Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

खुद 40 दलों से गठबंधन किए हैं और हमारे 3 लोंगों के गठबंधन को महामिलावट बोलते हैं मोदी ---अखिलेश यादव

  सावी न्यूज लखनऊ। बांदा और कौशाम्बी में आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग धोखा देने वाले हैं जबकि समाजवादियों का काम बोलता है। भाजपा कांग्रेस एक है वे किसान विरोधी और गरीब विरोधी है। चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन के पक्ष में वोट किया है। भाजपा वाले घिसे पिटे नारे दे रहे हैं पर अब दोबारा उनकी सरकार नहीं बनेगी। यह चुनाव भाजपा से हिसाब किताब करने का चुनाव है। अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही हैयह हमेशा साजिश और षड्यंत्र करते रहते हैंभाजपा गरीबों के खिलाफ है इससे सावधान रहना है। मोदी जी ने 5 सालों में बुंदेलखण्ड को क्या दिया? खुद 40 दलों से गठबंधन किए हैं और हमारे 3 लोंगों के गठबंधन को महामिलावट बोलते हैं। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन विचारों का संगम है। यह महापरिवर्तन का गठबंधन है। सामाजिक न्याय का गठबंधन है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई सच नहीं बोलते हैं। इन्होंने अच्छे दिनों का वादा किया

मोटापा और आयुर्वेदिक उपचार

    सारी दुनिया में पुरूषों के मुकाबले औरतें 90 प्रतिशत ज्यादा मोटापे का शिकार होती है। मोटापे का प्रकट चाहे शारीरिक रूप में होता है। पर मेरी समझ के अनुसार इसके पीछे मानसिक कारण ज्यादा क्रियाशील होते है। मिसाल के तौर पर ज्यादातर औरतें शादी के बाद ही मोटापे की लपेट में आती है। सैक्स में शरीर के साथ-साथ मन भी बराबर का भागीदार होता है। सैक्स लाईफ शुरू होते ही हारमोनज स्रावों का असंतुलित होकर शरीर और मन एक नयी स्थिति में प्रवेश कर जाते है। इस कारण मैं मोटापे को चिकित्सा विज्ञान में प्रचलित सब धारणाओं के उलट मनोशारीरिक रोग मानना ज्यादा उचित समझता हूँ। अगर मानसिक समस्याओं का हल कर दिया जाये तो 90 प्रतिशत औरतें मोटापे से मुक्त हो जाती है। आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा मोटापे सम्बन्धी लिंग, उम्र, धर्म, काम, विवाहित जीवन, आर्थिक स्थिति, खान-पान संभोग प्रति रवैया, शिक्षा, अशिक्षा आदि को आधार बनाकर जो अध्ययन किया गया है, उससे बहुत रौचिक तथ्य प्राप्त हुए है। शाकाहारी भोजन का सेवन करने वाली औरतों के मुकाबले मांसाहारी औरतें 83 प्रतिशत ज्यादा मोटापे की लपेट में आती है। घरेलू काम करने वाली औरतें

मानव जाति की सेवा

- सामाजिक पृष्ठ    सावी न्यूज लखनऊ। विश्व के किसी भी एक बच्चे की शक्ल और उसके अंगूठे की छाप किसी दूसरे बच्चे से कभी नहीं मिलती है। ईश्वर ने प्रत्येक बच्चे को अलग एवं विशिष्ट बनाया है। ये बच्चे अपनी अलग-अलग प्रतिभा एवं विशे तिा के कारण अपने चुने हुए कार्य क्षेत्र में सबसे सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं। जरूरत सिर्फ इस बात की है कि हम इनके अंदर छिपी हुई ईश्वरीय प्रतिभा एवं विशिष्ट गुणों को विकसित करें और उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्र में जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व वातावरण उपलब्ध करायें। इसके लिए हमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ भौतिक शिक्षा तो उपलब्ध करानी ही है इसके साथ ही हमें उन्हें ईश्वर की शिक्षाओं से भी जोड़ना होगा। उनके व्यक्तित्व में मानवीय गुणों को भरना होगा। ईश्वर से जुड़कर वे पूरी शिद्दत के साथ सारी मानवजाति की सेवा के लिए प्रयास करने पर अवश्य ही सफल होगे। उनके रास्ते में कठिनाई आ सकती है किन्तु यदि वे ईश्वर से जुड़े हुए हैं और आप अपनी पूरी नि ठा एवं ईमानदारी के साथ प्रयास कर रहे हैं तो वे अवश्य ही सफल होगे। परमात्मा से जुड़ने पर बच्चे महसूस करेंगे कि परमात्मा उनकी रक्षा के लिए अपने सैनि

अखिलेश कल बांदा एवं कौशाम्बी में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे

  सावी न्यूज़ लखनऊ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को जिला बांदा एवं कौशाम्बी में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे और गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामा चरण गुप्ता एवं इन्द्रजीत सरोज के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे। अखिलेश यादव अपराह्न 12:05 बजे हिन्दू इण्टर कालेज का मैदान, अतर्रा, जिला बांदा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामा चरण गुप्ता के पक्ष में तथा 01:25 बजे पशुमेला ग्राउण्ड कादीपुर (मंझनपुर) जिला कौशाम्बी में लोकसभा क्षेत्र कौशाम्बी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि होंगे डा. जगदीश गाँधी

सावी न्यूज लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी अंगोला में आयोजित हो रहे अफ्रीका के संवैधानिक न्यायालयों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अंगोला के राष्ट्रपति महामहिम जाओ लारेन्को, सी.एम.एस. संस्थापक एवं विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी, साउथ अफ्रीका के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मोगोंग मोगोंग, अफ्रीकन यूनियन की प्रतिनिधि एवं राजनीतिक मामलों की कमिश्नर श्रीमती मिनाटा समाटे आदि विभिन्न हस्तियों के सारगर्भित सम्बोधन होंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अंगोलो के संवैधानिक न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. मैनुएल डाकोस्टा अरागो ने इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रतिभाग हेतु डा. जगदीश गाँधी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया है। सम्मेलन का आयोजन अंगोला की राजधानी लुआंडा में किया जा रहा है। सी.एम.एस. द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के प्रोजेक्ट ल

आओ बनाये बेहतर कल

    सामाजिक जागृति एवं कल्याण संसथान लखनऊ उत्तर प्रदेश एक स्वयं सेवी संगठन है जो महिला कल्याण और बाल विकास के क्षेत्र में सक्रिय है  अनेक सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संस्था की नींव 1995 में रखी गयी तथा कार्य विस्तार को देखते हुये वर्ष 1997 को सोसाइटी रजि० अधिनियम की धारा 21-1860 के अन्र्तगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत की गयी । संस्थान तब से लेकर आज तक समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है संस्थान विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के विकास और समाज के निर्धन जनो की सहायता/व्यवसायिक प्रशिक्षण से सम्बन्धित कार्य एवं पर्यावरण व ग्रामीण कल्याण जैसे कार्यक्रमों को सम्पादित कर रही है। इनमें महिलाओं में आत्मविश्वास एवं स्वावलम्बी भावना और सामाजिक प्रतिष्ठा की भावना के जागरण हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जाते हैं इनमें प्रमुखतः रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं छात्र-छात्राओं में इस प्रतियोगी युग में सामान्य ज्ञान के प्रति रूची उत्पन्न करने हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, जागरूकता शिविरों का आयोजन, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं समय-समय पर अनेक विषय

महिलाओ के पश्चिमी फैशन से ही होता है उनका शोषण

अपने अपने विचार ------- सावी न्यूज लखनऊ। आज आधुनिक समय में यह कहना कतई गलत नही होगा कि इस बदलते सामाजिक परिवेश में भारतीयों को आधुनिक शिक्षा व रहन सहन ने विश्वव्यापी बना दिया इन युवतियों में उचित-अनुचित में भेद कर पाना सम्भव नहीं है। उचित ज्ञान व सही चिन्तन के आभाव में अधिकांश युवतियाँ दुनिया की चकाचौंध में खोकर पाश्चात्य शैली ग्रहण कर रही हैं। आज समय तेजी से बदलता जा रहा है आर्थिक युग है आज की शान-ओ-शौकत को देखते हुए नई पीढ़ी की युवतियाँ कुछ भी करने को तैयार है। काम के बदले दाम चाहिए यहां तक कि वे अपना शरीर सौंपने में भी कोई संकोच नहीं करती उन्हें कोई करोड़पति ग्राहक चाहिए। आज ऐसी लड़कियों की कमी नहीं है जो एकाएक फर्श से अर्श तक पहुंचना चाहती हैं। इसके लिए 22-25 वर्ष की बालाएं अपना शरीर कई-कई रईसों के हाथों सौंपती रहती हैं। उनका एक ही उद्देश्य है कि उन्हें धन-दौलत, बंगला, गाड़ी, शेहरत के लिए अधेड़ हो चुके बड़े-बड़े सेठों, अधिकारियों, उद्योगपतियों को पटाकर अपने जाल में फंसाती ये बालाएं प्रायः तलाकशुदा मर्द, बिदुर को या फिर आशिक मिजाज रईसों को अपना जीवन साथी बनाती है। कभी-कभी देखने में

कन्नौज के रोड शो में उमड़ी भीड़ -समाजवादी गदगद

  सावी न्यूज लखनऊ। कन्नौज में समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डिम्पल यादव के समर्थन में आज रोड शो में जनता की ऐसी भीड़ उमड़ी कि प्रधानमंत्री जी की चुनावी सभा भीफीकी पड़ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस रोड शो में शामिल हुए तो लोगों का उत्साह हिलोरें लेने लगा। इत्र नगरी में डिम्पल जी को सिर आंखो पर बिठाया। अखिलेश यादव ने कन्नौज की जनता का आभार जताते हुए कहाकि भाजपा देश की सबसे झूठी पार्टी है। पूरे प्रदेश में महागठबन्धन की आंधी चल रही है। इस गठबन्धन से परिवर्तन होगा। जो बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है उसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश से होगी। यादव ने जनता के स्वागत के बीच कहा कि भाजपा के लोग काम नहीं करते हैं सिर्फ जनता को गुमराह करते हैं। भाजपा के नोटबंदी और जीएसटी से जनता की बर्बादी हुई है। इसके अलावा प्रदेश में कामबंदी, कन्नौज में बनते हुए परफ्यूम पार्क और आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आंख की बंदी जिससे कि कहीं 'एक्सप्रेस वे न दिख जाएं यही उनके बड़े-बड़े काम है। अब लोग भाजपा का हिसाब करेगें। कन्नौज से वर्तमान सांसद श्रीमती डिम्पल यादव न

क्योंकि वह कचरे से 'कमल' खिलाना जानते हैं--नरेंद्र मोदी

सावी न्यूज़ वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया। वहां मौजूद जनसैलाब ने वातावरण को मोदीमय बना दिया मोदी के इस स्वागत से प्रधानमंत्री मोदी बहुत प्रसन्न हुए और कार्यकर्ताओ में जोश भरा  इस मौके पर नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान,प्रकाश सिंह बादल और ओ. पनीरसेल्वम समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी से एनडीए ने ताकत दिखाई। नामांकन से पहले बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सत्ता के पक्ष में लहर है। लोकसभा चुनाव में विपक्ष अलगअलग राज्य में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर एक तरह से मोदी हटाओ अभियान में जुटा हुआ है। कहीं गठबंधन बना है तो कहीं अलग-अलग होकर भी भाजपा व एनडीए के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा हर मौके पर यह दिखा रही है कि सबसे मजबूत और एकजुट गठबंधन भी उसके ही पास है। एक तरह से भाजपा की कोशिश विपक्ष से उसकी एकजुटता का तुरुप का पत्ता भी छीनने की है। खासकर उत्तरप्रदेश में जहां सपा- बसपा के गठबंधन से विपक्ष को सबसे ज्यादा उम्मीदें है। मोदी ने रोड-शो और नामांकन से एनडीए की एकजुटता दिखाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में जोरदार स्वागत

  सावी न्यूज़ वाराणसी / नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कचहरी से पहले उतर गए और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करतेपैदल ही गए। नामांकन में मोदी के साथ संघ के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, मालवीय जी की मानस पुत्री मानी जाने वाली अन्नपूर्णा, डोम राजा के परिवार से जगदीश चौधरी भी शामिल थे। बाहर आकार मोदी ने काशी वासियों का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने के साथ कार्यकर्ताओं को जीत के तीन मंत्र दिए हैं। पहला, हर बूथ को जीतना। दूसरा, महिला मतदाताओं से पुरुषों से पांच फीसद ज्यादा मतदान कराना और तीसरा, पहली बार मतदाता बने इक्कीसवीं सदी के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना। मोदी ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे नामांकन दाखिल करने के बाद शायद दोबारा नहीं आ पाए इसलिए कार्यकर्ताओं को खुद मोदी बन कर चुनाव लड़ना है। उन्होंने मतदान के दौरान हो रही हिंसा पर भी चिंता जताई और कहा कि लोकतंत्र में दुश्मनी नहीं होनी चाहिए प्रतिस्पर्धा कितनी भी कड़ी क्यों न हो । नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचे मोदी ने अपने दो दिन के कार्यक्रम में लगभग दस से पंद

भाजपा भागती जनता पार्टी और भागती जुमला पार्टी है -अखिलेश यादव

  सवी न्यूज लखनऊ/ बुंदेलखण्ड के उरई में गठबंधन की चुनावी जनसभा हुई जिसमें बड़ी तादाद में लोग बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से यह विश्वास हो चला है कि गठबंधन के प्रत्याशी अजय सिंह को भारी जीत और भाजपा को करारी हार मिलेगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती जी ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पलायन कांग्रेस सरकार में हुआ है। कांग्रेस कहती है कि वह गरीबी दूर करेगी। सत्ता में लम्बे समय तक रहने के दौर में भी उसने गरीबों, कमजोर वर्ग को कुछ दिया होता तो समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी बनाने की जरूरत ही नहीं होतीइस बार गंगा मइया भी इनसे नाराज है। उनको इस बार आ शीर्वाद मिलने वाला नहीं हैसभी बड़े छोटे चौकीदार मिलकर चाहे जितनी नाटकबाजी कर लें इन्हें वोट मिलने वाले नहीं है। कु0 मायावती जी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी अपने को पिछड़े वर्ग का बताते हैं वे कागजी पिछड़े हैं असली पिछड़े नहीं है। वे फर्जी बैकवर्ड है। भाजपा राज मे

सपा ने लगाया इ वी एम में गड़बड़ी का आरोप

सवी न्यूज लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को एक ज्ञापन देकर लोकसभा क्षेत्र बदायूं के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र जनपद सम्भल की ईवीएम में तीनों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की गम्भीर शिकायत कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल में अरविन्द कुमार सिंह (एम.एल.सी.) तथा विशाल वर्मा निर्वाचन अभिकर्ता धर्मेन्द्र यादव प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र बदायूं शामिल थे। उन्होंने ज्ञापन के साथ घटना से सम्बन्धित फोटो भी उपलब्ध कराई हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा क्षेत्र बदायूं के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र जनपद सम्भल की ईवीएम म तीनों को सुरक्षित रखने के लिए बहजोई की मण्डी समिति के हाल नं0–4 को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 23/24 अप्रैल 2019 की रात 03:00 बजे सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम सील किया गया। ज्ञात हुआ है कि इस हाल के ताले के ऊपर जो सील लगाई जाती है वह नह

डिंपल का रोड शो जारी

  सावी न्यूज लखनऊ। 26 अप्रैल 2019 को डिम्पल यादव, सांसद का कन्नौज में रोड शो होगा। इसके लिए भव्य तैयारियां हो रही है। कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है। सपा और बसपा के झंडे अभी से क्षेत्र में लहराने लगे है। डिम्पल यादव 10.35 बजे कन्नौज पहुंचकर रोड शो में शामिल होगी। शहर में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। रोड शो में आम जनता की स्वतः स्फूर्त भागीदारी दिखाई देती है। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष, नौजवान, अल्पसंख्यक सभी डिम्पल जी की यात्रा में शामिल होंगे। इसके पहले भी कन्नौज में ही 24 अप्रैल 2019 को रोड शो में डिम्पल यादव का भारी स्वागत हुआ था। इसमें सपा, बसपा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। जिन रास्तों से डिम्पल जी रोड शो में निकली वहां उन पर फूलों की वर्षा की गई थी।

पृथ्वी दिवस एक बेहतर प्रयास

सावी न्यूज़ लखनऊ, 25 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (दवितीय कैम्पस) के छात्रों ने 'पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के उपलक्ष्य में आज सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विशाल मार्च निकालकर प्रकृति प्रदत्त धरती को हराभरा एवं स्वच्छ बनाये रखने की जोरदार अपील की। इस मार्च में सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी, रोशन गाँधी, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या ज्योत्सना अतुल एवं सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत आमन्त्रित अतिथि आदि शामिल हुए एवं हरीभरी धरती, पर्यावरण संवर्धन एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण हेतु सी.एम.एस. छात्रों की जागरूकता की प्रशंसा की। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. छात्रों ने नारे लगाते हुए एवं हाथों में बैनर-पोस्टर आदि लेकर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में घूमघूमकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया और हरित क्रान्ति से जुड़ने व प्रदूषण रोकने की अपील की। सी.एम.एस. छात्रों ने 'धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ', 'से नो टू प्लास्टिक बैग्स', ज्वाइन द ग्रीन रिवोल्यूशन&#

चुनाव और लोकतंत्र

सावी न्यूज लखनऊ। पाँच साल गुजर गये और फिर चुनावी बिगुल बज उठा। प्रत्याशी फिर नये नये लुभावने स्लोगन और प्रलोभन ले कर मैदान में कूद पड़े हैं। सभी अपनी अपनी साफ छवि का और एक बेहतर सरकार देने का वायदा कर रहे हैंमगर एक मुद्दे पर कोई भी पार्टी खुल कर नहीं बोल रही है और वह है लोकपाल बिल या भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया जाने वाला कदम। कोई पार्टी जीत के पश्चात् इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेती है ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा। आज जो तस्वीर बन रही है वह यह कि कोई भी पार्टी इस विषय में कोई ठोस कदम उठाती नजर नहीं आ रही। देश की जनता सिर्फ तीन बातों के लिए प्रयासरत है और चाहती है कि सरकार किसी की भी बने इन मुद्दों को नजर अन्दाज न किया जायेएक भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या और कितने सार्थक कदम उठाये जायेंगे। दो-देश के बाहर या देश के अन्दर जहाँ भी काला धन है वो देश हित में किस प्रकार लाया जाये और तीन ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार कितनी पुख्ता कार्यवाई करती है। आज जनता में जो एक आक्रोश व्याप्त है वो ये कि भ्रष्टाचारी पकड़े जाने के बावजूद खुले में घूम रहें हैं और उस रकम का भरपूर इस्तेमाल कर खुशी का जीवन व

काम अधूरा टोल टैक्स पूरा

सावी न्यूज़ लखनऊ। बाराबंकी गोंडा मार्ग पर सड़क निर्माण की गति बहुत धीमी होने के कारण धूल और धुंध का गुबार अत्यधिक है इस कारण आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है जगह जगह मिट्टी और गिट्टी का ढेर है राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड्रता है. आय दिन राहगीर चोटिल हुआ करते हैं। 

English ओलम्पियाड में सी एम एस छात्रा नेशनल टॉपर

सावी खबर, लखनऊ, 24 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-6 की छात्रा काशवी पॉल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नेशनल इंग्लिश इण्डियन टैलेन्ट ओलम्पियाड (एन.ई.आई.टी.ओ.) में अपने ज्ञान-विज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड के द्वितीय चरण में काशवी ने देश भर में प्रथम रैंक अर्जित नेशनल टॉपर का खिताब अर्जित किया है। इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की इस मेधावी छात्रों मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार स्वरूप एक टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। श्री शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि अंग्रेजी भाषा आज एक विश्व भाषा बन चुकी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सी.एम.एस. अपने प्रत्येक छात्र को मातृ भाषा हिन्दी के साथ-साथ अंग्

सुल्तानुल हिन्द ख़्वाजा ग़रीब नवाज़

  सावी न्यूज लखनऊ। भारत प्रारम्भ से ही सन्तों का देश रहा है यहां की जनता ने हर समय में ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती को आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा हैनये विचार और नई आस्थायें रखने वालों की बात सोच समझ कर सराहा और अगर दिल ने गवाही दी है तो उसे बगैर झिझक अपना लिया। ख्वाजा साहब मुईन उद्दीन हसन चिश्ती कहने को भारत में बाहर से आये लेकिन यहां के लोगों और संसकृति में रच बस गये और ख्वाजा अजमेरी सरकार कहलाये और पक्का भारतीय होने का गौरव प्राप्त किया। सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती हिन्द के वली हैं। आप भारत में अजमेर में प्रविष्ट हुए तो पहले अनासागर के तट पर एक पहाड़ी गुफा में निवास किया इसके बाद झालरें के तट पर एक हुजरे (मठ) में रहे। आप सच्चे इश्वर भक्त और दूसरों के दुखों को समझने वाले थे ख्वाजा साहब के जीवन काल में भी आपके पास से कोई खाली नही जाता था और आज भी कोई भी व्यक्ति आपके दरबार से खाली नही जाता आप सबकी फरियाद सुनते है और सभी को फायदा पहुचता है। भारत ही क्या दुनिया के कोने कोने से आपके चाहने वालो का तांता लगा रहता है। आपके दरवार से सभी तरह की मुश्किले आसन आसान हो जाती हैं। बेर

अन्तिम चरणों के प्रचार में डिंपल ने पकड़ी तेजी

सावी खबर लखनऊ, लोकसभा चुनाव-2019 के अंतिम चरणों के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। सपा-बसपा-रालोद गठबन्धन के लिए जनता का रूझान बढ़ता जा रहा है। गठबन्धन के पक्ष में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां लगातार प्रतिदिन चुनावी सभाएं कर रहे हैं वहीं सांसद डिम्पल यादव जी भी चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। चुनावी जनसभाओं में संबोधन के साथ वे रोड शो में भी हिस्सा ले रही है। अगले तीन दिनों के लिए डिम्पल यादव का व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार डिम्पल यादव 25 अप्रैल 2019 को 1.30 बजे अपरान्ह कन्नौज जिले में डीएन इंटर कालेज तिर्वा के छात्रावास मैदान एवं मेला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी। इसके बाद डिम्पल यादव राजकीय इंटर कालेज का मैदान, उन्नाव में 3.50 बजे अपरान्ह दूसरी चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से जीत की अपील करेंगी। आगामी 26 अप्रैल और 27 अप्रैल 2019 को डिम्पल के दो रोड शो होगें। इनमें पार्टी कार्यकताओं के साथ बसपा और रालोद कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शाम

वोटों की भारी बारिश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि विगत दो चरणों की तरह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भी वोटों की भारी बारिश गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में हुई हैं। तीसरे चरण में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें गठबंधन के प्रत्याशियों की शतप्रतिशत जीत सुनिश्चित है। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने अपने बड़बोलापन और अहंकार से प्रदेशवासियों को बुरी तरह आहत किया है। जनता उनको उनके पुराने वादों की याद दिलाती रही पर एक भी वादे के बारे में वे जनता को संतुष्ट नहीं कर सके। इससे आक्रोशित लोगों ने आज ईवीएम मशीनों पर गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में साइकिल और हाथी के निशान वाले बटन दबाकर मतदान किया। श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि गठबंधन की मजबूती से बौखलाकर भाजपा नेताओं ने जिस तरह अनर्गल बयानबाजी की और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी पर आरोप लगाए उसका भी जनमानस पर गहरा असर पड़ा और मतदाताओं ने तय किया कि वे अब हर कीमत पर भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे। मतदाता अपने निर्णय पर पहले और

सी एम एस छात्र जायगा नासा

लखनऊ, 23 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 6 के मेधावी छात्र अपूर्व मिश्रा ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में प्रथम स्थान अर्जित कर पाँच लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' की मुफ्त सैर का गौरव प्राप्त किया है, साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स एवं शैक्षिक एप 'बाइजूज' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड अभी हाल ही में मुंबई में सम्पन्न हुआ, जिसमें अपूर्व की टीम ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश भर के 8500 स्कूलों के 10 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से नेशनल राउण्ड हेतु भारत के 29 राज्यों एवं दिल्ली से एक-एक प्रतिभागी छात्रों को अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में कुल 30 टीमों ने प्रतिभाग किया, ज

स्वच्छता का आग़ाज़

आज भारत वर्ष में स्वच्छता जागरूकता की मुहीम बहुत तेजी से फ़ैल रही है और इसका निष्कर्ष भी दिखाई देता है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के डालीगंज क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया जिसमे एक प्रतिष्ठित समाज सेवी संगठन के प्रबंधक डॉ मुफीद अहमद ने स्वच्छता मिशन पर अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किये   इस कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किया तत्पश्चात स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित जनो भाग लिया 

चुनावी हलचल LIVE: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए प्रचार रविवार शाम थम चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी। 22 अप्रैलः दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट--  -लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि आज तक मैं  बालों का चौकीदार  था, आज मैं  देश का चौकीदार  बन गया हूं।  

एनडी तिवारी के बेटे रोहित के कातिल को कैमरों के बारे में पता थी ये बात, इसलिए रची खौफनाक साजिश!

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित की मौत पहेली बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और जांच के मुताबिक घटना वाले दिन उनके घर में कोई बाहरी नहीं आया। ऐसे में सवाल यह है कि आखिरी रोहित की हत्या किसने की। वहीं इस बीच पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि शायद कातिल को रोहित के घर की एक कमी के बारे में पता था जिसका फायदा उठाकर उसने कत्ल की साजिश रची। गौरतलब है कि मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारियों को रोहित शेखर तिवारी के घर से सात सीसीटीवी कैमरे मिले हैं। इनमें पांच ही चालू हालत में है, बाकी दो कैमरे बंद हैं। माना जा रहा है कि कातिल को ये बात पता थी या फिर उसकी साजिश के तहत ही ये कैमरे जानबूझकर बंद किए गए थे। आगे जानिए कि इन दो कैमरों के बंद होने से कातिल को किस तरह से फायदा हो सकता था... दरअसल जो दो कैमरे जांच के दौरान बंद मिले हैं, वह रोहित के बेडरूम के बाहर के एरिया और लिविंग रूम के कुछ क्षेत्र को कवर करते हैं। ऐसे में अगर ये दो कैमरे बंद रहें तो यह नहीं जाना जा सकता कि रोहित के कमरे में कौन आया कौन गया। सूत्रों के अनुसार यह शक जताया ज

गाजियाबादः इंजीनियर ने कैसे अपने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी कहानी

खास बातें - दो मिनट 40 सेकेंड की वीडियो में बोला आरोपी, मैंने की हत्या, मेरा आखिरी वीडियो, जा रहा हूं आत्महत्या करने - परिवार के ग्रुप पर डाली वीडियो, आरोपी की बड़ी बहन ने रिश्तेदार को मौके पर देखने को भेजा - आरोपी ने नशीली गोलियों को कोल्डड्रिंक में पिलाकर बेहोश करने के बाद रेता गला - एक दुकानदार का भी वीडियो में किया जिक्र, बोला-मुझे दुकानदार ने लूटा   गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में रविवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान होने के साथ ही दहल भी गया है। लोग ये सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर एक पढ़े-लिखे पेशे से इंजीनियर शख्स ने कैसे अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया वो भी इतनी बेरहमी से। हमारी इस स्टोरी में पढ़ें वही वजह और कैसे दिया गया पूरे वारदात को अंजाम. इंदिरापुरम के ज्ञानखंड चार के फ्लैट संख्या एसएफ 175बी में रहने वाले सुमित ने पत्नी और तीनों बच्चों को पहले नशीली गोलियां कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाईं। इसके बाद देर रात उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर तड़के तीन बजे घर से भाग गया। इसके बाद एक दो मिनट 40 सेकेंड की एक वीडियो बनाते हुए कहा कि

पिछली बार मोदी लहर थी इस बार सुनामी है, यूपी में भाजपा 74 प्लस सीटें जीतेंगी- जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली बार मोदी लहर थी इस बार सुनामी है। साथ ही कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन खत्म हो गया है। इनका कहीं कोई असर ही नहीं है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नड्डा ने कहा कि अभी तक दो चरणों के चुनाव में भाजपा सभी 16 सीटें जीत रही है, तीसरे चरण में भी भाजपा ही जीतेगी। यूपी में भाजपा 74 प्लस सीटें जीतेंगी।  भाजपा यूपी के लोकसभा प्रभारी होने के नाते स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा यूपी के कन्नौज जिले में चुनाव की समीक्षा करने आये थे। यहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। बोले कि इस बार नतीजे अचंभित करने वाले होंगे।