हर कोटेदार को 15 तारीख के बाद निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध कराया गया है।
सरकार के द्वारा इस वैश्विक महामारी में हर कोटेदार को 15 तारीख के बाद निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही यह बता दूं कि जिन लोगों के राशन कार्ड अप्रैल में बन गए थे उनको कोटेदारों द्वारा दो महीने बाद राशन के लिए कहा जा रहा है जबकि कोटेदार का ये कथन सरकारी नियम विरूद्ध है उनको कोई भी कोटेदार इस मई में राशन देने के लिए मना नहीं कर सकता ना ही राशन की घटतौली कर सकता है इस संबंध में सारे कोटेदारों को निर्देश है और अगर वो कहता है कि ऐसा निर्देश नहीं है तो इस संबंध में नोटिस अपने दुकान पर चस्पा करे कि ऐसा निर्देश नहीं है राशन देने का, जिलापूर्ति अधिकारी के द्वारा तेलियरगंज में कोटेदार द्वारा अप्रैल में बने राशन कार्ड पर इस महीने का राशन ना देने पर कड़े निर्देश दिए गए हैं इसलिए आपको बता दूं कि कोई भी राशन से वंचित नहीं हो सकता I
कोटेदार के किसी भी सफाई पर आपको शिकायत हो तो आप सीएम हेल्पलाइन के नम्बर 1076, 9454441045 राहत कंट्रोल(काल/वाट्सअप) रूम में शिकायत करें जबतक आप स्वयं फैसले नहीं लेंगे आपका समाधान नहीं होगा तत्काल आपको सहायता मिलेगी साथ ही कोटेदार द्वारा तब भी आनाकानी करने पर 112 डॉयल कर पुलिस से मदद लीजिए और सभी राशन कार्ड धारकों को माह में पहले की तरह गेहूं/चावल और 15 तारीख से मुफ्त चावल जून तक मिलना तय है और अगर आपमें किसी के पास बीपीएल कार्ड या लेबर कार्ड है उन्हें गेहूं/चावल वाला माह का पहला राशन बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा उन्हें कोटेदार पास अपना राशन कार्ड के साथ लेबर कार्ड ले जाना होगा।
Comments
Post a Comment