लॉक डाउन 5.0 विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन 4.0 की समाप्ति यानि 31 मई के पश्चात केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकारों पर डालने का मन बना लिया है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि हर प्रदेश की धरातलीय स्थिति भिन्न है और प्रदेश अपने अनुसार इसे लागू करे। केंद्र सरकार केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और शिक्षण संस्थानों के मामलों में अब दखल रखना चाहती है। प्रदेश सरकार रेस्त्रां , माल, सिनेप्लेक्स, स्टेडियम और कार्यालयों में स्थानीय हालात के अनुसार निर्णय ले।मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संबंध में भी प्रदेश सरकार को निर्णय लेने एवं गाइड लाइन बनाने की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। केंद्र सरकार बेहतर समन्वय के लिए समय समय पर समीक्षा एवं बैठक करती रहेगी।
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408