Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी . एम . एस . छात्र को लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र सृजन गुप्ता ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ज्ञानोदय लर्निंग स्पेक्ट्रम के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें सृजन ने ‘इमोशन्स’ विषय पर आधारित अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रवष्टियों के दम पर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने फोटोग्राफ द्वारा सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को, खासकर आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर व गरीब जनमानस को बड़ी ही संवेदनशीलता व मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया एवं सामाजिक समानता व समरसता स्थापित करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की सुन्दर फोटोग्राफी, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाज

कैनडा के दो विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन

कैनडा के दो विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन लखनऊ, 31 अगस्तसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र युवराज प्रखर सिंह को कैनडा के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा एवं रायर्सन यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और छात्र ने विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। युवराज ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा 'ग्रीन डे समारोह' का ऑनलाइन आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा 'ग्रीन डे समारोह' का ऑनलाइन आयोजन लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा छात्रों में हरी-भरी धरती के प्रति उत्साह जगाने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 'ग्रीन डे समारोह' का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्यतः प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने हरे रंग की ड्रेस पहनकर इको-फ्रेण्डली वातावरण का सुखद अहसास करायाइस अवसर पर बच्चों के लिए 'शो एण्ड टेल' एक्टिविटी एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से दैनिक जीवन में पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया, साथ ही साथ महत्वपूर्ण औषधीय वृक्षों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीफ पेन्टिंग, क्राफ्ट पेन्टिंग, वेजीटेबल पेन्टिंग आदि विभिन्न रोचक गतिविधियाँ सम्पन्न हुई, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी बाल सुलभ प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने इस अवसर

रिक्शाचालकों को कॉटन मास्क वितरण

रिक्शाचालकों को कॉटन मास्क वितरण आशा वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम लखनऊ।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं उसी उपाय में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सोमवार को राजधानी में रिक्शे चलाकर जीवन यापन करने वालो को हस्त निर्मित कॉटन के मास्क वितरित किए गए। यह मास्क धुलकर बार बार पहने जा सकते हैं। इस मास्क की खास बात यह है कि आशा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे निराश्रित महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से ही यह मास्क उन्ही निराश्रित महिलाओं से बनवाए गए हैं । गौरतलब है कि कई रिक्शा चालक भाई एक बार इस्तेमाल करने वाला मास्क को कई दिनों तक पहन रहें है जिसे धुला नही जा सकता है जिसके कारण संक्रमण फैलने का डर है । आशा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी वर्मा एवं सदस्य शीबा ने हजरतगंज,बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे,पॉलीटेक्निक चौराहा,मुंशीपुलिया,भूतनाथ आदि चौराहों पर रिक्शाचालकों को कॉटन मास्क वितरण किया। वितरण के दौरान सोनी वर्मा एवं शीबा ने ग्लव्स पहन कर एवं हाथो को बार बार सैनिटाइजर से सैनिटाइज करके ही वितरण किया। फाउंडेशन की स

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये दी गई क्षतिपूर्ति 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये दी गई क्षतिपूर्ति  कानपुर देहात दिनांक-31.08.2020  किसानों के हित में प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी एवं फसलोत्पादन में लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनकी आय दोगुनी करने में भरपूर सहयोग दे रही है। किसान वर्ष भर मेहनत कर खेत की जुताई, बुआई, निकाई सिंचाई एवं खाद डालकर फसल तैयार करता है। फसलांे में विशेषकर खरीफ व रबी की फसले होती है। खेती किसानी में किसान के पूरे परिवार की मेहनत लगती है। समर्पित एवं कड़ी मेहनत करते हुए परिवार को अच्छे  ढंग से पालन पोषण की आशा बनाये रखकर किसान फसल तैयार करता  है। किन्तु यदि अधिक वर्षा,आँधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसली रोगों, आग आदि जैसी आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई, तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बरबाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसान सड़क पर आ जाता है, उसकी समस्त कमाई नष्ट हो जाती है। सिर पर हाथ रखकर रोने के सिवा किसान के पास कुछ नहीं होता था। ऐसी स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए किसानों की आपदा के दौरान नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करने और किसानों को सम्बल प्रदान करने के ल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति - आनंदीबेन पटेल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति - आनंदीबेन पटेल लखनऊः 31 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी श्री प्रणब मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी। उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का निधन वास्तव में देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया 

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया   लखनऊ: 31 अगस्त, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।   आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। राष्ट्र के प्रति श्री मुखर्जी की सेवाओं के दृष्टिगत उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था।  श्री प्रणब मुखर्जी के व्यक्तित्व को प्रेरक बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे एक सौम्य और मृदुभाषी नेता थे, जिनका सभी सम्मान करते थे। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी ने विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री प्रणब मुखर्जी सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता और स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

जुगल किशोर कुशवाहा, एडवोकेट बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए

जुगल किशोर कुशवाहा, एडवोकेट बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज झांसी के श्री जुगल किशोर कुशवाहा, एडवोकेट बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति निष्ठा जताते हुए सन् 2022 के चुनावों में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया। जुगल किशोर कुशवाहा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रेल कर्मचारी संगठन के जोनल अध्यक्ष रहे हैं। वे लोकसभा क्षेत्र झांसी के पूर्व प्रभारी बसपा भी रहे हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज को धोखा दिया है। वह गरीबों और कमजोर तबकों की नहीं कारपोरेट घरानों की समर्थक पार्टी है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान और हक देने के लिए जातिवार जनगणना की मांग करती आई है। इस गणना के बाद किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं होगी। सामाजिक तानाबाना सुधरेगा।

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने आदरांजलि अर्पित की

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने आदरांजलि अर्पित की मुंबई, सोमवार : "देश ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है।". इन शब्दों में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने आदरांजलि अर्पित की अपने शोक संदेश में पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने यादें उजागर करते हुए कहा, "राजनीति में विभिन्न विचारधारा होते हुए भी स्नेह कैसे पनपता है इसका प्रमाण भी हम दोनों की मित्रता! 1980 के दशक में जब मैं मुंबई के बोरीवली क्षेत्र का विधायक था तब देश के वित्त मित्र प्रणबदा से पहली बार मिला था. क्षेत्र में जीवन बीमा आयोग की बड़ी कालनी थी वहां स्कूल के लिए जगह की मॉग लेकर मैं उनके पास गया था. कुछ वर्षों बाद जब मैं सांसद बना तब भी वे केंद्रीय मंत्री थे. कुछ वर्षों बाद जब मैं केंद्र सरकार में मंत्री था तब वें विपक्ष के नेता थे. एक दुसरे के प्रति हमने हमेशाही आदरभाव रखा. स्वाभाविक था कि जब राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण कराने के पहले मैं उनसे मिला तब उन्होंने गले लगाकर स्वागत किया और संविधान की प्रति मुझ

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेता श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेता श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेता श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने श्री मुखर्जी के संतप्त परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की है।        श्री प्रणव मुखर्जी भारत रत्न से सम्मानित केन्द्र सरकार में रक्षा, विदेश तथा वित्त मंत्री रहे थे। देश की सक्रिय राजनीति में वे 50 वर्षों तक सक्रिय रहे। वे कई दिनों से कोमा में थे। आज उनका 84 वर्ष की उम्र में दिल्ली के सैनिक अस्पताल में निधन हो गया।

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘वर्चुअल किड्स बोनान्जा’ का भव्य समापन

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘वर्चुअल किड्स बोनान्जा’ का भव्य समापन नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा दिखा वर्चुअल किड्स बोनान्जा में लखनऊ, 30 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें छात्रों  की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने एवं उसे और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से 13वें किड्स बोनान्जा का आॅनलाइन आयोजन किया गया। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयो के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रोचक प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपनी बहुमुखी का लोहा मनवाया और दिखा दिया कि नन्हें हाथों में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी द्वारा ‘किड्स बोनान्जा’ का आॅनलाइन शुभारम्भ किया गया।                 13वें अन्तर-विद्यालयी वर्चुअल किड्स बोनान्जा-2020 में नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा देखने को मिला। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे मान्टेसरी, नर्सरी, के.जी

हॉर्न ओके प्लीज फेसबुक लाइव पर इस रविवार बॉलीवुड और टीवी एक्टर शर्हान सिंह

हॉर्न ओके प्लीज फेसबुक लाइव पर इस रविवार बॉलीवुड और टीवी एक्टर शर्हान सिंह शहर लखनऊ से संचालित हॉर्न ओके प्लीज पर समय के साथ साथ हर बार कुछ नया करता है पिछले समय से जब से लॉकडाउन लगा है तब से फेसबुक लाइव सेशन का सिलसिला की शुरुवात हुई थी जिसमे देश विदेश से कवि , शायर , डांस , सिंगर , और म्यूजिक बैंड ने धमाल मचाया इसके साथ रेडियो से आर जे और बॉलीवुड से कई कलाकारों ने फेसबुक पेज शिरकत की जिसमे नयनी दीक्षित , नीतू पांडेय , सुजीत अस्थाना , सिंगिंग शो की विजेता निष्ठा शर्मा और थानु खान ने शिरकत की , अब इस रविवार को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से आ रहे शर्हान सिंह एक्टर जिन्होंने एक दर्जन से अधिक टीवी शो और कई फिल्मों में काम किया है जिनमे कुछ टीवी शो नाम है उतरन , कुमकुम भाग्य , महाराण प्रताप , सी आई डी , ये तेरी गालियां , झांसी की रानी , वीर शिवाजी , विक्रम बेताल , महावीर हनुमान , कसम , राखी , गुस्ताख़ दिल और हम है ना सहित पद्मावती फ़िल्म में काम कर चुके है वो इस लाइव सेशन में 30 अगस्त को रात 8 बजे रूबरू होंगे जिसमे वो बॉलीवुड से जुड़ी बातों के सिवा लॉक डाउन से जुड़ी बातें और आने वाले प्रोजेक्ट

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता बने पंकज तिवारी 

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता बने पंकज तिवारी  लखनऊ । शहर के समाजसेवी पंकज तिवारी को अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। आज यहां पार्टी के प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने जानकारी दी। पंकज तिवारी को प्रवक्ता नियुक्त नियुक्त किये जाने पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनुपम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई दी है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि नवनियुक्त प्रवक्ता पंकज तिवारी इससे पहले वर्ष 1994-95 में पार्टी की युवा इकाई के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं और उस दौरान शहर के ऐतिहासिक झण्डे वाला पार्क में बनाये जा रहे पालिका बाजार के खिलाफ़ आन्दोलन की शुरुआत की थी। लगभग 25 वर्षों बाद पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले पंकज तिवारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि हिन्दू महासभा की रही है। इनके बाबा स्वर्गीय राम कृष्ण तिवारी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। अयोध्या में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कान्त वर्मा ने घोषणा की है। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवीन्द्र द्विवेदी सहित कई

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना केे प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना केे प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये मुख्यमंत्री ने जनपद फतेहपुर में कच्चे मकान की छत गिरने की दुर्घटना में एक परिवार में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश  दुर्घटना केे प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये लखनऊ: 29 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम रतवा खेड़ा, जनपद फतेहपुर में कच्चे मकान की छत गिरने की दुर्घटना में एक परिवार में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दुर्घटना केे प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये। मुख्यमंत्री जी ने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की जनपद वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं होनी चाहिए: मुख्यमंत्री एल-2 व एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों को सुदृढ़ किया जाए कोविड तथा नाॅन कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था की जाए वाराणसी में 4,000 से 4,500 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं सर्विलांस, काॅन्टैक्ट टेªसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैन पावर की तैनाती की जाए निजी चिकित्सालयों में निर्धारित दरों पर ही उपचार की व्यवस्था हो: मुख्यमंत्री  लखनऊ: 29 अगस्त, 2020      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि जनपद वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं होनी चाहिए। होम आइसोलेशन की व्यवस्था अनुमन्य किए जाने के बाद एल-1 कोविड चिकित्सालय की आवश्यकता में कमी आयी है। इसलिए एल-2 व एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों को सुदृढ़ किया जाए।      मुख्यमंत्री जी आज जनपद वाराणसी के भ्रमण के अवसर पर बी0एच0यू0 सभागार में आहूत एक बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव

जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना हेतु 303.60 लाख रूपये स्वीकृत

जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना हेतु 303.60 लाख रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांक 29, अगस्त 2020 उत्तर प्रदेश शासन ने राष्ट्रीय पशुधन प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 303.60 लाख रूपये (तीन करोड़ तीन लाख साठ हजार रूपये) स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत धनराशि में 60 प्रतिशत केन्द्रांश तथा 40 प्रतिशत राज्यांश सम्मिलित है तथा इसका व्यय अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के अन्तर्गत किया जायेगा। पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना का उद्देश्य बकरियों का आनुवांशिक सुधार तथा उच्च गुणवत्ता की जमुनापारी बकरियों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाना है।

मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए  लखनऊ: 29 अगस्त, 2020  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 1 लाख 48 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 31 अगस्त, 2020 को चिकित्सा शिक्षा विभाग की नई टेस्टिंग लैब का शुभारम्भ करेंगे, जिससे कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता में और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रभावित लोगों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समस्त जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन में दो बार नियमित रूप से बैठक करें। सुबह की बैठक कोविड चिकित्सालय

हसन व हुसैन रजि0 जन्नत में नौजवानों के सरदार हैं : मौलाना खालिद रशीद

हसन व हुसैन रजि0 जन्नत में नौजवानों के सरदार हैं : मौलाना खालिद रशीद दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल में आन लाइन जलसों का सिलसिला जारी लखनऊ, 29 अगस्त।   इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अन्र्तगत दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल की जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में 10 दिवसीय ‘‘शुहादा-ए-दीन-हक व इस्लाह-ए-मुआशरा’’ के जलसों का सिलसिला आॅन लाइन हो रहे है। कोविड-19 के प्रोटोकाल को देखते हुए किसी भी प्रकार की भीड़ को जमा करना मना है। नवें जलसे को सम्बोधित करते हुए इमाम ईदगाह व काजी-ए-शहर लखनऊ मौलाना खालि दशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने कहा कि नबी पाक सल्ल0 के नवासे हजरत हुसैन का रुतबा और मरतबे का अंदाजा इस बात से किया जा सकता है कि नबी पाक सल्ल0 ने फरमाया ‘‘हसन व हुसैन रजि0 जन्नत में नौजवानों के सरदार हैं। उन्होने कहा कि मुसलमान अच्छी तरह जानता है कि नबी पाक सल्ल के नवासे हजरत इमाम हुसैन रजि0 जब देखा कि दीन की बुनियादी चीजों में बदलाव होने लगा है तो वह किस तरह बेचैन हो गए और बेचैनी इतनी बढ़ी कि उसकी निशानदही के लिए सब कुछ लुटा दिया। यही वजह है कि हजरत हुसैन हक़ का निशान बनकर उभर

प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों के उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों के उद्घाटन किया  लखनऊ: 29 अगस्त, 2020  भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र की पुरातन पहचान व गौरव को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप बुंदेलखंड में जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का मंत्र चारों दिशाओं में गूंजेगा।   प्रधानमंत्री जी आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों के उद्घाटन के उपरान्त वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होेंने रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद भी किया।   प्रधानमंत्री जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने बुंदेलखंड की धरती पर गर्जना की थी कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। वर्तमान में, मेरी झांसी

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तटबंध की निरन्तर पेट्रोलिंग कराया जाना सुनिश्चित करें 

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तटबंध की निरन्तर पेट्रोलिंग कराया जाना सुनिश्चित करें    मुख्यमंत्री जी ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ से कृषि फसलों को हुई क्षति का सर्वे तत्काल करा लिया जाय तथा जिन कृषकों की फसलें बाढ़ के कारण नष्ट हुई हैं उनको शीघ्र कृषि निवेश अनुदान प्रदान किया जाय बाढ़ प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0 की 12 टीमें  एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 17 टीमें इस प्रकार कुल 29 टीमें तैनात प्रदेश में 373 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकी स्थापित बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण कराया जा रहा है जिसमे 17 प्रकार की सामग्री वितरित की जा रही है प्रदेश में 487 पशु शिविर स्थापित तथा 7,18,555 पशुओं का किया गया टीकाकरण अब तक कुल 4652 कुंतल भूसा वितरित किया गया  शारदा नदी, पलिया कला लखीमपुरखीरी,, तुर्तीपार बलिया, व सरयू (घाघरा) नदी- एल्गिनब्रिज सरयू नदी बाराबंकी और अयोध्या में अपने खतरे के  जलस्तर से ऊपर बह रही है आपदा से निपटने के लिए जनपद एवं राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध

फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे फार्म मशीनरी बैंक

फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे फार्म मशीनरी बैंक फसल अवशेषों को जलाने के बजाय हो सकेगा बेहतर प्रबन्धन बहराइच 29 अगस्त। प्रदेश में धान के अवशेष (पराली) जलाने की घटनाओं को देखते हुए मा. उच्चतम न्यायालय तथा मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) द्वारा कृषकों को सस्ते दरों पर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु सहकारी समितियों/गन्ना समितियों/ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु उपयोगी कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बंध में भारत सरकार द्वारा प्रमोशन आफ एग्री कल्चर मेकेनाइजेशन फार इन सीट मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू योजना की गाइड लाइन के तहत जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने हेतु लक्ष्य एवं निर्देश भी जारी किये गये है। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु 31 अगस्त 2020 तक ग्राम पंचायतों से प्रसताव आमंत्रित किये गये हैं। डाॅ. सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 05 सितम्बर तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ग्राम पं

खेल दिवस पर याद किये गये हाकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द 

खेल दिवस पर याद किये गये हाकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द  बहराइच 29 अगस्त। हाॅकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस ‘‘खेल दिवस’’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी, उप क्रीडाधिकारी अभिषेक कुमार, जीवन रक्षक नरेश कुमार निषाद, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, देवीपाटन मण्डल के महासचिव सरजीत सिंह, जिला कुश्ती संघ बहराइच के सचिव हकीक अहमद, सचिव जिला बैडमिन्टन संघ, राकेश सिंह, सचिव जिला हाकी संध रियाज़ महफूज़, सचिव, जिला फुटबाल संघ अय्यूब शाह, संयुक्त सचिव, जिला क्रिकेट संघ जावेर्दुरहमान सहित अन्य खेल प्रेमियों व स्टेडियम स्टाफ ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरतीज सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने हाकी के महान खिलाड़ी के खेल इतिहास पर प्रकाश डालते हुए युवा खिलाड़ियों से अपेक्षा की स्व. मेजर ध्यानचन्द से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। वक्ताओं ने बताया कि स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में पूरे भारत मंे मना

नवनियुक्त अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र का समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र का समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आज दिनांक 29.08.2020। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र कार्यालय पर अवध क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र का समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सबसे महत्वपूर्ण है और कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस की सेवा कर इसे सिद्ध भी किया और अन्य दलों के लिए एक मिसाल भी कायम की उन्होेंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव मेें भाजपा का भारी परचम लहरायेंगे। अपने मनोनयन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की । निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष/कैण्ट विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह आप सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी अथक लगन एवं परिश्रम से अवध क्षेत्र को श्रेष्ठ व अग्रणी बनाया उससे भी और अधिक अवध क्षेत्र को

सुरेश कुमार खन्ना ने राज्यसभा सीट के प्रत्याशी श्री सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से प्रस्तुत किया नामांकन पत्र

सुरेश कुमार खन्ना ने राज्यसभा सीट के प्रत्याशी श्री सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से प्रस्तुत किया नामांकन पत्र  लखनऊ: 29 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट हेतु होने वाले उपचुनाव के लिए आज विधानसभा स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से  चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव विधान सभा श्री बृजभूषण दुबे के सामने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। श्री इस्लाम का कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इलाज चल रहा है, इसलिए वे अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने नहीं आ सके। श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकृत प्रस्थापक के रूप में श्री इस्लाम की ओर से दो प्रतियो में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। यह उपचुनाव समजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य श्री अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई सीट के पर किया जाना है। निर्वाचन अधिकारी श्री बृजभूषण दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2020 है। 02 सितंबर को नामांकन पत्रों जांच की जाएगी व नाम वापसी क

विनोद कुमार सिंह बिन्द एम.बी.बी.एस.(एम.एस) ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विनोद कुमार सिंह बिन्द एम.बी.बी.एस.(एम.एस) ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं नीतियों के प्रति निष्ठा जताते हुए रमा देवी फाउण्डेशन, चन्दौली के प्रबन्धक एवं समाजसेवी डाॅ0 विनोद कुमार सिंह बिन्द एम.बी.बी.एस.(एम.एस) ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि डाॅ0 बिन्द के आने से पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिन्द समाज को संगठन से जोड़ने में मदद मिलेगी। डाॅ0 विनोद ने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ सन् 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जुटेंगे।       श्री बिंद ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है। उसकी जाति की राजनीति में समाज के कमजोर वर्गों एवं दलितों, शोषितों की कोई जगह नहीं है। बिंद समाज की उपेक्षा हो रही है। समाजवादी पार्टी पर भरोसा है कि वह सबके हितों का ध्यान रखती है और सानुपातिक भागीदारी की पक्षधर है।       डाॅ0 विनोद कुमार सिंह बिन्द रमा देवी फ्रैक्चर हाॅस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, चकिय

स्थानीय समस्याओं के साथ उठी बलरामपुर चिकित्सालय में स्थाई निदेशक नियुक्त करने, मानव संसाधन बढ़ाने की मांग

स्थानीय समस्याओं के साथ उठी बलरामपुर चिकित्सालय में स्थाई निदेशक नियुक्त करने, मानव संसाधन बढ़ाने की मांग लखनऊ, कोरोना में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर बलरामपुर चिकित्सालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संगठन प्रमुख डॉ के के सचान की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाने, चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों हेतु अलग से वार्ड आरक्षित किए जाने की मांग के साथ ही बलरामपुर चिकित्सालय में स्थाई निदेशक की नियुक्त किए जाने की भी मांग उठी । बैठक में परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, परिषद के प्रवक्ता एवं राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल,परिषद के मीडिया प्रभारी व लैब टेक्नीशियन एसो के प्रवक्ता सुनील कुमार ,एक्स- रे एसो के महामंत्री आर के पी सिंह, परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, कपिल वर्मा सहित विभिन्न संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे । प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि चर्चा के दौरान यह मामला उठाया गया कि जनपद में च

हिंदी की पहली मासिक खेल पत्रिका स्पोर्ट्स जोन का विमोचन

हिंदी की मासिक खेल पत्रिका स्पोर्ट्स जोन का विमोचन राष्ट्रीय खेल दिवस  पर हिंदी की पहली मासिक खेल पत्रिका का कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में विमोचन  कानपुर। कानपुर मंडल के मंडलायुक्त श्री सुधीर एम बोबडे ने हिंदी की पहली मासिक खेल पत्रिका स्पोर्ट्स जोन का विमोचन राष्ट्रीय खेल दिवस  के अवसर पर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में किया।  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए विमोचन में श्री बोबडे ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हिन्दी में पहली मासिक खेल पत्रिका की शुरूआत कानपुर के इस ऐतिहासिक स्टेडियम से हो रही है।  उन्होंने कहा कि खेल दिवस के मौके पर इस पत्रिका का विमोचन डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन व महासचिव हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) की अगुवाई में हुआ है । आनन्देश्वर पाण्डेय के प्रधान सम्पादकत्व में ये पत्रिका आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। मुझे विश्वास है कि इस पत्रिका में खेल की हर तरह की जानकारी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को मिलेगी।  इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (प्रधान सम्पादक स्पोर्ट्स जोन) ने कहा कि हिन्दी की पहली खेल मैगज

 मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी दी 

 मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी दी  बहराइच 29 अगस्त। एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हैं। मिशन हास्पिटल बहराइच की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ भर्ती मरीजों की संख्या 19 है तथा 31 बेड खाली हैं। महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 86 है तथा 164 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 46 है तथा 204 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 590 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 151 है तथा 439 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 18 व बाराबंकी में 09 तथा होम आईसोलेशन में कुल 357 मरीज हैं। जनपद के एल-2 में 02-02 मरीज़ जनपद गोण्डा व श्रावस्ती, 01-01 मरीज़ जनपद बलरामपुर, गोरखपुर व लखनऊ के भर्ती हैं। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल

अब ऊँची उड़ान भरें’

अब ऊँची उड़ान भरें’ होण्डा ने 180-200 सीसी सेगमेन्ट में पेश की मस्कुलर, स्पोर्टी और आधुनिक होर्नेट 2.0  नई दिल्ली, 28 अगस्त, 2020 होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपनी नई मस्कुलर, स्पोर्टी और आधुनिक होर्नेट 2.0 के साथ 180-200 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में प्रवेश किया है। इंटरनेशन स्ट्रीट फाईटर के रूप में विख्यात, यह फुर्तीली मोटरसाइकल कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जो इसके ‘बिल्ट टू परफोर्म’ दृष्टिकोण के साथ इसे शानदार बनाते हैं। लाॅन्च के अवसर पर श्री अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि आज के उपभोक्ताओं के सपनों, राइडिंग के प्रति उनके जोश को ध्यान में रखते हुए हम नई होण्डा होर्नेट 2.0 को बाज़ार में उतारने जा रहे हैं। अपनी अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई होर्नेट युवा मोटरसाइकल प्रेमियों में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। यह होण्डा के पोर्टफोलियो में विस्तार के नए दौर की शुरूआत है, जो बड़ी संख्या में भारतीय उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान

कोविड-19 से बचाव और माहवारी स्वच्छता पर ब्रेकथ्रू ने आयोजित किया हेल्थ कैम्प |

कोविड-19 से बचाव और माहवारी स्वच्छता पर ब्रेकथ्रू ने आयोजित किया हेल्थ कैम्प | गोरखपुर 28 अगस्त  2020,,  कोविड 19 के अनलॉक फेज में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा आज कैंपियरगंज ब्लॉक के रम चौरा में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया ।इस हेल्थ कैम्प के माध्यम से किशोर किशोरियों को कोविड 19 के समय मे अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु जानकारी भी दी गईं | इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  मनोरंजन सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षीं से महिलाओं से जुड़ी हिंसा और उनसे जुड़े अन्य मुद्दों जैसे बाल विवाह,लैंगिक भेदभाव इत्यादि  पर कार्य करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से उनके स्वास्थ्य के प्रति सोच में बदलाव आएगा एवं लोग अपनी बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे।उन्होंने यह भी कहा की स्वास्थ्य को ले कर इस दौर में ऐसे कार्यक्रम करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण है लेकिन कोविड 19 से बचाव के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद ज़रूरी भी हैं | इस तरह के कार्यक्रम के लिए ब्रेकथ्रू के प्रयासों को धन्यवाद देता हूँ जो कोविड 19 के समय भी लोगो को जागरूक करने के लिए गांव में काम कर रही  है। इसके

ज़ी म्यूज़िक ने मोहे देख पिया सांग को लांच किया

ज़ी म्यूज़िक ने मोहे देख पिया सांग को लांच किया लखनऊ के श़ारिक खान व फिज़ा खान ने किया है अभिनय लखनऊ 28 अगस्त 2020: लखनऊ में शूट हुये गीत मोहे देख पिया को ज़ी म्यूज़िक द्वारा लांच किया गया। इस गीत में अभिनय किया है लखनऊ के ही मूल निवासी अभिनेता श़ारिक खान व प्रयागराज की निवासी व मिस दिल्ली रह चुकी फिज़ा खान ने। गीत को बोल दिये है गायक प्रदीप अली और लिखा है मनीष शुक्ल ने। अभिनेता श़ारिक खान ने इस अवसर पर ज़ी म्यूज़िक को धन्यवाद देते हुये कहा कि ये पूरा गाना लखनऊ में ही फिल्माया गया है। मुझे यकीन है कि इस गीत को लोगो द्वारा पसंद किया जायेगा क्योंकि इस गाने का संगीत और बोल काफी कर्णप्रिय है। गायक प्रदीप अली और लेखक मनीष शुक्ल भी लखनऊ के ही रहने वाले है। इसलिये ये गाना लखनऊ को ही समर्पित है। अभिनेता श़ारिक खान ने आगे बताया कि जल्द ही  बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ फिल्म व वेब सिरीज़ में नज़र आयेंगे। खास बात ये है कि इनकी कहानी भी उत्तर प्रदेश की ही होगी और अधिकतर शूटिंग भी प्रदेश में ही की जायेगी।

दो दिवसीय ऑनलाइन इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी. एम.सी.-2020) सी.एम.एस. में सम्पन्न

दो दिवसीय ऑनलाइन इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी. एम.सी.-2020) सी.एम.एस. में सम्पन्न लखनऊ, 24 अगस्तसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित दो दिवसीय इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी.एम.सी.-2020) सम्पन्न हो गयाइस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की चार अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों, तीन राष्ट्रीय छात्र टीमो एवं 20 स्थानीय छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से ऑनलाइन प्रतिभाग कर अपने मेधात्व एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित हुई। आई.पी.एम.सी.-2020 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज एम एनटीपीसी ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया तथापि सी एम एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों की हौसलाअफजाई की। कुमार प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहा, जिसमें

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में उ0प्र0 द्वारा सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर राज्य की जनता को बधाई दी

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में उ0प्र0 द्वारा सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर राज्य की जनता को बधाई दी  लखनऊ: 21 अगस्त, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में उत्तर प्रदेश द्वारा सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर राज्य की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस  राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के शीर्ष 12 अवाॅर्डों में से राज्य को 2 अवाॅर्ड मिले हैं। प्रदेश की 19 निकायों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित स्वच्छता अभियान के फलस्वरूप साफ-सफाई के सम्बन्ध में देश में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता सृजित हुई है। स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करा रही है। स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए वर्तमान अनलाॅक व्यवस्था में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रदेश में विशेष स्

नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ हेतु ‘‘लोगो’’ की डिजाइन एवं ‘‘सूक्ति’’ (स्लोगन) सृजन हेतु जनता एवं आमजन से मांगे गए प्रस्ताव

नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ हेतु ‘‘लोगो’’ की डिजाइन एवं ‘‘सूक्ति’’ (स्लोगन) सृजन हेतु जनता एवं आमजन से मांगे गए प्रस्ताव  आमजन 31 अगस्त 2020 तक ई-मेल logoforabvmuup/gmail.com पर अपने प्रस्ताव भेजें लखनऊ: दिनांक 21 अगस्त, 2020 प्रदेश में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ हेतु ‘‘लोगो’’ की डिजाइन एवं ‘‘सूक्ति’’ (स्लोगन) सृजन में जनता एवं ग्राफिक डिजाइनर की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमजन से प्रस्ताव मांगे गए हैं। यह जानकारी देते हुए कुलपति अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ0 ए0 के0 सिंह ने बताया कि इस संबंध में 31 अगस्त 2020 तक जनसाधारण से ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ सृजन के प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन निर्धारित तिथि तक ई-मेल सवहववितंइअउननच/हउंपसण्बवउ पर अपने प्रस्ताव भेज सकते हैं। कोई भी डिजाइन व सूक्ति विश्वविद्यालय के कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘लोगो’ फाइल रंगीन तथा एक से दो एमबी के मध्य होनी चाहिए। साथ ही अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस तथा एक अंडरटेकिंग कि यदि मेरा ‘ल

ओ0डी0ओ0पी0 के साथ ई-कामर्स कम्पनी मठंल के हुए एम०ओ०यू को सफल बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता -श्री नवनीत सहगल

ओ0डी0ओ0पी0 के साथ ई-कामर्स कम्पनी मठंल के हुए एम०ओ०यू को सफल बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता -श्री नवनीत सहगल लखनऊ: दिनांक 21 अगस्त, 2020 अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, श्री नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आज विश्व की अग्रणी ई-कामर्स कंपनी मठंल के साथ एक वेबिनार का आयोजन खादी भवन में किया गया। वेबिनार में इस माह की शुरुआत में ओ०डी०ओ०पी० प्रकोष्ठ एवं मठंल के मध्य हुए एम०ओ०यू में वर्णित उद्देश्यों की सफलता हेतु चर्चा की गई। श्री सहगल ने कहा कि इस एम०ओ०यू के माध्यम से ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों से जुड़े कारीगरों, हस्तशिल्पियों, व्यवसाइयों तथा निर्यातको को मठंल के ऑनलाइन मार्केट प्लेस के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ना है। विदेशी बाजारों में हस्तनिर्मित उत्पादों की बहुत मांग है, विशेषतः अमेरिका, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में। श्री नवनीत सहगल ने कहा की “प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद से जुड़े हुए कारीगरों की आय में वृद्धि करने हेतु एवं इन उत्पादों को देश एवं विदेश में विशेष पहचान दिलाने हेतु संकल्पबद्ध है औ

सीतापुर में निर्माणाधीन रोगी आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु जी0एस0टी0 धनराशि  अवमुक्त

सीतापुर में निर्माणाधीन रोगी आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु जी0एस0टी0 धनराशि  अवमुक्त लखनऊ: दिनांक 21 अगस्त, 2020   प्रदेश सरकार ने जनपद सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद एवं हरगाँव में निर्माणाधीन रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु जी0एस0टी0 की धनराशि क्रमशः रु0 2.98 लाख एवं रु0 2.75 लाख अर्थात कुल धनराशि रु0 5.73 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।  ज्ञात हो कि सीतापुर में दो रोगी आश्रय स्थलों के भवन निर्माण हेतु कुल रु0 48.54 लाख अवमुक्त किया गया है। शासन द्वारा 18 अगस्त, 2020 को आदेश जारी करते हुए इस निर्माण कार्य हेतु जी0एस0टी0 धनराशि को मंजूरी दी गई है।

विभिन्न जनपदों के खराब 1101 सरकारी नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की साख-सीमा/व्यय की अनुमति

विभिन्न जनपदों के खराब 1101 सरकारी नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की साख-सीमा/व्यय की अनुमति लखनऊ: दिनांक 210 अगस्त, 2020   सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 1101 खराब राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण की परियोजना जो नाबार्ड द्वारा घोषित है के लिए दूसरे तिमाही हेतु 20 करोड़ रुपये की साख सीमा/व्यय करने की अनुमति प्रदान की गई है।  संयुक्त सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन मोहम्मद शाहिद की ओर से 18 अगस्त, 2020 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। असफल 1101 राजकीय नलकूप प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये गये थे। मौजूदा समय में ये खराब पड़े हुए हैं। इनके पुनर्निर्माण से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जल प्रबन्धन हेतु इजरायल के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जल प्रबन्धन हेतु इजरायल के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित बुन्देलखण्ड क्षेत्र का दूर होगा जलसंकट -डाॅ0 राॅन मल्का ग्राउण्ड वाटर मैनजमेण्ट, सिंचाई एवं पेयजल के लिए ‘प्लान आफ को-आपरेशन‘ परियोजना पूरे भारतवर्ष के लिए एक रोल माडल साबित होगी - श्री आलोक सिन्हा लखनऊ: 21 अगस्त 2020 उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जल संसाधन के प्रबन्धन की परियोजना हेतु आज 20 अगस्त 2020 को एपीसी सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार तथा जल संसाधन मंत्रालय, इजरायल के मध्य ‘प्लान आफ को-आपरेशन‘ हस्ताक्षरित किया गया। इजरायल की तरफ से भारत में इजरायल के राजदूत डाॅ0 राॅन मल्का तथा उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री आलोक सिन्हा ने इस महत्वाकांक्षी ‘प्लान आफ को-आपरेशन‘ पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर भारत में इजरायल के राजदूत डा0 राॅन मल्का ने इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पानी के संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए यह परियोजना बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र गर्मियों में पेयजल की समस्या