'जनहित में जारी' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका
'जनहित में जारी' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका लखनऊ, 18 जून 2022। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने 10 जून को रिलीज हुई अपनी आने वाली फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर मीडिया से चर्चा की। अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता अनुद सिंह ढाका ने प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की मजेदार बातें और फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में भी चर्चा की, जिसे देश के हर एक कोने तक पहुँचाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों का विकास तेजी से हो रहा है। आज का समय ऐसा है कि सभी फिल्मों की शूटिंग यूपी और खासकर लखनऊ में होती है। राज्य सरकार भी निर्माताओं को फिल्मों के प्रचार में पूरी मदद करती है। इससे न केवल फिल्म जगत बल्कि फिल्मों में कार्य करने को लेकर इच्छुक युवाओं को भी एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। बता दें कि नुसरत भरूचा इससे प...