वरिष्ठ पत्रकार से रोड़वेज बस कंडक्टर ने की अभद्रता नहीं बैठाया बस में

वरिष्ठ पत्रकार से रोड़वेज बस कंडक्टर ने की अभद्रता नहीं बैठाया बस में मान्यता प्राप्त पत्रकार बताने पर की अभद्रता कहा कोई हो आप जबकि सरकार दे रही है सुविधाएँ। ऐसे बस कंडक्टर सरकार की छवि धूमिल करना चाहते हैं लखनऊ 30 मई 2022, आज एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार और उनका परिवार कैसरबाग बस अड्डे पर सुबह ग्यारह बजे छूटने वाली बस से भेलसर जाने के लिए वातानुकूलित बस नम्बर यूपी 14 एफ टी 4027 पर बैठने के लिए चढ़ा , कंडक्टर से भेलसर जाने को है बताया परन्तु कंडक्टर ने कहा "भेलसर नहीं जायगी" उसने तुरंत उतर जाने को कहा, मान्यता प्राप्त पत्रकार बताने पर उसने अभद्रता की कहा " आप चाहे जो हो फर्क नहीं पड़ता। पत्रकार ने शिकायत करने की बात कही तो और भड़क गया बोला "चाहे जहाँ शिकायत करो ". वरिष्ठ केंद्र प्रभारी कक्ष में नहीं थे वहां कार्य देख रहे सज्जन से शिकायत करने पर उन्होंने कडक्टर को डाटने की बात कही और दूसरी बस में पत्रकार के परिवार को बैठाया। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी कक्ष में वहां कार्य देख रहे सज्जन से उनका नाम पूछने पर अपना नाम नहीं बताया किन्तु