एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया लखनऊ, रक्तपुरक चैरिटेबल फाउंडेशन एवम थल्लासेमीया इंडियन सोसाइटी के तरफ से एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह रक्तदान शिविर थल्लासईमिया बच्चो वा खून की कमी को देखते हुए किया गया कोविड १९ के सारे नियम का पालन करते हुए 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया बलराज ढिल्लन ने बताया थल्लासीमिया बच्चो को हर 15 दिन में खून की जरूरत होती है। प्रवीर आर्य आलोक सिंह शिवालिक सहगल अंकिता तुषी धारा शिवालिक सहगल धीरज अरोरा सुमित अग्रवाल समेत काफी लोग मौजूद रहे
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408