Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सी.एम.एस. में ‘शिक्षक स्वागत समारोह का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया  सी.एम.एस. में ‘शिक्षक स्वागत समारोह का उद्घाटन लखनऊ, 30 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक स्वागत समारोह’ का उद्घाटन सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सौभाग्य की बात है। आज मैं शिक्षा जगत के युगपुरुष डा. जगदीश गाँधी जी को हार्दिक श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने समाजिक उत्थान एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।  मुझे विश्वास है कि सी.एम.एस. सदैव डा. जगदीश गाँधी जी के विचारों पर चलकर देश व समाज की सेवा करता रहेगा। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। स...

सतरंगी शो के कर्टेन रेजर शूट में कलाकारों के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर्स गर्ल्स ने भाग लिया

सतरंगी शो के कर्टेन रेजर शूट में कलाकारों के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर्स गर्ल्स ने भाग लिया  लखनऊ, 30 जून 2024। जे पी एस स्टार 11 के तत्वावधान और इमपल्स सिने इंटरटेनमेंट के सहयोग से आरम्भ हो रहे पारिवारिक कार्यक्रम शो सतरंगी का मुस्कुराते रहो का संदेश देने के लिए आज लखनऊ अनेक स्थानों पर कर्टेन रेजर शूट किया गया।  कर्टेन रेजर के माध्यम से लोगो को मुस्कुराते रहो का संदेश देने के साथ जीवन में खुशियों के रंग भरने का प्रयास किया जाएगा। इस शूट में नीलेश पाल, मुस्कान, रूपाली और शी रोज हैंगआउट कैफे रन बाय और एसिड अटैक सर्वाइवर्स गर्ल्स ने भी इसमें भाग लिया।  इस अवसर पर इमपल्स सिने इंटरटेनमेंट के निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर देगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जो प्रतिभावान कलाकार आगे आयेंगे, उन्हें अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के जरिए उचित प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा।

समाजसेवी अब्दुल वहीद ने 50 पेड़ लगाकर मनाया अपना 50 वा जन्मदिन

समाजसेवी अब्दुल वहीद ने 50 पेड़ लगाकर मनाया अपना 50 वा जन्मदिन पर्यावरण को बचाएं,जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाएं:अब्दुल वहीद मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के रैनबसेरे में तीमारदारों के बीच बांटा शीतल पेय,बिस्कुट,हलवा और फ़ल  लखनऊ।जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है पर यह खुशी चार गुना हो जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ दे।इसी प्रकार जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य समाजसेवी अब्दुल वहीद द्वारा किया गया।अपने (50 वें) जन्म दिवस के अवसर पर 30 जून 2024 को समाजसेवी अब्दुल वहीद ने वृक्षारोपण का बेहतरीन संदेश देकर मनाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाएं। इस अवसर पर सर्वप्रथम दारुलशफा स्थित बी-ब्लॉक पार्क में इमली,अर्जुन, चांदनी आदि का वृक्षारोपण किया।उसके उपरांत नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वृक्षारोपण किया।इसी तरह ग्राम उमरा,तहसील फतेहपुर,जिला बाराबंकी में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।अब्दुल वहीद ने अपने जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के रैन बसेरे में मौजूद सैकड़ों तीमारदारों को "प्रसादम संस्था...

मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं व सामाजिक शख्सियत सम्मानित

मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं व सामाजिक शख्सियत सम्मानित तालीम के प्रति जागरूक हो मंसूरी समाज-जावेद इकबाल मंसूरी पी सी एस  नासिर मंसूरी और भू वैज्ञानिक आइशा नाज भी सम्मानित लखनऊ 30 जून 2024 । मंसूरी समाज के बेहतरी के लिए काम करने वाली सामाजिक तंजीम जमीअतुल मंसूर द्वारा आज लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में  मंसूरी समाज के मेधावी छात्र  छात्राओ समेत  पी सी एस बने नजीर मंसूरी और यू पी एस सी, सी जी एस ई 2024 परीक्षा में चयनित भू वैज्ञानिक आइशा नाज मंसूरी  को लखनऊ के एक होटल  में मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  मोहनलाल गंज,लखनऊ के सांसद आर के चौधरी थे,उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी।  सम्मान  समारोह  में  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी  ने कहा कि इस प्रोग्राम का असल मकसद समाज को तालीम के प्रति जागरूक करना है, समाज की उन्नति तरक्की तभी संभव है कि जब हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें हमारे समाज से भी हमारे होनहार बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट आईएएस पीसीएस बन क...

दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।

दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।  लखनऊ,,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय लालबाग लखनऊ में दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और व्यापारी नेता वैश्य नटवर गौयल जी ने साल पत्रकार एवं पाच वैश्य व्यापारी नेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुलहरे एवं पूर्व राज्य मंत्री नानकदीन भुर्जी जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भामाशाह जी की मूर्ति को फूल माला से सुशोभित किया एवं आए हुए समाज के अतिथि गढ़ एवं पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान किया गया। व्यापारी नेता वैश्य नटवर गोयल , गुलहरे जी एवं नानकदीन भुर्जी जी पूर्व मंत्री ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने भामाशाह जी के जन्मदिन को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है इसके प्रति माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया और माननीय मुख्यमंत्री जी को विश्वास दिलाया कि व्यापारी समाज पूर्णता सरकार के साथ सदैव सहभागिता करने को तत्पर है। माननीय गोयल जी न...

‘ए क्‍वॉइट प्लेस:डे वन’ में लीड भूमिका निभाने के बारे में बता रहीं हैं लुपिता न्योन्गो

‘ए क्‍वॉइट प्लेस:डे वन’ में लीड भूमिका निभाने के बारे में बता रहीं हैं लुपिता न्योन्गो  मुम्बई,“इससे पहले मैंने कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था”, ‘ए क्‍वॉइट प्लेस’ में अपने किरदार की तैयारियों के बारे में लुपिता न्योन्गो ने कही यह बात  लुपिता न्योन्गो को अपनी दमदार और अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। ये ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ‘ए क्‍वॉइट प्लेस: डे वन’ में लीड भूमिका में नजर आएंगी। ‘ए क्‍वॉइट प्लेस’ की अगली किस्त में नजर आने वाली ये अभिनेत्री फिल्म के गंभीर माहौल में असुरक्षा और जज्बे का एक अनोखा मेल लेकर आने वाली हैं।  न्योन्गो की लगन ने प्रशंसकों और समीक्षकों के बीच काफी हलचल बढ़ा दी है। उनका ऐसा अनुमान है कि अपने कमाल के टैलेंट के साथ वे इस मशहूर फ्रेंचाइजी में ताजी हवा का झोंका लेकर आने वाली हैं। उन्होंने इस फिल्म में काम करने, अपनी तैयारियों के बारे में खुलकर बात की। साथ ही फिल्मकारों के साथ काम करने का अपना अनुभव भी बताया।  न्योन्गो कहती हैं, “समायरा का किरदार निभाना वाकई बहुत बड़ा मौका था। जब उसे वह प्राणी दिखता है वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ती...

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल  मुंबई - महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र में साल 2019 में एक स्वतंत्र विधायिका के तौर पर चुनी जाने वाली गीता भारत जैन की पहचान विकास और सामाजिक बदलाव के लिए अथक प्रयास करने वाली नेता के रूप में होती है।  मीरा-भायंदर में कैंसर अस्पताल के निर्माण की संकल्पना स्थानीय लोगों को सुलभ तरीके से और किफ़ायती दरों में इलाज मुहैया कराने के संकल्प के चलते पैदा हुई. स्थानीय लोगों द्वारा कैंसर के इलाज के लिए झेली जाने वाली‌ तमाम मुसीबतों को देखते हुए मीरा-भायंदर में कैंसर अस्पताल को बनवाने की शुरुआती प्रेरणा मिली। कैंसर अस्पताल बनवाने को लेकर विधायिका गीता भारत जैन का विज़न स्पष्ट था - सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्ज एक ऐसे कैंसर अस्पताल का निर्माण करना जो निजी अस्पतालों पर लोगों की निर्भरता ‌को ख़त्म कर‌ दे और हर किसी को कैंसर का गुणवत्तापूर्ण इलाज आसानी से उपलब्ध हो सके। साल 2022-23 में मीरा-भायंदर में दौरे के दौरान महाराष्ट्र के  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गीता भारत जैन ने‌ जनता क...

लखनऊ की रेवड़ी की मिठास दिखेगी लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' में: संतोष शुक्ला

लखनऊ की रेवड़ी की मिठास दिखेगी लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' में: संतोष शुक्ला  पुराने लखनऊ में शूट हुई लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' लखनऊ। पूरी दुनिया जहां लखनऊ की कला-संस्कृति, तहजीब, अदब, नजाकत, नफासत के साथ यहां के खानपान की दीवानी है, ऐसे में बॉलीवुड भी लखनऊ की दीवानगी में पीछे नहीं है, इसी का परिणाम यह है कि आज पुराने लखनऊ में लौंग शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी की शूटिंग संपन्न हुई। काया प्रोडक्शन के बैनर तले पुराने लखनऊ के रूमी गेट, छोटा इमामबाड़, बड़ा इमामबाड़ा, कुड़िया घाट, भार्गव विला कैसरबाग, रेवड़ी मार्केट चारबाग, सलीमपुर हाऊस जैसे अन्य स्थानों पर लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' की शूटिंग की गई। फिल्म के मुख्य अभिनेता जय हो और बच्चन पांडे फेम संतोष शुक्ला ने बताया कि लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' लखनऊ की प्रसिद्ध रेवड़ी और रेवड़ी व्यापारी के पोते नित्या शुक्ला पर आधारित है। इस फिल्म में रेवड़ी की मिठास के साथ लखनऊ के अतीत और आज की फ़िजा दिखाई देगी।  अभिनेता संतोष शुक्ला ने बताया कि लौंग शॉर्ट फिल्म ' गुलाबी रेवड़ी ' में उ...

भगवान महावीर फाउंडेशन ने लेखकों के लिए डॉ. नेमीचंद जैन मेमोरियल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं

भगवान महावीर फाउंडेशन ने लेखकों के लिए डॉ. नेमीचंद जैन मेमोरियल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं लखनऊ : यह पुरस्कार भगवान महावीर के उपदेशों पर किताबें लिखने वाले लेखकों को मान्यता देने के लिए स्थापित किया गया है। इसमें 2,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। चेन्नई स्थित भगवान महावीर फाउंडेशन, सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध नॉन प्रॉफिट फाउंडेशन है। यह डॉ. नेमीचंद जैन मेमोरियल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित कर रहा है। यह पुरस्कार उन लेखकों को मान्यता देता है, जिनकी किताबें हिंदी या अंग्रेजी में लिखी गई हैं और जो भगवान महावीर के शाश्वत ज्ञान को बढ़ावा देती हैं। इस पुरस्कार में 2,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। फाउंडेशन ने 2024 में इस पुरस्कार की स्थापना की, जो भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक भव्य उत्सव है। इस महोत्सव में भगवान महावीर की शिक्षाओं पर प्रकाशित या अप्रकाशित उत्कृष्ट पुस्तकों को सम्मानित किया जाता है। नाम...

ट्रूकॉलर ने धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने के लिए एच.डी.एफ.सी. एर्गो के साथ की साझेदारी

ट्रूकॉलर ने धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने के लिए एच.डी.एफ.सी. एर्गो के साथ की साझेदारी लखनऊ: विश्व के विश्वस्तरीय संचार के एक प्रमुख प्लैटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने भारत की एक प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एच.डी.एफ.सी. एर्गो के साथ मिलकर धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने की गर्व से घोषणा की है, जो कि भारत में डिजिटल संचार से संबंधित धोखाधड़ी के विरुद्ध उपभोक्ताओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की जाने वाली एक पहल है।  भारतीय साइबर अपराध समन्वयन केंद्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre) की एक हाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले तीन वर्षों में डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी का मूल्य रु. 1.25 लाख करोड़ था। साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते हुए मामलों के साथ, यह बीमा की यह अभिनवकारी प्रस्तुति धोखाधड़ी से निपटने और ऐप की अत्याधुनिक सुविधाओं के द्वारा मोबाइल से वाद-व्यवहार करने से पहले, उसके दौरान और उसके बाद में उपभोक्ता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ट्रूकॉलर की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।  धोखाधड़ी का बीमा प्रदान करने वाला यह उत्पाद पूरे भारत में एंड्राइड और आई.ओ.एस. का उपयोग ...

सी.एम.एस. छात्रा को 80,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा को 80,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 28 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अचलप्रीत कौर को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की लिन यूनिवर्सिटी द्वारा 80,600 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। अचलप्रीत को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा की अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा...

सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में फायर सेफ्टी एण्ड इवैकुएशन ड्रिल का आयोजन

सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में फायर सेफ्टी एण्ड इवैकुएशन  ड्रिल का आयोजन लखनऊ, 27 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड परिसर में ‘फायर सेफ्टी एण्ड इवैकुएशन  ड्रिल’ का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका, जर्मनी, नार्वे, स्वीडन, वियतनाम, इंडोनेशिया, पुर्तगाल एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 8 देशों से पधारे ये बाल प्रतिभागी इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे हैं। फायर सेफ्टी एण्ड ड्रिल इवैकुएशन के अन्तर्गत देश-विदेश से पधारे छात्रों को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनका प्रयोग करके दिखाया गया। इस प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने अग्निशामक एवं फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम का प्रयोग करते हुए आग पर नियन्त्रण करने का तरीका समझा, साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व बचाव की जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में अग्नि शमन ...

सभी जनपदों में 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन मे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले- संदीप बंसल

सभी जनपदों में 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन मे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले- संदीप बंसल  लखनऊ-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की 29 जून महान दानवीर भामाशाह जी की जयंती को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में सभी जनपदों में आयोजित करने का निर्णय लिया है जो अत्यंत सराहनीय है  संदीप बंसल ने कहा की स्वतंत्रता के बाद व्यापारी समाज के सम्मान के लिए लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय है और इस अवसर पर सभी जिलों में व्यापारी एवं उद्यमी समाज के प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लें  संदीप बंसल ने कहा कि उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को जो पत्र लिखा है सुझाव दिए हैं उसमें यह सुझाव भी है की सर्वाधिक टैक्स देने वाले के साथ-साथ टैक्स देने के लिए प्रेरित करने वाले व्यापारी प्रतिनिधि को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाए। आज की बैठक में उपस्थित समस्त प्रदेश पदाधिकारियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वि...

सरकार एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री

सरकार एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री लखनऊ, 27 जून, 2024। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उसने अपनी नीतियों में बदलाव भी किए हैं।  पाठक ने 'द एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया' (एसोचैम) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित 'उत्तर प्रदेश एमएसएमई सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई उत्पाद हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। एमएसएमई प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है और उन्हें बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अपनी नीतियों में कई बदलाव किए हैं।  उन्होंने कहा कि  प्रदेश में जहां भी औद्योगिकरण अभी नहीं हुआ था, चाहे पूर्वांचल हो, बुंदेलखंड हो या मध्य उत्तर प्रदेश हो, उन सभी क्षेत्रों में भी हमने एमएसएमई को आगे बढ़ने का काम किया है। सरकार ने प्रदेश में कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बनाया है।  श्री पाठक ने एमएसएमई सम्मेलन के आयोजन के लिए शम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार एमएसएम...

मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम

मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम दिनांक 26 जून 2024 को 'मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ के सभागार में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरुकता हेतु मद्यनिषेध प्रदर्शनी, संगोष्ठी सहित विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन अग्रवाल, माननीय मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही डॉ० हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग के द्वारा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। सर्वप्रथम माननीय मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध, उ०प्र० एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मद्यनिषेध प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन एवं अवलोकन किया गया। तदोपरान्त माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री आर०एल० राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उ०प्र० द्वारा अपने परिचयात्मक उ‌द्बोधन में विभाग की उपलब्धियों...

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में सी.एम.एस. छात्र सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन से सम्मानित

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में सी.एम.एस. छात्र सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन से सम्मानित लखनऊ, 26 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के तीन मेधावी छात्रों समृद्धि श्रीवास्तव, रोहित कुमार एवं आरव सिन्हा ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. के तीनों छात्रों को ‘सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन’ एवं उत्कृष्टता मेडल से नवाजा गया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत समृद्धि ने इंग्लिश विषय में जबकि रोहित व आरव ने गणित व विज्ञान में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा क...

मोनोकोरियोनिक गर्भावस्था के जटिल मामले में अविकसित भ्रूण को अलग कर शान्या स्कैन्स एंड थेरानॉस्टिक्स के डॉक्टरों ने स्वस्थ बच्चे का जन्म बनाया संभव

मोनोकोरियोनिक गर्भावस्था के जटिल मामले में अविकसित भ्रूण को अलग कर शान्या स्कैन्स एंड थेरानॉस्टिक्स के डॉक्टरों ने स्वस्थ बच्चे का जन्म बनाया संभव लखनऊ, 26 जून, 2024- शान्या स्कैन्स एंड थेरानॉस्टिक्स, लखनऊ के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल करते हुए जटिल जुड़वा गर्भावस्था की समस्या का समाधान लेज़र तकनीक का उपयोग करके किया है।  डॉक्टरों ने 36 वर्षीय महिला के गर्भ में पल रहे मोनोकोरियोनिक जुड़वा बच्चों के भ्रूण में से अविकसित भ्रूण को लेजर तकनीक द्वारा अलग कर स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का मार्ग प्रशस्त किया। इस महिला का पूर्व में पांच बार गर्भपात हो चुका था। यह जटिल प्रक्रिया डॉ. प्रतिमा राधाकृष्णन, फीटल मेडिसिन एक्सपर्ट, बेंगलुरु के कुशल मार्गदर्शन में डॉ. अदिति अग्रवाल, निदेशक भ्रूण चिकित्सा, शान्या स्कैन्स एंड थेरानॉस्टिक्स द्वारा पूरी की गई। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाली डॉ. अदिति अग्रवाल, डायरेक्टर फीटल मेडिसिन, शान्या स्कैन्स एंड थेरानॉस्टिक्स, लखनऊ ने बताया, "दुर्भाग्य से, महिला के गर्भ में विकसित हो रहे जुड़वा भ्रूण में से एक भ्रूण बिना सिर के विकसित हो रह...

अपोलो हॉस्पिटल्स में द विंची-एक्सआई रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम' से सर्जरी की सुविधा हुई शुरू

अपोलो हॉस्पिटल्स में द विंची-एक्सआई रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम' से सर्जरी की सुविधा हुई शुरू *लखनऊ, 26 जून 2024, अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ ने मेडिकल टेक्नोलॉजी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। हॉस्पिटल ने देश के सबसे एडवांस्ड रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम फिफ्थ जनरेशन द विंची-एक्सआई' सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई है। अपोलो हॉस्पिटल्स की इस उपलब्धि के साथ, उत्तर प्रदेश में सर्जरी के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अपोलो हॉस्पिटल्स एनसीआर को छोड़कर पूरे उत्तर प्रदेश में द विंची-एक्सआई रोबोटिक सर्जरी' शुरू करने वाला पहला निजी अस्पताल है। *लॉन्च इवेंट में मीडिया को संबोधित करते हुए, अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ के एमडी व सीईओ, डॉ. मयंक सोमानी ने हॉस्पिटल द्वारा द विंची-एक्सआई सिस्टम सर्जरी शुरू किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "दा विंची सर्जिकल सिस्टम ने लगभग तीन दशकों से रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी में अग्रणी भूमिका निभाई है और दुनिया भर में 1.4 करोड़ से अधिक सफल सर्जरी की हैं। हम इस क्रांतिकारी तकनीक को उत्तर प्रदेश में लाकर बहुत उत्साहित हैं, इससे जटिल सर...

रेवफिन ने उत्तर प्रदेश में “जागृति यात्रा अभियान” की शुरुआत की

रेवफिन ने उत्तर प्रदेश में “जागृति यात्रा अभियान” की शुरुआत की  लखनऊ, 26 जून 2024: भारत के प्रमुख डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म, रेवफिन ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ताज होटल में 26 जून 2024 को “जागृति यात्रा अभियान” की शुरुआत की। अपने #रेवफिन भारत यात्रा कैंपेन की सफलता के बाद, इस नए अभियान के तहत "जिम्मेदारी की सवारी" पहल शुरू की गई है ताकि उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल का उद्देश्य 2030 तक सरकारी विभागों में 100% इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने में राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करना है। “जागृति यात्रा अभियान” के तहत, एक ऐसा वातावरण  विकसित किया जा रहा है जहां इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास हो सके और भविष्य में स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में योगदान दिया जा सके। इस अभियान का उद्देश्य राज्य में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन तंत्र को बढ़ावा देना है।“जागृति यात्रा अभियान” के तहत, इस रणनीति को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में लागू किया जाएगा। ये शहर हैं: लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, बहराइच, लखीमपुर और बरेली। अगले दो महीनों ...

एचडीएफसी बैंक के 'विजिल आंटी-एंड ऑफ स्कैम सेल' अभियान ने कान्स लायंस में सिल्वर जीता

एचडीएफसी बैंक के 'विजिल आंटी-एंड ऑफ स्कैम सेल' अभियान ने कान्स लायंस में सिल्वर जीता मुंबई, : भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने 'विजिल आंटी-एंड ऑफ स्कैम सेल' (ईओएसएस) अभियान के लिए कान्स लायंस 2024 में सिल्वर जितने की घोषणा की है। अभिनेत्री नोरा फतेही और विजिल आंटी की विशेषता वाले इस सोशल मीडिया अभियान ने अब तक 28 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच और 22 मिलियन से अधिक व्यू प्राप्त किए हैं। विजिल आंटी एक काल्पनिक सोशल मीडिया चरित्र है जिसे एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाया है।      एचडीएफसी बैंक ने अपने ईओएसएस अभियान के हिस्से के रूप में अभिनेत्री नोरा फतेही की स्टार पावर का उपयोग धोखेबाजों के तौर-तरीकों को दोहराने और लोगों को इस बात से अवगत कराने के लिए किया कि कैसे कोई आसानी से डीपफेक और धोखाधड़ी के लिए अतिसंवेदनशील हो सकता है। बैंक ने एक नकली ब्रांड बनाया और दर्शकों को 'लुलुमेलॉन' के लिए एक इंस्टाग्राम पेज बनाकर इसकी वैधता पर विश्वास दिलाया, जिससे यह रोमांचक ऑफ़र और डील के साथ एक वास्तविक ब्रांड की तर...

संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में कथक कार्यक्रम 'नवप्रभात' का किया आयोजन।

संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में कथक कार्यक्रम 'नवप्रभात' का किया आयोजन। लखनऊ: राग प्रभात - कथक नृत्य भूमि और रचना प्रभात प्रोडक्शंस ने वाल्मीकि रंगशाला सभागार, संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ में कथक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन राग प्रभात - कथक नृत्य भूमि (प्रबंधन प्रमुख सुश्री वान्या भारद्वाज) द्वारा किया गया था, और सुश्री गौरी भारद्वाज द्वारा 01 जून 2024 से 21 जून 2024 तक आयोजित उनकी 3-सप्ताह की कथक कार्यशाला के समापन पर इसकी मेजबानी की गई थी। इस कार्यक्रम का निर्देशन और कोरियोग्राफी कथक कलाकार और राग प्रभात - कथक नृत्य भूमि की निर्देशिका सुश्री रिनी भारद्वाज ने की थी। कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथियों न्यायमूर्ति अशोक कुमार, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, उत्तर प्रदेश, माननीय न्यायमूर्ति अताउररहमान मसूदी, वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच और संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉक्टर शोभित नाहर के साथ रचना प्रभात प्रोडक्शंस की निदेशक श्रीमती रचना प्रभात और राग प्रभात कथक नृत्य भूमि की निर्देशिका सुश्री रिनी भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्र...

ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन              लखनऊ : एशियन किड ठाकुरगंज और सिटी इंटरनेशनल स्कूल बालागंज ने मिलकर ऑनलाइन कहानी कहने की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया , जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जैसे सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ, स्कॉटिश स्कूल नोएडा , लखनऊ पब्लिक स्कूल , सिटी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ और एशियन किड लखनऊ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की जज श्रीमती रंजीता सचदेवा कथा वाचक और श्रीमती इति माथुर कथा वाचक ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गई इस बेहतरीन कला की सराहना की और बताया कि सभी बच्चों ने बहुत ही आकर्षक तरीके से और व्यवस्थित ढंग से सभी प्रॉप्स का इस्तेमाल करके अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया , जिससे उनको विजेता का चयन करने मे मुश्किल हुई ।  इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की संस्थापक श्रीमती भारती गांधी मैम थी । उन्होंने सभी प्रतियोगियों को अपना आशीर्वाद दिया और इस तरह के आयोजन के लिए स्कूल की सराहना की ।  स्कूल प्रबंधक शहाब हैदर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कहानियाँ बच्चों की वृद्धि...

फन रिपब्लिक मॉल में समाप्त हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन

फन रिपब्लिक मॉल में समाप्त हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन लखनऊ: लखनऊ का सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया था। फन रिपब्लिक मॉल ने 9 जून से 23 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा.पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी..वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष.और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष ने किया था।  फन रिपब्लिक मॉल में 9 जून से 23 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। सभी कार्यक्रमों में कुछ नौ विजेता घोषित हुए, जिन्हें 5000 रुपए एवं ट्रॉफी भेंट की गई। फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीती पांडे ने इस खास मौके पर बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट था जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों को मौका दिया गया। 15 दिन के इस आयोजन में लखनऊ वासियों खूब मस्ती की। हम आगे भी इस तरह ...

‘शोटाइम’ में नजर आयेगा रघु खन्‍ना का अनदेखा अवतार!

‘शोटाइम’ में नजर आयेगा रघु खन्‍ना का अनदेखा अवतार! डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर 12 जुलाई 2024 से सारे एपिसोड्स देखने का आनंद उठाएं धर्मेटिक एन्‍टरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सु‍मित रॉय एवं शोरनर मिहिर देसाई द्वारा रचित ‘शोटाइम’ को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है  मुंबई, 21 जून 2024 : असली कहानी तो पूरी पिक्‍चर देखने के बाद ही पता चलती है! लाइट्स, कैमरा और इसके शोटाइम के साथ निर्माताओं के बीच की लड़ाइयों, खुद की वास्‍तविकताओं की पहचान, शक्तिशाली महिलाओं और रघु खन्‍ना के पुर्नउत्‍थान को देखने के लिये तैयार हो जाइये। डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एन्‍टरटेनमेंट अपने दर्शकों के लिये लेकर आये हैं – शोटाइम के नये एपिसोड्स। यह विरासत और महत्‍वकांक्षाओं की कहानी है। शोटाइम" दर्शकों को रघु खन्ना की यात्रा की एक झलक देता है, जो उसकी व्‍यक्तिगत कमजोरियों, टूटे हुए रिश्तों को सुधारने के प्रयास, और अपने खोए हुए अधिकारों को फिर से पाने की कोशिशों से भरी हुई है। सुमित रॉय व शो रनर मिहिर देसाई द्वारा रचित एवं मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित इस शो में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, ...

गौतम बुद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग के गुर जाने

गौतम बुद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग के गुर जाने  लखनऊ, 21 जून 2024। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सरोजनी नगर कानपुर रोड, लखनऊ स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय में स्वयं और समाज के लिए योग कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग से निरोग रहने के गुर सीखे।  गौतम बुद्ध महाविद्यालय के प्रांगण में आज प्रात:काल प्राचार्या डॉ रश्मि शर्मा के संयोजन में आचार्य सौरभ उपाध्याय ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रवक्ताओं और कर्मचारियों को सभी प्रकार के योग एवं ध्यान का अभ्यास करवाया, जिसमें श्वांस-प्रश्वास, आसनों को सरलता से करने के तरीके और योग के महत्व को भी बताय गया। कार्यक्रम में डॉ रश्मि शर्मा ने योग आचार्य सौरभ उपाध्याय को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गौतम बुद्ध स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रश्मि शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ एवं मन को मजबूत करता है, जिससे व्यक्ति समाज के प्रति जागरूक होकर शांतचित्त मन से कार्यो को प्रसन्नतापूर्वक कर पाता है और योग व्यक्ति को जाग्रत कर...

तीरथ डेवलपर्स ने लखनऊ के सेलिब्रिटी मीडोज में बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

तीरथ डेवलपर्स ने लखनऊ के सेलिब्रिटी मीडोज में बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया लखनऊ : तीरथ डेवलपर्स ने लखनऊ के सेलिब्रिटी मीडोज में बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागियों को योग मैट वितरित करने के साथ हुई, जिससे दिन की सकारात्मक शुरुआत हुई। प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक नरेश ने एक उत्साहवर्धक सत्र का संचालन किया। इस सत्र में सभी आयु वर्गों के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई, जो योग के लाभों का अनुभव करने के लिए आगे आए। कार्यक्रम की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए, तीरथ डेवलपर्स के निदेशक राहुल अग्रवाल ने कहा, "यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारा समुदाय एकजुट होकर योग के अभ्यास को अपना रहा है, जो एक स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवनशैली को बढ़ावा दे रहा है।" कार्यक्रम में उत्साहजनक उपस्थिति और सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इस आयोजन की सफलता को प्रदर्शित किया। तीरथ डेवलपर्स ने अपने निवासियों और समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह आयोजन स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को रेखांकित करता है और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों के आय...

छात्रों व युवाओं का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा: श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मेयर, लखनऊ

छात्रों व युवाओं का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा: श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मेयर, लखनऊ लखनऊ, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ, जहाँ अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के विजेता छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधारकर योगा मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय एवं संत आसूदाराम आश्रम से पधारे योग गुरू श्री अशोक केवलानी के अलावा अनेक गणमान्य हस्तियों, योग प्रेमियों एवं बड़ी संख्या में छात्रों व शिक्षकों ने सामूहिक योग-प्राणायाम कर ‘योग से निरोग’का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि युवा ...

लूलू हाइपरमार्केट ने ज्येष्ठ माह तृतीय बड़ा मंगल उत्सव मनाया

लूलू हाइपरमार्केट ने ज्येष्ठ माह तृतीय बड़ा मंगल उत्सव मनाया लखनऊ, लूलू हाइपरमार्केट ने रेडियो सिटी के सहयोग से ज्येष्ठ मास 2024 का तीसरा बड़ा मंगल गोमती नगर में सफलतापूर्वक मनाया। 11 जून 2024 को हुए इस कार्यक्रम में हलवा और पुलाव, पेय और जल प्रसाद का भव्य वितरण किया गया, जिससे हजारों भक्तों को खुशी और भरण-पोषण मिला। इस पहल का उद्देश्य लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए उदारता और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना फैलाना है। आयोजन की मुख्य झलकियाँ:स्थान:गोमती नगर प्रसाद: हलवा और पुलाव, पेय, और जल प्रसाद प्रतिभागी: शहर भर से सैकड़ों भक्त प्रसाद लिया लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक श्री नोमान अजीज खान ने इस आयोजन को शानदार बनाने वाले समुदाय और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम लखनऊ के लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हैं। बड़ा मंगल आस्था, एकता और दृढ़ संकल्प का उत्सव है और हम इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।" आने वाले सप्ताहों में शहर भर के विभिन्न स्थानों पर।" रेडियो सिटी की टीम ने व्य...

'द नागा वॉरियर्स 1: बैटल ऑफ गोकुल भाग 1' के विमोचन समारोह का आयोजन

'द नागा वॉरियर्स 1: बैटल ऑफ गोकुल भाग 1' के विमोचन समारोह का आयोजन लखनऊ, 11 जून 2024:  शालीमार गेटवे मॉल ने बुकचोर के सहयोग से प्रसिद्ध लेखक अक्षत गुप्ता की नई किताब "द नागा वॉरियर्स 1: बैटल ऑफ गोकुल वॉल्यूम 1" के विमोचन समारोह का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों और इतिहास के शौकीनों के लिए रोमांचक रहा। मॉल के निदेशक, श्री कुणाल सेठ ने इस खास कार्यक्रम की मेजबानी पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हमें अक्षत गुप्ता की इस शानदार किताब के विमोचन के लिए उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह साहित्य, इतिहास और कहानी सुनने का उत्सव था। इस तरह के कार्यक्रम सांस्कृतिक जुड़ाव के महत्व को रेखांकित करते हैं और लेखकों को पाठकों से जुड़ने का एक मंच प्रदान करते हैं। शालीमार गेटवे मॉल में, हम एक जीवंत सांस्कृतिक वातावरण को बढ़ावा देने और समाज के लोगों को कला और साहित्य से जुड़ने के अवसर बनाने के लिए समर्पित हैं। हम भविष्य में ऐसे और भी समृद्ध कार्यक्रमों की मेजबानी करने और बुकचोर के साथ मिलकर पढ़ने और साहित्यिक खोज को बढ़ावा देने के लिए सहयोग जारी रखने की आ...

Amazon ने लखनऊ में लॉन्च किया Fire TV Stick 4K

Amazon ने लखनऊ में लॉन्च किया Fire TV Stick 4K लखनऊ, भारत - 11 जून 2024: Amazon ने आज लखनऊ में अपने नए Fire TV Stick 4K को 5,999 रुपये में लॉन्च करने की घोषणा की। Fire TV परिवार का यह नवीनतम उत्पाद Amazon का भारत में सबसे शक्तिशाली स्ट्रीमिंग स्टिक है। Fire TV Stick 4K, शानदार अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी, डॉल्बी विज़न, एचडीआर10 + और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ सिनेमाई 4K कंटेंट के लिए तेज़ स्ट्रीमिंग की पेशकश करता है, जो होम एंटरटेनमेंट के अनुभव को और बेहतर बना सकता है। ग्राहक इस डिवाइस को अपने टीवी के एचडीएमआई पोर्ट से जोड़ कर अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं। ग्राहक कई किस्म के Fire TV Stick, Fire TV Stick 4K Max और Fire TV Cube सहित Fire TV डिवाइस पर लोकप्रिय ओटीटी प्रदाताओं, यूट्यूब और अन्य वीडियो ऐप से वीडियो मनोरंजन सामग्री स्ट्रीमिंग का आनंद लेते हैं। आज, देश के 99% पिन कोड में, ग्राहकों ने Fire TV डिवाइस खरीदे हैं। 2023 में, पठान, जेलर, फ़र्ज़ी, दृश्यम 2 और रॉकी और रानी, मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में Fire TV पर सबसे अधिक देखे जाने वाले अमेज़न प्राइम वीडियो टाइटल रहे। Alexa का उप...

नेशनल एरोबिक्स चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीते 4 पदक

नेशनल एरोबिक्स चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीते 4 पदक लखनऊ, 11 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल की कक्षा-8 की प्रतिभाशाली छात्रा नूरा इनायती ने आगरा में आयोजित 14वें नेशनल एरोबिक्स फेडरेशन कप में 4 सिल्वर मेडल के साथ रनर-अप ट्राफी अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के साथ ही नूरा इनायती ने नेशनल टीम  में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है और यह प्रतिभाशाली छात्र अब थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में अगस्त में आयोजित होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। आगरा में आयोजित हुई नेशनल चैम्पियनशिप में नूरा इनायती ने अण्डर-14 इण्डिविजुल कैटेगरी, ट्रियो स्पोर्टस एरोबिक्स, पेटीट स्पोर्टस एरोबिक्स एवं फिटनेस एरोबिक्स समेत चार वर्गों में चार सिल्वर मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न स...

सी.एम.एस. में विशाल भण्डारे का आयोजन,दिया साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश

सी.एम.एस. में विशाल भण्डारे का आयोजन,दिया साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश लखनऊ, 11 जून। ज्येष्ठ के तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रधान कार्यालय पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया। भण्डारे का शुभारम्भ भगवान श्री राम के गुणगान एवं पवनपुत्र श्री हनुमान जी के पूजन व आरती से हुआ। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने श्री हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं सभी भक्तजनों को बड़े मंगल की हार्दिक बधाईयाँ व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि पवनपुत्र श्री हनुमान जी का भण्डारा सामाजिक समरसता को बनाये रखने के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी है। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। इस अवसर पर लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों ने बड़ी संख्या में भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बँटाकर साम्प्रदायिक सौहार्द व सेवा भावना की अभूतपूर्व झलक प्रस्तुत की। भण्डारे में उमड़ी भक्तजनों की भारी भीड़ ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया तथापि भक...

शूटिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम पुरस्कार

  शूटिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 8 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र सुन्दरम सिंह ने जोनल स्तरीय अन्तर-विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सुन्दरम सिंह ने 10 मीटर की पीप साइट एअर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस होनहार शूटर ने शूटिंग के तकनीकी ज्ञान के अलावा लक्ष्य साधने की क्षमता, ब्रेथ कन्ट्रोल, मूवमेन्ट कन्ट्रोल एवं ट्रिगर कन्ट्रोल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल व दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सुन्दरम के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र ...