फोटोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी . एम . एस . छात्र को लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र सृजन गुप्ता ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ज्ञानोदय लर्निंग स्पेक्ट्रम के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें सृजन ने ‘इमोशन्स’ विषय पर आधारित अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रवष्टियों के दम पर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने फोटोग्राफ द्वारा सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को, खासकर आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर व गरीब जनमानस को बड़ी ही संवेदनशीलता व मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया एवं सामाजिक समानता व समरसता स्थापित करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की सुन्दर फोटोग्राफी, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाज
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408