Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

लॉक डाउन 5.0

लॉक डाउन 5.0 विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन 4.0 की समाप्ति यानि 31 मई के पश्चात केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकारों पर   डालने का मन बना लिया है।  इसके पीछे उद्देश्य यह है कि हर प्रदेश की धरातलीय स्थिति भिन्न है और प्रदेश अपने अनुसार इसे लागू करे।  केंद्र सरकार केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और शिक्षण संस्थानों के मामलों में अब दखल रखना चाहती है। प्रदेश सरकार रेस्त्रां , माल, सिनेप्लेक्स, स्टेडियम और कार्यालयों में स्थानीय हालात के अनुसार निर्णय ले।मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संबंध में भी प्रदेश सरकार को निर्णय लेने एवं गाइड लाइन बनाने की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। केंद्र सरकार बेहतर समन्वय के लिए समय समय पर समीक्षा एवं बैठक करती रहेगी।

 लाॅक डाउन के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

लाॅक डाउन के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश 1-सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के सामने निर्धारित दूरी पर सर्किल बनायेगे तथा 100 प्रतिशत ग्राहको से उसका पालन कराना सुनिश्चित करायेगे। 2-सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने सामान का ढे़र नही लगायेगे बल्कि दुकान के अन्दर ही अपना सारा सामान रखेंगे। 3-सभी दुकानदार इस बात का ध्यान रखना सुनिश्चित करेगे कि उनकी दुकान के सामने ठेले आदि न लगे। 4-समस्त दुकानदार बिना मास्क लगाये किसी भी ग्राहक को कोई भी सामान उपलब्ध नही करायेगे। 5-सभी थाना प्रभारी व सभी थाने उपरोक्त दिये गये निर्देशों का सभी दुकानदारो/ग्राहको से पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा दिये गये निर्देशों को उल्लधंन करने वालों के विरुद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे।‼️

थाना हसनगंज के मदेयगंज चौकी क्षेत्र में बेकाबू कार जाकर घुसी रोड के डिवाइडर में

थाना हसनगंज के मदेयगंज चौकी क्षेत्र में बेकाबू कार जाकर घुसी रोड के डिवाइडर में ब्रेकिंग थाना हसनगंज मदेयगंज चौकी क्षेत्र में बेकाबू कार जाकर घुसी रोड के डिवाइडर में कार अधिक रफ्तार में होने के कारण डिवाइडर और कार दोनों पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए, मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार का ड्राइवर नशे में धुत, नशे के चक्कर मे कार हुई बेकाबू, क्षेत्रवासियो की माने तो कार में 4 युवक थे बाकी लोग हादसा होने के बाद फरार हो गये I वही एक महिला जो खदरा निवासी है उसके कहने के मुताबित कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण उस महिला साथ भी हो सकती थी दुर्घटना

सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली

सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली लखनऊ- मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सीएम योगी को लिखा पत्र, सीएम को पत्र लिखकर इबादतगाहो को खोलने की करी मांग, कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जो भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई उसको फॉलो किया गया आगे भी किया जाएगा-फिरंगी महली I सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली, इबादतगाहों में जो भी आये मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा-फिरंगी महली, लंबे अरसे से बंद इबादतगाहों की वजह से लोग इबादतगाह में नही कर पा रहे इबादत--फिरंगी महली I जिस प्रकार से सरकार ने ट्रांसपोर्ट, मार्केट अन्य चीजों को नियमानुसार खोलने की इजाज़त दी है उसी प्रकार इबादतगाहों को खोलने की परमिशन दी जाए--फिरंगी महली

पेप्सी ने शुरू किया नया डिजिटल अभियान

पेप्सी ने शुरू किया नया डिजिटल अभियान लखनऊ । कोरोना के चलते नमस्ते जैसे पारम्पति अभिवांदनों की बढ़ती प्रासंगिकता के बीच पेप्सी ने ब्राण्ड ऐम्बेस्डर एवं अभिनेता सलमान खान के साथ नया रोमांचक डिजिटल अभियान शुरू किया है। वीडियो अभियान का उद्देश्य दुनिया को नमस्ते और सलाम जैसे शुभकामनाएं देने के तरीकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ आपसी संबंधो को भी जिम्मेदारी से निभाया जा सकता है। वीडियो युवाओं पर केंद्रित अभियान ‘स्वैग से सोलो’ का ही विस्तार है और यह तीन प्रासंगिक दृष्टिकोणों पर आधारित है। सांस्कृतिक दृष्टिकोण जो सलाम और नमस्ते को देश की संस्कृति का बुनियादी हिस्सा मानता है; सामाजिक दृष्टिकोण जो वर्तमान समय में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को पहचानता है; और उपभोक्ता का दृष्टिकोण जो लोगों द्वारा खुद को मजेदार और आकर्षक तरीके से अभिव्यक्त करने की आवश्यकता को पहचानता है। यह सलाम नमस्ते करने जैसे आसान काम के ज़रिए मनोरंजक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ व्यवहार में बदलाव के लिए प्रोत्साहित करता है। कैम्पेन के बारे में पेप्सी के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने

नैचुरल+ रेंज को लॉन्च करने के लिए इंडस्ट्री की दो शीर्ष कंपनियों ने रणनीतिक साझेदारी बनाई

नैचुरल+ रेंज को लॉन्च करने के लिए इंडस्ट्री की दो शीर्ष कंपनियों ने रणनीतिक साझेदारी बनाई   ITC के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह की पहली बी नैचुरल+ रेंज लॉन्च करने के लिए एक विशेष भागीदारी की है। बी नैचुरल जूस एवं बेवरेजेस ने हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को फलों का पोषण उपलब्ध कराने की कोशिश की है और अब इस ब्रांड के तहत इम्यूनिटी + फ्रूट एवं फाइबर के दोहरे गुणों का लाभ प्रदान करने के लिए बी नैचुरल + रेंज को पेश किया जा रहा है।   ITC के लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर यानि (LSTC) द्वारा क्लिनिकल प्रमाणित एक विशेष सामग्री विकसित की गई है, जो शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने कावादा करती है। LSTC में ITC के वैज्ञानिकों की टीम करीब पिछले एक दशक से स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। वर्तमान के मुश्किल दौर में अब पूरा ध्यान इम्यूनिटी यानि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर आ गया है। टीम द्वारा विकसित इस क्लिनिकल प्रमाणित तत्व को बिना किसी क्रम के एक डबल ब्लाइंड प्लैसेबो कंट्रोल्ड क्लिनिकल स्टडी में तीन महीनों तक टेस्ट किया गया। CTRI में रजिस्ट

वोडाफ़ोन टर्बोनेट उत्तर प्रदेश़ के उपभोक्ताओं को दे रहा है सबसे तेज़ डेटा कनेक्टिविटी

वोडाफ़ोन टर्बोनेट उत्तर प्रदेश़ के उपभोक्ताओं को दे रहा है सबसे तेज़ डेटा कनेक्टिविटी     लखनऊ,  वोडाफ़ोन टर्बोनेट 4ळ को उत्तर प्रदेश में फिर से सबसे तेज़ 4ळ नेटवर्क बताया गया है, ब्राॅडबैण्ड टेस्टिंग एवं वेब-आधारित डायग्नाॅस्टिक ऐप्लीकेशन्स में ग्लोबल लीडर व्वासं के अनुसार जनवरी से मार्च 2020 की अवधि के दौरान इसकी डाउनलोड स्पीड सभी अन्य आॅपरेटरों से अधिक रही है। ये परिणाम उत्तर प्रदेश में 4ळ उपभोक्ताओं द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के व्वासं विश्लेषण पर आधारित हैं।     पिछली तिमाही के दौरान उत्तर प्रदेश में वोडाफ़ोन टर्बोनेट के लिए सबसे तेज़ 4ळ नेटवर्क वैरिफिकेशन के मद्देनज़र व्वासंद्वारा रीवैरिफिकेशन किया गया है। यहां तक मार्च’20 के दौरान भी उपभोक्ताओं द्वारा अनुभव की गई डेटा स्पीड इसमें शामिल है, जबकि पूरा देश राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन से प्रभावित था।     नेटवर्क रीवैरिफिकेशन का अर्थ यह है कि उत्तर प्रदेश में वोडाफ़ोन के उपभोक्ता लाॅकडाउन के दौरान घर से काम, अध्ययन, जानकारी, ज़रूरी सेवाओं, मनोरंजन के लिए वीडियो, ग्रुप वीडियो काॅल, डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर मुवीज़ देखने तथा अपने स्मार्ट डिवाइसेज़ के ज़रिए

कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2020 में संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2020 में संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा   लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2020 में संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान खरीफ में 95.92 लाख हे0 क्षेत्रफल में 235.15 लाख मै0टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसकी प्राप्ति के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपयुक्त प्रजातियों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाएं तथा तत्काल अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। किसी भी स्थान पर बीजों की कमी न हो। साथ ही बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निरीक्षण अभियान भी चलाया जाए।   डा0 विष्णु प्रताप सिंह, अपर कृशि निदेशक, बीज एवं प्रक्षेत्र द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, तिल, मूॅगफली आदि फसलों के सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में कुल 402202 कुन्तल बीज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 3.00 लाख कुन्तल धान, ज्वार, बाजरा के संकर बीजों के वितरण के लक्ष्य के अनुसार ब

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 में संशोधन

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 में संशोधन   लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के प्राविधानों का सरलीकरण किया जाए। इससे राजस्व विवादों में शीघ्रता से न्याय दिलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व संहिता में सरलीकरण इस प्रकार किया जाए कि राज्य में औद्योगिक विकास गतिविधियों को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए भूमि की उपलब्धता तथा उपेक्षित वर्ग को भौमिक अधिकार सुनिश्चित हो सके।   मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 में संशोधन सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भूमि और सीमा सम्बन्धी विवाद प्रायः आपराधिक घटनाओं का आधार बन जाते हैं। राजस्व संहिता मंे प्रक्रियात्मक सुधार कर विवादों का शीघ्रता से समाधान किया जा सकता है। इससे भूमि व सीमा आदि विवादों के कारण होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्व संहिता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गोचर भूमि, खाद का गड्ढा, तालाब, श्मशान आदि के लिए अनिवार्य रूप से भूमि आरक्षित की जानी चाहिए। उन्होंने राजस्व संहिता में संशोध

मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार ने नजूल नीति का प्रस्तुतीकरण किया।

मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार ने नजूल नीति का प्रस्तुतीकरण किया।   लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा प्रस्तावित नजूल नीति का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रस्तावित नजूल नीति में मौजूद प्रस्तावों को तर्कपूर्ण और कार्यकारी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन प्रस्तावों पर गम्भीरता से पुनर्विचार कर लिया जाए। तत्पश्चात इस नीति को लागू किया जाए। मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार ने नजूल नीति का प्रस्तुतीकरण किया।   इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल एवं श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग काॅरेस्पाॅन्डेंट सखी (बी0सी0 सखी) की तैनाती की जाएगी।

  मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग काॅरेस्पाॅन्डेंट सखी (बी0सी0 सखी) की तैनाती की जाएगी।   उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लगभग 32 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवाॅल्विंग फण्ड एवं कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड के 218.49 करोड़ रुपये आॅनलाइन हस्तांतरित किए।   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लगभग 32 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवाॅल्विंग फण्ड एवं कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड के 218.49 करोड़ रुपये आॅनलाइन हस्तांतरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग काॅरेस्पाॅन्डेंट सखी (बी0सी0 सखी) की तैनाती की जाएगी।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बैंकिंग काॅरेस्पाॅन्डेंट सखी जिस गांव की होंगी, उसी गांव में उन्हें तैनात किया जाएगा। यह बैंकिंग लेन-देन डिजिटल विधि से सम्पन्न करेंगी। उन्होंने इनकी तैनाती की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैंकिंग काॅरेस्पाॅन्डेंट सखी का चयन पूरी ईमानदारी से किया जाए। बैंकिंग

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा और आदर के साथ मनायी गयी।

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा और आदर के साथ मनायी गयी।   लखनऊ। सूचना क्रान्ति के जनक, पंचायतों की आर्थिक मजबूती, नवोदय विद्यालय की स्थापना, पंजाब और नागालैण्ड में शांति के प्रयास, युवाओं को 18 वर्ष का मताधिकार देकर राजनीति में भागीदारी, दल-बदल के विरूद्ध सख्त कानून, शुद्ध पेयजल के लिए इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प आदि तमाम क्रान्तिकारी, युगान्तकारी कार्यों के लिए ख्याति प्राप्त नेता भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा और आदर के साथ मनायी गयी। पुण्यतिथि के मौके पर सर्वप्रथम कालीदास मार्ग, राजीव चैक पर स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान एवं सेवादल के श्री राजेश सिंह काली, श्री प्रभाकर मिश्रा एवं श्री संजीव सिंह सहित तमाम कांग्रेसजनेां ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदुपरान्त माल एवेन्यू चैराहे पर स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी जी ने माल्यार्पण किया तथा स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 01 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 01 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं।   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 01 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं।   मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अथवा संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपदवार तैनात किए जाने वाले इन अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।   मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि कोविड चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों में कोई शिथिलता न बरती जाए। यह सुश्चिित किया जाए कि चिक

लखनऊ के एकमात्र कैम्ब्रिज स्कूल ने हासिल किया अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम

लखनऊ के एकमात्र कैम्ब्रिज स्कूल ने हासिल किया अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का कैम्ब्रिज सेक्शन, जो कि इण्टरनेशनल जनरल सार्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन (आई.जी.सी.एस.ई.) एवं ए लेवल प्रदान करने वाला लखनऊ का एकमात्र शैक्षिक संस्थान है और कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल असेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) द्वारा मान्यता प्राप्त है, ने कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में लगातार दूसरे वर्ष शानदार सफलता अर्जित की है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल, जो कि कैम्ब्रिज असेसमेन्ट की एक शाखा है, ने आई.जी.सी.एस.ई. हेतु भारत में मार्च 2020 में सम्प हई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये है। सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन के 28 छात्र आई.जी.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए जिन्होंने कुल 11 विषयों के लिए 215 प्रविष्टियां भेजीआई.जी.सी.एस.ई. छात्रों को न्यूनतम 5 विषयों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है तथापि अपनी क्षमता के अनुसार छात्र विषयों की संख्या बढ़ा भी सकते हैंपरीक्षाओं के उपरान्त कैम्ब्रिज छात्रों को A* से लेकर U तक ग्रेड प्रदान करता है। इन परीक्षाओं में सी.एम.एस. कैम्ब्रि

सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में ऑनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन

सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में ऑनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन लखनऊI विगत वर्षों की परम्पराओं का पालन करते हुए सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों द्वारा इस वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन नियमित तौर पर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न धर्मानुयायी ऑनलाइन एकत्रित होकर न सिर्फ लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का परचम लहरा रहे हैं अपितु पवित्र कुरान की आयतों को सस्वर गान कर पूरे देश में अमन, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द, एकता व शान्ति की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेइसके अलावा, सी.एम.एस. अलीगंज, राजाजीपुरम, आर डी.एस.ओ. आदि विभिन्न कैम्पसों द्वारा नियमित रूप से रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मोहम्मद साहब की तरह अपनी इच्छा नहीं वरन् खुदा की इच्छा व आज्ञा का पालन करना चाहिए।

अमेरिकी विश्वविद्यालयों द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 92,000 एवं 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिकी विश्वविद्यालयों द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 92,000 एवं 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र रूद्रांश गोयल को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने स्कॉलरशिप की पेशकश की है। अमेरिका की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी ने चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि हेतु रूद्रांश को 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा है, तो वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर ने 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा हैइसके अलावा, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने इस मेधावी छात्र को 48,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा है जबकि अमेरिका के चार और विश्वविद्यालयों ने भी इस मेधावी छात्र को उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया है, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ पैसिफिक, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, कोलाराडो स्टेट यूनिवर्सिटी एवं लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैइस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में सी.एम.एस. छात्र अव्वल.

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में सी.एम.एस. छात्र अव्वल. लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के मेधावी छात्र कुमार यशस्वी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में विज्ञान विषय में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम फहराया है एवं विश्व स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए. सी.ई.आर) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कियाइसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि हेतु कुमार यशस्वी को सी.एम. एस. द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्

'डिजाइनिंग ऑनलाइन असेसमेन्ट' विषय पर आयोजित वेबिनार को सम्बोधित किया सी.एम.एस. शिक्षिका ने

'डिजाइनिंग ऑनलाइन असेसमेन्ट' विषय पर आयोजित वेबिनार को सम्बोधित किया सी.एम.एस. शिक्षिका ने लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की जूनियर कोआर्डिनेटर सुश्री कनिका कपूर ने 'डिजाइनिंग ऑनलाइन असेसमेन्ट' विषय पर आयोजित एक वेबिनार को सम्बोधित करते हुए अपने सारगर्भित विचारो से ऑनलाइन शिक्षक की आवश्यकता पर शिक्षा जगत को जागरूक किया एवं ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग को छात्रों के लिए उपयोगी, लाभदायक एवं प्रभावशाली बनाने के तौर-तरीकों पर देश-विदेश के शिक्षाविदों से सार्थक परिचर्चा की। यह एक राष्ट्रीय स्तर की वेबिनार थी जिसमें देश-विदेश के लगभग 1000 शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। वेबिनार का आयोजन एफ.आई.सी.सी.आई.-एराइज के तत्वावधान में दूरस्थ स्कूलिंग पर आधारित 'टीचिंग फॉर न्यू नामल' विषयक विभिन्न वेबिनारो की श्रृंखला के अन्तर्गत सम्पन्न हुआ। इस वेबिनार के प्रमुख वक्ताओं में श्री मनीष जैन, चेयरमैन, फिक्की -एराइज एवं को-फाउण्डर एवं डायरेक्टर 'द हेरिटेज ग्रप ऑफ स्कल्स', श्री प्रमोद कमार. डिपार्टमेन्ट ऑफ स्कल एजकेशन. हरियाणा, सुश्री अर्बिल दुलुडे मेटोस, हेड ऑफ

ईद और अलविदा जुमे को लेकर फिरंगीमहल लखनऊ से बड़ा एलान।

ईद और अलविदा जुमे को लेकर फिरंगीमहल लखनऊ से बड़ा एलान। मुफ्ती इरफ़ान मियां फिरंगीमहली ने जारी किया फ़तवा। इदारा ए शर‌इया दारुल इफ्ता़ वल कज़ा फिरंगीमहल के सचिव मौलाना अफ्फा़न अतीक फिरंगी महली ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की हिदायतो पर अमल करते हुए ईदगाह या जामा मस्जिद वगैरा में नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी होने की सूरत में ईद उल फितर की नमाज़ के संबंध में सैयद अहमद नदीम टिकैतगंज लखनऊ द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुऐ काज़ी ए शहर लखनऊ , मुफ्ती इरफान मियां फिरंगीमहली के द्वारा जारी किए गए फतवे में बहुत तफसील से बताया गया है की।   ईदगाह या जामा मस्जिद (जिस मस्जिद में जुमां की नमाज़ होती हो) के अलावा किसी भी जगह ईद की नमाज़ मुमकिन नहीं है। कोई भी मुसलमान अपने घर पर ईद की नमाज़ बा जमात  ना पढ़ें। जब के घर पर जमाअत बनाकर नमाज़ का हुकुम नहीं है ऐसी सूरत में किसी भी किस्म की जगह पर किसी भी तरह के लोग इकट्ठा करने की कोई ज़रूरत नहीं है। मुसलमान अगर चाहे अपने - अपने घरों पर 2 रकात या 4 रकात (मुस्तहब ) नफिल नमाज़ शुकराना अकेले-अकेले पढ़ सकते है। क्योंकि नमाज़ ईद उल फितर सुन्नत ए मोअक्कींद

लॉकडाउन 31 मई, 2020 तक जारी रहेगा

लॉकडाउन 31 मई, 2020 तक जारी रहेगा निम्नलिखित गतिविधियां पूर्णतया निषिद्ध रहेंगी (i) समस्त घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय विमान यात्राएं, सिवाय चिकित्सकीय-आपात स्थिति, एयर-एम्बूलेन्स और गृह मंत्रालय द्वारा अधिकृत सुरक्षा के उद्देश्य हेतु यात्रा को छोड़कर । (ii) मेट्रो रेल सेवायें। (iii) समस्त स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि; यद्यपि ऑन लाइन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति दी जा सकती है। (iv) सत्कार सेवाएं (Hospitality Services), सिवाय उनके जो स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस एवं सरकारी अधिकारियों हेतु उपयोग में लायी जा रही हों, अथवा लॉकडाउन के कारण फंसे हुए पर्यटकों अथवा क्वारन्टाइन करने के उपयोग में लायी जा रही हों । बस डिपो, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डो पर चलने वाली कैन्टीन इत्यादि तथा रेस्टोरेन्ट-किचन को खाने/खाद्य पदार्थो की केवल होम-डिलीवरी करने की अनुमति होगी। (v) समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरण-ताल (Swimming Pool), मनोरंजन-पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थान। यद्यपि खेल-परिसर और स्टेडियम को खोलने की अनुमति होगी, किन्तु इनमें दर्शकों हेतु

प्रतिदिन 15000 प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पानी की व्यवस्था कर रही इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी

प्रतिदिन 15000 प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पानी की व्यवस्था कर रही इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ। देश भर से पैदल चले आ रहे हैं हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी खाना पानी इंतजाम कर रही है संस्था के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान जी का कहना है कि जब से प्रवासियों मजदूरों का आना शुरू हुआ है जोकि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद आदि जगहों से प्रतिदिन दैनिक मजदूर पैदल ट्रकों पर निजी वाहन आदि से आ रहे हैं इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी प्रवासी मजदूरों के लिए लगभग प्रतिदिन 15000 आदमियों के खाने का, पानी का, जूते चप्पल आदि अन्य जरूरत के सामानों को मुहैया करा रही है हमारी टीम सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक फैजाबाद हाईवे, चिनहट पर सभी सदस्य खड़े होकर एक-एक प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें खाना खिला रही है पानी पिला रही है जो पैदल है और जो नंगे पैर हैं जिनके पास चप्पल नहीं है उनको चप्पल-जूता आदि दे रही है और भी अन्य जो जरूरतें हैं उनको भी पूरा किया जा रहा है। हमारी कोशिश यह है कि कितना लंबा सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार से भू

प्रवासी मजदूरों एवं पुलिस कर्मियों को सामाजिक संगठनो ने अल्पाहार वितरण किया 

प्रवासी मजदूरों एवं पुलिस कर्मियों को सामाजिक संगठनो ने अल्पाहार वितरण किया  लखनऊ। आज के इस दौर में भी सामाजिक सेवा के लिए योद्धाओं की कमी नहीं है, लखनऊ में समाज सेवा के लिए सुविख्यात अनेक सामाजिक संगठन हैं पर इनमे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति, अर्ज फाउंडेशन , एवं सामाजिक जागृति एवं कल्याण संस्थान (सावी ) ने इस चिलचिलाती धूप में बहार से आ रहे प्रवासी मजदूरों को अल्पाहार वितरण का बीड़ा उठाया और साथ ही इस भीषण गर्मी में अपने कर्तव्यों का पालन करते पुलिस कर्मियों को भी पानी और बिस्कुट वितरण किया गया ।   आज अकबर नगर फ़ैजाबाद रोड से उक्त तीनो संस्थाओं के प्रमुख क्रमशः एम एच यू अंसारी , जीतेन्द्र पांडेय , डॉ मुफीद अहमद अपने  वॉलन्टियर रामराज चानना,  चंद्रभान जी, जैनुल आब्दीन अंसारी, मुबीन अंसारी, वसीम सिद्दीकी, तौफीक़ शोएब  गुड्डू भाई  एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक टीम बनाकर अपनी गाड़ियों पर ज़रुरत का सामान रख कर निकल पड़े एक सामाजिक सेनानी की तरह बिना अपनी परवाह किये।  इस कार्य को फ़र्ज़ समझ कर कोरोना योद्धाओं की तरह इस भीषण गर्मी में पॉलिटेक्निक चौराहा, कामता, शहीद प

हर कोटेदार को 15 तारीख के बाद निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध कराया गया है।

हर कोटेदार को 15 तारीख के बाद निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध कराया गया है। सरकार के द्वारा इस वैश्विक महामारी में हर कोटेदार को 15 तारीख के बाद निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यह बता दूं कि जिन लोगों के राशन कार्ड अप्रैल में बन गए थे उनको कोटेदारों द्वारा दो महीने बाद राशन के लिए कहा जा रहा है जबकि कोटेदार का ये कथन सरकारी नियम विरूद्ध है उनको कोई भी कोटेदार इस मई में राशन देने के लिए मना नहीं कर सकता ना ही राशन की घटतौली कर सकता है इस संबंध में सारे कोटेदारों को निर्देश है और अगर वो कहता है कि ऐसा निर्देश नहीं है तो इस संबंध में नोटिस अपने दुकान पर चस्पा करे कि ऐसा निर्देश नहीं है राशन देने का, जिलापूर्ति अधिकारी के द्वारा तेलियरगंज में कोटेदार द्वारा अप्रैल में बने राशन कार्ड पर इस महीने का राशन ना देने पर कड़े निर्देश दिए गए हैं इसलिए आपको बता दूं कि कोई भी राशन से वंचित नहीं हो सकता I कोटेदार के किसी भी सफाई पर आपको शिकायत हो तो आप सीएम हेल्पलाइन के नम्बर 1076, 9454441045 राहत कंट्रोल(काल/वाट्सअप) रूम में शिकायत करें ज

टाटा ट्रस्ट्स चार सरकारी अस्पतालों की इमारतों में सुधार करके वहां कोविड-19 इलाज केंद्र बना रहे हैं

टाटा ट्रस्ट्स चार सरकारी अस्पतालों की इमारतों में सुधार करके वहां कोविड-19 इलाज केंद्र बना रहे हैं टाटा ट्रस्ट्स महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में विकसित कर रहे हैं 4 अस्पताल I टाटा ट्रस्ट्स चार सरकारी अस्पतालों की इमारतों में सुधार करके वहां कोविड-19 इलाज केंद्र बना रहे हैं।  इनमें से दो अस्पताल उत्तर प्रदेश और दो महाराष्ट्र में हैं।    भर्ती-रोगी और बाह्य-रोगी विभागों सहित इन अस्पतालों की सभी सुविधाएं स्थायी हैं और उनका तत्काल उद्देश्य पूरा होने के बाद भी यह अस्पताल अपने इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। हाल ही में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन श्री. रतन एन टाटा ने अपने निवेदन में कहा था, “मानव जाति के सामने आयी हुई आज तक की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक कोविड 19 विपदा के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता है।“ उनकी इस सोच के अनुसार टाटा ट्रस्ट्स ने यह कदम उठाया है। महाराष्ट्र में यह अस्पताल सांगली (50 बेड्स) और बुलढाणा (106 बेड्स) में और उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर (168 बेड्स) और गोंडा (106 बेड्स) में

योगी सरकार ने मदरसे के बच्चों को उनके घर पहुंचवाया

योगी सरकार ने मदरसे के बच्चों को उनके घर पहुंचवाया लखनऊ। लॉकडाउन के चलते कल शुक्रवार को अकबर नगर फैज़ाबाद रोड लखनऊ स्थित मदरसा खादिमुल उलूम में पढ़ने वाले अन्य राज्यों एवं जिलों के छात्रों को सरकार ने उनके घरों को भेजने की बेहतरीन व्यवस्था योगी सरकार ने की।  मदरसा खादिमुल उलूम अकबर नगर फैज़ाबाद रोड लखनऊ में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना स्वस्थ जाँच पड़ताल कर श्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दूसरे राज्यों और जिलों में फंसे श्रमिकों , छात्रों को उनके घरों पर भेजने के क्रम में उनके घरों को भेजने की उचित व्यवस्था की गई ।  बिहार, पचिम बंगाल , झारखंड के सभी छात्रों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने में पूरा प्रसाशन बहुत सूंदर व व्यवस्थित तरीके से तटस्थ रहा और अपने कर्तव्यों का पालन किया। विशेष बात यह देखने को मिली की सभी अधिकारी कर्मचारी स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आये और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी करते रहे । जिलाधिकारी लखनऊ और उद्योग व्यापार मंडल चिनहट के प्रमुख सचिव अनिल अरोड़ा जी एवं मोहम

जरुरतमंदो को बाटेंगे ईद की खुशियां

जरुरतमंदो को बाटेंगे ईद की खुशियां जनहित में पत्रकार एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, इफ्तार पार्टी में खर्च होने वाले धन से जरुरतमंदो को बाटेंगे ईद की खुशियां I इस बार नही आयोजित होगी इफ्तार पार्टी I सामग्री वाहन को मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने दिखाई हरी झंडी I लखनऊ । कोरोना महामारी को देखते हुए पत्रकारों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन  इस साल होटल रॉयल कैफ़े में होने वाली इफ़्तार पार्टी न करके इस इफ़्तार पार्टी के फण्ड से तमाम जरुरतमंद परिवारों को ईद पैकेट बाँटने की शुरुआत आज की गई। मंगलवार को ऐशबाग स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के परिसर से मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर और जरुरतमंदो को अपने हाथों से विशेष ईद किट का वितरण करके इस अभियान का शुभारंभ किया। ईद किट के वितरण के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपील की जो भी हजरात लोग इफ्तार पार्टी करते थे वह इस बार इफ्तार पार्टी न करके उस फंड को गरीब, गुर्बा मसाकीन और मज़दूरो की मदद और इमदाद में दे दे इं

सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक 

  सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले आयोजित "व्यापारी संवाद"  कार्यक्रम में  व्यापारियों ने प्रदेश सरकारके कैबिनेट मंत्री वृजेश पाठक से अपनी समस्याएं बताई  *सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक  *व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करगे :बृजेश पाठक *नए उद्योगों को लाने की तैयारी और पुराने उद्योगों को और अधिक गति देने की दिशा में कार्य कर रही है प्रदेश सरकार इससे बढ़ेगा व्यापार और रोजगार : बृजेश पाठक *"व्यापारी संवाद" कार्यक्रम में राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री से  वाणिज्य विद्युत कनेक्शन का चार माह का फिक्स  चार्ज पूरी तरह माफ किए जाने की मांग रखी *व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री से प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री से व्यापारियों के ऋण खातों के चार माह के  ब्याज माफ किये जाने की सिफारिश करते  हुए माफ करवाने की गुहार की *प्रदेश के सभी नगर निगम , नगर पंचायतों की  व्यवसायिक संपत्तियों के चार माह का किराया माफ कर

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें

अब रिफॉर्म के उस दायरे को व्यापक करना है, नई ऊंचाई देनी है - पीएम  प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें ▪️दुनिया को कोरोना वायरस से लड़ते हुए 4 महीने हो गए हैं ▪️विश्व भर में करोड़ों ज़िंदगियां संकट का सामना कर रहीं हैं ▪️सारी दुनिया, ज़िन्दगी बचाने की जंग में जुटी हैं ▪️लेकिन थकना, हारना, टूटना- बिखरना मानव को मंजूर नहीं है ▪️21 वीं सदी हिंदुस्तान की है ▪️ सतर्क रहते हुए अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है ▪️आज की स्थिति हमे सिखाती है- "आत्मनिर्भर भारत" ▪️ एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं ▪️ पहले N95 मास्क का उत्पादन भारत में नाम मात्र होता था  ▪️जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी PPE नहीं बनती थी ▪️ आज भारत में प्रतिदिन 2 लाख PPE और 2 लाख  N95 मास्क का उत्पादन हो रहा है ▪️ भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता ही पड़ता है ▪️ हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह कठिन नहीं ▪️ दुनिया को लगने लगा है कि भारत कुछ अच्छा कर सकता है ▪️ आज एक विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहा हूं जो करीब करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है ▪️ ये विशेष आर्

आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा जेल के अंदर गिरने से घायल, हाथ में प्लास्टर चढ़ा

आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा जेल के अंदर गिरने से घायल, हाथ में प्लास्टर चढ़ा      सीतापुर। पूर्व मंत्री/सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा जेल में गिरने से हुयीं घायल। विधायक तंजीम फातमा के कंधे में आयी गंभीर चोट, हाथ में चढ़ा प्लास्टर।      सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खां और पत्नी तंजीम फातिमा। जिला कारागार के अधिकारियों की निगरानी में हुआ इलाज।

कैनडा, न्यूजीलैंड एवं आस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन

कैनडा, न्यूजीलैंड एवं आस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन लखनऊ, 9 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्र प्रभप्रीत सिंह ने उच्चशिक्षा हेतु कैनडा, न्यूजीलैंड एवं आस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। प्रभप्रीत को कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना एवं यूनिवर्सिटी ऑफ डलहौजी, न्यूजीलैंड की ऑकलैण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवं आस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम. एस. के 78 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि स