म्यूजिक शाला के बैनर तले चले देशभक्ति के गीत यह संगीतमय कार्यक्रम मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया भोपाल*. गत 26 जनवरी को 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता, श्री एम. के. आचार्या के मार्गदर्शन में एक संगीतमय कार्यक्रम मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया । देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को पुनः जाग्रत करने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के संकल्प की अवधारणा लिए इस कार्यक्रम का आगाज़ ध्वजारोहण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। राष्ट्रगान के बाद, मध्यप्रदेश गान "सुख का दाता सब का साथी शुभ का ये संदेश है" सबने मिलकर गाया। कार्यक्रम की रूपरेखा भोपाल की प्रतिष्ठित संस्था "म्यूजिक शाला फाउंडेशन" के गुणी संगीतज्ञ गुरु जी श्री ब्रजेश रावतजी ने तैयार की। म्यूजिक शाला के बैनर तले देशभक्ति से आच्छादित कार्यक्रम का संचालन टाटा कंसल्टिंग इंजीनियस की सुश्री छाया खले द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माधवी...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408