Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

विश्व हृदय दिवस; अपने साथ दूसरों के दिल का भी रखें ख्याल - डॉ साजिद अंसारी

विश्व हृदय दिवस; अपने साथ दूसरों के दिल का भी रखें ख्याल - डॉ साजिद अंसारी लखनऊ। अलीगंज, टेढ़ी पुलिया स्थित एस एस हार्ट केयर सेंटर में गुरुवार को विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ व सुविख्यात ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ साजिद अंसारी ने मरीजों और आम जनता को हृदय रोगों से बचने के उपाय बताए। डॉ साजिद अंसारी ने कहा कि इस वर्ष की थीम के अनुसार हम सबको अपने दिल के साथ दूसरों के दिल का भी ख्याल रखना हैं। सभी के हृदय स्वस्थ रहें इसके लिए उचित जीवनशैली तथा खानपान को अपनाना चाहिए। फिर भी यदि दिल की बीमारी हो जाती है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। हृदय चिकित्सकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह सुविधाएं एक जैसी नहीं होती है इसलिए यदि आपके पास कोई मरीज आता है तो उसके शारीरिक लक्षणों को पहचान कर आक्समिक चिकित्सा दें फिर उसे किसी हार्ट सेंटर भेजें।

स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को दिया गया प्रशिक्षण लखनऊ, स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन GZI  के तकनीकी सहयोग से किया गया।  तीन विदसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को एम आर एफ सेंटर (मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) के सफल संचालन एवं वहां पर इस्तेमाल होन वाली तकनीकों की पूरी जानकारी देने के लिए फील्ड विज़िट पर ले जाया गया। और फील्ड विज़िट के बाद जिला कार्यक्रम प्रबंधकों ने अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए। प्रशिक्षण के दौरान ज़िला कार्यक्रम प्रबंधकों को टीमों में विभाजित कर कई गतिविधियां भी कराई गई और उनमें विजेता रही टीम ‘‘वॉरियर चीता’’ । विजेता टीम को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया एवं प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन लखनऊ में 18 नवम्बर से

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन लखनऊ में 18 नवम्बर से विभिन्न देशों के 120 से अधिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्य न्यायाधीश प्रतिभाग करेंगे लखनऊ, 29 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’18 से 22 नवम्बर 2022 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 50 देशों के 120 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। इस ऐतिहासिक सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के न्यायविद व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ 16 नवम्बर को दिल्ली पधारेंगे एवं ताजमहल का दी

प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन में सी.एम.एस. छात्र द्वारा लिखित कहानी प्रकाशित

प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन में सी.एम.एस. छात्र द्वारा लिखित कहानी प्रकाशित लखनऊ, 29 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-9 के छात्र राघव पाठक की कहानी ‘प्रिडेटरी’ को देश के सर्वश्रेष्ठ युवा लेखकों के साहित्यिक प्रकाशन ‘व्हिसपर्स ऑफ द डार्क’ में स्थान मिला है, जो कि अपने आप में एक गौरव की बात है। यह पुस्तक स्कॉलिस्टिक राइटर्स एकेडमी के तत्वावधान में प्रकाशित की गई है। पुस्तक ‘व्हिसपर्स ऑफ द डार्क’ में देश भर के मात्र 14 सर्वश्रेष्ठ युवा लेखकों की कहानियों स्थान मिला है, जिनमें लखनऊ से एकमात्र सी.एम.एस. छात्र राघव पाठक शामिल है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2021 में राघव की कहानी ‘द ब्राइट डार्कनेस’ भी ‘गोल्डन लाइट’ पुस्तक में प्रकाशित हो चुकी है, जिसे सारे देश में सराहा गया है तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी लेखन प्रतिभा व सृजनात्मक सोच के दम पर निकट भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने के संकेत दिये हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित लखनऊ, 27 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) के 8 मेधावी छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के इन चयनित छात्रों में श्रेयांश तिवारी, लोकेश पाण्डेय, ओमांश श्रीवास्तव, उत्कर्ष पाण्डेय, प्रियांश यादव, अक्षत सिंह, जान्हवी त्रिपाठी एवं इशित देव सिन्हा शामिल है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इन छात्रों का भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना शुरू से ही रहा है। सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। चयन के उपरान्त अब ये छात्र साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षण के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा के अपने जज्बे को पूरा करेंगे। यह बड़े गर्व की बात है कि सी.एम.एस. के छात्र विभिन्न प्रतिष्

'इकाई' प्रदर्शनी का उद्घाटन

'इकाई' प्रदर्शनी का उद्घाटन लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर स्थित ताज होटल में 'इकाई: फैशन एवं लाइफस्टाइल' प्रदर्शनी का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए बताया कि यहां एक छत के नीचे सारे तरह के सामान उपलब्ध हैं। त्योहारों के मद्देनजर ये प्रदर्शनी अद्भुत है। क्योंकि, इकाई में पूजा की थाल से लेकर मूर्तियां, होम डेकोर और डिजाइनर कपड़ों के साथ सभी तरह के सामान हैं। संदीप सिंह ने कहा, "इकाई में अलग-अलग युवा एंटरप्रेन्योर की रचनात्मकता भी झलकती है। जिन्होंने इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।" उन्होंने लोगों को त्योहारों के लिए यहीं से शॉपिंग करने की सलाह भी दी।  30 से ज़्यादा लगे स्टॉल इकाई में मासू लिविंग, रेनबो व्हाट्एवर, भाग्यश्री सैलून, आईना, बेगम, निधि शर्मा, मैजिकल निव्स, ऑर्गेनिक फार्म्स, बॉक्स एंड ब्लिंग, क्राफ्टी विंग्स, कैरेमल कैट, सिड एंड वाणी आई वाणी, नेफरी, देवाशय, रोमा, इंवाइट्स, के एस क्रिएशंस और रनवे हिट सहित 30 से अधिज स्टॉल लगे। त्योहारों के लिए बेहद अहम है प्रदर्शनी एक दिवसी

राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ “गुड टच-बैड टच” कार्यक्रम

राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ “गुड टच-बैड टच” कार्यक्रम लखनऊ 27 सितंबर 2022: बच्चों को जागरूक करने के लिए केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ संकल्प ज्योति कार्यक्रम। बच्चों के विरूद्ध अपराधों के रोकथाम और डिजिटली सजग बनाने के लिए इस संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा आलमनगर स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों को एक प्रस्तुति के माध्यम से “गुड टच-बैड टच” के प्रति किया गया जागरूक किया गया। साथ ही सीनियर बच्चों को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि बच्चे मोबाइल इंटरनेट का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। और डिजिटल सजग व्यवहार करें, ज़िम्मेदार सजग नागरिक बनें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिति उपस्थित रही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड, शैलजा सिंह और विशिष्ट अतिथि थीं KEI की डायरेक्टर अर्चना गुप्ता। अर्चना गुप्ता ने सबको संकल्प दिलाया कि अपने बच्चों को सक्षम बनाएंगे। और वे बच्चों को सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बनाएंगे।डिस्ट्र

सोनी टीवी का इंडियन आइडल सीज़न 13 इस वीकेंड पेश कर रहा है टॉप 15 कंटेस्टेंट्स का 'द ड्रीम डेब्यू'

सोनी टीवी का इंडियन आइडल सीज़न 13 इस वीकेंड पेश कर रहा है टॉप 15 कंटेस्टेंट्स का 'द ड्रीम डेब्यू'  1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होने वाले 'द ड्रीम डेब्यू' के बारे में चर्चा करने नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे कंटेस्टेंट्स विनीत सिंह, ऋषि सिंह, अनुष्का पात्रा और संचारी सेनगुप्ता   लखनऊ, 27 सितंबर 2022 :  सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हाल ही में लाॅन्च हुए फ्लैगशिप सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल - सीज़न 13 के ऑडिशन और थिएटर राउंड्स के दौरान कुछ बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट पेश किए गए। मौसम म्यूज़िकाना बनाते हुए इस प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में देशभर के कंटेस्टेंट्स, जजों - हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को इम्प्रेस करते नजर आए। तमाम जद्दोजहद और सोच-विचार के बाद शो के जजों को टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनमें अयोध्या के ऋषि सिंह, जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल, रांची के शगुन पाठक, लखनऊ के विनीत सिंह, अमृतसर के नवदीप वडाली एवं रूपम भरनारिया, बड़ौदा के शिवम सिंह, गुजरात की काव्या लिमये और कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, सेंजुति दास, संचारी सेनगुप्ता

लुलु हाइपरमार्केट में संपन्न हुआ शॉप एंड विन

लुलु हाइपरमार्केट में संपन्न हुआ शॉप एंड विन लखनऊ: लुलु हाइपरमार्केट में शॉप एंड विन 10 अद्भुत दिनों, 100 शानदार उपहारों और 100 भाग्यशाली विजेताओं के साथ समाप्त हो गया है। लुलु हाइपरमार्केट टीम इतने बड़े आयोजन के सफल निष्पादन से प्रसन्न है और प्रत्येक विजेता को बधाई देना चाहती है। इस पुरस्कार पूल जिसमें वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, मिक्सर ग्राइंडर और कई अन्य प्रोडक्ट्स शामिल थे, ने शॉप एंड विन को और अधिक रोमांचक बना दिया। लखनऊ में इस पैमाने का एक भी कांटेस्ट अब तक नही हुआ था और लुलु हाइपरमार्केट टीम के अनुसार यह अभी सिर्फ शुरुआत है, यहां से चीजें बढ़ने वाली हैं। और आगे बेहतर तरीके से जनता के बीच पेश होंगी। लुलु हाइपरमार्केट टीम के अनुसार, शॉप एंड विन का पुरस्कार वितरण 27 सितंबर को हाइपरमार्केट इस शानदार शाम का लुफ्त उठाया और प्राइज जीतने की खुशी जाहिर की।

CMS गोमती नगर कैम्पस के चार छात्रों को भारत सरकार द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

CMS गोमती नगर कैम्पस के चार छात्रों को भारत सरकार द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप लखनऊ, 26 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के चार मेधावी छात्रों पार्थ तिवारी, अनुष्का सिंह, शिवम एवं स्पन्दिता श्रीवास्तव को भारत सरकार ंके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2022 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.ए

भारत आईटीएमई 2022: दिसंबर में आयोजित होगी कपड़ा उद्योग की सबसे विराट प्रदर्शनी

भारत आईटीएमई 2022: दिसंबर में आयोजित होगी कपड़ा उद्योग की सबसे विराट प्रदर्शनी   नोएडा: कपड़ा उद्योग कोविड और लॉक बंदी के बाद की तेजी से पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में कपडा उद्योग में विश्व का नेतृत्व करने वाली इंडिया आईटीएमई सोसाइटी, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड, नोएडा, नई दिल्ली में 08 से 13 दिसंबर 2022 तक भारत आईटीएमई के 11वें संस्करण का भव्य आयोजन करने के लिए तैयार है।  इन-पर्सन इवेंट होने के साथ, भारत आईटीएमई ट्रेड शो की दुनिया में एक जाना माना मंच है जो अभी के समय में व्यक्तिगत ब्रांड प्रतिनिधित्व का मौका देकर व्ययसायों को उपभोक्ताओं  पर एक बड़ा प्रभाव डालने में मदद करता है। जबकि कई अन्य कारक भी भारत आईटीएमई 2022 की सफलता में योगदान करते हैं, ट्रेड शो की पहली प्राथमिकता अपने प्रतिभागियों और आगंतुकों को जोड़े रखने की रही है। आज के व्यवसायी को सबसे आगे लाने के लिए, इंडिया आईटीएमई सोसाइटी इनोवेशन, उत्कृष्टता और सफलता के मूल्यों के आधार पर भारत आईटीएमई 2022 ट्रेड शो एक क्रांतिकारी मार्ग खोलने के साथ अपने 40 वें वर्षगांठ को भी चिन्हित करेगा।  अपने 22 वें संस्करण में भारत आईटीएमई डिजाइ

डाबर आंवला हेयर ऑयल की ब्राण्ड अम्बेस्डर बनीं दीपिका पादुकोण

डाबर आंवला हेयर ऑयल की ब्राण्ड अम्बेस्डर बनीं दीपिका पादुकोण लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी नैचुरल पर्सनल केयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने दुनिया के नंबर एक हेयर ऑयल ब्राण्ड डाबर आंवला के लिए बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण को नई ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी दीपिका पादुकोण के साथ एक नया टीवी विज्ञापन फोटो कॉपी नहीं, चुनो असली आंवला, डाबर आंवला’  भी लॉन्च कर रही है। कैंपेन में दीपिका पादुकोण असली आंवला-डाबर आंवला के इस्तेमाल के बारे में बताती हैं जो किसी आम हेयर ऑयल के मुकाबले बालों को 2-गुना मजबूत बनाता है। वे दर्शकों से कहती हैं जब बालों की देखभाल की बात हो तो असली आंवला ही चुनें, ना कि डुप्लीकेट आंवला। इस अवसर पर श्री अभिषेक जुगरान, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा डाबर आंवला के परिवार में दीपिका पादुकोण का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि दीपिका के साथ यह साझेदारी ब्राण्ड को और भी मजबूती से स्थापित करेगी और इसे हमारे उपभोक्ताओं के साथ जोड़ेगी। डाबर आंवला हेयर ऑयल हमेशा से लम्बे, घने, मजबूत और खूबसूरत बालों के लिए जाना जाता

सी.एम.एस. छात्रा उर्वशी बुन्देल इण्टरनेशनल लिटरेरी अवार्ड से सम्मानित

सी.एम.एस. छात्रा उर्वशी बुन्देल इण्टरनेशनल लिटरेरी अवार्ड से सम्मानित लखनऊ, 25 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की छात्रा उर्वशी बुन्देल को ‘पोएट ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में ‘इण्टरनेशनल लिटरेरी अवार्ड-2022’ से सम्मानित किया गया है। उर्वशी को यह सम्मान उनके प्रख्यात कविता संग्रह ‘अनएपोलोजेटिकली फेमिनिस्ट’ के लिए प्रदान किया है। इस अवार्ड हेतु भारत, अमेरिका, फिलीपीन्स समेत कई अन्य देशों से युवा साहित्यकारों के नामिनेशन में से सी.एम.एस. छात्रा उर्वशी को इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया है जो छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उनकी रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लगातार प्रोत्साहित करते हैं। दिल्ली में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में उर्वशी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर ‘इण्टरनेशनल लिटरेरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह कैनडा के यूकियोतो

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों का मुफ्त में इलाज

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों का मुफ्त में इलाज शिविर में खून की जांच, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सर्वाइकल, आर्थराइटिस, फ्रैक्चर की जांच "न्यू एज आर्थो एंड फिजियोथैरेपी क्लिनिक" पिछले 15 वर्षों से मुफ्त चिकित्सा संबंधी कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है लखनऊ 25 सितम्बर 2022, राजधानी के गोमतीनगर स्थित पूर्वांचल किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में रविवार को मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों का मुफ्त में चेकअप किया। गाईनोकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, फिजियो थेरेपी के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर जरूरी सलाह दी। आज के इस भाग दौड़ में जीवन में स्वस्थ्य रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में समाज के गरीब वर्ग के सामने अस्पतालों में महंगा इलाज कराना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए रविवार को "न्यू एज आर्थो एंड फिजियोथैरेपी क्लिनिक" की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थय शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने जांच कराया। शिविर में खून की जांच, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सर्वाइकल, आर्थरा

नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ, 24 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-11 की प्रतिभाशाली छात्रा ज्योति यादव ने जमशेदपुर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजित काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस.  स्टेशन रोड कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलो

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को58,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को58,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 24 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र आरव गुप्ता को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 58,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आरव को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। आरव ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक

मुल्क में खुशहाली, अमन चैन और भाई चारे के लिए पत्रकार एसोसिशन ने शहमीना शाह की दरगाह पर पेश की अक़ीदद की चादर

मुल्क में खुशहाली, अमन चैन और भाई चारे के लिए पत्रकार एसोसिशन ने शहमीना शाह की दरगाह पर पेश की अक़ीदद की चादर पीरज़ादा शेख़ राशिद अली मिनाई ने  पत्रकारों का अंग वस्त्र पहनाकर किया स्वागत,सभी की भलाई के लिए की गई विशेष दुआ  लखनऊ। हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर 560वें उर्स के मौके पर पत्रकार एसोसिशन की तरफ से अक़ीदद की चादर पेश की गई।सालाना उर्स के मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों और समाज सेवियों के साथ दरगाह पर अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में लोगो की खुशहाली,एकता -अखण्डता और अमन-चैन के लिए दुआ की।चादरपोशी के बाद समाख़ाने में सूफियाना कलाम की महफिल सजाई गई जिसमें मुल्क के मशहूर ओ मारूफ कव्वालों ने हज़रत मख़दूम शाहमीना शाह रहमतुल्लाहअलैह के आस्ताना ए आलिया मे मनक़बत का नज़राना पेश किया।महफिल के समापन पर तबर्रुक भी तक्सीम किया गया।इस कार्यक्रम में मौजूद लोगो का स्वागत करते हुए दरगाह के सज्जादा नशीन पीरजादा शेख राशिद अली मीनाई ने सभी पत्रकारों- छायाकारों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएश

महिलाओं ने सीखा निर्जलित पुष्प शिल्प कला

महिलाओं ने सीखा निर्जलित पुष्प शिल्प कला सितम्बर 23, 2022, सीएसआईआर-एनबीआरआई में  तीन माह से चल रहे निर्जलित पुष्प शिल्प कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन कर दिया गया। इस अवसर पर डॉ. जे पी तिवारी, पूर्व प्रोफेसर, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि प्रशिक्षण में सहभागी संस्था एहसास की संस्थापक श्रीमती शची सिंह विशिष्ट अतिथिया के रूप में मौजूद थी | प्रशिक्षण के संयोजक एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस के तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग) द्वारा प्रायोजित परियोजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए बनाया गया था| प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एहसास एनजीओ संस्था के साथ मिलकर किया गया था | डॉ. तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में हमने करीब 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया हैं | प्रशिक्षित महिलाएं निर्जलित शिल्प प्रौद्योगिकी द्वारा अपने पैरो पर खुद खड़ी होकर आय सृजन कर पाएंगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ बन पाएंगी| कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथिया श्रीमती शची सिंह ने कहा कि यह प्रश

मेदांता अस्पताल लखनऊ में 12 साल की बच्ची का सफल एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट

मेदांता अस्पताल लखनऊ में 12 साल की बच्ची का सफल एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट बच्ची एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (AML) से पीड़ित थी मेदांता अस्पताल लखनऊ मध्य और पूर्वी यूपी में इस प्रकार का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बना लखनऊ, 23 सितंबर, 2022:मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल (हाफ-एचएलए मैच्ड) बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया। एक 12 साल का बच्ची जो किएक्यूटमाइलॉयडल्यूकेमिया(AML) से पीड़ित थी जो एक प्रकार का जानलेवा ब्लड कैंसर होता है। मेदांता अस्पताल मध्य और पूर्वी यूपी में इस दुर्लभ उपलब्धि को प्राप्त करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बन गया है।मेदांताअस्पताल के हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के निदेशक डॉ. अन्शुल गुप्ता के नेतृत्व में टीम में हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के कंसल्टेंट डॉ.दीपांकर भट्टाचार्य,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक के सीनियर कंसल्टेंट एवं हेडडॉ. आशीष तिवारी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के निदेशक डॉ. दिलीप दुबेऔर पैथोलॉजी और प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग की निदेशक डॉ. मधुमती गो

‘बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे रोकना ही होगा’

‘बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे रोकना ही होगा’ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने ‘बाल विवाह’रोकने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का किया सम्मेलन लखनऊ, 23 सितंबर 2022: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन(केएससीएफ) ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के अभियान का ऐलान किया है। इसी संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं को एकजुट करने और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए प्रदेश की राजधानी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अन्य राज्यों में क्रमवार इसी तरह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। केएससीएफ ने यह सम्मेलन राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर किया है।  सम्मेलन में बाल विवाह और इसे रोकने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह के मामले में अनिवार्य एफआईआर दर्ज करने, बाल विवाह को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो एक्ट से जोड़ने पर गहन विमर्श हुआ। इसका मकसद कानून तोड़ने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाना है। साथ ही देश के हर जिले में बाल विवाह रोकने वाले अधिकारी(सीएमपीओ) की नियुक्ति की मांग भी उठ

अच्छे ढंग से अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें युवा- असीम अरुण

अच्छे ढंग से अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें युवा- असीम अरुण अपने हुनर को विकसित करें- असीम अरुण युवा रोजगार देने वाला बने- पवन सिंह चौहान 1700 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी लखनऊ: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए युवाओं को अपनी योग्यता का प्रदर्शन कुशलता से करना चाहिए। यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में असीम अरुण, मंत्री, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश ने एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ द्वारा आयोजित सक्षम जॉब फेयर-2022 के उद्घाटन सत्र में कही। संस्थान के विवेकानन्द सभागार में अभ्यर्थियों से अपने संवाद में कई महत्वपूर्ण बातें बताई जैसे कि अभ्यर्थी बायोडाटा या रेज्युमे अच्छा होना चाहिए जिसमें अच्छा कवरिंग लेटर होना चाहिए जो कि बहुत ही जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की असली पूँजी उसके विचार है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे 'स्किल इंडिया' और "स्टार्ट अप' आदि योजनाओं से जुड़ने का भी आवाहन किया। एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्य करने कि प्रवृत्ति डालने से ही व्यक्ति कर्मशील बनता है।

मिशन मोदी अगेन भारत में डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने समाजसेवी राम प्रकाश को दिल्ली प्रदेश की सौंपी कमान

मिशन मोदी अगेन भारत में डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने समाजसेवी राम प्रकाश को दिल्ली प्रदेश की सौंपी कमान लखनऊ । राष्ट्रीय सुरक्षा महामिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन मोदी पीएम अगेन भारत,अभियान के अंतर्गत ट्रस्ट की समिति की ओर से मिशन मोदी पीएम अगेन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने समाजसेवी रामप्रकाश को दिल्ली प्रदेश की कमान सौंपी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने मनोनयन के करने के बाद कहा कि यह अवसर अति गौरवपूर्ण है कि रामप्रकाश राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता निर्वहन करने जा रहे हैं। हम ईश्वर से इनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभ कामना करते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि रामप्रकाश पवित्र राष्ट्र निर्माण कार्य में सदैव अपनी सकारात्मक दृष्टि, मानसिक व चारित्रिक एवं कुशल व्यवहार से श्रेष्ठ कार्यों का सृजन  करेंगे। उन्होंने कहा हमें अपेक्षा है कि रामप्रकाश राष्ट्र की सेवा के श्रेष्ठ कार्य करके मिशन लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और देश के सभी कानूनों एवं उपरोक्त ट्रस्ट व मिशन के नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। गौरतलब है कि समाजसेवी रामप्रकाश उत्

CMS की दो छात्राएं फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु चयनित

CMS की दो छात्राएं फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु चयनित लखनऊ, 23 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा आरोही सेठी एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की छात्रा उर्वी प्रकाश ने एन.आई.एफ.टी.-2022 परीक्षा में सफलता के उपरान्त फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु आरोही ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली में प्रवेश लिया है जबकि उर्वी प्रकाश को इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एण्ड डिजाइन, दिल्ली में एडमीशन मिला है। सी.एम.एस. की ये दोनों छात्रायें नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एन.आई.एफ.टी.-2022) परीक्षा में चयनित हुई हैं। अब ये छात्राएं अपनी रूचि के अनुसार देश के प्रख्यात फैशन संस्थानों में उच्चशिक्षा प्राप्त कर फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर पायेंगी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि

मूविन ने अपना नेटवर्क 28 शहरों तक बढ़ाया, मुंबई में नया महत्वपूर्ण हब शुरू किया

मूविन ने अपना नेटवर्क 28 शहरों तक बढ़ाया, मुंबई में नया महत्वपूर्ण हब शुरू किया भारत में 2000 से ज्यादा पिन कोड्स तक तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही में ज्यादा क्षेत्रीय केंद्रों के साथ 10 और हब्स विकसित करने की योजना कानपुर,  22 सितम्बर 2022 : यूपीएस और इंटरग्लोबल एंटरप्राईज़ेस के बीच संयुक्त उपक्रम के साथ इस साल मई में लॉन्च किए गए लॉजिस्टिक्स ब्रांड, मूविन ने टियर 1 और टियर 2 बाजारों में 28 शहरों तक अपने नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा की है। इस सामरिक विस्तार के तहत, मूविन देश में अपने हब्स की स्थापना भी करता जा रहा है, जिसमें से सबसे नया हब भिवांडी, महाराष्ट्र में स्थापित किया गया है। मूविन 2023 की पहली तिमाही तक और ज्यादा क्षेत्रीय केंद्र शुरू करने की अपनी कार्ययोजना के तहत 10 और हब्स विकसित करने की योजना बना रहा है। इससे इसकी प्रस्तुतियों का विस्तार होगा और बी2बी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में लगातार बढ़ते अवसर का लाभ उठाने की इसकी क्षमता बढ़ेगी। ऑपरेशंस के इस विस्तार के द्वारा टेक्नॉलॉजी के इनोवेशंस के साथ मूविन की एंड-ऑफ-डे एवं स्टैंडर्ड प्रीमियम डि

फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की विशेष स्क्रीनिंग

फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की विशेष स्क्रीनिंग  संजय दत्त द्वारा प्रस्तुत और जय पटेल और अभिषेक दुधैया द्वारा निर्मित, दिल और रूह को झिंझोड़ देने वाली हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म, 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में  रखी गई तो यहां आए सभी मेहमानों, पत्रकारों और फिल्म समीक्षकों को इस रियलिस्टिक सिनेमा ने अवाक कर दिया। इस अवसर पर निर्माता जय पटेल और अभिषेक दुधैया के अलावा गेस्ट्स में अभिनेत्री मंदाकिनी,  पवन शंकर, लिन लैशराम, जहांगीर खान संगीतकार राशिद खान उपस्थित थे। फ़िल्म ने सभी को हिला कर रख दिया। यह फ़िल्म सीरिया के एक 5 वर्षीय लड़के की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके अंतिम अल्फ़ाज़ बेहद मार्मिक थे -आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' 'मैं ऊपरवाले को सब कुछ बताने वाला हूँ।" फ़िल्म दिखाने से पहले संजय दत्त का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर लांच किया और कहा कि दुनिया मे शांति की जरूरत है और फ़िल्म यही सन्देश देती है। कई पुरस्कार विजेता इस फिल्म के सह-निर्म

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 75 रुपए में देखिए फिल्म

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 75 रुपए में देखिए फिल्म लखनऊ, सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है 23 सितंबर को देश में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा जिसको देखते हुए पीवीआर सिनेमा ने यह फैसला किया है कि कोई भी मूवी किसी भी शोटाइम का टिकट 75 रूपए रहेगा। यानी कि आप अपनी पसंदीदा फिल्म किसी भी समय जाकर मात्र ₹75 में देख सकते हैं। पीवीआर सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर आप आज से ही टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। पीवीआर सिनेमा की ये अनूठी पहल सिनेमा प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है। Reporting : Arif Mukim

शूटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल

शूटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल लखनऊ, 22 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र सुन्दरम सिंह ने मसूरी में आयोजित शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सुन्दरम ने यह गोल्ड मेडल अण्डर-17 कैटेगरी में ‘‘पीप साइट राइफल शूटिंग’ प्रतियोगिता में जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस होनहार शूटर ने शूटिंग के तकनीकी ज्ञान के अलावा लक्ष्य साधने की क्षमता, ब्रेथ कन्ट्रोल, मूवमेन्ट कन्ट्रोल एवं ट्रिगर कन्ट्रोल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्

उच्चशिक्षा हेतु प्रियांशी को 75,750 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

उच्चशिक्षा हेतु प्रियांशी को 75,750 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 22 सितम्बर। आस्ट्रेलिया की डेकिन यूनिवर्सिटी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा प्रियांशी सिंह को उच्चशिक्षा हेतु 75,750 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा है। प्रियांशी को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। प्रियांशी ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अम

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा के0जी0एम0यू0 के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के तमाम मरीजों और स्टाफ में फल वितरण किए गया

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा के0जी0एम0यू0 के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के तमाम मरीजों और स्टाफ में फल वितरण किए गया बच्चे पौधों के मानिंद है उनको जैसा संस्कार वा समाज मिलेगा वह वैसा ही बनेगा डॉक्टर जे0डी0रावत  लखनऊ,आज दिनांक 21 सितंबर 2022 दिन बुधवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा पीडियट्रिक सर्जरी विभाग (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के तमाम मरीज और स्टफ में फल और लिटरेचर वितरण किया गया (जहां छोटे बच्चों का ऑपरेशन होता है ) और उनके तिमादारों से मुलाकात की इस मौके पर एच ओ डी  डॉक्टर जे0डी0रावत जी और उनकी पूरी टीम  साथ में उपस्थित थे,डॉक्टर जे0डी0 रावत जी ने कहा यह बच्चे जो संस्कार देखेंगे वैसे ही बनेंगे और कहा एक अच्छा तरीका है एक दूसरे से साथ मिलकर कुछ करने का एक दूसरे की भावनाओं को समझने का हम पयामे इंसानियत फोरम के साथ इस तरह के कामों में शरीक होकर खुशी महसूस कर रहे हैं फोरम के कोऑर्डिनेटर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा यही विचार था फोरम के बानी हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह का इसी मकसद के तहत की बुनियाद रखी गयी थी,और बच्चों को देखकर उनके चेहरे की

ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा किशोर किशोरी ससक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया

ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा किशोर किशोरी ससक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया लखनऊ, आज गोसाईगंज ब्लॉक में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा किशोर किशोरी ससक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लिंग आधारित भेदभाव एवं लड़कियों के सपनो को पूरा करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किशोर किशोरियों ने अपने जीवन मे आये हुए बदलाव को लेकर बात की गई। इस कार्यक्रम मे महमूदपुर, सुरियामऊ,जलौदीनगर, रहमतनगर समेत कई अन्य गावो के किशोर किशोरियों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में मनरेगा के डिप्टी कंमिशनर सुकराज बन्धु ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए जरूरी है कि परिवार उनका सपोर्ट करे एवं लोग लड़कियों की सुरक्षा के लिए खड़े हो जिससे लड़कियां जीवन मे आगे बढ़ सकें। इस कार्यक्रम में किशोरियों ने अपने प्रयासों से क्या बदलाव किया इसको भी बताया जिसमे बघौली गांव की आकांछा ने बताया कि उसने अपने गांव में गुल्लक नाम का एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसमे लड़कियों की शिक्षा के लिए लोगो से धन एकत्र करके ऐसी लड़कियों की मदद की जाती है जिन्होंने अपनी पढ़ाई किसी वजह से छोड़ दी है।इस गुल्लक के लिए गोसाई

इण्डिया स्कूल रैंकिंग में सी.एम.एस. प्रदेश में नम्बर वन

इण्डिया स्कूल रैंकिंग में सी.एम.एस. प्रदेश में नम्बर वन लखनऊ, 21 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिंग-2021-22 में उत्तर प्रदेश का नम्बर 1 स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है। देश भर के दो हजार से अधिक ‘को-एड डे स्कूलों’ के आकलन में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को विभिन्न मानकों के आधार पर उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ ‘को-एड डे स्कूल’ चुना गया है। देश भर के स्कूलों की यह रैंकिंग शैक्षिक पत्रिका ‘एजूकेशन वर्ल्ड’ द्वारा जारी की गई है। इण्डिया स्कूल रैंकिंग के अन्तर्गत देश भर के टॉप स्कूलों को 14 मानकों पर आंका गया, जिनमें ऐकेडमिक रेप्यूटेशन, कम्पीटेन्स ऑफ फैकल्टी, करीकुलम एण्ड पेडागॉजी, लीडरशिप मैनेजमेन्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी सर्विस, ऑनलाइन एजूकेशन आदि प्रमुख हैं। शैक्षिक क्षेत्र में एजूकेशन वर्ल्ड पत्रिका के सर्वेक्षण को बहुत ही विश्वसनीय माना जाता है, जो कि विश्व का सबसे बड़ा एवं सबसे गहन अध्ययन वाला सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण में देश भर के शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े 11,000 से अधिक लोगों, जिनमें अभिभावक, शिक्षक, प्रधानाच

मिंत्रा बिग फैशन फेस्टिवल 23 सितंबर से शुरु

मिंत्रा बिग फैशन फेस्टिवल 23 सितंबर से शुरु यह मेगा फैशन फेस्टिव कार्निवल 23 सितंबर से शुरू होगा, कर्टेन रेज़र का अनावरण हुआ मांग में होने वाली अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए 16,000 लोगों के लिए सीज़नल रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ बिग फैशन फेस्टिवल के दौरान मिलने वाले 80 प्रतिशत ऑर्डर्स को पूरा करेंगे 21,000 किराना स्टोर यह प्लेटफॉर्म पीक ट्रैफिक के दौरान 900,000 यूज़र्स को साथ-साथ सेवाएं देगा कानपुर, 20 सितंबर 2022 : आज मिंत्रा ने भारत के सबसे भव्य फेस्टिव फैशन धमाका, ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ के आगमन की घोषणा की। यह फैशन फेस्टिवल 23सितंबर को शुरू होगा। बिग फैशन फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में पिछले संस्करण के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा स्टाईल होंगे और यहां पर 6,000 से ज्यादा ब्रांड बेहतरीन ऑफरों के साथ पूरे परिवार की फेस्टिव शॉपिंग की जरूरतों को पूरा करेंगे। बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) का यह संस्करण हर आयु समूह के लोगों को विभिन्न श्रेणियों और मूल्य वर्गों में विस्तृत संग्रह प्रदान करेगा और इन त्योहारों पर हर तरह के फैशन के लिए मुख्य केंद्र बन जाएगा। देश में फेस्टिव शॉपिंग के जोश का जश्न मन

एएमए हर्बल वेजिटल हेयर कलर से बालों को कलर के साथ दें पोषण भी

एएमए हर्बल वेजिटल हेयर कलर से बालों को कलर के साथ दें पोषण भी वेजिटल सेफ कलर डार्क ब्राउन, सोफ्ट ब्लैक, बरगंडी तीन आकर्षक रंगों में बाजार में है उपलब्ध  प्राकृतिक जड़ी बूटी से तैयार पूरी तरह से अमोनिया, पीपीडी और पेरोक्साइड फ्री एएमए हर्बल का वेजिटल हेयर कलर लखनऊ, 20 सितम्बर 2022: बाजार में मौजूद केमिकल युक्त हेयर कलर की भीड़ में एएमए हर्बल ने वेजिटल हेयर कलर की एक रेंज बाजार में उतारी है। ये हेयर कलर बालों को सुरक्षित तरीके के कलर करते हैं साथ ही बालों और स्कैल्प को पोषण भी देते हैं। वेजिटल हेयर कलर तीन कलर ब्लैक, डार्क ब्राउन और बरगंडी में उपलब्ध हैं। ये 50 व 100 ग्राम के पैक में मिल रहे हैं। वेजिटल हेयर कलर बालों को प्राकृतिक तरीके से कलर करता है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।  अगर आप भी बालों को केमिकल हेयर डाई से कलर करके तंग हो चुके हैं तो एएमए हर्बल वेजिटल हेयर कलर से प्राकृतिक तरीके से बालों को कलर करें। वेजिटल हेयर कलर बालों को कलर करने के साथ ही साथ बालों को और ज़्यादा सफ़ेद होने से भी बचाता है क्योंकि ये आपके बालों को ब्लीच नहीं करता बल्कि उन्हें प्राकृतिक रूप से कलर है।

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित नौ वर्षीय बच्चे को मिली संजीवनी

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित नौ वर्षीय बच्चे को मिली संजीवनी नई दिल्ली, जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित नौ वर्षीय बच्ची को संजीवनी मिली है। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों को न सिर्फ ओपन हार्ट सर्जरी में सफलता मिली बल्कि बच्ची को नया जीवन भी दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची काफी समय से थकान और सांस लेने में कठिनाईयों का सामना कर रही थी। उसका वजन भी कम था। परिजनों को एक स्थानीय अस्पताल में परामर्श करने पर पता चला कि बच्ची के दिल में छेद है जिसके कारण धमनियों से फेफड़ों में रक्त का प्रवाह हो रहा था और उन्होंने तत्काल उच्च जोखिम वाली सर्जरी की सलाह दी।  इसके चलते परिजन बीते 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। यह जानकारी देते हुए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के पीडियाट्रिक ‌कार्डियोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची की दिल की दो बड़ी धमनियों के बीच रक्त का असामान्य संचार था, जिससे फेफड़ों के दबाव और बाएं दिल पर भार पड़ रहा था। साथ ही उसे फेफड़े की धमनी से दाहिनी कोरेनरी धम