बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें - डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने भी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से आध्यात्मिक आलोक बिखेरा तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों ...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408