मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी दी
बहराइच 29 अगस्त। एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हैं। मिशन हास्पिटल बहराइच की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ भर्ती मरीजों की संख्या 19 है तथा 31 बेड खाली हैं। महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 86 है तथा 164 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 46 है तथा 204 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 590 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 151 है तथा 439 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 18 व बाराबंकी में 09 तथा होम आईसोलेशन में कुल 357 मरीज हैं। जनपद के एल-2 में 02-02 मरीज़ जनपद गोण्डा व श्रावस्ती, 01-01 मरीज़ जनपद बलरामपुर, गोरखपुर व लखनऊ के भर्ती हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 59879, कुल प्राप्त रिपोर्ट 59289, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2031, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 57339, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1439, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 34, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1407, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 590 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 31811, कुल प्राप्त रिपोर्ट 31221, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 796, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 30425, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 550, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 09, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 543, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 590 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 3205, कुल प्राप्त रिपोर्ट 3205, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 307, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 2898, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 53, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 04, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 49, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 24863, कुल प्राप्त रिपोर्ट 24863, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 847, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 24016, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 836, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 21, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 815, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 2031, कुल ठीक हुए केस 651, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 06, कुल मृतक संख्या 29, होम आईसोलेशन ओवर 823 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 528 है।
Comments
Post a Comment