Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

एकजुटता से ही देश और समाज का भला होगा

एकजुटता से ही देश और समाज का भला होगा  जोगी कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न  अपना हक पाने के लिए एक मंच पर इकठ्ठा होगा जोगी समाज गरीब लड़कियों की शादी, प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संस्था के लोग आयेंगे आगे लखनऊ। जोगी कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) की एक महत्वपूर्ण बैठक फकीर मोहम्मद की कोठी राजाबाजार, लखनऊ में अध्यक्ष अब्दुल रशीद के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए जोगी परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर जोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे समाज के परिवारजन बहुत बड़ी तादाद में इस मीटिंग में आए हैं। यह बहुत जरूरी है कि देश और समाज की तरक्की के लिए हम सबको एकजुटता से रहना चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी मुस्लिम पसमांदा समाज की भलाई के लिए प्रयासरत हैं। इसलिए अब बहुत जरूरी हो गया है कि हमारा समाज जो अभी तक  एकजुट ना होने के कारण बिखरा हुआ था, इस मंच के माध्यम से एकजुट हो जाए। इस पहल से भविष्य में हमको सरकार का स

शिक्षक, एक सुसभ्य एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र व विश्व के निर्माता हैं!

शिक्षक, एक सुसभ्य एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र व विश्व के निर्माता हैं! लेख -डॉ जगदीश गाँधी, संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) किसी भी देश की शिक्षा नीति की सफलता शिक्षकों पर निर्भर:- देश के सभी महान शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें। किसी ने सही कहा है कि ‘एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सारे समाज, राष्ट्र और विश्व को बदलने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’ 5 सितम्बर को आज एक बार फिर सारा देश भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाने जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर किसी राष्ट्र की शिक्षा नीति अच्छी है तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि शिक्षा प्रणाली कोई भी हो, कैसी भी हो, उस देश की शिक्षा नीति की सफलता पूरी तरह से उस देश के शिक्षकों पर निर्भर है। ऐसे में किसी भी देश को बिना सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के सहयोग से कभी भी बुलंदियों तक नहीं ले जाया जा सकता है। पाऊलो फेरी के अनुसार ‘‘शिक्षा लोगों को बदलती है, और लोग शिक्षा द्वारा

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन लखनऊ, 30 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत एक्सप्रेस के जनक एवं भारतीय रेलवे के पूर्व जनरल-मैनेजर, ने दीप प्रज्वलित कर ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सुधांशु मणि ने कहा कि वर्तमान दौर में शान्ति शिक्षा का विशेष महत्व है। अतः यह आवश्यक है कि हम बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करें और उन्हें एकता व शान्ति की महत्ता से अवगत करायें। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों ने जहाँ एक ओर अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया तो सी.एम.एस. छात्रों ने वंदे मातरम, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, स्वागत गान, कान्फ्लुएन्स सांग, लोकनृत्य, कोरियोग्राफी आदि विभिन्न कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध

सीमा पर तैनात देश के वीर सैनिक भाईयों हेतु सी.एम.एस. छात्राओं ने भेजी राखी

सीमा पर तैनात देश के वीर सैनिक भाईयों हेतु  सी.एम.एस. छात्राओं ने भेजी राखी लखनऊ, 30 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तैनात वीर सैनिक भाईयों हेतु बड़े ही स्नेह व गर्व के साथ 15,000 राखियाँ भेजी हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम के नेतृत्व में विद्यालय की सभी छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की 5 छात्राओं ने मेजर जनरल आलोक कक्कड, जनरल ऑफीसर कमाडिंग, मध्य सब एरिया, को सीमा पर तैनात जवानों तक पहुँचाने के लिए 15000 राखियाँ भेंट की। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. छात्राओं ने उपस्थित सैनिक भाइयों को राखी भी बाँधी। इस अवसर पर एक अनौपचारिक बातचीत में सी.एम.एस. छात्राओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में अपने घरों से दूर रह रहे वीर जवानों के लिए राखियां भेज कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इन छात्राओं का कहना था कि आज अगर हम सब देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर पाते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ सैनिक

पुणे में नई फैक्ट्री के साथ एटलस कोप्को, भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार कर रहा है

पुणे में नई फैक्ट्री के साथ एटलस कोप्को, भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार कर रहा है  30 अगस्त, 2023: एटलस कोप्को एक प्रमुख विनिर्माण समूह है जो कम्‍प्रेसर्स, वैक्यूम सॉल्यूशंस, जेनेरेटर्स, पंप्‍स, पावर टूल्स और एसेम्बली सिस्टम बनाने का काम करता है। इस समूह ने तलेगांव, पुणे में अपने नए विनिर्माण परिसर को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।  एटलस कोप्को की तलेगांव में नई अत्याधुनिक एअर तथा गैस कम्प्रेसर सिस्टम फैक्ट्री, स्थानीय बाजार के लिए सिस्टम तैयार करेगी और उसका निर्यात करेगी। इसमें शामिल एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और ऑफिस की इमारत कुल 270.000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है और इसमें 1400 एमआईएनआर (लगभग 15 एमईयूआर) खर्च करने की योजना है।  साल 2024 की दूसरी तिमाही में इस नए परिसर को पूरा करने की योजना है। इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी।  इस नए परिसर की घोषणा करने के अवसर पर, फिलिप अर्नेन्स, प्रेसिडेंट ऑयल-फ्री एअर डिविजन, ने कहा, “भारतीय तथा निर्यात बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम भारतीय क्षमता पर निवेश करेंगे। विस्तार परियोजना की
वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी सहित कई हस्तियों को किया गया सम्मानित लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आदर्श गौरव सम्मान 2023 का आयोजन यू.पी. प्रेस क्लब में किया गया।उक्त कार्यक्रम सुप्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के सम्मान में आयोजित था।इस अवसर पर आयोजक डॉक्टर रूबी राज सिन्हा व प्रशांत प्रवीण सिन्हा तथा संयोजक अब्दुल वहीद व परवेज़ अख़्तर ने डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह,बुके देकर ,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी का हाल में मलेशिया में चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनकी लखनऊ वापसी पर सम्मान मिलने की खुशी में एक शाम डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी जी के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों मौजूद रही।इस अवसर पर उनका भी सम्मान किया गया।समारोह का कुशल संचालन एंजेल प्रवीन सिन्हा और विजय कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर साहित्यकार पद्मश्री डॉक्टर विद्या बिन्दु सिंह, समाजसेवी मुरलीधर आहुजा,डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, संतोष श्रीवास्तव,अब्दुल वहीद,सुशील दुबे,

‘स्पोर्टस डे’ में अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की छाप छोड़ी छात्रों ने

‘स्पोर्टस डे’ में अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की छाप छोड़ी छात्रों ने लखनऊ, 29 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा नेशनल स्पोर्टस डे के उपलक्ष्य में में खेल समारोह ‘एथ्लोपोलिक्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। खेल समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं सुविचार से प्रारम्भ हुआ जबकि एरोबिक्स सेशन ने छात्र खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को उल्लास व उत्साह से सराबोर कर दिया। इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रेस जैसे पेस्ट्री रेस, हूला हूप रेस, क्रोकोडाइल रेस, थ्रो एण्ड कैच रेस, स्किपिंग रेस, वन लेग्ड रेस, थ्री लेग्ड रेस,  शटल रेस, रिले रेस व अन्य रोचक खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया

‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में ३० अगस्त को

‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में ३० अगस्त को   लखनऊ, 29 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव (कॉन्फ्लुएन्स-2023)’ का भव्य उद्घाटन समारोह कल 30 अगस्त, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत एक्सप्रेस के जनक एवं भारतीय रेलवे के पूर्व जनरल-मैनेजर इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ में नेपाल, श्रीलंका, एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने हार्दिक स्वागत किया। ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का आयोजन 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिता

राजकीय नर्सेज़ संघ उत्तर प्रदेश की शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

राजकीय नर्सेज़ संघ उत्तर प्रदेश की शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ : आज दिनाँक 29.8.2023 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ में राजकीय नर्सेज़ संघ उत्तर प्रदेश की शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार जी द्वारा अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपाध्यक्ष गीता पांडेय, उपमा शुक्ला, नम्रता सिंह, मंत्री इन्दु मिश्रा,अनामिका यज्ञसेनी के साथ साथ सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाते हुये सभी को सदैव संगठन के साथ-साथ नर्सेज़ हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गाया। अशोक जी द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया की वह  नर्सेज़ का पदनाम बदले जाने एवं गृह जनपद स्थानांतरण की प्रमुख माँग को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें साथ ही प्रदेश भर की नर्सेज़ से अनुरोध किया गया कि वह अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन की माँग एवं निजीकरण के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे आंदोलन हेतु  1 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली शंखनाद रैली में चलने हेतु सभी का आवाहन किया गया,विशिष्ट अतिथि व

वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी सहित कई हस्तियों को किया गया सम्मानित लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आदर्श गौरव सम्मान 2023 का आयोजन यू.पी. प्रेस क्लब में किया गया।उक्त कार्यक्रम सुप्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के सम्मान में आयोजित था।इस अवसर पर आयोजक डॉक्टर रूबी राज सिन्हा व प्रशांत प्रवीण सिन्हा तथा संयोजक अब्दुल वहीद व परवेज़ अख़्तर ने डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह,बुके देकर ,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी का हाल में मलेशिया में चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनकी लखनऊ वापसी पर सम्मान मिलने की खुशी में एक शाम डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी जी के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों मौजूद रही।इस अवसर पर उनका भी सम्मान किया गया।समारोह का कुशल संचालन एंजेल प्रवीन सिन्हा और विजय कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर साहित्यकार पद्मश्री डॉक्टर विद्या बिन्दु सिंह, समाजसेवी मुरलीधर आहुजा,डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, संतोष श्रीवास्तव,अब्दुल वहीद,सुशील दुबे, अज़ीज़

"दुबई से आए रोगी का वेलसन मेडिसिटी में जटिल ब्रेन ट्यूमर का सफल उपचार हुआ"

"दुबई से आए रोगी का वेलसन मेडिसिटी में जटिल ब्रेन ट्यूमर का सफल उपचार हुआ"   लखनऊ, वेलसन मेडिसिटी अस्पताल में 42 साल के पप्पू पासवान का दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी संपन्न हुई जो इस सर्जरी के लिए दुबई से आए थे। रोगी को गंभीर सिरदर्द और उल्टी के साथ दृष्टि धुंधली होने की शिकायत थी। यह ट्यूमर एपेंडिमोमा था जो पीछे के तीसरे वेंट्रिकल में स्थित था। वयस्कों में यह ट्यूमर दुर्लभ है जो सभी ब्रेन ट्यूमर का 1-3% है। रोगी पप्पू पासवान को सर दर्द में और चक्कर आना व उलटी आने की शिकायत विगत कई महीनों से चल रही थी, जिसके लिए उसने दुबई में एम आर आई का जाँच कराई । एम आर आई से पता चला कि पप्पू पासवान एक अत्यंत गंभीर ब्रेन ट्युमर से ग्रसित है I दुबई में इस रोगी को वेलसन अस्पताल और यहाँ के अतिप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा०भवन नंगरवाल का पता चला और तुरंत ही ये लोग लखनऊ आ गए I यहाँ इनको सर्जेरी अत्यंत ही अत्याधुनिक विधि से संपन्न हुई और कुल खर्चा भी दुबई कि अपेक्षा काफी कम आया I डा०भवन नंगरवाल जो पी जी आई से अपनी न्यूरो सर्जरी में एम सी एच की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत केजीएमयू में बतौर असिस्टेंट

तीज उत्सव का आयोजन

तीज उत्सव का आयोजन  लखनऊ 28 AUGUAST 2023 : अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 137 ने आज, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में तीज उत्सव का आयोजन किया ।तीज उत्सव का उद्देश्यहमारे देश की तीज के पर्व की परंपरा से जुड़ा तो था ही साथ इसमें कहीं महिला सशक्तिकरण का भी उद्देश्य छिपा था ।   हर महिला सुंदर है , यह संदेश देते हुए 100 से भी अधिक प्रतिभाग  करने वाली महिलाओं में सभी को क्राउन पहनाया गया और तीज क्वीन मिस ब्यूटीफुल , तीज क्वीन ब्यूटीफुल हेयर, तीज क्वीन बेस्ट ड्रेस जैसे कई सारे टाइटल्स दिये गये ।इससे पहले तीज क्वीन और तीज क्वीन सीनियर की दो कैटेगरीज़ में क्वीन, फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप - तीन तीन अवॉर्ड्स दिये गये । शीरीन नाज़, सीनियर एडिटर एंड राइटर, शिप्रा आनंद, सीनियर फैशन डिज़ाइनर एंड फैशन एक्सपर्ट और मंजु आनंद, सीनियर एजूकेशनिस्ट जजेस थीं जिन्होंने  कंटेस्टेंट्स के आंतरिक और वाह्य सौंदर्य दोनों को ही सेलिब्रेट करने का मेसेज देते हुए उनकी टोटल पर्सनालिटी के हिसाब से विजेताओं का चयन किया ।  क्वीन केटेगरी में पूजा भगत, रुचि अग्रवाल और मनीषा सिंह क्रमशः फर्स्

नोएडा सुपर किंग्स ने अपनी टीम, जर्सी और थीम सॉन्ग को किया लॉन्च

नोएडा सुपर किंग्स ने अपनी टीम, जर्सी और थीम सॉन्ग को किया लॉन्च 28 अगस्त 2023, कानपुर: समाविष्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी टीम नोएडा सुपर किंग्स ने सोमवार को कानपुर के होटल लैंडमार्क में अपनी जर्सी के अनावरण के साथ ही खिलाड़ियों की सूची जारी की। नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और उनके फैंस में उत्साह भरने के लिए टीम प्रबंधन ने शानदार थीम सॉन्ग को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा की अगुवाई में आफिशियल जर्सी पहने पूरी टीम ने जीत के लिए हुंकार भरी। इस दौरान टीम के  अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नोएडा सुपर किंग्स इस लीग में 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार्स  के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान समाविष्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर आनंद कनौडिया ने अपनी टीम में खिलाड़ियों का परिचय देते हुए कहा कि “ हमारी टीम में अनुभवी और युवा प्रतिभाओं को जगह दी गई है जो निश्चित रूप से टीम को संतुलन और मजबूती देंगे। हम इस लीग में अपना सफर जीत के साथ

पुणे में नई फैक्ट्री के साथ एटलस कोप्को, भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार कर रहा है

पुणे में नई फैक्ट्री के साथ एटलस कोप्को, भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार कर रहा है  28 अगस्त, 2023: एटलस कोप्को एक प्रमुख विनिर्माण समूह है जो कम्‍प्रेसर्स, वैक्यूम सॉल्यूशंस, जेनेरेटर्स, पंप्‍स, पावर टूल्स और एसेम्बली सिस्टम बनाने का काम करता है। इस समूह ने तलेगांव, पुणे में अपने नए विनिर्माण परिसर को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।  एटलस कोप्को की तलेगांव में नई अत्याधुनिक एअर तथा गैस कम्प्रेसर सिस्टम फैक्ट्री, स्थानीय बाजार के लिए सिस्टम तैयार करेगी और उसका निर्यात करेगी। इसमें शामिल एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और ऑफिस की इमारत कुल 270.000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है और इसमें 1400 एमआईएनआर (लगभग 15 एमईयूआर) खर्च करने की योजना है।  साल 2024 की दूसरी तिमाही में इस नए परिसर को पूरा करने की योजना है। इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी।  इस नए परिसर की घोषणा करने के अवसर पर, फिलिप अर्नेन्स, प्रेसिडेंट ऑयल-फ्री एअर डिविजन, ने कहा, “भारतीय तथा निर्यात बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम भारतीय क्षमता पर निवेश करेंगे। विस्तार परियोजना की

जज के रूप में शेफ पूजा ढिंगरा देंगी शेफ विकास और शेफ रणवीर का साथ

जज के रूप में शेफ पूजा ढिंगरा देंगी शेफ विकास और शेफ रणवीर का साथ  मास्‍टरशेफ इंडिया ने पिछले साल अपने डेब्‍यू सीजन के बाद से देशभर में लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। यह कुकिंग रियालिटी शो खान-पान के शौकीनों के लिये वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है, जिसके लिये पाककला के उन धुरंधरों को धन्‍यवाद दिया जाना चाहिये, जो जजों के पैनल में शामिल होते हैं। ये जज स्‍वाद के मामले में अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान को प्रतियोगियों और दर्शकों के लिये समान रूप से पेश करते हैं। मास्‍टरशेफ इंडिया का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और सोनी लिव ने बड़े गर्व से अपने सक्षम जजों के पैनल में शेफ पूजा ढिंगरा को लाने की घोषणा कर दी है। पिछले सीजन में वह शो की गेस्‍ट जज थीं और अब मास्‍टरशेफ इंडिया के आगामी सीजन में शेफ विकास खन्‍ना और शेफ रणवीर बरार के साथ जज की भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं।  जज बनने पर अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए, शेफ पूजा ने कहा, “मास्‍टरशेफ इंडिया एक बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म है, जो कुकिंग की कला को एक लगातार बढ़ते सफर के तौर पर दिखाता है। यहाँ हर डिश एक कैनवास होता है और हर स्‍वाद

मात्र 14 साल की आयु में मुकम्मल किया कुरान का हाफिज़ा

मात्र 14 साल की आयु में मुकम्मल किया कुरान का हाफिज़ा  बाराबंकी  : कस्बा बाजिदपुर के मदरसा दारुल उलूम एहले सुन्नत गौसिया कुतबिया सीवन बाजिदपुर मैं पढ़ने वाले मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने मात्र 14 वर्ष की आयु में हज़रत हाफिज़ वा कारी नूर मुहम्मद साहब के शिक्षण में  कुरान का हाफिज़ा मुकम्मल किया ! आज मदरसा दारुल उलूम गौसिया कुतुबिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सद्दाम हुसैन के सिर पर पगड़ी बांधी गई फूलों के हार पहनाए गए,  इस खुशी के क्षणों को देखकर उनकी माता-पिता खुशी से भावुक हो उठे,  माता-पिता ने खूब कामयाबी की दुआएं दी भाई मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सरवर, वा तमाम दोस्तों ने मिलकर सद्दाम हुसैन को बधाई दी, कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों ने मोहम्मद अहमद रज़ा (कबीर) के साथ मिल कर दुआ मांगी, खास तौर पार मुल्क में अमन वा शांति के लिए दुआ मांगी गई ! आपको बता दें कि मोहम्मद सद्दाम हुसैन जनपद बाराबंकी के ग्राम अहमदपुर में रहने वाले गुलाम साबिर के पुत्र हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए कस्बा बाजिदपुर मदरसा दारुल उलूम एहले सुन्नत गौसिया कुतबिया सीवन बाजिदपुर स्कूल में पढ़ रहे हैं, जिसके प्रधानाचा

प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे

प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे  टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे  मुम्बई, टीवी रियलिटी शो रोडीज़ के विनर रहे ऎक्टर कशिश ठाकुर और विख्यात मॉडल व टीवी एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलीस थिएटर में भव्य रूप से हुआ। विनय सिंह प्रेजेंट्स इस गीत को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बेनी दयाल ने गाया है जो आमिर खान अभिनीत फिल्म गजनी के गीत कैसे तू मुझे मिल गई जैसे सैकड़ो ब्लॉकबस्टर गीत गा चुके हैं। अशर अनीस खान द्वारा कम्पोज़ और लिखा हुआ गीत विनय सिंह के म्युज़िक लेबल "टॉप शॉट लाइफ" से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शानदार कार्यक्रम में पहले बेनी दयाल की लाइव परफॉर्मेंस हुई उन्होंने गाने को इतनी शिद्दत से गाया कि यहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। फिर यह गीत बिग स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे स

सी.एम.एस. में ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. में ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन लखनऊ, 28 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज बड़े धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर उन्हें समाज के नव-निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ तथापि सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने रैम्प शो, कोरियोग्राफी, समूह गान, आर्केस्ट्रा, बैंड प्रस्तुति, एक्शन सांग, कव्वाली आदि की अनेकानेक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली

लुलु मॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन और ओणम

लुलु मॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन और ओणम लखनऊ 28-08-2023 : लखनऊ के सुप्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल में रक्षा बंधन और केरल के सुप्रसिद्ध त्योहार ओणम को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन के पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। जबकि ओणम त्यौहार राजा महाबली की समृद्धि और उदारता की याद में मनाया जाता है। ओणम त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए खास तौर पर केरल से आए कलाकारों ने लुलु मॉल में कथाकल्ली, कलाराईया पट्टू जैसे मनमोहक नृत्यों का आयोजन किया गया। जिसको देखने के बाद जनता मंत्रमुग्ध हो गई। दूसरी तरफ रक्षा बंधन को खास बनाने के लिए लुलु मॉल ने शेयर स्माइल इंडिया नामक एनजीओ को मॉल में आमंत्रित किया। एनजीओ के बच्चों ने मॉल के कर्मचारियों के हाथों पर राखी बांधी एवं उन्हें तिलक लगाया। जिसके बाद एनजीओ के बच्चों ने लुलु मॉल स्थित फंटुरा में काफी मजे किए। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने सभी को रक्षाबंधन और ओणम पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लुलु मॉल त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। लुलु एथेनिक ने

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. के 24 छात्रों को 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. के 24 छात्रों को 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप लखनऊ, 27 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के 24 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रू. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार, सभी 24 छात्रों को कुल 96 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।  इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2023 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की।स्कॉ

द एमएसजी फाउंडेशन ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व

द एमएसजी फाउंडेशन ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व लखनऊ। द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन  (द एमएसजी फाउंडेशन) द्वारा नियर डीआरवी इण्टर  कॉलेज बादशाहनगर, लखनऊ से गरीब व असहाय बच्चों के साथ एमएसजी फाउंडेशन की टीम शालीमार गेटवे मॉल पहुंची। शालीमार गेटवे मॉल पहुंचकर एमएसजी फाउंडेशन की टीम और मौजूद लोगों ने गरीब व असहाय बच्चों के साथ भोजन किया और मनोरंजन कर लुत्फ़ उठाया। वही बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और वहां पर मौजूद मुख्य अतिथि ने बच्चों को जागरूक किया और बहन भाई की मोहब्बत के बारे में बताया की किस तरह भाइयों को बहन का ख्याल रखना चाहिए। वहीं इस मौक़े पर कला कृति बाजार आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट एक्जिबिशिन द्वारा द एम एस जी फाउंडेशन को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शशि त्रिपाठी (एच ओ डी, एडमिशन एंड मार्केटिंग, नलापड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ बंगलौर), अतिथि शमसुल हसन, फैसल अज़ीम, तरन्नुम हसन, नूपुर मौजूद रही। इस मौके पर फाउंडेशन की तरफ से फाउंडर मोहम्मद सादिक़, शशि शेखर सिंह, हुर अब्बास नक़वी, साहिल मिर्ज़ा, मिज़ना ज़हरा, हैदर रिज़वी साक्षी चंद्र प्रख़ार श्रीवास्तव और समाज के

लखनऊ के लुलु हाइपरमार्केट में पूकलम प्रतियोगिता के तहत ओणम का जश्न मनाया गया

लखनऊ के लुलु हाइपरमार्केट में पूकलम प्रतियोगिता के तहत ओणम का जश्न मनाया गया लखनऊ, 27 अगस्त, 2023 - लखनऊ में लुलु हाइपरमार्केट में एक जीवंत और उत्सव का माहौल देखा गया क्योंकि इसने केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए ओणम के शुभ अवसर पर पुकलम प्रतियोगिता की मेजबानी की। यह आयोजन 27 अगस्त, 2023 को हुआ और इसमें कुल 13 उत्साही टीमों ने भाग लिया। केरल की पारंपरिक पुष्प कला शैली पुक्कलम ने प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक भावना दिखाने के लिए एक साथ लाया। प्रत्येक टीम ने हाइपरमार्केट के फर्श पर आकर्षक पैटर्न बनाते हुए, जीवंत फूलों की एक श्रृंखला का उपयोग करके आश्चर्यजनक और जटिल डिजाइन तैयार किए। इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि समुदाय को एकता और विविधता के उत्सव में एक साथ लाया। प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला था, जिसमें प्रत्येक टीम ने अपने डिजाइनों में असाधारण रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। निर्णायकों के एक पैनल द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद विजेताओं का चयन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को उनके

'समुदाय के साथ समुदाय के लिए' कार्य करना चाहिए: पंकज भदौरिया -

'समुदाय के साथ समुदाय के लिए' कार्य करना चाहिए: पंकज भदौरिया -  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बनाए 2500 वंचित बच्चों के लिए थेपले -  पूर्व नौकरशाह नवनीत सहगल समेत कई अन्य नामचीन हस्तियां रहीं उपस्थित   लखनऊ। हजरतगंज स्थित पंकज भदौरिया कलीनरी एकेडमी के 11 वर्ष पूरे होने पर 2500 वंचित बच्चों के लिए खाना तैयार किया गया। जिसे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से वंचित बच्चों तक पहुंचाया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ की सबसे बड़ी सामुदायिक रसोई बनाई गई। जहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व नौकरशाह नवनीत सहगल और आर्किटेक्चर कॉलेज की प्राचार्या वंदना सहगल ने थेपले बनाए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एकेडमी के 11 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मास्टर शेफ पंकज भदोरिया का प्रयास सराहनीय है। समाज में अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने बताया कि बीते 11 वर्षों से हम अपनी एकेडमी की एनीवर्सरी के मौके पर सामुदायिक रसोई बनाते हैं। जहां शहर की नामचीन हस्त

फीचर फिल्म "मार डालेगी एम आर पी" के पोस्टर का अनावरण

फीचर फिल्म "मार डालेगी एम आर पी" के पोस्टर का अनावरण लखनऊ। शिव बाबा फिल्म न्यू सन राइज बिल्डिंग,शास्त्री नगर अन्धेरी वेस्ट,मुंबई द्वारा हिन्दुस्तान की जनता के अधिकार रोटी,कपड़ा,मकान के बाद चौथी महत्वपूर्ण जरूरत सस्ता और सही इलाज विषय पर फिल्म बनाई जा रही है।जिसका नाम है  "MAAR DALEGI MRP" "मार डालेगी एम आर पी"।फिल्म के डायरेक्टर गौतम परवी ने बताया कि आज हम सब विकसित देश बनने की ओर अग्रसर हो चुके हैं तब भी हमारे देश में 60% गाँव है जहाँ आज भी बहुत से लोग बिना इलाज के मर जाते हैं। जरूरत है पूरी जानकारी के साथ उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाएँ हर घर पहुँचे।चाहे वह गरीब इन्सान हो या मध्यम वर्गीय आम आदमी डॉक्टर को दिखाने और उसकी फीस तो प्लान कर लेता है लेकिन दवा का पर्चा हाथ में आते ही माथे पर चिन्ता की लकीरें आ जाती है, पता नही दवा कितने की आयेगी? "MAAR DALEGI M.R.P." फिल्म में नाटकीय अन्दाज़ में, हँसते-हँसाते, भावनाओं को पिरोते हुए गाँव के गरीब आदमी को दिल्ली में रहने वाले मध्यम वर्गीय रिटायर्ड बुजुर्ग को आज की युवा पीढ़ी को एक सूत्र में बाँध कर यह सन्दे

चंद्रयान टीम में शामिल सी.एम.एस. के दो छात्रों ने बढ़ाया लखनऊ का गौरव

चंद्रयान टीम में शामिल सी.एम.एस. के दो छात्रों ने बढ़ाया लखनऊ का गौरव लखनऊ, 26 अगस्त। आज जब पूरा देश चंद्रमा पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जश्न मना रहा है, तब सिटी मोन्टेसरी स्कूल भी इस हर्षोल्लास में शामिल होकर अपने दो छात्रों की बदौलत स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक मिशन में योगदान देकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर एवं आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्र सौरभ कुमार मोहन एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर एवं महानगर कैम्पस के छात्र अब्दुल्ला सुहैल शामिल हैं। इस अभूतपूर्व मिशन में डेटा वैज्ञानिक अब्दुल्ला सुहैल ने चंद्रयान-3 के लिए लैंडिंग स्थान का चयन करने वाली टीम में अपना दायित्व निभाया जबकि अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौरभ कुमार मोहन ने मिशन के ऑपरेशनल मैनेजर के रूप में सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौरभ कुमार मोहन ने अपनी सम्पूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा सी.एम.एस. से ही पूरी की है।  12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के तुरंत बाद सौरभ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़ गये और इसरो के विक्रम साराभ

श्रेया फाउंडेशन का एंथेम हुआ लॉन्च

श्रेया फाउंडेशन का एंथेम हुआ लॉन्च कई बॉलीवुड के चर्चित चेहरे रहे मौजूद  लखनऊ।श्रेया ग्रुप के अंतर्गत श्रेया फाउंडेशन ने अपना एंथेम सॉन्ग ग्रुप के चेयरमैन श्री हेमंत कुमार राय की उपस्थिति में मुंबई के अलका याज्ञनिक के स्टूडियो में हजारों की उपस्थिति में लॉन्च हुआ।जिसमें प्रमुख रूप से बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे उपस्थित थे।गीतकार पंछी जालौनवी द्वारा लिखित इस एंथेम के विषय मे श्री हेमंत राय ने बताया कि हमारी फाउंडेशन अन्य की भांति फिल्म, म्यूजिक एल्बम, ओ टी टी आदि का निर्माण करेगी।जिसमें मुख्यतौर पर सामाजिक विषयों पर फिल्म निर्माण होगा तथा हमारी फाउंडेशन नए टैलेंट को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य देगी जिससे कि युवाओं के लिए फिल्म निर्माण मे रुचि उत्पन्न होगी।हमारी फाउंडेशन फिल्म लैब और स्टूडियो का निर्माण कर समाज में गरीब लोगों को शिक्षा देकर बेरोजगारी को दूर कर भारत निर्माण में सहायता करेगी। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता फिरोज खान अर्जुन, अरहम अब्बासी, इमरान खान,जूही चटर्जी,माहेरा, राजेश सिंह,विशाल सरोज,अब्बास, पंछी,संजय सिंह, वामिक खान उपस्थित थे।इस अवसर पर अभिनेता अर्जुन ने कहा कि हेमंत राय

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैंप ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगा।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैंप ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगा। LUCKNOW. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैंप श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज से प्रारंभ हुआ जो रविवार को भी चलेगा। राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय यह कैंप गरीबों, निर्धनों और असहाय व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। जिसमें ₹10000 से लेकर ₹ 50000 तक बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है ताकि बेरोजगार लोग स्वरोजगार के माध्यम से सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें। नाका हिंडोला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत ने बताया कि लखनऊ युवा व्यापार मंडल के संयोजन में पी एम स्वनिधि योजना के लिए कैंप लखनऊ के प्रत्येक बाजार में लगाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत नाका हिंडोला व्यापार मंडल का कैंप ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगाया गया है ताकि अधिक लोग सरकार की योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के अंतर्गत  बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन उपलब्ध होता है।   गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लोन के लिए आने वाले आगंतुकों को व्यवस्थि

प्रयागराज में शुरू सुपर स्पेशलिटी ​क्लिनिक, समय पर जांच से बीमारी होगी परास्त

प्रयागराज में शुरू सुपर स्पेशलिटी ​क्लिनिक, समय पर जांच से बीमारी होगी परास्त  दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स और प्रयागराज के जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने लॉन्च किया सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक  क्लिनिक शुभारंभ पर अपोलो के विशेषज्ञों ने अलग अलग बीमारियों और इलाज के बारे में दी जानकारी हृदय संबंधी प्रक्रियाएं, गुर्दे की बीमारियां और लीवर प्रत्यारोपण के बारे में भी बताया प्रयागराज: देश के वि​भिन्न इलाकों में लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की पहल के तहत नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सहयोग से सुपर स्पे​शिलिटी ​क्लिनिक लॉन्च किया। विभिन्न चिकित्सा विशिष्टताओं के साथ इसमें कार्डियक से जुड़े मरीजों का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉक्टरों ने कहा कि सुपर स्पे​शिलिटी ​क्लिनिक के माध्यम से मरीजों को समय रहते जांच कराने का मौका मिलेगा जिसका सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि बीमारी पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकेगा।  इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ साथ डॉक्टरों के लिए भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसका नेतृत्व नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप

इशारा: जहाँ रसोई कुशलता और भोजन अनुभव मौनता में अपनी बात कहते हैं

इ शारा: जहाँ रसोई कुशलता और भोजन अनुभव मौनता में अपनी बात कहते हैं लखनऊ, 26 अगस्त 2023, एक अद्वितीय और दिल को छूने वाले दृष्टिकोण में, फीनिक्स पलासियो लखनऊ में प्रसिद्ध रेस्तरांट 'इशारा', एक दरोमदर सोच को बढ़ावा देता है जहां भोजन और सेवा की गुणवत्ता बोलती है, शब्दों की आवश्यकता को पार करती है। यह नवाचारिक अवधारणा केवल एक असाधारण रसोई यात्रा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी असाधारण मेहमानवाजी गुणों के लिए भी उपयोगी भाषा और श्रवण असमर्थता वाले व्यक्तियों को सेवा करके समावेशन की प्रशंसा करता है, जिनका चयन उनके अद्वितीय मेहमानवाजी गुणों के लिए किया गया है। इशारा के संस्थापक प्रशांत इस्सर के अनुसार, उनका नवाचारिक दृष्टिकोण रेस्तरांट के मूल स्वरूप के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। म्र. इस्सर के अनुसार, "यह सचमुच आश्चर्यजनक है कि इशारा ने खाद्य की विश्वव्यापी भाषा को खाद्य के अद्वितीय और प्रभावी भोजन अनुभव बनाने के लिए एक अलग और प्रभावशाली भोजन अनुभव बनाने के लिए अलग-अलग टीम का उपयोग करने की नई अवधारणा के साथ कैसे जोड़ दिया है।" मिस्टर संजीव सरिन, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर से

अखिल भारतीय कविता पाठ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

अखिल भारतीय कविता पाठ प्रतियोगिता का  प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को लखनऊ, 25 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र युवराज सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन विजकिड्स कार्निवाल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड पुणे में सम्पन्न हुआ, जिसमें युवराज ने बड़े आत्मविश्वास से कविता पाठ करके एवं कविता का भावार्थ प्रस्तुत कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया। युवराज को प्रथम पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं रु. 6000 के नगद पुरस्कार के अलावा अन्य आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजि

लॉन टेनिस में सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी पार्थ को

लॉन टेनिस में सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता  का गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी पार्थ को लखनऊ, 25 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र पार्थ रात्रा ने आगरा में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल एवं 2 चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में पार्थ ने सिंगल्स प्रतियोगिता एवं टीम प्रतियोगिता दोनों में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि की बदौलत पार्थ ने नेशनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उदीयमान टेनिस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पार्थ ने अपने दमखम व अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की बदौलत सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर साबित कर दिया कि सी.एम.एस. का यह छात्र आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संक

डेटॉल ने अपनी डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया पहल के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े हाइजीन ओलंपियाड के दूसरे संस्करण की घोषणा की

डेटॉल ने अपनी डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया पहल के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े हाइजीन ओलंपियाड के दूसरे संस्करण की घोषणा की लखनऊ ,25 अगस्त 2023 : विश्‍व की जानी-मानी कंज्‍यूमर हेल्‍थ एवं हाइजीन कंपनी रेकिट ने अपनी प्रमुख मुहिम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत भारत में सबसे बड़े हाइजीन ओलंपियाड के रूप में डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। बच्चों को बीमारियों से बचाने में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, यह अनूठी पहल बच्चों को स्वच्छता और अच्‍छी आदतों के बारे में सीखने के लिए एक इंटरैक्टिव प्‍लेटफॉर्म प्रदान करती है। बीते वर्ष, पूरे भारत में 10 मिलियन बच्चों तक पहुंचने की सफलता से उत्‍साहित, डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 अपने मिशन को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए तैयार है।  पहली बार, ओलंपियाड देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 30 मिलियन से अधिक बच्‍चों तक पहुंचेगा। यह पहल 2500 गुरुकुलों और अन्य धार्मिक शिक्षा स्‍कूलों के छात्रों को भी अपनी मुहिम में शामिल करेगी और अलग-अलग भाषा के दर्शकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसका सं

लिंकन फार्मास्यूटिकल्स एक हजार करोड़ रूपये से अधिक मार्केट केपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में शामिल

लिंकन फार्मास्यूटिकल्स एक हजार करोड़ रूपये से अधिक मार्केट केपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में शामिल  कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 तक 750 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा लखनऊ। भारत की अग्रणी हेल्थकेयर कंपनियों में से एक, लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने पहली बार एक हजार करोड़ रूपये से अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों की विशिष्ट लीग में प्रवेश किया है। कंपनी का शेयर मूल्य 24 अगस्त 2023 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 503.35 रूपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में राजस्व और मार्जिन में स्वस्थ वृद्धि बनाए रखना है और वित्त वर्ष 2026 तक रु. 750 करोड़ का राजस्व हासिल करने का और ’शुद्ध ऋण मुक्त’ स्थिति बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2023 के लिए, कंपनी ने एक वित्तीय वर्ष में अपने अब तक के सबसे अच्छे परिणाम - राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ - के साथ रिपोर्ट की है। कंपनी ने किसी वित्तीय वर्ष में पहली बार रु. 500 करोड़ से अधिक राजस्व और 100 करोड़ रूपये से अधिक कर पूर्व लाभ का लक्ष्य हासिल किया। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान भी, कंपनी ने शुद्ध लाभ में 26.7 प्र

लूलू फंटूरा ने यूपीटीबीए के सहयोग से बॉलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

लूलू फंटूरा ने यूपीटीबीए के सहयोग से बॉलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। लखनऊ, शहर के प्रमुख शॉपिंग एवं मनोरंजन स्थलों में से एक लुलु फंटूरा ने हाल ही में एक बॉलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी की, जिसमें न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, हरियाणा आदि जैसे अन्य राज्यों से भी बॉलिंग प्रेमियों की भारी भागीदारी देखी गई। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और मनोरंजन से भरे इस कार्यक्रम के लिए सभी को एक साथ लाना था । यह प्रतियोगिता 23 से 25 अगस्त तक तीन दिनों तक आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने कौशल स्तर के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने अपने बॉलिंग कौशल का प्रदर्शन किया और शहर के सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा की। बॉलिंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 25 अगस्त को लूलू मॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि जयकुमार गंगाधरन ने की, जो लूलू मॉल के क्षेत्रीय निदेशक हैं और उन्होंने इस प्रतियोगिता की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान