Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

स्केटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते

स्केटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने  2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते लखनऊ, 29 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों अर्णव एवं वंश रावत ने उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यूपीआरएसए प्रमोशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 में 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र अर्णन ने एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर वंश रावत ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बैलेन्सिंग, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने रोलर पर नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण, मानसिक संतुलन, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन  किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के दोन

भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस का पर्व: मुरलीधर आहूजा

भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस का पर्व: मुरलीधर आहूजा जश्न ए आजादी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक सप्ताह तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न : निगहत खान ट्रस्ट के आयोजन में सभी धर्मो के लोग होंगे शामिल,हर घर मनेगा आजादी का जश्न  समाजसेवी रजिया नवाज को सर्व सम्मति से ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (15 अगस्त) को आजादी का उत्सव भारी उत्साह और उमंग के साथ मनायेगा।इस संबंध में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन हज़रतगंज स्थित व्यंजन होटल में किया गया।बैठक में एक सप्ताह तक आजादी का उत्सव मनाने की चर्चा हुई।इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और सचिव निगहत खान ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्यौहार 15 अगस्त का जश्न बहुत ही जोशो खरोश के साथ मनाया जाएगा।इसअवसर पर  हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध,आदि सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर 15 अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे।इसके साथ ही आयोजन में सभी धर्मों के धर्म-गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश भी देंगे तथा इस पर्व पर देश की खुशहाली और

लखनऊ में माई मेंटोर ने आयोजित की कार्यशाला

लखनऊ में माई मेंटोर ने आयोजित की कार्यशाला  लखनऊ: फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ के छात्र अपना मुकाम बनाने लगे हैं| इस क्षेत्र में आज भी ऐसे बहुत से सवाल हैं जिन्हें ले कर युवा छात्रों में बहुत उत्सुकता रहती है | ऐसे ही सवालों का जवाब देने के लिए आज लखनऊ में इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान से आए विशेषज्ञ ने फैशन और डिज़ाइन से जुड़ी एक कार्यशाला में छात्रों को  संबोधित किया। कला/डिज़ाइन/फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह अभूतपूर्व मौका था, जब उन्होंने फैशन और डिजाइन के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ ने फैशन और डिज़ाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े विभिन्न कैरियर्स के बारे में उनसे बात करी और अहम मुद्दों पर चर्चा कर कला/डिज़ाइन/फैशन से जुड़े मिथकों पर जागरूकता भी पैदा की|  कार्यक्रम में इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान की सौम्या गुप्ता ने बताया कि समय के साथ ही फैशन और डिजाइन के क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान भी आज एक महत्वपूर्ण पहलू बन कर उभर रहा है| यही नहीं बल्कि जिस तरह आर्टीफिशियल इन्टेलिजन्स (एआई) आज हर क्षेत्र में अपने पाँव पसार रही है तो यकीनन आने वाले वक़्त में फैश

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्र को 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्र को  80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 28 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सामी अहमद बेग को अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट ने 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। सामी अहमद को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छ

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया LUCKNOW 28 JULY 2023, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के तीन वर्ष के उपलक्ष्य में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया। क्रियान्वयन के मुख्य बिंदुः 1. Revised and Enriched Curriculum (संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम) • एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के सभी विभागों में सत्र 2022 से लागू किया गया है। • स्नातक आनर्स एवं स्नातक आनर्स (रिसर्च) के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए विश्वविद्यालय ने "मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट" और " च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम" (सीबीसीएस) के प्रावधान के साथ विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों के साथ ही परास्नातक (पीजी) स्तर पर पाठ्यक्रमों में बदलाव लाते हुए विश्वविद्यालय के 40 विभागों और 88 कार्यक्रमों में एन ई पी 2020 के अनुसार संशो

छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण आज कराया गया

छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण आज कराया गया लखनऊ 28 जुलाई 2023, उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना में रामा महाविद्यालय चिनहट, लखनऊ द्वारा अपने छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण 28 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को कराया गया। कार्यक्रम मा0 योगेश शुक्ला (विधायक) बख्शी का तालाब, लखनऊ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी०ए०, बी० काम० बी० काम० (आनर्स) एवं बी०एड० के लगभग 500 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु किये गये प्रयासों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा की । अन्त में महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक यादव द्वारा माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया।

समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की

समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की लखनऊ 28 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में युवा रालोद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अम्बुज पटेल के अथक प्रयासों से चौधरी चरण सिंह की विचारधारा तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दल में शामिल होने की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह रहे। इस अवसर पर प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 ख्वाजा तारिक हसन ने श्री ऋषभ गुप्ता को प्रोफेशनल मंच के लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह  चौहान, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, सुमित सि

अकबर नगर में मुहर्रम कि 7वी का जुलूस शांति और सौहार्द पूर्वक निकला

अकबर नगर में  मुहर्रम कि 7वी का जुलूस शांति और सौहार्द पूर्वक निकला  लखनऊ , लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र अकबर नगर में मुहर्रम कि 7वी का जुलूस शांति और सौहार्द पूर्वक निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानिये नागरिकों ने भाग लिया। थाना महानगर लखनऊ की पुलिस द्वारा  शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही, जिसमें मौके पर उपस्थित अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री बृजराज  यादव , आईसी अकबरनगर श्री राजमणि यादव, SI निदा अर्शी ,SI श्री विजय प्रताप मिश्र ,कॉन्स्टेबल जगपाल सिंह, कॉन्स्टेबल संजय पांडे जुलूस के समाप्ति तक मौजूद रहे.

इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 27 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की दो मेधावी छात्राओं सुरम्या एवं नीलांजना ने इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस साइन्स ओलम्पियाड में भारत समेत कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है, जिसके फलस्वरूप सी.

कराटे प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 18 पदक

कराटे प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 18 पदक लखनऊ, 27 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने जोनल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 11 गोल्ड एवं 7 सिल्वर मेडल समेत कुल 18 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पदक जीतने वाले विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस टूर्नामेन्ट के अण्डर-14 बालक वर्ग में अक्षोभ्य पटेल एवं अभिमन्यु चतुर्वेदी ने गोल्ड मेडल जीता जबकि मेधांश सिंह, सिद्धान्त जोहरी एवं मोहम्मद शाद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी प्रकार, अण्डर-14 बालिका वर्ग में मनिस्विनी सिंह एवं शताक्षी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता जबकि रितिशा चौहान, याशवी एवं आद्या शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। अण्डर-17 बालक वर्ग में अतीक्ष श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीता जबकि अण्डर-17 बालिका वर्ग में यशस्वी सिंह, वैष्णवी तिवारी एवं शगुन पाण्डेय ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट का वितरण किया

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट का वितरण किया  लखनऊ, हमेशा की तरह आज भी ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के साथियों ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट और पयामे इंसानियत के लिटरेचर वितरण किऐ, साथियों ने अधिकारी एवं पुलिस के जवानों से बातचीत करते हुए कहां की आप लोग यह तमाम मेहनत हमारे लिए कर रहे हैं,आप तमाम कुर्बानियां हमारे लिए दे रहे हैं होली दिवाली ईद बकरीद हमारे लिए छोड़ते हैं ताके हम ईद बकरीद होली दिवाली सही से मना ले किया आपके परिवार आपकी बीवी बच्चे भी यह चाहते हैं आप उनके साथ होली दिवाली ईद बकरीद मनाएं आप देश की खिदमत कर रहे हैं,हमारा हक है हम आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर इस देश की हिफाजत करे।  अधिकारियों ने आप लोगों की विचार बहुत ही अच्छी है पूरे देश को इस की जरूरत है कहा देश को इस चीज की बहुत सख्त जरूरत है साथियों अब हम आप सभी से निवेदन करते हैं आप जहां भी है भलाई को अच्छाई को फैलाएं बुराई खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी।  इस मौके पर मोहम्मद मुईन मिर्जा इसरार हुसैन मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी

कारगिल दिवस के अवसर पर, विबग्योर स्कूल के बच्चों ने लूलू मॉल में एक यादगार दिन व्यतीत किया।

कारगिल दिवस के अवसर पर, विबग्योर स्कूल के बच्चों ने लूलू मॉल में एक यादगार दिन व्यतीत किया। लखनऊ, कारगिल दिवस के अवसर पर विबग्योर स्कूल के उत्साही और उत्सुक छात्रों ने लूलू मॉल में कारगिल शहीदों को याद करते हुए एक यादगार दिन व्यतीत किया यह यात्रा बच्चों के लिए हंसी, खोज और अंतहीन मनोरंजन से भरा एक उल्लेखनीय अनुभव साबित हुई। छात्र अपने शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के साथ सुबह लूलू मॉल पहुंचे। उनका खुले दिल से स्वागत करते हुए, लूलू मॉल टीम ने सावधानीपूर्वक मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियों से भरे दिन की योजना बनाई थी। उनके आगमन पर, बच्चों का मॉल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया और विभिन्न जगहों पर ले जाया गया। उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन बच्चों ने लुलु हाइपरमार्केट का दौरा किया और ऐसे हाइपरमार्केट और उनके विभिन्न वर्गों के बारे में कई नई चीजें सीखी। बच्चों और उनके शिक्षकों ने मॉल और उनके विभिन्न शो रूम का भी दौरा किया और छात्रों को इतनी विशाल विविधताओं को सीखने और जानने का मौका दिया। यात्रा के बारे में बोलते हुए, लूलू मॉल के पीआर और मीडिया मैनेजर, सेब

हिन्दवी की तीसरी वर्षगाँठ पर 'हिन्दवी उत्सव' का आयोजन

 हिन्दवी की तीसरी वर्षगाँठ पर 'हिन्दवी उत्सव' का आयोजन लखनऊ, हिंदी साहित्य के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए समर्पित रेख़्ता फ़ाउंडेशन के उपक्रम, हिन्दवी [hindwi.org] ने अपने तीन वर्ष सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं। अपनी तीसरी वर्षगांठ पर हिन्दवी ने 'हिन्दवी उत्सव' के रूप में 30 जुलाई, 2023 को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में एक भव्य आयोजन की घोषणा की है। प्रसिद्ध साहित्यकार शिवमूर्ति मुख्य अतिथि के तौर पर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। ‘हिन्दवी उत्सव’ हिन्दवी [hindwi.org] का वार्षिक साहित्यिक आयोजन है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्ध विरासत का जश्न मनाना और हिंदी-भाषी समुदायों तथा साहित्य-संस्कृति प्रेमियों को करीब लाना है। यह उत्सव साहित्य एवं संवाद को बढ़ावा देने और हिंदी साहित्य के अमूल्य योगदान को रेखांकित करने का एक मंच प्रदान करता है। ‘हिन्दवी उत्सव’ का उद्घाटन दोपहर 3.50 बजे शुरू होगा। विशिष्ट अतिथि, प्रसिद्ध विद्वान, महत्त्वपूर्ण साहित्यिक हस्तियाँ और भाषा प्रेमी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद पहला सत्र चर्चा-परिचर्चा का होगा जिसमें डॉ

वॉकहार्ट लिमिटेड का बिज़नेस टर्नअराउंड का लक्ष्य

वॉकहार्ट लिमिटेड का बिज़नेस टर्नअराउंड का लक्ष्य   अमेरिकी कारोबार केपुनर्गठन और सीरम के साथ वैक्सीन गठजोड़ की महत्वपूर्ण रणनीतिक पहल  कानपुर । वैश्विकफार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में अग्रणी वॉकहार्ट लिमिटेड अपने बिज़नेसटर्नअराउंड का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसके लिए उसने महत्वपूर्ण रणनीतिक पहलोंपर काम किया है। कंपनी अमेरिकी कारोबार के पुनर्गठन, यूके में वैक्सीननिर्माण के लिए सीरम के साथ वैक्सीन गठजोड़ और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए नोवेलएंटीबायोटिक्स अनुसंधान पर बड़ी नजर रख रही है। वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही के लिए, कंपनी ने राजस्व में 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ एबिटा मेंतीन गुना उछाल के साथ रु. 47 करोड के साथ मजबूत परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया है। अपने अमेरिकी परिचालन के पुनर्गठन में, कंपनी मॉर्टन ग्रोव में अपनी विनिर्माण सुविधा को बंद कर रही है और साइट कोअनुबंध निर्माण संगठनों को स्थानांतरित कर रही है। इस पुनर्गठन के परिणामस्वरूप 12 मिलियन यूएस डोलर की वार्षिक बचत होने का अनुमान है। पुनर्गठन के बाद कंपनी 40 प्रतिशतसकल मार्जिन के साथ बिक्री बनाए रखना चाहती है और थर्ड

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि लखनऊ, 26 जुलाई, 2023: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, शहर के पसंदीदा शॉपिंग मॉल फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए रणबांकुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित की गई वीरता और बलिदान को याद करना था। बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले साहसी सैनिकों को सम्मान देने के लिए खरीदार, विजीटर्स और मॉल का स्टाफ सभी एकत्र हुए। फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सभी से साहसी सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा, "हम कारगिल विजय दिवस पर अपने बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करें और उसे हमेशा याद रखें। उनका साहस और समर्पण हमें एकजुट रहने और उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। हम उनके निस्वार्थ बलिदान के सदा ऋणी  रहेंगे।" फीनिक्स यूना

अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल लखनऊ, 26 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल पन्द्रह दिवसीय इण्टरनेशनल सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग 29 जुलाई से 12 अगस्त तक नीदरलैण्ड के एम्स्टर्डम शहर में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। नीदरलैण्ड रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री जुनू ठाकुर बिष्ट कर रही हैं जबकि छात्र सदस्यों में इनाक्षी, रेवन्त वर्मा, आराध्या सिंह एवं यशार्थी श्रीवास्तव शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र

लेनोवो इंडिया ने लखनऊ में अपने 2023 उपभोक्ता पोर्टफोलियो का किया अनावरण

लेनोवो इंडिया ने लखनऊ में अपने 2023 उपभोक्ता पोर्टफोलियो का किया अनावरण लेटेस्ट लेनोवो योगा और लीजन पीसी पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करते हुए, नए उपकरणों को एक हाइब्रिड दुनिया में नवाचार,निर्माण, उपभोग और सहयोग के लिए किया गया डिज़ाइन लखनऊ: ग्लोबल टेक्नालाॅजी लीडर लेनोवो ने आज लखनऊ में अपने नवीनतम उपभोक्ता उपकरणों का अनावरण किया, जिसका ध्यान इमर्सिव सिनेमाई मनोरंजन, गेमिंग और रिमोट उत्पादकता के लिए नए मानक स्थापित करने पर है। प्रदर्शित उत्पादों में शोस्टॉपिंग डुअल-स्क्रीन योगा बुक 9i और शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप लीजन प्रो 7i शामिल थे।  2023 योग पोर्टफोलियो का संचालन योग बुक 9i था, जो ड्युल स्क्रीन बहुमुखी प्रतिभा, मल्टी-मोड कार्यक्षमता और बेहतर मनोरंजन प्रदान करता है। हाइब्रिड कार्यस्थानों और मीटिंगों के लिए आदर्श, यूजर्स एक स्क्रीन पर स्लाइड प्रेजेंटेशन प्रदर्शित करने के लिए टेंट मोड का उपयोग कर सकते हैं जबकि दूसरी स्क्रीन से प्रेजेंटेशन को देख और नियंत्रित कर सकते हैं। प्रदर्शन-केंद्रित सामग्री निर्माताओं के लिए विशेष रूप से निर्मित प्रीमियम डिवाइस - योगा 9i, 7i, प्रो 7i और स्लिम 7i कार्ब

आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा ANTHE 2023

आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा ANTHE 2023                   कक्षा सातवीं-बारहवीं के छात्रों को मिलेगा 100% तक स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड पाने का मौका लखनऊ । परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस ने आज अपनी सबसे बड़ी लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित परीक्षा ANTHE (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम) 2023 के 14वें संस्करण का अनावरण किया। 100% तक छात्रवृत्ति और असाधारण नकद पुरस्कारों के साथ, प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा सातवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास करने का मौका प्रदान करती है। ANTHE 2023 का लक्ष्य सफलता के लिए एक उल्लेखनीय प्रवेश द्वार बनना है, जो युवाओं को इंजीनियरिंग या चिकित्सा में उज्ज्वल भविष्य की उनकी आकांक्षाओं के लिए उड़ान भरने के लिए प्रेरित करता है। ANTHE छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता आकाश में नामांकन कर सकते हैं और एनईईटी, जेईई, राज्य सीईटी, स्कूल/बोर्ड परीक्षाओं और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतिस्पर्धी छात्रवृत्ति सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सलाह प्राप्त कर सकते हैं। ANTHE 20

इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों का होगा कौशल विकास |

इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों का होगा कौशल विकास | माई मेंटोर करेगा छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन | लखनऊ, कला/डिज़ाइन/फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के कौशल विकास के लिए माई मेंटोर करेगा कार्यशाला का आयोजन | यह कार्यशाला 29 जुलाई 2023 को लखनऊ स्थित हयात होटल में आयोजित होगी और इसमें इंस्टीट्यूटो मारांगोनी के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों से संवाद करने के लिए मिलान और लंदन के विशेषज्ञ आएंगे । जोकि फैशन और डिज़ाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े विभिन्न कैरियर के बारे में छात्रों से बात करेंगे एवं उनके बीच जागरूकता पैदा करेंगे। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए माई मेंटोर के को-फाउन्डर अनूप अग्रवाल ने  बताया कि फैशन और डिजाइन का क्षेत्र एक उभरती संभावनाओं का क्षेत्र है और ऐसे में यह ज़रूरी है कि हमारे शहर के छात्रों को फैशन में अपने करियर बनाने के लिए और बेहतरीन अवसर मिलें | इसी संदर्भ में माई मेंटोर और मिलान के इंस्टीट्यूटो मारांगोनी इस कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं | इस कार्यशाला के माध्यम से भारतीय छात्रों का सीधा संवाद फैशन और डिज़ाइन

बाराबंकी मे आरईसी द्वारा द एमएसजी फाउंडेशन के तत्वधान मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

बाराबंकी मे आरईसी द्वारा द एमएसजी फाउंडेशन के तत्वधान मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया  बाराबंकी ,  मेडिकल कैंप में लोगों को मुफ्त दवाएं दी गयी। लखनऊ। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरईसी लिमिटेड द्वारा मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन  (द एमएसजी फाउंडेशन) के सहयोग से बाराबंकी, लखनऊ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर द्वारा लगभग 280-290 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। इस चिकित्सा शिविर के हिस्से के रूप में, विभिन्न बीमारियों से जुड़े जोखिम कारकों को कम करने के लिए पूरे शरीर की व्यापक जांच की गई। शिविर के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में रक्त शर्करा के स्तर की जांच, मुफ्त चिकित्सा परामर्श और बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, सभी रोगियों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं। इस सहयोग का अंतिम लक्ष्य जरूरतमन्द लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है जो बदले में एक स्वस्थ और खुशहा

सैवलॉन स्‍वस्‍थ इंडिया मिशन उत्‍तर प्रदेश में हैंड हाईजीन चैंपियन बनाने के लिए 7.4 लाख बच्‍चों तक पहुंच बनायेगा

सैवलॉन स्‍वस्‍थ इंडिया मिशन उत्‍तर प्रदेश में हैंड हाईजीन चैंपियन बनाने के लिए 7.4 लाख बच्‍चों तक पहुंच बनायेगा  लखनऊ, 25 जुलाई, 2023: आईटीसी के प्रमुख हेल्‍थ एवं हाईजीन ब्रैंड सैवलॉन ने स्‍कूलों में चलाए जा रहे अपने कार्यक्रम, सैवलॉन स्‍वस्‍थ इंडिया मिशन (एसएसआईएम) के 7वें संस्‍करण का अनावरण किया है। सैवलॉन स्‍वस्‍थ इंडिया मिशन अपनी शुरूआत से ही अपनी इस मूल धारणा पर केन्द्रित है कि ज्‍यादा स्‍वस्‍थ बच्‍चे एक ज्‍यादा मजबूत भारत का निर्माण करेंगे और इस कार्यक्रम ने स्‍कूली बच्‍चों के बीच हाईजीन संबंधी आदतों को लेकर जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिये जमीनी-स्‍तर की कई गतिविधियों का समर्थन किया है। पिछले कई वर्षों में, इस कार्यक्रम ने भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍कूलों के साथ भागीदारी का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है और इसकी पहल बच्‍चों में हाथ धोने एवं साफ-सफाई रखने की आदत डालने में सहायता के लिये प्रतिबद्ध है। इस स्‍कूल कार्यक्रम ने अपनी शुरूआत से लेकर अब तक भारत के 7.6 मिलियन से ज्‍यादा बच्‍चों की भागीदारी दर्ज की है।  आईटीसी का सैवलॉन स्‍वस्‍थ इंडिया मिशन नए-नए अनुभवों और केन्द्रित प्रयास

फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल का रोमा स्टोर नाम से नया आउटलेट शुरू

फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल का रोमा स्टोर नाम से नया आउटलेट शुरू लखनऊ। अलीगंज में प्रख्यात फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल के आउटलेट का उद्घाटन किया गया। प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आउटलेट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अपनी पत्नी नम्रता पाठक के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने आउटलेट में रखे कपड़ों को देखा और सराहना की। बता दें, फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल का यह दूसरा आउटलेट है। पहला आउटलेट इन्होंने दिल्ली में खोला था। इस मौके पर फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल ने कहा कि अलीगंज में यह एक ऐसा आउटलेट खोला गया है जिसमें पुरुष व महिलाओं दोनों के लिए डिजाइनर कपड़े मिलेंगे। रोमा अग्रवाल का कहना है कि इस आउटलेट को खोलने के पीछे वजह एक छत के नीचे सभी तरह के परिधानों को उपलब्ध कराना था। जिसमें हमें सफलता हासिल हुई है। रोमा ने बताया कि आउटलेट में कला और शैली का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। इंडो वेस्टर्न, शरारा और लहंगा जैसे कपड़े रखे गए हैं। इस मौके पर वंदना सहगल, आयुषी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल और राघव अग्रवाल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल लखनऊ, 25 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-4 के प्रतिभाशाली छात्र रूद्राक्ष त्रिपाठी ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप-2023 में एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में रूद्राक्ष ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ एमेच्योर अक्वाटिक एसोसिएशन द्वारा किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इस बाल तैराक को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्र रूद्राक्ष ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर जीतकर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.

वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. टीम नोएडा रवाना

वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग  हेतु सी.एम.एस. टीम नोएडा रवाना लखनऊ, 25 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की 12 सदस्यीय छात्र टीम वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप-2023 में प्रतिभाग हेतु नोएडा रवाना हो गई। इस रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस मंत्रालय एवं ऑल इण्डिया काउन्सिल फॉर रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 जुलाई तक नोएडा इण्डोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस विश्व रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में 32 देशों की 3000 से अधिक छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही है। नोएडा रवाना होने वाले सी.एम.एस. छात्रों में आर्यन अभय वर्मा, व्योम आहूजा, श्रेष्ठ वर्मा, विक्रान्त सिंह, यश गुप्ता, वंश कुमार, अर्णव जैन, अंश श्रीवास्तव, अयाम अहमद एवं प्रखर गुप्ता शामिल हैं, जिसका नेतृत्व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के शिक्षक श्री अतुल तिवारी कर रहे हैं जबकि श्री अमरेश शर्मा, सहायक शिक्षक के रूप में नोएडा रवाना हुए हैं। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र रोबो सॉकर, रोबो रेस,  बॉट्स काम्बैट, मेज सॉल्वर, ड्रोन रेस, आर.सी. प्लेन, व

नेटफ्लिक्स की आगामी हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना ने नवाबों के शहर, लखनऊ में हलचल मचाई

नेटफ्लिक्स की आगामी हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना ने नवाबों के शहर, लखनऊ में हलचल मचाई चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं है और लग भी जाता है लखनऊ, 24 जुलाई, 2023: रोमांचक विज़्युअल अनुभव और बेहतरीन कॉमिक पंच के साथ एक हाई स्टेक हाईस्ट ड्रामा सीरीज़, चूना नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और निहारिका लायरा दत्त अभिनीत इस सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र हैं। फ्लाईंग सॉसर द्वारा निर्मित जबरदस्त हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। जब एक ज्योतिष, अत्यधिक निपुण, रूप बदलने वाला मुखबिर, एक गली का गुंडा, अपने पद से अवनत हुआ एक पुलिस अधिकारी और एक समय का सफल कॉन्ट्रैक्टर, जो अब शराबी बन चुका है और काफी साधन संपन्न पर गूंगा बिश्नु, ये सब अपने एक दुश्मन शुक्ला को नीचे गिराने के लिए डकैती की योजना बनाते हैं, तो अफरा-तफरी के अलावा और क्या कल्पना की जा सकती है। जिस जगह डकैती डालनी है, वह कोई आसान जगह नहीं है

सी.एम.एस. के आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. टॉपर्स जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

सी.एम.एस. के आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. टॉपर्स जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित लखनऊ, 24 जुलाई। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस. ने ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के 12 मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। इस भव्य समारोह में जिलाधिकारी द्वारा एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्रों में अनुकृति दिनेश राय, शिवांग कुमार शुक्ला, सोहम त्रिपाठी, नक्षत्र सिंह, प्रहर्ष चतुर्वेदी, राशिका श्रीवास्तव, आशी त्रिपाठी, आयशा खान, अभिदीप शिखर, आदित्य यादव, आर्यशी त्रिपाठी एवं इशिका सिंह शामिल हैं। समारोह की खास बात रही कि मेधावी छात्रों के साथ ही उनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर-गार्जियन को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पहले, श्री गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपन

शैक्षिक यात्रा पर सी.एम.एस. छात्र दल स्पेन रवाना

शैक्षिक यात्रा पर सी.एम.एस. छात्र दल स्पेन रवाना लखनऊ, 24 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल शैक्षिक यात्रा पर आज स्पेन रवाना हो गया। स्पेन रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। इस शैक्षिक यात्रा में सी.एम.एस. छात्र पन्द्रह दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे, जो कि 25 जुलाई से 8 अगस्त तक स्पेन के शहर सेंटेंडर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है। इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग में कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। स्पेन रवाना होने वाले सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के

अपोलोमेडिक्स लखनऊ में की गई यूपी की पहली और देश की पांचवीं रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी

अपोलोमेडिक्स लखनऊ में की गई यूपी की पहली और देश की पांचवीं रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी यह उन सभी आयु वर्ग के रोगियों के लिए वरदान है जिनका कई दवाइयां लेने के बाद भी बीपी अनियंत्रित बना रहता है यह थेरेपी बिना किसी सर्जिकल प्रोसीजर को अंजाम दिए 30 मिनट से भी कम समय में की जाने वाली प्रक्रिया है। लखनऊ, 24 जुलाई 2023, अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के जरिए मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों ने असाधारण थेरेपी से कई वर्षों से रेजिस्टेंट हाई बीपी के 60 वर्षीय मरीज का इलाज किया। यह देश में पांचवीं और उत्तर प्रदेश की पहली रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी (आरडीएन) है, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी (आरडीएन) उन लोगों के लिए उच्च रक्तचाप के इलाज का एक आधुनिक विकल्प है जो आमतौर पर हर दिन 4-5 तरह की दवाएं लेते हैं लेकिन फिर भी उच्च रक्तचाप से राहत नहीं मिलती हैं। इस मामले में 60 वर्षीय मरीज ने 16 जुलाई को अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौतम स्वरूप से स

सी.एम.एस. में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 23 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कैरियर काउन्सिलिंग सेल के तत्वावधान में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे प्रतिनिधियों से उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को समझा। इस ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ में इंग्लैण्ड, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैण्ड, आयरलैण्ड, दुबई (यूएई), फ्राँस, मलेशिया, फिनलैण्ड, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, मॉरीशस एवं भारत समेत 16 देशों के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की। ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ की खास बात रही कि इसमें छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिला। यूनिवर्सिटी फेय

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ का आयोजन

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ का आयोजन लखनऊ, 23 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह’ का  आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित करने वाले तनिष्क सोनकर एवं आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्र नितान्त त्रिपाठी एवं तनीषा श्रीवास्तव को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने तीनों मेधावी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर-गार्जियन को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि सी.ए

वृक्ष पृथ्वी पर जलवायु संतुलन पर्यावरण संतुलन एवं जीव जंतुओं के लिए बहुत जरूरी है -ऋतु सिंह

वृक्ष पृथ्वी पर जलवायु संतुलन पर्यावरण संतुलन एवं जीव जंतुओं के लिए बहुत जरूरी है -ऋतु सिंह  अयोध्या, प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शासन की मंशा अनुरूप आरटीओ ऋतु सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग अयोध्या द्वारा 1200 पौधे व पेड़ ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट अयोध्या एवं आरटीओ कार्यालय में रोपित किए गए। इनमें पीपल सागवान आम जामुन अमरूद आंवला नीम अर्जुन आदि के पौधे वृक्षारोपण के दौरान रोपित किए गए। इस अवसर पर आरटीओ ऋतु सिंह ने बताया की वृक्ष पृथ्वी पर जलवायु संतुलन पर्यावरण संतुलन एवं जीव जंतुओं के लिए बहुत जरूरी है और मृदा संरक्षण कर बाढ़ व सूखे की स्थिति को भी उत्पन्न नहीं होने देते ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत यह आवश्यक है की सभी लोग यथासंभव पेड़ पौधे लगाएं खास अवसरों जैसे जन्मदिन नया साल या कोई पर्व त्योहार इत्यादि पर पेड़ पौधे उपहार में दें वह उन्हें संरक्षित भी करें इस अवसर पर एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया की सभी डीलर्स को भी वृक्षारोपण हेतु निर्देश दिए गए थे आर आई श्री प्रेम सिंह ने बताया की डीटीटीआई में 800 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया वह 400 पौधे आरटीओ कार

आरईसी द्वारा द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन

आरईसी द्वारा द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन मेडिकल कैंप में लोगों को मुफ्त दवाएं दी गयी लखनऊ। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरईसी लिमिटेड द्वारा मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन  (द एमएसजी फाउंडेशन) के सहयोग से बादशाहनगर, लखनऊ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर द्वारा लगभग 160-170 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। इस चिकित्सा शिविर के हिस्से के रूप में, विभिन्न बीमारियों से जुड़े जोखिम कारकों को कम करने के लिए पूरे शरीर की व्यापक जांच की गई। शिविर के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में रक्त शर्करा के स्तर की जांच, मुफ्त चिकित्सा परामर्श और बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, सभी रोगियों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं। इस सहयोग का अंतिम लक्ष्य जरूरतमन्द लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है जो बदले में एक स्वस्थ और खुशहाल समुदाय का निर्माण करता है। इस

मानसून के दौरान स्वच्छता अपनाकर त्वचा और सांस संबंधी बीमारियों के जोखिम करें कम

मानसून के दौरान स्वच्छता अपनाकर त्वचा और सांस संबंधी बीमारियों के जोखिम करें कम   लखनऊ, 23 जुलाई, 2023 - रविवार को डॉ.अलीजा द्वारा संचालित डर्माकोर व संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल गोमतीनगर के संयुक्त तत्वाधान में विवेक खंड गोमतीनगर स्थित हेल्थमेडिक हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गाया। बरसात के मौसम में त्वचा और श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि हो जाती है, जिससे लोगो के लिए स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ पैदा होती हैं। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य जांच कर, इन बीमारियों से निजात दिलाना था।  इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 स्थानीय निवासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखी गई।  गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के साथ, इस आयोजन में सस्ती दरों पर चिकित्सा सेवाओं और परीक्षणों की सुविधा भी प्रदान की गई। डॉ. अलीज़ा ने इस स्वास्थ्य शिविर  की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "स्वास्थ्य शिविर में लोगों की बड़ी संख्या में सक्रिय भागीदारी देखकर प्रसन्नता हो रही है। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल गोमतीनगर के साथ हमारे