राजकीय नर्सेज संघ, उ0प्र0 का द्विवार्षिक अधिवेशन आज लखनऊ : राजकीय नर्सेज संघ, उ0प्र0 का द्विवार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 30 अप्रैल, 2022 को गांधी भवन, कैसरबाग, लखनऊ में तथा दिनांक 01 मई, 2022 को बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ स्थित कम्युनिटी काल/विज्ञान भवन में प्रान्तीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में राजकीय नर्सेज द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र, सरकार द्वारा किया जाना था किन्तु शासकीय कार्य से लखनऊ से बाहर वाराणसी में होने के कारण उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि, डाॅ वेद ब्रत सिंह, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के कर-कमलों द्वारा किया गया। अधिवेशन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रदेश में कोविड-19 से शहीद हुई नर्सेज को श्रद्वांजलि देकर किया गया। प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षों एवं जिल
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408