Skip to main content

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया

LUCKNOW 28 JULY 2023, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के तीन वर्ष के उपलक्ष्य में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया। क्रियान्वयन के मुख्य बिंदुः

1. Revised and Enriched Curriculum (संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम) • एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के सभी विभागों में सत्र 2022 से लागू किया गया है।

• स्नातक आनर्स एवं स्नातक आनर्स (रिसर्च) के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए विश्वविद्यालय ने "मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट" और " च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम" (सीबीसीएस) के प्रावधान के साथ विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों के साथ ही परास्नातक (पीजी) स्तर पर पाठ्यक्रमों में बदलाव लाते हुए विश्वविद्यालय के 40 विभागों और 88 कार्यक्रमों में एन ई पी 2020 के अनुसार संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम लागू किया है।

विश्विद्यालय के प्रत्येक विभाग ने मूल्य संवर्धन, कौशल विकास, क्षमता वृद्धि, भारतीय पारंपरिक ज्ञान, सामुदायिक जुड़ाव, इंटर्नशिप प्रोजेक्ट अप्रेंटिसशिप, और क्रेडिट आवश्यकताओं के साथ प्रायोगिक और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन किए हैं। ● भारत की विशिष्ट ज्ञान और उदार कलाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों में यथासंभव रखा गया है, और पाठ्यक्रम के उद्देश्यों और सीखने के परिणामों में भी इसका उल्लेख किया गया है।

• सभी कार्यक्रमों के लिए लर्निंग आउटकम करिकुलम फ्रेमवर्क (एल ओ सी एफ) तैयार किया गया है और

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। 2. Emphasis on Skill, Vocational, Value Added and Multidisciplinary Courses and

(कौशल, व्यावसायिक, वैल्यू एडेड एवं बहुविषयक कोर्सेस एवं प्रोग्राम्स)

• कौशल विकास, समुदायिक कार्य सक्रियता, सामुदायिक सेवा एवं सीबीसीएस और अन्य सहयोगी पाठ्यक्रमों को लागू करके बहु-विषयक प्रकृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय में हाल ही में स्थापित संस्कृत एवं इण्डिक अध्ययन विद्यापीठ, विश्विद्यालय के ही शिक्षा विभाग एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के साथ मिलकर एक नए बहुविषयक पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने जा रहा है। इसी प्रकार जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं विधि विभाग मिलकर एक बहुविषयक पाठ्यक्रम- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर प्रारम्भ करने जा रहा है.

संस्कृत एवं इण्डिक अध्ययन विद्यापीठ पहुविषयक प्रकृति के दो बल्यू एडेड प्रोग्राम आगामी सत्र से विश्व विद्यालय स्तर पर प्रारम्भ करने जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम