Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

'जनहित में जारी' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका

'जनहित में जारी' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका लखनऊ, 18 जून 2022। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने 10 जून को रिलीज हुई अपनी आने वाली फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर मीडिया से चर्चा की। अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका ने प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की मजेदार बातें और फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में भी चर्चा की, जिसे देश के हर एक कोने तक पहुँचाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों का विकास तेजी से हो रहा है। आज का समय ऐसा है कि सभी फिल्मों की शूटिंग यूपी और खासकर लखनऊ में होती है। राज्य सरकार भी निर्माताओं को फिल्मों के प्रचार में पूरी मदद करती है। इससे न केवल फिल्म जगत बल्कि फिल्मों में कार्य करने को लेकर इच्छुक युवाओं को भी एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। बता दें कि नुसरत भरूचा इससे प

गोल्ड पैराडाइज बैंक्विट हॉल का शिवपाल यादव ने किया उद्घाटन

गोल्ड पैराडाइज बैंक्विट हॉल का शिवपाल यादव ने किया उद्घाटन  गरीबो के लिए बनाया गया बैंक्विट हाल लखनऊ। आज हरिहर नगर लॉर्ड मेहर चौराहा, इंदिरा नगर में गोल्ड पैराडाइज बैंक्विट हॉल का शिवपाल  यादव ने उद्घाटन किया।पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित यह हॉल विभिन्न सुविधाएँ से सुसज्जित है। इस मौके पर मुर्तज़ा अली ने कहा कि कुर्सी रोड पर ट्रस्ट 5 स्कूल का  निर्माण कर रहा है।इस  हाल का निर्माण हम लोगो ने इसलिए किया है कि इस हाल का फायदा मोहल्ले के लोगो के साथ साथ  हर गरीब तबके के लोगो को कम दर पर मिल सके । इस मौक्रे पर शिवपाल यादव ने बोलते हुए कहा कि मुर्तुजा अली अपने मोहल्ले के लोगो के लिए, और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने  का नेक काम कर रहे है ।  इस मौके पर मुरलीधर आहूजा, पी सी कुरील, अम्मार नगरामी,अब्दुल वहीद,ज़ुबैर अहमद, तौसीफ़ हुसैन,आरिफ मुकीम,बदरूल हसन, दीपक मिश्रा,आमीर खालिद, शाहिद  सिद्दीकी,इमरान खान,वसी अहमद सिद्दीकी,रंजीत आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचलन खालिद इस्लाम ने किया।

इण्डियन एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र चयनित

इण्डियन एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र चयनित लखनऊ, 14 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्र देवांश बंसल ने होमी भाभा सेन्टर फॉर साइन्स एजूकेशन, मुंबई के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में चयनित होकर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विद्यालयों से एक लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराकर यह उपलब्धि अर्जित की है। प्रतियोगिता के फाइनल चरण में सफलता के उपरान्त देवांश को इण्टरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है। छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विभिन्न विषयों में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता

गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बना सूचना विभाग के द्वार पर लगा भण्डारा

गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बना सूचना विभाग के द्वार पर लगा भण्डारा ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियों ने चखा प्रसाद लखनऊ, 14 जून। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाकर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।   इससे पहले, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने श्री हनुमान जी का पूजन-अर्चन एवं आरती सम्पन्न की तदुपरान्त भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। कई गणमान्य हस्तियों सर्वश्री ए. के. शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उ.प्र., श्री राजेन्द्र चौधरी, सपा नेता, श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, सूचना आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों श्री रियाज अहमद, श्री सुल्तान शाकिर हाशमी, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रमोद गोस्वामी, श्री अजय कुमार, श्री राजेश श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद कामरान आदि विभ

सी.एम.एस. के छः छात्रों ने आई.बी.टी. में अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक

सी.एम.एस. के छः छात्रों ने आई.बी.टी. में अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक लखनऊ, 14 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छः मेधावी छात्रों आर्यन सिंह डागुर, अद्वितीय  सिंह, ताश्वी सिंह, नीतिज्ञ गुप्ता, अन्वित राज वाजपेयी एवं आदित्य त्रिपाठी ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में गणित विषय में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने इन सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें अनेक देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने गणित विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।       आस्ट्

फौजी, आइएएस जैसा अर्थव्यवस्था के रक्षक व्यापारी को मिले सम्मान संदीप बंसल

फौजी, आइएएस जैसा अर्थव्यवस्था के रक्षक व्यापारी को मिले सम्मान संदीप बंसल लखनऊ- राजधानी लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में आयोजित भव्य व्यापारी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा कि देश में आईएएस और फौजी की तरह व्यापारी को सम्मान मिलना चाहिए व्यापारी अर्थव्यवस्था का रक्षक है जिस वजह से देश और प्रदेश की सरकारें चलती है उसी के द्वारा दिए जाने वाले राजस्व से समस्त प्रकार के विकास के कार्य और सरकारी विभागों के कर्मचारियों की तनख्वाह निकलती है उसके बावजूद वही अधिकारी उस पर हावी हो जाता है इस व्यवस्था में बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है और उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन व्यवस्थाओं में बड़ा परिवर्तन आएगा और व्यापारी को उसका समुचित सम्मान प्राप्त होगा सभी व्यापारी देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाने में सफल हो पाएगा।  उन्होंने निशातगंज क्षेत्र के व्यापारियों को सम्मानित करते हुए व्यापारी एकजु

मैक्स फैशन - भारत का सबसे बड़ा फैमिली फैशन ब्रांड, मैक्स लिटिल आईकॉन 2022 के विजेताओं की घोषणा!

मैक्स फैशन - भारत का सबसे बड़ा फैमिली फैशन ब्रांड, मैक्स लिटिल आईकॉन 2022 के विजेताओं की घोषणा! लखनऊ जून 2022 -: भारत के प्रमुख पारिवारिक फैशन ब्रांड, मैक्स फैशन ने एमराल्ड मॉल लखनऊ में आयोजित ग्रैंड फिनाले में एक अद्भुत शो के साथ अपने मैक्स लिटिल आइकन 2022 का समापन किया।  पर्व कार्यक्रम ने राज्य भर के परिवारों का बहुत ध्यान और उत्साह आकर्षित किया, एमएलआई ने छोटे चैंप्स और दिवाओं को गायन, नृत्य, ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।  मई के दौरान प्रेस विज्ञापनों, ऑनलाइन और स्टोर वॉक-इन में घोषणाओं के माध्यम से 60,000 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता के लिए साइन अप किया। ऑडिशन- प्रयागराज, आजमगढ़ ,बनारस, कानपुर, लखनऊ में हुए, जहां हर आयु वर्ग के बच्चों ने हमारे जजों का दिल जीतने वाला एक अद्भुत शो पेश किया।  शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 12 जून 2022 को मैक्स लिटिल आइकॉन्स ग्रैंड फिनाले के 10वें संस्करण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।  हमारे सम्मानित पैनल सभी क्षेत्रों से अग्रणी हैं।  गायन प्रतियोगिता का निर्णय श्री नीलिमा द्वारा क

अजय दीप को मिला आइकॉनिक इण्डियन अवार्ड्स

अजय दीप को मिला आइकॉनिक इण्डियन अवार्ड्स लखनऊ, जून 2022। आईबार्क एशिया इनिशिएटिव के तत्वावधान में विगत दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में सामाजिक संगठनों के लिए आर्थिक रूप से मदद करने एवं आइकॉनिक लीडर फण्डरेजिंग एक्सपर्ट ऑफ द ईयर की कैटेगरी में लखनऊ के जयश्री एंटरप्राइजेज के संस्थापक अजय दीप को 'आइकॉनिक इण्डियन अवार्ड्स 2022' से नवाजा गया। यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रदान किया।

याकुल्ट को प्रोबायोटिक प्रोडक्ट कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड मिला

याकुल्ट को प्रोबायोटिक प्रोडक्ट कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड मिला लखनऊ । विश्व के जाने-माने प्रोबायोटिक ब्राण्ड याकुल्ट को प्रोबायोटिक प्रोडक्ट कंपनी ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है इस तरह एक बार फिर अच्छी सेहत को लेकर खुश होने और इसका जश्न  मनाने का समय है इस कार्यक्रम का आयोजन सिनेक्स ग्रुप ने हाल ही में तीसरे इंडिया फूड न्यूट्रीशन समिट एंड अवार्ड्स 2022 में किया था।  2018 से शुरू हुआ यह समिट एक संवादपरक फोरम है जिसमें खाद्य उद्योग विनियामकों, पोषण विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारक एकसाथ आते हैं। वे भारत में फंक्शनल फूड्स, न्यू ट्रास्युटिकल्स डेयरी सप्लीमेंट्स और  स्वास्थ्य खाद्य उद्योग के विकास को लेकर चर्चा एवं विचार-विमर्श करते हैं जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं और नए-नए आइडियाज को आपस में साझा करते हैं। पुरस्कार ग्रहण करते हुए याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा.लि. के हाल ही में नियुक्त प्रबंध निदेशक श्री हिरोशी हमादा ने कहा यह याकुल्ट परिवार के लिये वाकई गर्व का क्षण है और हमारे महत्वपूर्ण तथा संतुष्ट उपभोक्ताओं ने हमारे ब्राण्ड् में काफी विश्वास और दृढ़ता दिखाई है। प्रोबायोटिक

हंगामा प्ले ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों से सजी अपनी लेटेस्ट हिंदी ओरिजिनल - धप्पा को लॉन्च किया

हंगामा प्ले ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों से सजी अपनी लेटेस्ट हिंदी ओरिजिनल - धप्पा को लॉन्च किया  लखनऊ :  - हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने आज अपने लेटेस्ट ओरिजिनल शो- धप्पा को लॉन्च किया है। एंथोलॉजी में मोनालिसा, जय भानुशाली, अबीगैल पांडे, क्रिसन बैरेटो, विशाल सिंह, सनम जौहर, स्मृति खन्ना, अभिषेक कपूर, समृद्ध बावा, दिशांक अरोड़ा, साक्षी शर्मा, वरुण जैन और मोहित दुसेजा जैसे टीवी और फिल्म स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। धप्पा की सभी पांच अनूठी प्रेम कहानियां रोचक ट्विस्ट, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर हैं।  प्रेम पवित्र और शाश्वत है, लेकिन रोमांस की सभी कहानियां आसान नहीं होती हैं, खासकर वे जो अपने संदिग्ध चकाचौंध के साथ आती हैं और अक्सर जूसी गपशप में तब्दील हो जाती हैं। धप्पा ऐसी ही पांच रोमांटिक कहानियों का कलेक्शन है। चाहे एक ऐसे शहर में, जहां हर कोई हर किसी को जानता हो, गर्भनिरोधक खरीदने की जद्दोजहद में जुटा एक कपल हो, एक प्रोफेसर का अपने युवा छात्र का दोस्त बनना हो, एक होने वाली दुल्हन हो जो उम्मीद से थोड़ा पहले गर्

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने मनाई अपनी 12वीं वर्षगांठ, बच्चों के लिए साइंस फेस्ट का किया आयोजन

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने मनाई अपनी 12वीं वर्षगांठ, बच्चों के लिए साइंस फेस्ट का किया आयोजन लखनऊ, फीनिक्स यूनाइटेड मॉल आलमबाग ने अपने 12 शानदार वर्ष पूरे होने के अवसर पर साइंस फेस्ट का शुभारंभ किया है। बच्चों के लिए लगाया गया यह साइंस फेस्ट सप्ताह भर तक चला। फेस्ट 4 जून, 2022 को शुरू हुआ था। फेस्ट में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में बच्चों के लिए विज्ञान पर आधारित कई एक्टीविटीज कराई गईं। आयोजन के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के प्रयोगों, वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ साथ मनोरंजक कार्यक्रम और खेल-कूद में शामिल होने का मौका मिला।  फीनिक्स यूनाइटेड के वरिष्ठ केंद्र निदेशक श्री संजीव सरीन ने कहा कि “मॉल के 12 साल पूरे होने पर हम बेहद उत्साहित हैं। इस अवसर पर हमने छोटे बच्चों के लिए कुछ रोमांचक करने का फैसला किया है। हमने इस साइंस फेस्ट का आयोजन इसीलिए किया ताकि बच्चे अपने स्कूल के पाठ्यक्रम से हटकर विज्ञान के प्रयोगों को खेल के माध्यम से समझे और अन्य लाइव एक्सपेरिमेंट करके सीखें। हम सभी लोगों को अपने परिवार के साथ तीन सप्ताह तक चलने वाले इस कार्निवल का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।" फीनिक्स

सोनालीका ने अपना नवीनतम ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश को समर्पित किया; लॉन्च किया

सोनालीका ने अपना नवीनतम ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश को समर्पित किया; लॉन्च किया  लखनऊ, जून 2022: भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने हमेशा ट्रैक्टर उद्योग में टेक्नोलॉजी विकास का नेतृत्व किया है और नवाबों के शहर ‘लखनऊ’ से अपनी FY'23 यात्रा को और तेज कर दिया है। भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक, सोनालीका ने आज अपना नया 'सिकंदर RX 50 DLX' ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो उत्तर प्रदेश में फसल और क्षेत्र केंद्रित आवश्यकताओं के अनुसार पूरी तरह से अनुकूलित है। 10 डीलक्स सुविधाओं से लैस, सोनालीका सिकंदर RX 50 DLX को 12F+3R मल्टी स्पीड ट्रांसमिशन के साथ तैयार किया गया है जो किसानों को बिना किसी कठिनाई का सामना किए विविध परिस्थितियों में विभिन्न प्रकार के उपकरणों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। आयोजन के दौरान, कंपनी ने अपने अत्यधिक प्रशंसित  ‘सोनालीका टाइगर DI 55' मॉडल भी प्रदर्शित किया, जिसे ‘यूरोप में डिज़ाइन’ किया गया है और भारतीय कृषि आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित किया गया है। 5G हाइड्रोलिक्स के साथ 2000 KG की लिफ्ट क्षमता जो प्रदान करे उत्तर प्रदे

“हरित भारत” अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन

“हरित भारत” अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन   आयकर विभाग, लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह के तहत “हरित भारत” अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन  श्री काशीराम जी सांस्कृतिक स्थल में किया गयाl  लखनऊ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर श्री हरिन्दर बीर सिंह गिल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारभ कियाl कार्यक्रम में लखनऊ इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री दिलीप यशवर्धन जी भी उपस्थित रहे और श्री संदीप कुमार प्रिंसिपल कमिश्नर द्वारा कायर्क्रम में सम्मलित अधिकारीयों, सी.ए./बार एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गयाl इस वृक्षारोपण अभियान का मुख्य सन्देश जन-जन तक पहुचना है कि पर्यावरण को बचाना हैl प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री हरिन्दर  बीर सिंह गिल जी ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित अन्तराल पर होते रहेगे जोकि जन-जागरण अभियान को बाल प्रदान करेंगे l

फाइनेंसपीयर ने छात्रों के लिए नंबर रहित डुअल-इंटरफ़ेस युवा कार्ड प्रारम्भ किया

फाइनेंसपीयर ने छात्रों के लिए नंबर रहित डुअल-इंटरफ़ेस  युवा कार्ड प्रारम्भ किया लखनऊ।  शिक्षण संस्थाओं को नकद लेनदेन से मुक्त करने के लिए, देश की अग्रणी फिनटेक स्टार्टअप कंपनी फाइनेंसपियर ने अपने नवीनतम उत्पाद युवा कार्ड  का अनावरण किया I  वीसा की तकनीक के साथ युवा कार्ड  छात्रों, अभिभावकों तथा संस्थानों के लिए एक नंबर रहित पहचान पत्र के साथ साथ, नकद रहित लेनदेन करने का एक सरल उपाय होगा I वीजा की तकनीक पर आधारित, युवा कार्ड शैक्षणिक संसथानो में वित्तीय प्रणाली को डिजिटल रूप देने के लिए एक आधुनिक व्यवस्था है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थानों को नकद लेनदेन से मुक्त बनाना तथा छात्रों, अभिभावकों तथा संस्थान को फीस के लेनदेन, कॅश निकासी तथा ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने की सुविधा प्रदान करना हैI इस कार्ड का प्रयोग पॉइट ऑफ सेल टर्मिनल का प्रयोग करने वाले किसी भी आउटलेट पर किया जा सकता है. युवा कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस प्रीपेड कार्ड है जो युवाओं में वित्तीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा I विस्तृत ऋण लेने तथा सरल लेनदेन के अलावा यह कार्ड युवाओं को धन के बुद्धिमत्ता से प्रयोग के लिए भी प्रोत्साहित करेगा I

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित लखनऊ, 7 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्र शिवांश ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.-2) में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, ऑफीसर टास्क, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, सामाजिक कौशल एवं चिकित्सा परीक्षण आदि के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित कर ली है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शिवांश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. परिवार को अपने इस होनहार छात्र की सफलता एवं सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के जज्बे पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। यह बड़े गर्व की बात है कि सी.एम.एस. के छात्र विभिन्न प्रत

सी.एम.एस. छात्र को आस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों से पढ़ाई का ऑफर

सी.एम.एस. छात्र को आस्ट्रेलिया के  तीन विश्वविद्यालयों से पढ़ाई का ऑफर लखनऊ, 7 जून। आस्ट्रेलिया के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आर्यन सिंह को उच्चशिक्षा में पढ़ाई का ऑफर दिया है। इन विश्वविद्यालयों में आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड एवं मोनाश यूनिवर्सिटी शामिल है। आर्यन ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 से अधिक छा

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवीनीकृत भूतल पैथोलॉजी का लोकार्पण किया

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवीनीकृत भूतल पैथोलॉजी का लोकार्पण किया राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित रहे चिकित्सालय में व्हील चेयर, स्टेचर की सुविधाओं, मरीज तथा उनके तीमारदारों के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये-श्री ब्रजेश पाठक प्राइवेट चिकित्सालय की तुलना में सरकारी चिकित्सालयों में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी समुचित एवं गुणवत्ता परक उपचार दिया जाता है-श्री मयंकेश्वर शरण सिंह लखनऊ: 07 जून, 2022, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय, हजरतगंज लखनऊ के नवीनीकृत भूतल पैथोलॉजी का लोकार्पण किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण करने के बाद अस्पताल का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में व्हील चेयर, स्टेचर की सुविधाओं, मरीज तथा उनके तीमारदारों के बैठने की समुचित व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही चिकित्सालय में सीमित संसाधनो

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ’संभव’ पोर्टल के तहत आज जिला एवं सर्कल स्तर पर की गई जनसुनवाई

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ’संभव’ पोर्टल के तहत आज जिला एवं सर्कल स्तर पर की गई जनसुनवाई मंत्री ने मंगलवार को सभी डिस्कॉम के एमडी को अपने स्तर पर जनसुनवाई करने के दिये निर्देश मंत्री ए.के.शर्मा ने शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करने पर दिया जोर शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली व लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई अधिशाषी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता स्तर पर की गई आज की जनसुनवाई में    1000 शिकायतें निस्तारित की गई आईसीटी आधारित ’संभव’ की व्यवस्था से उपभोक्ताओं को दुबारा शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी -श्री ए0के0 शर्मा लखनऊ: 07 जून, 2022, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए आईसीटी आधारित ’संभव’ (सिस्टमेटिक एडमिनिस्टेªटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) नामक व्यवस्था की शुरुआत कुछ सप्ताह पहले ही ऊर्जा विभाग में की थी, जिसके तहत प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई कर शिकायतों का मौके पर ही न्यायपूर्ण समाधान किया जाना है। शिकायतों के निस्तारण में क

सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण जरूरी

सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण जरूरी पर्यटन मंत्री ने अयोध्या शोध संस्थान के न्यूज लेटर कि किया लोकार्पण लखनऊ: 06 जून, 2022, प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा है कि सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, शोध, रिकार्डिग, अभिलेखीकरण सहित तमाम विधियों से हमारी समृद्ध परम्पराओं का संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के गौरवशाली अतीत को संरक्षित किया जाना जरूरी है। श्री जयवीर सिंह ने सोमवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में अयोध्या शोध संस्थान के मासिक पत्र (न्यूज लेटर) ’पूर्व रंग’ के प्रवेशांक का लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या विश्वपटल पर समादृत है और यह धर्म, आस्था, संस्कृति एवं विभिन्न परम्पराओं की संवाहिका है। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों पर उच्चस्तरीय शोध, सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण हेतु संस्कृति विभाग की स्वायत्तशासी संस्था के रूप में अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना की गई है जिसने इस दिशा में संस्थान के मासिक पत्र के प्

उत्कृष्ट कार्यों के लिए एकेटीयू देगा अवार्ड

उत्कृष्ट कार्यों के लिए एकेटीयू देगा अवार्ड लखनऊ: 07 जून, 2022, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब अपने सम्बद्ध संस्थानों में रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यक्रम को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड देगा। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने निर्णय लिया है कि संस्थानों के शिक्षकों और विभाग के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें अवार्ड दिया जाएगा। जिससे विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध संस्थानों में शोध और डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इसके लिए एक समिति भी गठित गयी है।

प्रदेश में 58 हजार से बढ़ाकर अब लगभग 01 लाख 20 हजार बनेंगे अमृत सरोवर

प्रदेश में 58 हजार से बढ़ाकर अब लगभग 01 लाख 20 हजार बनेंगे अमृत सरोवर मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले सभी श्रमिकों का श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीयन अवश्य कराया जाए श्रमिकों के पंजीयन हेतु रोजगार सेवकों की मदद ली जाए महिला मेटों का चयन तीव्र गति से किया जाए  -श्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ: 06 जून, 2022, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कि प्रदेश में 58 हजार अमृत सरोवरों का निर्माण होना था, जिसका टारगेट बढ़ाकर अब लगभग 01 लाख 20 हजार कर दिया गया है । उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी इनका चिन्हाकन तत्परता के साथ करें। चिन्हांकन के उपरांत उनके प्राक्कलन भी पूरी गति से बनाए जाएं, यही नहीं इनका निर्माण में भी निर्धारित समय सीमा के अंदर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। श्री मौर्य ने जोर देते हुए कहा कि अमृत सरोवरो के निर्माण में आउटलेट व इनलेट आदि का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए, ताकि जब पानी ओवर फ्लो हो, तो उसका निकास भी सही तरीके से हो सके। कहा कि अमृत सरोवरों के कार्यों में अच्छी टीमे लगाई जांय और लगातार निरीक्षण किया जाए। वहां पर लोगों के बैठने के लिए बेंच,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सिडबी द्वारा स्थापित आरओ और चिलर प्लांट का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सिडबी द्वारा स्थापित आरओ और चिलर प्लांट का उद्घाटन किया लखनऊ जून 07,2022 , श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 1000 लीटर आरओ और चिलर प्लांट का उद्घाटन किया। आरओ और चिलर प्लांट की स्थापना सिडबी ने अपनी सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में की थी। इस अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री ने सिडबी द्वारा की गई पहल की सराहना की और  भीषण गर्मी के दौरान प्रदान की जाने वाली  राहत पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि आरओ और चिलर प्लांट मंदिर परिसर में स्थापित अस्पताल में  प्रतिदिन आने वाले 20,000 दैनिक भक्तों के साथ-साथ असंख्य रोगियों और उनके परिचारकों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री वी एस वी राव, उप प्रबंध निदेशक, सिडबी ने माननीय मुख्यमंत्री को सिडबी को संयंत्र लगाने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि सिडबी प्रत्यक्ष ऋण के साथ क्षेत्र में उद्यम विकास के साथ ही सीएसआर गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मनीष सिन्हा, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्य

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) लॉन्च किया नया लोगो, दिखेगी नवीनता के साथ 165 वर्ष पुरानी आठ पीढ़ियों की परम्परा

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) लॉन्च किया नया लोगो, दिखेगी नवीनता के साथ 165 वर्ष पुरानी आठ पीढ़ियों की परम्परा शीघ्र शुरू होगा इंदिरानगर स्टोर पर हाई-एंड ज्वेलरी का सेक्शन  लखनऊ, 7 जून 2022, जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है। यह नया लोगो जुगल किशोर ज्वेलर्स की 165 वर्षों से चली आ रही आभूषणों की आठ पीढ़ियों की परम्परा के साथ आधुनिकता के समावेश का परिचायक है। हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी, प्रमाणित डायमंड ज्वैलरी व सिल्वर ज्वैलरी का कारोबार करने वाले जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) समृद्ध परम्परा को आगे बढाने वाली 8वीं पीढ़ी हैं।  जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के श्री राजन रस्तोगी ने बताया, “बदलते जमाने के साथ नई पहचान दिलाने के लिए यह नया लोगो जारी किया गया है। इस मौके पर हम अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं। उनके सहयोग  के चलते ही हम बीते 165 वर्षों से उनके विश्वास को बरकरार रख ज्वेलरी मार्केट में अपनी पहचान बनाने और कायम रखने में कामयाब रहे हैं।  ग्राहक हमसे न केवल अच्छे आभूषण की अपेक्षा रखते हैं बल्कि उन्हें विश्वास है कि जुगल किशोर ज्वेलर्स (रा

विश्व स्तरीय इंग्लिश कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विश्व स्तरीय इंग्लिश कम्पटीशन में  सी.एम.एस. छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा लखनऊ, 4 जून। 17 देशों के मध्य इण्टरनेशनल इंग्लिश कम्पटीशन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस के पाँच मेधावी छात्रों ने अपनी प्रतिभा, योग्यता व दक्षता का परिचय देकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी प्रतियोगिता में जिन छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है, उनमें अजेशवीर, भव्या मंध्यान एवं नम्रता कलानी को ‘सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन’ से जबकि अशिता शर्मा एवं नैरित्य मिश्रा को ‘सार्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन पाँचों मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई।  आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं

देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थानों में सी.एम.एस. के तीन छात्र चयनित

देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थानों में सी.एम.एस. के तीन छात्र चयनित लखनऊ, 3 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन मेधावी छात्रों मो. फरजाक रजा, अदिति अग्रवाल एवं शुभराज सहगल ने देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थानों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) परीक्षा के माध्यम से चयनित इन छात्रों में सी.एम.एस. चौक कैम्पस के छात्र मो. फरजाक रजा आई.आई.एम. कोझीकोड में चयनित हुए हैं जबकि इसी कैम्पस की अदिति अग्रवाल ने आई.आई.एम. लखनऊ में अपना चयन सुनिश्चित किया है। इसी प्रकार, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र शुभराज सहगल भी आई.आई.एम. लखनऊ में उच्चशिक्षा हेतु चयनित हुए हैं। सी.एम.एस. की इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विद्यालय की शिक्षा पद्धति के अनुसार ‘सर्वधर्म समभाव’ एवं वसुधैव कुटुम्बक

कैसरबाग में शुरू हुआ दस दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी

कैसरबाग में शुरू हुआ दस दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लखनऊ - उड़ीसा आर्ट एंडक्राफ्ट द्वारा लखनऊ के केशरबाग, बरादरी में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को सभी आयोजनों के लिए साड़ियों व ड्रेस के कई स्पेशल वेराइटीज मिलेंगे। प्रदर्शनी में 15 राज्यों की विशेष हैंडलूम साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने कहाकि हमारी संस्था सिल्क बुनाई कला को जीवित रखने के लिए पिछले कई सालों से निरंतर काम कर रही है। इस प्रदर्शनी मे ंदेश के कोने-कोने से आए बुनकरों द्वारा सिल्क की बहुत सारी वैरायटियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मानस ने बताया कि 3 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से रात 8.00 बजे तक ग्राहकों को अपनी सेवा देगी। सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की मनमोहक साड़ियां एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। तरह-तरह के डिजाइनर पैटर्न्स, कलर कॉन्बिनेशन में इन साड़ियों का व्यापक खजाना यहा ंउपलब्ध है। इस भव्य प्रदर्शनी मे ंदेश के विविध प्रां

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया लखनऊ, आज दिनांक 4 जून 2022 को वेलसन मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा 32 बटालियन पीएसी ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया यह स्वास्थ्य शिविर कल दिनांक 5 जून को भी कार्यरत रहेगा इस शिविर का उद्घाटन श्री जयप्रकाश सेनानायक 32वी वाहिनी पीएसी ने किया इस अवसर पर विल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क ब्लड शुगर बीपी जांच वजन लंबाई डेंटल चेकअप और फिजियोथेरेपी इत्यादि की जांच की गई वेलसन हॉस्पिटल की टीम में डॉ विवेक कुमार भगत डॉ विजय त्रिपाठी डॉक्टर मनाली तिवारी डॉ नेहा सिंह सुश्री शिवांगी चौहान सुश्री शकुन जयसवाल श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव और श्री वैभव यादव उपस्थित थे 32 वीं वाहिनी पीएसी के अनेक अधिकारी कर दी इस अवसर पर उपस्थित रहे इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई ।

राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन ने प्रकृति को संरक्षित रखने का संदेश दिया

राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन ने प्रकृति को संरक्षित रखने का संदेश दिया अनेक विभूतियां पर्यावरण यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित चित्रकला, रंगोली, नृत्य, कठपुतली के जरिए हरे भरे पेड़ों को बचाने की अपील लखनऊ, 4 जून 2022। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज कला मंडपम ( भातखण्डे संगीत संस्थान) कैसरबाग में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 'राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन' में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। 'राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मलेन' की श्रृंखला में प्रात:काल  बेगम हजरत महल पार्क में विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह, उप निदेशक पर्यावरण निदेशालय श्रुति शुक्ला, एल डी ए के उद्यान विभाग के प्रभारी बघेल और एन बी सिंह, सीमा सिंह, अरुण सिंह,कृष्णानन्द राय सहित अन्य पर्यावरणविदों ने 101 औषधि एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का प्रातः 11:00 बजे नाबार्ड के मुख्य जीएम एस के डोरा, विनोद कुमार सिंह

शालीमार ने लॉन्च किया बेल्वेडियर सूट, लखनऊ में वैभवपूर्ण जीवनशैली का नया प्रतिमान

शालीमार ने लॉन्च किया बेल्वेडियर सूट, लखनऊ में वैभवपूर्ण जीवनशैली का नया प्रतिमान  लखनऊ, 04/06/2022: शालीमार कॉर्प ने हाल ही में अपना प्रोजेक्ट बेल्वेडियर सूट लॉन्च किया है, यह आपकी रुचि के अनुसार क्यूरेट की गई वैभवशाली आवासीय परियोजना है, जो उच्च श्रेणी और शानदार सुविधाओं के साथ गगनचुंबी अपार्टमेंट्स की पेशकश करती है। यह परियोजना एक शानदार जीवनशैली प्रदान करने के लिए समकालीन वास्तुकला और सुविधाओं का एक आदर्श संयोजन है। बेल्वेडियर सूट वनवर्ल्ड टाउनशिप सीमाओं के भीतर सभी सुविधाओं तक आसान पहुंच के साथ, सबसे महत्वपूर्ण स्थान पर निर्मित है। प्रसिद्ध वनवर्ल्ड परिसर में स्थित बेल्वेडियर सूट सबसे विशिष्ट आवासीय पेशकश है। ये एलिवेटेड अपार्टमेंट कई विशेष सुविधाओं और बारीक कारीगरी से परिपूर्ण है, जिन्हें आपकी संवेदनशीलता के अनुसार सावधानीपूर्वक अलंकृत किया गया है। बेल्वेडियर सूट में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा से लेकर हाई स्ट्रीट शॉपिंग व शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं सहित सभी के लिए कुछ न कुछ है। यहां रहने वाले निवासियों का बढ़ता हुआ समुदाय, समान जीवनशैली के लोगों से मेल-मिलाप करने

फ्लैश मॉब और क्विज़ के माध्यम से किया गया पर्यावरण के प्रति जागरूक

फ्लैश मॉब और क्विज़ के माध्यम से किया गया पर्यावरण के प्रति जागरूक  वन अवध मॉल ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व टेरी के सहयोग से किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित लखनऊ 4 जून, 2022 :  वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन अवध मॉल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मॉल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर 3 व 4 जून को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश व ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया।  वन अवध सेंटर की एग्जीक्यूटिव वाइस- प्रेसिडेंट श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा, "हमारी छोटी छोटी कोशिशें ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम साबित होंगी, इसी उद्देश्य से वन अवध सेंटर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश व ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) नई दिल्ली के सहयोग से एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भी इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि सम्पूर्ण गतिविधियां पर्यावरण के हित में हों और यह सुनिश्चित किया गया कि इन

उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट भविष्य में राज्य के विकास में मील का पत्थर होगा साबित

 उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट भविष्य में राज्य के विकास में मील का पत्थर होगा साबित लखनऊ : यूनाइटेड मेटालिक ग्रुप यूपी के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भाग लेने के लिए शीर्ष 60 उद्योगपतियों की सूची में शामिल हो गया। उत्तर प्रदेश को उद्योगों का केंद्र बनाने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार, 3 जून, 2022 को तीसरे उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे ग्राउंडब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जिसमें कृषि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा और एयरोस्पेस, हथकरघा और कपड़ा सहित विविध क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल थीं। यूनाइटेड मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड, यूनाइटेड के निदेशक इकराम इलाही और मिस्टर कुक(6 दशकों से अधिक की विरासत वाला एक ब्रांड) भी शीर्ष 60 उद्योगपतियों में शामिल थे, जिन्हें इन्वेस्टर्स समिट के इस महत्वपूर

तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका का आयोजन कल

तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका का आयोजन कल अवधेशानंद गिरी जी महाराज का सत्संग और हंसराज रघुवंशी का गायन भी होगा।  लखनऊ। तनाव एक ऐसा विषय है जो कही ना कही इस आधुनिक जीवन की भागदौड़ में हम सभी से जुड़ा हुआ है। इस विषय को राजेश सिंह संस्थापक दयाल ग्रुप एवं कुँवर्स ग्लोबल स्कूल ने ना सिर्फ भली भाँति पहचाना है बल्कि अपने नौजवान पुत्र कुँवर यशार्थ की मृत्यु के पश्चात् अध्यात्म के मूल्य को भी समझा है ।  दिवंगत पुत्र की आठवीं पुण्यतिथि पर तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका नामक आध्यात्मिक कार्यक्रम  एवं हिन्दू धर्म के सर्वोच्च गुरु आचार्य महामंडलेश्वर जूनपिठाधीश्वर परम पूज्य अवधेशानंद गिरी जी महाराज द्वारा  इस विषय पर सत्संग का आयोजन करा समाज को कृतार्थ करने का मंगलमय कार्य करने जा  रहे है। कार्यक्रम में हंसराज रघुवंशी विख्यात शिव भजन गायक भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम 5 जून 2022 शाम 6 बजे से दयाल बाग लखनऊ में होना तय हुआ है। बेटे की मृत्यु के पश्चात् राजेश सिंह ने स्वयं को र्पूणतः समाज को समर्पित कर दिया एवं कुंवर्स ग्लोबल स्कूल नामक दानशील उद्यम की स्थापना की । ना सिर्फ विद्यालय बल्कि छात्र

परमार्थ आश्रम में रेलिगेयर फाउंडेशन बनाएगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

परमार्थ आश्रम में रेलिगेयर फाउंडेशन बनाएगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केंद्र में योग, शिक्षा, ध्यान, धर्म ज्ञान और सत्संग जैसे सत्रों का किया जाएगा आयोजन नवीनतम तकनीक और सुविधाओं से लैस होगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऋषिकेश, 4 जून 2022। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की सहायक कंपनी, रेलिगेयर फाउंडेशन, परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के साथ मिलकर 150 बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के साथ पर्यावरण के अनुकूल 50 बेड के आंखों का अस्पताल बनाया जाएगा। जहां देश-दुनिया के लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं परिसर में एक प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद केंद्र शामिल होगा, जो पांच तत्वों आकाश, जल, अग्नि, वायु और पृथ्वी पर आधारित चिकित्सा पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा, धार्मिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बड़ा सभागार भी तैयार किया जाएगा।  रेलिगेयर परिवार योग के महत्व और प्रभाव को पहचानता है। उसी को प्रोत्साहित करने के लिए परमार्थ आश्रम के प्रबंधन के सहयोग से फाउंडेशन, एक भव्य योग केंद्र ब