम, मल्टी मोडल पढ़ाने-पढ़ने की पद्धतियों तथा टेक्नोलॉजी आधारित सुविधाओं के माध्यम से लीड का एनईपी अनुकूल इंटीग्रेटेड स्कूल एडटेक सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को सभी विषयों की गहराई से समझ और विशेषज्ञता प्राप्त हो सके। अब तक उत्तर प्रदेश के लगभग 115 स्कूल लीड का इंटीग्रेटेड स्कूल एडटेक सिस्टम लागू कर चुके हैं, जिससे इनमें पढ़ने वाले 46,000 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही, लीड द्वारा उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले 1050 शिक्षकों को प्रशिक्षित एवं प्रमाणित भी किया गया है। भारत के महानगरों एवं बड़े शहरों के स्कूलों की शिक्षा और टियर 2 प्लस शहरों की स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में बड़ा अंतर है। लीड द्वारा इसी कमी को दूर करने का काम किया जाता है। लीड का इंटीग्रेटेड स्कूल एडटेक सिस्टम भारत के 400 से अधिक छ

जी20 समिट के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रंग दे बसन्ती पेन्टिंग प्रतियोगिता’ का प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रों ने जीता

जी20 समिट के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रंग दे बसन्ती पेन्टिंग प्रतियोगिता’ का प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रों ने जीता लखनऊ, 15 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-6 के छात्र ईशान द्विवेदी व कक्षा-8 की छात्रा अनुशिता बनर्जी ने अन्तर-विद्यालयी पेन्टिंग प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु ईशान को रु. 10,000 के नगद पुरस्कार एवं अनुशिता को रु. 7,500 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इन छात्रों ने जी-20 समिट के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रंग दे बसन्ती पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में अपनी कलात्मक क्षमता का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह पुरस्कार अर्जित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने रंग व ब्रुश के माध्यम से न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया किया अपितु वैश्विक पटल पर उज्जवल भारत की तस्वीर प्रस्तुत कर

व्यापारियों ने सुभाष चन्द्र बंसल को दी श्रद्धांजलि

व्यापारियों ने सुभाष चन्द्र बंसल को दी श्रद्धांजलि  लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश समस्त समाचार पत्र वितरक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व पूर्व मंत्री संदीप बंसल जी के पूज्य पिता सुभाष चंद्र बंसल जी का 9 फरवरी को स्वर्गवास हो गया था आज मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के समस्त व्यापारियों पदाधिकारियों एवं समाचार पत्र वितरण एसोसिएशन द्वारा बी -29  दारुलशफा विधायक निवास कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई  सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की और उनके  चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अखिल  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश के पदाधिकारी जावेद बेग, महामंत्री राजीव कक्कड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, अनुज गौतम, हरीश मालानी, दीपेश गुप्ता, वेदरतन श्रीवास्तव, नुजहत खान, रमेश शुक्ला,पतंजलि सिंह,सनोज गुप्ता,सुनीत गुप्ता,शब्बीर अहमद, मलखान सिंह यादव,ललित

‘फैमिली यूनिटी’ का जोरदार संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने

‘फैमिली यूनिटी’ का जोरदार संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 58,000 छात्रों ने आज ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। इसी कड़ी में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा विद्यालय परिसर में ‘फैमिली यूनिटी डे’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर  पारिवारिक एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना, लघु नाटिका, कव्वाली, ग्रैण्ड पैरेन्ट्स पर आधारित प्रस्तुति को सभी ने सराहा। पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि पारिवारिक एकता से ही समाज व विश्व में एकता स्थापित हो सकती है। परिवार विश्व की सबसे छोटी ईकाई है और यही समाज में, देश में और विश्व में एक

आईआईएसई कॉलेज लेगा इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट में भाग

आईआईएसई कॉलेज लेगा इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट में भाग शिया कॉलेज से होगा इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट का शुभारंभ   लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी 15 फरवरी से 20 फरवरी तक अंतर्महाविद्यालयीय युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय की सांस्कृतिकी ने कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय और सह सम्बद्ध जिलों हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर और रायबरेली के सभी महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। इस इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट में आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के अंतर्गत आईआईएसई कॉलेज भी जोरों शोरों के साथ भाग लेने की पूरी तयारी में है। कॉलेज की तरफ से छात्र क्लासिकल डांस प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पोस्टर मेकिंग, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अग्रसर हैं। इस इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट का शीर्षक "स्वर्णम अभ्युथानम्" देते हुए सांस्कृतिकी की निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल ने कहा कि यह उनके कार्यकाल में सांस्कृतिकी का तीसरा पुष्प है। "अभ्युत्थानम" का अर्थ है अभ्युदय, समृद्धि, उत्कर्ष, तथा उत्थान। जिस प्रकार

मशहूर इस्राइली जोड़ी विनी विकी लखनऊ में मचाएंगे धूम

मशहूर इस्राइली जोड़ी विनी विकी लखनऊ में मचाएंगे धूम |  लखनऊ: अपनी कलात्मकता के लिए मशहूर शहर-ए लखनऊ आगामी 19 फरवरी 2023 को एक भव्य म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल तैयार  है | सम्पूर्ण विश्व को अपनी धुनों पर नाचने को मजबूर करने वाली इस्राइली जोड़ी  विनी विकी 19 फरवरी को अपने सफलता से भरे 10 साल पूरे होने के  उपलक्ष्य में परफॉर्म करने एवं  धुआंधार संगीत से लखनऊ वासियो को रूबरू कराने के लिए लखनऊ के फीनिक्स प्लासिओ मॉल में आ रहे हैं। प्रसिद्ध इज़राइली जोड़ी, अविरल सहाराई और मायन कदोष ही विनी विकी के नाम से मशहूर हैं | वर्तमान में उनके नाम विश्व भर में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं | उनके पहले एल्बम फ्यूचर क्लासिक्स "द ट्राइब" (जिसे सहाराई ने 'उनकी सबसे उम्दा रचना बताया है') बहुत बड़ा हिट था। इन सायट्रेंस जीनियस ने आज हमारा ईडीएम के नज़रिए को ही बदल दिया है और अब लखनऊ के लोगों के पास खुद उनके जादू को महसूस करने का मौका है। इस इवेंट को वुल्फ 777 न्यूज़ सनबर्न एरिना के साथ प्रस्तुत करता है जिसके को स्पॉन्सर लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ जिम आयरन कोर फिट, क्रोमा और टुबॉर्ग हैं | इस भव्

टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों ने बैठक में ली जिम्मेदारी,मदद के लिए 1 करोड़ 11 लाख 11हजार 1 सौ 11 रुपए इकट्ठा करने का लिया संकल्प कुदरत उल्ला खान और निगहत खान बने "मिशन हेल्प फॉर तुर्की" के लीडर भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको दी गई श्रद्धांजलि लखनऊ।टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान के कार्यालय पर लखनऊ की विभिन्न सामाजिक  संगठनों की आज एक अहम बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता एम.एम ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने की तथा संचालन टीम लखनऊ के संस्थापक और जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने किया।मीटिंग में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी,मदद फाउंडेशन, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप,सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन आदि सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे एम एम ग्रुप के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा ने टर्की

'ट्रेजर बॉक्स' ऑफर में चार भाग्यशाली ग्राहकों ने जीती हीरे की ज्वेलरी

'ट्रेजर बॉक्स' ऑफर में चार भाग्यशाली ग्राहकों ने जीती हीरे की ज्वेलरी ट्रेजर बॉक्स ऑफर में हीरे की ज्वेलरी जीतने का मौका 14 फरवरी तक  लखनऊ। जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी में चल रहे ट्रेजर बॉक्स ऑफर में अब 4 भाग्यशाली विजेताओं ने सोने व हीरे के आभूषण जीते हैं। डॉ अहमद जिया, श्री. शुभम माथुर, श्री शबाब हासिम और सुश्री रागिनी त्रिपाठी अब अति सुंदर सोने व हीरे के आभूषणों के गौरवान्वित मालिक हैं, जिन्हें जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चुना और क्यूरेट किया गया है। ऑफर 14 फरवरी को समाप्त होगा।  'ट्रेजर बॉक्स' ऑफर एक बड़ी सफलता रही, ग्राहक इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए इंदिरा नगर स्टोर में उमड़ रहे हैं। 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषणों की प्रत्येक खरीद के साथ, ग्राहकों को एक चाबी पाने और ट्रेजर बॉक्स को खोलने के लिए अपनी किस्मत आजमाने का अवसर दिया गया है। यह ऑफर वैलेंटाइन डे के अवसर पर 30 जनवरी से 14 फरवरी तक वैध है, जिसमें ग्राहकों को अपने प्रियजनों के लिए विशेष उपहार खरीदने का पूरा अवसर है। जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राज

मेदांता अस्पताल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर 'स्टिग्मा इन एपिलेप्सी' सत्र आयोजित किया गया

मेदांता अस्पताल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर 'स्टिग्मा इन एपिलेप्सी' सत्र आयोजित किया गया लखनऊ, 13 फरवरी 2023: राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल चिकित्सा उपचार और रोग के प्रति जागरूकता के मामले में लगातार एक उच्च मानक स्थापित करता आ रहा है। एपिलेप्सी की बात की जाए तो यह मूल रूप से एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मस्तिष्क की गतिविधि असामान्य हो जाती है जिससे बार-बार अकारण ही अतिसंवेदनशील दौरे पड़ने लगते हैं। मिर्गी के प्रति जागरूकता और उपचार में प्रगति के बावजूद, इस विकार से पीड़ित लोगों को नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है, जिससे उनके लिए एक मनोवैज्ञानिक संकट पैदा होता है, जो उनके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है।  सत्र इस रोग को कलंक के रूप में देखने और इसके नकारात्मक प्रभाव के असर को समझने के लिए समर्पित था। सत्र में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि कैसे मिर्गी को भारत में अक्सर पूर्वाग्रह और तिरस्कार के साथ देखा जाता है।  इसे आगे बढ़ाते हुए डॉ. ए.के.  ठाकर, डायरेक्टर न्यूरोलॉजी ने कहा, "मिर्गी एक सामान्य स्थिति है जो 10 मिलियन लोगों को प्रभावित करती है भारत में।

युवा पीढ़ी को सर्वधर्म समभाव का पाठ पढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है- डा. जगदीश गाँधी संस्थापक, सी.एम.एस.

युवा पीढ़ी को सर्वधर्म समभाव का पाठ पढ़ाना  हम सबकी जिम्मेदारी है- डा. जगदीश गाँधी संस्थापक, सी.एम.एस. लखनऊ, 13 फरवरी। भारत की युवा पीढ़ी प्रखर मेधा व बुद्धिमत्ता से परिपूर्ण है एवं इस पीढी में एकता, शान्ति, सहयोग, सद्भावना व सर्वधर्म समभाव के साथ ही उच्च जीवन मूल्यों का विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह विचार सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात  शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आई.आई.एम. लखनऊ के तत्वावधान में ‘लीडर्स एक्सप्रेस’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। शैक्षिक जगत में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर डा. गाँधी के गहन अनुभव को देखते हुए अतिथि वक्ता के तौर पर विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने आगे कहा कि शान्ति, सुरक्षा व एकता से परिपूर्ण विश्व व्यवस्था का दारोमदार भावी पीढ़ी के कंधो पर है, ऐसे में युवा पीढी़ में मानवतावादी वैश्विक दृष्टिकोण का विकास बहुत जरूरी है। डा. गाँधी ने कहा कि युद्ध के विचार का उदय सर्वप्रथम मनुष्य के मस्तिष्क से ही होता है, अतः एकता व शान्ति स्थापना के विचारों का अभ्युदय भी सर्वप

आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षायें प्रारम्भ परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखें छात्र- डा. जगदीश गाँधी

आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षायें प्रारम्भ परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखें छात्र- डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 13 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं के शुभारम्भ पर सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी उच्च सफलता की कामना की, साथ ही छात्रों को परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखने की सलाह दी है। छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि परीक्षा ही मनुष्य को बुलन्दियों पर पहुँचाती है। छात्रों की वर्ष भर की मेहनत अवश्य ही सुखद परिणाम लेकर आयेगा। विदित हो कि आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षायें आज से प्रारम्भ हो गई। इस अवसर पर एक अनौपचारिक वार्ता में डा. जगदीश गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्र बोर्ड परीक्षाओं में रिकार्डतोड़ सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ायेंगे। छात्रों को संदेश देते हुए डा. गाँधी ने कहा कि प्रसन्न मन, मेहनत व लगन से परीक्षा दें, सफलता आपको अवश्य मिलेगी।इस वर्ष सी.एम.एस. के लगभग 3000 छात्र आई.एस.सी. की बोर

विशाल पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

विशाल  पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ-अवध हस्त शिल्प सामाजिक सेवा संस्थान ने एक विशाल  पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने किया सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया,। संस्था ने पत्रकारों को साल और सार्टिफिक्टि माला देकर सम्मानित किया गया,  नशा मुक्त समाज  अभियान संस्था का  मुख उद्देश है    यूपी प्रेस क्लब में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान संस्था के द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत नशा मुक्त  करना है जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 15 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह में आम नागरिकों से आग्रह किया था कि वह ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह के साथ-साथ नशाबंदी को समाप्त करने की भी मुहिम से जुड़े , ऐसी आज आवश्यकता है क्योंकि नशा जहां एक तरफ आत्मा और शरीर दोनों का नाश करता है वही व्यक्ति की मानसिक स्थिति को समाप्त कर देता है।  केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा  कि गांधी जी के सपनों का भारत तभी साकार हो सकता है यदि नई और पुरानी पीढ़ी नशे के चक्रव्यूह से बाह

‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिन्सिपल अवार्ड’ से सम्मानित हुई सी.एम.एस. प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त

‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिन्सिपल अवार्ड’ से सम्मानित हुई  सी.एम.एस. प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त लखनऊ, 12 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को  शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित 9वें जीईएसएस लीडरशिप अवार्ड समारोह में अखिल भारतीय स्तर पर ‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिन्सिपल अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती समीना जहीर को भी ‘मोस्ट एक्टिव टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया।  यह सम्मान समारोह थिंक यूनीक इन्फोमीडिया के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गया। सम्मान समारोह में इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इगनू) के पूर्व प्रो वाइस चांसलर प्रो. एम.एस. पंत ने आप दोनों शिक्षाविदो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर शैक्षिक सेवा में उत्कृष्ट भूमिका निभाने हेतु सम्मानित किया।श्रीमती आभा अनन्त शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग के साथ ही भावी पीढ़ी को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही जीवन मूल्यों से जोड़कर कर एक आदर्श नागरिक बनाने

ईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में स्पोर्टस कार्निवाल स्पर्धा का हुआ समापन

ईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में स्पोर्टस कार्निवाल स्पर्धा का हुआ समापन लखनऊ। राजधानी के कल्याणपुर में स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं 7 से 11 फरवरी तक चली। कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के समाहरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति सिंह ( इंटरनेशनल वेट लिफ्टर), पॉल शेफर्ड ( इंटेरनेशनल क्रिकेटर) और आधा शाकिर हुसैन ( इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर) मौजूद रहे। साथ ही सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी एमडी राजीव रतन सीएफओ बी डी सक्सेना, संस्था के डायरेक्टर डॉ अरुण शुक्ला, आईआईएसई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शैल मिश्रा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज नवीन उप्रेती ने भी स्पर्धा के आखरी दिन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। स्पोर्ट्स कार्निवाल में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल फुटबॉल कैरम आदि प्रतियोगिताएं करवायी गई। छात्रों के क्रिकेट मैच में जहाँ इंडियम हाउस को जीत मिली वहीं दूसरी ओर छात्राओं के क्रिकेट मैच में इरीडियम हाउस ने बाजी मारी। फुटबॉल मैच में एमरल्ड हाउस ने वहीं वॉलीबॉल में इरीडियम हाउस ने जीत का परचम लहराया। सभी छात्र छात्राओं ने बढ़

टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 में अपने नये प्रोजेक्ट विस्तार के शुभारंभ की घोषणा की

टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 में अपने नये प्रोजेक्ट विस्तार के शुभारंभ की घोषणा की लखनऊ, इन्फ्रा और औद्योगिक विकास के लिए राज्यों की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाते हुए टाटा ब्लूस्कोप स्टील उन्नत कलर कोटेड स्टील समाधानों के माध्यम से अपनी पूरी क्षमता से विस्तार करने के लिए तैयार है पूरे भारत में अपने डीलरशिप कार्यक्रम के हिस्से के रूप में टियर 2 और 3 शहरों में उद्यमशीलता के अवसर उत्पन्न करेगा व समग्र अर्थव्यवस्था, नौकरी के अवसरों और संबद्ध उद्योगों/सेवाओं को बढ़ावा देगा 350 से अधिक तालुकों में छोटे व्यवसाय के मालिकों के विस्तार को एकीकृत करके, उत्तर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और समाधानों को सक्षम करने के लिए एक मजबूत नेट्वर्क विकसित करेगा  कलर कोटेड स्टील श्रेणी में एक अग्रणी और भरोसेमंद ब्रांड के साथ सहयोग करके सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाने का लक्ष्य टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने आज यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 लखनऊ में एक अनूठी पहल - 'प्रोजेक्ट विस्तार' की शुभारंभ की घोषणा की।  देश के हर कोने में व्यावहारिक रूप से कंपनी के पदचिन्हों

चुप्पी तोड़ो-खुल कर बोलो कार्यक्रम का आयोजन

चुप्पी तोड़ो-खुल कर बोलो कार्यक्रम का आयोजन  द एमएसजी (मदद सहयोग गाइडेंस) फाउंडेशन द्वारा महिलाओ को मासिक धर्म के लिए जागरूक करने की एक अनोखी पहल लखनऊ। दिनांक 11 फ़रवरी को डीआरवी कॉलेज के पास बादशाहनगर में द एमएसजी फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओ को मासिक धर्म के लिए जागरुक किया जिसे "मेंस्ट्रुअल ड्राइव" का नाम दिया गया। इसमें महिलाओ को सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए स्वच्छता का पालन करने के लिए जागरुक किया गया इसी के साथ उनके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया गया साथ ही साथ जागरुकता ड्राइव में महिलाओ को फ्री में सैनिटरी नैपकिन के पैकेट भी बांटे गए। और उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निदा रिजवी और बतौर अतिथि समरीन सिद्दीकी, मीनाक्षी राजोरिया, तरहीम फ़ारूक़ी, निष्ठा मिश्रा, आशीष सिंह मौजूद रहे और इसमें खुशी पाण्डेय का (जोश टॉक) योगदान रहा। द एमएसजी फाउंडेशन  की तरफ से मोहम्मद सादिक़, मोहम्मद आलम, तकी हुसैन, मोहम्मद परवेज, फरमान आदि मौजूद रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र ‘फाइनलिस्ट अवार्ड’ से सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस.  छात्र ‘फाइनलिस्ट अवार्ड’ से सम्मानित लखनऊ, 11 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के कक्षा 2 के छात्र आद्विक धवन ने इण्टरनेशनल पीस पॉल्स आर्ट कम्पटीशन में ‘फाइनलिस्ट अवार्ड’ अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकारी प्रतियोगिता में 77 देशों के 4540 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने 5 से 7 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत ‘फाइनलिस्ट अवार्ड’ से सम्मानित होकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता इण्टरनेशनल वर्ल्ड पीस प्रेयर सोसाइटी, न्यूयार्क के तत्वावधान में ‘मे पीस प्रिवेल ऑन अर्थ’ थीम पर आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आद्विक की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। सी.एम.एस. चौक कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र की चित्रकारी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना वास्तव में गौरवशाली उपलब्धि है जो यह संदेश देती है कि ये नन्हें मेधावी छात्र पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखते

आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में शुरू हुआ स्पोर्ट्स कार्निवाल - स्पर्धा

आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में शुरू हुआ स्पोर्ट्स कार्निवाल - स्पर्धा लखनऊ, राजधानी के कल्याणपुर में स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू हो गईं हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन, सीएफओ बी डी सक्सेना, संस्था के डायरेक्टर डॉ अरुण शुक्ला, आईआईएसई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शैल मिश्रा ने गुब्बारों को हवा में • उड़ाकर शुभारम्भ किया। साथ ही कॉलेज कैप्टेन्स और हाउस कैप्टैन्स ने मशाल जला कर दौड़ लगायी। स्पर्धा के पहले दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरम आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम के पहले चरण में छात्रों के क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमे एमरल्ड हाउस को हराकर इंडियम हाउस ने जीत का परचम लहराया। वहीं छात्राओं के क्रिकेट मैच में इंडियम हाउस को इरीडियम हाउस ने हार का मुँह दिखाया। सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। 10 फरवरी को खेलों का समापन होगा और 11 फरवरी पुरस्कार वितरण किया जाएगा।