उत्तर प्रदेश से इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात निर्यात के लक्ष्य को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा
उत्तर प्रदेश से इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात निर्यात के लक्ष्य को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा निर्यातकों से प्राप्त सुझावों को आने वाली निर्यात प्रोत्साहन नीति में शामिल किया जायेगा - डा0 नवीनत सहगल अपर मुख्य सचिव ने एम0एल0के0 एक्सपोर्टस् यूनिट का किया निरीक्षण लखनऊ दिनांक: 31 जुलाई, 2020 अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि इस वर्ष एक लाख 20 हजार करोड़ का निर्यात उत्तर प्रदेश से हुआ है, जबकि पिछले वर्ष एक लाख 14 हजार करोड़ का निर्यात हुआ था। इसको बढ़ाकर दोगुना किये जाने का लक्ष्य है। इसके लिए नई निर्यात प्रोत्साहन नीति भी बनाई जा रही है। डा0 सहगल ने यह बात आज जानकारी पुरम् विस्तार स्थित एम0एल0के0 एक्सपोर्टस् यूनिट के निरीक्षण के उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि चीन से विश्व में निर्यात होने वाले वस्त्रों को यहां से एक्सपोर्ट कराने के लिए इकाइयों से चर्चा की जा रही है। उनसे प्राप्त सुझावों को आने वाली निर्यात प्रोत्साहन नीति में भी शामिल किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस निर्यातक...