Skip to main content

प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार

प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार

लखनऊ, ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए मस्ती , उत्साह तथा विभिन्न कौशल को विकसितकरने का माध्यम है | जी डी गोयंका विद्यालय का लक्ष्य हमेशा से ही छात्रों कासर्वांगीण विकास करना रहा है|अपने इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा की तरहइस बार भी विद्यालय की सुशांत गोल्फ सिटी और महानगर शाखा ने छात्रों के लिएसमर कैंप ‘फनान्ज़ा 2023’ का आयोजन किया | यह 10 दिवसीय समर कैंप 15 मईसे प्रारंभ हुआ तथा 26 मई को रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुआ | अभिभावकों, विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर के छात्रों को भी इस शिविर में सम्मिलित करने हेतुअनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया था| ताइक्वांडो, शूटिंग,स्केटिंग, लोकनृत्य, सेमी-क्लासिकल नृत्य,पाश्चात्य नृत्य,वादन कला,ललित कला, कैलीग्राफी तथा मंडाला आर्ट,साइंस इज़ फन,व्यक्तित्व विकास,फन गेम्स, इत्यादि इस शिविरकी मुख्य गतिविधियां रही | इसके साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओंके लिए कोडिंग,रोबोटिक,डिजाइन थिकिंग जैसी गतिविधियों को सम्मिलित करकेबच्चों की बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता को विकसित करने का सफल प्रयास कियागया|अभिभावको के लिए भी जुम्बा तथा सूफी-क्लासिकल डांस जैसी गतिविधियों कोसमायोजित करके उनकी प्रतिभा को भी निखारा गया | इस शिविर के द्वारा छात्रों नेनयी चीजों को सीखा तथा प्रशिक्षकों के द्वारा उनके बचपन को और समृद्ध करने कापूर्ण प्रयास किया गया| 

शिविर के समापन दिवस पर ख़ास अतिथि के रुप में मशहूर एक्टर और नेशनल फिल्म पुरस्कार विजेता श्री नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और एक्टर और रियलिटी टीवी स्टार निक्की तम्बोली स्कूल में पधारें और सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया | दोनों कलाकारों नें बच्चों को पुरस्कार दिए और ख़ुशी ख़ुशी उनके साथ फोटो खिचवायीं | इस अवसर पर श्री नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सभी से अपनी आज प्रदर्शित हुई नयी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के बारे में भी बात करी और उनकी फिल्म को देखने जाने का अनुरोध किया |

सभी छात्र अपने बीच में इतने बड़े कलाकारों को पाकर बहुत उत्साहित थे और उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए होड़ कर रहे थे | कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था को कोई सवाल पूछना, ऊपर से ख़ुशगवार मौसम नें आयोजन के समां को कई गुना बढ़ा दिया था |

आज समर कैंप के समापन के दिन छात्र-छात्राओं को अपनी सीखी हुई प्रतिभा कोप्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ|स्कूल के चेयरमैन श्री सर्वेश गोएल और प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्रा के समक्ष छात्रों नें अपनी कला का प्रदर्शन किया | श्री सर्वेश गोएल नें अपने अभिभाषण में कहा की रोज़मर्रा की दिनचर्या में छात्रों को इतना कुछ करने और सीखने का अवसर नहीं मिलता पर समर कैंप जैसी गतिविधियाँ बच्चों के कौशल को और बढ़ाती है और नयी विधाएं सीखने में मदद करती है | बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व का विकास होता है | उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके कार्य केलिए प्रोत्साहित किया गया और टीचर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए इतने कमसमय में किए गये उनके सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए शभुकामनाएं दी एवं सभी केउज्जवल भविष्य की कामना की|इसी के साथ समर कैंप का समापन हुआ इस वादे के साथ कि अगले साल फिर से नयी उर्जा, एवं और नयी गतिविधियों के साथ जी डी गोएंका समर कैंप का आयोजन किया जाएगा | 

आज के दिन सभी बच्चों के चेहरों पर अपने पसंदीदा एक्टर्स को करीब से देखने और मिलने की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी |

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं