Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

वरिष्ठ पत्रकार से रोड़वेज बस कंडक्टर ने की अभद्रता नहीं बैठाया बस में

वरिष्ठ पत्रकार से रोड़वेज बस कंडक्टर ने की अभद्रता नहीं बैठाया बस में  मान्यता प्राप्त पत्रकार बताने पर की अभद्रता कहा कोई हो आप जबकि सरकार दे रही है सुविधाएँ।  ऐसे बस कंडक्टर सरकार की छवि धूमिल करना चाहते हैं  लखनऊ 30 मई 2022, आज एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार और उनका परिवार कैसरबाग बस अड्डे पर सुबह ग्यारह बजे छूटने वाली बस से भेलसर जाने के लिए वातानुकूलित बस नम्बर यूपी 14 एफ टी  4027  पर बैठने के लिए चढ़ा , कंडक्टर से भेलसर जाने को है बताया परन्तु कंडक्टर ने कहा "भेलसर नहीं जायगी" उसने  तुरंत उतर जाने को कहा,  मान्यता प्राप्त पत्रकार बताने पर उसने अभद्रता की कहा  " आप चाहे जो हो फर्क नहीं पड़ता।  पत्रकार ने शिकायत करने की बात कही तो और भड़क गया बोला "चाहे जहाँ शिकायत करो ". वरिष्ठ केंद्र प्रभारी कक्ष में नहीं थे वहां कार्य देख रहे सज्जन से शिकायत करने पर उन्होंने कडक्टर को डाटने की बात कही और दूसरी बस में पत्रकार के परिवार को बैठाया। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी कक्ष में वहां कार्य देख रहे सज्जन से उनका नाम पूछने पर अपना नाम नहीं बताया किन्तु

लखनऊ में खुला भारत का सबसे लंबा बार 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स'

लखनऊ में खुला भारत का सबसे लंबा बार 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स'  लखनऊ: राजधानी के निराला नगर स्थित होटल रेग्नेंट में भारत का सबसे लंबा बार खुला है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे के बाद, अब लखनऊ वासी भी 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' में जाकर कई तरह के खाने व सैकड़ों प्रकार की ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि शहर-ए-अदब में गोमती नदी के इस पार (सिस गोमती) का यह सबसे बड़ा बार है। जिसकी काफ़ी दिनों से जनता में डिमांड थी। वहीं, रेस्टोरेंट का अंदाज़ भी शहर के बाकी रेस्टोरेंट से जुदा है। होटल रेग्नेंट के एमडी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से यह देखा जा रहा है कि जितने भी नये बार व रेस्टोरेंट खुल रहे हैं, वो सभी गोमती नगर या यूं कहें गोमती नदी के उस पार (ट्रांस गोमती) हैं। जिससे अलीगंज, निराला नगर, डालीगंज और इधर के लोगों व ख़ासकर युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब उन्हें ज़्यादा तकलीफ़ उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि, होटल रेग्नेंट में 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' (LOTD) खुल गया है। जो कि पूरे भारत का सबसे लंबा बार है।  इंद्रजीत सिंह ने बता

उच्च शिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्रा को 52,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

उच्च शिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्रा को 52,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 29 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा प्रियंका सिंह को उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 52,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। प्रियंका को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। प्रियंका ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्रों ने अमेरिका,

अलंकित ग्रुप ने किया "समर्थ-2022 कस्टमर सर्विस प्वाइंट" का आयोजन

अलंकित ग्रुप ने किया "समर्थ-2022 कस्टमर सर्विस प्वाइंट" का आयोजन भविष्य की व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए अलंकित सभी कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स के प्रतिनिधियों को एक मंच पर साथ लाया लखनऊ, 28 मई 2022:  वित्तीय सेवाओं, हेल्थकेयर और बीमा ब्रोकिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाला अग्रणी समूह अलंकित द्वारा शनिवार, 28 मई, 2022 को लखनऊ में कार्यक्रम "समर्थ 2022- कस्टमर सर्विस प्वाइंट" का आयोजन किया गया। यह आयोजन अब तक किए गए कार्यों का आकलन करने और भविष्य की व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए अलंकित सभी कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने के लिए हुआ।  "समर्थ 2022" कार्यक्रम के दौरान अलंकित की मेहनती टीम के लिए कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त की गई, जो आगे बढ़ कर कार्य करने से कभी रुकी नहीं और जिसने सीएसपी डिवीजन को एक बड़ी सफलता दिलाई है। अलंकित बायो-मेट्रिक कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स पर कियोस्क बैंकिंग के लिए बैंकों के ग्राहकों को नामांकित करके  सीएसपी पर उनके लेनदेन को सक्षम करने के लिए लास्ट माइल ऑपरेटर की तरह कार्य करता है। अलंकित लिमिटेड

माहवारी पर जागरूकता अभियान का आयोजन

माहवारी पर जागरूकता अभियान का आयोजन लखनऊ, माहवारी स्वच्छता दिवस पर लक्ष्मण विहार समुदाय में किशोरियों के साथ माहवारी पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे किशोरियों को माहवारी चक्र के बारे में जानकारी दी गई। और उनके दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाली माहवारी से संबंधित भ्रांतियों को भी तोड़ा गया। कार्यक्रम को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की मिताश्री घोष द्वारा संचालित किया गया जिसमे पीरियड परिचय से भावना, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की इंटर्न्स आकांक्षा गुप्ता, कृतिका , कामना व आकांक्षा ने सहयोग प्रदान किया ।

एचसीएल फाउंडेशन ने उत्‍तर प्रदेश में ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को सशक्‍त करने के लिये फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की

  एचसीएल फाउंडेशन ने उत्‍तर प्रदेश में ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को सशक्‍त करने के लिये फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों द्वारा हाथ से बनाये गये उत्‍पादों की श्रृंखला ‘समुदाय क्राफ्ट्स’ का ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर अनावरण  लखनऊ, 28 मई 2022: एचसीएल फाउंडेशन ने अपने प्रमुख कार्यक्रम एचसीएल समुदाय के अंतर्गत फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूदा हस्‍तशिल्‍पों को नया जीवन देकर और ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्‍यम से कुशलता देकर आजीविका के अवसर प्रदान किये जाएंगे। इस पहल के हिस्‍से के तौर पर एचसीएल समुदाय ने समुदाय क्राफ्ट्स का अनावरण किया, जिसमें 500 ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों द्वारा हाथ से तैयार किये गये उत्‍पादों की एक श्रृंखला है। आयोजन के दौरान ‘अलंकार’ नामक होम डेकर प्रोडक्‍ट्स (गृह सज्जा की सामग्रियाँ) की एक खास रेंज को भी लॉन्‍च किया गया। यह सभी उत्‍पाद फ्लिपकार्ट की वेबसाइट https://bit.ly/3lBtUea पर उपलब्‍ध होंगे। आयोजन में उत्‍तर प्रदेश सरकार के उप मुख्‍यमंत्री और ग्रामीण विकास

महन्त दिग्विजयनाथ की जयन्ती पर सामूहिक विवाह के आयोजन की घोषणा

महन्त दिग्विजयनाथ की जयन्ती पर सामूहिक विवाह के आयोजन की घोषणा लखनऊ। मानव एकता फाउण्डेशन और महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां प्रेस क्लब महन्त दिग्विजयनाथ की जयन्ती के मौके पर आगामी 12 जून को सामूहिक विवाह आयोजित करने की घोषणा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष एल.पी. सिंह और ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरव वर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकारो को बताया कि सरोजनीनगर में आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह समारोह लगातार बारहवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। अब तक पांच सो  से अधिक कन्याओं का विवाह करा चुकी एसोसिएश के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विवाह हेतु अभी भी स्कूटर इण्डिया चौराहा, सरोजनीनगर स्थित कार्यालय में पंजीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरव वर्मा ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह से समाज में एक नई दिशा मिलेगी। सामूहिक विवाह एक अच्छे कल की निशानी है, ऐसे में जाति और अमीर-गरीब के बीच की खाई भी समाप्त हो जाती है। इस मौके पर मोहित मिश्रा, अंकिता

सी.एम.एस. गोमती नगर में यंग एचीवर्स फेलिसिटेशन समारोह में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान

सी.एम.एस. गोमती नगर में यंग एचीवर्स फेलिसिटेशन समारोह में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘यंग एचीवर्स फेलिसिटेशन’ समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष भर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता विद्यालय का गौरव देश-विदेश में बढ़ाया है। सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों में विदेशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होने वाले छात्र, भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित छात्र, नेशनल टैलेन्ट सर्च परीक्षा में चयनित छात्र, फिजिक्स ओलम्पियाड, मैथ्स ओलम्पियाड, बॉयलॉजी ओलम्पियाड में चयनित छात्र समेत उन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कला, साहित्य व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अपने मेधात्व का परचम लहराकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन मेधावी छात्रों को सी.एम.एस. की ही पूर्व छात्रा व वर्तमान में आई.ए.एस. अधिकारी सुश्री ट्विंकल सिंह ने

कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में सी.एम.एस. छात्रों ने विश्व पटल पर रोशन किया लखनऊ का नाम

कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में सी.एम.एस. छात्रों  ने विश्व पटल पर रोशन किया लखनऊ का नाम लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज ब्रांच के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘। लेवल कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) ने मार्च 2022 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष ‘। लेवल कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में सी.एम.एस. के सभी छात्रों ने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इन छात्रों में अनाहिता सिंह ने सभी विषयों में टॉप करते हुए चार ।ग्रेड अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि दक्ष कुमार सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, वरद श्रीवास्तव, ऐश्वर्या सिंह, अरूणिमा शंकर, सौम्या उपाध्याय, यश गोला, युवराज यादव एवं आद्या शेखर ने विभिन्न विषयों में ।ग्रेड एवं । ग्रेड अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। कुल मिलाकर, सी.एम.एस. के इन छात्रों ने कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में पन्द

एलजी ने भारत में अपनी 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर गेम-शिफ्टिंग तकनीक पेश की।

एलजी ने भारत में अपनी 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर गेम-शिफ्टिंग तकनीक पेश की। लखनऊ, 28 मई, 2022: भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने बहुप्रतीक्षित 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप के उपलब्धता की घोषणा की। सीईएस 2022 में, इस ओएलईडी टीवी लाइनअप के अंदर उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई, यह नए उत्पाद बेहद शानदार इमर्सिव दृश्यों के साथ अविश्वसनीय सीमलेस एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। 2022 ओएलईडी लाइनअप के अंदर सबसे विस्तृत सीरीज़ पेश की गई है, इसमें 246 सेमी (97)  के दुनिया के सबसे बड़े ओएलईडी टीवी1 से लेकर दुनिया का सबसे पहला 106 सेमी (42)  का ओएलईडी टीवी शामिल है, जो छोटे कमरे के लिए एकदम सही है और हर गेम खेलने वाले व्यक्ति के लिए आदर्श है क्योंकि गेम खेलते वक्त वह टीवी के करीब रहना चाहता है। इसके अलावा, एलजी अपनी सी2 सीरीज़ में 'एलडी ओएलईडी इवो' को भी पेश कर रहा है।    ओएलईडी टीवी श्रंखला के अंदर उन्नत तकनीक पेश करने के लिए एलजी वैश्विक रूप से जाना जाता है, एलजी ने दुनिया के पहले ओएलईडी टीवी का अव

लखनऊ में इंटरनेशनल रिटेलर लुलु ग्रुप द्वारा मॉडर्न आर्ट थीम पर बनाया जा रहा है लुलु मॉल

लखनऊ में इंटरनेशनल रिटेलर लुलु ग्रुप द्वारा मॉडर्न आर्ट थीम पर बनाया जा रहा है लुलु मॉल लखनऊ, इंटरनेशनल रिटेलर लुलु ग्रुप द्वारा लखनऊ में आने वाला लुलु मॉल अपने मॉडर्न आर्ट थीम के साथ डिजाइन और वास्तुकला उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा। मॉल को यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। यह स्थानीय कहानियों और इनोवेटिव डिजाइन का अनूठा मिश्रण होगा। लखनऊ के लुलु मॉल को एक स्मार्ट स्पेस लेआउट और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ डिजाइन किया गया है जो इसे अन्य मॉल से अतुलनीय बनाता है। इसका वास्तुशिल्प बाहर की ओर है जो एक सड़क से एकीकृत होकर 'पियाजा' के साथ 'हाई स्ट्रीट' की अवधारणा को प्रस्तुत करता है। यह मुख्यत: लखनऊ के मुख्य आकर्षण को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जैसे हज़रतगंज मार्केट में हरे भरे क्षेत्र, पियाज़ा और पाथवे है, ठीक वैसा ही अनुभव होगा। पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित होकर, रोशनदान की नुकीली मेहराबें अन्दर प्राकृतिक रोशनी प्रदान करती हैं जिससे ऊर्जा बचत भी होती। पियाजा, एक खुला क्षेत्र होता है जो चारो तरफ से इमारतों द्वारा घिरा रहता है और जिसमें

26 मई" "प्ररेणा दिवस"

26 मई" "प्ररेणा दिवस" प्रदेश में सम्मानित हुए 1008 व्यापारी हरीश चन्द अग्रवाल की शहादत " व्यापारी एकजुटता के लिए नीवं का पत्थर है"  कपिल देव अग्रवाल "सभी व्यापारियों को एक सूत्र में पिरोना यही संकल्प  है"" संदीप बंसल लखनऊ -26 मई 1979 को व्यापारी आंदोलन के दौरान पुलिस गोली से शहीद हुए हरीश चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रेरणा दिवस के रूप में भव्यता के साथ आयोजित किया सभी जनपदों में हरीश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए स्थानीय व्यापारियों को सम्मानित किया गया। राजधानी लखनऊ में “प्रेरणा दिवस” कार्यक्रम अमीनाबाद हनुमान मंदिर स्थित हरिश्चंद्र अग्रवाल की प्रतिमा के निकट ही आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने की इस अवसर पर हरीश चंद्र अग्रवाल की पत्नी श्रीमती गीता देवी अग्रवाल उनके पुत्

आवास मिलने की खुशी में महिलाओं द्वारा ज़िलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर जताया गया आभार

आवास मिलने की खुशी में महिलाओं द्वारा ज़िलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर जताया गया आभार लखनऊ /माननीय काशीराम गरीबी शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगीना देवी व पांच अन्य को मकान जुलाई 2021 में मकान अलॉट के साथ कब्ज़ा लेटर भी मिल गया था। परन्तु  लोगो को जो मकान अलाट हुए थे, उनपर पहले से ही दबंग लोग गैर क़ानूनी रूप से मकानों पर काबिज थे, जिन्हें हटा पाना  लोगो के बास्की बात नहीं थी। परन्तु जिसके कारण लोगो को अपने मकानों पर कब्ज़ा नहीं मिल पा रहा था। अपने मकानों पर कब्जे के लिए मै नगीना देवी व पांच अन्य के साथ हाईकोर्ट गई और हाईकोर्ट ने हम लोगो के साथ न्याय करते हुए     आदेश जारी किया जांच कर कब्जा दिलाया जाए, सारी जांच सही होने के बाद भी हम लोगों को कब्जा नहीं मिल रहा था हम लोग कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय व डीएम ऑफिस गए पर कब्जा नहीं मिल रहा था।  माननीय मुख्यमंत्री जी ने महिला समस्या  निस्तारण योजना के तहत अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें हम लोग नगीना देवी, फूलमती सोनकर, रवि कुमार, काशीराम, संदीप कुमार, पूनम हम सब लोग डीएम श्री अभिषेक प्रकाश जी के पास गए डीएम साहब ने हम सब की बात सुनी और तत्काल आदेश दि

बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीजन 3 का दो दिवसीय आयोजन

बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीजन 3 का दो दिवसीय आयोजन  लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज में श्री राम लाल मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीजन 3 का दो दिवसीय आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार महेश चंद्र शुक्ला थे।टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, जिसमें एलपीसीपीएस, एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों ने हूप पर शूट करने में अपने कौशल और चपलता से दर्शकों का ध्यान खींचा। यह एक करीबी मुकाबला था जिसमें प्रत्येक टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले स्थान पर लखनऊ विश्वविद्यालय, दूसरे स्थान पर लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज रहे।

अयोध्‍या कैंट-बापूधाम मोतिहारी के बीच समर स्‍पेशल रेलगाडी का संचालन

अयोध्‍या कैंट-बापूधाम मोतिहारी के बीच समर स्‍पेशल रेलगाडी का संचालन सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा तथा सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे बापूधाम मोतिहारी तथा अयोध्‍या कैंट के बीच समर स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05517/05518 का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:- 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्‍या कैंट समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.05.2022 तथा 04.06.2022 को बापूधाम मोतिहारी से रात्रि 09.12 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे अयोध्‍या कैंट पहुँचेगी । वापसी दिशा में 05518 अयोध्‍या कैंट-बापूधाम मोतिहारी समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.05.2022 तथा 05.06.2022 को अयोध्‍या कैंट  से रात्रि 10.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 08.00 बजे बापूधाम मोहितारी  पहुँचेगी । वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह समर स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसबा बाजार, कप्‍तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्‍ती, मनकापुर तथा अयोध्‍या स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय

मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय उत्तर प्रदेश  के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा0 परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति दिये गये निर्देश पर परिवहन निगम के सभी क्षेत्रीय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकांे को निर्देश जारी करते हुए उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.पी. सिंह ने बताया कि कुल 11381 बसों में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए प्री-रिकार्डेड जिंगल/प्रचार संदेश को निगम बसों मंे फिट साउण्ड बाक्स के माध्यम से अनिवार्यतः प्रसारित कराया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने उक्त के सम्बन्ध मंे निर्देश दिये कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) एवं सेवा प्रबन्धकों का यह संयुक्त दायित्व होगा कि साउण्ड बाक्स उपलब्ध एवं क्रियाशील रहे। उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्ध करायी जा रही प्रचार-सामग्री बस की संचालन अवधि में लगातार प्रसारित होती रहे। प्रबन्ध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के बस स्टेशनो पर पूछताछ पटल के अन्तर्गत उद्घोषणा संयंत्र को क्रियाशील रखना डिपों अधिकारियों के लिए बाध्

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई निषादराज बोट योजना तथा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना तथा गरीब पट्टेधारकों एवं मछुआरों के लिए सौगात

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई निषादराज बोट योजना तथा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना तथा गरीब पट्टेधारकों एवं मछुआरों के लिए सौगात निषादराज बोट सब्सिडी योजना से 7500 मछुआरों व पट्टेधारकों को नाव व जाल क्रय हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जायेगा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से ग्राम सभा के पट्टे के तालाबों पर 500 मत्स्य बीज बैंक स्थापित किये जायंेगे योजनाओं से गरीब मछुआ समुदाय के पट्टेधारकों के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे -अपर मुख्य सचिव डा0 रजनीश दुबे लखनऊ: 28 मई, 2022 उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में मत्स्य विभाग, उ०प्र० द्वारा ग्राम सभा के तालाबों के गरीब मत्स्य पट्टेधारकों एवं मछुआरों के लिए शत-प्रतिशत राज्यपोषित दो नवीन योजनाएं निषादराज बोट योजना तथा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की शुरूआत की जा रही है। इस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट में प्रारम्भिक स्तर पर रू0 4.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिससे ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे गरीब मत्स्य पट्टेधारकों एवं मछुआरों

सहकारिता विभाग द्वारा अब तक 46,034 किसानों से 1,75,478.315 मी0 टन गेहूँ की हुई खरीद

सहकारिता विभाग द्वारा अब तक 46,034 किसानों से 1,75,478.315 मी0 टन गेहूँ की हुई खरीद लखनऊ: 28 मई, 2022       मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के समस्त जिलों में सहकारिता विभाग द्वारा खोले गये क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ क्रय किया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने बताया है कि प्रदेश में सहकारिता विभाग के खुले 4476 क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा गेहूँ खरीद की जा रही है। सभी केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छांव, पीने के लिए पानी, छनाई के लिए छलना, बोरे आदि समस्त व्यवस्थायें की गई हैं। किसी भी केन्द्र पर किसान भाईयों को कोई समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि वे अपना गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही बेचें जिससे उन्हें उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में किसानों से गेहूँ क्रय करें। किसी भी केन्द्र से शिकायत मिली तो संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री राठौर ने ब

प्रदेश सरकार कुपोषण मुक्त के लिए है प्रतिबद्ध

प्रदेश सरकार कुपोषण मुक्त के लिए है प्रतिबद्ध वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया गया पोषण पाठशाला का आयोजन माँ का दूध हर बच्चे का अधिकार तथा प्रकृति का उपहार -श्रीमती अनीता सी मेश्राम  लखनऊ: 28 मई, 2022 पोषण के सन्देशों को घर-घर तक पहुॅंचाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार श्रीमती अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में ‘‘पोषण पाठशाला‘‘ का मासिक आयोजन किया जायेगा। इस श्रृंखला का प्रथम आयोजन 26 मई, 2022 दिन वृहस्पतिवार को प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत में निदेशक, राज्य पोषण मिशन श्री कपिल सिंह ने प्रमुख सचिव की परिकल्पना उपरान्त पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। जन-मानस के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ किये गए पोषण अभियान का मुख्य फोकस जन-भागीदारी व जन-आन्दोलन है। प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम द्वारा का

ऊर्जा मंत्री ने विधान सभा में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की वास्तविकता प्रस्तुत कर विपक्ष के दावों को नकारा

ऊर्जा मंत्री ने विधान सभा में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की वास्तविकता प्रस्तुत कर विपक्ष के दावों को नकारा विपक्ष के लोग बिजली के बारे में दुष्प्रचार कर रहे पिछली सरकार के दरम्यान जितनी बिजली की पीक डिमांड थी, उतनी आज हमारी सबसे कम डिमांड ऊर्जा मंत्री ने सपा के कार्यों पर तंज किया ’’गरजते थे आजमगढ़ में और बरसते थे इटावा में’’ वर्ष 2012 से 2017 के दौरान की अपेक्षा प्रदेश में इस समय 1.5 से 2.0 गुना बिजली आपूर्ति हो रही है सपा सरकार में बिजली का सबसे बड़ा प्राविडेण्ट फण्ड घोटाला हुआ, दोषी अधिकारियों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े मिले, जिन्हें योगी सरकार ने जेल भेजा इस महीने की 15 तारीख को अब तक की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 25,934 मेगावाट की गयी सरकार 24 घण्टे बिजली देने के लिये संकल्पित है और इसके लिये सब स्टेशन, फीडर, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि लखनऊ: 28 मई, 2022, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कल विधान सभा में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की वास्तविकता प्रस्तुत कर विपक्ष के दावों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति के विषय में विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं और झूठा

कारीगरों को उद्यमी बनाने एवं प्रदेश में एमएसएमई के विकास हेतु गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के लिए कई गुना अधिक बजट का प्राविधिान

कारीगरों को उद्यमी बनाने एवं प्रदेश में एमएसएमई के विकास हेतु गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के लिए कई गुना अधिक बजट का प्राविधिान नई योजनाओं के लिए बजट में अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था मौजूद वित्तीय वर्ष में एक जनपद-एक उत्पाद योजना का बजट को दोगुना किया गया मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का बजट बढ़ाकर 125 करोड़ किया गया  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की सफलता को देखते हुए इस वर्ष 112.50 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान, गत वर्ष के सापेक्ष पांच गुना से अधिक बढ़ा प्रदेश में फ्लैटेड फैक्ट्री काम्प्लेक्स की स्थापना हेतु बजट में अतिरिक्त धनराशि आवंटित  क्लस्टर विकास योजना एवं पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था  एमएसएमई को सपोर्ट देने के लिए इस वर्ष नई एमएसएमई नीति के लिए बजट को बढ़ाया गया अयोध्या में सीपेट केन्द्र के निर्माण तथा सयंत्रों के क्रय हेतु 30 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग चार गुना बजट   -डा0 नवनीत सहगल  लखनऊ: 28 मई,

प्रदेश में अब तक 2.77 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ की खरीद

प्रदेश में अब तक 2.77 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ की खरीद  अब तक 73171 किसानों को किया गया लाभान्वित लखनऊ: 28  मई,  2022, प्रदेश सरकार रबी खरीद वर्ष 2022-23 के तहत किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए 2015 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ की खरीद कर रही है। इसके लिए विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 277017.40 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है, जिससे अब तक 73171 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा इसके एवज में किसानों को 521.603 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 3381.75 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।

राज्य के समस्त कारखानों में महिला कर्मकारों के नियोजन के सम्बन्ध में नयी व्यवस्था

राज्य के समस्त कारखानों में महिला कर्मकारों के नियोजन के सम्बन्ध में नयी व्यवस्था किसी महिला कर्मकार को उसकी लिखित सहमति के बिना प्रातः छः बजे से पूर्व तथा सायं सात बजे के पश्चात् कार्य करने हेतु बाध्य नहीं किया जायेगा सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे के मध्य उसके कार्य करने से इन्कार करने पर नियोजन से हटाया नहीं जायेगा नियोजक को कार्यस्थल के निकट शौचालय, प्रक्षालन कक्ष, परिवर्तन कक्ष और पेयजल तथा सुविधाएं सुनिश्चित करनी होंगी लखनऊ: 28 मई, 2022, प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त कारखानों में महिला कर्मकारों के नियोजन के सम्बन्ध में कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 66 की उपधारा (1) के खण्ड (ख) में निहित शक्तियों का प्रयोग करके, इस अधिनियम में उपबन्धित निर्बंधनों से छूट प्रदान की है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव श्रम, श्री सुरेश चन्द्रा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब नियोजकों को कतिपय शर्तों के साथ महिला कर्मकारों की नियुक्ति करेंगे, जिसमें किसी महिला कर्मकार को उसकी लिखित सहमति के बिना प्रातः छः बजे से पूर्व तथा सायं सात बजे के पश्चात् कार्य करने हेतु बाध्य नहीं किया जायेगा। सायं 7.00 ब

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 71,30,466 तथा दूसरी डोज 23,20,560 दी गयी

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 71,30,466 तथा दूसरी डोज 23,20,560 दी गयी प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,08,995 सैम्पल की जांच की गयी कोरोना संक्रमण के 127 नये मामले आये प्रदेश में अब तक कुल 11,40,53,968 सैम्पल की जांच की गयी विगत 24 घण्टों में 131 लोग तथा अब तक कुल 20,54,935 लोग कोविड-19 से ठीक हुए  प्रदेश में कोरोना के कुल 818 एक्टिव मामले है कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है प्रदेश में कल 26 मई, 2022 को एक दिन में 4,62,761 वैक्सीन की डोज दी गयी है प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,31,91,497 तथा दूसरी डोज 13,55,64,995 दी गयी 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,36,23,439  तथा दूसरी डोज 1,06,58,774 दी गयी 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 71,30,466 तथा दूसरी डोज 23,20,560 दी गयी, कल तक 30,83,711 प्रीकॉशन डोज दी गयी कल तक कुल मिलाकर 32,55,73,442 वैक्सीन की डोज दी गयी है -श्री अमित मोहन प्रसाद लखनऊ: 28 मई, 2022, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल

लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में 28 मई, 2022 के पूर्वाह्न 11.00 बजे से विश्वेश्वरैया हाल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा

लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में 28 मई, 2022 के पूर्वाह्न 11.00 बजे से विश्वेश्वरैया हाल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी विभिन्न वक्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये जायेंगे लखनऊ: 28 मई, 2022 उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में कल दिनांक 28 मई 2022 को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हाल में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री जितिन प्रसाद पूर्वाहन 11:00 बजे कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, प्रथम सत्र पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा जबकि द्वितीय सत्र अपराहन 1:00 बजे से 3:30 बजे तक चलेगा। श्री मनोज

निगम की बसों में प्रसारित होगा सड़क सुरक्षा का रिकार्डेड जिंगल/प्रचार सामग्री

निगम की बसों में प्रसारित होगा सड़क सुरक्षा का रिकार्डेड जिंगल/प्रचार सामग्री लखनऊ: 28 मई, 2022, मुख्यमंत्री योगी जी एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह के सड़क सुरक्षा के प्रति दिये गये निर्देश पर परिवहन निगम के सभी आर.एम. और ए.आर.एम. को पत्र जारी करते हुए परिवहन निगम के एम.डी. श्री आर.पी. सिंह ने बताया कि कुल 11381 बसों में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए प्री-रिकार्डेड जिंगल/प्रचार संदेश को फिट साउण्ड बाक्स के माध्यम से अनिवार्यत: प्रसारित कराया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) एवं सेवा प्रबन्धकों का यह संयुक्त दायित्व होगा कि साउण्ड बाक्स उपलब्ध एवं क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि उपलब्ध करायी जा रही प्रचार-सामग्री बस की संचालन अवधि में लगातार प्रसारित होती रहेगी। प्रबन्धक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के बस स्टेशनो पर पूछताछ पटल के अन्तर्गत उद्घोषणा संयंत्र को क्रियाशील रखना डिपों अधिकारियों के लिए बाध्यकारी होगा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के साथ-साथ प्रचार संदेशों का प्रसारण कराया जाना अनिवार्य होगा। एम.डी. ने कहा कि मुख्यमंत्री जी

प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 1.77 करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवार हुए हैं लाभान्वित

प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 1.77 करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवार हुए हैं लाभान्वित लखनऊ: 28 मई, 2022 , आयुष्मान भारत-समाज के कमजोर वर्गों के लिए गुणवत्तायुक्त निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 2018 में किया था। सितम्बर, 2015 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही थी। जिसके उपरान्त प्रदेश में 23 सितम्बर, 2018 तक कोई भी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित नहीं थी। इस योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर प्रथमतः 1.16 करोड़ लाभार्थी परिवारों को सम्मिलित किया गया। प्रदेश में यह योजना ट्रस्ट मॉडल पर संचालित की जा रही है।       इस योजना के अन्तर्गत 25 विशेषज्ञताओं से सम्बन्धित 2500 से अधिक पैकेज सम्मिलित किये गये हैं, जिनके अन्तर्गत प्रमुख बीमारियों यथा-हृदय रोग, कैंसर, कूल्हा प्रत्यारोपण, दन्त चिकित्सा एवं विभिन्न शल्य क्रियायें सम्मिलित हैं। प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर बी0पी0एल0 परिवारों के सदस्यों को

तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर होता है और मरने के लिए एक ही काफी है। डाक्टर सूर्यकांत

तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर होता है और मरने के लिए एक ही काफी है। डाक्टर सूर्यकांत  जिस बुराई की रोक थाम न की जाए वो समाज का हिस्सा बन जाती हैं हाजी: शिराज उद्दीन  लखनऊ ,तम्बाकू से 25 तरह की बीमारी के अलावा 40 तरह के कैंसर होते हैं, और मरने के लिए एक कैंसर ही काफी होता है, इन खयालात का इज़हार  मुख्य अतिथि डाक्टर सूर्य कांत ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेसिप्रेट्री विभाग के हाल में ऑल इंडिया पायामे इन्सानियत फोरम के तम्बाकू एवम नशा मुक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किया, उन्होंने आगे कहा सिगरेट पीने वाला वायक्ति 30% धुआं अपने अन्दर लेता है और 70% धुआं अपने आस पास के लोगों के लिए छोड़ देता है,साथ रहने वाले को भी उतना ही नुकसान होता है जितना पीने वाले को होता है,हर प्रकार के नशे से मुक्ति के लिए जो ऑल इंडिया पायामे इन्सानियत फोरम की मुहीम है वो समय की मांग है और हमारे शहर को इस की बहुत ज़रूरत है के एक टीम शहर में ऐसी होनी चाहिए जो ऐसे लोगों को हमारे पास लेकर आएं और हमारी टीम उनका इलाज कर सके। प्रोग्राम के कनवीनर हाजी शिराज उद्दीन ने कहा जिस बुराई की रोक थाम के लिए कोशिश नहीं की

डायरेक्टर प्रकाश झा और एक्टर दर्शन कुमार ने राजधानी में ‘एक बदनाम... आश्रम 3’ को लांच किया

डायरेक्टर प्रकाश झा और एक्टर दर्शन कुमार ने राजधानी में  ‘एक बदनाम... आश्रम 3’ को लांच किया लखनऊ, 26 मई। भारत के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए वेब शो आश्रम का तीसरा सीज़न, तीन जून से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है। 160 मिलियन यूनिक यूज़र्स द्वारा देखा और पसंद किया गया यह शो दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रहा है और भारतीय ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बन गया। एक बार फिर इस रोमांचक सोशल ड्रामा में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल पहले से ज्यादा तेजतर्रार और शातिर अवतार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने हिसाब से हर नियम तय करते हैं और सत्ता के भूखे हैं।  आश्रम 3 के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा, ‘‘एमएक्स प्लेयर की टीम के साथ काम करना बड़ा खुशनुमा अनुभव था, जिन्होंने हमारे सभी फैसलों में हमारा साथ दिया। मुझे खुशी है कि हमें इतने अच्छे कास्ट मेंबर्स मिले, जिन्होंने इस शो में जान फूंक दी, और हमारे पास ऐसा क्रू था, जिन्होंने इस कहानी को सामने लाने में मदद की। मैं जहां भी जाता था, मुझसे एक सवाल पूछा जाता था - आश्रम का तीसरा सीज़न कब आ रहा है? वैसे अब आप यह जान गए हैं। इस शो को

अवधी लोकगीतों में प्रभु श्री राम प्रकट हुए

अवधी लोकगीतों में प्रभु श्री राम प्रकट हुए  अवधी लोकगीतों में श्री राम संगीत रूपक कार्यक्रम  लखनऊ, 26 मई 2022। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वाईब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आज शाम बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह गोमती नगर में आयोजित अवधी लोकगीतों में श्री राम शीर्षक से अभीहित कार्यक्रम में लोकगीतों में प्रभु श्री राम प्रकट हुए। अवधी लोकगीतों में श्री राम कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री और मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी (मंत्री गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश) और जयवीर सिंह (मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश) ने दीप प्रज्वलित कर किया। जयवीर सिंह ने कहा की आज की पीढ़ी अपनी परम्पराओं से जुड़े। उन्होने आगे कहा की बाहरी लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहें हैं।  लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा की संगीत नृत्य भारतीय संस्कृति की देन है। सबसे पहले भगवान शंकर ने नृत्य किया था। मुख्य अतिथियों ने लोक गायन कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर वन्दना मिश्रा ने मुख्य अतिथियों लक्ष्मी नार

सात वर्षीय बच्ची के अंगदान से छह साल के लड़के को मिला नया जीवन

सात वर्षीय बच्ची के अंगदान से छह साल के लड़के को मिला नया जीवन  लखनऊ : कहते हैं अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं और मौत के बाद भी अगर कोई जिंदा रहता है तो वह है दाता के अंग। यह कहावत एक सात वर्षीय नीलम और उसके परिवार पर एकदम सटीक बैठती है। गंभीर चोट के कारण नीलम को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इस दुख की घड़ी में भी परिजनों ने हिम्मत दिखाई और उसके अंगदान करने का फैसला लिया। परिवार ने बच्ची का लीवर और किडनी दान किया। इससे एक छह साल के बच्चे की जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने उसे नया जीवन दिया है। नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी छह वर्षीय अर्णव का प्रत्यारोपण सफल रहा। दिल्ली में नीलम के परिजनों ने अंगदान किया। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के सीनियर ‌पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ अनुपम सिब्बल ने बताया कि अर्णव लैंगरहैंस जाइंट सेल हेमोफैगोसाइटोसिस (LCH) से पीड़ित था। एलसीएच एक ऐसा दुर्लभ विकार है जो अस्थि मज्जा और लीवर के साथ साथ एक से अधिक अंगों को प्रभावित कर सकता है। लीवर में स्क्लेरोज़िंग हैजांगाइटिस विकसित हो सकता

नजीराबाद व्यापार मंडल ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन

नजीराबाद व्यापार मंडल ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन लखनऊ - नजीराबाद व्यापार मंडल द्वारा जयेष्ठ के बड़े मंगल पर बाजार में  विशाल भंडारे का आयोजन किया संगठन के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी को भंडारे में छोले चावल पूड़ी सब्जी और बूंदी का भोग लगाया गया और  भंडारे की शुरुआत की गई   भंडारे में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राज्य मंत्री नानक चंद लखवानी, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाहिद भी पहुंचे और सभी ने  प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद वितरण भी किया भंडारे मे सेवा करने वाले  पदाधिकारीयो मे शील अग्रवाल, रविंद्र सोनकर,अनुज गौतम, मुकेश अग्रवाल, संरक्षक डॉ शाकिर हाशमी, साबिर हुसैन, इजाजुल हुई अज्जू , जय दसवानी, प्रदीप अग्रवाल, आकाश गौतम, जावेद बेग,अश्वन वर्मा, जितेंद्र कनौजिया, संजय निधि अग्रवाल,बीनू मिश्रा,एकता अग्रवाल,रामकृष्ण मिश्रा,राजेश गुप्ता, पतंजलि सिंह सहित कई व्यापारी  उपस्थित थे।

महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तीकरण

महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तीकरण महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तीकरण और महिलाओं द्वारा स्टार्टअप (डब्ल्यूईई)    शुरुआत  अगस्त , 2018 देश में महिला उद्यमियों के लिए इकोसिस्टम में हो रहा है सुधार उद्देश्य: महिला सूक्ष्म उद्यमियों के लिए पोषण और वृद्धि कार्यक्रम का संचालन करना।   महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों के ढांचे की स्थिति में सुधार के लिए जर्मन सरकार के सहयोग से कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ‘महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तीकरण और महिला द्वारा स्टार्टअप’ कार्यान्वित कर रहा है। इस परियोजना में महाराष्ट्र , राजस्थान , तेलंगाना , उत्तर प्रदेश और 8 पूर्वोत्तर राज्यों में मौजूदा उद्यमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस 59 लाख यूरो बजट वाली परियोजना में अभी तक 725 महिला उद्यमियों को समर्थन दिया जा चुका है। योजना अगस्त , 2018 में शुरू हुई जो जनवरी , 2023 तक के लिए है। नीति विकास , अनुसंधान और अन्य माध्यमों से महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अमेरिका के कोलम्बिया कालेज द्वारा वैभवी को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिका के कोलम्बिया कालेज द्वारा वैभवी को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 24 मई। अमेरिका के कोलम्बिया कालेज ने उच्चशिक्षा हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा वैभवी मित्तल को 30,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा है। वैभवी को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। वैभवी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है।   प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. क