Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

उत्तर प्रदेश से इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात निर्यात के लक्ष्य को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा

उत्तर प्रदेश से इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात निर्यात के लक्ष्य को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा निर्यातकों से प्राप्त सुझावों को आने वाली निर्यात प्रोत्साहन नीति में शामिल किया जायेगा  - डा0 नवीनत सहगल अपर मुख्य सचिव ने एम0एल0के0 एक्सपोर्टस् यूनिट का किया निरीक्षण लखनऊ दिनांक: 31 जुलाई, 2020      अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात उत्तर प्रदेश से हुआ है, जबकि पिछले वर्ष एक लाख 14 हजार करोड़ का निर्यात हुआ था। इसको बढ़ाकर दोगुना किये जाने का लक्ष्य है। इसके लिए नई निर्यात प्रोत्साहन नीति भी बनाई जा रही है।       डा0 सहगल ने यह बात आज जानकारी पुरम् विस्तार स्थित एम0एल0के0 एक्सपोर्टस् यूनिट के निरीक्षण के उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि चीन से विश्व में निर्यात होने वाले वस्त्रों को यहां से एक्सपोर्ट कराने के लिए इकाइयों से चर्चा की जा रही है। उनसे प्राप्त सुझावों को आने वाली निर्यात प्रोत्साहन नीति में भी शामिल किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस निर्यातक यूनिट का निरीक्षण किया गया है। उन

प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित ‘‘उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स’’के गठन का निर्णय

प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित ‘‘उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स’’के गठन का निर्णय राज्य मंत्रिपरिषद से प्रस्ताव को मिली मंजूरी प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की 5 वाहिनियाॅ गठित होंगी लखनऊ: 31 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल तरीके से सुनिश्चित किये जाने हेतु पृथक से सुरक्षा बल के गठन का निर्णय लिया गया है। यह बल उच्च कोटि की व्यावसायिक दक्षता से सुरक्षा सम्बन्धी कार्यो का निर्वहन करेगा तथा अपने व्यावसायिक कौशल से राज्य हेतु आय अर्जन की क्षमता भी रखेगा, जिससे राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सकेगी। अन्य राज्यों में गठित स्टेट वाइटल इंस्टालेशन फोर्स की भांति ‘‘उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स’’ के नाम से गठित होने वाले इस बल में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा आवश्यकताओं के दृष्टिगत विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी तैनात किये जायेगें। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा भी इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है

इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी  मिश्र ने अपर मुख्य सचिव गृह से मिलकर कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई।

इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी  मिश्र ने अपर मुख्य सचिव गृह से मिलकर कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई।                प्रदेश में 15 दिन का पूर्व लॉकडाउन लगाया जाए। कोविड-19 के इलाज हेतु  सेवानिवृत्त अनुभवी डॉक्टर, नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली जाए।     निरंतर बढ़ रहे अपराधों एवं महंगाई प्रभावी नियंत्रण किया जाए।   आरएलसी लिंब सेंटर को कोविड-19 अस्पताल न बनाया जाए।                               इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी मिश्र ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव  गृह श्री अवनीश अवस्थी से भेंट कर कहा कि निरंतर बढ़ रही कोविड-19 की बीमारी से प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है। इसका मुख्या कारण अनुभवी डाक्टर नर्सेज, एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। उन्होंने सुझाव दिया की सेवानिवृत्त  अनुभवी स्टाफ की सेवाएं ली जाए। हजारों पद रिक्त होने के कारण कार्यरत स्टाफ की अत्यधिक कमी हो गई है। आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों से इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है। नर्सेज फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एवं अन्य तकनीकी कर्मचारियों की कमी से इलाज में बाधा पड़ रह

वर्षा जल संचयन द्वारा भू.जल स्तर को बनाये रखने हेतु ‘‘भुंगरु प्रणाली’’ के ट्रायल के लिए गन्ना आयुक्त ने जारी किये निर्देश 

वर्षा जल संचयन द्वारा भू.जल स्तर को बनाये रखने हेतु ‘‘भुंगरु प्रणाली’’ के ट्रायल के लिए गन्ना आयुक्त ने जारी किये निर्देश   उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् शाहजहांपुर के उपकेन्द्रों क्रमशः अमहट (सुल्तानपुर) तथा कटयां सादात (गाजीपुर) में ‘‘भुंगरु प्रणाली’’ का होगा ट्रायल  इस जल संरक्षण प्रणाली में वर्षा जल को भूमि में रिचार्ज कर कम पानी उपलब्धता वाली जगहों पर गन्ने की खेती संभव होगी लखनऊः 31 जुलाई, 2020 प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने इस संबंध में बताया कि गन्ने की खेती हेतु पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्षा जल को हारवेस्टिंगकर भू-जल स्तर को रिचार्ज करने हेतु उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद् शाहजहांपुर के उपकेन्द्रों गन्ना शोध केन्द्र अमहट, सुल्तानपुर तथा कटयां सादात, गाजीपुर में ट्रायल के तौर पर ‘‘भुंगरु प्रणाली’’ की स्थापना कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये श्री भूसरेड्डी ने बताया कि ‘‘भुंगरू’’ एक जल सरंक्षण तकनीक है। इस तकनीक में कंक्रीट का घेरा बनाकर उसके बीच एक 10 से 15 फीट की पाइप भूमि में डाल दी जात

आबकारी विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर में कासना स्थित शराब गोदाम पर छापा मारकर 1375 पेटी अवैध इम्पोर्टेड बीयर बरामद 

आबकारी विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर में कासना स्थित शराब गोदाम पर छापा मारकर 1375 पेटी अवैध इम्पोर्टेड बीयर बरामद  गोदाम में मौजूद एक व्यक्ति गिरफ्तार और अनुज्ञापी एवं विक्रेता के  खिलाफ एफ.आई.आर. लखनऊः 31 जुलाई, 2020 गौतमबुद्धनगर में कासना में स्थित शराब गोदाम (एफ.एल.-2डी) पर जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह ने छापा मारकर अवैध इम्पोर्टेड बीयर की 1375 पेटियाँ बरामद की। बीयर की पेटियाँ गोदाम में पीछे की ओर बने कमरे परिसर के बाहर बने दो छोटे कमरे और गोदाम की छत पर बने कमरे में छिपाकर रखी गयी थी। बरामद बीयर के सम्बन्ध में गोदाम पर न तो कोई कागजात बरामद हुए और न ही उन पर किसी तरह का कोई सरकारी शुल्क जमा होना पाया गया।   यह जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त, श्री पी.गुरूप्रसाद ने बताया कि बरामद सभी बीयर को कब्जे में लेकर मौके पर उपस्थित अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार किया गया और उसके साथ गोदाम के अनुज्ञापी ऊषा देवी शर्मा व अधिकृत विक्रेता अमन के खिलाफ थाना कासना में आबकारी अधिनियम की धारा 63/64 व आई.पी.सी. की धारा 420 में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया। गोदाम को सील कर दिया गया है और लाइसेंस को निर

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाकर संचारी रोंगों के प्रसार को काबू किया जाय -श्री अनुराग श्रीवास्तव

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाकर संचारी रोंगों के प्रसार को काबू किया जाय -श्री अनुराग श्रीवास्तव जनपद बांदा में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने संचारी रोग, स्वच्छता अभियान तथा पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की लखनऊ दिनांक: 31 जुलाई, 2020 प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति श्री अनुराग श्रीवास्तव ने जनपद बांदा में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन्स के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों को उपचार एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाय। प्रमुख सचिव जनपद बांदा के सर्किट हाउस सभागार में कोविड-19, संचारी रोग, स्वच्छता अभियान तथा पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए कि ताकि संचारी रोगों के प्रसार को रोका जा सके। उन्

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश को सफलता की नई ऊंचाईयों तक ले जायेगी -डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश को सफलता की नई ऊंचाईयों तक ले जायेगी -डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का गर्मजोशी से किया स्वागत  लखनऊ दिनांक: 31 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे पर विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श के उपरान्त भारत सरकार को कतिपय सुझाव भेजे गये थे जिन्हें भारत सरकार द्वारा स्वीकार किया गया है। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा में सफलता की ऊँचाइयों तक ले जायेगी। डाॅ0 द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विभिन्न आयामों पर उत्तर प्रदेश में पूर्व से ही कार्य किया जा रहा है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न घटकों की कार्ययोजना के अनुसार है। उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष ‘स्क

कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश

कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश लखनऊ: 31 जुलाई, 2020  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए धन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनपदों में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों को 3 करोड़ रुपये तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों को 5 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर पर कोविड-19 की उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस धनराशि का व्यय जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी की संस्तुति पर किया जाए।

गाइड लाइन के अनुसार कुर्बानी के फरीजे़ को अंजाम दें ंः मौलाना खालिद रशीद

गाइड लाइन के अनुसार कुर्बानी के फरीजे़ को अंजाम दें ंः मौलाना खालिद रशीद कुर्बानी के आर्थिक और सामाजी लाभ बहुत हैं लखनऊ, 31 जुलाई। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने अपने बयान में कहा कि 9 जिल हिज्ज मुताबिक 31 जुलाई की फजर नमाज के बाद से 13 जिलहिज्ज मुताबिक 04 अगस्त की असर नमाज के बाद तकबीर तशरीक पढ़ना हर मुसलमान मर्द व औरत पर वाजिब है। उन्होने कहा कि पूरे देश में 01 अगस्त को ईद उल अज़हा होगी। इस मुबारक अवसर पर पहली, दूसरी और तीसरी अगस्त को कुर्बानी की जायेगी। इन तीनों दिन कुर्बानी करना कोई रस्म नही बल्कि खुदापाक की पसन्दीदा इबादत है। यह हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माईल (अलै0) की सुन्नत है। इस लिए तमाम साहिब-ए-हैसियत मुसलमानों को चाहिए कि सरकार की गाइड लाइन पर पूरी  तरह से अमल करते हुए अपने घरों ही में कुर्बानी के फरीजे़ को अंजाम दें। जिन इलाकों में ईद उल अज़हा की तीनों दिन रेड जोन है और इस वजह से लोग कुर्बानी न कर पायें तो उनको चाहिए कि दूसरी जगह पर रकम भेज कर कुर्बानी करायें। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि कोविड-19 की वजह से बेरोजगारी में वृद

ईद -उल-अज़हा हेल्प लाइन

ईद -उल-अज़हा हेल्प लाइन लखनऊ, 31, जुलाई। दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल के अन्र्तगत हर साल की तरह इस साल भी इ्र्रद-उल-अज़हा हेल्प लाइन की शुरूआत की गयी है। इस हेल्प लाइन से लोग फोन और वेब साइट के जरिए 23 जुलाई 2020 से 03 अगस्त 2020 तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कुर्बानी हज व उमरा और अन्य समस्याओं से सम्बंधित सवालात मालूम कर सकते हैं। जिनके जवाबात इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नाजिजम दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल की अध्यक्षता में उलमाक्राम का एक पैनल देता है। लोग अपने सवालात इन नम्बरों 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9580112032 और वेब साइट www.farangimahal.in   पर मालूम कर सकते है। आज पूछे गए सवालों में से कुछ निम्नलिखित हैंे:      सवाल: 1 क्या मैं अपने मरहूम वालिद के नाम से कुर्बानी करा सकता हूँ?  जवाब: 1 जी हाँ। ईसाल सवाब के लिए करा सकते है। सवाल: 2 एक बकरे के कान पैदाइशी बहुत छोटे हैं तो क्या उसकी कुर्बानी सही है?  जवाब: 2 जी हाँ! एैसे बकरे की कुर्बानी सही है। सवाल: 3 कुर्बानी के गोश्त को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए?  जवाब: 3 बेहतर है कि कुर्बानी के गोश्त के तीन हिस्

प्रो0 रवि शंकर सिंह होंगे डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नये कुलपति

प्रो0 रवि शंकर सिंह होंगे डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नये कुलपति कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल का अतिरिक्त प्रभार लखनऊः 31 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 रवि शंकर सिंह, भूभौतिकी विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 रवि शंकर सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के दृष्टिगत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो0 राजा राम यादव का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है।

कीवा लेकर आया है आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए एकशक्तिशाली ऑल - नैचुरल फॉर्मूला

कीवा लेकर आया है आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए एकशक्तिशाली ऑल - नैचुरल फॉर्मूला गोरखपुर, कीवा इंडस्ट्रीज ने अपने नए लॉन्च किए गए उत्पाद के साथ फिर से धमाकेके साथ दस्तक दी है। एक इम्यून बूस्टर फॉर्मूला जिसका नाम “इम्म्युनीर” है, जो निश्चित रूप तारीफ के काबिल हैए इसके सभी प्राकृतिक और शक्तिशाली सामग्री के कारण जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को सुपरचार्ज करता है। कंपनी ने अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए एक खरीदने पर २ फ्री पाएं का ऑफर रखा है।     इम्म्युनीर में खांसीए सर्दी और संक्रमण को रोकने और आराम करने केलिए प्राकृतिक एंटीबायोटिक और प्रतिरक्षा.बढ़ाने वाले गुण हैं। यह शरीरको डिटॉक्स करने में मदद करता हैए शरीर की कोशिकाओं को स्वस्थबनाता है और शरीर से सभी फ्री रेडिकल्स के खिलाफ लड़ने के लिए एकस्वस्थ प्रणाली विकसित करने की दिशा में काम करता है। बहती नाकए गले में खराशए शरीर में दर्द और कमजोरी जैसे बीमारी के शुरुआतीलक्षणों से राहत के लिए इसका सेवन किया जा सकता है।  कीवा इंडस्ट्रीज के सीईओ डॉण् करन गोयल ने कहा इस इम्युनिटी बूस्टर के लॉन्च की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हम एक ऐसे आय

ऑनलाइन विद्यार्थी अपनी आँखों को 30 से 40 मिनट के नियमित अंतराल पर आराम दे

ऑनलाइन विद्यार्थी अपनी आँखों को 30 से 40 मिनट के नियमित अंतराल पर आराम दे कोरोनावायरस का विद्यार्थिओं और ऑनलाइन शिक्षा पर प्रभाव स्क्रीन गतिविधियों को बंद करने के साथ-साथ इंटरैक्टिव वीडियो सत्रों को पाठ्यक्रम में ढालने की आवश्यकता है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी स्क्रीन पर कम समय व्यतीत करे और माता पता भी उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण रख सकते हैं। अपनी आंखों और स्क्रीन के बीच कम से कम 18 इंच की पर्याप्त दूरी बनाए रखें। लखनऊ,  जुलाई 2020: कोरोनावायरस महामारी के दौरान प्रमुख जीवनशैली में बदलाव हुए हैं। चूंकि बड़ी संख्या में आबादी घर से काम कर रही है, इसी तरह विद्यार्थी भी ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अधिक से अधिक समय मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर व्यतीत कर रहे हैं। वर्तमान परिदृश्यों पर पुनर्मूल्यांकन करते हुए मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर के विट्रीओ रेटिनल विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन डॉ शोभित कक्कर ने अपना दृष्टिकोण साझा किया। डॉ शोभित कक्कर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “कोविड-19 के चलते दुनिया भर में समाज के लगभग हर क्षेत्र और अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया ह

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त तुषार को एक लैपटाॅप भेंट किया गया। 

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त तुषार को एक लैपटाॅप भेंट किया गया।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर के होनहार छात्र श्री तुषार जाटव जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टाप किया को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है तथा आज समाजवादी पार्टी की ओर से बुलन्दशहर में उनके आवास पर एक लैपटाॅप श्री तुषार को भेंट किया गया।      इस अवसर पर श्री तुषार जाटव के पिता डाॅ0 ओपी सिंह उनकी माता जी एवं डाॅ0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के शोध छात्र सर्वश्री राजवर्धन तथा जयवीर पासी, अमजद गुड्डू, राहुल यादव, बिरजलाल सिंह, अमित यादव, आनन्द प्रकाश सिद्धार्थ, राहुल वर्मा, ललित यादव, भुवेश यादव एवं पुष्पेन्द्र जाटव आदि उपस्थित रहे।      श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश में 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप दिये थे। श्री यादव का मानना है कि आधुनिक तकनीकी से नयी पीढ़ी को तैयार करने के लिए ही समाजवादी सरकार में लैपटाॅप योजना लागू की गयी थी, जिसका छात्र-छात्राओं को

उन्नतिशील खेती की तकनीक को अपनाकर प्रदेश के गन्ना किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्नतिशील खेती की तकनीक को अपनाकर प्रदेश के गन्ना किसान लाभान्वित हो रहे हैं। गन्ना किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए गन्ने की उन्नत खेती एवं रोजगार सृजन के माध्यम से विभाग द्वारा उठाये जा रहे हैं महत्वपूर्ण कदम गन्ने की खेती में नवीनतम पद्धतियों को अपनाकर उत्पादन लागत में हो रही है कमी।  लखनऊः 30 जुलाईए 2020 प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की उन्नति एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में  गन्ना विभाग द्वारा विगत तीन वर्षों में गन्ना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें गन्ना खेती की आधुनिकतम वैज्ञानिक तकनीक से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करने के लिए कई ठोस कदम उठाये गये हैं। विभाग द्वारा किये गये प्रयासों से प्रदेश के लाखों गन्ना किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों की खुशहाली के लिए उन्हें उन्नतिशील तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता है। जिसके लिए विभाग द्वारा उन्नतषील त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत गन्ना कृषकों को स्वस्थ एवं रोग रहित 242 लाख कुन्टल उन्नतशील गन्ना बीज का वितरण क

टोल-फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत व समस्या ‘वन नेशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड धारक 

टोल-फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत व समस्या ‘वन नेशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड धारक  ‘वन नेशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थियों की शिकायत व समस्या के लिए टोल-फ्री नम्बर जारी लखनऊः 30  जुलाई, 2020 भारत सरकार की ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के अन्तर्गत प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा माह मई 2020 से लागू है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के कार्डधारक अन्य राज्यों की किसी भी उचित दर दुकान से तथा अन्य राज्यों के कार्डधारकों द्वारा उत्तर प्रदेश की किसी भी उचित दर दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त किया जा सकता है। इस सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थियों को होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा शिकायत को दर्ज कराने एवं उसके त्वरित निस्तारण के लिए टोल-फ्री नम्बर 14445 संचालित किया गया है। इस टोल-फ्री नम्बर 14445 पर ‘वन नेशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थी सम्पर्क कर अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार दुबे ने दी। श्री दुबे ने बताया कि राशन

निर्माता कम्पनियां अधिक से अधिक डीलर बनाकर किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं -श्री सूर्य प्रताप शाही

निर्माता कम्पनियां अधिक से अधिक डीलर बनाकर किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं -श्री सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री जी की अध्यक्षता में यंत्र निर्माता कम्पनियों के साथ वेबनार बैठक लखनऊ दिनांक: 30 जुलाई, 2020 कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में इन-सीटू योजना 05 अगस्त, 2020 से प्रारम्भ की जा रही है तथा 325 कम्पनियों का इम्पैनेलमेन्ट किया जा चुका है एवं बेलर मशीन, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक के लिए एवं ऐसी नई कम्पनियाॅं, जिनका इम्पैनेलमेन्ट नहीं हुआ है एवं इम्पैनेलमेन्ट के इच्छुक है वह विभागीय पोर्टल पर दी गयी व्यवस्था के अनुसार इम्पैनेलमेन्ट की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं, इसके लिए प्रक्रिया दिनांक 29.07.2020 से प्रारम्भ की जा रही है तथा यह 10 अगस्त, 2020 तक के लिए रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी इम्पैनेल्ड कम्पनियों को विभागीय पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, जिसमें उनकी सारी डिटेल एवं डीलर्स की डिटेल भी अपलोड करनी होगी। श्री शाही आज कृषि निदेशालय लखनऊ में यंत्र निर्माता कम्पनियों के साथ वेबनार बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्र

मनीष कुमार गुप्ता ने अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मनीष कुमार गुप्ता ने अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। लखनऊ दिनांक: 30 जुलाई, 2020  उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार गुप्ता ने आज यहां जवाहर भवन स्थित सभागार में प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों/उद्यमियों एवं जनहित में लिये गये निर्णयों को प्रदेश में लागू किये जाने एवं विभिन्न उपलब्धियों तथा 30 जुलाई, 2020 को आयोजित होने वाले बोर्ड की बैठक में रखे जा रहे प्रस्तावों के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के साथ देश में फैले कोरोना महामारी संकट के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सुनियोजित प्रयासों से काफी हद तक सुरक्षा और सावधानी से काबू पाये जाने के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति एवं देश में कोरोना संकट एवं लाॅकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के छ: विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन

इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के छ: विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन लखनऊ, 29 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्र वंश बतास ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन, क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ सरे एवं आस्ट्रेलिया की आर.एम.आई.टी. यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। वंश ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 87 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प

मासूम बेटे को फंदे से लटकाया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गई माँ 

मासूम बेटे को फंदे से लटकाया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गई माँ  रसोई में लटकते मिले दोनों शव "तुम हमको छोड़ के चले गए इन्तिज़ार करना मै  भी आउंगी मै अकेले नहीं रह पाऊँगी " कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है। एक सप्ताह पहले अजरा के पति की अचानक हुई मौत से अज़रा परवीन बहुत आहत हुई और उसके गम को भुला नहीं पाई तबसे वह अवसाद में थी लखनऊ 29 जुलाई 2020 । डालीगंज के हसनगंज थानाक्षेत्र के छोटी पकरिया निवासी अजरा परवीन उम्र 47  ने मंगलवार को पांच साल के बेटे मोहम्मद जैन की हत्या करके उसको फांसी के फंदे से लटकाया और खुद फांसी लगा के दे दी जान । दोनों के  शव रसोई घर में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिले । सूचना पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए। परिवारीजन के मुताबिक एक सप्ताह पहले अजरा के पति की अचानक हुई मौत से अज़रा परवीन बहुत आहत हुई और उसके गम को भुला नहीं पाई तबसे वह अवसाद में थी। परिवारीजन का यह भी कहना है की पति की मौत के बाद अज़रा यही कहती थी की "तुम हमको छोड़ के चले गए इन्तिज़ार करना मै  भी आउंगी मै अकेले नहीं रह पाऊँगी &quo

जनपद गौतमबुद्धनगर के पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी राजकीय नलकूपों के विद्युत देयों के भुगतान हेतु लगभग 07 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

जनपद गौतमबुद्धनगर के पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी राजकीय नलकूपों के विद्युत देयों के भुगतान हेतु लगभग 07 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत लखनऊः 29 जुलाई, 2020 सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा पावर कम्पनी लि0 द्वारा सिंचाई विभाग के संचालित पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी 10 राजकीय नलकूपों पर उपभोग किये जाने वाली के माह मार्च, अप्रैल, मई एवं जून 2020 के विद्युत देयों के भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि में से 06 लाख 92 हजार 535 रूपयेे की धनराशि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को भुगतान किये जाने हेतु स्वीकृत की गयी है।   इस सम्बन्ध में 20 जुलाई 2020 को सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जलसंसाधन को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिेये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि विभाग वास्तविक देयों के भुगतान का सत्यापन ऊर्जा विभाग द्वारा कराया जायेगा तथा बिलों का माहवार संकलित विवरण अगली किश्त की स्वीकृति का प्रस्ताव प्रेषित करते समय उपलब्ध कराना होगा।

12 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में 21 माॅडल इण्टर काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा द्वितीय किश्त निर्गत

12 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में 21 माॅडल इण्टर काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा द्वितीय किश्त निर्गत लखनऊ दिनांक: 28 जुलाई, 2020 प्रदेश में बहुउद्देशीय शैक्षणिक हब (माॅडल इण्टर काॅलेज) की योजना के अन्तर्गत 12 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में 21 माॅडल इण्टर काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा द्वितीय किश्त निर्गत की जा चुकी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के चलते इन इण्टर काॅलेजों को पूरा कराये जाने हेतु दूसरी किश्त की धनराशि उनके द्वारा मांग प्रस्तुत किये जाने पर तत्काल उपलब्ध करा दी गयी। यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। राज्य सरकार अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में शिक्षा के विस्तार तथा पठन-पाठन की गतिविधियों को व्यापक बनाने के लिए कटिबद्ध है और इसी दिशा में माॅडल इण्टर काॅलेजों का निर्माण तेजी से पूरा कराया जा रहा है।

08 जनपदों के 08 स्थलों पर एक दिन में एक घंटे में जैवविविधता पर आधारित 240 प्रजातियों के पौधो का रोपण

08 जनपदों के 08 स्थलों पर एक दिन में एक घंटे में जैवविविधता पर आधारित 240 प्रजातियों के पौधो का रोपण लखनऊ दिनांक: 28 जुलाई, 2020  प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक श्री मुकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग ने 08 जनपदों के 08 स्थलों पर एक ही दिन में एक घंटे में जैवविविधा पर आधारित 240 प्रजातियों के पौधो का रोपण कर विश्व कीर्तिमान बनाए जाने का सफलतम प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 08 जनपदांे- लखनऊ ,सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बाँदा एवं चित्रकूट से वृक्षारोपण के साक्ष्य प्राप्त करके लन्दन स्थित गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के कार्यालय को प्रेषित किए जाएगे। साक्ष्यों के आधार पर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड पर निर्णय लिया जाना है। उन्होंने बताया कि गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाने में कोविड 19 संक्रामक महामारी से बचाव हेतु ‘दो गज की दूरी-मास्क जरूरी‘ मूल मंत्र एवं कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि 31 जुलाई .2007 को एक दिन में 1 करोड़ पौधों का रोपण,  07 नवम्बर, .2015 को 10 स्थानों

क्लस्टर खेती पर बल देते हुए हमें ओडीओपी की तर्ज पर जनपद की मांग अथवा प्रसिद्ध पैदावार के आधार पर बाजार तैयार करने की आवश्यकता -कृषि मंत्री

क्लस्टर खेती पर बल देते हुए हमें ओडीओपी की तर्ज पर जनपद की मांग अथवा प्रसिद्ध पैदावार के आधार पर बाजार तैयार करने की आवश्यकता -कृषि मंत्री कृषि मंत्री द्वारा आज योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम के माध्यम से 1 लाख से अधिक किसान जुड़े कोविड-19 के इस आपदा काल को हमें अवसर में बदलने की आवश्यकता एफपीओ गठन का उद्देश्य किसानों को व्यापारी के रूप में तैयार करना है लखनऊ दिनांक: 29 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि  आज प्रदेश के समस्त जनपदों में इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 1 लाख से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि किसानों को स्वाभाविक रूप से वैज्ञानिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियों से लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिक से अधिक किसानों को कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से एक

वर्चुअल/डिजटल एक्जीविशन मे प्रतिभाग करने वाले निर्यातको को आर्थिक सहायता दी की जायेगी -डा0 नवनीत सहगल

वर्चुअल/डिजटल एक्जीविशन मे प्रतिभाग करने वाले निर्यातको को आर्थिक सहायता दी की जायेगी -डा0 नवनीत सहगल प्रदेश की 111 निर्यातक इकाईयों को 9329151.00 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृति   लखनऊ दिनांक: 29 जुलाई, 2020 अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री नवनीत सहगल की अध्यक्षता मे संयुक्त निर्यात आयुक्त निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, प्रतिनिधि कृषि विपणन तथा विदेश व्यापार तथा उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, मिर्जापुर सहारनपुर, भदोही, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, चंदौली के साथ सम्पन्न वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एमडीए योजनान्तर्गत गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 111 निर्यातक इकाईयों को 9329151.00 रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में कोविड-19 की वजह से इस वित्तीय वर्ष में अन्तराष्ट्रीय मेला प्रदर्शिनयों के सीमित संभावना को दृष्टिगत रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि एमडीए योजनान्तर्गत वर्चुअल/डिजटल एक्जीविशन

मुख्यमंत्री ने थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात के अपहृत युवक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात के अपहृत युवक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0 लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही तय करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी लखनऊ: 29 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात के अपहृत युवक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0 लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी 

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक, डॉ0 राज शेखर जी, ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, समस्त सेवा प्रबन्धकों एवं समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो/वित्त को निर्देश जारी किये है कि इस वर्ष रक्षाबन्धन का पर्व दिनांक-03.08.2020 को मनाया जायेगा। रक्षाबन्धन पर्व पर यात्रियों का आवागमन अत्याधिक बढ़ जाता है, जिसके दृष्टिगत पूर्व के वर्षो की भॉति यह आवश्यक है कि रक्षाबन्धन पर्व की तिथि से 02 दिन पूर्व से 03 दिन बाद तक अर्थात दिनांकः-01.08.2020 से 06.08.2020 तक की अवधि में यात्रियों की उपलब्धता/ आवश्यकता के आधार पर अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जायेगा, जिससे यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। 1. उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 6000 बसें संचालित की जा रही है।  बकरीद एवं रक्षाबन्धन के पर्व पर इस अवधि मंे 3200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था प्रदेश के समस्त मुख्य मार्ग

पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु दी जाने वाली धनराशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रूपये की गई शैक्षिक सहायता धनराशि में भी वृद्धि

पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु दी जाने वाली धनराशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रूपये की गई शैक्षिक सहायता धनराशि में भी वृद्धि राज्यपाल की अध्यक्षता में उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि की प्रबंध समिति की 47वीं बैठक सम्पन्न पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु दी जाने वाली धनराशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रूपये की गई शैक्षिक सहायता धनराशि में भी वृद्धि लखनऊ: 29 जुलाई, 2020     उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि की प्रबंध समिति की 47वीं बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ संचालित वार्षिक शैक्षिक सहायता योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता को कक्षा 9-10 के छात्रों को दी जाने वाली धनराशि 3,000 रूपये से बढ़ाकर 5,000 रूपये, 11-12 के छात्रों के लिए 4,000 रूपये से बढ़ाकर 6,000 रूपये, स्नातक स्तर के छात्रों के लिए 5,000 रूपये से बढ़ाकर 7,000 रूपये, स्नातकोत्तर स्तर के लिए 6,000 रूपये बढ़ाकर 9,000 रूपये करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इन्टर स्तर तक के तकनीकी कोर्स (आई.

एटा डिपो की बस संख्याः यू0पी0 81-एएफ-1887 में कुल 68 यात्री यात्रारत थे, जिनमें से 52 यात्री बिना टिकट पाये गये। निलंबित 

एटा डिपो की बस संख्याः यू0पी0 81-एएफ-1887 में कुल 68 यात्री यात्रारत थे, जिनमें से 52 यात्री बिना टिकट पाये गये। निलंबित  मा0 परिवहन मंत्री जी श्री अशोक कटारिया द्वारा भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता न करने का स्पष्ट संदेश हाल ही में निगम मुख्यालय पर अपने सम्बोधन में दिया गया है। मुख्यालय को एटा-फर्रूखाबाद मार्ग पर भ्रष्टाचार की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर मुख्यालय प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक, हरदोई क्षेत्र को इस मार्ग पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश पर एटा डिपो की बस संख्याः यू0पी0 81-एएफ-1887 जिसके चालक, श्री लायक सिंह व परिचालक श्री राहुल कुमार थे, को हजियापुर स्थान पर प्रातः लगभग 10.00 बजे चेक किया गया। बस में कुल 68 यात्री यात्रारत थे, जिनमें से 52 यात्री बिना टिकट पाये गये। उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक, डॉ0 राज शेखर द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति का प्रतिपादन करते हुए निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गयाः- 1. श्री मदन लाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, एटा डिपो।  2. श्री अंकुर विकास, सहायक क्षेत्रीय प्र

लखनऊ के रीजेंसी सुपरस्पेसिशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने कोविड 19 महामारी के दौरान मरीजों से अपने हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट को बंद न करने का आग्रह किया

विश्व हेपेटाइटिस दिवस लखनऊ के रीजेंसी सुपरस्पेसिशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने कोविड 19 महामारी के दौरान मरीजों से अपने हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट को बंद न करने का आग्रह किया किसी भी लीवर रोग से पीड़ित मरीजों को कोविड 19 से इन्फेक्ट होने पर गंभीर स्वास्थ्य कॉम्प्लीकेशंस का खतरा होता है। अगर आपने पिछले 6 महीने में एक बार भी लीवर का हेल्थ चेक नहीं कराया है तो लीवर हेल्थ को चेक कराना महत्वपूर्ण हैं। ऑउटस्टेशन मरीजों को ऑनलाइनए वीडियो या टेलीकंसल्टेशन सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए। डॉक्टरों ने सभी को ‘अपने लीवर की रक्षा और हेल्थी लाइफस्टाइल को एडॉप्ट करने’ का संकल्प लेने को कहा। रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हेपेटाइटिस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमे लोगों को हेपेटाइटिस की जांच मुफ्त में की जायेगी। लखनऊ 29 जुलाई 2020, - उत्तर प्रदेश में कोरोनोवायरस इन्फेक्शन के केसेस बढ़ रहे हैं। रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के डॉक्टरों ने पीड़ित मरीजों से हेपेटाइटिस या सिरोसिस सहित अन्य किसी भी एडवांस लीवर रोग के ट्रीटमेंट को जारी रखने का आग्रह किया। अगर ऐस

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर लखनऊ की एक्टर , मॉडल , और डांसर अंशिका त्यागी ने किया धमाल

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर लखनऊ की एक्टर , मॉडल , और डांसर अंशिका त्यागी ने किया धमाल कहते है कि कला किसी उम्र की महोताज नही होती है पर ये वाक्या सच कर दिखाया रेल विहार कालोनी गोमती नगर निवासी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की आंशिका त्यागी ने , होर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर लाइव जुड़ी 10 साल की बच्ची ने अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े से खुद लोहा मनवा दिया हम बात कर रहे है रेल विहार निवासी मनोज त्यागी और निशू त्यागी की 10 साल की बेटी की । इतनी कम उम्र में ऐसा डांस की लगभग हर कॉम्पटीशन में पहला अवार्ड जीतती है कथक से ले कर बॉलीवुड , हरियाणवी से ले कर भोजपुरी ,  लोक नृत्य में महारथ हासिल की है I उन्होंने हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक लाइव पर हर तरह की बेबाक राय रखी और उन्होने लोगो की फ़रमाइश पूरी की , लाइव पर जुड़ी ऑडियंस ने भी उनको बहुत से प्यार और दुलार दिया , देखते ही देखते ये लाइव सेशन वायरल हुआ और 1 घण्टे में 5000 हज़ार से अधिक लोगो ने इसे देखा । अंशिका ने यूपी महोत्सव , कुंभ , उत्तराखंड महोत्सव , लखनऊ महोत्सव  जैसे अनेको मंच पर प्रतिभा दिखाई इसके साथ साथ उन्हें बेस्ट डांसर अवार्ड, आइकॉन ऑफ द ईयर , कला श

कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध ढंग  से अर्जित सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग व  प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध

कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध ढंग  से अर्जित सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग व  प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध लखनऊ: 28 जुलाई, 2020 जनपद कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। गृह विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर की रिपोर्ट मे मु0अ0सं0-192/20 धारा-147/148/149/307/302/395/412/120बी भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 थाना चैबेपुर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना बताते हुए उक्त एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है। प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ से अभियुक्त जयकान्त बाजपेई की सम्पत्ति की विस्तृत जांच कराते हुए कृत कार्यवाही से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0 लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी लखनऊ: 28 जुलाई, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0 लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं।  मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को

यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में जी न्यूज चैनल के कैमरामैन एवं UPWJU के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय मनोज मिश्रा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में जी न्यूज चैनल के कैमरामैन एवं UPWJU के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय मनोज मिश्रा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लखनऊ : कई दशकों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय भागीदारी निभा रहे वरिष्ठ साथी मनोज मिश्रा जी के निधन पर लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । श्रद्धांजलि सभा में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री पी के तिवारी, स्वर्गीय मनोज मिश्रा के साथी गण, पवन सेंगर जी, जय उपाध्याय जी, अमर शाह, लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष शिव शरन सिंह जी, महामंत्री के विश्वदेव राव जी, नितिन श्रीवास्तव, इफ्तिदा भटटी जी, मोहम्मद इशहाक, दिनेश त्रिपाठी, रमेश वर्मा, मोहम्मद सलीम, विशाल वर्मा, आशीष वर्मा, रिषभ तिवारी, अमित त्रिवेदी, अखण्ड शाही , अर्चना गुप्ता, पंकज सक्सेना, पंकज जोशी, अभिनव कुमार समेत स्वर्गीय मनोज मिश्रा के  तमाम साथियों ने अपने प्रिय साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान IFWJ ( इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव जी, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी जी, यूप

प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है-- अमित मोहन प्रसाद 

प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है-- अमित मोहन प्रसाद  लखनऊ 20 जुलाई 2020  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमंे 3.5 प्रतिशत लोग ही पाॅजिटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में 01 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के 3578 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26,204 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 42,833 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।  श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,91,899 सर्विलांस टीम द्वारा 1,38,07,273 घरों

धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है।

धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है। लखनऊ 28 जुलाई 2020  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी  ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,06,62,257 वाहनांे की सघन चेकिंग में 65,319 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,20,12,282 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,991 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 27 जुलाई को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 10 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6,430 हाॅट स्पाॅट के 1028 थानान्तर्गत 11,21,248 मकानों के 65,66,761 लोगों को चिन्हित किया गया है। 

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं-- मुख्यमंत्री

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं-- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जनपदों में स्थापित जिला सेवायोजन कार्यालयों को सक्रिय करने के निर्देश दिये उन्होंने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने खाद्यान्न वितरण कार्य को समय से तथा पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि बाढ़ के दृष्टिगत जनपदों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा प्रभावितों को समय से राहत एवं मदद उपलब्ध कराई जाए।

एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों द्वारा राउण्ड लिए जाने, होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए

एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों द्वारा राउण्ड लिए जाने, होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए --मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हंै कि समीक्षा के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट, एम्बुलंेस व्यवस्था, एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों द्वारा राउण्ड लिए जाने, होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए। समीक्षा के सम्बन्ध में उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स पर आॅक्सीजन की व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बेड्स पर आॅक्सीजन उपलब्ध रहे। एल-3 अस्पताल के समस्त बेड्स पर आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। उन