Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली

सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली लखनऊ, 29 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के 63,000 से अधिक छात्रों ने आज अपने-अपने विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ दीपावली समारोह मनाया। जहाँ एक ओर, सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने मार्च निकालकर ‘पटाखा रहित दीवाली’ मनाने की जोरदार अपील की, तो वहीं दूसरी ओर, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दीवाली वर्कशाप में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही सुन्दर दीये बनाकर इको-फ्रेण्डली दीवाली का अलख जगाया। इसके साथ ही, क्विज, लघु नाटिका, नृत्य-संगीत, रंगोली व विभिन्न रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पटाखा रहित दीवाली मनाने की अपील की। कुल मिलाकर, दीवाली के इस पावन पर्व पर सी.एम.एस. के सभी 63,000 से अधिक छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से अपील की कि वे देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में ए...

स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्राओं को गोल्ड मेडल

स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में  सी.एम.एस. छात्राओं को गोल्ड मेडल लखनऊ, 28 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं सर्वग्य सागर सिंह एवं आराध्या नारायण ने 17वीं जूनियर यूपी स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप यूपी रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में गाजियाबाद में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से भारी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने रोलर कन्ट्रोल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया एवं अपनी खेल प्रतिभा, तकनीक कौशल, चुस्ती-फूर्ती व दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स...

सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल समेत 14 पदक जीते

सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल समेत 14 पदक जीते लखनऊ, 28 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल समेत 14 पदक अर्जित विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के 9 मेधावी छात्रों में अनुरिमा मोबर, अवीशा अवस्थी, अन्विका मिश्रा, निवान कुमार, आइजा अख्तर, अव्यांश वर्मा, अयांश वर्मा, शिवाय सिंह यादव एवं अमृतांश दीक्षित शामिल हैं। इसके अलावा, 5 छात्रों ने सिल्वर मेडल अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुख...

अनमोल जौहरी की याद में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अनमोल जौहरी की याद में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लखनऊ ,राजाजीपुरम एफ ब्लॉक मेहदी खेडा में द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन ने अनमोल जौहरी की याद में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पूर्व पार्षद शिवपाल शावरिया मुख्य अतिथि के रूप में और डॉ. उजमा अली (MBBS, KGMU), जेबा मेकअप आर्टिस्ट और कौर प्रीत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शिविर में लगभग 280 मरीजों का परीक्षण किया गया और सभी को मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं। फाउंडेशन ने अब तक 87 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुके हैं और इनमें कुल 14763 मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा चुकी हैं। इस शिविर में डॉ. मारिया परवीन, डॉ. सबा आफ़रीन और डॉ. तंज़ीम बानो ने भी अपनी सेवाएं दीं। मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन की टीम में मोहम्मद सादिक़, मुंतज़िर, मुहम्मद जमान और ज़हीर हुसैन शामिल रहे।

सीएसआईआर-एनबीआरआई के पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम केंद्र द्वारा का मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सीएसआईआर-एनबीआरआई के पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम केंद्र द्वारा का मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम केंद्र (ईआईएसीपी) द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग, नेशनल पीजी कॉलेज, हजरतगंज, लखनऊ में दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को मिशन लाइफ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) भारत के नेतृत्व में वैश्विक जन आंदोलन है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्रवाई को संगठित करना है। यह कार्यक्रम मिशन लाइफ के उद्देश्य के अनुरूप था, जिसका उद्देश्य संधारणीय जीवन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था। चूंकि दुनिया जलवायु परिवर्तन और संसाधनों की कमी की चुनौतियों से जूझ रही है, इसलिए जलवायु के अनुकूल प्रथाओं को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इस जागरूकता कार्यक्रम में, एनबीआरआई-ईआईएसीपी की वैज्ञानिक और सह-समन्वयक डॉ अंजू पटेल ने छात्रों को "मिशन लाइफ" थीम पर एक दि...

निशुल्क हृदय रोग हेल्थ कैंप का आयोजन

निशुल्क हृदय रोग हेल्थ कैंप का आयोजन लखनऊ। फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आज एक निशुल्क हृदय रोग जांच संबंधी निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। चंदन हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. दानिश हसन काज़मी और कालीकट केरला से आए डॉ मिर्जा मोहम्मद कामरान ने इस हृदय रोग शिविर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों का इसीजी, इको और उनके वाईटल्स की जांच की. इनमें से लगभग 50 बच्चे भी थे जो बहुत छोटी उम्र से हृदय रोगों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं । डॉक्टर दानिश हसन ने कहा कि आज के शिविर में चेकअप स्क्रीनिंग के बाद यह तय होगा कि किसको किस तरह के इलाज की या सर्जरी की भविष्य के लिए आवश्यकता है। कम संसाधन वाले मरीजों के लिए भी पैसे के अभाव में इलाज ना रुके, इस हेतु हम लोग सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेते हैं। अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के लखनऊ यूनिट के प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद शोएब ने कहा कि समाज से जो हमने लिया है उसको आगे चलकर के समाज में बांटना भी हमारी जिम्मेदारियों में शुमार है। अपने मिशन को पूरा करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्स...

मकरंद देशपांडे, बिस्वजीत चटर्जी अर्पिता चटर्जी का म्यूजिकल प्ले 'माई नेम इज जान' देखकर अचंभित रह गए

मकरंद देशपांडे, बिस्वजीत चटर्जी अर्पिता चटर्जी का म्यूजिकल प्ले 'माई नेम इज जान' देखकर अचंभित रह गए  मुंबई। मकरंद देशपांडे, बिस्वजीत चटर्जी, टीवी9 के एमडी व सीईओ बरुन दास सहित कई हस्तियां अर्पिता चटर्जी के मुंबई में म्यूजिकल शो "माई नेम इज जान" की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हाज़िर हुईं। सभी को यह म्यूजिकल शो काफी पसंद आया जो बेमिसाल गौहर जान की असाधारण कहानी को पेश करता है। इस शो के द्वारा दरअसल गौहर जान की विरासत को एक ट्रिब्यूट पेश किया गया है। मुम्बई के बाल गंधर्व रंगमन्दिर में यह नाटक देखकर अचंभित रह गए गेस्ट ऑफ ऑनर मकरंद देशपांडे ने कहा कि जो सब कुछ स्टेज पर लुटा जाता है वह कलाकार होता है। अर्पिता ने गौहर जान बनकर वही किया है। स्वर, ताल, भाव, अभिनय में कोई कमी नहीं रही। ऐसा लगा जैसे कोई आसमानी ताकत अर्पिता से यह सब कुछ करवा रही है। यह मंच बहुत बड़ा है, लेकिन एक ही कलाकार खड़ा है और धीरे धीरे मंच छोटा होता गया और हम अर्पिता के करिश्मे को देखते रहे। यह स्वर्ण संध्या रंगमंच को अर्पित रही। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे यह करिश्मा देखने का अवसर मिला। मैंने अर्पिता से बहुत कुछ...

निश्चित उपहारों के साथ शुभ होगा धनतेरस और दीपावली का त्योहार

निश्चित उपहारों के साथ शुभ होगा धनतेरस और दीपावली का त्योहार ₹10,999 की ख़रीद पर निश्चित उपहार धनतेरस के अवसर पर प्रथम 50 ग्राहकों को 5 ग्राम के चाँदी के सिक्कों की भेंट बरेली, 28 अक्टूबर, 2024: बरेलीवासियों के लिए धनतेरस और दिवाली खास बनाने के लिए फिनिक्स मॉल शानदार ऑफ़र लेकर आया है। वर्ष के सबसे बड़े त्योहारों का सीज़न आ गया है। परम्परा के अनुसार धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लोग वर्ष भर की सम्पन्नता और समृद्धि के लिए ख़ुशी-ख़ुशी ख़रीदारी करते हैं। इसी क्रम में फ़ीनिक्स मॉल कई ख़ास आफ़र्स के साथ ख़रीदारी के इस अनुभव को और समृद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में ग्राहकों द्वारा ₹10,999 की ख़रीदारी करने पर निश्चित उपहार मिलेगा। साथ ही 28 और 29 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर बड़े विशेष ऑफ़र हैं। दीपावली और धनतेरस के महापर्वों की स्मृतियों को और भी विशेष बनाने के लिए प्रथम 50 ग्राहकों को 5 ग्राम का चाँदी का सिक्का उपहारस्वरूप भेंट किया जाएगा।  फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने बताया, ‘त्योहारों के उपलक्ष्य पर मॉल को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है...

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट ने नयना चौधरी को नया सीईओ घोषित किया

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट ने नयना चौधरी को नया सीईओ घोषित किया नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, 2024 - ब्रेकथ्रू ट्रस्ट ने जनवरी 2025 से प्रभावी तौर पर नयना चौधरी को नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। ब्रेकथ्रू अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है और नयना की नियुक्ति संगठन के प्रभाव का विस्तार करने, सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने और सुरक्षित, समावेशी समुदायों की वकालत करने में नवाचार की विरासत पर निर्माण करने के लिए एक रणनीतिक प्रतिबद्धता को चिह्नित करती है। नयना निवर्तमान सीईओ सोहिनी भट्टाचार्य की जगह लेंगी, जिन्होंने पिछले सात वर्षों से संगठन का नेतृत्व किया है। नयना के नेतृत्व में, ब्रेकथ्रू ट्रस्ट का लक्ष्य नवाचार और टिकाऊ परिवर्तन के माध्यम से लैंगिक समानता वाली दुनिया को बढ़ावा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ाना है। न्याय और लैंगिक समानता के लिए समर्पित वकालत करने वाली नयना चौधरी, ब्रेकथ्रू के नए सीईओ के रूप में अपनी भूमिका के लिए अनुभव और प्रतिबद्धता साथ लाती हैं। पश्चिम बंगाल में पली-बढ़ी, नयना ने जाति, धर्म और वर्ग भेदभाव के प्रभावों को देखने के साथ सामाजिक कार्य और सामाजिक न...

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका  लखनऊ: लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका है जिसमे 27 से 31 अक्टूबर तक शॉप एंड विन के अंतर्गत प्रत्येक दिन पांच हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले एक लकी विनर को 1 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा जबकि 5 टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिलेगा।  फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 50 से ज्यादा लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने नाम किये हैं  जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 19 अक्टूबर को 20 फीट ऊंची लगभग 500 किलो की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फन रिपब्लिक मॉल का नाम एशिया एवं इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जिसके बाद फन उत्सव में फन का जायका और बढ़ गया है। फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत्सव फेस्टिवल लखनवाइट्स की दीवाली...

राजधानी लखनऊ में मेंस मार्टिन शोरूम का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन

राजधानी लखनऊ में मेंस मार्टिन शोरूम का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन लखनऊ ।राजधानी लखनऊ के जनपथ मार्केट में  शनिवार को मेन्स मार्टिन शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फीता काटकर विधि विधान से शोरूम का शुभारंभ किया और शोरूम के मालिक मो कलीम को बधाई भी दी । इस मौके पर बृजेश पाठक ने कहा कि मैंस मार्टिन का कपड़ों  की दुनिया में पहले से ही बड़ा नाम है इसके साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को दिवाली की बधाई भी दी। शोरूम के मैनेजर मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस मेंस मार्टिन के शोरूम में रेमंड ,अरविंद,सियाराम जैसे बड़े ब्रांड उपलब्ध है और कस्टमर को स्टिचिंग की सुविधा भी मिल जाएगी।  आगे उन्होंने  कहा कि शोरूम का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े उचित दर पर ग्राहक को मिल सके।इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को कंपनी की ओर से जो भी आफर आएंगे उसे ग्राहकों को दिया जाएगा।इस आयोजन में अब्दुल वहीद,कुदरत उल्लाह खान,व वामिक खान आदि मौजूद रहे।

सी.एम.एस. राजाजीपुरम में डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम का उद्घाटन

सी.एम.एस. राजाजीपुरम में डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम का उद्घाटन रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब समेत कई अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस लखनऊ, 26 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में आज सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में नवनिर्मित ‘डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य ने किया। इसी के साथ डा. दिनेश शर्मा ने विद्यालय में नवनिर्मित रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब, साइंस लैबोरेटरी, कम्प्यूटर लैब, अति-आधुनिक लाइब्रेरी, आर्केस्ट्रा रूम आदि विभिन्न सुविधाओं का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया तथापि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्री अवनीश कुमार सिंह ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्व. डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन एकता, शान्ति, सौहार्द व भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। ऐसे म...

हैदराबाद में आयोजित ‘शिक्षक कौशल निर्माण कार्यशाला’ में प्रतिभाग किया सी.एम.एस. शिक्षकों ने

हैदराबाद में आयोजित ‘शिक्षक कौशल निर्माण कार्यशाला’ में प्रतिभाग किया सी.एम.एस. शिक्षकों ने लखनऊ, 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.ई.पी.-2000) की सिफारिशों के अनुरूप सीआईएससीई ने अपने संबद्ध स्कूलों में वैश्विक मानकों के अनुरूप कॉम्पिटेन्सी बेस्ड शिक्षा को लागू करने के लिए नई पहल की हैं। इसी कड़ी में काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सी.आई.एस.सी.ई.) एवं आर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-आपरेशन एण्ड डेवलपमेन्ट (ओ.ई.सी.डी.) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों के कौशल विकास हेतु पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक हैदराबाद में सीआईएससीई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जा रहा है। यह कार्यशाला ‘एजूकेशनल मेजरमेन्ट एण्ड आइटम डेवलपमेन्ट’ थीम पर आयोजित की जा रही है, जिसमें सी.एम.एस. के 12 वरिष्ठ शिक्षकों के साथ ही देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के 150 से अधिक माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन सीआईएससीई के चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी डा. जोसेफ इमैनुएल ने किया तथापि श्री नाथनियल रेनरस्टेन, एनालिस्ट, ओ.ई.सी.डी. डायरेक्टोस्टे...

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 24 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-9 की प्रतिभाशाली छात्रा गौरी यादव ने एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में आयोजित जोनल डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अंग्रेजी भाषा में अपनी तर्कपूर्ण, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से निर्णायक मण्डल सहित सभी को प्रभावित किया। सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा की रचनात्मक एवं वैश्विक सोच एवं धाराप्रवाह अभिव्यक्ति यह दिखाती है कि वह आगे चलकर देश का गौरव बढ़ाने को तत्पर है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे...

एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन के वीसी पीयूष सिंह चौहान को मिला एजुकेशन आइकॉन ऑफ़ द ईयर 2024 अवार्ड

एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन के वीसी पीयूष सिंह चौहान को मिला एजुकेशन आइकॉन ऑफ़ द ईयर 2024 अवार्ड लखनऊ: लखनऊ में 16वे एडूलीडर्स समिट एंड अवार्ड्स 2024 का आयोजन होटल सेंट्रम में किया गया। जहां शिक्षा से जुड़े सम्मानित व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में अग्रिम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम योगदान के लिए एजुकेशन आइकॉन ऑफ़ द ईयर 2024 अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर श्री संदीप सिंह मिनिस्टर ऑफ स्टेट (इंडिपेंडट चार्ज) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने वहां मौजूद सभी एजुकेटर्स से प्रश्नोत्तर का एक खास सेशन भी किया।  एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा का मतलब है, ज्ञान, सदाचार, उचित आचरण, तकनीकी शिक्षा, तकनीकी दक्षता, विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया, इस प्रक्रिया में जो भी व्यक्ति अव्वल आता है वो समाज में चरितार्थ होता है। एडूलीडर्स समिट एंड अवार्ड्स 2024 में यह जो सम्मान मुझे दिया गया है यह वाकई मेरे लिए गौरांवित करन...

लुलु वेडिंग उत्सव के अंतिम दिन शोस्टॉपर बन तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा

लुलु वेडिंग उत्सव के अंतिम दिन शोस्टॉपर बन तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा लुलु वेडिंग उत्सव में तेजस्वी प्रकाश ने लगाए चार चांद लखनऊ: लखनऊ का सर्वव्यापी शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, में आयोजित "लुलु वेडिंग उत्सव मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में शानदार ढंग से समाप्त हुआ। यह वेडिंग उत्सव अपने दूसरे साल में और भी भव्य शानदार होकर ग्राहकों के सामने लौटा था।  इस वेडिंग उत्सव का एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे शादी विवाह से जुड़े पारंपरिक परिधानों की खरीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें यह एहसास दिलाना था कि लुलु मॉल लखनऊवासियों के हर त्यौहार फंक्शन का ख्याल रखता है। यह चार दिवसीय उत्सव 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चला। जिसमें ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पहले साल के मुताबिक दूसरे साल लखनऊवासियों का उत्साह भी दोगुना था। लुलु वेडिंग उत्सव में सभी ब्रांड का शोकेस हुआ। जिसमे मीना बाजार, लिबास, सिंध ब्लैकबैरी इत्यादि शामिल थे। तेजस्वी प्रकाश व्यवाहिक परिधानों में शानदार लग रही थीं उन्होंने रैंप वॉक के जरिए लुलु वेडिंग उत्सव में चार चांद...

फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एशिया की सबसे बड़ी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण किया  लखनऊ:  लखनऊ का वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल अब इतिहास में दर्ज हो गया है जी हाँ फन रिपब्लिक मॉल में दीपावली के उपलक्ष्य में 20 फ़ीट ऊंची साà' किलो वजन की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई है जोकि एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज की गई।,इस खास मौके पर एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की टीम की तरफ से प्रेमिल द्विवेदी जी भी मॉल में उपस्थित थे। लखनऊ के लिए ये गौरव की बात है कि लखनऊ के सबसे चहते मॉल ने लखनऊ को एक बार फिर सुर्ख़ियों में ला दिया है। फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने किया, इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा की फन रिपब्लिक का यह कार्य बेहद सराहनीय और लखनऊ को गौरान्वित करने वाला है मै आशा करता हूँ कि फन रिपब्लिक मॉल आगे भी ऐसे सराहनीय कार्य करता र...

19 अक्टूबर तक लखनऊ में "लुलु वेडिंग उत्सव की मचेगी की धूम

19 अक्टूबर तक लखनऊ में "लुलु वेडिंग उत्सव की मचेगी की धूम मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश होंगी शो स्टॉपर लखनऊ: लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध और शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, अपने शानदार लुलु वेडिंग उत्सव को लेकर लक्योनोवासियों के बीच फिर मौजूद है। लुलु मॉल अब एक वेडिंग वंडरलैंड में बदल चुका है जिसकी वजह है लुलु मॉल में "लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस" जिसकी शुरूआत हो चुकी है। इस वेडिंग उत्सव में भारतीय शादियों की भव्यता, उनकी परंपराओं और शानदार शैली को शानदार तरीके से दर्शाया जा रहा है। यह चार दिवसीय उत्सव 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। यह वेंडिंग उत्सव ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। जिसको लखनऊवासी हमेशा याद रखेंगे। इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में ग्राहकों के सामने प्रस्तुत किया है। इस भव्य कार्यक्रम का प्रत्येक दिन आपको भारतीय विवाह की परंपराओं से रूबरू कराएगा। इस वेडिंग उत्सव की शुरुआत 16 अक्टूबर को, "हल्दी" जोकि आपको प्यार...

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर नर्सेज की समस्याओ से अवगत कराया।

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर नर्सेज की समस्याओ से अवगत कराया। लखनऊ , डा०अलोक कुमार रजिस्ट्रार स्टेट मेडिकल फैकल्टी एंव नर्सिंग काउंसिल से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर नर्सेज की समस्याओ से भी अवगत कराया। अशोक कुमार ने नर्सिंग संवर्ग को कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय,मेडिकल इन्सीटयूट,मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,या प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सालय हो सभी मे रात दिन केवल  नर्सिंग संवर्ग ही 24 घन्टे 365 दिनो कार्य करता रहता है परन्तु नर्सिंग संवर्ग के बारे मे सरकार दोहरी निती अपनाती है जैसे समान कार्य समान पद नाम समान शैक्षिक अहर्यता फिर भी भत्ते अलग अलग क्यो है।  निदेशालय स्तर एंव चिकित्सालय स्तर के पदो पर प्रमोशन का ना होने से चिकित्सालय मे कार्यरत नर्सेज मे आक्रोश व्यापत है। डॉ. अलोक कुमार, रजिस्ट्रार,  उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति के  निर्वाचित सदस्यों - अशोक कुमार, डॉक्टर दीप्ती शुक्ला, नवनीत, गीतांशु वर्मा ने  औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा...

ब्लू हेवन ने यूथ आइकन राधिका मदान को ब्रांड का चेहरा बनाया

ब्लू हेवन ने यूथ आइकन राधिका मदान को ब्रांड का चेहरा बनाया  हर लुक में सरप्राइज कैम्पेन की शुरुआत हुई  लखनऊ: देशभर के युवा ग्राहकों के दिलों पर छाने वाला भारतीय ब्यूटी ब्रांड ब्लू हेवन अपने नए कैम्पेन ‘हर लुक में सरप्राइज’ लॉन्च करने को लेकर उत्साहित है। इस अभियान में बॉलीवुड की यूथ आइकन राधिका मदान ब्रांड का चेहरा बनेंगी। आज की आत्मविश्वासी और खुलकर बात करने वाली युवतियों  को ध्यान में रखकर बनाया गया यह कैम्पेन रोजमर्रा के पलों में सुंदरता को तलाशने, प्रयोग करने और उसे नया रूप देने की आजादी का जश्न मनाता है। राधिका मदान को अपना एम्बेसडर बनाकर ब्लू हेवन ब्यूटी के जरिए युवतियों को प्रेरित करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर साबित करता है। भारतभर में एक लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स और क्यू-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध ब्लू हेवन अपने अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ट्रेंडी, हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। साथ ही उसे अपनी किफायती पेशकश पर गर्व भी है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और युवा एनर्जी के लिए पहचानी जाने वाली राधिका मदान ब्लू हेवन के निरंतर नया रूप द...

पारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश के सभी जनपदों में मासिक बैठक होगी- पुलिस महानिदेशक

पारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश के सभी जनपदों में मासिक बैठक होगी- पुलिस महानिदेशक  साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए कार्यशालाएं आयोजित हो संदीप बंसल  लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई संदीप बंसल ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभावी बनाए जाने पर पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया साथ ही उनसे मांग की की उत्तर प्रदेश के अभी आधे जनपदों में बैठक नहीं हो पा रही हैं उन्होंने सभी थानों में पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ अत्यंत सम्मानजनक व्यवहार किए जाने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए कार्यशालाएं आयोजित किए जाने एवं सराफा व्यापारियों को विशेष सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर मेरठ तथा बागपत जनपदों के व्यापारी प्रतिनिधियों के मामले भी पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखें  पुलिस महानिदेशक ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया की उत्तर प्रदेश के समस्त ज...

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों ने जीते उपहार

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों ने जीते उपहार  लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के लिए लेकर आया है फन उत्सव फेस्टिवल जोकि 12 अक्टूबर से शुरू हो चूका है और 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे 12 से 26 अक्टूबर शॉप एंड विन के अंतर्गत तीन हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले पांच टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिल रहे हैं। जबकि 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।  फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 20 लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने  नाम किये हैं  जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि   शामिल हैं। पहले दिन मिस नेहा ने -19202 रूपए की शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया, दूसरे दिन मिस गरिमा ने 47322 शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया। यही नहीं ग्राहकों में एक्साइटमेंट इतना बढ़ा गया की अगले शॉपर ने 88803 रूपए की शॉपिंग की।  फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैन...

बीकाजी फूड्स ने "बीकाजी खाओ, लंदन जाओ" अभियान में विजेताओं का जश्न मनाया

बीकाजी फूड्स ने "बीकाजी खाओ, लंदन जाओ" अभियान में विजेताओं का जश्न मनाया  लखनऊ: दीपावली के इस उत्सव के मौसम में, "बीकाजी खाओ, लंदन जाओ" अभियान के तहत विजेताओं की खुशियों की लहर चल रही है। अब तक, 8 भाग्यशाली विजेताओं ने लंदन यात्रा, 50 से अधिक ने सैमसंग टीवी, 100 से अधिक ने सैमसंग ट्रॉली और 20 से अधिक विजेताओं ने टीवीएस जुपिटर स्कूटर जीते हैं। सितंबर में शुरू हुआ यह अभियान उपभोक्ताओं के दिलों को छू रहा है। विशेष चिह्नित उत्पादों की खरीद पर, उपभोक्ताओं को न केवल सुनिश्चित उपहार मिलते हैं, बल्कि उच्च मूल्य वाले पुरस्कार भी जीतने का मौका मिलता है। हाल ही में विभिन्न राज्यों में आयोजित समारोहों ने विजेताओं का सम्मान किया, जिससे सामुदायिक भावना और उत्सव का माहौल बना। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के सीओओ, मनोज वर्मा ने कहा, “यह देखना दिल को छू लेने वाला है कि हमारे ग्राहक दीपावली के इस समय में अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। ' बीकाजी खाओ, लंदन जाओ' अभियान सिर्फ प्रचार का नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए यादगार अनुभव बनाने का माध्यम है।” बीकाजी फूड्स की उपाध्यक्ष – मार्केटिंग,...

साहित्य भवन पब्लिकेशन के द्वारा रिटेलर्स मीट आयोजित

साहित्य भवन पब्लिकेशन के द्वारा रिटेलर्स मीट आयोजित बैठक में नगर के रिटेलर्स ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा  कानपुर नगर के एक निजी होटल में मां लक्ष्मी ट्रेंडिंग कंपनी के द्वारा फ्रीमाइंड नोटबुक की प्रदर्शनी लगाकर रिटेलर्स मीट का आयोजन किया गया। आयोजक एवं डिस्टीब्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने बताया की नगर के समस्त रिटेलर्स एवं व्यापारियों ने फ्रीमाइंड नोट बुक के सभी उत्पादों की प्रशंसा की। कार्यक्रम साहित्य भवन पब्लिकेशन के  आलोक दुबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आयोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि फ़्रीमाइंड नोटबुक्स अपनी गुणवत्ता और नवाचार के उच्चतम मानकों के लिए जाना जाता है और पिछले कई दशकों से इसे कायम रखे हुए है। फ्रीमाइंड भारत का एकमात्र ब्रांड है जो अपनी नोटबुक्स एवं सभी प्रकार की ऑफिस व स्कूल स्टेशनरी पर स्पष्ट रूप से पेपर की गुणवत्ता जीएसएम और ब्राइटनेस का उल्लेख करता है, ताकि उपभोक्ताओं को उत्पाद की प्रामाणिकता और उच्च गुणवत्ता का आश्वासन मिल सके। पिछले कई दशकों से इस ब्रांड ने अपनी गुणवत्ता को बरकरार रखा है और आने वाले वर्षों में भी इस उत्कृष्टता को बनाए रखने का वादा करता है। फ़्...

‘अशोक वाटिका’ के साथ जगमगाया फीनिक्स पलासियो का दिवाली समारोह

‘अशोक वाटिका’ के साथ जगमगाया फीनिक्स पलासियो का दिवाली समारोह लखनऊ, 15 अक्टूबर, 2024: इस दीवाली फिनिक्स पलासियो ने लखनऊवासियों की खुशियों को बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की। इसके लिए खास तौर पर अशोक वाटिका कला की स्थापना की गई, जिसने सभी आने वालों को विशेष तौर पर आकर्षित किया। वाटिका में भारतीय पौराणिक कथाओं, संगीत और उत्सव की खुशी का मिश्रण देखने को मिला। बॉलीवुड की उभरती कलाकार सान्या मल्होत्रा, अशोक वाटिका इंस्टालेशन के भव्य लॉन्च में अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। फिल्म दंगल में बबीता फोगाट, पगलैट और लूडो जैसी में शानदार एक्टिंग करने वाली सान्या ने कार्यक्रम की चमक और बढ़ा दी। इस दौरान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, ‘अशोक वाटिका’  आगंतुकों को रामायण के पौराणिक काल में ले गया, जो लंका में कैद के दौरान माता सीता की आंतरिक शक्ति का प्रतीक था। कार्यक्रम के दौरान आगंतुनों ने वहां के पौराणिक माहौल को बखूबी महसूस किया।  फीनिक्स पलासियो में स्थापित भगवान गणेश और मोर की मूर्तियां भारतीय संगीत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दर्शाती हैं। मोर जो कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुंदरता और तबले की ...

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को ‘सुपर टॉपर’ खिताब

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को ‘सुपर टॉपर’ खिताब लखनऊ, 15 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-3 केे मेधावी छात्र आदित्य श्रीवास्तव को इण्टरनेशनल मेन्टल मैथ्स वर्ल्ड कप-2024 में अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु ‘सुपर टॉपर’ के खिताब से नवाजा गया है। इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आदित्य ने ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक एवं विश्व में 37वीं रैंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है एवं लखनऊ का नाम रोशन किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता का आयोजन लाइव मैथ्स कम्पटीशन एण्ड लीग (लाइव एम.सी.एल.) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विश्व के 59 देशों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने चैलेन्जर कैटेगरी के अन्तर्गत अपनी बौद्धिक व मानसिक क्षमता एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन कर ‘सुपर टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता क...

क्वांटम एनर्जी ने लखनऊ में नए ईवी शोरूम का उद्घाटन किया और फेस्टिव ऑफर की घोषणा की

क्वांटम एनर्जी ने लखनऊ में नए ईवी शोरूम का उद्घाटन किया और फेस्टिव ऑफर की घोषणा की लखनऊ : इलेक्ट्रिक स्कूटरों के डिजाइन, विकास और निर्माण में विशेषज्ञता वाली अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप कंपनी, क्वांटम एनर्जी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने नए शोरूम के उद्घाटन की घोषणा की है। यह नया शोरूम राज्य में 04वां EV दोपहिया वाहन शोरूम है, जो क्वांटम एनर्जी की उपस्थिति और भारतीय ग्राहकों तक पहुंच को और विस्तारित करता है। आगामी फेस्टिव सीजन के दौरान शोरूम में ग्राहकों को प्लाज्मा X और प्लाज्मा XR पर Rs. 20,000 तक का लाभ दिया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन क्वांटम एनर्जी के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। यह नया-उद्घाटित शोरूम LT ऑटो सेल्स नाम से डीलरशिप के अंतर्गत संचालित होता है। रणनीतिक रूप से स्थित यह शोरूम ग्राहकों को क्वांटम एनर्जी के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देखने और उनकी उन्नत सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए एक सुविधाजनक केंद्र प्रदान करता है। LT ऑटो सेल्स के शोरूम में, क्वांटम एनर्जी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को प्रमुखता से प्रदर्शित कि...

बिस्वजीत चटर्जी के दुर्गा पूजा पंडाल में अनुपम खेर, महिमा चौधरी ने दुर्गा माता का आशीर्वाद लिया, राजेश नेगी ने अतिथियों का किया सत्कार

बिस्वजीत चटर्जी के दुर्गा पूजा पंडाल में अनुपम खेर, महिमा चौधरी ने दुर्गा माता का आशीर्वाद लिया, राजेश नेगी ने अतिथियों का किया सत्कार मुम्बई, लिजेंड्री अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी के जुहू स्कीम सर्बोजोनीन दुर्गोत्सव 2024 में अनुपम खेर और परदेस गर्ल महिमा चौधरी दुर्गा माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। बिस्वजीत चटर्जी इस बार 21वें वर्ष में दुर्गा पूजा आयोजित कर रहे हैं। इस भव्य पंडाल में कई सितारे हर साल शामिल होते हैं। मूवी मैजिक के राजेश नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जुहू मिलेनियम क्लब में बिस्वजीत के दुर्गा पूजा पंडाल में ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रही फिल्म द सिग्नेचर के कलाकार अनुपम खेर, महिमा चौधरी,स्नेहा पॉल एवं निर्देशक गजेंद्र अहिरे मौजूद रहे। इस फ़िल्म में नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी ने भी काम किया है। दिल को झकझोर देने वाली इस फ़िल्म में 35 साल तक अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाने के बाद पति पत्नी अपने सपने पूरे करने के लिए निकलते हैं, लेकिन कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दिल को झिंझोड़ कर रख देता है। इस अवसर पर अनुपम खेर, महिमा चौधरी को बिस्वजीत और राजेश नेगी ने गोल्ड प्लेट, ट्रॉफी औ...

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी कार्यकारिणी का हुआ गठन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी कार्यकारिणी का हुआ गठन 51 पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी" लखनऊ, राजधानी लखनऊ के जयसी होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेखर कुमार ने किया इन्दिरानगर के एक निजी होटल जयसिस इन,लखनऊ में उत्तर प्रदेश पूर्वी के अध्यक्ष शेखर कुमार ने 51 लोगों के कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की और इसी क्रम में प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एस के श्रीवास्तव,राजनीतिक प्रकोष्ठ सुधीर श्रीवास्तव,महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती निधि श्रीवास्तव,अधिवक्ता प्रकोष्ठ अजय श्रीवास्तव अज्जू,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विनोद श्रीवास्तव को क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव,प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्रि आलोक कुमार भटनागर,अमित श्रीवास्तव,डाक्टर राकेश चन्द्र,कपिल श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव(महिला विधिक प्रकोष्ठ),श्री मति रीना विक्रम सिंह(महिला प्रकोष्ठ)को प्रदेश महामंत्री,श्रध्दा श्रीवास्तव(महिला प्रकोष्ठ)जी को प्रदेश उपाध्यक्ष,अभिषेक सिन्हा को प्रदेश संगठन मंत्री,र...

अमेजन इंडिया के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने उत्तर प्रदेश में फेस्टिव शॉपिंग को दिया बढ़ावा

अमेजन इंडिया के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने उत्तर प्रदेश में फेस्टिव शॉपिंग को दिया बढ़ावा प्रीमियम, हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्‍ट्स ग्रोथ चार्ट में हैं सबसे ऊपर लखनऊ 14 अक्‍टूबर, 2024: पूरे भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अमेजन इंडिया ने उत्‍तर प्रदेश में खरीदारी में वृद्धि दर्ज की है, जो परंपरा और आधुनिकता के मिश्रण से प्रेरित है। राज्‍य त्‍योहार के उत्‍सव में डूब चुका है, उपभोक्‍ता हैंडक्राफ्टेड एथनिक वियर, स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों, वेलनेस उत्‍पादों, स्‍मार्टफोन और अत्‍याधुनिक इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स जैसे अद्वितीय उत्‍पादों को खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान को अपना रहे हैं। यह फेस्टिव शॉपिंग न केवल उपभोक्‍ताओं की विकसित होती प्राथमिकताओं को रेखांकित करता है, बल्कि स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए उत्‍प्रेरक और एक प्रमुख बाजार के रूप में अमेजन की महत्‍वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है, जो भारतीय दुकानदारों की विविध जरूरतों को पूरा करता है। सौरभ श्रीवास्‍तव, वाइस प्रेसिडेंट, कैटेगरी, अमेजन इंडिया, ने कहा “इस त्‍योहारी सीजन में, हम पूरे उत्‍तर प्रदेश में खरीदारी के पैटर्न में विरासत और आधु...

नेशनल योगा कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार

नेशनल योगा कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 14 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा आरना ओम सिंह ने झारखण्ड में आयोजित नेशनल योगा कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सी.आई.एस.सी.ई.) के  तत्वावधान में किया गया, जिसमें आरना ने अण्डर-14 गर्ल्स इण्डिविजुअल रिदमिक कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अर्जित अपने योग कौशल का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु आरना को ‘बेस्ट योगा गर्ल’ के खिताब से भी नवाजा गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आरना की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस इस छात्रा ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सिद्ध कर दिया कि निकट भविष्य में यह छात्र...

नेशनल कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र गोल्ड टॉपर

नेशनल कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र गोल्ड टॉपर लखनऊ, 14 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र अभिराज प्रताप सिंह नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड टॉपर का खिताब अर्जित विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 2000 विद्यालयों से 75000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड टॉपर होने का गौरव अर्जित किया है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने अभिराज की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षम...

वफ़ादारी, हार और भारत की आत्मा की लड़ाई की एक दमदार गाथा है फिल्म बंदा सिंह चौधरी

वफ़ादारी, हार और भारत की आत्मा की लड़ाई की एक दमदार गाथा है फिल्म बंदा सिंह चौधरी  लखनऊ: 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद, एक नई लड़ाई उभरी - जिसने भारत के मूल ढांचे को खतरे में डाल दिया। इन सबमें पंजाब बढ़ते सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बन गया, जहाँ हिंदू और सिख समुदाय हिंसा से अलग हो गए, और छाया में छिपे पाकिस्तान की ISI ने कलह की आग को हवा दी। बंदा सिंह चौधरी राजनीतिक उथल-पुथल की एक और कहानी नहीं है - यह वफ़ादारी और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा के लिए लड़ाई की एक दिल दहला देने वाली गाथा है। अराजकता के बीच एकता की तलाश करने वाले टूटे हुए समुदायों की कहानी को दमदार तरीके से दर्शाती है यह फिल्म। शानदार अभिनय और एक मनोरंजक कहानी के साथ, बंदा सिंह चौधरी दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होने वाला है। जब यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी, तो एक ऐसी कहानी के लिए खुद को तैयार रखें जो इतिहास से परे है, एकता और राष्ट्र के लिए दिल से लड़ने का क्या मतलब होता है, यह आपको फिल्म के है सीन में दिखेगा। अरबाज खान प्रोडक्शन, सीमलेस प्रोडक्शंस एलएलपी और अक्स मूवीज एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग के...

Arshad Warsi and Meher Vij's Bandaa Singh Chaudhary; A Powerhouse Saga of Loyalty, Loss, and the Fight for India's Soul

Arshad Warsi and Meher Vij's Bandaa Singh Chaudhary;  A Powerhouse Saga of Loyalty, Loss, and the Fight for India's Soul In the aftermath of the 1971 Indo-Pak war, a new battle emerged—one that threatened the very fabric of India. Punjab became the epicenter of rising communal tensions, with Hindu and Sikh communities torn apart by violence, and lurking in the shadows, Pakistan’s ISI stoked the flames of discord. Bandaa Singh Chaudhary is not another story of political upheaval—it’s a heart-wrenching saga of loyalty, and the fight to protect the soul of a nation. A tale of fractured communities searching for unity amid chaos reveals the film's gut punch of a trailer. With stunning performances and a gripping narrative, Bandaa Singh Chaudhary is set to be an unforgettable experience. When the film hits theaters on October 25th, brace yourself for a story that transcends history, capturing the essence of what it means to fight for unity and the heart of a nation. Arbaaz Khan ...

फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ फन उत्सव सेलिब्रेशन

फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ फन उत्सव सेलिब्रेशन लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के लिए लेकर आया है फन उत्सव फेस्टिवल जोकि 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे 12 से 26 अक्टूबर शॉप एंड विन के अंतर्गत तीन हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले पांच टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिलेगा। जबकि 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।  फन रिपब्लिक मॉल में लखनऊ वासियों के लिए दीपावली से पहले काफी कुछ है, जोकि जल्द ही सामने आएगा। फन रिपब्लिक मॉल हमेशा से अपने ग्राहकों और उनकी जरूरतों का ख्याल रखता आया है। फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत्सव फेस्टिवल लखनवाइट्स की दीवाली का मजा दोगुना कर देगा, जब उन्हें तय गिफ्ट और सोने का सिक्का मिलेगा। दीपावली में जब लोगो को सोचना पड़ता है कि कौन सी ऐसी जगह से शॉपिंग करें जहां शॉपिंग भी लाजवाब हो जाए, और बदले में उसके शानदार गिफ्ट हैंपर भी मिल जाएं...

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मांग पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मांग पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया ऐलान  यूपी के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए खुलेंगे अलग से दवा काउंटर लखनऊ, 8 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा वितरण के अलग काउंटर खुलेंगे।उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मांग पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक से आज इस आशय की मांग को लेकर समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी और कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपे गए ज्ञापन में समिति ने कहा कि समयाभाव के चलते पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों में दवा के लिए निर्धारित काउंटरों पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। पूर्व में प्रदेश के कुछ सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों को दवा वितरण के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था थी जो बंद हो गई है। समिति ने उपमुख्यमंत्री से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाजरत मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दवा वितरण के लिए अलग से ...