अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी के बीच समर स्पेशल रेलगाडी का संचालन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा तथा सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे बापूधाम मोतिहारी तथा अयोध्या कैंट के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05517/05518 का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.05.2022 तथा 04.06.2022 को बापूधाम मोतिहारी से रात्रि 09.12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी । वापसी दिशा में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.05.2022 तथा 05.06.2022 को अयोध्या कैंट से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.00 बजे बापूधाम मोहितारी पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह समर स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर तथा अयोध्या स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Comments
Post a Comment