स्केटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते लखनऊ, 29 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों अर्णव एवं वंश रावत ने उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यूपीआरएसए प्रमोशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 में 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र अर्णन ने एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर वंश रावत ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बैलेन्सिंग, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने रोलर पर नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण, मानसिक संतुलन, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के दोन
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408