मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सी.एम.एस. में ‘शिक्षक स्वागत समारोह का उद्घाटन लखनऊ, 30 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक स्वागत समारोह’ का उद्घाटन सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सौभाग्य की बात है। आज मैं शिक्षा जगत के युगपुरुष डा. जगदीश गाँधी जी को हार्दिक श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने समाजिक उत्थान एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। मुझे विश्वास है कि सी.एम.एस. सदैव डा. जगदीश गाँधी जी के विचारों पर चलकर देश व समाज की सेवा करता रहेगा। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। स...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408