Posts

Showing posts with the label MANORANJAN

'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा

Image
'ज़रा हटके ज़रा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा  लखनऊ, 30 मई, 2023: जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में इसके प्रमोशन का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की और सारा ने लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा। उन्होंने शहर में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।  सारा अली खान ने कहा, "यह भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है। इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी। यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है, यह भारत की कहानी है।"   भारत की अनेकता में एकता को लेकर विक्की कौशल ने कहा, "हमारे देश

मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म 'प्यारा कुल्हड़' 26 मई को देश भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

Image
मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म 'प्यारा कुल्हड़' 26 मई को देश भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ लखनऊ,'प्यारा कुल्हड़' एक ऐसी मज़ेदार फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को हर तरह का मसाला देखने को मिलेगा. फ़िल्म में एक्शन है, रोमांस है और कॉमेडी ‌का भी भरपूर तड़का है. फ़िल्म का ट्रेलर बेहद जानदार है और रिलीज़ होते ही ये ट्रेलर लोगों को ख़ासा पसंद भी आ रहा है. अभिषेक चड्ढा द्वारा निर्देशित और प्रेम चंद्रा सिंह द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के गाने भी सुरीले और कर्णप्रिय हैं जो फ़िल्म की कसी हुई कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं.  उल्लेखनीय है फ़िल्म में हीरो का रोल निभा रहे अभिनेता मानस नागुलापली की यह पहली हिंदी फ़िल्म है और इससे पहले उन्होंने कई बेहतरीन तेलुगू फ़िल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है. ग़ौरतलब है कि अप्सरा रानी भी तेलुगू फ़िल्मों की स्टार हैं, मगर इससे पहले उन्होंने क‌ई हिंदी फ़िल्मों में काम किया है जिसमें रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में काम‌ करना शामिल है. ग़ौरतलब है कि लोगों में 'प्यारा कुल्हड़' को देखने के लिए अभी से ख़ासी उत्सुकता देखी जा रही है. फ़िल्म के निर्देश

फ़िल्म 'चल जिंदगी' का फ़र्स्ट लुक पोस्टर हुआ लॉन्च, सोशल मीडिया पर मची धूम

Image
फ़िल्म 'चल जिंदगी' का फ़र्स्ट लुक पोस्टर हुआ लॉन्च, सोशल मीडिया पर मची धूम 'चल ज़िंदगी' के ज़रिए कुमार सानू की बेटी शैनन के., टीवी एक्टर विवेक दहिया और बाल कलाकार विवान शर्मा बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, जल्द रिलीज होने जा रही फ़िल्म 'चल ज़िंदगी' बॉलीवुड में बाइकर्स पर बनी अपनी तरह की अनूठी रोड ट्रिप फ़िल्म है. फ़िल्म का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. पोस्टर लॉन्च किये जाने के चंद घंटे के भीतर ही देखा गया कि इसे ख़ूब पसंद किया जा रहा है और इस पोस्टर‌ के आते ही सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गई है. इस फ़िल्म में शैनन के., विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा, विक्रम सिंह और संदीप शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इस‌ फ़िल्म को विवान फ़िल्म्स प्रोडक्शन्स‌ के बैनर‌ तले बनाया गया है जिसे विवेक शर्मा ने निर्देशित किया है और प्रियांक जैन, प्रकाश राका, वैभव पंच और रितिका शर्मा ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. ग़ौरतलब है कि दिग्गज गायक कुमार‌ सानू की बेटी शैनन के. 'चल ज़िंदगी' के ज़रिए‌ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है

स्टार नाइट अवार्ड्स में विविध हस्तियां हुई सम्मानित

Image
स्टार नाइट अवार्ड्स में विविध हस्तियां हुई सम्मानित तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे मुख्य अतिथि लखनऊ। सोमवार को राजधानी में फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा स्टार नाईट अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। रेनेसां होटल में आयोजित इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे।बइस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से जुडी कई मशहूर हस्तियां जैसे तान्या चटर्जी को बेस्ट इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा को हेरिटेज पर्सनालिटी, रवि कपूर को बेस्ट फोटोग्राफर , सीमा मोदी को थिएटर, डॉ. संगीता चौबे को बेस्ट क्लासिकल डांसर, सेज तरफदार को इमर्जिंग एक्ट्रेस,  चंद्रशेखर वर्मा को लिटरेरी पर्सनालिटी, विभूति रमन आचार्या को यूथ पर्सनालिटी सहित अन्य को अवार्ड दिया गया। जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए सिजलिंग लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया। विभिन्न कंपनियों, उद्यमियों और सेवा प्रदाताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और संबंधित क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए स्टार नाइट अवॉर्ड एक महान मंच है।आयोजक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम

दर्शकों को रोमांचित करने के लिए जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है.... इंडियन फैशन लीग

Image
दर्शकों को रोमांचित करने के लिए जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है.... इंडियन फैशन लीग लखनऊ, इंडियन फैशन लीग एक नया शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा । इंडियन फैशन लीग एक अनूठा शो है जिसमें सोनिया अरोड़ा समेत 32 प्रतिभागी होंगे जिन्हें नई तरह के टास्क करने को दिए जायेंगे। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। इंडियन फैशन लीग के प्रतिभागियों में सोशल मीडिया , फिल्म और समाज में कुछ अलग काम करने वाले होंगे जो एक साथ रह कर अलग अलग टास्क आदि करेंगे ।इस शो में सभी प्रतिभागियों को अलग अलग टास्क को करते हुए अपने आप को अपने कला कौशल को साबित करना होगा।इंडियन फैशन लीग के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया स्टार सोनिया अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की इस शो को लेकर वे काफी उत्साहित हैं तथा कुछ नया करके दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगी । सोनिया अरोड़ा एक सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं । इससे पूर्व सोनिया अरोड़ा कई  म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी हैं । इंडियन फैशन लीग के बारे में जानकारी द

अपने शो ‘मैत्री‘ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख

Image
अपने शो ‘मैत्री‘ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख लखनऊ, 16 फरवरी 2023: देश भर के दर्शकों का दिल छू लेने वालीं कई कहानियां दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया शो ‘मैत्री‘ लाॅन्च किया है। प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा-बसा यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) का सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं। बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता रहा है, मगर यूं लगता है जैसे उनकी दोस्ती के लिए ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा है। आज किस्मत के एक अजीब मोड़ पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं।  शो की लीड एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इस दिलचस्प शो को प्रमोट करने आज लखनऊ पहुंची। शनशाइन प्रोडक्शन्स और टैल ए टेल मीडिया के निर्माण में बना ‘मैत्री‘ हर रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। श्रेनु का किरदार मैत्री एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है। उसकी सादगी में ही उसकी सुंदरता बसती है। उसमें बच्चों-सी मासूमियत और जबर्दस्त उत्साह है, जो अपने आसपास के लोगों को भी खुशी से भर देती है। उसका स्वभाव     ऐसा है कि वो एक साथ बहुत-स

जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा इंडियन फैशन लीग

Image
जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा इंडियन फैशन लीग लखनऊ। इंडियन फैशन लीग एक नया शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा । इंडियन फैशन लीग एक अनूठा शो है जिसमें 32 प्रतिभागी होंगे जिन्हें नई तरह के टास्क करने को दिए जायेंगे जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा । इंडियन फैशन लीग के प्रतिभागियों में सोशल मीडिया , फिल्म और समाज में कुछ अलग काम करने वाले होंगे जो एक साथ रह कर अलग अलग टास्क आदि करेंगे । आज लखनऊ ने इंडियन फैशन लीग के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया स्टार आकृति अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की इस शो को लेकर वे काफी उत्साहित हैं तथा कुछ नया करके दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगी । आकृति अग्रवाल एक सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं । इससे पूर्व आकृति अग्रवाल कई वेब सीरीज और म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी हैं । इंडियन फैशन लीग के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इंडियन फैशन लीग अपनी तरह का एक अलग शो होगा जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे

मास्क टीवी का राजस्थान में धूम

Image
मास्क टीवी का राजस्थान में धूम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजु भट्ट मास्क टीवी के लिए गाया गाना  बिग बॉस में जलवा बिखेर रही जयपुर की बेटी प्रियंका चौधरी की पहली फिल्म “बुरहान हीरो या विलेन” मास्क टीवी पर होगी रिलीज जयपुर, राजस्थान, : राजस्थान के जयपुर के रहने वाले संजय भट्ट और अंजु भट्ट ने यहाँ के दर्शकों को मनोरंजन का एक अलग फ्लेवर देने के लिए नया ओ टी टी आप मास्क टीवी लेकर आएं हैं, जिसका शीर्षक गाना अंजु भट्ट ने गाया है। अंजु भट्ट जयपुर में जन्मी हैं और दूरदर्शन व अनेक प्रादेशिक नेटवर्क के लिए गाने लिखकर कम्पोज कर चुकी हैं। वे खुद कॉलेज और यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं। महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी हैं और एम.फिल. में भी प्रथम श्रेणी से किया है तथा नेट क्वालिफाइड हैं। 25 वर्ष से मुंबई से अंजु एक  कवयित्री , शायरी, डिबेट के रूप में सैकड़ों इनाम जीत चुकीं एक नाट्यशास्त्र और जर्मन भाषा की प्रशिक्षित भी हैं।  अब वे राजस्थान के लोगों के लिए शुद्ध देसी मनोरंजन के लिए मास्क टीवी लेकर आईं हैं, जिसकी धूम राजस्थान में खूब दिखाई दे रही है। आपको बताया दें कि बिग बॉस के मौजूदा सीजन में

फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज

Image
फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज लखनऊ: 'आज के दौर में दर्शकों को अच्छे सिनेमा की समझ है। वे मेरी इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है।' ये बातें चंद्रकांता सीरियल में क्रूर सिंह नामक किरदार निभाकर चर्चा में आए मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कही। वह शुक्रवार को राजधानी के हज़रतगंज स्थित होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिये प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।  30 दिसंबर को रिलीज होगी फ़िल्म एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने इसे एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फ़िल्म बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म 'डेढ

मिस्ट म्यूजिक ने एक भव्य गीत लॉन्च किया "नागिन वाला स्टेप "।

Image
मिस्ट म्यूजिक ने एक भव्य गीत लॉन्च किया "नागिन वाला स्टेप "।  गायक अंकित तिवारी और अंशु मिश्रा लखनऊ : 19 दिसंबर 2022 - गायक अंकित तिवारी और अंशु मिश्रा ने हाल ही में एक संगीत लेबल, मिस्ट म्यूजिक लॉन्च किया, जिसने पहले ही उद्योग में एक बड़ी चर्चा पैदा कर दी है। म्यूजिक लेबल ने एक ही दिन में चार शानदार गाने रिलीज किए और सभी को हैरान कर दिया। नागिन वाला स्टेप, पिया नहीं तो पार्टी कैसी, तेरा कंगना और पंजाबी जुत्ती ऐसे म्यूजिक वीडियो थे, जिनकी शानदार लॉन्चिंग हुई!  अंकित तिवारी ने लखनऊ को बेहद शानदार शहर बताया और  यहां के लोग म्यूजिक को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं । म्यूजिक क्लास भी काफी लोग कर रहे हैं यह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा कि लखनऊ वासी म्यूजिक के प्रति बहुत ही उत्साहित हैं। 15 दिसंबर को, प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई में एक भव्य गीत लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया। अभिनेताओं से लेकर प्रेस तक, शो स्टारलाइट में नहाया हुआ था और पूरी क्षमता से प्रचारित किया गया था। इस कार्यक्रम में सई मांजरेकर सहित महेश मांजरेकर और उनके परिवार की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। उनके अलावा टेलीविज़न इंडस्ट्री के

तुषार कपूर 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में धमाकेदार थ्रिलर- 'मारीच' रिलीज करने के लिए तैयार

Image
तुषार कपूर 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में धमाकेदार थ्रिलर- 'मारीच' रिलीज करने के लिए तैयार लखनऊ, तुषार कपूर ने जब से अपनी फिल्म 'मारीच' की घोषणा की है, जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी हैं, फिल्म के अनोखे शीर्षक और अनूठी कास्टिंग ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है। तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माता के रूप में 'मारीच' अक्षय कुमार स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लक्ष्मी' के बाद तुषार कपूर की दूसरी फिल्म होगी। 'मारीच' 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ध्रुव लाथेर द्वारा लिखित और निर्देशित, 'मारीच' एक व्होडुनिट थ्रिलर है जहां तुषार एक बदमाश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में बेहद प्रतिभाशाली वरिष्ठ अभिनेता- नसीरुद्दीन शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं ने फिल्म के दिलचस्प और प्रभावशाली लोगो के साथ आज रिलीज की तारीख की घोषणा की और संदेश दिया- कैच द एविल! फिल्म के बारे में बात करते हुए तुषार कहते हैं, 'कई कारणों से यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में 

समाज में व्याप्त भेदभाव का सच बताएगी फिल्म 'रामराज्य'

Image
समाज में व्याप्त भेदभाव का सच बताएगी फिल्म 'रामराज्य' : शिवानंद सिन्हा अखिल भारतीय स्तर पर 4 नवम्बर को रिलीज होगी लख़नऊ, 29 अक्टूबर 2022। भारत देश में आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती रही है, इसी परिकल्पना पर आधारित लीहिलिअस फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म रामराज्य समाज में बदलाव की बात करने के साथ उंचे ओहदो पर बैठे जिम्मेदार लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराती है, जो अपने निजी कामों के चलते शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण चीजों को भूल जाते हैं। यह बात आज राजधानी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म रामराज्य के  लेखक शिवानंद सिन्हा ने कही।  शिवानंद सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती, यह फिल्म बताती है की आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। इस फिल्म में समाज के सभी वर्गों  के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। दर्शक जब फिल्म  देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। उन्होने बताया की फिल्म रामराज्य आगामी 4 नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।  शिवानंद ने बताया की फिल्म रामराज्य के निर्माता प्रबीर सिन्

सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हाई टाइड का ट्रेलर लॉन्च

Image
सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हाई टाइड का ट्रेलर लॉन्च  बॉलीवुड फ़िल्म 'पान सिंह तोमर' में इरफान खान के साथ और डी डे में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले एक्टर इमरान हसनी अब निर्देशक भी बन गए हैं। इमरान हसनी की जल्द आने वाली फिल्म हाई टाइड का ट्रेलर आज मुम्बई के ऐ.जे. स्टूडियो में लॉन्च किया गया, जहां फ़िल्म के कलाकारों सहित निर्माता प्रशांत सिंह भी उपस्थित थे। इमरान हसनी ने इस फ़िल्म को निर्देशित भी किया है और मुख्य भूमिका भी निभाई है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है, जो मुश्किल हालात में फंस जाता है, जहां उसकी ज़िंदगी के बारे में कुछ कहना मुश्किल होता है। हर बीतता हुआ पल ज़िन्दगी और मौत के बीच का फ़ासला कम करता जा रहा है।  फ़िल्म में इमरान हसनी के अलावा दधि आर पाण्डेय, तरुणा सिंह, सुधाकर मणि, मेघा जोशी, अदनान हसनी, अमित सिन्हा और नवी रौतेला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रेलर लॉन्च पर इमरान हसनी, प्रोड्यूसर प्रशांत सिंह, ऎक्ट्रेस मेघा जोशी और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ज़ेबीना हसनी मौजूद थीं। फ़िल्म के निर्माता प्रशांत सिंह इस सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा के संगीतकार भी हैं। उन्ह

आज के युवाओं की कहानी है हिंदुत्व

Image
आज के युवाओं की कहानी है हिंदुत्व फ़िल्म प्रमोशन के लिये लखनऊ आये कलाकार लखनऊ। हिंदुत्व आज के युवाओं की कहानी है। फिल्म अपने प्रमुख पात्रों के माध्यम से हिंदू धर्म की गहराई की पड़ताल करती है। फ़िल्म प्रमोशन के लिये इस के कलाकार आशीष शर्मा, अंकित राज, सोनालिका भदौरिया के साथ निदेशक करन राजदान के साथ मौजूद रहे।  फ़िल्म में दोस्ती, प्यार और छात्र राजनीति की कहानी है। भरत शास्त्री (आशीष शर्मा) उत्तरी भारत के एक विशिष्ट हिंदू लड़के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने श्लोकों और वेदों को जानता है। वो उत्तराखंड के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ता है। वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं। लेकिन वह अभी भी अपने आस-पास के विभिन्न पात्रों के माध्यम से हिंदुत्व की खोज करने की प्रक्रिया में है। शुरुआत करने के लिए, उनके पिता [अनूप जलोटा] जो एक पंडित और मंदिर के पुजारी हैं। इसके अलावा अपने गुरुमा [दीपिका चिखलिया] और एक दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ भालेराव [गोविंद नामदेव] के माध्यम से वो हिंदुत्व का सार जान ने की कोशिश करता है। सपना गुप्ता (सोनारिका भदौरिया) वह ब्रिटेन से भारत शिफ्ट हो गई हैं। वह पश्चिम में पली-बढ़ी है। वह

फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची "मोदी जी की बेटी"।

Image
फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची "मोदी जी की बेटी"। लखनऊ 4 अक्टूबर 2022 : फिल्म की पूरी टीम के साथ लखनऊ में आयोजित 'मोदी जी की बेटी' प्रेस कांफ्रेंस* ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च करने के बाद मुंबई की टीम मोदी जी की बेटी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंच गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार कास्ट अवनि मोदी विक्रम कोचर, पितोबाश, तरुण खन्ना और डायरेक्टर एडी सिंह मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई सवाल-जवाब हुए मीडिया अवनि और मोदी जी के बीच संबंध जानने के लिए उत्साहित था। जवाब में अवनि मोदी ने कहा, "मोदी जी की बेटी एक वास्तविक घटना पर आधारित है और यह सच है कि मैं मोदी जी की बेटी हूं लेकिन पूरे देश की लड़कियां मोदी जी की बेटियां हैं। हम आप सभी से केवल स्नान और समर्थन चाहते हैं। हमारी फिल्म और इसे थिएटर में देखें। निर्देशक एडी सिंह ने कहा कि "यह मेरी पहली फीचर फिल्म है। कहानी बहुत अनोखी है और हम चाहते हैं कि हर कोई फिल्म देखे क्योंकि इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है या कोई भी सीधे तौर पर नहीं है। यह पूरी तरह से मजेदार और मनोरंजक फिल्म है जिसे हमने इसके साथ बना

फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की विशेष स्क्रीनिंग

Image
फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की विशेष स्क्रीनिंग  संजय दत्त द्वारा प्रस्तुत और जय पटेल और अभिषेक दुधैया द्वारा निर्मित, दिल और रूह को झिंझोड़ देने वाली हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म, 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में  रखी गई तो यहां आए सभी मेहमानों, पत्रकारों और फिल्म समीक्षकों को इस रियलिस्टिक सिनेमा ने अवाक कर दिया। इस अवसर पर निर्माता जय पटेल और अभिषेक दुधैया के अलावा गेस्ट्स में अभिनेत्री मंदाकिनी,  पवन शंकर, लिन लैशराम, जहांगीर खान संगीतकार राशिद खान उपस्थित थे। फ़िल्म ने सभी को हिला कर रख दिया। यह फ़िल्म सीरिया के एक 5 वर्षीय लड़के की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके अंतिम अल्फ़ाज़ बेहद मार्मिक थे -आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' 'मैं ऊपरवाले को सब कुछ बताने वाला हूँ।" फ़िल्म दिखाने से पहले संजय दत्त का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर लांच किया और कहा कि दुनिया मे शांति की जरूरत है और फ़िल्म यही सन्देश देती है। कई पुरस्कार विजेता इस फिल्म के सह-निर्म

डायरेक्शन के बाद अब एक्टिंग पर प्रकाश झा की हुकूमत! बेहद दमदार किरदार में आ रहे हैं नजर !

Image
डायरेक्शन के बाद अब एक्टिंग पर प्रकाश झा की हुकूमत! बेहद दमदार किरदार में आ रहे हैं नजर ! लखनऊ, 12 सितंबर 2022 : बॉलीवुड को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज का आईना दिखानेवाले, बेहतरीन निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा अब एक्टिंग के फुल स्विंग में नजर आनेवाले हैं, फिल्म मट्टो की साइकिल से। जिसमें प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं जिसके लिए  साइकल ही उसकी दुनिया हैं। जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी । फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते है," फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी,ये ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी हैं जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तो के बीच फस के रह जाती हैं जिसकी कोई मंजिल नही,जहाँ कोई रोशनी नही , सिर्फ दर्द की अंधेर रात बच जाती हैं। ये फ़िल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गयी जब मैंने अपने कैरियर की शुरुवात डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और 'दामुल' से की थी जो कि मजदूरों के हालात पर बना

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फिल्मकारों को नवजीवन दिया: विजय सिंह भदौरिया

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फिल्मकारों को नवजीवन दिया: विजय सिंह भदौरिया  भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' का मुहूर्त सम्पन्न  लखनऊ,  अगस्त 2022। किसी भी समाज की कल्पना नारी के बिना नही की जा सकती। जब कोई नारी किसी भी चीज को करने की ठान लेती है, तो वह कर दिखाती है। कुछ ऐसे ही ताने-बाने में बुनी है भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ', जिसका आज होटल विजय पैराडाइज़ विकास नगर लखनऊ में मुहूर्त संपन्न हुआ। विजय फिल्म्स प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' के मुहूर्त अवसर पर फिल्म के निर्माता विजय सिंह भदौरिया ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बन्धु की फिल्म नीति के अन्तर्गत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्मकारों को सब्सिडी प्रदान कर न केवल फिल्मों को बढ़ावा दिया है अपितु फिल्मकारों को नव-जीवन प्रदान किया है। उन्होनें आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' में नारी के सभी रूप दर्शकों को देखने को मिलेंगे। नारी के सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त करती इस फिल्म में बताया जायेगा की, क

शमीम अख़्तर व संजीव त्रिगुणायत की 2 फिल्मों का मुहूर्त

Image
शमीम अख़्तर व संजीव त्रिगुणायत की 2 फिल्मों का मुहूर्त लखनऊ। निर्माता शमीम अख़्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की दो अन्टाइटल्ड हिंदी फिल्मों का भव्य मुहूर्त मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में किया गया। इसके चीफ गेस्ट विशेष ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री और धर्मेश कुमार तिवारी (चेयरमैन यूपी सिविल सेक्रेट्रिएट) थे। रौशनी मूवीज़ के बैनर तले बन रही इन दोनों फिल्मों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष अतिथि के रूप में अजय मिश्रा (उन्नाव), राजकुमार सिंह (लखनऊ) और ओमपाल सिंह यादव (दिल्ली) भी उपस्थित थे। फ़िल्म के हीरो अमाद मंटो और हीरोइन चेल्सी नेगी और कोमल सोनी हैं। इसके अलावा रमेश गोयल, शिवा, योगिराज,फ़िरोज पठान,सना खान,राजकुमार कनौजिया, जावेद हैदर,पृथ्वी, जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। इस अवसर पर कॉमेडियन सुनील पाल, के के गोस्वामी भी उपस्थित रहे। फ़िल्म में के के गोस्वामी, रवि शंकर पांडेय(वाराणसी),अमित कौशिक(दिल्ली), जितेंद्र वाराणसी, संतोष पाल, विद्या शंकर, सनी चाल्सर,बलदेव पुरानी, दक्षा, सोनू कुंतल इत्यादि भी उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री ने कहा की शमीम अख्तर एक अच्छी फ़िल्

एपेक्स प्राइम की सीरीज "साइबर सिंघम एक नया अध्याय"

Image
एपेक्स प्राइम की सीरीज "साइबर सिंघम एक नया अध्याय"  यूपी के आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह की रियल घटनाओं से प्रेरित है आजकल फिल्मों, वेब सीरीज की कहानियां भी रियल घटनाओं से काफी प्रेरित होती हैं। इसका ताजा उदाहरण है एपेक्स प्राइम ओटीटी की ओरिजिनल वेब सीरीज 'साइबर सिंघम एक नया अध्याय", जिसे 15 अगस्त को रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है।  खास बात यह है कि यह सीरीज जिस आईपीएस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, वह खुद वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में आईपीएस के रूप में तैनात है। प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित भी किया गया है। साइबर अपराध जांच में उनकी विशेषता और बैंकिंग धोखाधड़ी के बारे में जबरदस्त ज्ञान होने के कारण उन्हें साइबर कॉप के रूप में भी जाना जाता है। यह सीरीज उनकी लाइफ, उनके कारनामों और उनके द्वारा साइबर मामलों को हल करने के ऊपर बेस्ड है जो बडी रोमांचक थ्रिलर है। एपेक्स प्राइम की थ्रिलर वेब सीरीज "साइबर सि