Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

म्यूजिक शाला के बैनर तले चले देशभक्ति के गीत 

म्यूजिक शाला के बैनर तले चले देशभक्ति के गीत  यह संगीतमय कार्यक्रम  मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया भोपाल*. गत 26 जनवरी को 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता, श्री एम. के. आचार्या के मार्गदर्शन  में एक संगीतमय कार्यक्रम  मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया । देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को पुनः जाग्रत करने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के संकल्प की अवधारणा लिए इस कार्यक्रम का आगाज़ ध्वजारोहण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। राष्ट्रगान के बाद,  मध्यप्रदेश गान "सुख का दाता सब का साथी शुभ का ये संदेश है" सबने मिलकर गाया। कार्यक्रम की रूपरेखा भोपाल की प्रतिष्ठित  संस्था  "म्यूजिक शाला फाउंडेशन" के गुणी  संगीतज्ञ   गुरु जी  श्री ब्रजेश रावतजी ने तैयार की। म्यूजिक शाला के बैनर तले देशभक्ति से आच्छादित कार्यक्रम का संचालन टाटा कंसल्टिंग इंजीनियस की सुश्री छाया खले द्वारा किया गया। कार्यक्रम का  आरम्भ  माधवी जी के गीत  "ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आं

71वें गणतंत्र दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस का एक साथ आयोजित होना एक विशेष अवसर: मुख्यमंत्री

71वें गणतंत्र दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस का एक साथ आयोजित होना एक विशेष अवसर: मुख्यमंत्री लखनऊ: 26 जनवरी, 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अवध शिल्पग्राम में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के 71वंे गणतंत्र दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस के तीन दिवसीय समारोह का एक साथ आयोजित होना एक विशेष अवसर है। उत्तर प्रदेश देश और दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है। इसके लिए प्रदेश की 23 करोड़ जनता को पूरी ईमानदारी और ताकत से अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करना होगा। देश का 71वां गणतंत्र दिवस हमें यही प्रेरणा दे रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने से आपसी टकराव नहीं होता, क्योंकि वहां स्वार्थ नहीं होता है। सभी लोग एकजुटता से देश के कल्याण के लिए काम करते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का कोई मतभेद या मनभेद नहीं होता है। देश का संविधान हमें गौरव की अनुभूति कराता है, क्योंकि इसके कारण ही हम विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। संविधान ने सभी देशवासियों को समान रूप से मताधिकार दिया है। आज भारत में संविधान लागू होने के 70 वर्ष पूर्ण हु

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया लखनऊ: 26 जनवरी, 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों तथा देशभक्तों को नमन किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण करने का दिन है। साथ ही, यह दिवस हम सभी को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है। यह पर्व आत्मचिन्तन तथा महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पबद्ध होने का अवसर है। इस मौके पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस लखनऊ: 26 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधान भवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया। परेड में भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, इंफेन्ट्री कम्बैट व्हीकल बी0एम0पी0-आई0सी0वी0, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, कोर आॅफ सिग्नल के एकीकृत संचार वाहन, इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल मल्टीपरपज प्लेट फार्म, 7.62 एम0एम0 मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी। गणतंत्र दिवस की परेड में 4 डोगरा रेजीमेन्ट की पुलिस टुकड़

मुख्यमंत्री ने पद्म पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को हार्दिक बधाई दी

मुख्यमंत्री ने पद्म पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को हार्दिक  बधाई  दी लखनऊ: 25 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को हार्दिक  बधाई  दी है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनका लाभ समाज व देश को मिला है। उन्होंने स्व0 श्री जाॅर्ज फर्नाण्डीज़, स्व0 श्री अरुण जेटली, स्व0 श्रीमती सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण तथा स्व0 श्री मनो हर पर्रिकर को पद्म भूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए इन सभी के सामाजिक सरोकारों का स्मरण किया है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित विभूतियों विशेष रूप से  बधाई  देते हुए कहा है कि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने वाले इन महानुभावों से सभी को खासतौर पर युवा वर्ग को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन विभूतियों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है और नाम रौशन किया है। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के श्री छन्नू लाल मिश्र (कला) के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, डा

मुख्यमंत्री ने ‘न्यूज 18, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड’ के नए संस्करण के लाॅन्च अवसर पर आयोजित ‘राइज़िंग उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए

मुख्यमंत्री ने ‘न्यूज 18, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड’ के नए संस्करण के लाॅन्च अवसर पर आयोजित ‘राइज़िंग उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के हित और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचा रही है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई  एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्व निर्वहन के प्रति संकल्पबद्ध होने का अवसर है। सभी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश व लोकहित में सभी आवश्यक निर्णयों को लेते हुए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज यहां स्थानीय ताज होटल में ‘न्यूज 18, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड’ के नए संस्करण के लाॅन्च अवसर पर आयोजित ‘राइज़िंग उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम

कुम्भ का सफल आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए केस स्टडी बनकर उभरा: मुख्यमंत्री

कुम्भ का सफल आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए केस स्टडी बनकर उभरा: मुख्यमंत्री लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 के सफल आयोजन के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वाह किया। यह आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए केस स्टडी बनकर उभरा है। प्रयागराज कुम्भ वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ व्यवस्था का सर्वोत्तम उदाहरण है। प्रदेश पुलिस ने कुम्भ के आयोजन के उपरान्त लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को भी सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में अपनी महती भूमिका निभायी। इससे पूर्व, वाराणसी में आयोजित 15वां प्रवासी भारतीय दिवस, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने शिरकत की, भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इन सभी आयोजनों की सफलता से उत्तर प्रदेश की छवि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निखरी। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित ‘कुम्भ के सफल आयोजन पर मेडल अलंकरण एवं पुस्तक विमोचन समारोह’ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रयागराज कुम्भ-2019 में बड़ी संख

अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है

अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।     श्री जोखू तिवारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने प्रेस क्लब जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की तरफ से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। बैकुण्ठधाम में उनके अंतिम संस्कार में भी आशीष यादव उपस्थित रहे। श्री आशीष यादव पूर्व सी0एम0 श्री अखिलेश यादव के ओ0एस0डी0 ने भी प्रेस क्लब जाकर श्रद्धाजलि अर्पित की।     स्मरणीय है, श्री जोखू तिवारी दैनिक नवजीवन के अतिरिक्त अन्य कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थी। इन दिनों वे यूपी प्रेस क्लब के सचिव थे। इधर काफी समय से अस्वस्थ थे। उनकी दो पुत

अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं शांति पूर्ण धरना-प्रदर्शन पर रोक नहीं है। महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार दिए गए है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं शांति पूर्ण धरना-प्रदर्शन पर रोक नहीं है। महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार दिए गए है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं शांति पूर्ण धरना-प्रदर्शन पर रोक नहीं है। महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार दिए गए है। सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में महिलाएं, बच्चे प्रदेश में कई स्थलों पर दिया जा रहा हैं। लखनऊ में समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं स्टुडेण्ट लीडर कु0 पूजा शुक्ला को घंटाघर, लखनऊ में धरना के समर्थन में बैठने के कारण आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर यातना दी गई। कुमारी पूजा को पुलिस ने अपमानित किया और जेल भेज दिया। इटावा में प्रदर्शनकारी महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस का यह आचरण नितांत निंदनीय और लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा के विपरीत है।     श्री यादव ने कहा कि महिलाओं के प्रदर्शन से घबराई भाजपा सरकार उन पर धरना खत्म करने का दबाव बनाने में लगी है। घंटाघर पार्क में बैठी महिलाओं के साथ ही राहगीरों स

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी लखनऊ. आज यहां गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी एवं पहली बार मतदाता बने 5 युवा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र उनके हाथों में सौंपा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुयें कहा कि  मतदान करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। इसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि गलत मतदान करने से राज्य व क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब हो रहे चुनाव में काफी बदलाव आया है। पहले जहां 33 से 40 प्रतिशत मतदान होता था वहीं अब 80 प्रतिशत तक होने लगा है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मतदान में महिलाओं का भी प्रतिशत

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी लखनऊ: 25 जनवरी, 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक  बधाई  संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध ह ोने का अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के हित तथा राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचा रही है। हर गांव और क्षेत्र में विकास योजनाएं जमीन पर दिख रही हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि गणतंत्र दिवस पर संविधान में दिए मूल कर्तव्यों को अपने जीवन का हिस्सा बना

गंगा यात्रा में 8 केंद्रीय मंत्रियों के साथ , मुख्यमंत्री और उप मुख्य मंत्री भी शामिल होंगे

गंगा यात्रा में 8 केंद्रीय मंत्रियों के साथ , मुख्यमंत्री और उप मुख्य मंत्री भी शामिल होंगे 25 जनवरी, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाल रही है। गंगा यात्रा में केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों के साथ ही जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बिजनौर में होंगे। वहीं बलिया में राज्यपाल आनंदी बे न पटेल, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय मौजूद रहेंगे। समापन मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य तौर पर उपस्थित होंगे। गंगा यात्रा दो रूट से निकाली जाएगी। पहला बिजनौर से कानपुर तो दूसरा बलिया से कानपुर। इसी क्रम में बिजनौर से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के पहले दिन 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहेंगे। 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश

मुख्यमंत्री ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 310 व्यक्तियों को 04 करोड़ 41 लाख 97 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की

मुख्यमंत्री ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 310 व्यक्तियों को 04 करोड़ 41 लाख 97 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की लखनऊ: 24 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जनपदों के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 310 व्यक्तियों को 04 करोड़ 41 लाख 97 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 18 जनवरी से 24 जनवरी, 20 20 के बीच कुल 04 करोड़ 41 लाख 97 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 310 लाभार्थियों को प्रदान की गई। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद मऊ के श्री अशोक, महोबा की श्रीमती शमीमा खातून, कौशाम्बी के श्री भोलेनाथ तथा इटावा के श्री राम नरेश आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।

महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह का शुभारम्भ किया

महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह का शुभारम्भ किया लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ज्ञातव्य है कि यह उत्तर प्रदेश का तीसरा स्थापना दिवस समारोह है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017 में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात वर्ष 2018 में पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। तत्पश्चात वर्ष 2019 में द्वितीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने 18 अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी ने कहा कि किसी भी प्रदेश के स्थापना दिवस का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण होता है कि इससे प्रदेशवासियों को अपने राज्य के इतिहास का बोध होता है। स्वाधीनता और राष्ट्र निर्माण में जितनी भूमिका इस प्रदेश की रही है। उतनी ही देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक विकास में रही है। राज्यपाल जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान राम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0पी0 नड्डा 23 जनवरी, 2020 को आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के समर्थन में आयोजित जनसभा के अवसर पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0पी0 नड्डा 23 जनवरी, 2020 को आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के समर्थन में आयोजित जनसभा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0पी0 नड्डा 23 जनवरी, 2020 को आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के समर्थन में आयोजित जनसभा के अवसर पर।

मुख्यमंत्री ने ‘गंगा यात्रा’ हेतु बिजनौर एवं बलिया के लिए गंगा रथों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने ‘गंगा यात्रा’ हेतु बिजनौर एवं बलिया के लिए गंगा रथों को झण्डी दिखाकर रवाना किया लखनऊ: 23 जनवरी, 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ‘नमामि गंगे परियोजना’ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘गंगा यात्रा’ हेतु बिजनौर एवं बलिया के लिए गंगा रथों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां ‘गंगा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर उन्होंने ‘गंगा यात्रा’ के थीम सांग को भी लाॅन्च किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माँ गंगा भारत की नदी संस्कृति की प्रतीक हैं। माँ गंगा प्रत्येक भारतीय की आस्था का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ‘नमामि गंगे परियोजना’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ करने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया था, वह अब धरातल पर दिखने लगा है। माँ गंगा प्रदेशवासियों के लिए अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार हैं। ‘गंगा यात्रा’ के दौरान इसके तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा बांध, गंगा मेले, गंगा पार्क आदि का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान 26 जनपदों में सभी विभागों की जनकल्या

कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य कृषि में रसायनों का प्रयोग समाप्त कर, कृषि लागत को ‘जीरो’ कर किसानों की आय को दोगुना करना है: मुख्यमंत्री

कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य कृषि में रसायनों का प्रयोग समाप्त कर, कृषि लागत को ‘जीरो’ कर किसानों की आय को दोगुना करना है: मुख्यमंत्री लखनऊ: 22 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्राकृतिक खेती से पैदावार को दोगुना किया जा सकता है। यह खेती ‘जीरो’ लागत होती है। प्राकृतिक खेती में रसायन का प्रयोग भी नहीं होता। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों आदि के अत्यधिक प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति समाप्त होने की कगार पर पहुंच गयी है। जिस प्रकार व्यक्ति के बीमार होने पर उसका इलाज कराए जाने की जरूरत होती है, उसी प्रकार धरती माता के भी उपचार की आवश्यकता है। प्राकृतिक खेती को अपनाकर धरती की उर्वरा शक्ति पुनस्र्थापित की जा सकती है। ऐसा न करने पर पूरी मानवता के बीमार पड़ने का खतरा पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री जी आज चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कैलाश सभागार में ‘नमामि गंगे’ योजना के अन्तर्गत ‘गौ-आधारित प्राकृतिक खेती’ विषय आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त कर रहे थ

प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लखनऊ I: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज जनपद प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित कथा व्यास पं0 अवधेश शास्त्री का  अभिनन्दन किया और अनुष्ठान के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त की। उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण को अपनी ओर से प्रणाम निवेदित किया। इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में सम्मिलित हुए। इससे पूर्व, मंच पर कथा व्यास एवं करमाही गांव के लोगों और जनपद की ओर से मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने विधायकगण, पार्टी के पदाधिकारी, मंत्री जी के परिजनों से भेंट की। करमाही पहुंचने पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का स्वागत जल शक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप

साकेत नगर मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम-सी0ए0ए0-2019 के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

साकेत नगर मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम-सी0ए0ए0-2019 के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ:I  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कानपुर के साकेत नगर मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम-सी0ए0ए0-2019 के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में किए जा रहे कार्यों की धमक पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के हितों के लिए, किसानों के लिए, गांव के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। रेलवे, हाई-वे, वाटर-वे के क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य करने के साथ-साथ पूरे देश के विकास के लिए एक से बढ़कर एक कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने नमामि गंगा परिषद की पहली बैठक कानपुर शहर में की। उन्होंने कहा कि गंगा जी हमारी पहचान हैं। गंगा जी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के दृष्टिगत केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। सी0ए0ए0 कार्यक्रम के समर्थन में इतना बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा ह

राजपथ पर दिखेगी यूपी के सर्वधर्म समभाव की झलक

राजपथ पर दिखेगी यूपी के सर्वधर्म समभाव की झलक नई दिल्ली, । गणतंत्र दिवस की राजपथ पर निकलने वाली परेड के अवसर पर उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वधर्म समभाव की थीम पर आधारित झाॅकी दिखाई देगी। इस झाॅकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संास्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को दिखाया गया है। झाॅकी में काशी की गंगा की निर्मल धारा में वहाॅ की सांस्कृतिक विरासत की अविरल प्रवाह की झलक के साथ-साथ देवाशरीफ की सूफियाना मिजाज का भी एहसास होगा। प्रस्तुत झाॅकी के केन्द्र में भारत के सनातन सं स्कृति की प्रतिबिम्ब काशी होगी। झाॅकी के अगले हिस्से में बन फ्लेटफार्म पर भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्य-यंत्रों को प्रदर्शित किया गया है। जबकि प्लेटफार्म के नीचे काशी में बहती अविरल निर्मल गंगा और यहाॅ की संस्कृति देखने को मिलेगी। झांकी में काशी की संगीत परम्परा को नई ऊचांईयों पर पहुंचाने वाले प्रख्यात शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, तबला सम्राट पं. सामता प्रसाद (गुदई महाराज) और स्वर सम्राज्ञी विदुषी गिरिजा देवी की प्रतिकृतियां भी प्रदर्शित की गई है। झांकी पर कत्थक नृत्य करते कलाकर झाॅकी को सजीव बनायेंगें। नृत

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा नर्सरी, गंगा तालाब स्थापित किए जाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा नर्सरी, गंगा तालाब स्थापित किए जाने के दिए निर्देश लखनऊ: I  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगामी 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 27 से 31 जनवरी, 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा, 02 फरवरी, 2020 से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों के संदर्भ में व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन आयोजनों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों सहित मण्डलों व जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस के आयोजन को लखनऊ सहित अन्य जनपदों में भव्यता के साथ मनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपदों में ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ के सम्बन्ध में प्रदर्शनी का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। जनपद के उत्पादों के निर्यात क

जनपद शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य मानकीकरण से इतर कराये जाने पर अनुमोदन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य मानकीकरण से इतर कराये जाने पर अनुमोदन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद ने जनपद शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य स्टिल्ट फ्लोर के साथ जी$प्रथम तल (11212.58 व0मी0 कुर्सी क्षेत्रफल) लोड बियरिंग के स्थान पर फ्रेेम्ड स्ट्रक्चर पर कराये जाने हेतु प्रायोजना प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। जनपद शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु व्यय वित्त समिति द्वारा संस्तुत पुनरीक्षित लागत 2959.53 लाख रुपये है। यह निर्माण फ्रेम्ड स्ट्रक्चर पर कराया जा रहा है, जबकि कलेक्ट्रेट के अनावसीय भवनों का निर्माण लोड बियरिंग पर मानकीकृत है। प्रायोजना का निर्माण अनुमोदित मानकीकरण से इतर होने के कारण प्रायोजना को मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है। जनपद शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु शासनादेश दिनांक 07 जुलाई, 2015 द्वारा मानकीकृत लागत 1040.94 लाख रुपये पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान करते हुए तीन किश्तो में कुल 988.89 लाख रुपये की धनराशि अवम

नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ के संचालन हेतु संविधान, नियमावली तथा स्मृति पत्र अनुमोदित

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ के संचालन हेतु संविधान, नियमावली तथा स्मृति पत्र अनुमोदित मंत्रिपरिषद ने नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ के संचालन हेतु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन पंजीकरण के लिए तैयार किये गये संविधान एवं नियमावली तथा स्मृति पत्र को अनुमोदित कर दिया है। नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ की स्थापना का मूल उद्देश्य भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लोक हितकारी योजनाओं के सृजन के फलस्वरूप उनका अनुश्रवण, नियमित संचालन एवं प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिकोण से नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण तथा कार्मिकों को प्रशिक्षित करना है। तृतीय राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के क्रम में राज्य सरकार के निर्णयानुसार गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-7 में इस संस्थान की स्थापना की गयी है। इस संस्थान का निर्माण सी0एण्डडी0एस0, उ0प्र0 जल निगम द्वारा किया गया है। परियोजना की कुल लागत 109.43 करोड़ रुपये है। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के क्रम में इस संस्थान के संचालन आदि पर

जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण कार्यों से सम्बन्धित प्रायोजना/प्रस्ताव/आगणन पर अनुमोदन के सम्बन्ध में

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण कार्यों से सम्बन्धित प्रायोजना/प्रस्ताव/आगणन पर अनुमोदन के सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद ने जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण परियोजना हेतु पूर्व में पी0एफ0ए0डी0/व्यय वित्त समिति की आकलित/अनुमोदित लागत की गणना में 18.88 करोड़ रुपए की कम गणना को शुद्ध किए जाने तथा 7.95 करोड़ रुपए की स्ट्रक्चरल ड्राॅइंग की आकलित वेटिंग लागत को जोड़ने के फलस्वरूप, पी0एफ0ए0डी0 द्वारा संशोधित आकलित लागत 345.27 करोड़ रुपए$जी0एस0टी0 सहित तथा उल्लिखित उच्च विशिष्टियों पर कार्य कराए जाने हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना की निर्माण इकाई, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ई-टेण्डरिंग में आॅनलाइन वित्तीय बिड खोले जाने के फलस्वरूप प्राप्त प्रथम न्यूनतम निविदा 339 करोड़ रुपए पर कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को भी मंत्रिपरिषद ने अनुमोदित कर दिया है। --------

फिल्म ‘हल्का’ में दर्शकों द्वारा प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय फिल्म ‘हल्का’ में दर्शकों द्वारा प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में फिल्म ‘हल्का’ स्वच्छता और शौचालय पर आधारित है। इस फिल्म में आठ साल के बालक के उसके पिता के विरोध के बावजूद निरंतर उसने परिवार के लिए निजी शौचालय बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के समर्पण, संघर्ष और चाहत को रचनात्मक रूप से दर्शाया गया है। यह प्रेरणादायक एवं संदेशवाहक फीचर फिल्म है, जो भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की ओर स्पष्ट रूप से अग्रसर है। फिल्म ‘हल्का’ को मोन्ट्रियल इन्टरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टीवल, 21वां एफआई एफईएम कनाडा में ग्रांड प्रिक्स और बच्चों एवं युवा हेतु किनोलुब फेस्टीवल, पोलैण्ड में ग्रांड प्रिक्स का अवार्ड मिला है। यह फिल्म पूरे विश्व में चेकगणराज्य, तेल अवीव, लंदन आदि जैसे अनेक अन्य अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी गई है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा शासनादेश संख्या-612/11-6-2017-एम(43)/17 दिनांक 09.08.2017 में निहित व्यवस्थानुसार फिल्म ‘हल्का’ में दर्शकों

लेटर ऑफ़ कम्फर्ट निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय लेटर ऑफ़ कम्फर्ट निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 (मेगा परियोजना) के अन्तर्गत मेसर्स पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग्स प्रा0लि0 जिला मथुरा तथा मेसर्स त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 जिला बुलन्दशहर को लेटर आॅफ कम्फर्ट निर्गत किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित मंत्रिपरिषद ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 (मेगा परियोजना) के अन्तर्गत मेसर्स पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग्स प्रा0लि0, जिला मथुरा तथा मेसर्स त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0, जिला बुलन्दशहर को लेटर आॅफ कम्फर्ट निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। इन इकाइयों द्वारा लगभग 689 करोड़ रुपये का पंूजी निवेश प्रस्तावित है। इससे प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से 1,300 रोजगार सृजन की सम्भावना है। यह प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को गति प्रदान करने में भी सहायक होगा।

मेसर्स पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0लि0 को सुविधाएं अनुमन्य कराये जाने सम्बन्ध में

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय मेसर्स पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0लि0 को सुविधाएं अनुमन्य कराये जाने सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 20.06.2018 एवं तत्क्रम में निर्गत शासनादेश संख्या-2172/77-3-2018-77(एम)/16 दिनांक 25 जून, 2018 के अनुसार मेसर्स पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0लि0 को भूमि से सम्बन्धित वही सुविधाएं अनुमन्य कराये जाने का प्रस्ताव है, जैसा कि मेसर्स पतंजलि आयुर्वेद लि0 के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश दिनांक 02.11.2016 के अनुलग्नक-2 के प्रस्तर-3 एवं प्रस्तर-6 में उल्लिखित है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु दिनांक 21.07.2016 को मेगा फूड पार्क परियोजना के सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। मेगा फूड पार्क परियोजना के प्राविधानों द्वारा मेगा फूड पार्क की स्थापना एस0पी0वी0 के माध्यम से ही किया जाना बाध्यकारी है। मेगा फूड पार्क की स्थापना भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश दिनांक 21.07.2016 के अनुसार की जाएगी। मेगा फूड पार्क की स्थापना से प्रदेश में पूंजी निवेश, किसानों

जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा/गिरिराज परिक्रमा के चारों ओर सर्विस रोड का निर्माण किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा/गिरिराज परिक्रमा के चारों ओर सर्विस रोड का निर्माण किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा/गिरिराज परिक्रमा के चारों ओर सर्विस रोड का निर्माण किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर 10 मीटर चैड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जिसकी लागत मेसर्स राइट्स लिमिटेड की फाइनल प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार लगभग 177 करोड़ रुपये आकलित की गई है। प्रश्नगत सर्विस रोड के निर्माण से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जा सकेगा, जिससे की तीर्थयात्रियों को परिक्रमा करने में सुविधा होगी तथा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर आवासित आवागमन हेतु सर्विस रोड के निर्माण से सुविधा प्राप्त होगी।

उ0प्र0 पावर कारपोरेशल एवं सहयोगी विद्युत वितरण निगमों के लिए उदय योजना के सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय उ0प्र0 पावर कारपोरेशल एवं सहयोगी विद्युत वितरण निगमों के लिए उदय योजना के सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी उ0प्र0 पावर कारपोरेशल एवं सहयोगी विद्युत वितरण निगमों के लिए उदय योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में लिये गए कार्यशील पूंजी ऋण हेतु 150 करोड़ रु0 ब्याज एवं अन्य समस्त देयों सहित अदायगी की अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति देने एवं प्रत्याभूति शुल्क माफ करने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने उ0प्र0 पावर कारपोरेशल लि0 एवं सहयोगी विद्युत वितरण निगमों के लिए उदय योजना के प्रस्तर 8.4 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में लिये जा चुके कार्यशील पूंजी ऋण हेतु धनराशि 150 करोड़ रुपये ब्याज एवं अन्य समस्त देयों सहित अदायगी की अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति दिये जाने एवं शासकीय प्रत्याभूति पर पूर्व की भांति प्रत्याभूति शुल्क माफ किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। ज्ञातव्य है कि ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू उदय योजना के प्रस्तर 8.4 के अनुसार समस्त डिस्काॅम्स द्वारा पूर्व वर्ष के वार्षिक राजस्व का 25 प्रतिशत की सीमा तक कार्यशील पूंजी ऋण बैंक

‘मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया निर्धारण

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय ‘मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया निर्धारण मंत्रिपरिषद ने ‘मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। मंत्रिपरिषद ने प्रश्नगत प्रायोजना के सम्बन्ध में अग्रेतर आवश्यक निर्णय लेने हेतु मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किया है। उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जनपद में महत्वपूर्ण धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राचीन, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक स्थल दूर-दूर तक फैले हुए हैं। इन स्थलों के सतत् विकास एवं संवर्धन हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना पर मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटल स्थल के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पर्यटन केन्द्र का चयन सम्बन्धित विधायक एवं जिलाधिकारी की संस्तुति के अनुसार किया जाएगा। पर्यटन स्थल की स्थापना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से निवेश बढ़ेगा। चयनित स्थल का विकास पर्यटन विभाग, विधायक निधि एवं सी0एस0आर0 निधि से प्राप्त धन

‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ क्रियान्वित करने का प्रस्ताव अनुमोदित

‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ क्रियान्वित करने का प्रस्ताव अनुमोदित लखनऊ: 21 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश के कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ क्रियान्वित किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे कृषकों (कृषक का तात्पर्य-उ0प्र0 के खातेदार/सहखातेदार कृषक, उनके माता, पिता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्र-वधु, पौत्र, पौत्री एवं ऐसे भूमिहीन व्यक्ति जो पट्टे से प्राप्त भूमि पर अथवा बटाई पर कृषि कार्य करते हैं तथा जिनकी जीविका का मुख्य साधन कृषि कार्य है), जिनकी आयु दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की तिथि को 18 वर्ष से 70 वर्ष तक हो, के लिए संचालित की जाएगी। यह योजना दिनांक 14 सितम्बर, 2019 से प्रभावी होगी। यह योजना शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है, जो कि जिलाधिकारियों के माध्यम

जयंती पर नेताजी सुभाष रत्न से सम्मानित हुए कलमकार

जयंती पर नेताजी सुभाष रत्न से सम्मानित हुए कलमकार नेताजी सुभाष के सपनों को साकार करेगी आईएनए पार्टी : विनोद प्रजापति नेताजी के विचारों को समर्पित है आईएनए पार्टी - जया सिंह चौहान सुभाष जयंती पर आईएनए पार्टी ने मनाया पहला स्थापना दिवस समारोह यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी आईएनए पार्टी लखनऊ। जाति तोड़ो - भारत जोड़ो नारे के साथ इंडियन नेशनलिस्ट एलायंस पार्टी मिशन 2022 के लिए तैयार है और पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लडेगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर अपना पहला स्थापना दिवस मना रही चुनाव आयोग से पंजीकृत पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद प्रजापति ने ये बातें गुरुवार को राजधानी के प्रेस क्लब में कही। उन्होंने कहा कि नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए पार्टी का गठन किया गया है और संगठन को मजबूत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आईएनए पार्टी का पहला स्थापना दिवस कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रीय गान से आरम्भ हुआ। राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर रुद्र प्रताप दुबे, प्रदेश महासचिव जया सिंह चौहा

डालीगंज चौराहे पर गत्तों से लदा ट्रक पलटा

डालीगंज चौराहे पर गत्तों से लदा ट्रक पलटा लखनऊ I डालीगंज चौराहे पर गत्तों से लदा ट्रक पलटा , नवीउल्लाह रोड की ओर से चौक जा रहा ट्रक पलटा , डालीगंज चौराहे पर मुड़ते समय गत्तों से लदा ट्रक पलटा  , ट्रक पलटते ही मची अफरा-तफरी और राह चलते लोग बाल-बाल बचे  , ट्रक ड्राइवर को आई हल्की चोटें  , इस भीषण दुर्घटना में कोई नहीं हुआ हताहत।  वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर के रहने वाले हैं DIG अतुल गोयल, आतंकियों के साथ DSP देवेंदर को किया था गिरफ्तार

लखीमपुर के रहने वाले हैं DIG अतुल गोयल, आतंकियों के साथ DSP देवेंदर को किया था गिरफ्तार लखीमपुर । कश्मीर में आतंकवादियों का साथ देने वाले डीएसपी देवेंदर को गिरफ्तार करने वाले साउथ कश्मीर के डीआईजी अतुल गोयल पलिया के रहने वाले है। करीब तीन दशक पहले उनका पूरा परिवार यहां पुराने अस्पताल रोड पर रहता था। बाद में उनके पिता सेठ बिशन दयाल यहां से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। तब से वे लोग वही रह रहे है। कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंदर को आतंकवादियों का साथ देने के आरोप में गिरफ्तारी अब हाई प्रोफाइल केस बन गया है। उसकी जांच देश की कई एजेंसियां कर रही है। जिसमे अनुसंधान एवं विश्लेषण शाखा के साथ एटीएस व मिलेट्री इंटेलीजेंस शामिल है। जांच में क्या मिलेगा और उसका क्या होगा यह तो बाद की बात है लेकिन उसे गिरफ्तार करने वाले साउथ कश्मीर के डीआईजी अतुल गोयल के पलिया के होने को लेकर यहां लोग काफी खुश है। यहां के बाशिंदों का मानना है कि पलिया के लाल अतुल ने कमाल कर दिया है। देश के गद्दार को पकड़कर उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा तो साबित किया ही देश की सुरक्षा के लिए भी काफी बड़ा काम किया है। देवेंदर देश के लिए एक ऐस

गंगा किनारे गौ आधारित प्राकृतिक खेती की कार्यशाला में होंगे शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  

गंगा किनारे गौ आधारित प्राकृतिक खेती की कार्यशाला में होंगे शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   गंगा किनारे गौ आधारित प्राकृतिक खेती की कार्यशाला में होंगे शामिल। साथ में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कार्यशाला के होंगे मुख्य अतिथि, कार्यशाला के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएए के समर्थन में करेंगे जन-जागरण रैली को संबोधित। साथ मे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे मौजूद, सीएम योगी सुबह 10:30 पर पहुंचे सीएसए यूनिवर्सिटी,10:35 से 12:30 तक कार्यशाला में करेंगे शिरकत, दोपहर 1 बजे साकेत नगर स्थित कमर्शियल ग्राउंड में जन जागरण रैली में पहुंचेगे योगी आदित्यनाथ,14:35 बजे संजय वन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे रवाना....

कहता है संविधान राष्ट्रीय दायित्व में से पहला दायित्व संविधान का सम्मान करना। --केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

कहता है संविधान राष्ट्रीय दायित्व में से पहला दायित्व संविधान का सम्मान करना। --केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अयोध्या। अयोध्या पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान। नागरिकता संशोधन कानून पर बोले आरिफ मोहम्मद खान।कहा- कहता है संविधान राष्ट्रीय दायित्व में से पहला दायित्व संविधान का सम्मान करना।कानून का सम्मान करना।उसका आचरण करना।संविधान डालता है जिम्मेदारी। साधारण व्यक्ति हो या किसी जिम्मेदार पद पर। कोई व्यक्ति अनदेखा करता है तो उसके लिए मेरी शुभकामनाएं। देश के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कानून को आप चैलेंज कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में।अपनी राय रख सकते हैं।देश की जनता के पास अगले चुनाव में जा सकते हैं और कह सकते हैं इस कानून को हम बदलेंगे लेकिन कानून बनने के बाद किसी को यह कहने का अधिकार नहीं कि हम कानून को लागू नहीं करेंगे। केरला विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लेकर कहा आरिफ मोहम्मद खान ने।केरला विधानसभा की नियमावली स्पष्ट। कोई भी विषय राज्य सरकार के अधीन नहीं आता। उस पर चर्चा नहीं हो सकती। ठीक इसी तरह आदेश होने से पहले मुख्यमंत्री राज्यपाल को फाइल पेश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट