प्रवासी मजदूरों एवं पुलिस कर्मियों को सामाजिक संगठनो ने अल्पाहार वितरण किया
लखनऊ। आज के इस दौर में भी सामाजिक सेवा के लिए योद्धाओं की कमी नहीं है, लखनऊ में समाज सेवा के लिए सुविख्यात अनेक सामाजिक संगठन हैं पर इनमे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति, अर्ज फाउंडेशन , एवं सामाजिक जागृति एवं कल्याण संस्थान (सावी ) ने इस चिलचिलाती धूप में बहार से आ रहे प्रवासी मजदूरों को अल्पाहार वितरण का बीड़ा उठाया और साथ ही इस भीषण गर्मी में अपने कर्तव्यों का पालन करते पुलिस कर्मियों को भी पानी और बिस्कुट वितरण किया गया ।
आज अकबर नगर फ़ैजाबाद रोड से उक्त तीनो संस्थाओं के प्रमुख क्रमशः एम एच यू अंसारी , जीतेन्द्र पांडेय , डॉ मुफीद अहमद अपने वॉलन्टियर रामराज चानना, चंद्रभान जी, जैनुल आब्दीन अंसारी, मुबीन अंसारी, वसीम सिद्दीकी, तौफीक़ शोएब गुड्डू भाई एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक टीम बनाकर अपनी गाड़ियों पर ज़रुरत का सामान रख कर निकल पड़े एक सामाजिक सेनानी की तरह बिना अपनी परवाह किये।
इस कार्य को फ़र्ज़ समझ कर कोरोना योद्धाओं की तरह इस भीषण गर्मी में पॉलिटेक्निक चौराहा, कामता, शहीद पथ पर उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति, अर्ज फाउंडेशन , एवं सामाजिक जागृति एवं कल्याण संस्थान (सावी ) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बसों से गुज़र रहे मजदूरों की बसों में पानी और बिस्कुट का वितरण किया। चार घंटे के इस सामाजिक कार्य में लगभग 500 प्रवासी मजदूरों को आच्छादित किया गया।
चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सूक्ष्म अल्पाहार वितरण किया जो इस तपती धुप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बखूबी कर रहे है।
Comments
Post a Comment