Skip to main content

तीज उत्सव का आयोजन

तीज उत्सव का आयोजन 

लखनऊ 28 AUGUAST 2023 : अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 137 ने आज, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में तीज उत्सव का आयोजन किया ।तीज उत्सव का उद्देश्यहमारे देश की तीज के पर्व की परंपरा से जुड़ा तो था ही साथ इसमें कहीं महिला सशक्तिकरण का भी उद्देश्य छिपा था ।  

हर महिला सुंदर है , यह संदेश देते हुए 100 से भी अधिक प्रतिभाग  करने वाली महिलाओं में सभी को क्राउन पहनाया गया और तीज क्वीन मिस ब्यूटीफुल , तीज क्वीन ब्यूटीफुल हेयर, तीज क्वीन बेस्ट ड्रेस जैसे कई सारे टाइटल्स दिये गये ।इससे पहले तीज क्वीन और तीज क्वीन सीनियर की दो कैटेगरीज़ में क्वीन, फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप - तीन तीन अवॉर्ड्स दिये गये । शीरीन नाज़, सीनियर एडिटर एंड राइटर, शिप्रा आनंद, सीनियर फैशन डिज़ाइनर एंड फैशन एक्सपर्ट और मंजु आनंद, सीनियर एजूकेशनिस्ट जजेस थीं जिन्होंने  कंटेस्टेंट्स के आंतरिक और वाह्य सौंदर्य दोनों को ही सेलिब्रेट करने का मेसेज देते हुए उनकी टोटल पर्सनालिटी के हिसाब से विजेताओं का चयन किया ।  क्वीन केटेगरी में पूजा भगत, रुचि अग्रवाल और मनीषा सिंह क्रमशः फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रहीं । 

और सीनियर क्वीन केटेगरी में संध्या रस्तोगी, प्रिंसिपल यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज , डॉ प्रेरणा मित्रा, प्रिंसिपल जी डी गोएनका स्कूल और बबीता सिंह  क्रमशः फर्स्ट , सेकंड और थर्ड विनर रहीं । सावन थीम पर डांस और गीतों की भी कई प्रस्तुतियां हुईं । डॉ सुधीर भटनागर, सुनीता श्रीवास्तव, रचना खरे, अज़ीम ख़ान, पिंकी समद्दर, रीना समद्दर आदि  ने मनमोहक नृत्य गीत से समाँ बांध दिया । 

मंच संचालन  रेडियो मिर्ची से आर जे निधि और आर जे ख़ुशबू ने किया । अलाय मंजुला खरे, दीपाली राज और मोनिका ने उनका सहयोग किया । इसके अलावा कार्यक्रम मेंममता भटनागर, फाउंडर डॉ एम एस भटनागर , मधु भटनागर , डी एस भटनागर, अनीता भटनागर, ज्योति खरे, नेहा, संजीव भटनागर, अरविंद भटनागर , प्रतिमा वर्मा , नीलम श्रीवास्तव, रेणु मेंदिरत्ता, उपासना त्रिपाठी, सुधा बाजपेयी आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं