Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा

'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा  लखनऊ, 30 मई, 2023: जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में इसके प्रमोशन का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की और सारा ने लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा। उन्होंने शहर में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।  सारा अली खान ने कहा, "यह भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है। इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी। यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है, यह भारत की कहानी है।"   भारत की अनेकता में एकता को लेकर विक्की कौशल ने कहा, "हमारे देश

बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारे का आयोजन

बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारे का आयोजन प्रसाद के रूप में सैकड़ों भक्तों को बांटा गया बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी  भंडारे में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा  लखनऊ। 30मई धार्मिक सौहार्द एवं सदभावना के त्यौहार बड़े मंगल के अवसर पर " परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिशन के कैंट रोड कैसरबाग़ स्थित कार्यालय पर *संकट मोचन बजरंग बली के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में  बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी बांटी गई।आस्था के इस पर्व पर आयोजित भण्डारे में पत्रकारों के अलावा विभिन्न धर्मो,वर्गों,पुलिस कर्मियों आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भंडारे में मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन अजीज सिद्धिकी,महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद,कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल,प्रवक्ता संजय गुप्ता,जिलाध्यक्ष डी पी शुक्ला,एन पी टी आई अध्यक्ष नजम अहसन,तौसीफ अहमद,मुर्तुजा अली,विजय गुप्ता,आरिफ़ मुकीम रईस खान,कमल शर्मा,एन आलम,शबाब नूर,गुलाम हुसैन,तनवीर स

आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक

आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक लखनऊ, 30 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संगीत शिक्षकों का पाँच सदस्यीय दल आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु 15-दिवसीय यात्रा पर आस्ट्रिया जायेगा, जहाँ वे म्यूजिक कन्सर्ट में अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों का समाँ बाधेंगे। म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना होने वालों में सी.एम.एस. की पाश्चात्य संगीत शिक्षिका सुश्री जिनस येगन, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री ओस्विन मोजेस,  सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के संगीत शिक्षक श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस के संगीत शिक्षक सुश्री सृष्टि पाण्डेय एवं श्री अभय सैमुअल पीटर शामिल हैं। यह इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट वियना में 6 से 19 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस संगीत महोत्सव में सी.एम.एस. के संगीत शिक्षक जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे, साथ ही सी.एम.एस. में छात्रों को प्रदान की जा रही संगीत शिक्षा का परचम भी लहरायेंगे। स

प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार

प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार लखनऊ, ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए मस्ती , उत्साह तथा विभिन्न कौशल को विकसितकरने का माध्यम है | जी डी गोयंका विद्यालय का लक्ष्य हमेशा से ही छात्रों कासर्वांगीण विकास करना रहा है|अपने इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा की तरहइस बार भी विद्यालय की सुशांत गोल्फ सिटी और महानगर शाखा ने छात्रों के लिएसमर कैंप ‘फनान्ज़ा 2023’ का आयोजन किया | यह 10 दिवसीय समर कैंप 15 मईसे प्रारंभ हुआ तथा 26 मई को रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुआ | अभिभावकों, विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर के छात्रों को भी इस शिविर में सम्मिलित करने हेतुअनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया था| ताइक्वांडो, शूटिंग,स्केटिंग, लोकनृत्य, सेमी-क्लासिकल नृत्य,पाश्चात्य नृत्य,वादन कला,ललित कला, कैलीग्राफी तथा मंडाला आर्ट,साइंस इज़ फन,व्यक्तित्व विकास,फन गेम्स, इत्यादि इस शिविरकी मुख्य गतिविधियां रही | इसके साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओंके लिए कोडिंग,रोबोटिक,डिजाइन थिकिंग जैसी गतिविधियों को सम्मिलित क

मन की बात का आयोजन श्याम नगर कालोनी अमराई गांव शाहिद भगत सिंह वार्ड प्रथम मे हुआ

मन की बात का आयोजन श्याम नगर कालोनी अमराई गांव शाहिद भगत सिंह वार्ड प्रथम मे हुआ            लखनऊ: आज दिनांक 28/05/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का आयोजन श्याम नगर कॉलोनी अमराई गांव शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद श्रीमती योगिता यादव जी पार्षद  प्रतिनिधि श्री अरविंद यादव जी , वार्ड अध्यक्ष श्री सर्वेश लोधी जी, मंडल मंत्री श्री अंशु कनौजिया जी, श्री प्रकाश राजपूत जी, एवं साझा  सपना कार्यकारिणी के महामंत्री श्री अविनाश वत्स जी, नंदलाल शर्मा जी सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे और और शहीद भगत सिंह पार्षद श्रीमती योगिता यादवजी का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ श्याम नगर कॉलोनी के समस्त निवासियों ने श्रीमती पार्षद जी का भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं को अवगत कराया: सीवर,रोड, बर्शात मे पानी जमा होना,मच्छरों के प्रकोप बड़ जाना।बिजली बिभाग द्वारा 35 रुपए स्क्वायर फीट वसूलना।बच्चो के खेलने के लिए पार्क न होना। पिछले वर्ष विधायक योगेश शुक्ला आए थे श्याम नगर के लिए कुछ भी नही किया । उन्होंने पूरी रोड बनाने को कहा था खोखली अश्

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी प्रोफेशनल क्लीनिंग रेंज के तहत लॉन्च किया नया बाथरूम क्लीनर एचआर-1

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी प्रोफेशनल क्लीनिंग रेंज के तहत लॉन्च किया नया बाथरूम क्लीनर एचआर-1 होटल, मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है एचआर-1 एक लीटर पानी में सिर्फ 20 एमएल एचआर-1 मिलाने की जरूरत लखनऊ:बाथरूम की टाइल्स और उनके जोड़ों पर अक्सर ऐसे कठोर दाग पड़ जाते हैं जो कई बार धोने के बाद भी साफ नहीं होते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय तक टिकने वाले उत्पादों के निर्माण में अग्रणी ब्रांड एएमए हर्बल ने एक प्रभावी कंसंट्रेट बाथरूम क्लीनर "एचआर-1" को लॉन्च किया है। ये उत्पाद होटल, रेस्त्रां, मॉल और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह विशेष उत्पाद न केवल टाइल्स और बाथरूम फिटिंग्स पर लगे पुराने दागों को हटाता है बल्कि अपने पीछे लंबे समय रहने वाली तक ताजा महक भी छोड़ता है जिससे बाथरूम में लंबे समय तक एक ताजा सुगंध बनी रहती है। इसका प्रयोग भी बेहद सरल है। इसे प्रभावी हिस्से पर स्प्रे किया जा सकता है और मनचाहे परिणामों के लिए कुछ मिनटों के बाद साफ किया जा सकता है। एएमए हर्बल के सीईओ और सह-संस्थापक श्री यावर अली शाह ने कहा, "एए

मेदांता अस्पताल, लखनऊ एवं नीमा एसोसिएशन,लखनऊ के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

मेदांता अस्पताल, लखनऊ एवं नीमा एसोसिएशन,लखनऊ के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ संगोष्ठी का आयोजन    लखनऊ, मेदांता अस्पताल, लखनऊ और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा), लखनऊ ने गुरुवार को हृदय रोग, स्ट्रोक और ऑस्टियोआर्थराइटिस पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहसिन राजा (एम्एलसी,यूपी) ने सगोष्ठी का उद्घाटन किया।  इस कार्यक्रम में डॉ. राम कीर्ति सरन, निदेशक - क्लिनिकल एंड प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, डॉ. अनूप कुमार ठाकर, निदेशक न्यूरोलॉ जी और डॉ. सैफ एन शाह, निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रमुख वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज मिश्रा, प्रेसिडेंट एनआईएमए, लखनऊ, डॉ. रवि श्रीवास्तव ट्रेजरार एनआईएमए, लखनऊ, डॉ. अलाउद्दीन सेक्रेटरी एनआईएमए की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डॉ. राम कीर्ति सरन ने एक्यूट मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (एएमआई) के कारणों, लक्षणों और निदान के बारे में बात की, जिसे दिल का दौरा भी कहा जाता है।  उन्होंने बताया, "पहले से संकुचित रक्तनालिका में संकुचन सबने ब्लड क्लिक के कारण दिल में धमनियों में से एक के अवरोध के कारण अचान

इं0 रमाकान्त तिवारी ‘रामिल’ की दो काव्य कृतियों का लोकार्पण

इं0  रमाकान्त  तिवारी  ‘रामिल’  की  दो  काव्य  कृतियों  का लोकार्पण लखनऊ, अवध  भारती  संस्थान  द्वारा  इं0  रमाकान्त  तिवारी  ‘रामिल’  की  दो  काव्य  कृतियों  का लोकार्पण प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रो0 सूर्य प्रसाद दीक्षित ने की और मुख्य अतिथि थे प्रो0 पवन अग्रवाल। कृतियों के संदर्भ में अपना वक्तव्य देते हुए प्रो0 दीक्षित  ने  कहा  ‘‘वस्तुतः  ‘रामिल’  आस्था,  विश्वास  और  मूल्यों  के  कवि  हैं।  उनकी  संवेदना  का प्रमाण ‘कोरोनाः कथा और व्यथा’ काव्य कृति है, जिसमें कोरोना काल में  मानव के संघर्ष और जिजीविषा का चित्रण है। प्रो0  अग्रवाल  ने  ‘हास्य-व्यंग्य  कणिकाएं’  नामक  पुस्तक  की  चर्चा  करते  हुए  कहा  कि आशा, निराशा, हताशा और अवसाद आज की पीढ़ी का स्थायी भाव बनता जा रहा है, ऐसे में यह कृति पाठकों को हताशा और अवसाद से उबारकर उनके जीवन में उल्लास पैदा करेगी। मुख्य वक्ता  ड0  चम्पा  श्रीवास्तव  ने  ‘रामिल’  जी  की  रचनाधर्मिता  को  रेखांकित  करते  हुए  कहा  कि ध्येयनिष्ठ, निष्काम, सृजनकर्मी और सृजनधर्मी रामिल जी सारस्वत साधना के अनथक साधक के रूप में माँ भा

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र देवांश राय को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित जेवियर यूनिवर्सिटी द्वारा 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। देवांश ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छा

राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अर्णव ने जीता गोल्ड मेडल

राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अर्णव ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र अर्णव पाण्डेय  ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में एक गोल्ड मेडल एवं एक ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप वर्ल्ड मार्डन शोटोकन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में अर्णव ने काटा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं क्यूमिटे प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल एवं ब्रांज मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत

सी.एम.एस. का एक और छात्र बना आईएएस

सी.एम.एस. का एक और छात्र बना आईएएस इस वर्ष सी.एम.एस. के 6 छात्र आईएएस में चयनित लखनऊ, 24 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के एक और छात्र रजत सिंह (379वीं रैंक) ने आई.ए.एस. परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इस प्रकार सी.एम.एस. के कुल 6 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में चयनित होकर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। इस वर्ष आई.ए.एस. में चयनित छात्रों में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र मनन अग्रवाल (46वीं रैंक), सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुजा त्रिवेदी (80वीं रैंक), सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आदित्य श्रीवास्तव (236वीं रैंक), सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्र अमित गुप्ता (246वीं रैंक), सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र (379वीं रैंक) एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अनुश्री सचान (633वीं रैंक) शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है। सी.एमं.एस. के इन सभी होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन से सी.एम.एस

प्रकृति की व्यापकता व सौन्दर्य से रूबरू होनेसी.एम.एस. छात्र सिंगापुर रवाना

प्रकृति की व्यापकता व सौन्दर्य से रूबरू होनेसी.एम.एस. छात्र सिंगापुर रवाना लखनऊ, 24 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का 32 सदस्यीय छात्र दल 7-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज सिंगापुर हो गया, जिसमें 28 छात्र एवं 4 शिक्षक शामिल हैं। सिंगापुर की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही सिंगापुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे, जिनमें मेरलियन पाक, सिंगापुर फ्लायर, ओल्ड पार्लियामेन्ट हाउस, नेशनल गैलरी सिंगापुर, हेलिक्स ब्रिज, पार्कव्यू स्क्वायर आदि प्रमुख हैं। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 29 मई को लखनऊ लौटेगा।सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आज दु

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 95,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 95,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 22 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र प्रखर वर्मा को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 95,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। प्रखर ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लै

सी.एम.एस. छात्रों ने जीती ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप

सी.एम.एस. छात्रों ने जीती ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप लखनऊ, 22 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने 19वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप की चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 16 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रह

शिया सुन्नी धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

शिया सुन्नी धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात वफ़ा अब्बास द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों कि सूचना मुझे मिलती रहती है,मेरा आशीर्वाद इनके साथ है: राजनाथ सिंह धर्मगुरुओं ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए की दुआ  लखनऊ।राजधानी की चर्चित सामाजिक संस्थान अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास द्वारा पिछले 1 वर्ष से लगातार भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के हर दिल अज़ीज़ सांसद शेर ए हिंद राजनाथ सिंह जी, रक्षा मंत्री,भारत सरकार एवं संसद लखनऊ की प्रेरणा से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के द्वारा लखनऊ के ग़रीब ज़रूरतमंद हज़ारों लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण के साथ-साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन ग़रीब ज़रूरतमंद बच्चों की स्कूल की फीस एवं ज़रूरतमंद ग़रीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।वफ़ा अब्बास द्वारा बिना भेदभाव के निस्वार्थ समाज सेवा के जज़्बे से प्रेरित होकर शहर के सभी धर्मों के धर्मगुरु सियासत से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर वफ़ा अब्बास से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सुन्नी समुदाय के लोकप्रिय धर्मगुरु काज़ी ए शहर हज़रत मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली साहब एवं शिया

मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म 'प्यारा कुल्हड़' 26 मई को देश भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म 'प्यारा कुल्हड़' 26 मई को देश भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ लखनऊ,'प्यारा कुल्हड़' एक ऐसी मज़ेदार फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को हर तरह का मसाला देखने को मिलेगा. फ़िल्म में एक्शन है, रोमांस है और कॉमेडी ‌का भी भरपूर तड़का है. फ़िल्म का ट्रेलर बेहद जानदार है और रिलीज़ होते ही ये ट्रेलर लोगों को ख़ासा पसंद भी आ रहा है. अभिषेक चड्ढा द्वारा निर्देशित और प्रेम चंद्रा सिंह द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के गाने भी सुरीले और कर्णप्रिय हैं जो फ़िल्म की कसी हुई कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं.  उल्लेखनीय है फ़िल्म में हीरो का रोल निभा रहे अभिनेता मानस नागुलापली की यह पहली हिंदी फ़िल्म है और इससे पहले उन्होंने कई बेहतरीन तेलुगू फ़िल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है. ग़ौरतलब है कि अप्सरा रानी भी तेलुगू फ़िल्मों की स्टार हैं, मगर इससे पहले उन्होंने क‌ई हिंदी फ़िल्मों में काम किया है जिसमें रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में काम‌ करना शामिल है. ग़ौरतलब है कि लोगों में 'प्यारा कुल्हड़' को देखने के लिए अभी से ख़ासी उत्सुकता देखी जा रही है. फ़िल्म के निर्देश

वर्ल्ड काउंसिल फॉर रूलर एजुकेशन डेवलपमेंट ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

वर्ल्ड काउंसिल फॉर रूलर एजुकेशन डेवलपमेंट ने किया सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टरों सहित समाज में सराहनीय कार्य करने वाली कई हस्तियों को किया गया सम्मानित प्रतिभाओ को सम्मानित करने से बढ़ता है उनका मनोबल:मोनी मिश्रा  लखनऊ। वर्ल्ड काउंसिल फॉर रूलर एजुकेशन डेवलपमेंट के तत्वाधान में होटल स्योना चारबाग में इंडियन एजुकेटर अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अरबाज खान, प्रिंट मीडिया वर्किग जर्नालिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन अब्दुल वहीद तथा समाजसेवी इमरान कुरेशी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे कई हस्तियों को सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में डाक्टर तारिक, डाक्टर हैदर (पीएचडी)डॉक्टर ए के सिंह,मोहम्मद अरबाज खान,इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद राशिद, जौनपुर से पधारे लेखक डॉ मुजम्मिल,डॉक्टर सोहराब, डॉ सुजीत कुमार,डॉ आबिद खान,डॉ. दिलीप तिवारी,गोरखपुर के अंकित दुबे और चेन्नई से आई रजनी और अतिथि रीना विक्रम सिंह,गुलाम मोहम्मद आदि प्रमुख थे।इस अवसर पर संस्था के संयोजक मोनी मिश्रा ने बताया कि

नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का हुआ उद्घाटन

नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का हुआ उद्घाटन  निरोगी और दीर्घायु जीवन की कल्पना को साकार करने के लिये TIES संस्थान सेवारत लखनऊ। नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का उद्घाटन निगहत खान के द्वारा शिक्षा भवन के पास सिटी स्टेशन क्षेत्र में किया गया।ग्लोबली मिशन पर काम कर रही अल्टरनेटिव मेडिसिन पारंपरिक चीनी पद्धति के द्वारा निरोगी जीवन जीने की कला सिखाती है।केंद्र की गोल्डलाइन रैंक होल्डर कामिनी सिंह ने बताया अब ज्यादा जागिंग और एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है।विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रमाणित टी.सी.एम पद्धति के द्वारा एक ऐसी इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर मशीन जो 15 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ और 2 घंटे की एक्सरसाइज और 250 से ज्यादा बीमारियों का संपूर्ण समाधान करती है।विशेषकर लाइफ़स्टाइल डिजीज में शुगर, थायराइड, बी.पी. आदि को यह पद्धति जिंदगी भर के लिए ठीक करती है।इन सभी बीमारियों का ब्लड सरकुलेशन टेक्नोलॉजी द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से संपूर्ण समाधान किया जाता है।केंद्र के 8 स्टार होल्डर अभय गुप्ता ने बताया कि यहां

30 जनवरी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर शराबबंदी की मांग को लेकर होगा विशाल रैली ...मुर्तुजा अली

30 जनवरी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर शराबबंदी की मांग को लेकर होगा विशाल रैली ...मुर्तुजा अली आज दिनांक 22 मई 2023 को राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के कई जिले से आए हुए  जिला अध्यक्षों मंडल प्रमुखों की बैठक गांधी भवन कैसरबाग लखनऊ मैं आर्य समाज के प्रमुख देवेंद्र पाल वर्मा जी की अध्यक्षता में  में संपन्न हुई ! मीटिंग मे शराब बंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय के संरक्षक स्वामी संतोष आनंद जी मुख्य अतिथि के रुप में  उपस्थित रहे. ! सुल्तान सिंह ने बताया कि  हम सभी जिलों का दौरा करके लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगे! प्रदेश संयोजक मुर्तजा अली ने बताया कि 30 जनवरी की रैली को कामयाब करने के लिए उत्तर प्रदेश ,राजस्थान,  पश्चिम बंगाल ,हरियाणा, दिल्ली, आसाम ,पंजाब ,तमिलनाडु , अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन करके 30 जनवरी की तैयारी की जाएगी नेशनल यूथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जी ने दिल्ली में रैली के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया !आगरा, इटावा ,फर्रुखाबाद ,दिल्ली, आदि जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने ज्यादा से ज

उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, उ०प्र० लखनऊ का चुनाव सम्पन्न

उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, उ०प्र० लखनऊ का चुनाव सम्पन्न मो० सगीर प्रान्तीय अध्यक्ष, निर्विरोध एवं उत्कर्ष दुबे प्रान्तीय महामंत्री बहुमत से चुने गये । आज दिनांक 18.05.2023 को उ0प्र0कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, उ०प्र० लखनऊ का चुनाव बैंक मुख्यालय स्थित यूनियन कार्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी श्री मो0 आसिफ जमाल, महासचिव, उ०प्र० सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा सर्वसम्मति से श्री मो० सगीर को प्रान्तीय अध्यक्ष एवं श्री उत्कर्ष दुबे को प्रान्तीय महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया तथा आमसभा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी गठन हेतु अध्यक्ष / महामंत्री को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर श्री मो० अबरार, प्रान्तीय अध्यक्ष, सहकारी संग्रह अमीन संघ, कु० पूनम सिन्हा, मंत्री महासंघ, श्री विनोद कनौजिया, प्रान्तीय महामंत्री एवं रामबिरज रावत, संस्थापक, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र०, सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारी संयुक्त परिषद से राजकुमार यादव अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव संगठन मंत्री एवं विजय कुमार सहित उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक लि०, मुख्यालय, लखनऊ एवं प्रदेश के कई जनपदों के क

डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आइकन अवार्ड से हुए सम्मानित

डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आइकन अवार्ड से हुए सम्मानित  मुख्यमंत्री उत्तराखंड की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित  डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बढ़ाया लखनऊ का मान सम्मान लखनऊ। नेशनल होम्योपैथिक संस्थान द्वारा देहरादून के विश्वविद्यालय डॉ नित्यानंद स्वामी ऑडिटोरियम दून यूनिवर्सिटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होमियो कॉन 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्टेट के होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए।इस अवसर पर वर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे ने अपने शोधों के विषय पर सभी को अवगत कराया।इस आयोजन में मुख्य रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे वहां के माननीय सदस्यगण तथा होम्योपैथिक निदेशक एवं सचिव इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कई होम्योपैथिक चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने किए गए शोधों पर चर्चा भी की। होम्योपैथिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे कई चिकित्सकों को मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले डॉ आदर्श त्रिपाठी

नेशनल साइबर ओलंपियाड में सी.एम.एस. छात्रों को ‘मेडल ऑफ डिस्टिंशन’ का खिताब

नेशनल साइबर ओलंपियाड में सी.एम.एस. छात्रों को ‘मेडल ऑफ डिस्टिंशन’ का खिताब लखनऊ, 18 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-5 के मेधावी छात्र सिद्धार्थ नारायण ने नेशनल साइबर ओलम्पियाड में अपने शानदार प्रदर्शन से ‘मेडल ऑफ डिस्टिंशन’ अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतिष्ठित ओलम्पियाड साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, गुड़गांव, हरियाणा, के तत्वावधान में आयोजित किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने कम्प्यूटर ज्ञान व अद्वितीय प्रतिभा का परचम लहराया है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने इस उपलब्धि हेतु सिद्धार्थ को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्

आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह का निदान और प्रबंधन संभव

आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह का निदान और प्रबंधन संभव लखनऊ, 18th मई 2023: मधुमेह एक लाइफस्टायल बीमारी है और लंबे समय तक अनियंत्रित रहने पर कई अन्य घातक बीमारियों को जन्म देता है। लेकिन आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह का उपचार, प्रबंधन और नियंत्रण पूर्णतया संभव है। लखनऊ के 'द मेपल लीफ' होटल में वैद्य सम्भाषा और सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे 'निरोगस्ट्रीट वैद्य संपर्क अभियान' में आयुर्वेद चिकित्सकों के बीच मधुमेह पर परिचर्चा हुई जिसमें इससे संबंधित विविध पहलू उभर कर सामने आए।  उल्लेखनीय है कि देश के आयुर्वेद चिकित्सकों के सबसे बड़े मंच 'निरोगस्ट्रीट' द्वारा वैद्य संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अबतक गाजियाबाद, नोयडा, हाथरस, आगरा, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। लखनऊ में इस कड़ी का यह आठवां कार्यक्रम था। इस अभियान को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय का भी समर्थन प्राप्त है जिसका उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा ने किया था। निरोगस्ट्रीट के संस्थापक और सीईओ राम एन कुमार ने वैद्य संपर्क अभियान की जा

देश में सर्वश्रेष्ठ रहा सी.एम.एस. का आईएससी-आईसीएसई बोर्ड परीक्षाफल

देश में सर्वश्रेष्ठ रहा सी.एम.एस. का आईएससी-आईसीएसई बोर्ड परीक्षाफल लखनऊ, 14 मई। आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2023 में सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष फिर से अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराकर राष्ट्रीय पटल पर  लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा की नेशनल मेरिट लिस्ट के प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर सी.एम.एस. के 8 छात्रों ने कब्जा जमाया है, जिसमें सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र मोहम्मद अर्यान तारिक 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऑल इण्डिया टॉपर बने हैं जबकि 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सी.एम.एस. के 3 छात्रों, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र तनिष्क सोनकर, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अर्पिता सिंह एवं गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आयशा खान ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित की है। इसी प्रकार, सी.एम.एस. के 4 छात्रों ने 99.25 प्रतिशत अंको के साथ राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय रैंक अर्जित की है, जिनमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिदीप शिखर व आदित्य यादव एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड
आई सी एस सी परीक्षा में अन्वेषा सिंह ने हासिल किया 98.8 प्रतिशत प्राप्त अन्वेषा ने लखनऊ का गौरव बढ़ाया,ऑल इंडिया में मिली 6वी रैंकिंग लखनऊ। आज आई सी एस सी के घोषित परिणाम में लखनऊ की अन्वेषा सिंह ने कक्षा 10 सी एम एस महानगर शाखा 98.8 प्रतिशत प्राप्त करके लखनऊ का गौरव बढ़ाया।अन्वेषा सिंह ने ऑल इंडिया 6 वी रैंकिंग हासिल की। अन्वेषा के पिता प्रदीप सिंह बब्बू समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है।अन्वेषा सिंह को मिली बेहतरीन सफलता पर लखनऊ के तमाम गणमान्यों ने उसी मुबारकबाद दी।इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद से अन्वेषा सिंह और उनके पिता प्रदीप सिंह बब्बू सहित पूरे परिवार को बधाई दी और अन्वेषा सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल में माताओ को सम्मान देने के लिए मदर्स डे का आयोजन किया गया

स्कूल में माताओ को सम्मान देने के लिए मदर्स डे का आयोजन किया गया   लखनऊ : ठाकुरगंज स्थित एशियन किड्स - ए प्री स्कूल में माताओ को सम्मान देने के लिए मदर्स डे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्यारी और देखभाल करने वाली माताओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उन्हें स्वयं निर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किए। बच्चों की माताओं ने भी मंच पर प्रस्तुति दी और कविता और गीत सुनाए। प्रसिद्ध मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास कोच श्रीमती अनम शुएब, संस्थापक - लेबल योरसेल्फ, ने मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास पर माताओं और बच्चों को संबोधित किया और समय प्रबंधन के विषय में और तनाव पर काबू पाने के लिए सकारात्मक सुझाव दिए। श्रीमती अनम ने उनके प्रश्नो के उत्तर भी दिए। जानी-मानी कुकिंग विशेषज्ञ श्रीमती रूचि अग्रवाल ने सभी माताओं और अन्य दर्शकों को एक केक रेसिपी सिखाई । एशियन किड्स के संस्थापक, श्री शाहब हैदर ने मानद भाषण देकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सभी माताओं को सम्मानित किया। श्री हैदर ने यह भी कहा कि एशियन किड्स स्कूल पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करन

इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल

इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल लखनऊ, 13 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र रिशभ अग्रवाल ने यूनिफाइड इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह ओलम्पियाड यूनीफाइड काउन्सिल, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सिद्ध कर दिया कि वह आगे चलकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा व ज्ञान के बलबूते देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने रिशभ की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए नगद पुरस्कार के साथ ही गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रिशभ ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व विद्यालय के प्रेरणादायी वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्व

थैलेसीमिया पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

थैलेसीमिया पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, उन्नत चिकित्सा उपचारों पर भी की चर्चा कार्यक्रम में सफल उपचार कराने वाले मरीज और उनके परिवार भी रहे मौजूद लखनऊ : देश भर में लोगों को उन्नत उपचार प्रदान करने की अपोलो की पहल के तहत, थैलेसीमिया को लेकर नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अस्पताल के विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए उन्नत चिकित्सा उपचारों को लेकर भी चर्चा की। सोमवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सफल उपचार कराने वाले मासूम मरीज और उनके परिवार भी मौजूद रहे।  कार्यक्रम में नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के प्रबंध निदेशक श्री पी ​शिवकुमार, बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेल्युलर थेरेपी के सलाहकार और पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गौरव खरिया, बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अमिता महाजन और निदेशक चिकित्सा सेवा डॉ शांति बंस

छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है सी.एम.एस. शिक्षक-सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ

छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है सी.एम.एस. शिक्षक-सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ लखनऊ, 6 मईः सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गंगवार ने कहा कि सी.एम.एस. के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है और बधाई के पात्र हैं। शिक्षक छात्रों का हौसला व प्रेरणास्रोत होते हैं और भावी पीढ़ी को महान बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधो पर ही है। श्री गंगवार ने आगे कहा कि सी.एम.एस. सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा हैं, जिसके लिए डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी बधाई के पात्र हैं। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्ष

गौतम बुद्ध की 2567 वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

गौतम बुद्ध की 2567 वीं जयंती पर  हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन मुरलीधर आहूजा तथा जगदीश गांधी को महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित  लखनऊ।महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा त्रिविध वैशाख पूर्णिमा को संपूर्ण विश्व में शांति,करूणा एंव मैत्री  का संदेश प्रवर्तित करने वाले महाकारूणिक तथागत गौतम बुद्ध की 2567 वीं जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर रिसालदार पार्क बुद्ध विहार, लालकुआं,लखनऊ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए बौद्ध धर्म के भिक्खुओं और हजारों उपासकों ने यहां धम्मसभा में भाग लिया। साथ ही भंडारे तथा खीर वितरण किया गया। इस बुद्ध विहार की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय प्रबंधन समिति के सचिव श्री जय शंकर सहाय द्वारा बताया गया कि महास्थाविर बोधानंद ने 1925 में इस बुद्ध विहार की स्थापना की थी। उन्होंने अपनी वसीयत द्वारा इस बुद्ध विहार, इस विहार में स्थित अनुसंधान पुस्तकालय तथा भारतीय बौद्ध समिति को महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के धम्म प्रचार के कार्यों से प्रभावित होकर दान में दे दिया। उनकी मृत्यु के बाद महाबोधि सोसाइटी द्वारा उनके शिष्य भिक्खु जी प्रज्ञानंद को इस ब

दुबई की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ सी.एम.एस. छात्र दल

दुबई की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ सी.एम.एस. छात्र दल लखनऊ, 6 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 22 सदस्यीय छात्र दल 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज दुबई रवाना हुआ, जिसमें 20 छात्र एवं 2 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती यासमीन खान एवं वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री सोमा चन्द्रा कर रही हैं। शारजाह की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही दुबई फाउण्टेन, मिराकल गार्डेन, डेजर्ट पार्क, अक्वेन्चर वाटर पार्क, नेशनल पार्क, वाइल्डलाइफ सेन्टर, साइंस म्यूजियम, हेरिटेज एरिया आदि देखने जायेंगे। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 10 मई को लखनऊ लौटेगा।  सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का हुआ उद्घाटन

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का हुआ उद्घाटन लखनऊ, 2 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस में नव-निर्मित एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का आज भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर नवनिर्मित एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ की सुविधा मिलने पर छात्रों की खेल प्रतिभा और निखरेगी एवं वे अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु सक्षम बनेंगे। एस्ट्रोटर्फ की सुविधा से सम्पन्न सी.एम.एस. आनन्द नगर का खेल मैदान विद्यालय के उदीयमान खिलाड़ियों में नये उत्साह का संचार करेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का भरपूर अवसर दें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ, जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस.

सी.एम.एस. छात्रा मृणाल त्रिपाठी को 1,12,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा मृणाल त्रिपाठी को  1,12,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 2 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा मृणाल त्रिपाठी को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी द्वारा 1,12,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और छात्रा ने उच्चशिक्षा हेतु विदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप अर्जित कर विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। मृणाल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भार

लखनऊ की सौम्या मिश्रा ने टोरोन्टो में भारतीय कला संस्कृति का परचम लहराया

लखनऊ की सौम्या मिश्रा ने टोरोन्टो में भारतीय कला संस्कृति का परचम लहराया  लखनऊ , 2 मई 2023। राजधानी के रिवर बैंक कालोनी में रहने वाली सौम्या मिश्रा ने कनाडा के शहर टोरोन्टो में भारतीय कला संस्कृति का परचम लहराया। टोरोन्टो में रेडियो ढिशुम के तत्वावधान और कॉउन्सलेट जनरल ऑफ इंडिया, टोरोन्टो के सहयोग से पहली बार मिलेट मेला और स्वराज - स्वतंत्रता की गाथा नाटक  का (मंचन) आयोजन विगत दिनों किया गया।  कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। लखनऊ की सौम्या मिश्रा के संयोजन में आयोजित हुए मिलेट मेले में भारत के 28 राज्यों और दो केंद्रीय शासित प्रदेशों के 40 प्रकार के मिलेट से बने पारंपरिक व्यंजन शामिल थे। सभी होम कुक्स अपनी परंपरागत पोशाक में सुसज्जित थे और सभी के खाने की प्रस्तुति में भारत का क्षेत्रीय प्रभाव दिखाई दिया। लगभग 500 से ज़्यादा आमंत्रित अतिथियों ने खाने - पीने की चीजों का आनंद लिया। सभी लोग मिलेट से बने व्यंजन और विभिन्न राज्यों की इतनी सारी डिशेज देख और खा कर बहुत ही हैरान थे।  इस अवसर पर 2 वर्ष से 65 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अनोखे भारत के ‘स्वतंत्रता संग्

स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन के साथ अर्बन मोबिलिटी का एक नया युग शुरू

स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन के साथ अर्बन मोबिलिटी का एक नया युग शुरू लखनऊ 2 मई 2023: एमजी मोटर इंडिया, 99 साल पुरानी विरासत वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, ने आज अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन, एमजी कॉमेट का अनावरण किया, जिसने भारत में अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक नए युग की शुरुआत कर दी। यह बहुउपयोगी जीएसईवी-प्लेटफॉर्म-बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिनिमलिस्ट डिज़ाईन के साथ है, फिर भी इसमें विशाल स्पेस है, और इसकी अंतर्निहित एजिलिटी (फुर्ती) के कारण शहर में बहुत सुगम और बिना थकान के आवागमन संभव बनता है। कॉमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है और इसमें फ्यूचरिस्टिक एवं यूज़र-फ्रेंडली स्मार्ट टेक्नॉलॉजी हैं। स्मार्ट ईवी - एमजी कॉमेट 7,98,000 रु. (एक्स-शोरूम) के विशेष इंट्रोडक्टरी मूल्य में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर राजीव छाबा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें भारत में एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च करने की खुशी है। यह अर्बन मोबिलिटी के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण क्षण है। कॉमेट ईवी कार से बढ़कर है, यह शहरों में आवागमन के तरीके में परिवर्तन लाने की